Instead of swiftly vaccinating people and saving lives, BJP leaders are asking to vaccinate slowly to save vaccines: Dy CM #AAPatWork #DelhiGovernance

Office of the Deputy Chief Minister

Government of NCT of Delhi

*****

*Instead of swiftly vaccinating people and saving lives, BJP leaders are asking to vaccinate slowly to save vaccines: Dy CM Manish Sisodia

*After putting the nation in grave danger because of COVID mismanagement, BJP continues to play petty politics: Dy CM Manish Sisodia

*CM Arvind Kejriwal’s purpose is to vaccinate all people of Delhi before the emergence of third wave: Dy CM Manish Sisodia

*Don’t play dirty politics, vaccinate citizens of your States says Dy CM Manish Sisodia to BJP leaders

*BJP trying to stop Arvind Kejriwal’s mass vaccination drive: Dy CM Manish Sisodia

New Delhi:  May 31, 2021

Condemning BJP’s dirty politics in times of grave crisis, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia addressed a digital press conference and said, “BJP-led Central Government’s COVID-management has completely failed but BJP Ministers continue to slam CM Arvind Kejriwal for his relentless efforts in vaccinating each and every citizen of Delhi against COVID-19.”

Speaking against BJP’s vaccine politics, Dy CM Shri Manish Sisodia said, “It is the prerogative of Delhi Government to ensure each and every citizen gets vaccinated at once. Every time CM Arvind Kejriwal begins his work towards helping people and managing the COVID-19 crisis, BJP leaders, instead of following lead, start attacking Kejriwal ji and try to stop his good efforts. For instance, BJP leader and CM of Haryana Manohar Lal Khattar claimed that CM Arvind Kejriwal is ‘giving out vaccines too fast’, that Kejriwal ji is speeding up the vaccine process. J P Nadda on the other hand is also making condemnable statements.  It mission of Delhi Government is to save people, not vaccines.”

Dy CM Shri Manish Sisodia said, “To hide their own failures in COVID management, BJP leaders keep on making false statements. When the nation was reeling with COVID cases and needed immediate help, BJP Government was more interested in managing their image and conducting elections. And now, when CM Arvind Kejriwal wants to vaccinate all citizens before the emergence of the third wave, BJP leaders instead of following suit, are making false and deplorable statements.”

Adding on to the politics of dirt BJP continues to play, Dy CM Shri Manish Sisodia said, “First they denied oxygen supply to Delhi. CM Arvind Kejriwal had to go to Court and fight for oxygen supply to Delhi. Now, when Kejriwal ji is asking for adequate vaccines to inoculate all citizens, BJP leaders are again acting as obstructionists. BJP leaders can continue to say whatever they want, until all citizens of Delhi are not vaccinated, Arvind Kejriwal ji will continue to fight for vaccines for all. It is shameful that BJP is playing such petty politics when its leaders should instead be vaccinating citizens in their own states.”

Further, Shri Sisodia added that until and unless Delhi does not get enough vaccine for citizens, Delhi Government’s fight for vaccination supply will continue. While the mission of Delhi Government is to save lives, not vaccines, it seems like the only mission that BJP has is to sell and save vaccines by playing dirty politics.”

——————————-

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

****

*वैक्सीन लगाकर लोगों की जान बचाने के बजाए, वैक्सीन बचाने की नसीहत दे रहे हैं भाजपा के नेता: मनीष सिसोदिया

*अरविंद केजरीवाल का मकसद, तीसरी लहर से पहले हर दिल्लीवासियों को लगे वैक्सीन: सिसोदिया

*कोरोना कुप्रबंधन से देश को संकट में डालने के बावजूद गंदी राजनीति कर रही है भाजपा: सिसोदिया  

*राजनीति करने के बजाय अपने प्रदेशों में लोगों को वैक्सीन लगाने पर ध्यान दे भाजपाई नेता: मनीष सिसोदिया

*अरविंद केजरीवाल के वैक्सीन मुहिम को रोकने का प्रयास कर रही है भाजपा:सिसोदिया

31 मई, नई दिल्ली

उपमुख्यमंत्री श्री  मनीष सिसोदिया ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाजपा द्वारा संकट के समय में की जा रही घटिया राजनीति की भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्य कोरोना मैनेजमेंट में पूरी तरह फेल हो गई। लेकिन अरविंद केजरीवाल जब लोगों की मदद कर रहे है तो उन्हें बुरा-भला कह रही है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की ये कोशिश है कि दिल्ली के सभी नागरिकों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाकर बीमारी की चेन को तोड़ा जाए, जब जब अरविंद केजरीवाल कोई काम करना शुरू करते है तो भाजपा के नेता अपनी बयानबाज़ी शुरू कर देते है उन्हें गालियां देने लगते है। गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया कि अरविंद केजरीवाल वैक्सीन लगाने में जल्दीबाजी कर रहे है। उन्हें वैक्सीनेशन की गति को धीमा करना चाहिए और वैक्सीन बचानी चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अपने कोरोना मैनेजमेंट के फेलियर को छिपाने के लिए बयान बाजी करती है। उन्होंने कहा कि जब भारत में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने का समय था, लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाने का समय था उस दौरान केंद्र सरकार का ध्यान इमेज मैनेजमेंट और चुनाव मैनेजमेंट पर था। और आज जब लोग वैक्सीन की मांग कर रहे है, अरविंद केजरीवाल वैक्सीन की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहते है और सुनिश्चित करना चाहते है कि तीसरी लहर से पहले ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगाकर उन्हें वैक्सीन की सुरक्षा दी जाए तो भाजपा के नेता उन्हें गालियां दे रहे है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले दिल्ली की ऑक्सीजन रोक ली गई। अरविंद केजरीवाल कोर्ट में जाकर लड़कर दिल्ली के लिए ऑक्सीजन लेकर आए जिससें हज़ारों लोगों की जान बची। आज जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सभी लोगों के लिए वैक्सीन मांग रहे है तो उन्हें गाली दी जा रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेता अरविंद केजरीवाल को कितनी भी गाली क्यों न दे, जबतक दिल्ली के सभी लोगों के लिए वैक्सीन नहीं आ जाती तबतक अरविंद केजरीवाल इसी तरह वैक्सीन मांगते रहेंगे। उपमुख्यमंत्री ने भाजपा के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा के नेता संकट के समय में राजनीति करने की जगह अपने राज्यों में लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाने पर ध्यान दे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जबतक दिल्ली के सभी लोगों के लिए वैक्सीन नहीं मिल जाती हम वैक्सीन की मांग करते रहेंगे। केजरीवाल का मकसद दिल्ली के लोगों को वैक्सीन लगाकर उनकी जान बचाने का है लेकिन भाजपा के नेताओं की गंदी राजनीति देखकर लगता है उनका मकसद वैक्सीन बेचना और बचाना है।

CM inaugurates free of cost walk-in vaccination facility for journalists and their families #DelhiFightsCorona #AAPatWork

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

————

*- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए फ्री वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत की

*- सेंटर पर 18 से 44 और 45 साल से अधिक उम्र के पत्रकार व उनके परिजन वैक्सीन लगवा सकते हैं, मौके पर पंजीकरण भी कर सकेंगे- अरविंद केजरीवाल

*- सभी राज्य वैक्सीन खरीदने की पूरी कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अभी तक एक भी राज्य अपने स्तर पर एक भी टीका लाने में सफल नहीं हुआ है-अरविंद केजरीवाल

*- वैक्सीन की खरीद और उत्पादन करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, केंद्र राज्यों को वैक्सीन दे और अगर हम सही से वैक्सीन न लगाएं, तो हमारी जिम्मेदारी है- अरविंद केजरीवाल

*- हम जितनी जल्दी और जितने ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा पाएंगे, उतने ही ज्यादा लोगों की जान बचा पाएंगे- अरविंद केजरीवाल

*दिल्ली को स्पूतनिक से वैक्सीन मिलने का भरोसा मिला है, जून में कुछ डोज मिलने की उम्मीद- अरविंद केजरीवाल

*- दिल्ली में ब्लैक फंगस के 650 मरीज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भती हैं, लेकिन इसके टीके की बहुत कमी है- अरविंद केजरीवाल

*- आज से अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, लोगों को ई-पास बनवाने समेत जो भी दिक्कतें आएंगी, हम उसे तत्काल ठीक कराएंगे- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 31 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने आज माता सुंदरी रोड स्थित राजकीय सर्वोदय बाल/कन्या विद्यालय में पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए फ्री वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत की। इस सेंटर पर 18 से 44 और 45 साल से अधिक उम्र के पत्रकार व उनके परिजन वैक्सीन लगवा सकते है और मौके पर पंजीकरण भी कर सकेंगे। सीएम ने कहा कि दिल्ली को स्पूतनिक से वैक्सीन मिलने का भरोसा मिला है। संभवतः जून में वैक्सीन की कुछ डोज मिलने की उम्मीद है। वैक्सीन की कमी पर सीएम ने कहा कि सभी राज्य सरकारें अपनी पूरी कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक एक भी राज्य अपने स्तर पर एक भी वैक्सीन लाने में सफल नहीं हुआ है। वैक्सीन की खरीद और उत्पादन करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।, केंद्र राज्यों को वैक्सीन दे और अगर हम सही से वैक्सीन न लगाएं, तो हमारी जिम्मेदारी है। हम जितनी जल्दी और जितने ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा पाएंगे, उतने ही ज्यादा लोगों की जान बचा पाएंगे।

वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करने के उपरांत सीएम  श्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज से इस स्कूल में पत्रकारों और उनके परिवार के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था शुरू की जा रही है। कई दिनें से पत्रकारों की तरफ से मांग की जा रही थी कि उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाए। मुझे बहुत खुशी है कि आज यह व्यवस्था स्कूल में शुरू की जा रही है। यहां पर 18 से 44 और 45 साल से अधिक उम्र के दोनों श्रेणियों के पत्रकार और उनके परिवार के लोग आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए मौके पर ही पंजीकरण किया जा सकेगा। मेरी सभी पत्रकारों से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर सभी लोग वैक्सीन लगवाएं। इस समय वैक्सीन के जरिए ही अपने आप को कोरोना से बचा सकते हैं। 

