मुख्यमंत्री कार्यालय
एनसीटी, दिल्ली सरकार
****
*दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में बनेगा देश का पहला प्लाज्मा बैंक – अरविंद केजरीवाल*
*- अगले दो दिन में प्लाज्मा बैंक शुरू हो जाएगा, उसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी- अरविंद केजरीवाल*
*- आईएलबीएस अस्पताल कोरोना अस्पताल नहीं, कोरोना से ठीक हुए मरीजों को दोबारा संक्रमण का खतरा नहीं, डोनर के आने-जाने की व्यवस्था सरकार करेगी- अरविंद केजरीवाल*
*- डोनर को तैयार करने में मीडिया से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील, सरकार भी कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को कॉल कर प्लाज्मा दान करने के लिए तैयार करेगी – अरविंद केजरीवाल*
*- प्लाज्मा कोई संजीवनी बूटी नहीं, लेकिन जिनकी हालत ज्यादा खराब नहीं, उनके लिए काफी मददगार साबित हो रहा है – अरविंद केजरीवाल*
*- अभी तक सरकारी अस्पताल में 35 में से 34 और प्राइवेट में 49 में 46 लोगों की जान प्लाज्मा थेरेपी से बचाई गई – अरविंद केजरीवाल*
*- प्लाज्मा के लिए लोग दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं, इसलिए सरकार ने प्लाज्मा बैंक बनाने का फैसला लिया- अरविंद केजरीवाल*
*नई दिल्ली, 29 जून, 2020*
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों को प्लाज्मा के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। दिल्ली सरकार ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनाने का फैसला लिया है। यह देश का पहला प्लाज्मा बैंक होगा, जो अगले दो दिनों में शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आईएलबीएस अस्पताल कोरोना अस्पताल नहीं है। कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को दोबारा संक्रमण होने की यहां संभावना नहीं है। प्लाज्मा दान करने वालों के आने -जाने की व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने प्लाज्मा दान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने में मीडिया से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार भी लोगों को फोन करके इसके लिए तैयार करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि प्लाज्मा थेरेपी कोई संजीवनी बूटी नहीं है, लेकिन जिनकी हालत ज्यादा खराब नहीं है, उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। अभी तक सरकारी अस्पतालों में 35 लोगों को प्लाज्मा दिया गया, जिनमे से 34 ठीक हो गए और प्राइवेट अस्पताल में 49 लोगों को दिया है, जिसमे 46 लोग ठीक हो गए हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले तक दिल्ली में बेड की बहुत समस्या थी। लोग अस्पताल में बेड के लिए दर -दर की ठोकरें खाते थे। अगर परिवार में कोई बीमार हो जाए, तो वे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल, दूसरे स्थान से तीसरे अस्पताल भागते थे। वे जिस अस्पताल में जाते थे, उन्हें सुनने को मिलता था कि बेड भरे हुए हैं। बेड खाली नहीं है। मेरे पास भी बहुत फोन आते थे। रात-रात भर जाग कर मैं लोगों के लिए अलग-अलग अस्पतालों में बेड का इंतजाम करता था। पिछले 1 महीने में हम लोगों ने कई कदम उठाए हैं, जिसकी वजह से आज दिल्ली में बेड की कमी नहीं है। अस्पतालों में अभी कुल 13,500 कोरोना के बेड हैं। उनमें से करीब 6000 बेड भरे हुए हैं और 7500 बेड अभी भी खाली हैं।
*कोरोना मरीज को प्लाज्मा देने से आॅक्सीजन और रेस्पिरेशन स्तर में सुधार आता है – अरविंद केजरीवाल*
