CM Arvind Kejriwal launches ‘Yuddh, Pradushan Ke Viruddh’, mega anti-pollution campaign in Delhi #CleanDelhi

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVT. OF NCT OF DELHI

****

*CM Arvind Kejriwal launches ‘Yuddh, Pradushan Ke Viruddh’, mega anti-pollution campaign in Delhi; introduces several measures to minimise air pollution in the city*

*The process of preparing a fermented liquid solution to prevent crop stubble burning will begin from tomorrow, if this technique is successful in Delhi, we will ask other states to implement the same: CM Arvind Kejriwal*

*We are also launching an intensive anti-dust drive from today, under which measures like mechanical sweeping, repairing of potholes, and establishment of anti-smog guns will be executed and intensively monitored: CM Arvind Kejriwal*

*There are 13 points in Delhi where the impact of pollution is the maximum, will implement hotspot-specific programs to contain pollution: CM Arvind Kejriwal*

*Launch of Green Delhi app, tree transplantation policy, creation of war rooms for monitoring all the measures, and adoption of EVs amongst some of the important measures to be taken under the anti-pollution drive*

*We need the support of the people of Delhi, just like we have got your support in the last five years in reducing pollution by 25%: CM Arvind Kejriwal*

*I want to appeal to the neighboring states that just like the Delhi government has devised an alternative, every state government should do the same and help the farmers to deal with the stubble problem: CM Arvind Kejriwal*

New Delhi:  05th October 2020

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Monday announced a mega anti-pollution campaign “Yuddh Pradushan Ke Virudh” to reduce air pollution levels in Delhi, which will be a breather for Delhiites in the upcoming winter season. Various measures to combat pollution, such as the launching of the Green Delhi App, the creation of a war room to monitor steps, processing liquid solution for farm fields to prevent stubble burning, implementing hotspot-specific action plans to contain pollution, and subsidy on the adoption of EVs have also been announced under the campaign. CM Shri Arvind Kejriwal also appealed to the states to take measures to tackle stubble burning in their states by providing alternatives to the farmers, and by addressing issues in thermal power plants and brick kiln plants that are major sources of pollution. 

Addressing a digital press conference, CM Shri Arvind Kejriwal said, “The month of October has started, and we know that every year, the level of pollution rises in the months of October, November, and December in the national capital. One of the biggest reasons for this rise in pollution, is the burning of crop stubble in Delhi and the nearby areas, due to which the farmers and their families have to bear the maximum brunt of the pollution caused by stubble burning. The people living in those villages and the farmers have to bear pollution. Whereas other states are doing whatever they can, we must do whatever we can to reduce the effects of Delhi’s own sources of pollution. In the last five years, the people of Delhi have done commendable work, and with sheer hard work and efforts, they did not let the pollution increase in the capital. Due to the increasing traffic, industrial activities, and economic activities, pollution is rising in many cities across the world. In Delhi, the pollution levels have actually decreased between 2014-2019, despite an increase in the economic and industrial activities in the city. The average PM2.5 in 2014 was 154, and PM2.5 in 2018-19 was 115. It is because of the efforts of all the people of Delhi, the pollution levels have come down by 25%. This year, the pollution may prove to be a health hazard for us due to Corona. In the last five years, we have taken many steps to ensure pollution-free Delhi. We have provided 24×7 electricity in Delhi, due to which we have eliminated the use of lakhs of generators sets in the city. The central government constructed the Eastern and Western peripheral highway which has drastically reduced the traffic in Delhi. The Delhi Government has banned some of the dirtiest fuels from use in industry, and we shifted all the industries to the use of PNG. We imposed heavy fines on construction sites violating dust control norms. We conducted plantation drives and followed the directions of the Supreme Court regarding the implementation of the Graded Response Action Plan. But right now, we do not have to be satisfied, and we have to reduce the pollution further for our families and our children, especially during COVID times, since our lungs are the worst affected during Corona and pollution can worsen the situation further. We are declaring a war against pollution from today by launching an anti-pollution campaign, “Yuddh – Pollution Ke Viruddh”. We need the support of you all in this, just like we have got your support in the last five years. Apart from what I am announcing today, we will keep on adding new activities in the coming days.” 

Earlier today, CM Shri Arvind Kejriwal also convened a meeting with various departments, who have all joined hands in this war against pollution announced by the CM, including the three MCDs, PWD, Delhi government, DPCC, Pollution Control Board, transport department, etc. 

Unveiling the components of the anti-pollution campaign this year, CM Shri Arvind Kejriwal said, “First and foremost, we suffer from the problem of pollution due to crop stubble burning every year. Every state government and the central government is trying its best to devise a solution for this. This year, the Pusa Agricultural Research Institute has devised a very cheap and simple solution. They have formulated a fermented liquid solution which is to be sprayed on the fields to soften the stubble and prevent its burning. This year, the Delhi government will spray the solution on the basmati rice farm fields itself. If this technique is successful in Delhi, we can tell the other states to implement the same to prevent stubble burning. The Delhi government is preparing the mixture in Delhi on a large scale, and the process will start tomorrow under the guidance of the Pusa Research Institute.” 

“We are also launching an intensive anti-dust drive from today, under which various action plans will be implemented. Our inspection teams will visit the construction sites across Delhi and impose heavy fines or challans if they are found not following the anti-pollution measures in construction sites. Mechanical sweepers will be intensively used by MCDs across Delhi to ensure no pollution due to road dust. I have also instructed agencies to repair the potholes which are also one of the main sources of pollution. Anti-smog guns have also been installed across Delhi to reduce the impact of pollution,” added the CM.

CM Shri Arvind Kejriwal said that there are 13 points in Delhi where the impact of pollution is the maximum, those areas and the colonies in those areas have been identified. The government has done detailed planning, for each of the hotspots to measure the reasons for increased pollution in a particular hotspot. Measures to contain the pollution will then be implemented. 

“We will also be launching the Green Delhi App this month. If you witness a source of pollution, including vehicular and industrial emissions, click a photo of it and post it on the app. We have specified a deadline for each type of complaint. I will personally monitor the grievance redressal. We are also creating a war room against pollution for monitoring of various measures that are implemented and have to be implemented in the coming days. I will get the daily report of the frequency, impact and success of these activities. We are also drafting the tree transplantation policy. For instance, if an agency cuts the tree for construction purposes, they have to ensure scientific transplantation of a minimum of 80% of affected trees, over and above compensatory afforestation of planting of 10 saplings,” added the CM. 

CM Shri Arvind Kejriwal said that the Delhi Electric Vehicle Policy has been hailed as one of the most progressive policies in the world. It will soon be implemented and people will start getting subsidies on the adoption of EVs. 

“I want to appeal to the neighboring states, the measures would not have any impact till the time we come together to act against pollution. I have spoken to many farmers in Punjab, they are very troubled due to pollution. But they do not have a choice and need support from the governments. I want to appeal to the neighboring states that just like the Delhi government has devised an alternative, every state government should do the same and help the farmers to deal with the stubble opportunistically and not a problem. The stubble can be a source of income for the problems. Further, there are 11 thermal plants currently in a radius of 300 km from Delhi, that generate electricity from coal. They cause maximum pollution in Delhi, whereas Delhi has shut down its own two plants. Delhi has no thermal power plant. The Supreme Court had directed these plants to address the problem of pollution by December 2019, which hasn’t been implemented as of now. There are also thousands of brick kiln plants near Delhi that cause pollution. My request is that the problem of pollution in these plants should be addressed as soon as possible,” added CM Shri Arvind Kejriwal.

****

Maurya/

****

*मुख्यमंत्री कार्यालय*

**एनसीटी, दिल्ली सरकार*

————- 

*दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल का ‘युद्ध, प्रदुषण के विरुद्ध’ महा अभियान की शुरूआत*

*- दिल्ली सरकार कल से पूसा इंस्टीट्यूटी की निगरानी में पराली के डंठल को गलाने के लिए बड़े पैमाने पर घोल तैयार करेगी, इस तकनीक केे सफल होने पर अन्य राज्यों से भी इसे लागू करने के लिए कहेंगे- अरविंद केजरीवाल*

*- हम आज से एंटी-डस्ट कैंपन भी शुरू कर रहे हैं, जिसके तहत मैकेनिकल स्वीपिंग, गड्ढों की मरम्मत और एंटी-स्मॉग गन की स्थापना समेत कई कदम उठाए जाएंगे- सीएम अरविंद केजरीवाल*

*- दिल्ली में 13 हाॅटस्पाॅट चिंहित किए गए हैं और हर हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग विस्तृत कार्यक्रम बनाए गए हैं- अरविंद केजरीवाल*

*- दिल्ली सरकार ‘ग्रीन दिल्ली’ एप लांच करेगी, जिस पर कोई भी प्रदूषण फैलाने वाले की फोंटों खींच कर शिकायत कर सकता है और निश्चित समयावधि में शिकायत का निस्तारण किया जाएगा- अरविंद केजरीवाल*

*- दिल्ली सरकार ट्री प्लांटेशन पाॅलिसी ला रही है, अब पेड़ काटने के बदले 10 नए पौधे लगाने के साथ ही उसमें से 80 प्रतिशत पेड़ों को ट्रांसप्लांट भी करना होगा- अरविंद केजरीवाल*

*- दिल्ली सरकार की तरह अन्य राज्य सरकारें भी अपने किसानों को पराली का विकल्प दें, ताकि पराली एक समस्या की बजाय किसानों के लिए आमदनी का जरिया बन सके- अरविंद केजरीवाल*

*नई दिल्ली, 05 अक्टूबर, 2020*

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रदूषण के खिलाफ ‘युद्ध, प्रदुषण के विरुद्ध’ महा अभियान की शुरूआत की और अभियान के तहत प्रदूषण पैदा करने वाली गतिविधियों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कल से पूसा इंस्टीट्यूटी की निगरानी में पराली के डंठल को गलाकर खाद बनाने के लिए बड़े पैमाने पर घोल तैयार करने जा रही है। इस तकनीक केे सफल होने पर हम अन्य राज्यों से भी इसे लागू करने के लिए अनुरोध करेंगे। हम आज से एंटी-डस्ट कैंपने भी शुरू कर रहे हैं, जिसके तहत मैकेनिकल स्वीपिंग, गड्ढों की मरम्मत और एंटी-स्मॉग गन स्थापित करने समेत कई कदम उठाए जाएंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 13 हाॅटस्पाॅट चिंहित किए गए हैं और हर हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग विस्तृत कार्यक्रम बनाए गए हैं। दिल्ली सरकार एक ‘ग्रीन दिल्ली’ एप लांच करेगी, जिस पर कोई भी प्रदूषण फैलाने वाले की फोंटों खींच कर शिकायत कर सकता है, जिसकी मानिटरिंग वह खुद करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ट्री प्लांटेशन पाॅलिसी ला रही है, जिसके तहत पेड़ काटने के बदले 10 नए पौधे लगाने के साथ ही उसमें से 80 प्रतिशत पेड़ों को ट्रांसप्लांट भी करना होगा। 

*पिछले 5 साल में दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मिल कर अच्छा काम किया, जिसकी बदौलत 25 प्रतिशत प्रदूषण कम हुआ- अरविंद केजरीवाल*