दिल्ली में आज से अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू हुई है। लोगों को ड्यूटी जाने के लिए ई-पास बनवाने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी दिक्कतें आएंगी, उसे ठीक किया जाएगा। आज मैने देखा था कि पोर्टल में थोड़ी दिक्कत थी। उसको ठीक कर दिया जाएगा। लोगों से जैसे-जैसे फीडबैक मिलेगा, जिन चीजों में दिक्कत आएगी, हम उसको ठीक करेंगे। सीएम ने कहा कि दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 944 केस आए हैं। इसमें करीब 300 केस केंद्र सरकार के अस्पतालों में हैं, जबकि करीब 650 केस दिल्ली सरकार के अस्पतालों में हैं, लेकिन इसके टीके की बहुत कमी है। परसों करीब एक हजार टीके आए थे। यह संख्या बहुत कम है, क्योंकि एक दिन में एक मरीज को तीन से चार टीके लगते है। वहीं कल तो कोई टीका नहीं आया है। 

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीनेशन को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जल्दी-जल्दी वैक्सीन लगाएंगे, तभी लोगों की जान बचेगी। जितनी जल्दी और जितने ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगेगी, उतने ही ज्यादा लोगों की जान बचेगी। हमें तो लोगों को जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगानी चाहिए, इसमें गलत क्या है? स्पूतनिक की वैक्सीन को लेकर सीएम ने कहा कि उन्होंने जून के महीने में कुछ वैक्सीन देने का भरोसा दिया है। अभी तो वे भी विदेश से वैक्सीन आयात कर रहे हैं और संभवतः अगस्त में उनका उत्पादन शुरू होगा। इस बीच, जितना वो वैक्सीन आयात करेंगे, उसमें से एक हिस्सा दिल्ली को भी देंगे। 

मुख्यमंत्री ने ग्लोबल टेंडर के जरिए वैक्सीन खरीदने के सवाल पर कहा कि एक से डेढ़ महीने हो गए हैं, जब केंद्र सरकार ने कहा था कि सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर वैक्सीन की खरीद करेंगे। देश में 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं। सभी ने वैक्सीन खरीदने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर ली है। मैं किसी एक पार्टी की सरकार की बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि सभी पार्टियों की सभी राज्य सरकारों ने कोशिश करके देख ली है। सभी ने ग्लोबल टेंडर भी कर लिए, लेकिन अभी तक एक भी राज्य अपने स्तर पर वैक्सीन का एक भी टीका लाने में सफल हुआ हो, तो मुझे बताइए। जाहिर तौर पर राज्य सरकारें वैक्सीन को खरीद नहीं सकती हैं। यह काम केंद्र सरकार को करना पड़ेगा। केंद्र सरकार दुनिया भर से वैक्सीन की खरीद करे। साथ ही, देश में वृहद स्तर पर उत्पादन करे और राज्य सरकारों को दे। इसके बाद लोगों को हम वैक्सीन न लगाएं, तो हमारी जिम्मेदारी हैं। हम वैक्सीनेशन की उचित व्यवस्था न करें, तो हमारी जिम्मेदारी है। मुझे लगता है कि वैक्सीन की खरीद करना और उत्पादन करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। इसके बाद केंद्र सरकार राज्यों को वैक्सीन बांटे और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को अच्छी तरह से वैक्सीन लगाए।

————————-

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVT. OF NCT OF DELHI

***

*CM Arvind Kejriwal inaugurates free of cost walk-in vaccination facility for journalists and their families

*This facility will vaccinate journalists and their families of both age groups, 18-45 years and 45+ years free of cost: CM Arvind Kejriwal

*Vaccination is the need of the hour to protect yourself from Coronavirus. I appeal to all the journalists to come here and get themselves vaccinated for free: CM Arvind Kejriwal

*If we go at a slower pace to save the vaccines, how will we ensure vaccination for all our people to protect them from Corona?: CM Arvind Kejriwal

*I appeal to the Central government to realise that this is the time to fight Corona, together as Team India. This is the time to help the states and fight Corona together: CM Arvind Kejriwal

*Based on the experience of the last 1.5-2 months, it has become apparent that states are not able to procure vaccines on their own despite all attempts, and the Central government should do it: CM Arvind Kejriwal

*Procurement, production, and distribution of the vaccines is the responsibility of the Central government, administering the vaccines to the people is the responsibility of the state governments: CM Arvind Kejriwal

New Delhi:  31st May 2021

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Monday inaugurated the free of cost walk-in vaccination facility for journalists and their families at Sarvodaya Bal Vidyalaya, DDU Marg, ITO. The newly launched facility will vaccinate journalists and their families of both age groups, 18-45 years and 45+ years. He appealed to all the journalists to get themselves and their families vaccinated at the centre. He also said that the need of the hour is to vaccinate more and more people at a faster pace to protect them from Corona. He appealed to the Central government to fight Corona together as Team India. He said that based on the experience of the last 1.5-2 months, it has become apparent that states are not able to procure vaccines on their own despite all attempts, and the Central government should do it. He also said that procurement, production, and distribution of the vaccines is the responsibility of the Central government and administering the vaccines to the people is the responsibility of the state governments.

Dy CM Shri Manish Sisodia also accompanied the CM for the inauguration of the vaccination centre.

Addressing the media following the inauguration of the facility, CM Shri Arvind Kejriwal said, “This vaccination centre has been especially started to vaccinate journalists and their families. I am happy that this facility has been launched and the demands of the journalists have been met. This facility will vaccinate journalists and their families of both age groups, 18-45 years and 45+ years. Vaccination is the need of the hour to protect yourself from Coronavirus. I appeal to all the journalists to come here and get themselves vaccinated for free.”

“We will rectify whatever issues the people are facing. I observed that the portal was facing some issues today. We are working towards resolving those and all the other issues based on the feedback of the people,” he added.

Addressing the issue of black fungus cases in Delhi, CM Shri Arvind Kejriwal said, “There are 300 cases of Black Fungus in Central government hospitals and around 650 in Delhi government hospitals. However, the supply of injections is low. We had received 1000 injections the day before yesterday, but did not receive any injections yesterday. It takes 3-4 injections per person per day.” 

“If we do not vaccinate people at a faster pace and as soon as possible, how will we ensure vaccination for all our people and protect them from Corona?” said the CM when asked about the pace of vaccination.

He said, “Sputnik will probably offer vaccines after 20th June. They will start the vaccine production from the month of August. They are importing the vaccines right now, and they will allot a section of their imported vaccines to the Delhi government.” 

“I believe that this is not the time to do politics. This is the time to help the states and fight Corona together. This does not suit the Central government. I appeal to the Central government to realise that this is the time to fight Corona, together as Team India,” added the CM.  

On the question of states being held responsible for the procurement of vaccines, Chief Minister Shri Arvind Kejriwal said, “How will the states procure the vaccines? It has been 1.5-2 months since the Centre had announced that States should float the tenders. There are 36 states and UTs, every state and every political party has tried its best to procure the vaccines by filing global tenders. They could not procure a single vaccine injection on their own until now. It has become apparent that states are not able to procure vaccines on their own and the Central government has to do it. States should be held responsible if and when they are not able to make proper arrangements to administer the vaccines after the Centre has procured, produced and supplied the vaccines to us. Thus, I feel that procurement, production, and distribution of the vaccines is the responsibility of the Central government, and administering the vaccines is the responsibility of the state governments.” 

On the uncertainty of availability of Covaxin, CM Shri Arvind Kejriwal said, “I hope that second doses will be administered as soon as possible to the ones in need as soon as the Covaxin is available.”

CM kickstarts Delhi government’s drive-through vaccination centre at Chhatrasal stadium; vaccine at the centre to be administered to 45+ for free #DelhiFightsCorona

English

Translate message

Turn off for: Hindi

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

——–

*सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार के निःशुल्क ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की

*- यहां फिलहाल 45 वर्ष से उपर के लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन, दिल्ली को वैक्सीन की सप्लाई बढ़ेगी, तो युवाओं को भी लगाएंगे- अरविंद केजरीवाल

*- दिल्ली सरकार द्वारा बनाए इस निःशुल्क ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं से लोग बेहद खुश- अरविंद केजरीवाल

*- वैक्सीन पाने के लिए हमारी कोशिशें जारी हैं, इसके लिए दिल्ली सरकार ने ग्लोबल टेंडर भी किया है- अरविंद केजरीवाल

*- दुनिया भर की वैक्सीन उत्पादक कंपनियां सीधे केंद्र सरकार से बात कर रही हैं, अलग-अलग राज्य सरकारें कितनी सफल होंगी, समय बताएगा- अरविंद केजरीवाल 

नई दिल्ली, 29 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार के निःशुल्क ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की। सीएम ने कहा कि यहां फिलहाल 45 वर्ष से उपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। दिल्ली को वैक्सीन की सप्लाई बढ़ेगी, तो हम युवाओं को भी लगाएंगे। दिल्ली सरकार द्वारा बनाए इस निःशुल्क ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं से लोग बेहद खुश हैं। सीएम ने कहा कि वैक्सीन पाने के लिए हमारी कोशिशें जारी हैं। इसके लिए दिल्ली सरकार ने ग्लोबल टेंडर भी किया है। दुनिया भर की वैक्सीन उत्पादक कंपनियां सीधे केंद्र सरकार से बात कर रही हैं। अलग-अलग राज्य सरकारें वैक्सीन पाने में कितनी सफल होंगी, यह समय बताएगा।

अभी 45 साल से नीचे उम्र वालों के लिए वैक्सीन नहीं है, वैक्सीन के आते ही, इनके लिए भी सेंटर खोले जाएंगे- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने आज छत्रसाल स्टेडियम में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की। इस दौरान सीएम ने कहा कि छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार की तरफ से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया जा रहा है। यहां पर लोग पैदल, अपनी गाड़ी में या मोटरसाइकिल से आकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं। यहां वैक्सीनेशन बिल्कुल मुफ्त है। अभी यहां फिलहाल 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू किया गया है, क्योंकि 45 साल से कम उम्र के लोगों के लिए अभी हमारे पास वैक्सीन नहीं है। जैसे ही वैक्सीन आएगी, 45 से नीचे उम्र वालों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। जिन लोगों ने यहां वैक्सीन लगवाई है, उनसे मैंने बात की है। लोग यहां की व्यवस्था से बहुत खुश हैं। 