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि प्लाज्मा को लेकर काफी अफरा-तफरी मची हुई है। मेरे पास बहुत लोगों के फोन आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि हमारे मरीज को प्लाज्मा दिलवा दीजिए। लोग प्लाज्मा के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां पहली बार प्लाज्मा का परीक्षण किया गया। हमने दो-ढाई महीना पहले बताया था कि हम लोग प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल कर रहे हैं। हमने 29 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का परीक्षण शुरू किया, उसके नतीजे काफी उत्साह वर्धक थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना में मरीजों के साथ दो चीजें होती है। एक तो उसका ऑक्सीजन स्तर नीचे चला जाता है। एक सामान्य व्यक्ति में ऑक्सीजन का स्तर 95 होना चाहिए और यदि यह 90, 85 या 80 पर पहुंच जाता है, तो खतरनाक हो जाता है और दूसरा उसका रेस्पिरेशन का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। मरीज की सांस फूलने लगती है। एक समान्य व्यक्ति में रेस्पिरेशन का स्तर 15 होना चाहिए। यह 20, 25 या 30 तक पहुंच जाता है। यह देखने में आया है कि यदि मरीज को प्लाज्मा दे दिया जाए, तो उसके ऑक्सीजन स्तर में काफी अच्छी वृद्धि होती है और उसके रेस्पिरेशन का स्तर भी कम हो जाता है।
*अस्पताल या डॉक्टर आईएलबीएस अस्पताल से संपर्क कर ले सकेंगे प्लाज्मा – अरविंद केजरीवाल*
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 29 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी के किए गए परीक्षण की रिपोर्ट हमने केंद्र सरकार को सौंपी और उसके आधार पर केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों के साथ ही कई प्राइवेट अस्पतालों को भी प्लाज्मा थेरेपी करने की इजाजत दी। अब हमें प्लाजमा थेरेपी की अनुमति तो मिल गई है, लेकिन प्लाज्मा कहां से आएगा? प्लाज्मा वही लोग दे सकते हैं, जिनको कोरोना हुआ था और वह ठीक हो गए। उनके खून के अंदर एंटीबाॅडीज बनती हैं, जो उन्हें कोरोना से बचाती हैं। यदि उनके खून से प्लाज्मा निकालकर कोरोना के मरीज को दे दिया जाए, तो वह ठीक हो जाता है। उसके शरीर में भी एंटीबॉडीज बननी चालू हो जाती है। इस समय लोग प्लाज्मा लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। इसलिए दिल्ली सरकार ने तय किया है कि हम दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाएंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह कोरोना के मरीजों का इलाज करने के लिए यह अपनी तरह का पहला प्लाज्मा बैंक होगा। देश भर में यह शायद पहला प्लाज्मा बैंक होगा। हम यह नहीं कह रहे हैं कि केवल सरकार प्लाज्मा ले पाएगी और अगर कोई प्लाज्मा डोनेट करना चाहता है तो कोई और नहीं ले पाएगा। अगर कोई परिवार है, उनको प्लाज्मा चाहिए और उनका कोई रिश्तेदार है, जो कोरोना से ठीक हो चुका है। यदि वह प्लाज्मा देना चाहता है, तो परिवार उनसे ले सकते हैं। हमें कोई परेशानी नहीं है। हमारा मकसद यह है कि अभी जो प्रयास चल रहे हैं, उसको और मजबूत किया जाए। हमारा मकसद उसको कमजोर करना नहीं है। लिहाजा, दिल्ली सरकार प्लाज्मा बैंक बनाएगी। इसकी जो भी औपचारिकता है, उसको पूरी कर ली गई है। इस प्लाज्मा बैंक से सभी को प्लाज्मा मिलेगा चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल हो। हमारे आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनाया जाएगा। अगर किसी को प्लाज्मा चाहिए तो उस अस्पताल या डॉक्टर को लिखकर देना पड़ेगा कि उनको प्लाज्मा थेरेपी की जरूरत है। कोई खुद से नहीं कह सकता है कि उसे प्लाज्मा चाहिए। इसमें डॉक्टर की रिकमेंडेशन जरूरी है। डॉक्टर या अस्पताल आईएलबीएस से संपर्क करेंगे और आईएलबीएस उन्हें प्लाज्मा दे देगा। यह प्लाज्मा बैंक अगले 2 दिन में शुरू हो जाएगा, तब तक हम इसकी सारी कार्यवाही पूरी कर लेंगे।
*कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को प्लाज्मा दान देने के लिए आगे आना होगा- अरविंद केजरीवाल*