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अक्टूबर का महीना शुरु हो गया है। हम सब जानते हैं कि अक्टूबर, नवंबर, दिसबंर में दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाता है। इन दो-तीन महीने में प्रदूषण के बढ़ने का एक बड़ा कारण होता है कि आसपास के राज्यों के अंदर जो पराली जलती है, उस पराली का धुंआ दिल्ली में आता है। मैं कई बार यह सोचता हूं कि किसान अगर पराली जलाने के लिए मजबूर होता है, तो सबसे ज्यादा धंुआ उस बेचारे किसान और उसके परिवार को बर्दाश्त करना पड़ता है। दिल्ली तक आते-आते धुंआ थोड़ा कम हो जाता होगा और गांव के लोगों को बर्दाश्त करना पड़ता है, किसानों को बर्दाश्त करना पड़ता है। पराली के ऊपर आसपास के राज्य जो भी राज्य काम कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली के अंदर जो अपना प्रदूषण है, इसको कम करने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, हमें करना चाहिए। पिछले 5 साल के अंदर दिल्ली के अपने दो करोड़ लोगों ने मिल कर बहुत अच्छा काम किया, बहुत मेहनत की। बहुत लगन के साथ काम करके दिल्ली के लोगों ने अपना प्रदूषण बढ़ने नहीं दिया। पूरी दुनिया के अंदर हर शहर में ट्रैफिक बढ़ने, इंडस्ट्रियल गतिविधियां बढ़ने, आर्थिक गतिविधियां बढ़ने आदि से प्रदूषण बढ़ रहा है। दिल्ली ने एक शानदार काम यह करके दिखाया है कि हमारे यहां ट्रैफिक भी बढ़ा, हमारे यहां औद्योगिक गतिविधियां भी बढ़ीं, हमारे यहां आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ी, हमारे यहां सब कुछ बढ़ा, लेकिन दिल्ली के अंदर प्रदूषण बढ़ने की बजाय, दिल्ली में 2014 से 2019 के बीच प्रदूषण वास्तव में कम हुआ है। 2014 में पीएम-2.5 का औसत 154 था और 2018-19 में इसका औसत 115 था। यह 25 प्रतिशत कम हो गया है। यह आप सभी दिल्ली के लोगों ने करके दिखाया है। पिछले 5 साल में दिल्ली के लोगों ने बहुत बड़े-बड़े काम करके दिखाएं हैं।

*कोरोना के दौर में प्रदूषण हमारे लिए और भी ज्यादा जानलेवा हो सकता है- अरविंद केजरीवाल*

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस यह साल प्रदूषण हमारे लिए जानलेवा भी हो सकता है। चारों तरफ कोरोना फैला हुआ है। इस कोरोना के दौर में यह प्रदूषण हमारे लिए जानलेवा हो सकता है। पिछले साल में हमने कई सारे कदम उठाए। हमने बिजली 24 घंटे किए। 24 घंटे बिजली करने की वजह से जितने भी छोटे-छोटे जनरेटर चला करते थे, वह सारे बंद हो गए, उससे प्रदूषण कम हुआ। केंद्र सरकार ने ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल हाईवे बनाया। उसकी वजह से काफी सारे ट्रक जो रात में दिल्ली में प्रवेश किया करते थे, वह प्रवेश करना बंद हो गए हैं। दिल्ली के अंदर इंडस्ट्रीज गंदा ईंधन का इस्तेमाल करती थी, ऐसा ईंधन इस्तेमाल करती थीं, जिससे प्रदूषण बहुत फैला था, उससे धुंआ बहुत ज्यादा निकलता था। उसको हम लोगों ने बंद किया है। पीएनजी साफ सुथरा ईंधन होता है, हमने सभी इंडस्ट्री पर दबाव डालकर पीएनजी के उपर शिफ्ट कराया। कुछ इंडस्ट्री अभी रह गई हैं, उस भी काम चल रहा है। उससे काफी प्रदूषण कम करने में मदद मिली है। जिसने निर्माण साइट होते थे, वहां पर चालान कर के उनके यहां का धूल का प्रदूषण कम कराया। दिल्ली में बहुत बड़े स्तर पर पौधारोपण करवाया। सुप्रीम कोर्ट के ग्रेडेड एक्शन प्लान को लागू किया, लेकिन अभी अपने को संतुष्ट नहीं होना है। अभी अपने को प्रदूषण को और कम करना है। खासकर इस साल जब कोरोना का यह साल है, इस कोरोना के साल में अपने को अपने बच्चों और अपने परिवार के लिए प्रदूषण को कम करना है। कोरोना में सबसे ज्यादा फेफड़े प्रभावित होते हैं और अगर फेफड़े की बीमारी है, तो उसमें प्रदूषण और भी ज्यादा जानलेवा हो सकता है। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से हम प्रदूषण के खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं। आज से एक अभियान ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ चालू कर रहे हैं, इसमें आप सभी लोगों का सहयोग चाहिए। जैसे हमें पिछले पांच साल में आप सभी लोगों का सहयोग मिला। आप लोगों के सहयोग और भागीदारी से हम लोगों ने प्रदूषण कम किया। अब आने वाले अगले तीन-चार महीने में हम प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध छेड़ेंगे। आज मैं आपको कुछ बिंदु बता रहा हूं, लेकिन हम आने वाले समय में और नई-नई गतिविधियां जोड़ते जाएंगे।

*दिल्ली सरकार कल से पूसा इंस्टीट्यूटी की निगरानी में पराली के डंठल को गलाने के लिए बड़े पैमाने पर घोल तैयार करेगी- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने अभी थोड़ी देर पहले सभी विभागों की बैठक ली थी। अब सभी विभाग इस युद्ध में शामिल हो गए हैं, तीनों एमसीडी शामिल हैं, पीडब्ल्यूडी विभाग, दिल्ली सरकार, डीपीसीसी, पर्यावरण विभाग, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, ट्रांसपोर्ट विभाग समेत सभी विभाग शामिल हैं। इस अभियान को सभी विभाग और दिल्ली की जनता मिलकर सफल बनाएगी। इसमें सबसे पहली चीज पराली है। हर साल पराली की समस्या से हम लोग जूझते हैं। सब लोगों ने बहुत कोशिश की, आस पास की राज्य सरकारें भी बहुत कोशिश कर रही हैं। केंद्र सरकार भी बहुत कोशिश कर रही है, लेकिन इस साल हमारा पूसा रिसर्च इंस्टीट्यूट ने पराली एक बहुत सस्ता और सरल उपाय तलाशा है। उन्होंने एक घोल बनाया है, उस घोल को अगर आप पराली के ऊपर छिड़काव कर दें, तो पराली का डंठल गल जाता है और वह खाद में बदल जाता है। इस बार दिल्ली के अंदर जितनी भी खेती होती है, जहां गैर बासमती धान के खेतों में पराली होती है, वहां पर दिल्ली सरकार खुद यह घोल बनवा कर खुद छिड़काव करने जा रही है। अगर दिल्ली में इस बार यह प्रयोग असफल हो जाता है, तो फिर हम आसपास की सरकारों को भी कह सकते हैं कि हमने प्रयोग किया है और सफल रहा है, इसलिए आप भी कर कर सकते हैं। इस तरह शायद इस पराली की समस्या से हम सब लोगों को निजात मिल सकती है। इस तरह दिल्ली में यह धोल बनाने का कार्यक्रम कल से शुरू होने जा रहा है। दिल्ली सरकार पूसा इंस्टीट्यूट की निगरानी में बहुत बड़े स्तर पर यह घोल तैयार करने जा रही है। कल जब घोल बनना शुरू होगा, उसे मैं स्वयं देखने के लिए वहां जाऊंगा। 

*सभी संबंधित एजेंसियों को अपने क्षेत्र में सड़कों के गड्ढे शीघ्र भरने के निर्देश दिए- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरा, मिट्टी उड़ती है, उसकी वजह से भी काफी प्रदूषण होता है। मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए एंटी डस्ट कैंपेन आज से शुरू कर रहे हैं। इसके तहत कई सारे एक्शन प्लान है, जो कंस्ट्रक्शन साइट हैं, जहां पर निर्माण कार्य चल रहा है, वहां से बहुत मिट्टी उड़ती है। वहां पर मिट्टी उड़ने से रोकने के लिए हमारे निरीक्षक टीमें जाएंगी। निर्माण साइट पर मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए कई सारे कई कदम उठाने होते हैं, अगर उन्होंने वो सारे कदम नहीं उठाए हैं, तो उनका चालान करते है और उनके साथ सख्ती करते हैं, ताकि निर्माण साइड से मिट्टी न उड़े। उसी तरह से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एमसीडी बहुत सारे मैकेनिकल स्वीपर चलाते हैं, ताकि झाड़ू लगाने की वजह से जो मिट्टी उड़ती है, मैकेनिकल स्वीपर चलाने से मिट्टी को उड़ने से रोका जा सके हैं। सड़कों पर जो गड्ढे हैं, उस पर ट्रैफिक चलता है, तो उससे मिट्टी उड़ती है। आज मैंने सभी को आदेश दिया है कि जिस एजेंसी के अंडर में आती है, वो सभी लोग सड़कों के गड्ढें भरें, ताकि मिट्टी को उड़ने से रोका जा सके। काफी बड़े स्तर पर दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर एंटी स्माॅग गन लगाए जा रहे हैं ताकि धूल को उड़ने से रोका जा सके। इसके अलावा भी एंटी डस्ट कैंपेन के तहत और भी बहुत सारे कदम उठाए जा रहे हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट पॉइंट हैं, जहां प्रदूषण ज्यादा है। उनको चिन्हित किया गया है। इसके बाद उन हॉटस्पॉट के अंदर जहां-जहां कॉलोनी ज्यादा हैं, उनको चिन्हित किया गया है और सभी हॉटस्पॉट का एक अलग कार्यक्रम बनाया गया है, सरकार ने उसकी विस्तार से प्लानिंग की है कि इस हॉटस्पॉट के अंदर प्रदूषण किस वजह से फैल रहा है? यहां पर मिट्टी ज्यादा उड़ रही है या यहां ट्रैफिक ज्यादा है या यहां पर खुली हुई मिट्टी ज्यादा है, कंस्ट्रक्शन ज्यादा हो रहा है या किस वजह से प्रदूषण है। हर हाॅटस्पाॅट विशेष प्रोग्राम बना करके उसको वहां पर लागू किया जाएगा, ताकि वहां पर प्रदूषण को रोका जा सके।

*ग्रीन दिल्ली एप पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय सीमा के अंदर निस्तारण होगा- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम इस बार एक ‘ग्रीन दिल्ली’ एप बना रहे हैं। यह एप इसी महीने बनकर तैयार हो जाएगा। आप उस एप को अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए। अगर आपको कहीं किसी तरह का प्रदूषण दिखाई दे, आपको कहीं कूड़ा जलता दिखे, आपको दिखे कि कोई ट्रक ज्यादा प्रदूषण फैला रहा है, आपको कोई इंडस्ट्री दिखे या कोई भी ऐसी गतिविधि दिखे, जिससे आपको लगे कि वह प्रदूषण फैला रही है तो आप उसकी फोटो खींचकर उस एप पर शिकायत कीजिए। हर शिकायत के लिए हमने डेटलाइन निर्धारित कर रखी है। मेरे पास इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट आया करेगी कि कितने शिकायतों का निस्तारण हुआ और कितनी शिकायतें अभी लंबित हैं। हम प्रदूषण के खिलाफ एक वाॅर रूम बना रहे हैं। मैं जितने भी कदमों की घोषणा कर रहा हूं और आने वाले दिनों में और भी गतिविधियों की घोषणा इस ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान के अंदर शुरू होने जा रही हैं, उसकी मानिटरिंग इस वाॅर रूम से की जाएगी और इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट हमारे पास आएगी कि कौन सी गतिविधि कितनी सफल हो रही है, कौन सी गतिविधि कितनी की जा रही है और कौन नहीं कर रहा है। 