दुनिया भर की वैक्सीन उत्पादक कंपनियां सीधे केंद्र सरकार से बात कर रही हैं, अलग-अलग राज्य सरकारें कितनी सफल होंगी, यह समय बताएगा- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार ने वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर कर दिया है। वैक्सीन के लिए हमारी तरफ से सारी कोशिशें जारी हैं, लेकिन अभी तक जितनी भी दूसरी राज्य सरकारों ने ग्लोबल टेंडर किए थे, उनके नतीजे बहुत ज्यादा उत्साहवर्धक नहीं आए हैं। हमने भी इस उम्मीद पर ग्लोबल टेंडर किया है कि अगर कोई कंपनी आएगी, तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन मोटे तौर पर मैं समझता हूं कि दुनिया भर में जितनी भी बड़ी-बड़ी वैक्सीन उत्पादक कंपनियां हैं, वह सीधे केंद्र सरकार से बात करना चाहती हैं और केंद्र सरकार से ही बात कर रही हैं। वैक्सीन पाने में अलग-अलग राज्य सरकारें कितनी सफल होंगी, यह तो समय बताएगा, लेकिन अपनी तरफ से हमने ग्लोबल टैंडर कर दिया है। 

आने वाले हफ्तों में जैसे-जैसे केस कम होते जाएंगे, हम और गतिविधियों को खोलेंगे – अरविंद केजरीवाल

लाॅकडाउन खोलने के संबंध में सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल हमने घोषणा की थी कि निर्माण गतिविधियां और इंडस्ट्री खुल सकती हैं। क्योंकि सबसे गरीब तबका यहीं पर काम करता है। लाॅकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा गरीब लोगों को ही दिक्कत होती है। आने वाले हफ्तों में जैसे-जैसे केस कम होते जाएंगे, हम धीरे-धीरे और गतिविधियों को खोलेंगे। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 900 केस आए हैं। दिल्ली में पहली बार एक हजार से कम केस आए हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे-जैसे केस कम होंगे, हम और अनलाॅक करते जाएंगे। हम चाहते हैं कि आर्थिक गतिविधियां वापस पटरी पर आएं, ताकि अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे कोरोना की स्थिति सुधार रही है, मजदूर वापस दिल्ली वापस लौट रहे हैं।

——

ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों के लिए की गई है उच्च स्तरीय सुविधाओं की व्यवस्था

दिल्ली सरकार के विभिन्न डिस्पेंसरी, अस्पतालों और स्कूलों में वैक्सीनेशन पहले से ही किया जा रहा है। यह देखा गया है कि कुछ लोग संक्रमण के डर से वैक्सीनेशन के लिए अस्पतालों, डिस्पेंसरी और स्कूलों में जाने से हिचकिचा रहे हैं। ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन ऐसे लोगों को अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आए बिना वैक्सीनेशन कराने का विकल्प प्रदान करेगा। इससे लोगों में विश्वास बढ़ेगा और अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का उपयोग करेंगे।

प्रारंभ में, को-विन पोर्टल पर स्लॉट की प्री-बुकिंग के बाद केवल 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को पहली खुराक कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। लोग स्टेडियम में अपने वाहनों में आ सकते हैं और बिना बाहर निकले टीका लगवा सकते हैं। उन्हें अपने वाहनों में केवल पार्किंग क्षेत्र में 30 मिनट तक प्रतीक्षा करना होगा।

यदि पार्किंग में प्रतीक्षा कर रहे किसी व्यक्ति को कोई समस्या हो, तो वह हॉर्न बजाकर या पार्किंग लाइट चालू करके निकटतम स्वयंसेवक से संपर्क कर सकता है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में सीडीवीएस आदि तैनात किए गए हैं।

वैक्सीनेशन (एईएफआई) के बाद किसी भी प्रतिकूल घटना से निपटने के लिए हमेशा एक डॉक्टर मौजूद रहेगा। किसी भी एआईएफआई के मामले के लिए बीजेआरएम अस्पताल एईएफआई प्रबंधन केंद्र है। जरूरत पड़ने पर मरीज को एईएफआई प्रबंधन केंद्र तक पहुंचाने के लिए छत्रसाल स्टेडियम में कैट्स एम्बुलेंस तैनात की जाएगी।

हम स्टेडियम में एक दिन में 400 लोगों का वैक्सीनेशन कर सकते हैं। आज हमने केवल 200 लाभार्थियों के लिए स्लॉट बुक किया है। इसे आने वाले दिनों में प्रति दिन 400 लाभार्थियों तक बढ़ाया जाएगा। लोगों के लिए पानी व नीबू पानी की व्यवस्था की गई है।

——————-

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*CM Arvind Kejriwal kickstarts Delhi government’s drive-through vaccination centre at Chhatrasal stadium; vaccine at the centre to be administered to 45+ for free

*We have started this centre for 45+, will start for 18+ on receiving adequate vaccines. People are highly satisfied with the arrangements made: CM Arvind Kejriwal

*We have floated a global tender for vaccines. We are making all the efforts from our side, but big vaccine manufacturing companies want to deal with the Central govt directly: CM Arvind Kejriwal

*We just want vaccines, where is the politicization in this? The people need vaccines, they should tell where should we get the vaccines from. This is not the time for petty politics: CM Arvind Kejriwal

*There are about 450 cases of Black Fungus in Delhi govt hospitals, there is a paucity of medicines; we have demanded more medicines from the Centre: CM Arvind Kejriwal

*In the last 24 hours, only 900 cases have been recorded for the first time, as and when the cases keep on decreasing in the upcoming weeks, we will continue to unlock more and more activities: CM Arvind Kejriwal

New Delhi: 29th May 2021

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Saturday kickstarted the drive-through vaccination centre of the Delhi government at the Chhatrasal Stadium, where people above 45 are getting vaccinated for free. He said that the Delhi government has started this centre for 45+, and will further start for 18+ on receiving adequate vaccines, and people are highly satisfied with the arrangements made. He said that the Delhi government has floated a global tender for vaccines and is making all the efforts from its side, but big vaccine manufacturing companies want to deal with the Central government directly. He said that this is not the time for petty politics since the Delhi government is demanding vaccines to vaccinate all the people of Delhi to protect them from the pandemic. He also said that Delhi has recorded 900 COVID cases in the last 24 hours, and the Delhi government will unlock more activities in a phased manner as and when the cases decrease.

CM Shri Arvind Kejriwal said, “The Delhi government has started a drive-in vaccination facility here at the Chhatrasal Stadium. People can come here in their cars, motorcycles, some are even on foot, and can get vaccinated here. The vaccination is free at this center. Right now, this has been initiated for those above the age of 45 years because there is no vaccine for those below the age of 45 years. As soon as adequate vaccines arrive, vaccination for those below the age of 45 (18-45 years) will also be started. I talked to some of the people who have gotten vaccinated here and they are very happy with the entire arrangement and by the fact that they have gotten vaccinated.”

He said, “We have filed a global tender for vaccines. We are making all the efforts from our side but till now all the governments which filed a global tender, the outcomes of that have not been very fruitful. So we have also filed it in the hope that a company comes forward, but on a general note from what I have understood is that all the big vaccine manufacturing companies of the world want to deal directly with the central government and are communicating directly with them. So only time will tell as to how successful the different state governments will be but we have filed a global tender from our side.”

He said, “I have black fungus data till yesterday. There are two kinds – that of Delhi government and that of private hospitals and the central government hospitals on the other hand. In the Delhi Government hospitals, there are about 450 cases of Black Fungus. The central government hospitals are dealing directly with the Centre. We have demanded the medicines accordingly and I understand that there is a countrywide paucity of medicines. The Central Government is giving whatever it can. As I understand, more injections of this medicine will be procured and will be distributed to all the state governments.”

He said, “Yesterday we announced that two activities – construction activities and factories can be opened up because the poor such as migrant laborers have faced the most difficulty during the lockdown. Today, only 900 cases have emerged for the first time, I hope that as and when the cases keep on decreasing in the upcoming weeks, we will continue to unlock further. We want the economic activities to come back on track so that the economy can be revived.”

He said, “I can understand the troubles of the traders and I can understand their anxiety. I read in the newspapers that they are a bit upset. I want to tell them that it was with great difficulty that we were able to control the situation by imposing a lockdown. I can understand their difficulty but they should be patient and should not rush. We also want that their markets and shops to open up and as and when the situation comes under control, we will open up everything.”

On the question of politicizing the vaccine procurement, CM Shri Arvind Kejriwal said, “We just want vaccines, where is the politicization in this? The people need vaccines, they should tell where should we get the vaccines from. The Central government has to procure the vaccines, after doing so they should give them to us and we will administer them to everyone. This is not the time for petty politics. This is not the time to play a blame game. This is not the time for finger-pointing. This is not the time for debate and counter. The country is suffering from a pandemic. The experience of all of the world shows that vaccination is the sole solution for this. So they should buy vaccines for the entire country and distribute them to the state governments. We will administer them. Why they are debating over this is beyond my understanding. “

Why is Central Government denying adequate vaccines to States but distributing it to Private Hospitals?: Dy CM #AAPatWork #DelhiGovernance

Office of the Deputy Chief Minister

Government of NCT of Delhi

***

*Why is Central Government denying adequate vaccines to States but distributing it to Private Hospitals?: Dy CM Manish Sisodia

*Central Government doesn’t want to inoculate citizens for free, distribution of vaccines to Private Hospitals charging high fees will result in only few getting vaccinated: Dy CM Manish Sisodia

*Why is BJP Government against removing GST on vaccines and COVID-related medical equipment?: Dy CM Manish Sisodia

*Many BJP officials at GST meeting protested against removing tax on vaccines & COVID-related equipment, priority should be to make country safe not increase revenue: Dy CM Manish Sisodia

*BJP Government not distributing vaccines earmarked for States, playing vaccine politics: Dy CM Manish Sisodia

*Central Government should make system of vaccine supply management to states transparent, vaccine distribution numbers should be in public domain: Dy CM Manish Sisodia

New Delhi: May 29, 2021

Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia held a press conference on Saturday where he questioned the lack of vaccines for the youth of the country and attributed it to the negligence and gross mismanagement of the central government. He questioned the line of reasoning given by the Central Government regarding lack of availability of enough vaccines. Shri Sisodia mentioned that while Centre says there aren’t enough vaccines, private hospitals are being given access; they are vaccinating young people at high costs. Delhi government wants to vaccinate all its youth free of cost. If there are no vaccines for this purpose, how are there vaccines for private hospitals?

