Even in test report of medicines, it is not written anywhere that these medicines are fake or spurious : Saurabh Bharadwaj #AAPatWork #HealthyDelhi

OFFICE OF THE HEALTH MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

5th January 2024

*Even in test report of medicines, it is not written anywhere that these medicines are fake or spurious : Saurabh Bharadwaj*

*Lie of fake medicines was spread among public with connivance of BJP and some officials: Saurabh Bharadwaj*

*Test report of medicine samples said it was NOT OF STANDARD QUALITY, reason for which was given as DISSOLUTION, i.e., the time medicine takes to dissolve in stomach : Saurabh Bharadwaj*

*These companies supply medicines to hospitals of the Central Government and other states : Saurabh Bharadwaj*

*Testing medicines samples from time to time is a normal protocol which is a continuous process: Saurabh Bharadwaj*

*Even as per the CPA data, 12 out of 281 samples in 2022-23 and 20 out of 651 samples in 2023-24 were found to be not of Standard, and this is a normal practice: Saurabh Bharadwaj*

*All medicines were found to contain genuine salt, there was no other salt or any fake salt: Saurabh Bharadwaj*

*In 2019 also, BJP had spread the lie of poisonous water in Delhi to influence elections: Saurabh Bharadwaj*

*Once again BJP is spreading lies about fake medicines in Delhi to influence the upcoming elections: Saurabh Bharadwaj*

NEW DELHI:

Allaying the fear out of the minds of crores of citizens of Delhi about the quality of medicines supplied in Delhi government’s hospitals, Delhi Health Minister Shri  Saurabh Bharadwaj assured that the drugs are neither spurious, nor counterfeit as propagated by BJP. 

The Delhi Health Minister said that it was through the media that this information was received that some samples of medicines found in some hospitals of Delhi Government were not of standard. “It was said that 43 samples of medicines were taken from three hospitals of Delhi Government, Of these, five samples were declared not of standard quality (NSQ). Not of Standard Quality does not mean the drug is fake, poisonous or spurious. Bharatiya Janata Party and we have a Constitutional office through which they plant news, it was planted that these medicines are fake. I am not a pharmacist, I am not a doctor, however, when I looked carefully at the test reports of the samples mentioned in the vigilance department report, which was sent to CBI, I spoke to many pharmacists, to some private pharmacists, to some private doctors and came to know some very surprising things,” he said at a press conference today.

Minister Shri Saurabh Bharadwaj urged the mediapersons to confirm it at their own level. “Please note that I am using the word NSQ. It does not mean that the drug is fake. If I give you medicine for stomach ache, your stomach ache will be cured and If not, then it is fake. When a particular company can manufacture a medicine but a copy of it is being made by some local company, then it is called spurious.” he said. 

The Delhi Health Minister stated that upon reading the report of vigilance given to the CBI from the Lieutenant Governor’s office, he was astonished to discover highly surprising facts when discussing with pharmacists and doctors. He mentioned that as written in the report, the phrase ‘NOT OF STANDARD QUALITY’ verifies that the claim isn’t counterfeit. He further explained that calling any medicine fake depends on whether the company producing it is creating medication under a fraudulent name or if the medicine isn’t working for the specified illness or worsening it. However, there’s no such case with these medications.

The Delhi Health Minister also mentioned the names of the medications mentioned in the report:

1) Pantoprazole Gastro Resistant Tablets IP 40 mg

2) Amlodipine Tablets IP 5mg

3) Levetiracetam Tablets IP 500 mg

4) Cephalexin Capsules IP 500 mg

5) Dexamethasone Tablets IP 4 mg

According to the minister, the standards mentioned in the report for all these medications are nearly around the specified benchmarks. He emphasized that such examinations have occurred in Delhi government hospitals in the past concerning medicines, where some medications slightly deviated from the defined standards, yet that doesn’t mean they are fake or harmful.

Minister Shri Saurabh Bharadwaj stated that in all medicines, the essential component for treatment, known in medical terms as ‘salt,’ exists. Each medication contains its own specific salt. Giving an example of Pantoprazole medicine, he mentioned that this medicine should contain 40 milligrams of salt, but in the Lieutenant Governor’s investigation, 42.34 milligrams of salt were found within this medicine. The Minister explained that firstly, the required salt content is present in this Pantoprazole, and secondly, medical science acknowledges that medicines can deviate approximately 10% above or below their defined standard without causing harm to the patient.

The Delhi Health Minister emphasized that the slight variation from the set standard in dissolution (dissolving) according to medical science only means that if a medicine’s dissolution is 25% slower, instead of taking 30 seconds to dissolve in the stomach, it might take 38 seconds, just an 8-second delay. However, this doesn’t pose any risk or harm to the patient. He read in Hindi newspapers ‘fake medicine’. This is not correct. He clarified that the majority of the failed samples in dissolution tests were due to a slight deviation from the set standard and not because of counterfeit or bad salts.

Addressing the false narrative being spread in society by the BJP, Minister Shri Saurabh Bharadwaj countered by stating, “Companies whose medicines didn’t meet Delhi government hospital standards weren’t exclusively producing medicines for Delhi alone. These same companies also supply medicines to central government hospitals and hospitals governed by BJP-led states. You encounter this issue in AIIMS and Ram Manohar Lohia Hospital as well. If medicines supplied to Delhi government hospitals are deemed counterfeit, then similarly, medicines supplied to central government hospitals and other BJP-governed state hospitals are also counterfeit. Discussions with health department officials revealed that medication testing is a routine process not limited to Delhi but conducted in central government and other state hospitals, where slight variations in medication standards are often observed.”

“Whenever a medicine is found to be incorrect according to its specified standard, it’s usually halted from distribution. The entire batch of that medicine is returned to the company, and payments to the company are stopped. Additionally, the company is directed to resend the medicine as per the correct standard. This is a standard process implemented across all hospitals in Delhi and other states,” he added.

The Delhi Health Minister clarified that if such deviations occurred, there should have been provisions in the Central Health Ministry or other state health ministries to blacklist or halt these companies whose medicines didn’t meet the standards. He shared statistics from past investigations done by the CPA (Central Procurement Agency) showing discrepancies in some samples taken in the years 2022-23 and 2023-24. When I asked GPS what is the report of the tests etc. which you would have done in the last years, then they told that me that 281 samples were taken in 2021-2022, in which 12 samples were found to be not of standard quality and 20 out of the 651 samples taken for testing in 2023 24 were found to be not of standard quality.

Minister Shri Saurabh Bharadwaj reassured Delhiites through the media that medicines provided in Delhi government hospitals are neither fake nor harmful. As many poor people and middle class people take medicines from these hospitals and today they are being harassed and deprived of their treatment. “It is just like the vicious campaign by the BJP leaders in 2019 that the water of Delhi was poisonous but no BJP leader left Delhi in 2019. Though their relatives and friends seek treatment in these Delhi government hospitals, they are still lying about the medicines supplied there,” he said.

The Delhi Health Minister expressed concern that once again, such false narratives were being disseminated by the BJP to influence the upcoming elections and mislead the people of Delhi.

———–

स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय 

एनसीटी, दिल्ली सरकार

***

*दवाओं की टेस्ट रिपोर्ट में भी कहीं नहीं लिखा कि यह दवाइयां नकली हैं : सौरभ भारद्वाज*

*भारतीय जनता पार्टी और एक आधिकारिक कार्यालय की मिली भगत से जनता में नकली दवाइयों का झूठ फैलाया गया : सौरभ भारद्वाज*

*दवाई की टेस्ट रिपोर्ट में कहा गया NOT OF STANDARD QUALITY, जिसका कारण DISSOLUTION बताया गया है , यानी की दवा का पेट में घुलना : सौरभ भारद्वाज*

*केंद्र सरकार एवं सभी राज्यों के अस्पतालों में भी इन्हीं कंपनियों द्वारा दवाइयां सप्लाई की जाती हैं : सौरभ भारद्वाज*

*समय-समय पर दवाइयां की जांच करना एक सामान्य प्रक्रिया है जो लगातार चलती रहती है : सौरभ भारद्वाज*

*सीपीए के आंकड़ों में भी 2022-23 में 281 में से 12 सैंपल और 2023-24 में 651 में से 20 सैंपल सही नहीं पाए गए थे, और ये सामान्य प्रक्रिया है : सौरभ भारद्वाज*

*सभी दवाओं में जी साल्ट होना चाहिए, वही उपलब्ध था , कोई और साल्ट या कोई नक़ली साल्ट नहीं था : सौरभ भारद्वाज*

*2019 में भी चुनावों को प्रभावित करने के लिए भाजपा ने दिल्ली में जहरीला पानी होने का झूठा फैलाया था : सौरभ भारद्वाज*

*एक बार फिर आगामी चुनावों को प्रभावित करने के लिए भाजपा दिल्ली में जहरीली दवाइयों का झूठ फैला रही है : सौरभ भारद्वाज*

*नई दिल्ली, 5 जनवरी 2024*

दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि बीते दिनों मीडिया के माध्यम से यह खबर हमें पता चली कि उपराज्यपाल महोदय के कार्यालय से एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें लिखा था कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दी जा रही दवाइयों में से कुछ दवाइयां अपने तय मानको के अनुसार ठीक नहीं पाई गई I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, हालांकि इस खबर की जानकारी मुझे विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई, मुझे भी यह खबर मीडिया के माध्यम से पता चली I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उपराज्यपाल महोदय के कार्यालय से जारी गई की गई इस सूचना के अनुसार दिल्ली सरकार के तीन अलग-अलग अस्पतालों जिनमे इहबास अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल एवं लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल शामिल हैं, इन अस्पतालों से लगभग 43 अलग-अलग दवाइयां के नमूने जांच के लिए लिए गए थे और इन 43 दवाइयों में से पांच दवाइयां के नमूने तय मानक के अनुसार नहीं पाए गए I 

मंत्री सौरव भारद्वाज ने पत्रकारों के सामने उप राज्यपाल कार्यालय से जारी की गई रिपोर्ट की प्रति दिखाते हुए कहा, कि आप सभी लोग इस रिपोर्ट को पढ़ सकते हैं और इसमें साफ तौर पर लिखा है कि जो 43 अलग-अलग दवाइयां के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से पांच दवाइयां के नमूने अपने तय मानकों के अनुसार नहीं पाए गए हैं I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस पूरी जांच रिपोर्ट में कहीं भी ऐसा नहीं लिखा है कि यह दवाइयां नकली हैं या जहरीली हैं, स्प्यूरियस दवा है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बहुत सारे न्यूज़ चैनलों और अखबारों में यह खबर दिखाई गई, कि यह दवाइयां नकली है, जबकि आधिकारिक तौर पर ऐसा नहीं दिखाया जा सकता I क्योंकि यह दवाइयां नकली नहीं है I उन्होंने कहा कि इसमें न्यूज़ चैनल और अखबारों की भी कोई गलती नहीं है क्योंकि अनाधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी और एक संविधानिक कार्यालय के जो अधिकारी खबर प्लांट करते हैं, उनके द्वारा लगातार इस बात को कहा गया कि जांच में दवाइयां नकली पाई गई है  जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं था I 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि उपराज्यपाल महोदय के कार्यालय से सीबीआई को दी गई विजिलेंस की वह रिपोर्ट को जब मैंने पढ़ा और इस संबंध में मैंने अपने कुछ जानकार फार्मासिस्ट और डॉक्टर से बात की तो बेहद ही हैरान करने वाले तथ्य सामने निकलकर आए I उन्होंने कहा जैसा कि आप खुद देख सकते हैं कि इस रिपोर्ट में लिखा हुआ है *NOT OF STANDARD QUALITY* अर्थात यह रिपोर्ट भी इस बात को सत्यापित करती है, कि यह दावा नकली नहीं है I उन्होंने कहा कि किसी भी दवा को नकली तब कहा जा सकता है, जबकि जिस कंपनी द्वारा दवाई खरीदी जा रही है उस कंपनी द्वारा दवाई ने बनाकर किसी फर्जी कंपनी द्वारा दवाई बनाई जा रही हो या फिर जिस बीमारी के लिए वह दवाई ली गई थी या तो वह बीमारी ठीक ना हो या फिर और अधिक बढ़ जाए I परंतु इन दवाओं के संबंध में ऐसा कोई मामला नहीं है I 

उप राज्यपाल महोदय के कार्यालय से विजिलेंस विभाग को भेजी गई रिपोर्ट पत्रकारों के समक्ष पढ़ते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस रिपोर्ट के मुताबिक जिन दवाइयां के मानक गलत बताए गए हैं उन दवाइयां के नाम इस प्रकार से हैं….