*नई पाॅलिसी लागू होने के बाद पेड़ काटने पर एजेंसी को उसके 80 प्रतिशत पेड़ ट्रांसप्लांट करने होंगे- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा हम ट्री प्लांटेशन की एक पॉलिसी बना रहे हैं। पेड़ काटे जाते हैं। कई बार सड़क या बिल्डिंग बनाने के लिए पेड़ काटने जरूरी भी हो जाते हैं। अभी तक यह पॉलिसी थी कि यदि एक पेड़ कटेगा, तो उसकी एवज में 10 नए पौधे लगाए जाएंगे, इन 10 नए पौधों को बड़े होने में काफी समय लगेगा, जबकि जिस पेड़ को काटा गया, वह काफी बड़ा और हरा भरा था। इसलिए अब हम अगले एक सप्ताह में एक पाॅलिसी ला रहे हैं कि अगर कोई एजेंसी काटती है, तो उसको उसमें से 80 प्रतिशत वहां से ट्रांसप्लांट करके नई जगह लगाने पड़ेंगे। हमारे पेड़ कम नहीं होने चाहिए, एक पेड़ के बदले 10 पौधे लगाए ही जाएंगे, साथ ही जो पेड़ कटेंगे, उसके कम से कम 80 प्रतिशत पेड़ ट्रांसप्लांट करके लगाए जाने चाहिए। मैने कुछ दिन पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की घोषणा की थी। भारत की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया मैं सबसे अच्छी पॉलिसी है, यह पाॅलिसी भी बहुत जल्द अब लागू हो जाएगी और उसके तहत लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने में सब्सिडी मिलनी शुरू हो जाएगी। यह सारी चीजें हैं, जो दिल्ली के लोग, दिल्ली सरकार के साथ मिलकर के लागू करेंगे। 

*दिल्ली के 300 किमी के दायरे में चल रहे कोयले के पाॅवर प्लांट और ईंट भट्ठों पर संबंधित राज्य सरकारों को लगाम लगाने की जरूरत- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों से अपील करते हुए कहा कि अगर हवा खराब होती है, तो हवा यह नहीं देखती है कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश या बिहार की है। हवा इधर से उधर जाती है और उधर से इधर आती है। प्रदूषण भी इधर से उधर जाता है और उधर से इधर आता है। इसलिए जब तक हम सारे मिलकर हवा साफ नहीं करेंगे, तब तक इसका प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। मैं दो तीन चीजों पर आसपास की सरकारों से निवेदन करना चाहता हूं। पहला यह कि कोशिश करें कि पराली जलाने का सिलसिला है, वह रूके। मैंने पंजाब के बहुत से किसानों से बात की है। किसान कहते हैं कि हम खुद दुखी होते हैं। वो कहते हैं कि प्रदूषण आप तक तो बाद में पहुंचता है, पहले तो हमारे बच्चों के फेफड़ों में प्रदूषण जाता है, लेकिन हम करें क्या? हमें इसके लिए सरकारों से मदद चाहिए। मैं सभी सरकारों से निवेदन करना चाहता हूं कि जैसे दिल्ली सरकार ने इसका एक विकल्प निकाला है, हर सरकार अपने-अपने स्तर पर इसका एक विकल्प निकाल करके अपने किसानों की मदद करें, ताकि यह पराली आज एक समस्या बन गई है, यह पराली किसानों के लिए एक अवसर बन सकती है। यह किसानों के लिए आमदनी का जरिया बन सकती है। हमारे दिल्ली के लगभग 300 किलोमीटर के दायरे में कोयले से बिजली बनाने के लिए 11 प्लांट चल रहे हैं। इस पाॅवर प्लांट से दिल्ली में बहुत ज्यादा प्रदूषण दिल्ली में आता है। दिल्ली में कोयले के दो प्लांट चलते थे, हमने दोनों को बंद करा दिया। अब दिल्ली एक ऐसा शहर हो गया, जहां कोयले का एक भी पाॅवर प्लांट नहीं है, लेकिन हमारे दिल्ली के आसपास 300 किलोमीटर के दायरे में आसपास के राज्यों में 11 पाॅवर प्लांट चल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि दिसंबर 2019 तक इन प्लांट्स से प्रदूषण बंद हो जाने चाहिए, लेकिन अभी तक उस आदेश का पालन नहीं हुआ है। मेरी सभी राज्यों से हाथ जोड़कर विनती है कि इस प्रदूषण को खत्म किया जाए। दिल्ली के आसपास बहुत सारे ईटों के भट्ठे चल रहे हैं, वहां से भी बहुत प्रदूषण आ रहा है, इनके ऊपर भी लगाम लगाने की जरूरत है।

—-

 *सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी विभागों के साथ बैठक कर प्रदूषण को नियंत्रित करने के निर्देश दिए* 

इससे पहले, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर को कम करने को लेकर पर्यावरण विभाग, विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, एनडीएमसी, ट्रांसपोर्ट विभाग, ट्रैफिक पुलिस, डीडीए, डीएसआईडीसी और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, डीडीसी के वाइस चेयरमैन जस्मीन शाह भी मौजूद रहे। पर्यावरण विभाग, पीडब्ल्यूडी, नार्थ एमसीडी, साउथ एमसीडी, ईस्ट एमसीडी, ट्रांसपोर्ट समेत अन्य विभागों ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर की गई कार्रवाई के बारे में मुख्यमंत्री को प्रजेंटेशन के जरिए जानकारी दी। साथ ही सभी विभागों ने आने वाले दिनों प्रदूषण बढ़ने की संभावना के मद्देनजर उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी भी दी। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी विभागों से कहा कि कोरोना काल में वायु प्रदूषण बढ़ता है, तो दिल्ली निवासियों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए हमें अपने स्तर पर हर मुमकिन कोशिश करनी है कि किसी भी हालत में प्रदूषण का स्तर न बढ़े। जिस तरह से हम सभी ने मिल कर पिछले साल तक 25 प्रतिशत प्रदूषण को कम करने में सफलता हासिल की है, उसी तरह इस बार हमें पूरी लगन और एकजुट होकर काम करते हुए प्रदूषण स्तर को और भी कम करना है, ताकि कोरोना संकट से जूझ रहे दिल्ली निवासियों के लिए प्रदूषण गंभीर खतरा न बन सके। सीएम अरविुंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि हम सभी विभागों को हर स्तर पर सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार हैं। प्रदूषण को लेकर की जाने वाली कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की समस्या आती है, तो विभागीय अधिकारी मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

****

Maurya/

Labour Minister Raaj Kumar Anand chairs meeting with the officials of the Labour & Employment department #DelhiGovernance #AAPatWork

OFFICE OF LABOUR & EMPLOYMENT MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

MARCH 12, 2023

Labour Minister Raaj Kumar Anand chairs meeting with the officials of the Labour & Employment department

*Labour Minister reviews welfare schemes with the officers of the department*

*Awareness campaigns will be launched to expand the schemes run by the Delhi government for workers*

*Under the leadership of CM Arvind Kejriwal, Delhi Government is fully committed to work for the betterment of the workers: Raaj Kumar Anand*

*In the coming days, ‘Rozgar Mela’ will be organised all over Delhi: Raaj Kumar Anand*

NEW DELHI :

Delhi Cabinet Minister Shri Raaj Kumar Anand chaired an imperative meeting with the officials of Labour & Employment departments at the Delhi Secretariat. The meeting was focused on reviewing the functioning of the above three departments.

Shri Raaj Kumar Anand said, “Under the leadership of CM Shri Arvind Kejriwal, the Delhi Government is fully committed to work for the betterment of the workers.” 

The Labour Minister asserted that in the coming days, an awareness campaign will be launched to expand the ongoing schemes for workers. 

“It will be an endeavour to speed up the schemes being run by the department so that the workers get the benefits of the department’s schemes in the time-bound manner”, Shri Raaj Kumar Anand added. 

The Labour Minister also instructed the department officers to organise ‘Rozgar Mela’ all around Delhi, in the coming days, for employment generation on a large scale.

———-

श्रम एवं रोजगार मंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

***

श्रम मंत्री राजकुमार आनंद ने बैठक कर अधिकारियों से विभाग के कामकाज का लिया जायजा

*श्रमिकों के लिए संचालित की जा रही सरकार की योजनाओं को व्यापक बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे*

*सीएम अरविंद केजरवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार श्रमिकों की बेहतरी के लिए काम करने को  प्रतिबद्ध- राजकुमार आनंद*

*आगामी दिनों में पूरी दिल्ली में रोज़गार मेले का आयोजन किया जाएगा – राजकुमार आनंद*

नई दिल्ली, 12 मार्च, 2003

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने श्रम विभाग समेत रोजगार, भूमि और भवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में उन्होंने मुख्य रूप से उपरोक्त तीनों विभागों के कामकाज का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जन कल्याण में काम करने के लिए  प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद को तीन नए विभाग श्रम, रोजगार, भूमि और भवन की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी दी गई है। 

कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने अधिकारियों से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का विस्तृत व्यौरा लिया। साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ इस बात पर भी चर्चा की कि आने वाले दिनों में इन विभागों के जरिये जनकल्याण के और कौन-कौन से कार्य किये जा सकते हैं।

कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में दिल्ली सरकार श्रमिकों की बेहतरी के लिए काम करने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में श्रमिकों के लिए जो योजनाएं चल रही है, उसकी व्यापकता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कोशिश होगी कि विभाग द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं को रफ्तार दी जाए ताकि तय समय पर श्रमिकों को विभाग की योजनाओं का लाभ मिलता रहे।

मंत्री राजकुमार आनंद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर रोजगार सृजन के लिए पूरी दिल्ली में रोजगार मेले का आयोजन किया जाए।

Kejriwal Government launches video series on Happiness Curriculum #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE EDUCATION MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

12TH MARCH, 2023

Kejriwal Government launches video series on Happiness Curriculum

*Video series to promote understanding of the Happiness Curriculum and role of education in developing the ability to live a happy life* 

*Video series will enable educators across the world to help their students learn to live a happy and purposeful life: Atishi*

*These videos are based on the philosophical aspect of the Happiness Curriculum*

*Since 2016, almost all the Principals, Education Officers of the Delhi Government and thousands of teachers have participated in this training organised by SCERT*

*With its Mindset Curriculum, the Delhi Government seeks to make children not only capable but also good human beings: Atishi*

*This is an important initiative of the Education Department to spread the larger purpose of education: Atishi* 

*Time to take what our teachers learned through the Happiness Curriculum to the rest of the world; we will be sharing this series with the world’s top universities to get even better feedback on our Happiness Curriculum: Himanshu Gupta, Director, Education*

NEW DELHI:

A video series has been launched on Sunday by the Kejriwal Government to take the philosophy of the Happiness Curriculum to people across the world and help them understand the real purpose of life. This series will help educators understand the purpose of life and the role education can play in achieving it. This 36-episode series started by the Education Department of the Delhi Government is an initiative to share the purpose of life and the role of education in achieving that purpose with the whole world. 

The Education Department of the Delhi Government will also share this video series with top universities and institutions across the world and incorporate their suggestions to further enrich its Happiness Curriculum. 

During the launch of the series, while congratulating the participants, Education Minister Ms Atishi said, “It is a great achievement of Team Education which prepared these videos in such a short time period. It is a commendable step taken by the team to make this philosophy easily accessible to people living around the world. This video series is available with subtitles which will help the Delhi government spread the philosophy of the Happiness Curriculum to a larger public. This is a very significant initiative of Delhi’s Education Department, through which people will be able to get the right direction and learn to serve humanity in the truest sense.” 

The Education Minister added, “Through these videos, teachers and students of Delhi can share what we have learned from the Happiness Curriculum with the rest of the world. Through education, we can bring positive changes in our attitude towards life and improve our way of life.”