Dy CM Shri Manish Sisodia said, “All states are waiting for vaccines. It is due to gross mismanagement on part of the central government that young people are not getting vaccinated. State governments have had to close down vaccination centres for the 18-44 age group due to end of supply.  The Central Government told us that more stocks for the youth will not be available before 10th June. Even after 10th June, there won’t be enough to vaccinate everyone. Youth are the strength and energy of our country. The only way to keep them safe is to vaccinate them”.

Adding to the dearth of vaccines in Delhi, Dy CM Shri Manish Sisodia said, “We are prepared to vaccinate all its 92 lakh people in the 18-44 age group within 3 months but we don’t have enough vaccines. We need 1 crore 84 lakh vaccine doses for that. However, we are being told that there isn’t enough availability of vaccines. How is it being made possible then, that private hospitals are being provided vaccines stocks to vaccinate young people at high costs? The Delhi Government only received 4.5 lakh doses in April, followed by 3.66 lakh doses in May.”

Further referring to a meeting of the GST Council on Friday, where Finance Ministers of all states discussed the possibility of making vaccines and other COVID essentials tax-free, Dy CM Shri Manish Sisodia said, “As the finance minister of Delhi, I proposed to make vaccines and other essential health equipment such as pulse-oximeter, PPE kits, etc. tax-free. Finance Ministers of West Bengal, Punjab, Chhattisgarh too demanded for the same. However, when I proposed the need to make vaccines and COVID-19 related equipment tax free, many officials of BJP resisted against this suggestion and therefore a consensus could not be concurred. I want to know why is BJP, in a time of grave difficulties and challenges, protesting against removing GST on vaccines and COVID-19 medical equipment? Surely vaccinating our citizens and ensuring each and every person is taken care of more important that accumulating revenue in such a time of crisis? We should not think of earning money or getting revenue out of vaccines, oximeters, oxygen concentrators, ventilators, PPE kits etc. At this point, our priority should be to make our country and our people safe.”

————————-

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

***

* राज्यों को मना कर प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन क्यों दे रही केंद्र सरकार: मनीष सिसोदिया

* वैक्सिन डिस्ट्रिब्यूशन पर कुंडली मार कर बैठी केंद्र सरकार, राज्यों के लिए वैक्सीन नहीं लेकिन प्राइवेट अस्पतालों के पास वैक्सिन की भरमार-मनीष सिसोदिया

* आखिर वैक्सीन और कोरोना के इलाज से जुड़े सामग्री को क्यों टैक्स फ्री नहीं करने के पक्ष में भाजपा शासित प्रदेश:मनीष सिसोदिया

* जीएसटी कॉउंसिल बैठक में कई भाजपा शासित प्रदेशों के वित्तमंत्री ने किया वैक्सीन को टैक्स फ्री  करने का विरोध

* वैक्सीन की सप्लाई में पारदर्शिता लाने के लिए आंकड़ो को सार्वजनिक करे केंद्र सरकार: सिसोदिया

29 मई, दिल्ली 2021

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र सरकार पर तीखा हमाल किया.  उपमुख्यमंत्री ने वैक्सिन डिस्ट्रिब्यूशन और उस पर टैक्स को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा से सवाल पूछे. उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि  जब राज्यों के लिए वैक्सिन नहीं है तो प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सिन कहां से आ रही है?  एक ओर केंद्र सरकार वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध नहीं कर रही है लेकिन दूसरी ओर प्राइवेट अस्पतालों को ज़्यादा कीमतों पर वैक्सीन कैसे उपलब्ध करवा रही है। उपमुख्यमंत्री ने भाजपा से पूछा कि महामारी में भी बीजेपी शासित कई राज्यों के वित्तमंत्री वैक्सीन जैसी महत्वपूर्ण वस्तु से जीएसटी क्यों नहीं हटाना चाहते है?

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र सरकार के कुप्रबंधन से भारत में वैक्सीन की कमी हो गई है जिससे राज्यों को अपने यहां 18-44 आयुवर्ग के युवाओ के वैक्सीनेशन का रोकना पड़ा है। उन्होंने कहा कि आज यदि देश की युवा शक्ति को बचाना है तो उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज़ लगानी होगी। लेकिन केंद्र सरकार वैक्सीन के सप्लाई पर कुंडली मार के बैठी हुई है और राज्यों को युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा रही है।

श्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा की जब राज्य सरकारें अपने युवाओं को मुफ्त में वैक्सीन लगवाना चाहती है तो केंद्र सरकार को क्या परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र युवाओं के लिए तो राज्यों की तो वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा रही लेकिन ऊंची कीमतों पर प्राइवेट अस्पतालों को कैसे वैक्सीन की आपूर्ति कर रही है। केंद्र के पास प्राइवेट अस्पतालों को बेचने के लिए वैक्सीन है लेकिन राज्यों के लिए नहीं है। जो वैक्सीन राज्य सरकार युवाओं को फ्री में लगा रही है प्राइवेट अस्पताल उनके लिए 1000-1200 रुपए मांग रहे है। उपमुख्यमंत्री ने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को पारदर्शिता दिखाते हुए वैक्सीन की पूरी सप्लाई का डाटा सार्वजनिक करने चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार की तरफ से शुक्रवार को एक संदेश मिला कि दिल्ली को युवाओं के लिए वैक्सीन 10 जून से पहले नहीं मिलेगी। एक ओर जब दिल्ली सरकार 3 महीने में दिल्ली में सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने में सक्षम है तो केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा रही है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में 92 लाख युवा आबादी है जिनके लिए 1.84 करोड़ वैक्सीन दोज़ की ज़रूरत है लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक अप्रैल महीने में 4.5 लाख और मई में 3.67 लाख वैक्सीन ही उपलब्ध करवाया है। जून में दिल्ली को 10 जून के बाद युवाओं के लिए सिर्फ 5.5 लाख वैक्सीन मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शुक्रवार को हुई जीएसटी कॉउंसिल की बैठक में  उन्होंने वैक्सीन, पीपीई किट, ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर, ऑक्सीमीटर जैसी वस्तुओं को टैक्स फ्री करने की मांग की। पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, झारखंड, छत्तीसगढ़ और कुछ भाजपा शासित राज्यों ने भी यही मांग की ताकि आम आदमी तक इनकी पहुंच हो।  लेकिन भाजपा शासित बहुत से राज्यों के वित्तमंत्रियों ने इसका विरोध किया और कहा कि इन वस्तुओं से जीएसटी नहीं हटना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने भाजपा से सवाल पूछा कि महामारी के इस समय में भी भाजपा शासित राज्यों के बहुत से मुख्यमंत्री इन आवश्यक वस्तुओं से कमाई क्यों करना चाहते है। उन्होंने कहा कि ये समय पैसा कमाने का नहीं है बल्कि लोगों की मदद करने का है। उन्होंने भाजपा से जबाब मांगा है कि भाजपा अपनी परेशानी बताए कि उन्हें संकट के इस समय में भी कमाई क्यों करना है।

In view of the decreasing Corona cases in Delhi, Delhi will begin to Unlock gradually, construction activities and factories to start from Monday, May 31: CM #AAPatWork #DelhiFightsCorona

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*In view of the decreasing Corona cases in Delhi, Delhi will begin to Unlock gradually, construction activities and factories to start from Monday, May 31: CM Arvind Kejriwal

*It is a unanimous decision to begin Unlock in stages, so that we do not see a sudden increase in Corona cases again: CM Arvind Kejriwal

*Week after week, based on public suggestions and expert’s opinion, we will continue the unlock procedure given that the Coronavirus does not increase any further: CM Arvind Kejriwal

*In the past 24 hours, the infection rate has come down to 1.5% and around 1100 cases have emerged. Infection rate and Corona cases are declining day by day: CM Arvind Kejriwal

*If the coronavirus cases increase again, we will have no option but to impose the lockdown again: CM Arvind Kejriwal

*My appeal to all, please do not step out of your homes unless absolutely necessary: CM Arvind Kejriwal

New Delhi: 28th May 2021

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Friday announced that the Delhi government will start the Unlock process in Delhi in a phased manner, given the decrease in the number of Coronavirus cases in Delhi. He said that construction activities and factories will start from Monday for the next week, because construction and other workers in Delhi have been the most affected due to the lockdown. He said that in the past 24 hours, the infection rate has come down to 1.5% and around 1100 cases have emerged, infection rate and Corona cases are declining day by day. He appealed to the people to not step out of their homes unless absolutely necessary, to prevent another surge in Corona cases in Delhi.

CM Shri Arvind Kejriwal said, “The coronavirus cases are rapidly declining in Delhi and it is the hard work of the 2-crore people of Delhi that within one month we have been able to control the second wave. In the past 24 hours, the infection rate has come down to 1.5% and around 1100 cases have emerged. Slowly cases are declining every day, the infection rate is also declining. There is no longer any problem in getting beds in hospitals and even the ICU beds are empty, oxygen beds have also been emptied. Quite a few beds are now also available in the Covid Care Centres that we had opened up. So this is the time to slowly unlock. It should not be the case that the people who are saved from Coronavirus struggle due to hunger. So we need to maintain a balance where we have to control Coronavirus on one hand and allow as much economic activity as possible on the other hand.

He said, “This lockdown is till Monday, 5 am. Today, under the leadership of the Lieutenant Governor, a DDMA (Delhi Disaster Management Authority) meeting was conducted wherein certain decisions have been taken. Firstly, slowly and steadily we are going to begin the process of opening up the lockdown. With great effort and with great difficulty, the Coronavirus situation has somewhat come under control. But the entire battle has not been won yet. We should not lose all the gains of the previous lockdown by suddenly opening up the lockdown. Thus, it is a unanimous belief amongst the experts that the lockdown be opened up slowly and steadily.”