1) Pantoprazole Gastro Resistant Tablets IP 40mg

2) Amlodipin Tablets IP 5mg

3) Levetiracetam Tablets IP 500mg

4) Cephalexin Capsules IP 500mg

5) Dexamethasone Tablets IP 4mg

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस रिपोर्ट के मुताबिक ही सभी दवाइयां के जो पाए गए मानक बताए गए हैं वह सभी तय मानकों के लगभग आसपास ही हैं I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार की जांच कोई पहली बार नहीं हुई है I पुराने समय में भी हमेशा से इस प्रकार की जांच दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दी जाने वाली दवाइयां के संबंध में होती रही है और हर जांच में कुछ ना कुछ दवाइयां तय मानकों के अनुसार थोड़ा बहुत ऊपर या नीचे पाई जाती है I परंतु इसका यह बिल्कुल भी अर्थ नहीं बनता कि वह दवाइयां नकली हैं या जहर है I 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी दवाइयां में उपचार के लिए जो मुख्य चीज होती है, उसे चिकित्सा विज्ञान की भाषा में सॉल्ट कहा जाता है I हर एक दवाई में अपना एक सॉल्ट होता है I पैंटोप्राजोल दवाई में डाले जाने वाले साल्ट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा की इस दवा में 40 मिलीग्राम सॉल्ट होना चाहिए, परंतु उपराज्यपाल महोदय की जांच में इस दवाई के भीतर 42.34 मिलीग्राम सॉल्ट पाया गया I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहली बात तो यह सिद्ध होती है कि जो सॉल्ट इस पैंटोप्राजोल में होनी चाहिए थी, वह इसमें मौजूद है और दूसरी बात यह है कि चिकित्सा विज्ञान में ही इस बात को भी कहा गया है, कि एक दवाई के जो तय मानक हैं वह अपने तय मानक से 10% ऊपर या 10% नीचे हो सकते हैं, इस अवस्था में मरीज को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा की तय मानक से थोड़ा बहुत ऊपर नीचे डिसॉलूशन ( घुलना) जो समस्या चिकित्सा विज्ञान के अनुसार बताई गई है वह केवल और केवल इतनी है की जो दवाई यदि उसका डिसोल्यूशन 25% खराब आता है तो वह जहां पेट में घूमने के लिए 30 सेकंड लेती है, वह 30 सेकंड की जगह 38 सेकंड में पेट में खुलेगी, अर्थात मात्र 8 सेकंड देरी से पेट में खुलेगी I परंतु मरीज को किसी प्रकार का कोई खतरा कोई परेशानी इस दवाई से नहीं होगी। जिन दवाइयों से सैंपल तय मानक के नहीं पाये गये , उनके से ज़्यादातर डिसॉलूशन टेस्ट की वजह से फेल हुए हैं। किसी भी सैंपल में नक़ली साल्ट या ख़राब साल्ट नहीं पाया गया है । 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा समाज में फैलाए जा रहे इस झूठ तंत्र पर पलटवार करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिन कंपनियों की दवाइयां दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मानक के अनुसार सही नहीं पाई गई, ऐसा नहीं है कि यह कंपनियां सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार के लिए ही दवाइयां बनती हैं I इन्हीं कंपनियों के द्वारा केंद्र सरकार के अस्पतालों में और भाजपा शासित राज्यसरकार के अस्पतालों में भी दी जाती है I यदि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दी जा रही है दवाइयां नकली है, तो इस प्रकार से केंद्र सरकार के अस्पतालों में दी जा रही दवाइयां और भाजपा शासित अन्य राज्यों के अस्पतालों में दी जा रही दवाइयां भी नकली हैं I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैंने अपने स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों से इस संबंध में बात की तो यह बात सामने आई की दवाइयां की टेस्टिंग कोई पहली बार नहीं हुई है यह एक रूटीन प्रक्रिया है, जो लगातार होता रहता है और ऐसा केवल दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार और अन्य राज्यों के अस्पतालों में भी यह प्रक्रिया की जाती है और सामान्य तौर पर हर अस्पताल में किसी न किसी दवाई के मानक तय मानक से थोड़ा बहुत ऊपर नीचे मिल जाते हैं I 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब कभी भी कोई दवाई अपने तय मानक के अनुसार गलत पाई जाती है, तो सामान्य तौर पर उस दवाई को वितरण से रोक दिया जाता है और उस दवाई का पूरा का पूरा लॉट कंपनी को वापस किया जाता है और कंपनी का पेमेंट रोक दिया जाता है I साथ ही साथ कंपनी को सही मानक की दवाई दोबारा से भेजने के लिए कहा जाता है I उन्होंने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो दिल्ली एवं अन्य राज्यों के सभी अस्पतालों में अपनाई जाती है I उन्होंने कहा कि यह कोई बहुत ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है, यदि ऐसा होता तो केंद्र सरकार की प्रक्रिया में तथा अन्य राज्यों के स्वास्थ्य विभाग में भी इस प्रक्रिया में उन कंपनियों को जिनकी दवाइयां के मानक गलत पाए गए, उन्हें ब्लैक लिस्ट या बंद करने का प्रावधान होना चाहिए था I परंतु ऐसा कोई प्रावधान न तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में है और ना ही किसी अन्य राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय में है I 

सीपीए द्वारा पूर्व में की गई कुछ दवाइयां की जांच का ब्यौरा देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जब मैंने सीपीए से इस संबंध में जानकारी मांगी तो उन्होंने मुझे बताया कि सन 2022-23 में 281 सैंपल लिए गए जिसमें 12 दवाइयां के सैंपल तय मानक के अनुसार नहीं पाए गए, इसी प्रकार 2023-24 में 651 सैंपल उठाए गए जिसमें 20 सैंपल तय मानकों के अनुसार ठीक नहीं पाए गए I 

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से दिल्ली की जनता को इस बात के लिए निश्चिंत कर देना चाहता हूं, कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जो दवाइयां मिल रही हैं ना तो वह नकली हैं और ना ही वह जहरीले है I उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी द्वारा केवल और केवल दिल्ली की जनता के बीच एक भ्रम एक झूठ फैलाया जा रहा है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बिल्कुल उसी प्रकार से है जिस प्रकार से 2019 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में एक झूठ फैलाया था कि दिल्ली का पानी जहरीला है I परंतु एक भी भारतीय जनता पार्टी का नेता दिल्ली छोड़कर नहीं गया I इसी जहरीले पानी को पिता रहा और चुनाव हारने के बाद दिल्ली का पानी अपने आप ठीक हो गया I उन्होंने कहा की एक बार फिर से आगामी चुनाव को प्रभावित करने के लिए और दिल्ली की जनता को गुमराह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस प्रकार का झूठा दिल्ली की जनता के बीच फैलाया जा रहा है I

Kejriwal Govt building a world-class school in East Vinod Nagar, Education Minister inspects school to check progress #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE EDUCATION MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*Kejriwal Govt building a world-class school in East Vinod Nagar, Patparganj, Education Minister Atishi inspects school to check progress

*Construction of this magnificent school in the constituency of the Curator of Delhi Education Revolution, Manish Sisodia is a symbol of our commitment to education- Education Minister Atishi

*This 4-storey school with 101 rooms, equipped with smart classrooms, labs, libraries, and other modern facilities, will be a hub of quality education for 5000 children in the area- Education Minister Atishi

*Education Minister directs officials to expedite the completion of the building, ensuring that the school is ready for children before the start of the new academic session

*Every child in Delhi deserves the best education, and we are constructing this magnificent school to provide them with world-class educational facilities- Education Minister Atishi

*Manish Sisodia may be put in jail, but not his dreams of education; His dreams of providing quality education to every child will come true definitely- Education Minister Atishi

*Once people used to call this school the ‘tent school,’ but after the construction of the new building, they will know it as the ‘school with a building like American universities- Education Minister Atishi

NEW DELHI– 5TH JANUARY, 2024

Kejriwal government is constructing a magnificent school building in East Vinod Nagar, Patparganj. Education Minister Atishi inspected it along with officials from the Public Works Department and the Education Department. The new school in East Vinod Nagar will be equipped with state-of-the-art facilities, including smart classrooms, excellent labs, libraries, lifts, and other world-class amenities for children. The construction of this school is progressing rapidly. During the inspection, Education Minister Atishi directed officials to expedite the remaining construction work so that children can study in their sparkling new building in the upcoming academic session.

During the inspection, the Education Minister mentioned that this splendid school is being constructed in the legislative assembly of Manish Sisodia, the visionary behind the Delhi Education Revolution, that will ensure to bring world-class education to every child. With each new magnificent school, we are progressing further in the direction of fulfilling this vision. She stated that the impressive building of this school exemplifies the commitment and priority of the Kejriwal government towards education.

She said, “When I first saw the drawing of this school, it felt as if this was a building of a top university in the United States.” She mentioned that our children deserve the best education, and to provide them with world-class educational facilities, we are constructing this magnificent school.

“I am pleased that a splendid government school building is soon going to be available for approximately 5000 children in this area. People used to call this school the ‘tent school,’ but after the construction of the new building, they will know it as the ‘school with a building like American universities.’ Every student studying here or those who have studied here before will take pride in it,” she added. 

She mentioned that Manish Sisodia had overseen the design of this building. Indeed, today he is falsely implicated and kept in jail, but his dreams for education cannot be imprisoned. Whatever dreams Manish Sisodia has seen regarding education will definitely come true. The students studying in this school will not only bring pride to themselves and their families but will also honor Manish Sisodia.

The new building of the school will be 4-storey high with 101 rooms. The school will be equipped with modern facilities, including smart classrooms, labs, libraries, lifts, and an activity room. During the inspection, the Education Minister directed officials to expedite the remaining construction work so that the school area’s children could be accommodated in the new session. The foundation of this school was laid by CM Arvind Kejriwal on April 8, 2023.

———-

शिक्षा मंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

****

*पूर्वी विनोद नगर, पटपड़गंज में वर्ल्ड क्लास स्कूल बनवा रही है केजरीवाल सरकार, शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया निरीक्षण

*दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया जी के विधानसभा में बन रही ये शानदार स्कूल बिल्डिंग शिक्षा को लेकर हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण-शिक्षा मंत्री आतिशी

*101 कमरों वाला ये 4 मंज़िला स्कूल स्मार्ट क्लासरूम, लैब-लाइब्रेरी सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, क्षेत्र के 5000 बच्चों के लिए बनेगी क्वॉलिटी एजुकेशन का केंद्र-शिक्षा मंत्री आतिशी

*शिक्षा मंत्री ने दिया अधिकारियों को निर्देश- जल्द से जल्द बिल्डिंग का बचा करें पूरा, नए सत्र से पहले बच्चों के लिए तैयार हो स्कूल

*दिल्ली का हर बच्चा सर्वश्रेष्ठ शिक्षा का हकदार, उन्हें विश्व स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम इस शानदार स्कूल का निर्माण कर रहे हैं-शिक्षा मंत्री आतिशी

*मनीष सिसोदिया को जेल में डाला जा सकता हैं, लेकिन उनके शिक्षा के सपने को नहीं। मनीष सिसोदिया जी ने शिक्षा को लेकर जो भी सपने देखे हैं वो ज़रूर पूरे होंगे-शिक्षा मंत्री आतिशी

*कभी इस स्कूल को लोग ‘टेंट वाला स्कूल’ कहते थे, नई बिल्डिंग बनने के बाद लोग इसे ‘अमेरिका के यूनिवर्सिटी जैसी बिल्डिंग वाले स्कूल’ के नाम से जानेंगे-शिक्षा मंत्री आतिशी

05 जनवरी, नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार पूर्वी विनोद नगर, पटपड़गंज में शानदार स्कूल बिल्डिंग बनवा रही है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने पीडब्ल्यूडी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इसका निरीक्षण किया। पूर्वी विनोद नगर स्कूल की नई स्कूल स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जहाँ बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, शानदार लैब, लाइब्रेरी, लिफ्ट सहित अन्य वर्ल्ड-क्लास सुविधाएँ मौजूद होंगी| इस स्कूल का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि,  जल्द से जल्द बचे हुए निर्माण कार्य को पूरा किया जाए ताकि नए सत्र में बच्चे अपने स्कूल की चमचमाती नई बिल्डिंग में पढ़ सकें।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया जी के विधानसभा में बनकर तैयार हो रही ये शानदार स्कूल हर बच्चे तक वर्ल्ड-क्लास शिक्षा पहुंचाने के विज़न का हिस्सा है| अपने हर नए शानदार स्कूल के साथ हम इस विज़न को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ते जा रहे है| उन्होंने कहा कि इस स्कूल की शानदार बिल्डिंग जो शिक्षा को लेकर केजरीवाल सरकार की गंभीरता और प्राथमिकता का उदाहरण है| 

उन्होंने कहा कि, जब मैंने इस स्कूल की ड्राइंग को देखा था तो ऐसा लग रहा था मानो ये अमेरिका के किसी टॉप यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग हो। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के हकदार हैं और उन्हें विश्व स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम इस शानदार स्कूल का निर्माण कर रहे हैं।

मुझे खुशी है कि इस क्षेत्र के लगभग 5000 बच्चों को एक शानदार सरकारी स्कूल बिल्डिंग मिलने जा रही है। कभी इस स्कूल को लोग ‘टेंट वाला स्कूल’ कहते थे लेकिन नई बिल्डिंग बनने के बाद लोग इसे ‘अमेरिका के यूनिवर्सिटी जैसी  बिल्डिंग वाले स्कूल’ के नाम से जानेंगे। और यहां पढ़ने वाला या इसमें पहले पढ़ चुका हर छात्र इसपर गर्व करेगा। 

उन्होंने कहा कि, मनीष सिसोदिया जी ने इस बिल्डिंग के डिज़ाइन को अपने मार्गदर्शन में तैयार करवाया था। बेशक आज उन्हें झूठे केस में जेल में रखा गया है लेकिन शिक्षा के उनके सपने को जेल में नहीं डाला जा सकता। मनीष सिसोदिया जी ने शिक्षा को लेकर जो भी सपने देखे हैं वो ज़रूर पूरे होंगे। और इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र न केवल खुद को और अपने परिवार को बल्कि मनीष सिसोदिया जी को भी गौरवान्वित करेंगे।