On this occasion, Education Director Shri Himanshu Gupta said, “For a teacher teaching in the classroom, it is necessary to have good character along with knowledge because children see their teachers as their idols. That’s why it is very important to build the character and personality of the teacher. In this direction, the Happiness Curriculum has played a very important role in the character-building and professional development of Delhi government school teachers. Whatever our teachers have learned, now is the time that we spread that knowledge to the rest of the people across the world and help them lead a happy and purposeful life.”

It is to be noted that on Happiness Delhi’s YouTube channel https://www.youtube.com/@HappinessDoEDelhi, every Wednesday at 7:30 pm and every Sunday at 9:00 am, the new episodes of the series ‘Jeevan Vidya – A Way of Living’ will be telecasted.

——

शिक्षा मंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

***

केजरीवाल सरकार की अनूठी पहल- हैप्पीनेस करिकुलम की समझ और खुशहाल जीवन जीने की योग्यता विकसित करने में शिक्षा की भूमिका को देश और दुनिया के लोगों तक पहुँचाने के लिए लांच किया यूट्यूब सीरीज

*हैप्पीनेस करिकुलम के फिलोसॉफिकल पक्ष पर आधारित हैं ये वीडियो, 2016 से अबतक दिल्ली सरकार के लगभग सभी प्रिंसिपल्स, शिक्षा अधिकारी और हज़ारों टीचर्स SCERT द्वारा आयोजित इस ट्रेनिंग में भाग ले चुके हैं*

*अपने माइंडसेट करिकुलमों के साथ दिल्ली सरकार अपने स्कूली बच्चों को काबिल बनाने के साथ-साथ अच्छा इंसान भी बना रही है- शिक्षा मंत्री आतिशी*

*दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ये पहल बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी, शिक्षा के माध्यम से जीवन को सही दिशा देने के साथ इंसानियत के सही मायने को समझने में मदद करेगा ये वीडियो- शिक्षा मंत्री आतिशी*

*‘जीवन के मक़सद को समझने का एक तरीका’ यूट्यूब सीरीज देश दुनिया में लाखों लोगों तक पहुंच शिक्षा के सही मक़सद से परिचय करवायेगी- शिक्षा मंत्री आतिशी*

*हमारे शिक्षकों ने हैप्पीनेस करिकुलम के माध्यम से जो कुछ सीखा उसे अब दुनिया में बाकी लोगों तक पहुँचाने का समय, इस श्रृंखला को हम दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के साथ शेयर करेंगे ताकि हमारे हैप्पीनेस करिकुलम के लिए और बेहतर फीडबैक मिल सके- शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता*

12 मार्च, नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार द्वारा देश और दुनिया के लोगों तक हैप्पीनेस करिकुलम के दर्शन पहुँचाने, शिक्षा के मानवीकरण और जीवन के मूल उद्देश्य की समझ बनाने की दिशा में रविवार को एक यूट्यूब सीरीज लांच की गई| 

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई 36 एपिसोड की इस सीरीज के माध्यम से जीवन का मक़सद और उस मक़सद की प्राप्ति में शिक्षा की भूमिका को पूरी दुनिया के साथ शेयर करने की पहल है।

केजरीवाल सरकार का शिक्षा विभाग इस विडियो सीरीज को विश्व के टॉप विश्वविद्यालयों व संस्थानों के साथ भी साझा करेगा और उनके विचारों व नए आईडिया को इसमें सम्मिलित करने का का करेगा| 

लांच के मौके पर टीम एजुकेशन को अपना सन्देश और बधाई देते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, ‘इतने कम समय में टीम एजुकेशन द्वारा हैप्पीनेस करिकुलम के दर्शन पर आधारित सीरीज तैयार करना बेहद ख़ुशी की बात है| उन्होंने कहा कि ये बेहद सराहनीय कदम है कि हमारी टीम ने जीवन जीने के इस दर्शन को सहजता के साथ देश-विदेश में लोगों तक पहुँचाने की पहल की है| 

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, ‘भारत के एजुकेशन सिस्टम में हमेशा ज्ञान और कौशल की बात हुई लेकिन मूल्य शिक्षा इसके बीच कहीं दबकर रह गई| दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के विज़न और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों को काबिल बनाने के साथ-साथ उन्हें अच्छा इंसान बनाने के लिए हैप्पीनेस माइंडसेट करिकुलम, एंत्रप्रेन्योर माइंडसेट करिकुलम व देशभक्ति करिकुलम की शुरुआत की गई| इन सबका उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से जीवन के मूल उद्देश्यों को समझना है| इन तीनों करिकुलम को और व्यापक बनाने की दिशा में टीम एजुकेशन काम कर रही है और हमारे लिए बेहद ख़ुशी की बात है हम अपने वीडियो सीरीज के माध्यम से पूरी दुनिया से परिचित करवा रहे है| 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी का विज़न है कि शिक्षा का असल उद्देश्य जीवन को बेहतर ढंग से जीना सिखाना है। इस वीडियो के माध्यम से हम दिल्ली के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हैप्पीनेस करिकुलम से जो कुछ सीखा है उसे हम देश और दुनिया के बाकी लोगों के साथ भी साझा कर सकें और शिक्षा के माध्यम से जीवन के प्रति अपने नजरिये और जीवन जीने के तरीकों में सकारात्मक बदलाव ला सकें| 

इस अवसर पर शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने कहा कि, क्लासरूम में पढ़ा रहे एक शिक्षक के लिए ज्ञान के साथ-साथ उसका अच्छा चरित्र होना भी जरुरी है क्योंकि बच्चे अपने शिक्षक को अपने आइडल के रूप में देखते है। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों ने जो कुछ सीखा है अब समय है कि उस ज्ञान को हम देश दुनिया में बाकी लोगों तक भी पहुंचा सकें ताकि सभी खुश होकर जीवन जीना सीख सकें और अपने स्टूडेंट्स को भी सिखा सकें।

उल्लेखनीय है कि हैप्पीनेस दिल्ली के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@HappinessDoEDelhi पर हर बुधवार को शाम 7:30 बजे तथा हर रविवार को सुबह 9:00 बजे ‘जीवन विद्या-जीवन जीने का एक तरीका’ सीरीज के नए एपिसोड को ऑन-एयर किया जायेगा|

Kejriwal Government hosts the ‘Delhi Tourism Food Festival’ at Major Dhyanchand National Stadium #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE TOURISM MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

10TH MARCH, 2023 

Kejriwal Government hosts the ‘Delhi Tourism Food Festival’ at Major Dhyanchand National Stadium

Tourism Minister Atishi inaugurates the Delhi Tourism Food Festival

*In India Food and Festivals are synonymous and there would have been no better time than now to organise this food festival- Atishi*

*People who are fond of delicious cuisines must come to enjoy this festival with their families and have a pleasant experience with them – Atishi*

*Food from the world over is a confluence of tastes and cultures, and this festival will introduce people to various cultures and bring them together- Atishi*

*Along with Indian cuisine, Arabian, Indonesian, Italian, Mexican, Australian, and Chinese cuisines will also be the centre of attraction at this food fest*

*Entry will be free in the three-day food festival from March 10 to March 12*

*Timings of Delhi Tourism Food Festival from 11 am to 11 pm*

*To ensure visitors’ entertainment band performances will be organised from 6:30 pm onwards*

NEW DELHI:

In order to promote tourism in Delhi and nurture the country’s culinary heritage, the Delhi Government is organising a three-day ‘Delhi Tourism Food Festival 2023’ at Major Dhyan Chand National Stadium. The food festival was inaugurated by the newly appointed Tourism Minister Ms. Atishi on Friday. This food festival which is being organised from March 10-12 will provide a space for foodies from all over Delhi to relish mouth-watering delicacies from the world over, under one roof. 

While inaugurating the food festival Ms. Atishi said, “Delhi Tourism Food Festival is a part of several initiatives being taken by the Delhi Government to promote tourism in the national capital. The Delhi Government under the leadership of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal regularly organises such events to promote India’s rich art and culture, and engage with other countries to learn about their cultures.” She added that, in India, food and festivals are synonymous and there would have been no better time than now to organise this festival. 

Further adding about the festival, the Tourism Minister said that food from the world over is a confluence of tastes and cultures, and this festival will introduce people to various cultures. It will also bring them together. Apart from this, the culinary extravaganza will also create awareness about International and Indian food delicacies and provide the visitors an opportunity to gain knowledge on food nutritional values and preparation. People who are fond of delicious cuisines must come to enjoy this festival with their families and have a pleasant experience with them. 

The variety of mouth-watering cuisines from around the world that are available at the festival include Indian, Arabian, Indonesian, Italian, Mexican, Australian, Chinese etc. This festival is being organised with the participation of 50 major restaurants, hotels, and the Tourism Corporation. Free stalls, electricity, and water have been made available for all by the Kejriwal Government.

By offering a diverse selection of Indian delicacies, the festival aims to showcase the unique flavours that have been cultivated over centuries of culinary evolution. With over 8000 years of history and countless interactions with various groups and cultures, India has developed a rich culinary tradition that encompasses a vast array of flavours and regional cuisines. These all will be available for foodies at the aforementioned fest. 

To make the festival more entertaining, several cultural programmes would also be organised by Sahitya Kala Parishad for the visitors apart from the band performances by Mirgya (10.3.23), Indian Ocean (11.3.23) and Parikrma (12.3.23). The band performances would take place from 6:30 pm onwards. 

It is to be noted that the timings for the food festival are from 11 am to 11 pm and entry for the visitors is free of cost. 

*Major Highlights of the Food Festival*

-> International Cuisines 

-> Traditional Food of Indian States 

-> Participation of 5 Star Hotels and renowned restaurants 

-> Culinary Classes 

-> Cultural Programmes

—-+

पर्यटन मंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

***

केजरीवाल सरकार द्वारा मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया ‘दिल्ली टूरिज्म फ़ूड फेस्टिवल’ का आयोजन

पर्यटन मंत्री आतिशी ने दिल्ली टूरिज्म फ़ूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया

*स्वादिष्ट खाने के शौक़ीन लोग अपने परिवार के साथ इस उत्सव का आनंद लेने ज़रूर आए और अपने साथ सुखद अनुभव लेकर जाए-पर्यटन मंत्री आतिशी*

*खाना और त्यौहार सभी की साथ लाने का काम करते है, ये फ़ूड फेस्टिवल भी इसी एकता और संस्कृति का परिचायक-पर्यटन मंत्री आतिशी*

*10 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाले तीन दिवसीय फ़ूड फेस्टिवल में एंट्री होगी फ्री, सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक विभिन्न लजीज व्यंजन के साथ शानदार बैंड परफोर्मेंस का लुत्फ़ उठा सकेंगे लोग*

*भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ अरेबियन, इंडोनेशियन, इतावली, मैक्सिकन, आस्ट्रेलियन, चाइनीज व्यंजन भी होंगे आकर्षण का केंद्र*

10 मार्च, नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने और उत्सवों के आयोजन के साथ राजधानी के लोगों को इनका लुत्फ़ उठाने की श्रृंखला में ‘दिल्ली टूरिज्म फ़ूड फेस्टिवल’ का आयोजन करवा रही है| मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित हो रहे इस तीन दिवसीय फ़ूड फेस्टिवल में भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ लोग अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का भी आनन्द ले सकेंगे| शुक्रवार को दिल्ली की पर्यटन मंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया| 

 फूड फेस्टिवल के उद्घाटन के मौक़े पर पर्यटन मंत्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली टूरिज्म फूड फेस्टिवल राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही महत्वपूर्ण पहलों का  हिस्सा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार भारत की समृद्ध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और अन्य देशों के साथ उनकी संस्कृतियों के बारे में जानने के लिए नियमित रूप से इस तरह के आयोजन करती है।