He added, “During unlocking, we have to take the utmost care of those who belong to the lower sections of the society, that is the labourers, daily wage workers, migrant labourers. Labourers from Uttar Pradesh, Bihar, and the neighboring states come to Delhi to earn their livelihoods, they live on daily wages and in dire conditions. Such workers are found mostly in construction activities and factories. So today it was decided in the meeting that both these activities will be opened up from Monday when this lockdown gets over at 5 am, and for the next one week, construction activities and factories will remain open. The details can be understood from the order that will come as to what precautions are to be followed.”

CM Shri Arvind Kejriwal said, “Week after week, based on public suggestions and expert’s opinion, we will continue the unlock procedure given that the Coronavirus does not increase any further. If we see that the Coronavirus increases again then we will have to halt the unlock procedure. Therefore, it is my request to everyone to follow the corona-protocols necessary for both – your safety, your family’s safety, for your health, for your life and secondly, if everyone observes precautions only then can more economic activities open up in Delhi. If the coronavirus cases increase again, we will have no option but to impose the lockdown again, we do not want to impose a lockdown and we are not in favour of a lockdown. Even you would not want a lockdown, but it is out of helplessness that we have to impose it. Additionally, please do not step out of your homes unnecessarily.  Only step out if necessary. This is a very sensitive time and we have to function with full responsibility so that we can together save our Delhi and our country.”

—————————-

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

———–

*दिल्ली सरकार ने गरीब तबके को ध्यान में रखते हुए सोमवार से फैक्ट्री और निर्माण गातिविधियों को खोलने का निर्णय लिया है- अरविंद केजरीवाल

*- दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मिलकर कोरोना की दूसरी लहर पर भी काबू पा लिया है, दिल्ली में अब संक्रमण दर 1.5 फीसद हो गई है- अरविंद केजरीवाल

*- फैक्ट्री और निर्माण गतिविधियों को अभी एक सप्ताह के लिए खोला जा रहा है, जनता के सुझावों पर आगे भी अनलाॅक की प्रक्रिया जारी रखेंगे- अरविंद केजरीवाल*

*- हम धीरे-धीरे लाॅकडाउन खोलेंगे, कहीं ऐसा न हो कि एकदम से खोलने से उसका नुकसान हो जाए और फिर से कोरोना बढ़ने लगे- अरविंद केजरीवाल

*- अगर फिर से कोरोना बढ़ा, तो हमारे पास लाॅकडाउन लगाने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा, इसलिए सभी लोग एहतियात बरतें- अरविंद केजरीवाल

*- यह बहुत ही नाजुक समय है, जब तक जरूरत न पड़े, तब तक घर से बाहर न निकलें – अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 28 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने समाज के गरीब तबके को ध्यान में रखते हुए सोमवार से फैक्ट्री और निर्माण गातिविधियों को खोलने का निर्णय लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मिलकर कोरोना की दूसरी लहर पर भी काबू पा लिया है। दिल्ली में संक्रमण दर घटकर अब 1.5 फीसद हो गई है। डीडीएमए की बैठक में फैक्ट्री और निर्माण गतिविधियों को अभी एक सप्ताह के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। जनता के सुझावों पर आगे भी हम धीरे-धीरे अनलाॅक की प्रक्रिया जारी रखेंगे। सीएम ने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि एकदम से लाॅकडाउन खोलने से हमें उसका नुकसान हो जाए और फिर से कोरोना बढ़ने लगे। अगर ऐसा हुआ, तो हमारे पास दोबारा लाॅकडाउन लगाने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा। इसलिए मेरी अपील है कि सभी लोग कोविड-19 के एहतियात अवश्य बरतें। यह बहुत ही नाजुक समय है। जब तक जरूरत न पड़े, तब तक घर से बाहर न निकलें।

*दिल्ली ने कोरोना की दूसरी लहर पर भी काबू पा लिया है, संक्रमण दर घट कर 1.5 फीसद हो गई है- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस काॅन्फ्रेंस कर एलजी की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई डीडीएमए की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दिल्ली की जनता से साझा की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। यह सब दिल्ली के अपने दो करोड़ लोगों की मेहनत का नतीजा है कि हम लोगों ने मिलकर एक महीने के अंदर दिल्ली में इस दूसरी लहर पर भी काबू पा लिया है। पिछले 24 घंटे में लगभग 1.5 फीसद संक्रमण दर आया है और 1100 के करीब केस आए हैं। धीरे-धीरे, धीरे-धीरे रोज कोरोना के केस कम हो रहे हैं और संक्रमण दर भी कम हो रही है। अस्पतालों के अंदर अब बेड मिलने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। आईसीयू बेड भी काफी खाली हो गए हैं। ऑक्सीजन बेड भी काफी खाली हो गए हैं। हम लोगों ने जितने कोविड-19 केंद्र खोले थे, उसमें भी काफी बेड उपलब्ध हैं। इसलिए अब धीरे-धीरे अनलॉकिंग करने का यह समय है। कहीं ऐसा न हो कि लोग कोरोना से तो बच जाएं, लेकिन भुखमरी से लोग मर जाएं। इसलिए हमें संतुलन बनाकर चलना है कि एक तरफ कोरोना को भी नियंत्रण करना है और दूसरी तरफ आर्थिक गतिविधियों को भी साथ-साथ कोशिश करनी है कि जहां-जहां जितना बन सके, उतने की अनुमति दी जाए। 

*समाज के गरीब तबकों को ध्यान में रखते हुए सोमवार से फैक्ट्री और निर्माण गातिविधियां खोल रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को सुबह 5ः00 बजे तक यह लॉकडाउन है। आज एलजी की अध्यक्षता में आज दिल्ली डिजाॅस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) बैठक हुई। लाॅकडाउन खोलने के लिए बैठक में कुछ निर्णय लिए गए हैं। सबसे पहले कि अब धीरे-धीरे, धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया चालू कर रहे हैं। बड़ी मेहनत से, बड़ी मुश्किल से कोरोना काबू में आया है। लेकिन अभी पूरी लड़ाई जीती नहीं है। पिछले एक महीने के लाॅकडाउन का अभी तक हमें फायदा हुआ है। ऐसा न हो कि एकदम से खोल दें, तो उसका नुकसान हो जाए। इसीलिए सभी विशेषज्ञों का यह मानना है कि लाॅकडाउन को धीरे-धीरे खोला जाए। लाॅकडाउन खोलने के दौरान हमें सबसे पहले उन लोगों का ख्याल रखना है, जो समाज का सबसे गरीब तबका हैं, मजदूर हैं, दिहाड़ी मजदूर हैं, प्रवासी मजदूर हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार समेत आसपास के और राज्यों से लोग आजीविका कमाने के लिए दिल्ली आते हैं। काफी लोग दिहाड़ी का काम करते हैं और बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों के अंदर जीते हैं। हमें ऐसे मजदूर सबसे ज्यादा निर्माण गतिविधियों और फैक्ट्रियों में काम करने वाले मिलते हैं। डीडीएमए की बैठक में तय किया गया है कि इन दो गतिविधियों को सोमवार को सुबह से खोला जाएगा। सोमवार को सुबह 5ः00 बजे जब यह लॉकडाउन खत्म होगा, तो अगले एक हफ्ते के लिए इन दोनों निर्माण गातिविधि और फैक्ट्री को खोला जा रहा है। 

*अगर कोरोना फिर से बढ़ने लगा, तो हमें आर्थिक गतिविधियों को खोलने की प्रक्रिया को रोकना पड़ेगा – अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अब हफ्ता दर हफ्ता हम जनता के सुझावों के आधार के ऊपर और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह से धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे। बशर्ते कि कोरोना फिर से बढ़ने न लगे। अगर बीच में ऐसा लगता है कि कोरोना फिर से बढ़ने लग गया, तो फिर हमें आर्थिक गतिविधियों को खोलने की प्रक्रिया को भी रोकना पड़ेगा। मेरी आप सब लोगों से गुजारिश है कि कोरोना से संबंधित जो भी एहतियात हैं, उसको जरूर बरतें। एक तो अपनी सुरक्षा, अपने परिवार की सुरक्षा, अपनी सेहत और अपनी जिंदगी के लिए और दूसरा यह कि अगर सभी लोग मिलकर कोविड-19 के एहतियात बरतेंगे, तभी दिल्ली के अंदर और आर्थिक गतिविधिया खोली जा सकेंगी। अगर कोरोना फिर से बढ़ने लग गया, तो हमारे पास फिर से लाॅकडाउन लगाने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा। हम नहीं चाहते हैं कि फिर से लॉकडाउन लगाना पड़े, हम लाॅकडाउन के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है और आप भी नहीं चाहते हैं। लॉकडाउन कोई अच्छी चीज नहीं है, इसे मजबूरी में लगाना पड़ता है।

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से पुनः अपील करते हुए कहा कि जब तक बहुत जरूरत न पड़े, तब तक घर से बाहर न निकलें। बहुत जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें। जरूरत न हो, तो घर से बाहर न निकलें। यह बहुत ही नाजुक समय है। हम सबको बड़ी जिम्मेदारी के साथ आचरण करना है, ताकि हम सब मिलकर अपनी दिल्ली को बचा सकें, अपने देश को बचा सकें।

Imran Hussain reviews the progress of free distribution of ration in Delhi #AAPatWork #DelhiGovernance

कार्यालय – खाद्य एवं आपूर्ति  मंत्रालय,

 दिल्ली सरकार

***

*खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने की दिल्ली में मुफ्त राशन वितरण कार्य की प्रगति की समीक्षा

*- दिल्ली सरकार की इस पहल के तहत जरूरतमंद व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, जिनमें असंगठित श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, भवन और निर्माण श्रमिक, घरेलू नौकर आदि शामिल हैं, वे खाद्यान्न प्राप्त करने के पात्र हैं