बता दें कि स्कूल की नई बन रही इमारत चार मंज़िला होगी जिसमें 101 कमरे होंगे। स्कूल स्मार्ट क्लासरूम, लैब-लाइब्रेरी, लिफ्ट, एक्टिविटी रूम सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बचे हुए निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए ताकि नये सत्र में स्कूल क्षेत्र के बच्चों को समर्पित किया जा सके।

बता दें कि मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल जी ने 8 अप्रैल 2023 को इस स्कूल का शिलान्यास किया था।

Directive to streamline the implementation of all pension schemes in Delhi #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE SOCIAL WELFARE MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

4th January 2024

*Directive to streamline the implementation of all pension schemes in Delhi*

*Social Welfare Minister Raaj Kumar Anand and Tilak Nagar MLA Jarnail Singh visit Mega Camp, to take stock of facilities available*

*Camp addresses issues of pension beneficiaries, such as Inactive bank accounts, dormant accounts, and absence of linked Aadhar bank accounts*

*Minister directs concerned authorities to issue a circular to all respective banks for integration of NPCI and KYC processes during a single visit by beneficiaries to ensure seamless disbursement of pension*

*Ensure door-to-door verification for all beneficiaries; collect updated contact numbers of beneficiaries from respective banks to enhance communication – Raaj Kumar Anand*

*Initiate necessary steps to promptly execute construction of waiting hall in an open space available at DO – Raaj Kumar Anand*

*Delhi CM is dedicated to ensuring smooth implementation of government schemes leaving no beneficiary behind in accessing benefits provided by Delhi Government – Raaj Kumar Anand*

*Mega Camp reflects government’s commitment to streamline processes and deliver the benefits efficiently – Raaj Kumar Anand*

*These Mega Camps are to be organized in all Districts*

NEW DELHI:

In a significant initiative by the District Social Welfare Office (West), the Social Welfare Department, inaugurated a two-day Mega Camp on the 4th of January 2024, to resume stalled financial assistance (pension) for elderly and differently-abled individuals. The camp was held at the TCPC Building behind the Gurudwara in Santpura, Tilak Nagar, New Delhi-18. This camp was organized in collaboration with various banks and the National Payments Corporation of India (NPCI).

On the first day of the camp, Delhi’s Social Welfare Minister Shri Raaj Kumar Anand, and MLA Shri Jarnail Singh (Tilak Nagar Assembly constituency) visited the camp, taking stock of the facilities available. Notably, the camp addressed various issues faced by pension beneficiaries, such as inactive bank accounts, dormant accounts, and the absence of linked Aadhar bank accounts.

During the camp, representatives from NPCI provided crucial information, emphasizing that only applicants with Aadhar-seeded bank accounts 

(A seeded Bank Account means a primary bank account linked with the Aadhaar) would receive pension benefits. It was highlighted that individuals must have their pension credited only to these seeded bank accounts, and benefits would not be accessible through any other accounts. The Social Minister directed the concerned authorities to issue a circular to all respective banks for the integration of NPCI and KYC processes during a single visit by beneficiaries to ensure the seamless disbursement of pensions.   

Over 200 beneficiaries attended the camp, with 137 elderly and differently-abled individuals submitting the necessary documents to resume pending pensions. The camp facilitated the resolution of issues through respective banks, ensuring a smooth process for future regular pension disbursements. This kind of Mega Camp is to be organized also in the rest of the Districts to facilitate all the beneficiaries whose pensions are not disbursing to their account every month.

The waiting hall is essential to provide a more comfortable and organized environment for beneficiaries during their visits. Minister directed the department to initiate the necessary steps to promptly execute the construction of the waiting hall, for the beneficiaries who visit the district office. 

Minister Shri Raaj Kumar Anand also directed to ensure door-to-door verification for all the beneficiaries so that the status of beneficiaries can be ensured.

Minister Raaj Kumar Anand praised the efficient coordination of the camp and commended the department, as well as the banks and employees involved, for their exceptional contributions.

“Delhi CM Shri Arvind Kejriwal is dedicated to ensuring the smooth implementation of government schemes leaving no beneficiary behind in accessing the benefits provided by the Delhi Government. The Mega Camp reflects the commitment to streamline processes and deliver the benefits efficiently,” Minister Shri Raaj Kumar Anand concluded.

————-

समाज कल्याण मंत्री कार्यालय

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार

***

*केजरीवाल सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए मेगा कैंप का आयोजन*

*सभी लाभार्थियों को बेहतर सुविधाएं और पेंशन सुचारू रूप से देने के लिए केजरीवाल सरकार प्रतिबद्ध*

*समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह के साथ शिविर का दौरा कर, उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया*

 *कोई भी लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ लेने से पीछे ना रहे*

*दिल्ली में सभी पेंशन योजनाओं के कार्यान्वयन को सुव्यवस्थित करने का निर्देश*

*शिविर में पेंशन लाभार्थियों के सामने आने वाली समस्याओं जैसे निष्क्रिय बैंक खाते, इनैक्टिव खाते और आधार-बैंक खातों से जुड़े न होने की समस्याओं का समाधान किया गया*

*समाज कल्याण मंत्री ने संबंधित बैंकों को पेंशन के बेहतर वितरण और सुविधापूर्वक सुनिश्चित करने के लिए एनपीसीआई और केवाईसी प्रक्रियाओं के एकीकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिए*

*सभी लाभार्थियों का घर-घर जाकर सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश*

*परस्पर संवाद के लिए संबंधित बैंकों को लाभार्थियों के नवीनीकृत कॉन्टैक्ट डिटेल्स एकत्र करने के निर्देश दिए गए*

*जिला कार्यालय में उपलब्ध ओपन स्पेस में प्रतीक्षा हॉल निर्माण के निर्देश दिए गए* 

*लाभार्थियों को दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किए गए लाभों तक पहुंचने में कोई कमी न रहे: राज कुमार आनंद*

*मेगा कैंप प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और कुशलतापूर्वक लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है: राज कुमार आनंद*

*इस तरह के मेगा कैम्प जल्द ही सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे*

*नई दिल्ली*

*04/01/2024*

– जिला समाज कल्याण कार्यालय (पश्चिम), समाज कल्याण विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल में, 4 जनवरी, 2024 को दो दिवसीय मेगा शिविर का उद्घाटन किया गया।

बुजुर्गों और दिव्यांगजनोंं की रुकी हुई वित्तीय सहायता (पेंशन) संतपुरा, तिलक नगर, नई दिल्ली-18 में टीसीपीसी बिल्डिंग में आयोजित किया गया। इस शिविर को विभिन्न बैंकों और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के सहयोग से आयोजित किया गया। 

शिविर के पहले दिन माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री राज कुमार आनंद और विधायक श्री जरनैल सिंह (तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र) ने शिविर का दौरा किया और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। विशेष रूप से, शिविर में पेंशन लाभार्थियों द्वारा विभिन्न मुद्दों, जैसे निष्क्रिय बैंक खाते, इनैक्टिव खाते और आधार-बैंक खातों से जुड़े अभाव जैसी समस्याओं का निवारण किया गया। 

शिविर के दौरान, एनपीसीआई के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि केवल आधार-सीडेड बैंक खाते वाले आवेदक ही पेंशन का लाभ ले सकते हैं। जो खाते आधार-सीडेड नहीं है उनमें पेंशन पहुंचना संभव नहीं है। (सीडेड बैंक खाते का अर्थ है आधार से जुड़ा प्राथमिक बैंक खाता)  इस बात पर प्रकाश डाला गया कि व्यक्तियों को अपनी पेंशन केवल इन सीडेड बैंक खातों में जमा की जानी चाहिए, और लाभ किसी अन्य खाते के माध्यम से नहीं मिल पाएंगे। मंत्री ने सभी बैंक अधिकारियों को पेंशन के निर्बाध वितरण को सुनिश्चित करने के लिए लाभार्थियों की सिंगल विजिट के दौरान ही निवारण करने के लिए एनपीसीआई और केवाईसी प्रक्रियाओं के एकीकरण कर सभी संबंधित अधिकारियों को सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिए।

शिविर में 200 से अधिक लाभार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 137 बुजुर्गों और दिव्यांगजनो ने रुकी हुई पेंशन को फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा किए। शिविर ने संबंधित बैंकों के माध्यम से समस्याओं के निवारण की सुविधा प्रदान की, जिससे भविष्य में नियमित पेंशन वितरण के लिए एक सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके। इस तरह के मेगा कैंप बाकी जिलों में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि उन सभी लाभार्थियों को सुविधा मिल सके जिनकी पेंशन हर महीने उनके खाते में नहीं जा रही है।

लाभार्थियों को आरामदायक और व्यवस्थित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतीक्षा हॉल आवश्यक है। मंत्री ने विभाग को जिला कार्यालय आने वाले लाभार्थियों के लिए प्रतीक्षा हॉल के निर्माण प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिए। 

मंत्री ने सभी लाभार्थियों के घर-घर जाकर सत्यापन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया जिससे वस्तुतः स्थिति का जायजा मिल सके। 

मंत्री राज कुमार आनंद ने शिविर के कुशल समन्वय की सराहना की और विभाग के साथ-साथ इसमें शामिल बैंकों और कर्मचारियों की उनके बहुमूल्य योगदान के लिए भी सराहना की।

*दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं, जिससे कोई भी लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ लेने से छूट ना जाए। समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने आगे कहा कि मेगा कैंप प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और लाभ को कुशलतापूर्वक वितरित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है*

Delhi Health Minister refutes the allegation made by Bhartiya Janata Party spokesperson #AAPatWork #DelhiGovernance

स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

-***

*स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार को कई बार लिखित में फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा इंस्पेक्शन करने के आदेश दिए परंतु सचिव द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई : सौरभ भारद्वाज*

*20 सितंबर को मैंने मोहल्ला क्लीनिक में देर से आने और जल्दी जाने वाले 7 डाक्टरों समेत 26 लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे- सौरभ भारद्वाज*

*स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार एवं डीएचएस की जवाब देही सीधे तौर पर उपराज्यपाल महोदय के प्रति है : सौरभ भारद्वाज*

*भाजपा की सरकार के लगाए अफसर ही गड़बड़ी कर रहे और भाजपा ही उनकी जांच करा रही -सौरभ भारद्वाज*

*- मोहल्ला क्लीनिक की निगरानी का काम डीजीएचएस और हेल्थ सेक्रेटरी का है, इन्हें दिल्ली सरकार से पूछकर तैनात नहीं किया गया है- सौरभ भारद्वाज*

*भाजपा कह रही है कि मोहल्ला क्लीनिक में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो गया तो उस हेल्थ सेक्रेटरी को निलंबित कर देना चाहिए- सौरभ भारद्वाज*

*हम डीजीएचएस और हेल्थ सेक्रेटरी को हटाने के लिए लिखित में दे चुके हैं, सुप्रीम कोर्ट में भी कह चुके हैं, पर एलजी इन्हें हटा ही नहीं रहे हैं- सौरभ भारद्वाज*

*नई दिल्ली, 04 जनवरी, 2023*

एलजी द्वारा मोहल्ला क्लीनिक की सीबीआई जांच के आदेश देने और भाजपा द्वारा करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने ही इन अफसरों को लगाए हैं, तो इस गड़बड़ के लिए भी तो सीधे तौर पर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी I अब वही अफसर गड़बड़ी कर रहे हैं I 

भाजपा द्वारा मोहल्ला क्लिनिको में तथाकथित भ्रष्टाचार के आरोप का जवाब देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने कहा कि आज उपराज्यपाल कार्यालय से ये ख़बर चलायी जा रही है कि उनके द्वारा दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिकों के विषय  में CBI को जाँच भेजी गई है ये ख़बर बहूत ही हास्यास्पद है।

उन्होंने कहा कि यह ग़ौर करने वाली बात है कि दिल्ली के  स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सचिव किसने लगाए हैं ? दिल्ली की चुनी हुई सरकार ने तो नहीं लगाए। स्वास्थ्य विभाग की DGHS की नियुक्ति किसने की है ? ये भी दिल्ली की चुनी हुई सरकार ने नहीं लगाई है ।ये सभी अफ़सर चाहे वो स्वास्थ्य सचिव हो या DGHS हो , इन्हें उप राज्यपाल महोदय या केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया है । ये बहुत ही अजीब जाँच है , जिसमें खुद के द्वारा लगाए गए अफ़सरों को भ्रष्ट बताया जा रहा है और CBI में जाँच भेजी जा रही है। मगर दिलचस्प बात ये है कि इन अफ़सरों के ऊपर उपराज्यपाल महोदय द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है । उन्होंने कहा कि अगर ये अफ़सर भ्रष्ट हैं और करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हो रहा है, तो अफ़सरों के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है ? अफ़सरों को उनके पद से क्यों नहीं हटाया जा रहा है ? अफ़सरों को सस्पेंड क्यों नहीं किया जा रहा है ? 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सिलसिले वार तरीके से पूर्व में, समय-समय पर उनके द्वारा इस पूरे प्रकरण के संबंध में दिए गए आदेशों की जानकारी देते हुए बताया, कि 20 सितंबर 2023 को मैंने एक प्रैस वार्ता करके बताया था कि एक जाँच में पता चला था कि क़रीब सात मोहल्ला क्लिनिकों में काम कर रहे डॉक्टर और उनके सहयोगी स्टाफ़ ग़लत तरीक़े से अटेंडेंस लगा रहे थे । वीडियो द्वारा ऐप में डाक्टरों की अटेंडेंस लगाई जा रही थी । इस गड़बड़ी करने के लिए उन सभी 26 कर्मचारियों को तुरंत नौकरी से निकालने के आदेश दिए गए थे । साथ ही मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ये भी बताया था कि इन  26 लोगों में सात डॉक्टर , व अन्य कर्मचारियों को मोहल्ला क्लिनिक से तुरंत निकाला गया था । इसके साथ इस मामले  में FIR दर्ज करने के आदेश भी दिए गए थे । आज LG साब इस मामले को इस तरह उठा रहे हैं जैसे कि उन्होंने कोई नया मामला उठाया है। 

भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी द्वारा लगाए गए आरोपी पर पलटवार करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि सुधांशु त्रिवेदी जी ने प्रैस वार्ता करके सरासर झूठ कहा है कि दिल्ली  के मोहल्ला सिलिनिक में रोज़ 500-550 मरीज़ देखे जाते हैं। यह बात पूरी तरह से झूठ है और सरकार को बदनाम करने की घटिया साज़िश है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मोहल्ला क्लिनिको में देखे जा रहे हैं मरीजों के संबंध में कुछ आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि दिसंबर 2023 महिने के अकड़ों के अनुसार, पूरी दिल्ली में मात्र दो मोहल्ला क्लिनिक ऐसे थे जिनमें 250-301 मरीज़ आए और बाक़ी सभी मोहल्ला क्लिनिक में औसतन 76-180 मरीज़ प्रतिदिन देखे जाते हैं। नीचे सारे आँकड़े दिये गये हैं ।

उन्होने कहा कि मार्च 2023 में मैंने  स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभाला और 21 अप्रैल 2023 को ये निर्देश दिए कि एक फ्लाइंग स्क्वाड(इंस्पेक्शन टीम) बनायी जाए, जो सभी मोहल्ला क्लीनिकों का औचक निरीक्षण करे।  ये भी आदेश दिया गया, कि वह फ्लाइंग स्क्वाड यह भी देखे कि जिन जिन मोहल्ला क्लिनिक में 125 से ज़्यादा मरीज़ देखे जाते हैं, वहाँ पर कोई गड़बड़ी तो नहीं  ? और यदि कोई गड़बड़ी मिले जाए तो तुरंत कार्रवाई की जाए । उसी दिन ये आदेश भी दिए गए की सीनियर डॉक्टर भी बीच बीच में मोहल्ला क्लिनिको में  रिज़र्व के तौर पर भेजे जाएं,  ताकि मौहल्ल क्लिनिक के डॉक्टर की कार्यशैली पर सीनियर डॉक्टर द्वारा बीच बीच में नज़र रखी जा सके।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जब इन निर्देशों में स्वास्थ्य सचिव द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो स्वास्थ्य सचिव और DGHS को  8 मई 2023 को दोबारा पत्र लिखकर पुरानी मीटिंग के विषय  में एक्शन टेकन रिपोर्ट माँगी गई, मगर कोई ATR उनकी ओर से नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा कि इसके बाद 12 जून 2023 को दोबारा से स्वास्थ्य सचिव को कहा गया, कि मंत्रीद्वारा दिए गए निर्देशों का पालन न करने के लिए संबंधित अधिकारियों से जवाब माँगा जाए, मगर इस विषय में भी स्वास्थ्य सचिव द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई ।

बार बार कहने पर भी अगर इंस्पेक्शन नहीं की गई ,उसकी रिपोर्ट नहीं दी गई , उसकी कार्रवाई को रोका गया, तो ऐसे में उपराज्यपाल को स्वास्थ्य सचिव पर कार्यवाही करनी चाहिए। वो स्वास्थ्य सचिव को क्यों बचा रहे है ?

उन्होंने बताया कि इसके बाद भी 6 जुलाई 2023 को मेरे द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए की सभी मोहल्ला क्लीनिक के इंस्पेक्शन का टाइम टेबल बनाकर भेजा जाए I यह भी आदेश दिए कि जिन-जिन मोहल्ला क्लिनिको में ज्यादा मरीज आ रहे हैं उन्हें दो शिफ्ट में चलाया जाए, यानी कि सुबह की शिफ्ट और शाम की शिफ्ट में चलाया जाए, यह भी आदेश दिए गए की मोहल्ला क्लीनिक डिस्पेंसरी आदि के अंदर बायोमेट्रिक फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम द्वारा अटेंडेंस का सिस्टम लगाया जाए I इन सभी आदेशों के बावजूद भी स्वास्थ्य सचिव ने इन पर कोई कार्यवाही नहीं की I 

24 जुलाई 2023 को स्वास्थ्य सचिव को दोबारा पत्र लिखकर आदेश दिए कि निर्देशों का पालन किया जाए और एक्शन टेकन रिपोर्ट 30 जुलाई 2023 तक भेजी जाए, मगर इसका भी पालन नहीं किया गया I 

यह बात स्पष्ट है की बार-बार स्वास्थ्य सचिव को मोहल्ला क्लिनिको के विषय में निर्देश दिए जाते रहे, इंस्पेक्शन करने के निर्देश दिए जाते रहे, अटेंडेंस के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए जाते रहे, उन निर्देशों को पालन करने के लिए बार-बार खत लिखे जाते रहे, एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी गई, मगर स्वास्थ्य सचिव द्वारा इन सभी आदेशों को नहीं माना गया I अब सवाल यह उठता है कि क्या उपराज्यपाल महोदय ऐसे स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे या नहीं करेंगे ? क्या केंद्र सरकार द्वारा ऐसे स्वास्थ्य सचिव को बचाया जाता रहेगा ?

————-

OFFICE OF THE HEALTH MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

4th January 2024

*These officers have been chosen and posted by the central government, not by the elected government in Delhi: Saurabh Bharadwaj*

*If there has been corruption of hundreds of crores why there is no action against the health secretary or the DGHS: Saurabh Bharadwaj*

*On 20 September 2023, in a press conference, I had informed about 26 staff members of Mohalla clinic, including Doctors being terminated for engaging in fraudulent attendance. What is New now?: Saurabh Bharadwaj*

*I have given multiple written directions in my meetings for flying squads to do surprise inspection of the workings of Mohalla clinics: Saurabh Bharadwaj*

*Despite my repeated directions in multiple notes, working of Mohalla clinics was never inspected by the health secretary: Saurabh Bharadwaj*

NEW DELHI:

Delhi Health Minister Shri Saurabh Bharadwaj today refuted the allegation made by Bhartiya Janata Party spokesperson Sudhanshu Trivedi that more than 500 patients are being treated in each Mohalla Clinic (AAMC) of Delhi every day.

“This is very unfortunate and an old habit of BJP spokespersons to lie in their press conferences. This is a cheap tactic to defame the world-renowned model of Mohalla clinics in Delhi. To set the record straight, the data of OPD consultations in the 484 AAMCs functional during the month of December, 2023 is being provided,” he said.

As per the data:

Average per day OPD consultation & No. of AAMC

Less than 75     39

Count 76 -150       237

Count 151 -180 129

Count 181 -200 44

Count 201 -250 33

Count 250 – 301     2

From the above data, it is very clear that in 39 clinics, there was an average of less than 75 patients per day. In 237 Mohalla clinics, there was an average count of 76 to 150 patients per day. In 129 clinics, there was an average fall of 151 to 180 patients per day. Mohalla clinics with patient count of 181 to 200 per day were 44. In 33 clinics, the average patient footfall per day was between 201 to 250. The only two clinics which saw the highest footfall in the month of December were having between 250 to 301 patients per day. 

Delhi Health Minister Saurabh Bhardwaj said that the CBI probe ordered by the LG saab has vindicated his stand of wilful dereliction of duty by the Health Secretary and the then DGHS as the investigation in the matter is against the chosen ones of the LG and not against the elected Delhi government.

Speaking on the CBI probe recommended by the Lieutenant Governor concerning Mohalla Clinics, Delhi’s Health Minister stated, “On 20.09.2023 in a press conference I informed that complaints have been received against a few doctors of the Mohalla Clinics. The complaints had these doctors coming late to the clinic or leaving too early. Unlike any government offices, a robust attendance system was in place within the Mohalla Clinics which needed doctors to blink their eyes in front of the camera to mark their attendance, and they were supposed to do the same while leaving to record their exit.”

“As each technology has its loopholes, this has too. A few mischievous doctors exploited the system. These doctors handed over their pre-recorded video to the fellow Mohalla Clinic employees asking them to play this video in front of the camera to forge their attendance. Upon investigation, we also noticed that the doctor entered wearing a different colour dress and left in different clothes. Along with this, we discovered glare of light in the video, this happens when one records a video,” the Delhi Health Minister further added.

Minister Shri Saurabh Bharadwaj continued, “Twenty-six employees, including seven doctors were caught in such malpractices at different places. These doctors were supported by their staff in this practice. We fired these 26 employees and ordered strong action against them.”

It’s noteworthy that on 20.09.2023 in a Press Conference, Delhi’s Health Minister Shri Saurabh Bhardwaj informed that he had dismissed some doctors and staff who were coming late for duty at the Mohalla Clinics. These doctors and staff members were found to have tampered with the biometric system by marking their attendance in a fraudulent manner, causing inconvenience to the patients. Following complaints from the public, Shri Saurabh Bhardwaj conducted an investigation in the attendance of doctors and staff at seven Mohalla Clinics and this issue came to light.

Referring to the recommendation for the CBI probe, the Delhi Health Minister stated that this pertains to the aforementioned issue. As far as the Health Department is concerned, whether it’s attendance of staff at Mohalla Clinics or the quality of medicines, these issues are to be monitored by the health department officials. And overall, the Directorate General of Health Services (DGHS) looks into this with the Health Secretary at the top of its hierarchy. “This is the responsibility of these officials to conduct random checks on their levels. Who’s appointed the DGHS? Who’s appointed the Health Secretary? We have not appointed them. The officials chosen by them are engaging in malpractices and they are recommending the CBI investigation. They are launching a probe against their chosen ones, not against us,” said Shri Bharadwaj.

Minister Shri Saurabh Bharadwaj reasoned, “We have already recommended the suspension of the Health Secretary in writing to the LG, and even in the Supreme Court. This is the first time I see that the BJP alleges corruption worth thousands of crores of rupees, but no action is taken. In minor issues of negligence, officials are dismissed or suspended. They say that thousands of people have been given substandard medicines yet they didn’t suspend anyone. They claim that corruption worth hundreds of crores has taken place within the Mohalla Clinics, but still, they don’t suspend the Health Secretary. What are they waiting for?”

After assumption of charge as Minister of Health in the month of March, 2023, the gist of directions given by me in order to improve & strengthen the quality of services in Mohalla clinics is as below:

*Directions given during the meeting held on 22.03.2023:*

“A uniform format for certification by CDMO regarding verification of number of OPD consultations made by the empanelled doctor may be designed by DGHS”.

*Directions given during the meeting held on 21.04.2023:*

“It was also decided that GDMOs between the age group of 62 years to 65 years promptly posted in Delhi Govt. Hospitals shall be posted in Office of CDMOs.

Each district shall constitute an inspection team (Flying Squad) consisting GDMOs between the ages group of 62years to 65 years age.

The inspection team shall physically inspect AAMCs wherein the OPD consultation is more than 125 per day.  In case, it is found that number of consultations have been deliberately exaggerated then the concerned empanelled doctor shall be removed as per existing rules.”

The above directions of flying Squad was not implemented by the Health Secretary.

On 08.05.2023, an action taken report was sought latest by 11.05.2023 on the decisions taken in the meeting held on 21.04.2023

Even the ATR was not submitted by the Health Secretary.

On 12.06.2023, Secretary (H&FW) was directed to seek an explanation from the concerned officers for non-compliance of directions regarding submission of ATR by 11.05.2023 and was again directed to provide ATR latest by 20.06.2023.

Even this direction has not been complied by the Health Secretary.

*Directions given during the meeting held on 06.07.2023:*

“CDMOs to create a schedule for inspecting Delhi Govt. Dispensaries, Seed PUHCs & AAMCs situated in their respective district.

AAMCs having high footfall of patients should be run in two shifts i.e. morning shift and evening shift.

Biometric with facial recognition system to be installed in CDMO Offices, DGDs & Seed PUHCs (whether functioning in Government building or rental premises) and AAMCs (whether functioning in porta cabin or rental premises) through PWD.”

On 24.07.2023, Secretary (H&FW) was again requested to direct the concerned officers to provide the ATR latest by 31.07.2023.

Even these above directions were not complied by the Health Secretary.

The health minister, Mr Saurabh Bhardwaj said that directions given to the health secretary and the DGHS were not complied. Even after asking for the action taken report, there was no response from the Health secretary. If the health secretary is not complying with the directions of the minister, why no action taken against the health secretary ?