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जो लोग ठीक हो गए हैं, उन लोगों को सामने आकर प्लाज्मा डोनेट करना पड़ेगा। अभी भी लोग प्लाज्मा दान कर रहे हैं, लेकिन अभी इसकी कोई व्यवस्था नहीं है। अब इसकी व्यवस्था बना दी जाएगी। इसलिए जो लोग ठीक हो चुके हैं, उनसे मेरी हाथ जोड़कर के प्रार्थना है कि जिंदगी में किसी की जान बचाने के कम मौके मिलते हैं। यह मौका आपको मिला है। मेरी सभी लोगों से अपील है कि जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, वह लोग सामने आकर के अपना प्लाज्मा डोनेट करें, ताकि दूसरे लोगों की जान बचाई जा सके। यह एक तरह से भगवान की सच्ची भक्ति है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बता दूं कि किसी को यह गलतफहमी न हो कि प्लाज्मा कोई संजीवनी बूटी है और इससे सभी की जान बच जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई मरीज अंतिम स्टेज में पहुंच गया है, वह दूसरी अन्य बीमारियों से भी घिरा है, उसके कई अंग फेल हो चुके हैं और वह वेंटिलेटर पर जा चुका है, ऐसे मरीज को बचाना मुश्किल होता है, लेकिन जिन मरीजों की अभी हालत ज्यादा खराब नहीं हुई है, सिर्फ इतना समझ लिया जाए कि उनके लिए यह मददगार साबित होता है। एलएनजेपी के प्रमुख डॉ. सुरेशका कहना है कि पिछले कुछ दिनों में 35 मरीजों को प्लाज्मा दिया गया है, जिसमें से 34 की जान बच गई और एक की मौत हो गई। दिल्ली में एक और बड़ा प्राइवेट अस्पताल है। उन्होंने 49 लोगों को प्लाज्मा दिया, जिनमें से 46 लोगों की जान बच गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हो सकता है कि यह जो 34 और 46 लोगों की जान बची हैं, वे लोग वैसे भी बच जाते। यह मात्र एक आंकड़ा है, उनमे से कितने बचते या नहीं बचते, यह कह नहीं सकते।
*एक नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर प्लाज्मा दान करने के लिए संपर्क कर सकते हैं- अरविंद केजरीवाल*
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा दान करने वालों के मन में कुछ गलत फहमियां है। डोनर को लगता है कि वह कोरोना के अस्पताल में प्लाज्मा दान करने जाएगा, तो कहीं उसे दोबारा कोरोना न हो जाए। वैसे तो दोबारा कोरोना नहीं होगा, फिर भी हमने आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की व्यवस्था की है। यह अस्पताल, कोरोना अस्पताल नहीं है। आपके आने-जाने और टैक्सी का सारा इंतजाम दिल्ली सरकार करेगी। सिर्फ आप हां कर दीजिए कि मैं प्लाज्मा दान देना चाहता हूं। आईएलबीएस में अच्छी व्यवस्था की गई है। प्लाज्मा देने में एक व्यक्ति को आधा से पौन घंटे तक का समय लगता है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिनों के अंदर हम एक नंबर जारी कर देंगे, जो लोग भी प्लाज्मा दान करना चाहते हैं, वे लोग उस नंबर पर कॉल कर हमें बता सकते हैं। हम उनसे संपर्क कर प्लाज्मा लेने का सारा इंतजाम कर दिया जाएगा। इसके अलावा जितने लोग भी कोरोना से ठीक हुए हैं, उन्हें सरकार की तरफ से भी फोन जाएगा। उन्हें प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना प्लाज्मा दान दे सकें। यह जितने एंटीबॉडीज टेस्ट हो रहे हैं, इसमें भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें कोरोना हुआ और वे ठीक हो गए और उन्हें पता भी नहीं चला। इस टेस्ट से भी यह पता चलेगा कि उनके शरीर के अंदर एंटीबॉडीज बन रही है, उसे कोरोना हुआ और वह ठीक हो चुका है। रिकॉर्ड के मुताबिक दिल्ली में अभी तक 52,000 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा भी और बहुत से लोग होंगे, जिन्हें कोरोना हुआ और वे ठीक हो गए, लेकिन उन्हें पता भी नहीं चला। ऐसे सभी लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सके और उनकी जान बचा सके।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को प्लाज्मा काम करने के लिए प्रेरित करने में सबसे बड़ी भूमिका मीडिया की होगी। इसमें कोई पार्टी बाजी नहीं, कोई राजनीति नहीं, हमें सबकी जान बचानी है, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, जाति का हो या पार्टी का हो। उसमें पत्रकार भी आते हैं। मेरी मीडिया के लोगों से निवेदन है कि वह लोग अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करें कि वे लोग प्लाज्मा डोनेट करें और दूसरों की जान बचा सके।
****
Maurya/
***
OFFICE OF THE CHIEF MINISTER
GOVT. OF NCT OF DELHI
****
*Delhi govt to a start plasma bank for treatment of COVID-19 patients: CM Arvind Kejriwal*