*- यह वितरण दिल्ली के प्रत्येक 280 वार्डों के एक स्कूल में किया जाएगा

*- इमरान हुसैन ने सहायक आयुक्तों (एफ एंड एस), खाद्य और आपूर्ति अधिकारियों और निरीक्षकों को नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा करने का निर्देश दिया

*- खाद्य मंत्री ने फील्ड अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनके  क्षेत्र के तहत आने वाले सभी एफपीएस नियमित रूप से खुले

*-निर्धारित कार्य घंटों के दौरान एफपीएस बंद पाए जाने पर न केवल दोषी एफपीएस डीलरों के खिलाफ बल्कि संबंधित एफएसआई, एफएसओ और एसी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी – इमरान हुसैन

नई दिल्ली, 28 मई 2021

दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री, श्री इमरान हुसैन ने खाद्य एवं आपूर्ति आयुक्त , अपर आयुक्त (एफ एंड एस), संयुक्त आयुक्त (एफ एंड एस), सीएमडी (डीएससीएससी) और जीएम (डीएससीएससी) के साथ  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और पीएमजीकेएवाई के तहत एनएफएसए लाभार्थियों को मई और जून 2021 के महीनों के लिए मुफ्त राशन के वितरण की समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने शिक्षा निदेशालय और नगर प्राधिकरण के चुनिंदा स्कूलों के माध्यम से सभी 280 वार्डों में गैर-पीडीएस लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न वितरण की प्रगति की भी समीक्षा की।

दिल्ली सरकार ने पहले ही कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए गैर-पीडीएस लाभार्थियों को भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था। जरूरतमंद व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, जिनमें असंगठित श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, भवन और निर्माण श्रमिक, घरेलू नौकर शामिल हैं, इस राहत पहल के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने के पात्र हैं। इस पहल के तहत राशन का लाभ प्रारंभिक चरण में अधिकतम दो लाख लाभार्थियों को और बाद में आवश्यकता के अनुसार अधिकतम बीस लाख लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

श्री इमरान हुसैन ने  खाद्य और आपूर्ति आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी सहायक आयुक्तों , एफएसओ और निरीक्षकों को नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा करना चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया की आयुक्त (एफ एंड एस), अपर आयुक्त (एफ एंड एस), संयुक्त आयुक्त (एफ एंड एस) को भी समय -समय  पर औचक निरीक्षण करना चाहिए। खाद्य  मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने मई 2021 और जून 2021 के महीनों के लिए एनएफएसए और पीएमजीकेएवाई के तहत एनएफएसए लाभार्थियों को मुफ्त राशन प्रदान करने के लिए बिना किसी साप्ताहिक अवकाश के रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक एफपीएस खोलने का आदेश दिया है। वहीं  गैर-पीडीएस राशन वितरित करने के लिए  नामित स्कूल रविवार को साप्ताहिक अवकाश के साथ प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक राशन वितरित करेंगे। गैर-पीडीएस राशन के वितरण के लिए चिन्हित किए गए प्रत्येक स्कूल को पंजीकरण के लिए, वितरण के रिकॉर्ड रखने के लिए एवं साइट पर  सिस्टम में प्राप्त स्टॉक को दर्ज करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा।

खाद्य मंत्री ने फील्ड अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनके  क्षेत्र के सभी एफपीएस नियमित रूप से और समय पर खुलें  और एफपीएस डीलर मई और जून 2021 के महीनों के लिए लाभार्थियों को मुफ्त में खाद्यान्न का पूरा कोटा वितरित करें। मंत्री ने चेतावनी दी कि निर्धारित कार्य घंटों के दौरान एफपीएस बंद पाए जाने पर न केवल दोषी एफपीएस डीलरों बल्कि संबंधित एफएसआई, एफएसओ और एसी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को राशन के एफपीएस-वार वितरण के संबंध में भी दैनिक रिपोर्ट उनकी जानकारी के लिए प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

श्री इमरान हुसैन ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि एफपीएस डीलर अन्य कदाचार जैसे कि दुर्व्यवहार, खाद्यान्न का डायवर्जन, जमाखोरी, कालाबाजारी, राशन के कम वितरण आदि में लिप्त न हों और यदि कोई भी डीलर इस तरह के कदाचार में लिप्त पाया जाता है तो दोषी एफपीएस डीलरों के खिलाफ सख्त और त्वरित क़ानूनी कार्रवाई की जाए ।

श्री इमरान हुसैन ने बताया कि दिल्ली सरकार गैर-पीडीएस लाभार्थियों, जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है, को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न (4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल) मुफ्त में वितरित करेगी। यह वितरण दिल्ली के प्रत्येक 280 वार्डों  के एक स्कूल में किया जाएगा। आयुक्त ने सभी एफएसओ/एफएसआई को प्रभावी समन्वय के लिए अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले शॉर्टलिस्ट किए गए स्कूलों का नियमित रूप से दौरा करने का निर्देश दिया।

———————————-

Office of Food & Civil Supply Minister,

 Government of Delhi

***

*Imran Hussain reviews the progress of free distribution of ration in Delhi

*Needy persons who don’t possess ration cards, including unorganized workers, migrant workers, building and construction workers, domestic help are eligible to receive food grains under this relief initiative of the Delhi Government

*This distribution will be carried out from one school in each of 280 Wards of Delhi

*Imran Hussain directs the Assistant Commissioners (F&S), Food and Supplies Officers and Inspectors to make regular field visits

*F&S Minister directs the field officers to ensure that all the FPSs under their jurisdiction open regularly

*In case FPSs are found closed during prescribed working hours, strict action will be taken against not only the erring FPS dealers but also against the concerned FSI, FSO and AC – Imran Hussain

New Delhi: 28-05-2021

Food & Civil Supplies and Consumer Affairs Minister of Delhi, Shri Imran Hussain held a meeting  with Commissioner (F&S), Addl. Commissioner (F&S), Jt. Commissioner(F&S), CMD (DSCSC) and GM (DSCSC) to review the distribution of ration free of cost to the NFSA beneficiaries under National Food Security Act and PMGKAY for the months of May and June 2021 . He also reviewed the progress of distribution of free of cost foodgrains to Non- PDS beneficiaries in all the 280 wards through selected Schools of Directorate of Education and Municipal Authorities

The Government of NCT of Delhi has already taken the decision to provide ration free of cost to non-PDS beneficiaries in view of the lockdown imposed due to the Covid-19 pandemic. Needy persons who don’t possess ration cards, including unorganized workers, migrant workers, building and construction workers, domestic help are eligible to receive food grains under this relief initiative. The benefit of ration under this initiative will be provided to a maximum of two lakh beneficiaries at initial phase and later as per demand and need assessment from the field, up to the maximum of twenty lakh beneficiaries.

Imran Hussain directed the Commissioner (F&S) that ACs, FSOs and Inspectors should make regular field visits.  The Commisioner (F&S), Addl Commissioner( F&S), Jt Commisioner (F&S) should also make surprise inspections at regular intervals. He observed that Government has already ordered opening of FPSs daily from 9am to 1pm and from 3pm to 7pm without any weekly off, in order to provide ration free of cost to the NFSA beneficiaries under NFSA and PMGKAY for the months of May 2021 and June 2021. The Non- PDS ration shall be distributed from designated Schools  from 10AM to 4PM with weekly off on Sunday. Each school identified for distribution of non-PDS ration will be provided login id and password for entering the stock received in the system for proper record keeping and for the purpose of registeration at site and for distribution.

F&S Minister directed the field officers to ensure that all the FPSs under their jurisdiction open regularly and timely and that FPS dealers distribute full quota of foodgrains, free of cost to the beneficiaries for the months of May and June 2021. The Minister warned that in case FPSs are found closed during prescribed working hours, strict action will be taken against not only the erring FPS dealers but also against the concerned FSI, FSO and AC. The Minister directed Food & Civil Supplies Deptt to submit daily report regarding FPS-wise distribution of ration also for his information.

Imran Hussain also directed the officers to ensure that FPS dealers do not indulge in other malpractices such as misbehaviour, diversion of foodgrains, hoarding, black-marketing, short dispensing of ration etc. and if any of the dealers is found indulged in such malpractices, strict and swift action shall be taken against the erring FPS dealers as per law.

Imran Hussain further informed that Delhi Government shall be distributing 5 kg of foodgrains (4kg wheat and 1kg rice) per person, free of cost, to non-PDS beneficiaries who do not possess any ration card. This distribution shall be done from one school in each of 280 Wards of Delhi. Commissioner directed all FSOs/FSIs to regularly visit the shortlisted schools falling in their respective jurisdiction for effective coordination.

CM inspects drive-through vaccination centre at Akash Hospital, Dwarka Sector-12 #DelhiFightsCorona #AAPatWork

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

—-

*CM Arvind Kejriwal inspects drive-through vaccination centre at Akash Hospital, Dwarka Sector-12

*The introduction of the drive-through vaccination centre in Delhi will help many people; similar centres are expected to be opened in the next few days- CM Arvind Kejriwal

*I hope vaccines will be supplied to us as soon as possible so that everyone can be vaccinated: CM Arvind Kejriwal

NEW DELHI :   26th May 2021

Delhi Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Wednesday visited a drive-through vaccination centre at Akash hospital, Sector-12, Dwarka. He said that India made the world’s first vaccine, and yet is six months behind the whole world. CM Shri Kejriwal said the introduction of this drive-through vaccination centre in Delhi is expected to help many people and similar centres are expected to open in the next few days. He said he is hopeful that additional vaccines will be supplied to Delhi as soon as possible so that everyone can be vaccinated.

CM Shri Arvind Kejriwal said, “A drive-through vaccination Centre has been initiated. I hope this will help a lot of people in Delhi. Soon, similar vaccination centres will be opened and these are expected to assist several people. The only difficulty is that of vaccination supply. There is an acute shortage of vaccines, especially for those between 18-44 years. The government has provided COVISHIELD for those above 45, which will last for a few days. I hope the Central government is making efforts to give Delhi maximum vaccines as soon as possible. The vaccination speed has reduced as centres have closed, not just in Delhi, but across the country. Ideally, this would have been the time when we should have increased the number of centres, but that doesn’t appear to be the case. Therefore, I hope vaccines are supplied on a war footing.”