My biggest asset is my honesty, BJP wants to hurt my honesty with fake cases: CM Arvind Kejriwal #DelhiGovernance #AAPatWork

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

———-

*मेरी सबसे बड़ी सम्पति मेरी ईमानदारी है, भाजपा फर्जी मुकदमों से मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहती है- अरविंद केजरीवाल

*- मैं हमेशा देश के लिए लड़ा हूं, मेरी एक-एक सांस, खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है- अरविंद केजरीवाल

*- फर्जी केस बनाकर इन्होंने हमारे के कई नेताओं को जेल में रखा हुआ है और अब मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं- अरविंद केजरीवाल

*- मैंने विस्तार से ईडी से जवाब मांगा है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, इसका मतलब है कि ये भी मानते हैं समन ग़ैर क़ानूनी है- अरविंद केजरीवाल

*- दो साल से भाजपा की सारी एजेंसियां कई बार रेड मार चुकी हैं, लेकिन एक रुपए का भी हेरफेर नहीं मिला है- अरविंद केजरीवाल

*- आठ माह पहले सीबीआई के बुलाने पर मैं गया था, लेकिन अब ये लोकसभा चुनाव से ठीक दो माह पहले बुला रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

*- भाजपा का मकसद पूछताछ करना नहीं है, बल्कि गिरफ्तार कराकर मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है- अरविंद केजरीवाल

*- अगर हमने भ्रष्टाचार किया होता तो हम भी भाजपा में होते, इनका सामना इसलिए कर पा रहे हैं, क्योंकि एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया- अरविंद केजरीवाल

*- आज भाजपा भ्रष्टाचारियों को नहीं पकड़ रही है, बल्कि ईडी-सीबीआई से डराकर उनको अपनी पार्टी में शामिल करवा रही है- अरविंद केजरीवाल

*- मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर इसीलिए जेल में हैं, क्योंकि इन्होंने भाजपा में शामिल होने से इन्कार कर दिया- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 04 जनवरी 2024

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन के पीछे के छिपी भाजपा की साजिश पर बुधवार को बड़ा खुलासा किया। सीएम ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति और ताकत मेरी ईमानदारी है। मैं हमेशा देश के लिए लड़ा हूं। मेरी एक-एक सांस, खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। ये लोग झूठे आरोप लगाकर और फर्जी समन भेजकर मुझे बदनाम और मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। इस फर्जी केस में इन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को जेल में रखा हुआ है और अब मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने समन को लेकर विस्तार से ईडी से जवाब मांगा है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसका मतलब ये है कि वो भी मानते हैं कि उनका समन ग़ैर क़ानूनी है। सच्चाई ये है कि भाजपा का मकसद पूछताछ करना है ही नहीं, बल्कि वो गिरफ्तार कराकर मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है। मैं जी-जान से इनके खिलाफ लड़ रहा हूं, इस लड़ाई में देशवासियों का साथ चाहिए।

ईडी द्वारा बार-बार भेजे जा रहे समन को लेकर दिल्ली के सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को डिजिटल प्रेसवार्ता कर देशवासियों के समक्ष अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से तथाकथित शराब घोटाला का शब्द आप सबने कई बार सुना होगा। दो साल से भाजपा की सारी एजेंसियां कई बार रेड मार चुकी हैं और कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक कहीं से एक भी पैसे का हेर-फेर नहीं मिला। अगर वास्तव में भ्रष्टाचार हुआ है तो करोड़ों रुपए कहां गए? क्या सारा पैसा हवा में गायब हो गया। सच्चाई यह है कि किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है। अगर भ्रष्टाचार हुआ होता तो पैसा भी मिलता। ऐसे फर्जी केस में इन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को अभी तक जेल में रखा हुआ है। किसी के भी खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं और कुछ भी साबित नहीं हो रहा है। लेकिन इनकी खुले आम गुंडागर्दी चल रही है, किसी को भी पकड़ कर जेल में डाल देते हैं।

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब भाजपा मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति और ताकत मेरी ईमानदारी है। झूठे आरोप लगाकर और फर्जी समन भेजकर ये मुझे बदनाम करना चाहते हैं और मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। इन्होंने मुझे समन भेजे हैं। मेरे वकीलों ने मुझे बताया कि ये समन गैरकानूनी हैं। यह समन क्यों गैरकानूनी हैं, इस बारे में मैंने इन्हें विस्तार से लिखकर भेजा है। उसमें मैंने बताया है कि ईडी के समन कैसे गैरकानूनी हैं। लेकिन उन्होंने मेरी एक भी बात का जवाब नहीं दिया है। इसका मतलब ये है कि उनके पास मेरी बातों का कोई जवाब नहीं है। इसका मतलब ये है कि वो भी मानते हैं कि उनकी नोटिस गैरकानूनी है। क्या मूझे एक गैरकानूनी समन का पालन करना चाहिए? अगर कानूनी रूप से सही समन आएगा, तो मैं पूरा सहयोग करूंगा।

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का मकसद जांच करना है ही नहीं, भाजपा का मकसद तो मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है। इन्होंने ठीक लोकसभा चुनाव के पहले मुझे क्यों समन भेजा है? जबकि इस जांच को चलते हुए दो साल हो चुके हैं। अब ठीक लोकसभा चुनाव से पहले मुझे क्यों बुलाया जा रहा है, पहले क्यों नहीं बुलाया गया। सीबीआई ने मुझे आठ महीने पहले बुलाया था। मैं सीबीआई में गया था और उनके सारे जवाब भी दिए थे। लेकिन अब ये लोग ठीक लोकसभा चुनाव के दो महीने पहले मुझे बुला रहे हैं। इसलिए भाजपा का मकसद कोई पूछताछ करना नहीं है, बल्कि इनका मकसद है कि पूछताछ के बहाने अरविंद केजरीवाल को बुला लो और उन्हें गिरफ्तार कर लो, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर पाऊं।

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आज भाजपा भ्रष्टाचारियों को नहीं पकड़ रही है, बल्कि खुलेआम ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़कर भाजपा में शामिल करवाने का काम किया जा रहा है। एक या दो नहीं, बल्कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां किसी पार्टी के नेता के खिलाफ ईडी या सीबीआई के मामले चल रहे थे या उनपर गंभीर आरोप लगे हुए थे, जैसे ही वो नेता भाजपा में शामिल हुए, उनके सारे मामले बंद कर दिए गए या ठंडे बस्ते में डाल दिए गए। जो इनकी पार्टी ज्वाइन कर लेता है, उनके सारे मामले रफा-दफा कर दिए जाते हैं। वहीं, जो इनकी पार्टी में नहीं जाता है, वो जेल जाता है। आज मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर इसलिए जेल में नहीं हैं कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है, बल्कि वो इसलिए जेल में हैं, क्योंकि उन्होंने भाजपा में शामिल होने से इन्कार कर दिया है। 

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि आज हम भाजपा का मुकाबला इसलिए कर पा रहे हैं, क्योंकि हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। अगर हमने जरा सा भी गलत काम किया होता तो दूसरे भ्रष्टाचारी नेताओं की तरह आज तक हम भी भाजपा में शामिल हो गए होते। इस तरह देश के ईमानदार नेताओं को जेल में डालकर और भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल करवा कर तो देश आगे नहीं बढ़ सकता। यह क्या चल रहा है? यह जो कुछ भी चल रहा है, बहुत खतरनाक है। यह हमारे जनतंत्र के लिए बहुत गलत है, इसे रोकना होगा। 

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने अंत में कहा कि मैं हमेशा देश के लिए लड़ा हूं। मेरा तन-मन-धन देश के लिए है। मेरी एक-एक सांस देश के लिए है। मेरी खून की एक-एक बूंद देश के लिए है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। हमें मिलकर देश को बचाना है। मैं पूरे जी-जान से इनके खिलाफ लड़ रहा हूं और इसमें जनता का साथ चाहिए।

———-

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*My biggest asset is my honesty, BJP wants to hurt my honesty with fake cases: CM Arvind Kejriwal

*I have always fought for the country, every breath of mine, every drop of my blood is dedicated to the country: CM Arvind Kejriwal

*They have kept many of our leaders in jail by making fake cases and now want to arrest me: CM Arvind Kejriwal

*Sought detailed answer from ED, but they did not respond, which means that they also believe that the summonses are illegal: CM Arvind Kejriwal

*Various agencies of BJP raided us several times in last two years, but did not find even a single rupee: CM Arvind Kejriwal

*Faced CBI grilling eight months ago, but now ED calling me just two months before Lok Sabha poll: CM Arvind Kejriwal

*BJP’s aim is not to interrogate, but to arrest me and stop me from campaigning in Lok Sabha election: CM Arvind Kejriwal

*If we had committed corruption, we would also have been in BJP; able to face them because we did not commit irregularity of even a single penny: CM Arvind Kejriwal

*Today BJP not catching corrupt, but making them join their party by scaring them with ED-CBI: CM Arvind Kejriwal

*Manish Sisodia, Sanjay Singh and Vijay Nair are in jail because they refused to join BJP: CM Arvind Kejriwal

NEW DELHI: 4th January 2024

Delhi’s CM Shri Arvind Kejriwal, affirmed today that the Enforcement Directorate’s (ED) repeated summons in the alleged liquor scam, just before the upcoming Lok Sabha poll, are an attempt to hinder his campaigning. This is despite the ongoing two-year investigation into the matter.

The Delhi CM emphasized that his honesty is his biggest asset, and the BJP wants to hurt his honesty with fake cases. He said, I have always fought for the country, every breath of mine, every drop of my blood is dedicated to the country. They have kept many of our leaders in jail by making fake cases and now want to arrest me.

Addressing a press conference, the Delhi Chief Minister said, “Why has this investigation been going on for two years, why am I being called now, just before the Lok Sabha elections, why was I not called earlier? The CBI had called me 8 months ago. I had gone to the CBI and given all their answers. But now these people are calling me just two months before the Lok Sabha elections. So, BJP’s aim is not to do any inquiry, their aim is to interrogate. Call Kejriwal on some pretext and arrest him so that I cannot campaign in the Lok Sabha elections.” Today, BJP is not arresting the corrupt, rather the work is being done openly by using ED and CBI to take away the leaders of other parties and get them to join the BJP, he added. 

The Chief Minister said that for the last two years, all the agencies of BJP have raided many people and arrested many people but till now, not even a single penny has been found from anywhere. “If corruption has really happened, then where have all those crores of rupees gone? Did all the money disappear into thin air? The truth is that there was no corruption of any kind, if it had happened then money would also have been received, he said.

Accusing the ruling Bharatiya Janata Party (BJP) of putting several Aam Aadmi Party leaders in jail in such fake cases without any evidence, Shri Arvind Kejriwal said, “Shenanigans are going on openly, catching anyone and putting them in jail. Now, the BJP wants to arrest me. My greatest asset, my greatest strength is my honesty. By making false allegations and sending fake summons, they want to defame me and hurt my honesty.”

The Chief Minister said that his lawyers told him that these summonses were illegal and the same was conveyed to the ED in his letter dated 03.01.2024. “I have written to him in detail as to why this is illegal. I have told him how his summons are illegal but he has not responded to my any query, which means he has no response to my points, which means he also believes that his notices are illegal. Should I comply with an illegal summons?” he reasoned.

In his reply yesterday to the summons issued by the Assistant Director, ED asking him to appear in person on January 3, CM Arvind Kejriwal had written: “It is a matter of concern that despite my comprehensive response(s) bringing to your notice critical dimensions and legal objections involved in issuing summons to me to appear ‘in person’ in your purported exercise of powers under Section 50 of Prevention of Money Laundering Act, 2002 (‘PMLA’), you have chosen not to respond. Therefore, I reiterate that the summonses are motivated and issued for vexatious considerations,” said Shri Arvind Kejriwal.

Alleging that the summons was being issued at the behest of the BJP with an intention to stop him from campaigning in the forthcoming Lok Sabha poll, the CM said, “If a legally correct summons comes, I will fully cooperate. BJP’s objective is not to investigate, their objective is to stop me from campaigning in the Lok Sabha elections. Just before the Lok Sabha elections, he has sent me a summons,” said Shri Arvind Kejriwal.

Supporting his claim that the misuse of investigating agencies was politically motivated, the CM said, “Today, Manish Sisodia, Sanjay Singh and Vijay Nair are not in jail because they have committed corruption, they are in jail because they have refused to join the BJP. There are several examples where ED, CBI cases were going on against a party leader or there were serious charges against him, as soon as that leader joined the BJP, the cases against them were put into cold storage. So, whoever joins their party, all his cases are dismissed. Whoever does not join their party, goes to jail.” 

Shri Arvind Kejriwal said he and his party colleagues are able to stand against the BJP today as they have not committed any corruption. “Had we been involved in the slightest of irregularity, we would also have joined the BJP like other corrupt leaders.”

Appealing to the countrymen to stand by him in this hour of crisis, Shri Arvind Kejriwal said,“The country cannot move forward by putting honest leaders in jail and allowing corrupt people to join their party. What’s going on? Whatever is going on is very dangerous. This is very bad for our democracy; it must be stopped. I have always fought for the country. My body, mind and resources are for the country, every breath of mine is for the country, every drop of my blood is for the country, each cell of my body is dedicated to the country. We must save the country together. I am fighting against them with all my might, I need your support.”

*****

Kejriwal government to set up industrial hub on 147 acres in Rani Khera #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

*****

*Kejriwal government to set up industrial hub on 147 acres in Rani Khera; Chief Minister approves proposal

*A fully eco-friendly industrial hub with service industries like IT, ITES, and research to be set up

*There will be several clusters in this industrial hub, and land will be available at concessional rates, employing lakhs of youth

*All modern amenities will be available in industrial hub, companies from outside Delhi can also acquire land

*Delhi Govt will soon issue notification regarding establishment of the industrial hub

NEW DELHI: 2nd January 2024

At the beginning of the new year, the Kejriwal government has taken a remarkable step to create new employment opportunities within Delhi. The government is planning to create an industrial hub on 147 acres of land in Rani Khera. CM Shri Arvind Kejriwal gave his assent to this proposal on Tuesday. The land for the industrial hub is being acquired from the Delhi Development Authority (DDA). This industrial hub will be entirely eco-friendly. Service industries like IT, ITES (Information Technology Enabled Services), and research will be established here. It is expected that there will be several clusters where multilevel buildings will be constructed. The government will provide land at concessional rates for setting up industries, and upon its development, this place could provide direct and indirect employment to thousands of people. After receiving approval from the Chief Minister, the file has now been sent to the Lieutenant Governor.