*Plasma Bank will be set up at the ILBS hospital, the Delhi govt will ensure proper safety of the donors: CM Arvind Kejriwal*
*Setting up of the plasma bank by the Delhi govt to treat the COVID patients is the first of its kind initiative in the country: CM Arvind Kejriwal*
*Every patient, whether admitted to a private hospital or a govt hospital, will receive plasma; plasma will only be given after doctor’s prescription: CM Arvind Kejriwal*
*I request the recovered COVID patients to come forward and donate plasma to save lives, request media to run campaigns to motivate people to donate plasma: CM Arvind Kejriwal*
*So far, around 34 out of 35 patients have survived because of plasma therapy in LNJP, 46 out of 49 patients have survived due to this in private hospitals: CM Arvind Kejriwal*
New Delhi: *29th June 2020*
CM Shri Arvind Kejriwal on Monday said a plasma bank will be started in Delhi for the treatment of coronavirus patients. The plasma bank will start operation in the next two days. CM Kejriwal appealed to the patients who have recovered from COVID-19, to donate their plasma and urged the media to run campaigns to motivate more and more people to donate plasma and save lives. The Delhi CM explained that the Plasma Bank will be set up at the ILBS hospital and the Delhi government will ensure full safety of the donors. He said that every patient, whether admitted to a private hospital or a government hospital, will receive plasma from the bank. However, Plasma will be given only after a doctor’s prescription. CM Kejriwal said that the setting up of the Plasma Bank by the Delhi government to treat the COVID patients is the first of its kind initiative in the country.
Addressing a digital press briefing on Monday, CM Shri Arvind Kejriwal said, “Until a few weeks back, there was a shortage of beds in Delhi. People started struggling for beds during the first week of June, and people were running from hospital to hospital in search of beds. I used to receive calls late at night, and I used to be awake all night to get beds arranged for the people in different hospitals. In the last month, we took various steps because of which there are a sufficient number of beds in Delhi. Now, there are 13500 beds in Delhi, out of which 6000 beds are occupied and 7500 remain vacant.”
“But since the last few days, I have observed that there is chaos regarding the high-demand for plasma therapy in Delhi. I am now getting calls from people asking for plasma trials for their relatives and family members who are admitted to hospitals. Around two months ago, Delhi was one of the first states to start plasma therapy trials. In the first phase, we conducted plasma therapy trials on 29 patients, and you may remember that the results were very positive. People suffering from Corona suffer most because of two things, his oxygen level falls. The normal oxygen level should be 95, but it is dangerous when it falls to 90, 85, or 80. Second, the respiration level increases drastically, wherein the patient starts experiencing breathlessness. The ideal respiration level should be 15, but in Corona, it increases up to 20, 25, and in some cases, it goes up to more than 30.” CM Arvind Kejriwal said that it has been observed that plasma therapy helps increase oxygen levels and stabilize the respiratory rate of patients.