He said, “We have already written, more than once, that Delhi needs 80 lakh vaccines per month, but the paucity of vaccines remains a constant challenge. The lockdown cannot be extended indefinitely. People’s livelihood is suffering, their businesses are shutting down — we will have to see how much unlocking can happen, but if we are to connect it to the vaccination, we do not know how long the vaccines will take to arrive.”

He added, “In my view, there are 2-3 such drive-through vaccination centres; one is in Chhatrasal, which will open on Saturday and some others will open in the private sector. Please note that we can open as many centres as possible, but we need to have enough vaccines in stock. Here, at the Vegas Mall, vaccines are free for the underprivileged but will be paid otherwise.” 

Shri Kejriwal said, “Moderna and Pfizer have declared that the trial for their vaccines is complete and that their vaccines are also suitable for children. But these vaccines have not been given permission to be administered in our country. I believe that the Central Government should not delay this and all the internationally available vaccines should be allowed to be used in our country, especially whatever vaccines are suitable for children.” 

He said, “We are still communicating with people from Sputnik. Yesterday our officials had a meeting with people from Sputnik. They are willing to give the vaccines but still, talks are going on about the quantity. Black fungus cases have increased to 620 in Delhi, but the medicine for it is not available. Day before yesterday and yesterday, we received around 400 doses, whereas in a day, one patient alone needs to be administered with at least 6 injections of the medicine. So, if there are 600 patients, we need 3,500 injections daily, but are receiving only 400 injections, which is leading to immense problems in its treatment.”

—————-

मुख्यमंत्री कार्यालय ,

 एनसीटी, दिल्ली सरकार* ।

———

 *सीएम अरविंद केजरीवाल ने द्वारका सेक्टर-12 में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरूआत की, अब अपनी गाड़ी में भी वैक्सीन लगवा सकेंगे लोग

 *- दिल्ली में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू होने से लोगों को काफी मदद मिलेगी, आने वाले कुछ दिनों के अंदर और भी कई ड्राइव थ्रू सेंटर शुरू किए जाएंगे- अरविंद केजरीवाल

– *मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी से जल्दी युद्ध स्तर पर वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी, ताकि सभी को वैक्सीन लगाई जा सके- अरविंद केजरीवाल

 नई दिल्ली, 26 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 स्थित आकाश अस्पताल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरूआत की। अब लोग अपनी कार में बैठे-बैठे भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू होने से लोगों को काफी मदद मिलेगी। आने वाले कुछ दिनों के अंदर दिल्ली में और भी कई ड्राइव थ्रू सेंटर शुरू किए जाएंगे। दिल्ली में वैक्सीन की बहुत ज्यादा कमी हो गई है। 18 से 44 साल के युवाओं के लिए वैक्सीन खत्म हो गई। सीएम ने कहा कि यह समय वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने का था, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते दिल्ली समेत पूरे देश में सेंटर बंद होते जा रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी से जल्दी युद्ध स्तर पर वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी, ताकि सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके। 

 मैं उम्मीद करता हूं कि ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर के खुलने से लोगों को काफी मदद मिलेगी- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने आज द्वारका सेक्टर-12 स्थित आकाश अस्पताल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरूआत की। यह सेंटर आकाश हेल्थ केयर के साथ मिल कर शुरू किया गया है। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू हुआ है। मैं उम्मीद करता हूं कि इससे दिल्ली में लोगों को काफी मदद मिलेगी। अगले कुछ दिनों के अंदर इसी तरह के ड्राइव थ्रू सेंटर और भी बहुत सारे शुरू होने वाले हैं, जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी। इस समय दिल्ली में वैक्सीन आपूर्ति की दिक्कत आ रही है। वैक्सीन की बहुत ज्यादा कमी हो गई है। 18 से 44 साल के युवाओं के लिए वैक्सीन दिल्ली में खत्म हो गई है, लेकिन अभी 44 साल से ऊपर वाले ग्रुप के लिए सरकार ने अभी कोविशील्ड की वैक्सीन थोड़े दिनों के लिए बंद की है। मैं उम्मीद करता हूं कि केंद्र सरकार भी प्रयास कर रही है कि जल्दी से दिल्ली को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन मिलेगी, ताकि हम वैक्सीनेशन की कम हुई गति को बढ़ा सकेंगे। दिल्ली में वैक्सीनेशन के लगभग सारे सेंटर बंद हो गए हैं। यह स्थित सिर्फ दिल्ली में ही नहीं है, बल्कि पूरे देश भर में ऐसा देखा जा रहा है। देश भर में कई राज्यों के अंदर सेंटर बंद होते जा रहे हैं। यह तो ऐसा समय था, जब हमें सेंटर बढ़ाने चाहिए थे। हमें ज्यादा से ज्यादा सेंटर खोलने चाहिए थी, लेकिन देश भर में सेंटर बंद हो रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी से जल्दी युद्ध स्तर पर वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी, ताकि सभी को वैक्सीन लगाई जा सके। 

 बच्चों के लिए उपयुक्त ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन खरीद कर उनको लगाई जानी चाहिए- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने केंद्र सरकार को लिखा है कि दिल्ली को प्रतिमाह कम से कम 80 लाख वैक्सीन चाहिए और हमने कई बार उस लेटर को दोबारा भी भेजा हैं। मैंने खुद प्रधानमंत्री को लिखा है। इसके अलावा, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी लिखा है, लेकिन अभी तक वैक्सीन की कमी तो है ही। लॉकडाउन के सवाल पर सीएम ने कहा कि डाउनडाउन को असीमित समय के लिए तो नहीं बढ़ाया जा सकता है। लोगों के आर्थिक गतिविधियां खत्म हो रही है। लोगों के काम-धंधे बंद हो रहे हैं। आने वाले दिनों में हम कितना लाॅकडाउन खोलेंगे और कैसे खोलेंगे, यह देखेंगे। लेकिन अगर इसको वैक्सीनेशन से जोड़ दिया जाए, तो वैक्सीनेशन में पता नहीं अभी कितने दिन लगेंगे। ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर छत्रसाल में शनिवार को खुल रहा है। इसके अलावा एक-दो प्राइवेट अस्पतालों में सेक्टर खुलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ड्राइवर थ्रू वैक्स्ीनेशन सेंटर तो हम जितनी मर्जी चाहें, उतना हर एरिया में खोल देंगे, लेकिन दिक्कत वैक्सीन की है। वैक्सीन होगी, तभी तो हम वैक्सीनेशन सेंटर खोलेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माॅडर्ना और फाइजर दोनों ने बोला है कि उनकी वैक्सीन के ट्रायल हो चुके हैं और उनकी वैक्सीन बच्चों के लिए उपयुक्त है। लेकिन अभी तक हमारे देश में उन दोनों वैक्सीन को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं मिली है। मैं समझता हूं कि केंद्र सरकार को इसमें अब देरी नहीं करनी चाहिए और जितनी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीन उपलब्ध हैं, सबको हमारे देश के अंदर इस्तेमाल करने की इजाजत हो, खासतौर पर बच्चों के लिए जो उपयुक्त वैक्सीन मिल रही हैं। सीएम ने बताया कि मीडिया में रिपोर्ट के अनुसार यह दोनों वैक्सीन बच्चों के लिए उपयुक्त हैं। ज्यादा से ज्यादा इन वैक्सीन को खरीद कर हमारे बच्चों को लगाई जानी चाहिए। 

 *दिल्ली में ब्लैक फंगस के 620 केस हैं, लेकिन हमें पर्याप्त दवा नहीं मिल रही है, इस वजह से मरीजों के इलाज में काफी दिक्कत आ रही है- अरविंद केजरीवाल 

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्पूतनिक वैक्सीन के लिए हमारी बातचीत चल रही है। कल भी स्पूतनिक के साथ हमारे अधिकारियों की बैठक हुई। वे वैक्सीन देना चाहते हैं, लेकिन कितनी वैक्सीन देंगे, इस पर अभी बातचीत चल रही है। सीएम ने बताया कि दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 620 केस हो चुके हैं, लेकिन हमें दवाई नहीं मिल रही है। परसो भी 400 के करीब डोज मिले थे और कल भी करीब 400 डोज मिले थे, जबकि एक दिन में एक मरीज को करीब 6 इंजेक्शन लगाने होते हैं। अगर 600 मरीज हैं, तो हमें प्रतिदिन 3500 इंजेक्शन चाहिए, लेकिन हमें केवल 400 इंजेक्शन ही मिल पा रहे हैं। इस वजह से ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज में काफी दिक्कत आ रही है।

Governments of all states, UTs, and the Centre must come together and work as Team India to defeat COVID: CM #AAPatWork

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

————-

*कोरोना को हराने के लिए सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को एक साथ “टीम इंडिया” बन कर काम करना होगा- अरविंद केजरीवाल

*- केंद्र सरकार ने राज्यों पर वैक्सीन खरीदने की जिम्मेदारी डाल दी है, वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों ने राज्य सरकार को वैक्सीन देने से इंकार कर दिया- अरविंद केजरीवाल

*- केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अपनी-अपनी जिम्मेदारी है, हम अपनी हर जिम्मेदारी को पूरी करेंगे, लेकिन जो काम हमारा है ही नहीं, वह काम राज्य सरकारें कैसे करें?- अरविंद केजरीवाल*

*- केंद्र सरकार हमें जरूरत के अनुसार वैक्सीन लाकर दे, जनता को वैक्सीन लगाने का काम राज्य सरकार का है- अरविंद केजरीवाल

*- भारत कोरोना के खिलाफ युद्ध किसी भी कीमत पर हार नहीं सकता, यदि केंद्र सरकार हारती है, तो भाजपा नहीं हारेगी, भारत हारेगा, उसी तरह दिल्ली हारेगी, तो ‘आप’ नहीं हारेगी, भारत हारेगा- अरविंद केजरीवाल

*- भारत के वैज्ञानिकों ने सबसे पहले वैक्सीन बनाई लेकिन हमने अपने लोगों को वैक्सीन लगाने की बजाय अपनी वैक्सीन दूसरे देशों को भेजनी शुरू कर दी- अरविंद केजरीवाल