The responsibility for developing the new industrial hub in Rani Khera has been entrusted to the Delhi State Industrial and Infrastructure Development Corporation (DSIIDC) by the Delhi government. The government says that all modern amenities will be made available in this industrial hub. During its development, attention will be paid to all fundamental aspects. Both people from Delhi and outside will be able to acquire land at concessional rates for setting up industries here. Since it will be an entirely environment-friendly industrial centre, land allocation will prioritize industries that do not cause any pollution. Therefore, this place will promote industries largely associated with the service sector.

The industrial hub in Rani Khera will cater to the needs of service industries like IT, ITES, and research. The aim of developing the industrial hub is to promote business and transform Delhi into a manufacturing centre. Industries to be set up in the industrial hub will have to strictly adhere to pollution standards. Its development will be done in two phases. A smart integrated IT park will be developed here, comprising several building blocks that will be entirely pollution-free. Industries such as IT, ITES, media, biotechnology, research, and innovation hubs will be established here. CM Shri Arvind Kejriwal has emphasized completing the development of the industrial hub within the set time frame, directing the departments concerned to take necessary measures. 

Notably, the Kejriwal government is making various efforts to boost employment in Delhi, aiming to provide good jobs easily accessible to the people living in Delhi. As part of these efforts, this industrial hub will be developed in Rani Khera. Efforts to develop an industrial hub in Rani Khera have been going on for several years. There were many obstacles in this work, but now all obstacles have been removed. Following this, CM Shri Arvind Kejriwal approved the proposal to acquire 147 acres of land from the DDA. The file has now been sent to the Lieutenant Governor. Upon receiving approval from the LG, further action will commence. The government aims to start the development work of the industrial hub as soon as possible to create new employment opportunities.

——–

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

———–

*केजरीवाल सरकार रानीखेड़ा में 147 एकड़ में बनाएगी इंडस्ट्रीयल हब, सीएम ने दी मंजूरी

*- पूरी तरह ईको-फ्रैंडली इंडस्ट्रीयल हब में आईटी, आईटीईएस और रिसर्च जैसी सर्विस इंडस्ट्री स्थापित की जाएंगी

*- इंडस्ट्रीयल हब में कई क्लस्टर होंगे, रियायती दर पर मिलेगी जमीन, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

*- इंडस्ट्रीयल हब में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी, दिल्ली के अलावा बाहर की कंपनियां भी जमीन ले सकेंगी

*- दिल्ली सरकार इंडस्ट्रीयल हब बनाने को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगी

नई दिल्ली, 02 जनवरी, 2024

दिल्ली के अंदर रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए नए साल की शुरूआत में केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम बढ़ाया है। सरकार रानीखेड़ा में 147 एकड़ जमीन में इंडस्ट्रीयल हब बनाने जा रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इंडस्ट्रीय हब बनाने के लिए डीडीए से यह जमीन ली जा रही है। यह इंडस्ट्रीयल हब पूरी तरह से ईको-फैंडली होगा। यहां पर आईटी, आईटीईएस और रिसर्च जैसी सर्विस इंडस्ट्री स्थापित की जाएंगी। संभावना है कि इसमें कई क्लस्टर भी होंगे, जहां मल्टीलेबल बिल्डिंग्स बनाई जाएंगी। इंडस्ट्री लगाने के लिए सरकार रियायती दर पर जमीन देगी और इसके विकसित होने पर यहां पर परोक्ष-अपरोक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद अब फाइल एलजी के पास भेजी गई है।

दिल्ली सरकार ने रानीखेड़ा में नया इंडस्ट्रीयल हब को विकसित करने के लिए की जिम्मेदारी डीएसआईआईडीसी को सौंपी है। सरकार का कहना है कि इस इंडस्ट्रीयल हब में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके विकास के दौरान हर बुनियादी बातों का ध्यान रखा जाएगा। यहां इंडस्ट्री लगाने के लिए दिल्ली और बाहर के लोग भी रियायती दर पर जमीन ले सकेंगे। चूंकि यह पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल औद्योगिक केंद्र होगा। इसलिए यहां ऐसी इंडस्ट्री के लिए जमीन का आवंटन किया जाएगा, जो किसी तरह से प्रदूषण पैदा न करें। लिहाजा, यहां अधिकतर सर्विस सेक्टर से जुड़ी इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जाएगा।

रानीखेड़ा में स्थापित होने जा रहा इंडस्ट्रीयल हब आईटी, आईटीएस इंडस्ट्री के साथ ही रिसर्च जैसे सर्विस इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा करेगा। इंडस्ट्रीयल हब विकसित करने का उद्देश्य व्यापार को बढ़ावा देना और दिल्ली को एक विनिर्माण केंद्र में तब्दील करना है। इस इंडस्ट्रीयल हब में स्थापित होने वाली इंडस्ट्री को प्रदूषण मानदंडों का कड़ाई से पालन करना होगा। इसका विकास दो चरणों में किया जाएगा। यहां पर एक स्मार्ट इंटीग्रेटेड आईटी पार्क विकसित किया जाएगा, जिसमें कई बिल्डिंग ब्लॉक्स हांेगे, जो पूरी तरह प्रदूषण रहित होंगे और इसमें आईटी, आईटीडीएस, मीडिया, बॉयोटेक्नोलॉजी, रिसर्च एंड इनोवेशन हब समेत अन्य इंडस्ट्री स्थापित की जाएंगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इंउस्ट्रीयल हब का विकास तय समय सीमा के अंदर पूरा करने पर बल दिया है। इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

दरअसल, केजरीवाल सरकार दिल्ली में रोजगार को बढ़ावा देने को लेकर कई तरह की कवायद कर रही है, जिससे कि दिल्ली में रह रहे लोगों को आसानी से अच्छी जॉब मिल सके। इसी कवायद की कड़ी में रानीखेड़ा में यह इंडस्ट्रीयल हब विकसित किया जाएगा। रानीखेड़ में इंडस्ट्रीयल हब को विकसित करने का प्रयास कुछ सालों से चल रहा है। इस कार्य में कई अड़चनें आई, लेकिन अब सारी अड़चनें दूर हो चुकी हैं। इसी के बाद सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने डीडीए से 147 एकड़ जमीन लेने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी है। अब फाइल एलजी के पास भेजी गई है। एलजी से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रकिया शुरू की जाएगी। सरकार का प्रयास है कि इंडस्ट्रीयल हब का विकास कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकें।

85th train under CM Teerthyatra Scheme departs for Rameshwaram #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE REVENUE MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

30TH DECEMBER, 2023

*85th train under CM Teerthyatra Scheme departs for Rameshwaram, Revenue Minister Atishi meets elderly pilgrims* 

*Revenue Minister Atishi attends Bhajan Sandhya ahead of the journey, distributes tickets to elderly pilgrims* 

*CM Arvind Kejriwal ‘Shravan Kumar’ of modern day, has facilitated pilgrimages for approximately 81,000 elderly individuals in Delhi through 84 trains- Revenue Minister Atishi* 

*In their seven-day journey, pilgrims will visit various religious sites, including Rameswaram and the Meenakshi Temple-Revenue Minister Atishi* 

*Revenue Minister Atishi appeals to the elderly – During the journey, seek blessings and pray for the progress of the country and Delhi*

*Kejriwal government covers the entire cost of the journey, from the AC train to the hotel; during the pilgrimage, all necessary facilities are managed for the pilgrims- Revenue Minister Atishi* 

*NEW DELHI* 

On Saturday, under the CM Teerthyatra Scheme, the 85th train departed from Delhi to Rameswaram with 780 elderly pilgrims. Ahead of the journey, a devotional evening was organized at Thyagaraj Stadium for all pilgrims. Here, Revenue Minister Atishi interacted with the pilgrims, and distributed journey tickets and kits to them.

On this occasion, Revenue Minister Atishi said, “I would like to express my gratitude to Chief Minister Arvind Kejriwal on behalf of all elderly residents of Delhi, who regards all elderly citizens of Delhi as his own parents. He plays the role of a son, organizing pilgrimage trips for the elderly in Delhi.”

She mentioned that CM Arvind Kejriwal is no less than Shravan Kumar for the elderly in Delhi, and has so far sent over 81,000 elderly individuals on pilgrimage through 84 trains. He has pledged that regardless of any challenges, he will not allow the pilgrimage initiative for the elderly in Delhi to stop and will ensure that every elderly resident of Delhi gets the opportunity for a pilgrimage

Revenue Minister said, ‘I am delighted that more than 80% of the elderly individuals going on pilgrimage in the past several occasions have been women. This is a very positive development because, in our society, a woman dedicates her entire life to serving her family. Often, women put themselves behind and prioritize their families. For us, it is a matter of great joy that we are sending those mothers on a pilgrimage who have devoted their entire lives to the service of their families at this stage of life.'”

On this occasion, she extended best wishes to the pilgrims for their journey and appealed, ‘During the pilgrimage, may you all have a good darshan and pray to the Almighty for the progress of the country and Delhi.’ She urged the pilgrims, ‘When you reach Rameshwaram, along with your families, also wish for the happiness and prosperity of the people of the country and Delhi.

Under the CM Teerthyatra Scheme, the Delhi government has been organizing pilgrimages for its elderly citizens to various pilgrimage sites across the country for the past two to three years. In this series, on Saturday evening, a train departed from Safdarjung Railway Station to Rameswaram. Before this, a Bhajan Sandhya was organized at Thyagaraj Stadium by the Delhi government. The purpose was to provide an opportunity for pilgrimage-goers to connect with fellow travelers embarking on a spiritual journey and to attain inner peace.

Ms Atishi further added that under this scheme, the Kejriwal government sends travelers by AC trains, books AC hotels for them, arranges for timely meals, and ensures that there are no situations where the elderly face any issues during their journey. A team from the Delhi government will also travel with them to ensure that all the facilities are provided to elderly pilgrims from time to time.

The CM Teerthyatra Scheme facilitates journeys for senior citizens to Rameshwaram, Dwarkadhish, Somnath, Nageshwar, Jagannath Puri, Baba Mahakal in Ujjain, Shirdi Sai Baba, Tirupati Balaji, Ayodhya, Mata Vaishno Devi, Pushkar, Fatehpur Sikri, Golden Temple in Amritsar, Kartarpur Sahib, Mathura-Vrindavan, and Haridwar.

To participate in these pilgrimages, pilgrims apply through an online portal. The Delhi government arranges convenient train services, and transportation from home to the station, and back. They also provide accommodation, meals, and kits containing essentials for each pilgrim’s comfort and convenience during the journey.

———–

राजस्व मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

***

*मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत 85वीं ट्रेन चार धाम में से एक रामेश्वरम् के लिए रवाना, तीर्थ यात्रियों से मिली राजस्व मंत्री आतिशी*

*तीर्थयात्रा से पूर्व त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या के दौरान बुजुर्गों से मिली राजस्व मंत्री आतिशी सौंपी यात्रा की टिकटें*

*मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज के समय में दिल्ली के बुजुर्गों के श्रवण कुमार,अबतक 84 ट्रेनों के ज़रिए लगभग 81,000 से बुजुर्गों को करा चुके तीर्थ यात्रा-राजस्व मंत्री आतिशी*

*सात दिन की अपनी यात्रा में रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे तीर्थयात्री-राजस्व मंत्री आतिशी*

*राजस्व मंत्री आतिशी की बुजुर्गो से अपील- यात्रा के दौरान अच्छे से दर्शन करें और ईश्वर से करें देश और दिल्ली की तरक्की की कामना*

*एसी ट्रेन से एसी होटल तक यात्रा का पूरा खर्च उठाती है केजरीवाल सरकार, यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए हर ज़रूरी सुविधा का होता है प्रबंध-राजस्व मंत्री आतिशी*

*नई दिल्ली, 30 दिसंबर, 2023*

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत शनिवार को 780 बुजुर्गों को लेकर 85 वीं ट्रेन दिल्ली से रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। यात्रा से पूर्व सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। राजस्व मंत्री आतिशी ने यहाँ पहुंचकर तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट व किट सौंपा। 

इस मौक़े पर राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि, , मैं दिल्ली के सभी बुजुर्गों की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करना चाहती हूँ जो दिल्ली के सभी बुजुर्गों को अपने माता-पिता की तरह मानते है और बेटे की भूमिका निभाते हुए दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रहे है।  

उन्होंने कहा कि, दिल्ली के बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की भूमिका में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, अबतक दिल्ली से 84 ट्रेनों के माध्यम से 81 हजार से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेजा है और उनका वादा है कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाये लेकिन वो बुजुर्गों के लिए तीर्थ-यात्रा का सिलसिला रुकने नहीं देंगे और दिल्ली के हर बुजुर्ग की तीर्थ यात्रा करवाएंगे|  

राजस्व मंत्री ने कहा कि मुझे इस बात की ख़ुशी है कि पिछली कई बार से तीर्थ-यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों में 80% से अधिक महिलाएँ होती है। ये बेहद अच्छी बात है क्योंकि हमारे समाज में एक महिला अपनी पूरी ज़िंदगी अपने परिवार की सेवा में लगा देती है। और अक्सर महिलाएँ ख़ुद को पीछे रखकर अपने परिवार को आगे रखती है। ऐसे में हमारे लिये ये बेहद ख़ुशी कई बात है कि जिन माताओं ने अपना पूरा जीवन अपने परिवार की सेवा में लगा दिया हम ज़िंदगी के इस पड़ाव पर उन्हें तीर्थ-यात्रा पर भेज रहे है।