उन्होंने कहा कि खाना और त्यौहार सभी को साथ लाने का काम करते है। ये फ़ूड फेस्टिवल भी इसी साझी संस्कृति और एकता का परिचायक है।

फेस्टिवल के बारे में बताते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि भोजन स्वाद और संस्कृतियों का संगम है और यह फेस्टिवल लोगों खाने के माध्यम से लोगों को विभिन्न संस्कृतियों से परिचित कराएगा। इसके अलावा इस फेस्टिवल के माध्यम से लोगों के बीच अंतरराष्ट्रीय और भारतीय  व्यंजनों के बारे में जागरूकता भी पैदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि, लजीज व्यंजनों के शौकीन लोग अपने परिवार के साथ इस त्योहार का मजा लेने जरूर आएं और उनके साथ सुखद अनुभव लें।

*तीन दिवसीय फ़ूड फेस्टिवल में एंट्री होगी फ्री, सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक विभिन्न लजीज व्यंजन के साथ शानदार बैंड परफोर्मेंस का लुत्फ़ उठा सकेंगे लोग*

बता दे कि 10 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाले ‘दिल्ली टूरिज्म फूड फेस्टिवल’ केजरीवाल सरकार के उन कई पहलों का हिस्सा है जिसके माध्यम से सरकार दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है|  इस आयोजन में लोग सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक विभिन्न तरह के लजीज व्यंजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ़ उठा सकेंगे| फ़ूड फेस्टिवल के लिए किसी प्रकार का एंट्री शुल्क नहीं होगा व लोग यहाँ फ्री एंट्री कर सकेंगे| 

लोगों के मनोरंजन के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा फ़ूड फेस्टिवल में प्रसिद्ध बैंडो की प्रस्तुति का भी आयोजन करवाया जायेगा| इसमें 10 मार्च को मिरग्या, 11 मार्च को इंडियन ओशन और 12 मार्च को परिक्रमा जैसे पॉपुलर बैंड्स अपनी प्रस्तुति देंगे|

*भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ अरेबियन, इंडोनेशियन, इतावली, मैक्सिकन, आस्ट्रेलियन, चाइनीज व्यंजन भी होंगे आकर्षण का केंद्र*

फ़ूड फेस्टिवल में भारतीय शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों के साथ-साथ अरेबियन, इंडोनेशियन, इतावली, मैक्सिकन, आस्ट्रेलियन, चाइनीज व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र होंगे| इस फेस्टिवल का आयोजन  50 प्रमुख रेस्तरां, होटल, टूरिज्म कॉरपोरेशन आदि की सहभागिता से किया जा रहा है व सभी के लिए  केजरीवाल सरकर की ओर से फ्री स्टॉल व बिजली-पानी उपलब्ध करवाया गया है|

उल्लेखनीय है कि इस फूड फेस्टिवल का आयोजन अंतरराष्ट्रीय और भारतीय खाद्य व्यंजनों के बारे में जागरूकता पैदा करना है| इसका उद्देश्य सबसे विविध भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ लोगों को उसके 8000 साल के इतिहास से भी रूबरू करवाया जायेगा|  

*फ़ूड फेस्टिवल के मुख्य आकर्षण*

-अंतर्राष्ट्रीय भोजन 

-भारतीय राज्यों के पारंपरिक व्यंजन 

-5 स्टार होटलों और विख्यात रेस्तरां की सहभागिता 

-सांस्कृतिक कार्यक्रम 

-कलिनरी क्लासेज 

-फ्री एंट्री 

-बैंड परफॉरमेंस

Finance Minister Kailash Gahlot reviews budget preparation; chairs meeting with officials of Trade & Taxes #AAPatWork #DelhiGovernance

FFICE OF THE FINANCE MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF Delhi

***

10TH MARCH 2023

Finance Minister Kailash Gahlot reviews budget preparation; chairs meeting with officials of Trade & Taxes

*Delhi Government takes measures to increase tax revenue through outreach camps and regular action against defaulters*

*Delhi is the third state in the country to implement DIN regime in the indirect tax administration*

*Under the leadership of CM Arvind Kejriwal, the government wants to have a transparent system and is continuously working on identifying defaulters: Kailash Gahlot*

New Delhi:

Ahead of presenting the Budget for Delhi, Finance Minister Shri Kailash Gahlot today convened a meeting with senior officials of the Department of Trade & Taxes. He reviewed the budget preparations and discussed measures to promote trade in Delhi. He also analysed the efforts being made to augment revenue from tax collection in Delhi. 

In a statement, Finance Minister Shri Kailash Gahlot said, “Trade and Taxes department plays an important role in the government. The revenue collections of GST and VAT combined was more than Rs 27,000 crores in 2021-22 while this year we expect remarkable growth in the collection. Tax evasion is a big problem in addition to tax defaulting, in any state. Under the leadership of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal, the government wants to have a transparent system and is continuously working on identifying defaulters. Regular meetings with the market and trade associations are happening through outreach camps to reduce such problems.”

Up till February 2023, a total of Rs. 31462.62 crores in taxes were collected, including Rs. 26096.79 crores from GST and Rs. 5365.83 crores from VAT. The total tax collected from petroleum products in 2022-2023 was Rs.4169.18 crores whereas in 2021-2022, it was Rs.3739.41 crores. 

In order to augment revenue from taxes in Delhi, the Delhi government identifies and takes regular action against tax defaulters. Also, from time to time, the government does mandatory field verification of suspicious taxpayers and initiates necessary action as per the DGST Act, 2017. Meetings with market and trade associations through outreach camps are organized regularly to sensitize them about the latest notifications, circulars, amended provisions of DGST, the benefits of tax-paying and the repercussions of tax evasion. Their grievances are also addressed during these outreach camps. 

Delhi is the third state in the country to implement the Document Identification Number (DIN) in the indirect tax administration. The department informed the Minister that they are collating all the data (both offline & online) of pending recovery cases since 2005. They are also sending SMSes to the taxpayers as a reminder to deposit the tax. At the zonal level, the department is regularly monitoring the disposal of recovery cases. The department is also in the process of developing Key Performance Indicators (KPI) for effective action on defaulters. Once implemented, it will prevent revenue leakages and hence augment revenue collection. It will also increase return-filing compliance and ensure action on the tax defaulters. The primary objective of KPI is to provide various data on one platform to enhance tax-collection efficiency.

———

वित्त मंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

***

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट तैयारियों की समीक्षा की; व्यापार एवं कर विभाग के साथ हुई बैठक

दिल्ली सरकार डिफॉल्टरों के खिलाफ नियमित कार्रवाई और आउटरीच कैंपों के ज़रिये कर रही है राजस्व बढ़ाने के प्रयास

*दिल्ली अप्रत्यक्ष कर प्रशासन में डीआईएन को लागू करने वाला देश का तीसरा राज्य है*

*मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार एक पारदर्शी व्यवस्था और डिफॉल्टरों की पहचान करने की दिशा में लगातार काम कर रही है- कैलाश गहलोत*

नई दिल्ली, 10 मार्च 2023

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने आज व्यापार और कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर बजट तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने दिल्ली में व्यापार को बढ़ावा देने के उपायों पर भी चर्चा की और दिल्ली में कर संग्रह से राजस्व बढ़ाने के प्रयासों का भी विश्लेषण किया।

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बयान में कहा, “व्यापार और कर विभाग सरकार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 2021-22 में जीएसटी और वैट का संयुक्त राजस्व संग्रह 27,000 करोड़ रुपये से अधिक था, जबकि इस वर्ष इसमें उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। किसी भी राज्य में टैक्स डिफॉल्टर्स के अलावा टैक्स चोरी एक बड़ी समस्या है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार एक पारदर्शी व्यवस्था चाहती है और डिफॉल्टरों की पहचान करने के लिए लगातार काम कर रही है। ऐसी समस्याओं को कम करने के लिए आउटरीच कैंपों के माध्यम से बाजार और व्यापार संघ के साथ नियमित बैठकें की जा रही हैं।”

फरवरी 2023 तक कुल रु. 31462.62 करोड़ रुपये करों में एकत्र किया गया था जिसमें  जीएसटी का योगदान 26096.79 रु और वैट का योगदान 5365.83 रु था। 2022-2023 में पेट्रोलियम उत्पादों से एकत्र किया गया कुल कर 4169.18 करोड़ रुपये था जबकि 2021-2022 में यह 3739.41 करोड़ रुपये था।

दिल्ली में करों से राजस्व बढ़ाने के लिए, दिल्ली सरकार कर बकाएदारों की पहचान कर उनके खिलाफ नियमित कार्रवाई कर रही है। साथ ही समय-समय पर सरकार द्वारा संदिग्ध करदाताओं का अनिवार्य फील्ड सत्यापन भी किया जाता है और डीजीएसटी अधिनियम, 2017 के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की ज़ाती है। इसके अलावा आउटरीच कैंप के माध्यम से बाजार और व्यापार संघों के साथ नियमित रूप से बैठकें आयोजित की जाती हैं ताकि उन्हें नवीनतम अधिसूचनाओं, परिपत्रों, डीजीएसटी के संशोधित प्रावधानों के बारे में जागरूक किया जा सके। इन आउटरीच कैंपों के दौरान उनकी शिकायतों का समाधान भी किया जाता है।

अप्रत्यक्ष कर प्रशासन में डॉक्यूमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर (DIN) को लागू करने वाला दिल्ली देश का तीसरा राज्य है। विभाग ने मंत्री को सूचित किया कि वे 2005 से लंबित वसूली मामलों के सभी डेटा (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों) को एकत्रित कर रहे हैं। वे करदाताओं को कर जमा करने के लिए अनुस्मारक के रूप में एसएमएस भी भेज रहे हैं। विभाग अंचल स्तर पर वसूली प्रकरणों के निस्तारण की नियमित मॉनीटरिंग कर रहा है। डिफॉल्टरों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए विभाग ‘की परफॉरमेंस इंडिकेटर’ (केपीआई) विकसित करने की प्रक्रिया में भी है। एक बार लागू होने के बाद, इससे कर चोरी को रोकने में मदद मिलेगी और राजस्व संग्रह में वृद्धि होगी। इससे रिटर्न भरने के अनुपालन को भी बढ़ावा मिलेगा और कर बकाएदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी।

Home Minister Kailash Gahlot reviews challenges faced by Central Prisons in Delhi #AAPatWork #DelhiGovernance

गृह मंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

***

गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली की केंद्रीय कारागारों की स्थिति, चुनौतियों और उसके समाधान पर की समीक्षा बैठक

*कैलाश गहलोत ने कैदियों के लिए जेलों में ध्यान, शिक्षा, खेल और कला की ज़रूरत को किया रेखांकित*

*कैलाश गहलोत ने जेल के बाद आजीविका सुनिश्चित करने के लिए कैदियों के लिए समकालीन कौशल प्रशिक्षण पर दिया ज़ोर*

*कैदियों की मदद के लिए जेलों में चल रहे सुधारात्मक प्रयासों की मैं सराहना करता हूं-कैलाश गहलोत*

नई दिल्ली, 09 मार्च 2023

दिल्ली में केंद्रीय कारागारों के सामने आ रही विभिन्न चुनौतियों को बेहतर ढंग से समझने के लिए गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने आज महानिदेशक (जेल) और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक बुलाई। डीजी (जेल) ने मंत्री को इन जेलों में चल रहे कई सुरक्षा उपायों और सुधारात्मक पहलों के बारे में अवगत कराया।