“We had submitted the results of the first 29 plasma therapy trials to the centre and the central govt allowed plasma therapy trials in Delhi govt and many other private hospitals,” said the CM.
“Even after obtaining permission from the central government, our biggest challenge was arranging plasma for every patient. Plasma can be donated by people who have recovered from Corona, there are antibodies in their blood that save them from Corona. If these antibodies are transfused into other Corona infected patients, the patients also start recovering quickly from Corona,” he added.
CM Shri Arvind Kejriwal said that because people have now started struggling to obtain plasma for the therapy process, the Delhi government has decided to set up a plasma bank, which will be one of its kind for the treatment of patients suffering from Corona. “This will probably be the first plasma bank of the country. We are not claiming that only the govt will be able to take plasma if a patient needs plasma and his/her family can arrange for plasma from somebody who wants to donate, they must do so. Our motive is to aggravate the already existing efforts on this procedure. All the arrangements and formalities for setting up the bank have been done in the last 2-3 days. Any active COVID patients admitted in both private and government hospitals would be able to avail of plasma from this bank. The plasma bank will be set up in the ILBS hospital of the Delhi govt. If a patient needs plasma, their doctor has to recommend plasma therapy and it cannot be randomly sought by any COVID patient. After a recommendation, the concerned hospital or the doctor has to inform ILBS for plasma. This plasma bank will begin in two days and all the modalities will be finalized until then,” said CM Kejriwal.
CM Shri Arvind Kejriwal appealed to the patients who have recovered from Corona to come forward and donate plasma. He said, “Patients who have recovered should come out and donate plasma. I know that they are still doing it, but there are no major arrangements to do that. This will establish a proper plasma therapy system in the city. We hardly get chances of saving people’s lives, this is your chance to save lives. I want to request you with folded hands to come and donate plasma so that lives can be saved. This is like worshipping God in its truest sense.”
“I want to make it clear that plasma is not the ultimate cure of Corona, not all lives can be saved by it. It is extremely difficult to save the patient who is in his last stage of infection, is suffering from multi-organ failures and extreme co-morbidities. But it is helpful for patients with moderate symptoms, mainly those whose condition is not serious yet. I talked to Dr. Suresh, who is the head of the LNJP Hospital. He informed me that in the last few days, he has given plasma therapy trials to 35 patients, out of which 34 people have survived and one patient passed away. Another hospital in Delhi gave plasma trials to 49 patients, out of which 46 survived,” he added.
Urging more Covid-19 recovered patients to donate blood plasma in the coming days, CM Arvind Kejriwal said, “There are some misconceptions amongst plasma donors. They feel that if they go to a COVID hospital to donate plasma, they might get infected again. This is not true, you will not get infected again. We have made proper arrangements in ILBS hospital that is not a Corona hospital. The government will also be paying for their conveyance if and when they say yes to donating plasma. The whole procedure takes around 30-45 minutes.”
In the next few days, the government will set up a helpline in which potential plasma donors can call or WhatsApp. They will be contacted and all arrangements of the donation will be made accordingly. He also said that the health officials from the govt would also start calling recovered Covid-19 patients and convince them to donate plasma.
CM Shri Arvind Kejriwal said, “The antibody tests will be conducted in Delhi to avail information on the antibodies level in the patients who have recovered from Corona. As per the records, there are 52,000 people in Delhi who had Corona, recovered from it, but they did not even feel it.”
“Media has a huge and very important role to play in this initiative. There should be no politics on the matter. We have to save every life, be it from any caste, class, religion, or party. This also includes people from all professions. I want to request my media friends to run campaigns to inspire and motivate people to donate plasma and save more and more lives in the coming days,” he added.
****