इस मौक़े पर उन्होंने तीर्थ-यात्रियों को उनके यात्रा के लिए मंगलकामनाएं दी और अपील करते हुए कहा कि, यात्रा के दौरान आप सभी अच्छे से दर्शन करें और ईश्वर से देश और दिल्ली की तरक्की की कामना जरुर करें| उन्होंने तीर्थ-यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी जब रामेश्वरम पहुंचे तो अपने परिवार के साथ-साथ देश और दिल्लीवालों की सुख समृधि की कामना भी ज़रूर करें।

बता दे कि, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार पिछले दो-तीन वर्षों से अपने बुजुर्गों को देश भर में विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाती है। इसी कड़ी में शनिवार शाम सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। इससे पहले, दिल्ली सरकार की ओर से त्यागराज स्टेडियम में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य तीर्थ यात्रियों को अंतरमन की शांति पाने और आध्यात्मिक यात्रा पर जा रहे साथी यात्रियों के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करना था।

राजस्व मंत्री ने कहा कि, दिल्लीवासियों का सौभाग्य है कि दिल्ली के हर बुजुर्ग को बेटे के रूप में अरविंद केजरीवाल मिले हैं, जिन्होंने जिम्मेदारी ली है कि मैं दिल्ली के हर बुजुर्ग को तीर्थयात्रा करवाउंगा। और वो श्रवण कुमार की भूमिका निभाते हुए अबतक लगभग 81,000 से  बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेज चुके है| 

उल्लेखनीय है कि, अपनी इस योजना के तहत केजरीवाल सरकार यात्रियों को एसी ट्रेन से भेजती है, उनके लिए एसी होटल  बुक करवाती है, समय से खाने-पीने और दर्शन की व्यवस्था करवाती है  और एक भी मौका ऐसा नहीं आने देती जहाँ बुजुर्गों को किसी भी समस्या का सामना करना पड़े| केजरीवाल सरकार सुनिश्चित करती है कि पूरी यात्रा के दौरान बुजुर्गों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त रहे|  

*इन तीर्थ स्थलों का दर्शन कराती है केजरीवाल सरकार*

दिल्ली सरकार रामेश्वरम्, द्वारकाधीश, सोमनाथ, नागेश्वरम्, जगन्नाथपुरी, बाबा महाकाल, शिरडी में तमकेश्वरम्, तिरुपति बालाजी, अयोध्या, माता वैष्णोदेवी, पुष्कर, फतेहपुर सिकरी, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, करतारपुर साहिब, मथुरा-वृंदावन और हरिद्वार के दर्शन अपने खर्चे पर करवाती है। पात्र यात्री अपनी मन पसंद यात्रा को चुन सकते हैं।

*दिल्ली सरकार तीर्थयात्रियों की पूरी यात्रा का उठाती है खर्च*

इन यात्राओं में भाग लेने के लिए सभी तीर्थ यात्रियों को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन करना होता है। आवेदनों की जांच पड़ताल के बाद दिल्ली सरकार इच्छित तीर्थ स्थलों तक उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए वातानुकूलित ट्रेनों की व्यवस्था करती है। दिल्ली सरकार तीर्थ यात्रियों के उनके घर से रेलवे स्टेशन तक और वापस घर पहुंचाने तक के लिए परिवहन की जिम्मेदारी लेती है। साथ ही, उनके होटल पहुंचने के बाद तीर्थ स्थलों तक और वहां से स्थानीय यात्रा की व्यवस्था भी करती है। यात्रा के दौरान सभी तीर्थयात्रियों को अच्छे होटलों में रहने के साथ भोजन और नाश्ते की व्यवस्था करती है। इसके अलावा, हर तीर्थयात्री को एक किट दी जाती है, जिसमें बेडशीट, छाता, कंबल, तौलिया और स्नान किट समेत अन्य जरूरी वस्तुएं होती हैं, ताकि उनको यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

*अब तक दिल्ली के लगभग 81 हजार बुजुर्ग कर चुके हैं यात्रा*

दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब तक 84 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 81 हजार तीर्थयात्री देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इसी योजना के तहत शनिवार को दिल्ली के 780 बुजुर्गों को लेकर 85वीं यात्रा ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई।

Delhi’s Registrar Cooperative Societies Minister convenes a review meeting with Registrar of Cooperative Societies #AAPatWork #DelhiGovernance

रजिस्ट्रार सहकारी समिति ऑफिस

दिल्ली सरकार

****

– *आज रजिस्ट्रार सहकारी समिति के सेक्रेटरी आरसीएस, जनरल मैनेजर DCCWS की महत्त्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की

*सहकारीता आंदोलन में महिलाओं के कौशल को शामिल करके उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा करना

*जनता के व्यापक हित सहकारी समिति के विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की और प्रदर्शन की समीक्षा की

*सहकारी दुकानों में विविधता लाने के लिए रणनीतिक पहल के सुझावों पर जोर दिया

*सहकारी समिति के अंतर्गत चलाए जाने वाले मौजूदा स्टोर्स की क्षमताओं को बढ़ाने और नए स्टोर्स को स्थापित करने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए

*केजरीवाल सरकार समाज के समग्र कल्याण में योगदान देने वाले सहकारी मॉडल को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है : राज कुमार आनंद

नई दिल्ली 29/12/2023

– सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार (आरसीएस) मंत्री ने आज आरसीएस के सचिव और डीसीसीडब्ल्यूएस के महाप्रबंधक के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य मौजूदा सहकारी मॉडल के प्रदर्शन का आकलन करना और इसके विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा करना था।

चर्चा के दौरान, मंत्री ने सहकारीता होलसेल स्टोर्स में विविधता लाने के लिए एक रणनीतिक पहल का प्रस्ताव रखा, जिसमें जनता के व्यापक हित के लिए नए स्टोर्स स्थापित करने और मौजूदा स्टोर्स की क्षमताओं को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसके अलावा, मंत्री ने मासिक रिपोर्ट की अनुपस्थिति पर जोर दिया और एक समग्र सर्वेक्षण की सिफारिश की। सर्वेक्षण का उद्देश्य छोटे उद्योगों में अवसरों की पहचान करना है, विशेष रूप से उन पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना है जो महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं।

यह दूरदर्शी दृष्टिकोण आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। सहकारी भंडारों का परिकल्पित विस्तार और छोटे उद्योगों पर जोर समावेशी विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

इस पहल से, जनता के व्यापक हित के लिए नए स्टोर्स खोलने और मौजूदा स्टोर्स की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए उपयोगी योजना बनानी होगी। इसके अतिरिक्त, सर्वेक्षण के जरिए सहयोग और विकास के संभावित मार्गों की पहचान करने में महत्वपूर्ण उपयोगिता होगी। 

मंत्री ने बताया कि इस विस्तार और विविधीकरण का स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन और महिला सशक्तिकरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और केजरीवाल सरकार समाज के समग्र कल्याण में योगदान देने वाले सहकारी मॉडल को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।

————

OFFICE OF THE MINISTER OF THE REGISTRAR COOPERATIVE SOCIETIES

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*Delhi’s Registrar Cooperative Societies Minister convenes a review meeting with Registrar of Cooperative Societies

*Generate employment opportunities for women by inducting their skills into cooperative movement – Raaj Kumar Anand

*Discussed possibilities of expansion and reviewed performance; Suggested strategic initiative to diversify Cooperative Stores – Raaj Kumar Anand

*Explore possibilities to establish new stores and enhance capabilities of existing ones – Raaj Kumar Anand

*Kejriwal government remains steadfast in its commitment to nurturing cooperative models that contribute to holistic welfare of society – Raaj Kumar Anand

NEW DELHI: 29th December 2023

Delhi’s Minister of the Registrar Cooperative Societies (RCS), Shri Raaj Kumar Anand, chaired an important meeting today, with the Secretary of RCS and the General Manager of Delhi Consumer’s Cooperative Wholesale Store (DCCWS). The focus of the meeting was to assess the current cooperative model’s performance and discuss the possibilities for its expansion. 

During the discussions, Minister of Registrar Cooperative Societies Shri Raaj Kumar Anand proposed a strategic initiative to diversify Cooperative Stores, emphasizing the necessity to establish new stores and enhance the capabilities of existing ones to the larger interest of the public. Furthermore, the Minister highlighted the absence of monthly reports and recommended conducting a comprehensive survey. The survey aims to identify opportunities within small industries, particularly focusing on initiatives that can generate employment opportunities for women.

During this, the Minister shared, “This forward-looking approach aligns with the government’s commitment to fostering economic growth and empowering local communities. The envisioned expansion of cooperative stores and the emphasis on small industries reflect a dedication to inclusive development.”

Minister Shri Raaj Kumar Anand further added that as part of this initiative, meticulous planning will be undertaken to open new stores and augment the functionality of existing ones for the larger interest of the public. Additionally, the survey will play a pivotal role in identifying potential avenues for collaboration and growth.

The Minister expressed optimism regarding the positive impact this expansion and diversification would have on the local economy, job creation, and women’s empowerment. “The Kejriwal government remains steadfast in its commitment to nurturing cooperative models that contribute to the holistic welfare of society,” the Minister of Registrar Cooperative Societies concluded.

****

Central Govt has not accepted proposals of Delhi and Punjab governments’ tableaux on Republic Day: Saurabh Bharadwaj #DelhiGovernance #AAPatWork

OFFICE OF THE MINISTER OF ART, CULTURE, AND LANGUAGES

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*Central Govt has not accepted proposals of Delhi and Punjab governments’ tableaux on Republic Day, due to animosity towards AAP: Saurabh Bharadwaj

*For past 3 years, Central Govt has been rejecting proposals of tableaux by Delhi Govt without any basis: Saurabh Bharadwaj

*Despite Delhi being national capital and where Republic Day parade takes place, Delhi not permitted to present its tableaux in parade: Saurabh Bharadwaj

*BJP leaders spreading lies among public; subject of making the tableaux is given by Centre Govt: Saurabh Bharadwaj

*Even though we accepted changes suggested by Central Govt, Delhi government’s tableaux weren’t given a place in parade: Saurabh Bharadwaj

*Designing tableaux for Republic Day parade isn’t a competition because subject of making tableaux is provided by Central Govt to every state: Saurabh Bharadwaj

*Delhi Govt included Delhi’s schools and Mohalla Clinics in its tableaux; what better example of developed India could there be: Saurabh Bharadwaj

*Rejecting tableaux of the Delhi & Punjab governments by Centre is not mere coincidence: Saurabh Bharadwaj

NEW DELHI: 29th December 2023

Addressing a press conference at the Delhi Secretariat, Delhi’s Minister of Art, Culture, and Languages, Shri Saurabh Bharadwaj, expressed his deep disappointment on the fact that for the past 3 years, the Central Government has been rejecting proposals regarding Delhi’s tableaux in the Republic Day parade of January 26. The Minister of Art, Culture, and Languages mentioned that Delhi is the capital of this country, and all tableaux are prepared in Delhi. He found it astonishing that Delhi’s tableau has been excluded from January 26 parade for the past 3 years.

Delhi’s Minister of Art, Culture, and Languages, Shri Saurabh Bharadwaj, elaborated on the proposals put forth by the Delhi government over the past three years, extensively. “In 2022, we proposed ‘Resolve-75’ which was rejected in the second round. In 2023, we proposed ‘Nari-Shakti’ which was rejected again, and in 2024, ‘Viksit Bharat’ was the criteria, but again they rejected the Delhi Government’s idea for tableaux. Continuously for the past 3 years, the Central Government has been rejecting Delhi’s proposals for participation in the January 26 parade,” he said.

The Art, Culture, and Languages Minister pointed out the double standard of the BJP-led Central Government, stating, “On one hand, BJP leaders claim among the public that the acceptance of a Republic Day’s tableau depends on its subject matter. On the other hand, the topics for all states’ tableaux are provided solely by the Central Government. When the subject is provided by the Central Government and all states prepare their tableau accordingly, if the Central Government instructs changes or alterations in these floats, the states comply with those directives. Hence, on what basis are BJP leaders claiming that the approval of floats depends solely on their subject matter?”

Minister Shri Saurabh Bharadwaj stated that regarding this parade, it cannot be said at all that making these tableaux is a competition. This is because the subject for making the tableaux is provided solely by the Central Government, and based on that subject, all states prepare their respective 3-D designs. He mentioned that they too had prepared their tableaux proposal based on the subject provided by the Central Government. Suggestions for changes had been received from the Central Government regarding their proposal, which states accepted. If there were any further suggestions from the Central Government, the Delhi government would surely consider them. However, despite being in line with the subject provided by the Central Government and accepting suggested changes, the opportunity for Delhi’s tableau to participate in the January 26 parade held in Delhi has not been given.

Regarding the theme ‘Viksit Bharat’ provided by the Central Government for the January 26 parade in 2024, Minister Shri Saurabh Bharadwaj said, “Any state generally presents what aspects or items could represent the theme of a developed India in their tableau. India would develop through a good education system and better healthcare facilities. The Delhi government had included Delhi’s school system and Mohalla Clinics in their proposal. Despite this, the proposal for Delhi’s floats was rejected by the Central Government.”