एक बयान में, गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, “जेल कैदियों के लिए एक सुधार और परिवर्तन की जगह होनी चाहिए। जेल में अधिकारी कैदियों को तकनीकी प्रशिक्षण और कौशल विकास के अवसर मुहैय्या कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है । मुझे यकीन है कि इससे उन्हें जेल से बाहर आने के बाद बेहतर इंसान बनने और बेहतर जीवन जीने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  के नेतृत्व में हम ऐसे लोगों को एक बेहतर इंसान बनने का दूसरा मौका देना चाहते हैं। मैं कैदियों की मदद के लिए जेलों में चल रहे सुधारात्मक प्रयासों की सराहना करता हूं।”

बैठक के दौरान जेलों में अत्यधिक भीड़, जेल में सेल फोन के इस्तेमाल, जेलों के अंदर चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता और कैदियों के लिए कौशल प्रशिक्षण के प्रावधान सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। मंत्री ने जेलों में चल रहे सुधारात्मक प्रयासों की सराहना की और जेल के अंदर ध्यान, शिक्षा, खेल, कला चिकित्सा आदि की आवश्यकता पर बल दिया।

इसके अलावा, मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दोषियों को प्रदान किया जाने वाला कौशल प्रशिक्षण समकालीन तथा बाजार की मांगों के अनुरूप होना चाहिए जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि जेल में अपनी अवधि पूरी करने के बाद ऐसे लोग बाहर आने पर आजीविका कमा सकें। बैठक में अकाउंटिंग, बीपीओ के बैक ऑफिस, एयरलाइन टिकटिंग आदि जैसे कौशल में तकनीकी प्रशिक्षण की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया।

बाहरी रेफरल की आवश्यकता को कम करने के लिए जेल अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार पर भी चर्चा की गई। डीजी (जेल) ने मंत्री को सीसीटीवी के प्रसार और जेल के अंदर जैमर की प्रभावशीलता के बारे में जानकारी दी। बैठक के दौरान बापरोला, नरेला आदि में नई जेलों की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने कैदियों के लिए एक सुरक्षित और अधिक पुनर्वास वातावरण बनाने के लिए जेलों में निरंतर सुधारात्मक प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया।

———

OFFICE OF THE HOME MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

9TH MARCH 2023

Home Minister Kailash Gahlot reviews challenges faced by Central Prisons in Delhi

*Home Minister Kailash Gahlot emphasises meditation, education, sport, and art therapy for inmates*

*Minister underlines contemporary skill training for convicts to ensure livelihood after prison*

*I appreciate the ongoing reformative efforts in the jails to help the inmates- Kailash Gahlot*

NEW DELHI ;

In order to better understand the various challenges being faced by the Central Prisons in Delhi, Home Minister Shri Kailash Gahlot today convened a review meeting with the Director General (Prisons) and officers of the Home Department. The DG (Prison) apprised the Minister about the numerous security measures and reformative initiatives underway in these jails.

In a statement, Home Minister Shri Kailash Gahlot said, “A prison should not be considered a captive place for people who may have done any criminal activity, but it should be a place for the transformation of those inmates. Along with providing the basic infrastructure, the officials have done a great job starting technical training and skill development classes for the inmates. I am sure this will help them to become a better person and lead a better life once they are out of prison. Under the leadership of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal, we want to give everyone a second chance to become a better person. Abandoning someone who may have done an offence may make the convict even a bigger offender later. I appreciate the ongoing reformative efforts in the jails to help the inmates.”

During the meeting, significant issues, including the overcrowding of jails, the infiltration of cell phones in jail, the availability of medical services inside prisons, and the provision of skill training for inmates, were discussed. The Minister appreciated the ongoing reformative efforts in jails and emphasised the need for meditation, education, sport, art therapy, etc., inside the prison. 

Furthermore, the Minister stressed that the skills imparted to convicts should be contemporary and in line with the demands of the market to ensure that they can earn a livelihood after completing their term in prison. The need for technical training in skills such as accounting, back office of BPOs, airline ticketing, etc., was also highlighted.

The improvement of medical facilities in prison hospitals to reduce the need for outside referrals was also discussed. The DG (Prisons) briefed the Minister about the proliferation of CCTVs and the efficacy of jammers inside the prison. The need for new prisons at Baprola, Narela, etc., was also discussed during the meeting. The Minister underlined the importance of continuing reformative efforts in prisons to create a safer and more rehabilitative environment for inmates.

Saurabh Bhardwaj and Atishi take oath as ministers of Kejriwal Cabinet #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

9TH MARCH 2023

Saurabh Bhardwaj and Atishi take oath as ministers of Kejriwal Cabinet

*Complete faith in Saurabh Bhardwaj and Atishi: CM Arvind Kejriwal*

*They will follow in the footsteps of Manish Sisodia and Satyendar Jain and work hard for the people of Delhi- CM Arvind Kejriwal*

*Minister Atishi gets Education, PWD, Electricity and Tourism Department*

*Minister Saurabh Bhardwaj to take care of Health, Urban Development, Water and Industries*

*The way Bharat took care of Lord Shri Ram’s kingdom, we both will look after Manish Sisodia and Satyendar Jain’s work until they are released from jail and will not let the work of Delhiites stop- Atishi*

*Key flagship schemes of Kejriwal Government in fields of education, health and water are on-going, our job will be to undertake maximum work in these areas- Saurabh Bhardwaj*

NEW DELHI:

The Delhi Government on Thursday got two new ministers in the Cabinet that is led by Delhi Chief Minister Shri Arvind Kejriwal. Greater Kailash MLA Shri Saurabh Bhardwaj and Kalkaji MLA Ms Atishi were administered the oath of office and secrecy by the Lieutenant Governor of Delhi Shri Vinai Kumar Saxena. The swearing-in ceremony took place in the presence of the Chief Minister, other ministers and senior officials of the Delhi Government.  

While Ms Atishi will take charge of key portfolios such as Education, PWD, Electricity and Tourism Department, Shri Saurabh Bhardwaj will be in-charge of Health, Urban Development, Water and Industries department. 

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal congratulated both the ministers on this momentous occasion and said that the people of Delhi have a lot of expectations from both these ministers. The Delhi CM tweeted, “Many congratulations and best wishes to Atishi ji and Saurabh ji on assuming their new responsibilities. You both have to take forward the good work of Manish ji and Satyendar ji. People have high expectations from both of you.”

Ms Atishi represents Kalkaji constituency of Delhi and is a celebrated education reformer and Rhodes Scholar. She has served as the Advisor to the Education Minister of Delhi, in the past, and has also served as the chairperson of Delhi Assembly’s Standing Committee on Education. Shri Saurabh Bhardwaj is a three-time MLA from Greater Kailash constituency. As of date, he has been serving as the Vice Chairperson of Delhi Jal Board (DJB). In the past, he had served as Delhi’s Transport Minister in the first Kejriwal Cabinet. 

Speaking to the media after the swearing-in ceremony, Ms Atishi said that the Central Government has managed to arrest two of AAP’s senior leaders and former minister of the Delhi Government, Shri Manish Sisodia and Shri Satyendra Jain, in fake cases and keep them in jail. However, since the developmental works of the people of Delhi should not be stopped because of political constraints, she added that, until the two senior leaders come out of jail, Shri Arvind Kejriwal has assigned Shri Saurabh Bhardwaj and her the task of ensuring that the promises made by the Aam Aadmi Party government is followed. 

Giving a reference from the Ramayana, she said, “Just like how when Shri Ram was sent on an exile, it was his younger brother who put the ‘Khadau’ of his elder brother on the throne and handled the affairs of the kingdom. Similarly, until the time our two senior leaders who have been arrested on false charges manage to come out of jail, Shri Saurabh Bhardwaj and I will handle their portfolio and make sure that the revolution that they had brought about in the fields of education and healthcare is continued.”

Speaking to the media after the swearing-in ceremony, Greater Kailash MLA Shri Saurabh Bhardwaj lauded the work of former ministers Shri Manish Sisodia and Shri Satyendar Jain and said that every person in Delhi sincerely hoped that these two leaders come out of jail to continue the good work that they had started, but until they return Ms Atishi and himself will be continuing the work started by them. 

When asked about the key agenda of the Delhi Government over the next couple of weeks, he said that the focus would be on the flagship schemes of the Delhi Government. “There are three schemes that are called the flagship schemes of the Kejriwal Government: Healthcare, Education and Clean Yamuna Mission. This will continue to be our main agenda apart from providing all the basic facilities to the people like clean drinking water. Over the last couple of days, the work of the Delhi Government had slowed down because of this constant attack on our leaders by the Central Government, but we will make sure to catch up with all the pending work,” he said.

———–

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

***

– मुझे पूरी उम्मीद है कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के पदचिन्हों पर चलते हुए दिल्ली की जनता के लिए अच्छा काम करेंगे- अरविंद केजरीवाल

*कैबिनेट मंत्री आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली व पर्यटन विभाग तो सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, पानी व औद्योगिक विभाग की जिम्मेदारी*

*- भगवान श्रीराम के छोटे भाई भरत की तरह ही हम दोनों मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन के बाहर आने तक उनका काम संभालेंगे और दिल्लीवालों का काम नहीं रूकने देंगे- आतिशी*

*- केजरीवाल सरकार के शिक्षा-स्वास्थ्य और जल विभाग में बड़े फ्लैगशिप प्रोग्राम चल रहे हैं, हमारी कोशिश है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा काम हो- सौरभ भारद्वाज*

नई दिल्ली, 09 मार्च, 2023

दिल्ली के विकास कार्यों को गति देने के लिए पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज को आज कैबिनेट मंत्री बनाया गया। दोनों ही सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के कामों को आगे बढ़ाएंगे। कैबिनेट मंत्री आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग तो सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, पानी और औद्योगिक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्री बनने पर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि आप दोनों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के पदचिन्हों पर चलते हुए दिल्ली की जनता के लिए अच्छा काम करेंगे। मंत्री आतिशी ने कहा कि जैसे भगवान श्रीराम को वनवास होने पर उनके छोटे भाई भरत ने उनकीे खड़ाऊ को रखकर 14 साल तक शासन किया था। उसी तरह जब तक सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया झूठे मामलों से छूट कर बाहर नहीं आते हैं, तब तक हम उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल सरकार के शिक्षा-स्वास्थ्य और जल विभाग में बड़े फ्लैगशिप प्रोग्राम चल रहे हैं। हमारी कोशिश है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा काम हो।

शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने नए मंत्री के तौर पर शपथ ली है। मैं उन दोनों को बधाई देता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन खूब मन लगाकर दिल्ली के लिए अच्छा काम कर रहे थे, उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी अच्छा काम करेंगे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ नई ज़िम्मेदारियां संभालने पर आतिशी जी और सौरभ जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। मनीष जी और सत्येंद्र जी के अच्छे काम को आप दोनों को आगे बढ़ाना है। लोगों की आप दोनों से बहुत उम्मीदें हैं।’’

*बिजली-पानी, स्कूल-अस्पताल केजरीवाल सरकार की प्राथमिकताएं रही हैं, हम इसे आगे लेकर जाएंगे- आतिशी*

कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को झूठे मामले और झूठे आरोपों में जेल में डाल दिया है। ये दोनों लोगों आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। चूंकि दिल्ली की जनता के काम भी करने जरूरी हैं। इसलिए जब तक सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया इन झूठे आरोपों से रिहा होकर बाहर नहीं आ जाते हैं, तब तक के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुझे और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली के लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी दी है। तब तक हम पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे। जैसे जब भगवान श्रीराम को वनवास हुआ था, तब उनके छोटे भाई भरत ने उनकीे खड़ाऊ को रखकर 14 साल तक शासन किया था। उसी तरह सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के लोगों के जो काम किया है, जब तक वो दोनों इन झूठे मामलों से छूट कर बाहर नहीं आते हैं, तब तक हम दोनों ये जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके वापस आने के बाद वही दोनों लोग शिक्षा और स्वास्थ्य समेत अन्य जिम्मेदारियों को आगे लेकर जाएंगे। उन्होंन कहा कि हमारी शुरू से कोशिश रही है कि दिल्ली की जनता का कोई भी काम नहीं रूकना चाहिए। बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल अरविंद केजरीवाल सरकार की प्राथमिकताएं रही हैं और इन प्राथमिकताओं को हम लोग भी आगे लेकर जाएंगे।

*पिछले 75 सालों में स्वास्थ्य में सत्येंद्र जैन और शिक्षा में मनीष सिसोदिया के जैसा अच्छा काम किसी ने नहीं किया- सौरभ भारद्वाज*

वहीं, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे देश में पिछले 75 सालों से जिस तरह के अच्छे काम स्वास्थ्य में सत्येंद्र जैन और शिक्षा में मनीष सिसोदिया ने किया है, वैसा काम किसी दूसरे मंत्री ने अब तक नहीं किया। मगर केंद्र सरकार ने साजिश कर इन दोनों मंत्रियों को जेल में डाला हुआ है। आज हमें उनकी जिम्मेदारियां दी गई हैं। जैसे भगवान राम जब वनवास गए, तो उनके छोटे भाई भरत ने 14 साल तक उनका कामकाज संभाला। उसी तरह मैं और आतिशी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का काम संभालेंगे। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वो जल्द से जल्द जेल से रिहा होकर वापस आएंगे और अपना काम संभालें। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा और जल विभाग में फ्लैगशिप प्रोगाम चल रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली में यमुना को साफ व निर्मल बनाना और हर घर तक पानी पहुंचाना भी हमारे एजेंडे में है। 

*विपरित परिस्थितियों के बावजूद हम अच्छा काम करते हैं तो हमें दिल्ली की जनता का आशीर्वाद अवश्य मिलेगा- सौरभ भारद्वाज*

मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ महीने से जिस तरह से केंद्र सरकार हमले कर रही है और दिल्लीवालों के काम को धीमा करने की कोशिश की गई है, उन कामों को हम तेजी से करेंगे। एलजी कार्यालय में लंबित दिल्ली सरकार की फाइलों के संबंध में कहा कि हम लोग एलजी से निवेदन ही कर सकते हैं कि वो हमें और दिल्लीवालों को काम करने दें। केंद्र सरकार दिल्ली के काम को रोकने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। पिछली बार दिल्लीवालों में हमें दोबारा इसलिए मौका दिया क्योंकि वो लोग काम रोकते रहे और हम लोग काम करते रहे। जब-जब कोई सरकार काम रोकने की कोशिश करती है, तो जनता को भी यह बात समझ में आती है। इन विपरित परिस्थितियों के बावजूद हम लोग अच्छा काम करते हैं, तो दिल्ली की जनता का आशीर्वाद हमें अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हम पर बहुत हमलावर है। जिस तरीके के हमले आज केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के उपर कर रही है, उस तरीके के हमले किसी भी विपक्षी पार्टी के उपर कभी नहीं देखे गए और न कभी सुने गए कि उसके दो सबसे बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया गया हो। परिस्थितियां बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन पहले की तरह इस बार भी हम दिल्लीवालों के लिए अच्छा काम करेंगे।

कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘‘ सर, हम आपके शिष्य हैं। मनीष जी और जैन साहब हमारे बड़े भाई हैं। आज केंद्र से षड्यंत्र करके उनको जेल में डाला है। वे जल्द बाहर आएंगे और अपना काम सम्भालेंगे। इस कठिन समय में आपने जो ज़िम्मेदारी दी है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। उनका काम रुकेगा नहीं, दिल्ली का काम रुकेगा नहीं।

Health Minister conducts surprise inspection of Delhi State Cancer Institute & Institute of Human Behaviour & Allied Sciences (IHBAS) #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF HEALTH MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

7TH MARCH, 2023 

Health Minister Raaj Kumar Anand conducts surprise inspection of Delhi State Cancer Institute & Institute of Human Behaviour & Allied Sciences (IHBAS)

*Health Minister inquired about the machines and equipment at the Delhi State Cancer Institute and interacted with the patients

*Health Minister gives instructions to eliminate obstacles in the treatment of cancer patients and provide immediate relief to the patients* 

*Quality medical services are being provided to cancer patients at Kejriwal Government’s Delhi State Cancer Institute: Raaj Kumar Anand*

*New queue management system to be launched within a month to improve OPD operations in IHBAS: Raaj Kumar Anand*

*Delhi Government under the leadership of CM Arvind Kejriwal is providing all possible help to IHBAS for its development: Raaj Kumar Anand*

*Delhi Government is continuously working to make quality health services accessible to the public and to make Delhi’s health infrastructure the best in the world: Raaj Kumar Anand*

NEW DELHI:

The Delhi Government under leadership of CM Shri Arvind Kejriwal is working on a war footing to provide the best health facilities to all the citizens of Delhi and to strengthen the public health infrastructure. In view of this, Health Minister Shri Raaj Kumar Anand conducted a surprise inspection at the Delhi State Cancer Institute and the Institute of Human Behaviour and Allied Sciences (IHBAS) at Dilshad Garden on Tuesday. During the inspection, the Health Minister visited various wards and OPDs of both the hospitals. Further, the Health Minister interacted with the patients undergoing treatment in these institutions, and inquired about their health besides checking the medical arrangements closely. The Health Minister directed the hospitals to remove clutter in the institutions and to provide affordable & quality health facilities to the patients.

Shri Raaj Kumar Anand paid a surprise visit at the Delhi State Cancer Institute in Dilshad Garden on Tuesday morning to take stock of medical arrangements. The Health Minister visited different wards and inspected the treatment procedures of cancer patients. He advised the hospital officials to remove the hindrances coming in the way of the treatment of cancer patients and to provide immediate relief to the patients. 

“At present, cancer has emerged as a dreaded disease, which can occur at any age. If we have to make the country a cancer-free nation, then first of all we have to speed up public awareness programs to eradicate the myths and distorted mindset related to this disease”, Health Minister Shri Raaj Kumar Anand said. He added, “The Kejriwal government’s aim is to give better life to cancer patients. Affordable and quality cancer treatment is being made available by Delhi government in Delhi State Cancer Institute.” 

Shri Raaj Kumar Anand reached the Institute of Human Behavior and Allied Sciences (IHBAS) to take stock of the health arrangements. The Health Minister interacted with the patients and inquired about their health and arrangements. However, patients seemed to be satisfied with the hospital services. No patient or attendant made any complaint of any kind. He inquired about the various facilities of the institute including emergency services (psychiatry and neurology), neuro-imaging services (CT scan), neurology ward, and ICU. 

Health Minister Shri Raaj Kumar Anand said, “The Delhi government under the leadership of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal is providing all possible help to the institute for its development. In order to improve the operation of OPD in IHBAS, a new Queue Management System (Queue Management System) will start within a month.” 

He added that the Kejriwal government is continuously working towards providing quality health services to all the people of Delhi. Hospitals are being revamped to make Delhi’s health infrastructure among the best in the world. Our aim is to make Delhi government hospitals, the best in the whole country. Following the instructions of Chief Minister Arvind Kejriwal, the treatment facility is being made more accessible in the hospitals of Delhi. Besides, the existing hospitals are being air-conditioned by making necessary changes.

————–

स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

***

स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद ने दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट और इहबास में परखी स्वास्थ्य व्यवस्था

*स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट और इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहैवियर एंड अलाइड साइंसेज का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे*

*स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में मशीनों व उपकरणों के बारे में ली जानकारी, मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा*

*स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर रोगियों के इलाज में आने वाली अड़चनों को ख़त्म कर मरीजों को तत्परता से राहत पहुंचाने के दिए निर्देश*

*केजरीवाल सरकार के दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कैंसर मरीजों को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध की जा रही है- राजकुमार आनंद*

*स्वास्थ्य मंत्री ने इहबास में मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य व व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी*

*इहबास में ओपीडी के संचालन को बेहतर करने के लिए नई कतार प्रबंधन प्रणाली को एक माह के अंदर शुरू किया जाएगा- राजकुमार आनंद*

*मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार इहबास को इसके विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है- राजकुमार आनंद*

*केजरीवाल सरकार जनता तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचने व दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए लगातार काम कर रही है-राजकुमार आनंद*

नई दिल्ली, 7 मार्च, 2023

केजरीवाल सरकार,दिल्ली में सभी नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने और पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में युद्धस्तर पर काम कर रही है। इसी के मद्देनजर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद मंगलवार को दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट और इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहैवियर एंड अलाइड साइंसेज (इहबास) का अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने दोनों संस्थानों के विभिन्न वार्डों और ओपीडी का दौरा किया। इन संस्थानों में इलाज करा रहे मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा। संस्थानों में अव्यवस्थाओं को दूर कर मरीजों को किफायती और गुणावत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।

*स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर रोगियों को तत्परता से राहत पहुंचाने के दिए निर्देश* 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद मंगलवार सुबह अचानक दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में व्यवस्थाओं को जायजा लेने पहुंचे। यहां विभिन्न वार्डों में जाकर मशीनों और उपकरणों के बारे में जानकारी ली। साथ ही जांच प्रक्रियाओं का मुआयना कर कैंसर रोगियों के इलाज संबंधी प्रक्रियाओं का जायजा लिया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर रोगियों के इलाज में आने वाली अड़चनों को ख़त्म कर मरीजों को तत्परता से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि वर्तमान समय में कैंसर एक भयानक बीमारी के रूप में उभरकर सामने आई है। यह एक ऐसा रोग है जो किसी भी उम्र में हो सकता है। अगर हमें देश को कैंसर मुक्त राष्ट्र बनाना है तो सबसे पहले इस रोग से जुड़े मिथकों व विकृत मानसिकता को मिटाने के लिए जन-जागृति कार्यक्रमों में तेजी लानी होगी। केजरीवाल सरकार का लक्ष्य कैंसर मरीजों को बेहतर जिंदगी देना है। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में केजरीवाल सरकार की ओर से बेहद किफायती व कैंसर की गुणवत्तायुक्त चिकित्सा उपलब्ध की जा रही है। 

*इहबास में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद*

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद, इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहैवियर एंड अलाइड साइंसेज (इहबास) में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। हालांकि, मरीज इहबास की सेवाओं से संतुष्ट दिखें। किसी मरीज या तीमारदार ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने आपातकालीन सेवाओं (मनोचिकित्सा और तंत्रिका विज्ञान), न्यूरो-इमेजिंग सेवाओं (सीटी स्कैन), न्यूरोलॉजी वार्ड और आईसीयू सहित संस्थान की विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार संस्थान को इसके विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। इहबास में ओपीडी के संचालन को बेहतर करने के लिए नया क्यू मेनेजमेंट सिस्टम (कतार प्रबंधन प्रणाली) बनाने का आदेश दिया, जिसे एक माह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा।

*हमारा लक्ष्य दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को पूरे देश में सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक बनाना है*

स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी लोगों तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचने की दिशा में लगातार काम कर रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए अस्पतालों का कायाकल्प किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को पूरे देश में सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक बनाना है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली के अस्पतालों में ट्रीटमेंट फेसिलिटी को और सुगम बनाया जा रहा है। साथ ही मौजूदा अस्पतालों में जरूरी बदलाव करके उन्हें वातानुकूलित बनाया जा रहा है।