Minister Shri Saurabh Bharadwaj raised questions about the intentions of the BJP-led Central Government, stating that the BJP government sitting in the centre is persistently exhibiting behaviour aimed solely at retaliating against the AAP.  “It’s not a coincidence that they not just reject the tableau proposals given by the Delhi government but also those given by the AAP-led Punjab government. He indicated that it can be clearly understood from the actions of the Central Government that the rejection of the tableaux proposals presented by the governments of Delhi and Punjab was not based on any deficiency or fault, but rather due to animosity toward the AAP,” he said.

———

कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कार्यालय

*एनसीटी, दिल्ली सरकार*

———————————————-

*आम आदमी पार्टी से दुर्भावना के चलते केंद्र सरकार ने दिल्ली और पंजाब सरकार की झांकी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है : सौरभ भारद्वाज

*पिछले 3 साल से केंद्र सरकार बिना किसी आधार के दिल्ली सरकार द्वारा दिए जा रहे झांकी के प्रस्ताव को अस्वीकार करती आ रही है : सौरभ भारद्वाज

*दिल्ली देश की राजधानी है और दिल्ली में ही 26 जनवरी की परेड होती है और दिल्ली को ही परेड में अपनी झांकी प्रस्तुत करने की अनुमति नहीं दी जा रही : सौरभ भारद्वाज

*भाजपा नेता जनता के बीच झूठ फैला रहे, झांकी को बनाने का विषय केंद्र सरकार की ओर से ही दिया जाता है : सौरभ भारद्वाज

*केंद्र सरकार द्वारा सुझाए गए बदलावों को भी हमने स्वीकार कर लिया, बावजूद उसके दिल्ली सरकार की झांकियों को परेड में जगह नहीं दी गई : सौरभ भारद्वाज

*परेड के लिए झांकी बनाना कोई प्रतियोगिता नहीं है, क्योंकि झांकी बनाने का विषय सभी को केंद्र सरकार की ओर से ही दिया जाता है : सौरभ भारद्वाज

*दिल्ली सरकार ने अपनी झांकी में दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक को रखा था, विकसित भारत का इससे अच्छा उदाहरण क्या होता : सौरभ भारद्वाज

*केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली और पंजाब सरकार की झांकियों को अस्वीकृत करना कोई इत्तेफाक नहीं है : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 29 दिसंबर 2023

दिल्ली सचिवालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कला,  संस्कृति एवं भाषा मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि यह बेहद ही अफसोजनक बात है, कि पिछले 3 साल से केंद्र सरकार 26 जनवरी को होने वाली झांकी परेड में दिल्ली की झांकियों के संबंध में दिए जाने वाले प्रस्ताव को ठुकरा रही है I उन्होंने कहा कि दिल्ली इस देश की राजधानी है और यह सभी झांकियां दिल्ली में ही निकाली जाती हैं और बड़े ही आश्चर्य की बात है, कि दिल्ली की झांकियों को ही इस 26 जनवरी की परेड में पिछले 3 साल से जगह नहीं दी जा रही है I 

पिछले 3 साल में दिल्ली सरकार की ओर से दिए गए प्रस्तावों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सन 2022 में हमने रिजॉल्व-75 नामक विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था, इसी प्रकार से 2023 में हमने नारी शक्ति नामक विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था और इस बार 2024 की झांकी परेड के लिए हमने विकसित भारत नामक विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था I लगातार पिछले 3 साल से केंद्र सरकार हमारे, दिल्ली की 26 जनवरी की परेड झांकी में शामिल होने के, प्रस्तावों को नकारती आ रही है, ठुकरा रही है I 

मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि केंद्र शासित भाजपा सरकार का यह दोहरा चरित्र समझ के बिल्कुल पर है, कि एक तरफ तो भाजपा नेता जनता के बीच इस बात को कह रहे हैं, कि किसी की झांकी का स्वीकृत होना उसके विषय पर निर्भर करता है और दूसरी तरफ सभी राज्यों को झांकी तैयार करने हेतु जो विषय दिया जाता है वह केंद्र सरकार की ओर से ही दिया जाता है I उन्होंने कहा कि जब विषय केंद्र सरकार की ओर से ही दिया जाता है और सभी राज्य उस विषय के अनुसार ही अपनी झांकियां की तैयारी करते हैं, साथ ही साथ केंद्र सरकार द्वारा यदि इन झांकियां में कुछ बदलाव करने, कुछ परिवर्तन करने के निर्देश दिए जाते हैं, तो राज्य केंद्र सरकार के आदेश अनुसार वह परिवर्तन भी कर लेते हैं, तो फिर किस आधार पर भाजपा के नेता इस बात को कह रहे हैं की झांकियों की स्वीकृति तो उसके विषय पर निर्भर करती है I 

मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस झांकी परेड के संबंध में यह बात तो कतई नहीं कहीं जा सकती, कि इन झांकियों का बनाना कोई प्रतियोगिता है I क्योंकि झांकी बनाने के लिए विषय तो केंद्र सरकार की ओर से ही मिलता है और उस  विषय के अनुसार ही सभी राज्य अपनी अपनी झांकियां तैयार करते हैं I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने भी केंद्र सरकार द्वारा दिए गए विषय के अनुसार ही अपना झांकी का प्रस्ताव तैयार किया था और हमारे प्रस्ताव के संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से कुछ बदलाव के सुझाव आए थे, जिसको हमने स्वीकार भी कर लिया था और यदि केंद्र सरकार के कुछ और भी सुझाव होते तो दिल्ली सरकार उन सुझाव पर भी अवश्य विचार करती I परंतु यह बड़ा ही दुखद है, कि केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए विषय पर झांकी का प्रस्ताव तैयार करने और केंद्र सरकार द्वारा सुझाए गए बदलाव को स्वीकृत करने के बावजूद भी दिल्ली सरकार की झांकियों को दिल्ली में होने वाली 26 जनवरी की परेड में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया I 

2024 में होने वाली 26 जनवरी की परेड के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए विषय “विकसित भारत” के संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि विकसित भारत के संबंध में कोई भी राज्य अपनी झांकियां में सामान्यतः क्या विषय वस्तु क्या चीज प्रस्तुत कर सकता है I उन्होंने कहा कि भारत किस प्रकार से विकसित होता है, उन्होंने कहा कि भारत अच्छी शिक्षा प्रणाली और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से विकसित होगा I उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने भी अपने प्रस्ताव में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली की बेहतर शिक्षा प्रणाली हेतु दिल्ली के स्कूलों को रखा था I परंतु उसके बावजूद भी केंद्र सरकार ने दिल्ली की ओर से झांकी के लिए दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया I 

मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की नियत पर प्रश्न उठाते हुए कहा, कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार केवल और केवल आम आदमी पार्टी से बदला लेने की नीयत से इस प्रकार का रवैया अपना रही है I उन्होंने अपनी बात को सत्यापित करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार ने सिर्फ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिए गए झांकी के प्रस्ताव को अस्वीकार किया है, बल्कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है I केंद्र सरकार के इस कृत्य से साफ तौर पर यह समझा जा सकता है, कि दिल्ली और पंजाब की सरकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए झांकी के प्रस्ताव को किसी त्रुटि या कमी के आधार पर नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के प्रति दुर्भावना के आधार पर अस्वीकार किया गया है I

Kejriwal’s governance model top choice to learn from for global leaders in making #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE EDUCATION MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

29TH DECEMBER, 2023

*Kejriwal’s governance model top choice to learn from for global leaders in making

*Education Minister Atishi interacts with 30 MBA students from The Wharton School, University of Pennsylvania

*Education Minister Atishi shares the story of the fastest growing political startup AAP and the transformation of Delhi under CM Arvind Kejriwal with The Wharton School students

*AAP is proof that with an unshakeable political will to improve the people’s life, even ‘a common man’ can bring major reforms- Education Minister Atishi

*Reason for Delhi’s trust in Kejriwal Government- Under CM Arvind Kejriwal, the govt has been able to touch upon crucial issues like education, health, power and water that impact the common people- Education Minister Atishi

*Major global transformation is possible only when a wave of educated individuals enters politics, committed to working for the people- Education Minister Atishi

*The Wharton School students met Education Minister Atishi under the Global Immersion Program, designed to provide an understanding of the economic, cultural, and geopolitical dynamics shaping the global economy

NEW DELHI

In a significant stride toward fostering global leadership and political innovation, Education Minister Atishi interacted with 30 MBA students from The Wharton School at the University of Pennsylvania. The focus of the interaction centered on the unique governance model employed by the Aam Aadmi Party (AAP) in Delhi, under the leadership of Chief Minister Arvind Kejriwal.

The Wharton School students met Education Minister Atishi under the Global Immersion Program, designed to provide them with an understanding of the economic, cultural, and geopolitical dynamics shaping the global economy.

Education Minister Atishi provided a captivating insight into the evolution of AAP and elaborated on the transformative journey of Delhi under Chief Minister Arvind Kejriwal, capturing the attention of the Wharton students.

During the interaction, Education Minister Atishi shared the profound impact of AAP’s unyielding political will to enhance the lives of the common man. She cited AAP as a compelling example that reaffirms the idea that even ‘a common man’ can alter the course of the world with an unwavering commitment to public welfare.

She said, “Despite various struggles and hindrances in governance, the welfare of people who voted for the government has always been the priority of Kejriwal Government. Over the past 9 years, the Delhi Government has ensured that children in the national capital get the best of the best education, people get hassle-free access to high-quality healthcare, free water and power supply round the clock. These are basic rights of people to lead a dignified life.” 

Education Minister added, “These successful transformations were made possible due to the unshakable political will of the government, which aimed to bring about change in Delhi. As a result, Delhi’s government schools have become a source of inspiration for numerous global reforms in the education system. The Mohalla Clinics are trusted as a highly impactful healthcare system, ensuring the accessibility of quality healthcare to people for free.” 

Minister Atishi further emphasized that major global transformation is possible when a surge of educated individuals enters politics with a resolute dedication to serving the people. This, she asserted, is the key to unlocking a new era of political leadership on a global scale.

During the interaction, Ms Atishi also shared her journey from a party volunteer to the only woman minister in the Delhi Cabinet with the students.

——————

शिक्षा मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

***

*शिक्षा मंत्री आतिशी ने व्हार्टन स्कूल,पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के 30 एमबीए स्टूडेंट्स के साथ की चर्चा

*शिक्षा मंत्री आतिशी ने व्हार्टन स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ भारत में सबसे तेजी से बढ़ते राजनीतिक स्टार्टअप ‘आप’ और सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में आए परिवर्तन की कहानी साझा की

*केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस भविष्य के लीडर्स के लिए सीखने का एक मौक़ा-शिक्षा मंत्री आतिशी

*’आप’ इस बात का सबूत कि आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने की मज़बूत इच्छाशक्ति के साथ, एक सामान्य व्यक्ति भी दुनिया को बदल सकता है- शिक्षा मंत्री आतिशी

*जब आम आदमी की बेहतरी की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध शिक्षित लोग राजनीति में आएँगे तभी बड़ा वैश्विक परिवर्तन संभव- शिक्षा मंत्री आतिशी

*सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर में लाया गया बड़ा बदलाव लोगों का सरकार पर भरोसे का कारण-शिक्षा मंत्री आतिशी

29 दिसंबर, नई दिल्ली

शिक्षा मंत्री आतिशी ने ग्लोबल इमर्सन प्रोग्राम के तहत व्हार्टन स्कूल, पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से आए 30 एमबीए स्टूडेंट्स के साथ चर्चा की। ग्लोबल लीडरशिप और पॉलिटिकल इनोवेशन को बढ़ावा देने के विषय में हुई इस चर्चा पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा अपनाए गए गवर्नेंस मॉडल मॉडल के विषय में साझा किया। 

चर्चा में शिक्षा मंत्री आतिशी ने आप के विकास के बारे में एक मनोरम जानकारी प्रदान की और व्हार्टन के छात्रों का ध्यान आकर्षित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की परिवर्तनकारी यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।

बातचीत के दौरान, शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और उसके सकारात्मक प्रभाव को साझा किया। उन्होंने ‘आप’ का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे एक सामान्य आदमी आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने की मज़बूत इच्छाशक्ति के साथ राजनीति और दुनिया की दिशा बदल सकता है।

उन्होंने कहा, “गवर्नेंस में आने वाली विभिन्न समस्याओं और बाधाओं के बावजूद, लोगों की बेहतरी के लिए काम करना हमेशा केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता रही है। पिछले 9 सालों में, दिल्ली सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि राजधानी में बच्चों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिले, लोगों को हाई क्वॉलिटी वाली स्वास्थ्य देखभाल, चौबीसों घंटे मुफ्त पानी और बिजली की परेशानी मुक्त पहुंच मिले क्योंकि ये सम्मानजनक जीवन जीने के लिए लोगों के बुनियादी अधिकार हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा, “दिल्ली में जो भी परिवर्तन आया ये सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण संभव हुआ। 

मंत्री आतिशी ने आगे चर्चा में इस बात पर जोर दिया कि बड़ा वैश्विक परिवर्तन तब संभव है जब बड़ी संख्या में शिक्षित व्यक्ति लोगों की बेहतरी के लिए काम करने को प्रतिबद्ध लोग राजनीति में प्रवेश करें। उन्होंने जोर देकर कहा, यह वैश्विक स्तर पर राजनीतिक नेतृत्व के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

बातचीत के दौरान, मंत्री आतिशी ने एक आम वालंटियर से  दिल्ली कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री के रूप में अपनी यात्रा भी साझा की।