Water Minister reviews water supply preparedness for the summer season #AAPatWork #DelhiGovernance

जल मंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

***

जल मंत्री कैलाश गहलोत ने गर्मी के मौसम में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डीजेबी के साथ की समीक्षा बैठक

*जल मंत्री ने जल के नए स्रोतों और प्रदूषण नियंत्रण उपायों पर की चर्चा*

*डीजेबी 990 एमजीडी पानी की आपूर्ति करता है जिसमें 864 सतही पानी और 126 एमजीडी भूजल शामिल है*

*जल बोर्ड शहर में जलापूर्ति की कमी को दूर करने के लिए अनेक उपाय कर रहा है- कैलाश गहलोत*

*मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दिल्लीवासियों को स्वच्छ पानी मिले- कैलाश गहलोत*

*नई दिल्ली, 07 मार्च 2023*

दिल्ली के जल मंत्री कैलाश गहलोत ने आज दिल्ली में गर्मी के मौसम से पहले निर्बाध जलापूर्ति की तैयारियों की समीक्षा के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और जल विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान जल मंत्री ने दिल्ली के लिए पानी के सभी मौजूदा स्रोतों, पानी के संभावित नए स्रोतों और पानी में प्रदूषण के कारणों के बारे में विस्तृत चर्चा की।

दिल्ली के जल मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बयान में कहा, “दिल्ली में आगामी गर्मी के मौसम में निरंतर पानी की आपूर्ति की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की। स्वच्छ पानी-भोजन और बिजली की तरह प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। डीजेबी 15,300 किमी के अपने विस्तृत नेटवर्क के साथ दिल्ली की सभी कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई रणनीतियों पर काम कर रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दिल्लीवासियों को स्वच्छ पानी मिले।”

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के अनुसार, इस वर्ष दिल्ली में गर्मी की लंबी अवधि हो सकती है, जिससे शहर में पीने के पानी की मांग बढ़ सकती है। जल मंत्री ने पानी की बढ़ती मांग के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए सूक्ष्म स्तर पर समाधान खोजने के लिए समय-समय पर बैठकें करने और स्वयं और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार दौरे करने का निर्णय लिया।

दिल्ली जल बोर्ड 990 MGD पानी की आपूर्ति करता है जिसमें 864 सतही पानी और 126 MGD भूजल शामिल है। दिल्ली में 21.5 मिलियन आबादी की वर्तमान मांग 1290 MGD है। डीजेबी अब 9 जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी), 16 रेनी वेल और 4681 नलकूप संचालित करता है। 9 डब्ल्यूटीपी सोनिया विहार, भागीरथी, चंद्रावल, वजीराबाद, हैदरपुर, नांगलोई, ओखला, बावन और द्वारका में हैं। प्राथमिक भूमि जलाशय और बूस्टर पम्पिंग स्टेशनों की संख्या 117 है जबकि वाटरर्लाइन नेटवर्क 15300 कि.मी. का है। दिल्ली में पानी की कमी वाले क्षेत्रों में डीजेबी 1200 टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करता है।

दिल्ली में पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए, डीजेबी भूजल वृद्धि पर काम कर रहा है जिसमें उच्च जल स्तर वाले क्षेत्रों में नलकूप, झीलों में अच्छी गुणवत्ता वाले उपचारित प्रवाह का पुनर्भरण, 6 स्थानों पर आरओ संयंत्रों की निकासी और स्थापना, विकेंद्रीकृत स्थापना शामिल है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में अमोनिया रिमूवल ट्रीटमेंट प्लांट, ओखला में 6 एमजीडी अमोनिया रिमूवल डब्ल्यूटीपी का पुनर्वास और बवाना में रिसाइकिलिंग प्लांट शामिल हैं ।

——

OFFICE OF THE WATER MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

7TH MARCH 2023

Water Minister Kailash Gahlot reviews water supply preparedness for the summer season

*Water Minister instructs officials to ensure uninterrupted water supply for Delhi residents, discusses new sources of water and pollution control measures*

*DJB supplies 990 MGD water which includes 864 surface water and 126 MGD groundwater*

*DJB is pursuing a number of strategies to alleviate the city’s water supply shortfall- Kailash Gahlot*

*Under CM Arvind Kejriwal’s inspiring leadership, we will stop at nothing to ensure that Delhi residents have access to clean water- Kailash Gahlot*

NEW DELHI:

Water Minister Shri Kailash Gahlot, today presided over a meeting with the officials of Delhi Jal Board (DJB) and the Water Department to review the preparedness for the uninterrupted water supply ahead of the summer season in Delhi. During the meeting, the Minister had a detailed brief on all current sources of raw water for the city, possible new sources of water and reasons for pollution in raw water.

In a statement, Water Minister Shri Kailash Gahlot said, “Had a meeting with officials of the Delhi Jal Board to discuss the preparedness for constant water supply during the upcoming summer season in Delhi. Access to clean water should not be a luxury but a basic right of each and every person, just like food and electricity. The DJB is pursuing a number of strategies to ensure water supply in all the colonies of Delhi with its wide waterline network of 15,300km. Under Chief Minister Shri Arvind Kejriwal’s inspiring leadership, we will stop at nothing to ensure providing such basic necessities to all Delhi residents.”

As per the Indian Meteorological Department’s (IMD) prediction, this summer may have a longer period of the heat wave in the city, which may escalate the demand for drinking water in the city. Shri Kailash Gahlot, while expressing his concern about the increasing demand for water, decided to have periodic meetings and frequent visits by himself and senior officers to find solutions at the micro level.

The Delhi Jal Board supplies 990 MGD of water, which includes 864 surface water and 126 MGD of groundwater. The present demand for the 21.5 million population in Delhi is 1290 MGD. The DJB now operates 9 Water Treatment Plants (WTP), 16 Ranney Wells and 4681 Tube Wells. The 9 WTPs are at Sonia Vihar, Bhagirathi, Chandrawal, Wazirabad, Haiderpur, Nangloi, Okhla, Bawana and Dwarka. The number of the primary ground reservoir and booster pumping stations is 117, whereas the waterline network is 15300 km. In the water deficit areas in Delhi, DJB supplies water through 1200 tankers.

In order to augment the water supply in Delhi, the DJB is working on Ground Water Augmentation, which includes tube wells in high water table areas, recharge of good quality treated effluent in lakes, extraction and installation of RO plants at 6 locations, setting up decentralised ammonia removal treatment plants in East Delhi, rehabilitation of 6 MGD ammonia removal WTP at Okhla and recycling plant at Bawana.

Minister Kailash Gahlot chairs meeting with Delhi Fire Services; reviews preparedness ahead of the Summer season #AAPatWork #DelhiGovernance

Office of the Home Minister

Government of NCT of Delhi

***

07 March 2023

Minister Kailash Gahlot chairs meeting with Delhi Fire Services; reviews preparedness ahead of the Summer season

*DFS to purchase modern technology, equipment & appliances and also to improve response time in the present traffic scenario*

*I would like to urge all building owners, for all eligible constructions, to get Fire Safety certificate- Kailash Gahlot*

*Under the leadership of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal, we are committed to continue our good work for all the citizens of Delhi ensuring safety and a better life Kailash Gahlot*

*New Delhi:*

Delhi Home Minister Shri Kailash Gahlot today chaired a review meeting to discuss the preparedness of Delhi Fire Services keeping in view the upcoming hot weather season. The majority of fire incidents occur during the peak summer season.  

The Home Minister instructed the officials to be ready to deal with any untoward situation and said “None of us would want to face a fire situation at home or any place but we need to always be prepared for any such situation. In Feb 2023, our fire department worked on 29,400 minor and major incidents in the city saving thousands of lives. They have a very tough task on their hand and I am happy they have been able to deliver it well all these years. I would also like to urge all building owners, for all eligible constructions, to get Fire Safety certificates. Under the leadership of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal, we are committed to continue our good work for all the citizens of Delhi ensuring safety and better life.”

As reported, maximum Fire incidents occurred during peak summer seasons in slum areas of Delhi. It becomes very challenging for Delhi Fire service to reach and even enter the fire-affected areas due to highly congested places.

After great deliberation on the matter, it has been decided that besides the establishment or construction of a new fire station at Geethanjali, modern technology, equipment, or appliances shall be procured for the safeguard and also to improve response time in the present traffic scenario. The budget of Rs.252.5 crores has been allotted in the current financial year 2022-2023 for the same.

In view of the above, DFS director informed the Minister that the case of procurement of new modern and advanced fire safety equipment like hydraulic platform, rapid responder, rescue, tender remote operated, SF machine, robot and turntable ladder etc. is in process.

———

गृह मंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

***

कैलाश गहलोत ने दिल्ली अग्निशमन विभाग के साथ की बैठक; गर्मी के मौसम से पहले की जा रही तैयारियों का लिया जाएजा

*अग्निशमन कर्मचारी होंगे आधुनिक तकनीक और उपकरणों से लैस; डीएफएस करेगा नए उपकरणों की खरीद*

*मैं सभी भवन मालिकों से सभी पात्र निर्माणों के लिए अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र प्राप्त करने का आग्रह करना चाहूंगा -कैलाश गहलोत* 

*मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, हम दिल्ली के सभी नागरिकों की सुरक्षा और बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के लिए अपना अच्छा काम जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं- कैलाश गहलोत*

नई दिल्ली, 07 मार्च 2023

गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली में आगामी गर्मी के मौसम के मद्देनजर दिल्ली अग्निशमन सेवाओं की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए आज एक समीक्षा बैठक की। ऐसा देखा गया है की आग लगने की घटनाएं गर्मी के मौसम में बढ़ जाती हैं,इसे ही ध्यान में रखते हुए आज की मीटिंग बुलाई गयी थी।

गृह मंत्री ने अधिकारियों को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया और कहा, “हममें से कोई भी घर या किसी भी स्थान पर आग की स्थिति का सामना नहीं करना चाहेगा लेकिन हमें ऐसी किसी भी स्थिति के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है। फरवरी 2023 में, हमारे अग्निशमन विभाग ने शहर में 29,400 छोटी और बड़ी ऐसी घटनाओं में बड़ी बखूबी से अपना काम किया और हजारों लोगों की जान बचाई। यह एक बहुत कठिन काम है लेकिन मुझे खुशी है कि वे इसे अच्छी तरह से पूरा करने में सक्षम हैं। मैं सभी भवन मालिकों से, सभी पात्र निर्माणों के लिए अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र प्राप्त करने का आग्रह करना चाहूंगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, हम दिल्ली के सभी नागरिकों की सुरक्षा और बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के लिए अपना अच्छा काम जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

आग लगने की अधिकतम घटनाएं दिल्ली के स्लम क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में होती हैं  लेकिन अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों के कारण दिल्ली अग्निशमन सेवा के लिए आग प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचना बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

मीटिंग में गहन विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि गीतांजलि में एक नए फायर स्टेशन की स्थापना के अलावा, सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक  या उपकरण खरीदे जाएंगे। वर्तमान यातायात परिदृश्य में प्रतिक्रिया समय में सुधार भी किया जाएगा। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 252.5 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इसके मद्देनजर डीएफएस निदेशक ने मंत्री को बताया कि हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म, रैपिड रेस्पोंडर, रेस्क्यू, टेंडर रिमोट संचालित, एसएफ मशीन, रोबोट और टर्नटेबल लैडर आदि जैसे नए आधुनिक और उन्नत अग्नि सुरक्षा उपकरणों की खरीद प्रक्रिया में  है।