*- अगर हम दिसंबर में युद्ध स्तर पर वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाकर भारतीयों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिए होते तो, शायद दूसरी लहर के प्रकोप से देश को बचाया जा सकता था- अरविंद केजरीवाल

*- देश ने छह महीने खो दिए हैं, अब और देरी की गई तो, न जाने कितनी जानें जाएंगी और कितने घर बर्बाद हो जाएंगे- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 26 अप्रैल, 2021

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत पूरे देश में वैक्सीन की भारी किल्लत पर कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी राज्य सरकारों को केंद्र सरकार के साथ टीम इंडिया बन कर काम करना होगा। केंद्र सरकार ने राज्यों पर वैक्सीन खरीदने की जिम्मेदारी डाल दी है, लेकिन अभी तक एक भी राज्य वैक्सीन खरीदने में सफल नहीं हुआ है। 

केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अपनी-अपनी जिम्मेदारी है। हम अपनी हर जिम्मेदारी पूरी करेंगे, लेकिन जो काम हमारा है ही नहीं, वह काम राज्य सरकारें कैसे करें? केंद्र सरकार हमें वैक्सीन लाकर दे, जनता को वैक्सीन को लगाने का काम हमारा है। सीएम ने कहा कि छह महीने पहले कई देश अपने लोगों को व्यापक स्तर पर वैक्सीन लगा रहे थे। मेरा मनना है कि उस वक्त हमने बहुत बड़ी गलती कर दी। हमने अपने लोगों को वैक्सीन लगाने की बजाय अपनी वैक्सीन दूसरे देशों को भेजना शुरू कर दी। अगर हम दिसंबर में युद्ध स्तर पर वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाकर भारतीयों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिए होते तो, शायद दूसरी लहर के प्रकोप से देश को बचाया जा सकता था। सीएम ने कहा कि देश ने छह महीने खो दिए हैं। अब और देरी की गई तो, न जाने कितनी जानें जाएंगी और कितने घर बर्बाद हो जाएंगे।

*दिल्ली में वैक्सीन न खत्म होने से चार दिनों से युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं, केंद्र सरकार से वैक्सीन मांगी है, लेकिन अभी तक नहीं मिली है- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में युवाओं की वैक्सीन खत्म हो गई है। पिछले चार दिनों से युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर बंद पड़े हैं। बुजुर्गों की कोवैक्सीन भी खत्म हो गई है। हमने केंद्र सरकार को लिखा है, लेकिन अभी तक वैक्सीन आई नहीं है। यह केवल दिल्ली की बात नहीं है, बल्कि देशभर में कई टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं। इतनी महामारी के दौर में इस वक्त तो हमें रोज नए-नए केंद्र खोलने चाहिए थे। ऐसे वक्त में मौजूदा केंद्र भी बंद हो रहे हैं, यह अच्छी बात है। देश में वैक्सीन की जबरदस्त किल्लत है। मुझे लगता है कि पिछले महीनों में कई बड़ी गलतियां हुई हैं। अगर अपने देश के लोगों को सही समय पर वैक्सीन लगा दी जाती, तो शायद दूसरी लहर के प्रकोप को काफी कम किया जा सकता था। कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी, कई घर बर्बाद होने से बच सकते थे। कोरोना की दूसरी लहर देश के लिए बेहद घातक साबित हुई है। शायद ही ऐसा कोई परिवार हो, जो कोरोना से अछूता रहा हो। न जाने कितने लोगों ने अपनों को खोया है? कितने घरों के चिराग बुझ गए? न जाने कितने घरों के बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया? न जाने कितनों ने अपनी मां, भाई, बहन और अपने प्रियजनों को खोया है। 

अगर हम दिसंबर में युद्ध स्तर पर वैक्सीन का उत्पादन और भारतीयों को वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिए होते तो शायद दूसरी लहर के प्रकोप से देश को बचाया जा सकता था- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत ने 6 महीने की देरी कर दी। आज से 6 महीने पहले दुनिया के कई देशों ने अपने लोगों को व्यापक स्तर पर वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया था। हमने उस वक्त बहुत बड़ी गलती कर दी। अपने लोगों को वैक्सीन लगाने की बजाय अपनी वैक्सीन दूसरे देशों को भेजनी चालू कर दी। जब दुनिया के दूसरे देश अपने-अपने लोगों को बड़े स्तर पर वैक्सीन लगा रहे थे, तब हम अपने लोगों को वैक्सीन लगाने की बजाय अपनी वैक्सीन दुनिया के दूसरे देशों को भेज रहे थे। दुनिया की सबसे पहली वैक्सीन भारत के वैज्ञानिकों ने बनाई। हमें उसी वक्त युद्ध स्तर पर उत्पादन शुरू कर देना चाहिए था और युद्ध स्तर पर सभी भारतीयों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर देना चाहिए था। यह काम हम दिसंबर से शुरू कर सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। अगर उस वक्त समय पर देश को वैक्सीन लगा देते, तो शायद दूसरी लहर के प्रकोप से देश को बचाया जा सकता था। खैर, जो हुआ, उसका अब कुछ कर नहीं सकते। 

मार्च में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई थी और उसी वक्त दुनिया भर से वैक्सीन मंगा कर अपने लोगों को लगा देनी चाहिए थी- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि आज भी हम उतनी गंभीरता के साथ काम नहीं कर रहे हैं। मार्च में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई। हमें उसी वक्त दुनिया भर से वैक्सीन मंगवा कर अपने लोगों को लगा देनी चाहिए थी, लेकिन उस वक्त सभी राज्यों को कह दिया गया कि आप अपना-अपना देख लो। सभी राज्य अपना-अपना इंतजाम कर लो। इसके बाद सभी राज्य वैक्सीन लेने के लिए पूरी शिद्दत के साथ लग गए। मैं कई मुख्यमंत्रियों के संपर्क में हूं। लगभग हर मुख्यमंत्री ने वैक्सीन लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पिछले दो महीनों से देश का हर राज्य वैक्सीन की जुगाड़ करने में लगा हुआ है। मेरी जानकारी के मुताबिक, अभी तक कोई भी राज्य शायद वैक्सीन का एक भी अतिरिक्त टीके का इंतजाम नहीं कर पाया है। उन वैक्सीन को छोड़ दें, जो केंद्र सरकार ने दिया है। केंद्र सरकार से मिली वैक्सीन को छोड़कर कोई भी राज्य अपने प्रयासों से किसी भी कंपनी से एक भी अतिरिक्त टीके का इंतजाम नहीं कर पाया है। वैक्सीन कंपनियों ने साफ-साफ कह दिया कि वे राज्य सरकारों से बात नहीं करेंगे, केवल केंद्र सरकार से बात करेंगे। कई राज्य सरकारों ने ग्लोबल टेंडर निकाले, सारे टेंडर फेल हो गए। एक भी वैक्सीन का टीका अभी तक नहीं आया है, तो फिर देश वैक्सीन क्यों नहीं खरीद रहा है? 

यह वक्त देश को एक होकर काम करने का है, राज्य सरकारों को एक-दूसरे से प्रतियोगिता में काम करने का नहीं है- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त हमारा देश कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध कर रहा है। ऐसे युद्ध के समय हम यह नहीं कह सकते कि सब राज्य सरकारें अपना-अपना देख लें। कल को अगर पाकिस्तान भारत से युद्ध करता है, तो यह थोड़ी कहेंगे कि राज्य सरकारें अपना-अपना देख लें। यूपी वाले अपने टैंक खरीद लें, दिल्ली वाले अपने हथियार खरीद लें। ऐसे थोड़ी होता है। हम यह युद्ध किसी भी कीमत पर हार नहीं सकते हैं। भारत यह युद्ध किसी भी कीमत पर हार नहीं सकता और कोई भी सरकार यह युद्ध हार नहीं सकती। यदि केंद्र सरकार हारती है, तो भाजपा नहीं हारेगी, इंडिया हारेगा। यदि दिल्ली सरकार हारती है, तो आम आदमी पार्टी नहीं हारेगी, भारत हारेगा। यदि महाराष्ट्र सरकार हारती है, तो शिवसेना नहीं हारेगी, भारत हारेगा। यह वक्त भारत देश को एक होकर काम करने का है। अलग-अलग राज्य सरकारों को अलग-अलग एक-दूसरे से प्रतियोगिता में काम करने का नहीं है। यह वक्त देश के 36 राज्य और यूटी सरकारों को केंद्र सरकार के साथ मिलकर टीम इंडिया बन कर काम करने का है। यह वक्त देश के 130 करोड़ लोगों को एक होकर इस महामारी से मुकाबला करने का है। मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि इस वक्त देश के सभी मुख्यमंत्री अपनी-अपनी राजनीति से ऊपर उठकर अपनी पार्टीबाजी से ऊपर उठकर देश के सिपाही बनकर आपके साथ काम कर रहे हैं। आप हमें जिम्मेदारी दीजिए, हम हर जिम्मेदारी पूरी करेंगे। लेकिन जो काम हमारा है ही नहीं, वह काम राज्य सरकारें कैसे करें। जो काम केंद्र सरकार को करने का है, वह काम तो केंद्र सरकार को करना ही पड़ेगा न, उसे हम कैसे करें? आप जितनी जरूरत है, उतनी वैक्सीन लाकर हर राज्य को दे दीजिए। वैक्सीन को जनता को लगाने का काम हमारा है, वह काम हम करेंगे। देश ने छह महीने खो दिए हैं। कई घर बर्बाद हो गए। कई जानें चली गईं। अब और देरी की गई तो न जाने कितने और घर बर्बाद हो जाएंगे और न जाने कितनी जानें चली जाएंगी। कोरोना को हराने के लिए हम सबको मिलकर टीम इंडिया बन कर काम करना पड़ेगा।

————————

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*Governments of all states, UTs, and the Centre must come together and work as Team India to defeat COVID: CM Arvind Kejriwal

*I would like to assure the Prime Minister that all the CMs are with you and are ready to take any responsibility, but the Centre should also fulfill its responsibilities; States cannot fulfill the responsibilities of the Centre: CM Arvind Kejriwal

*The Central Government has put its responsibility of buying vaccines on the states, yet not a single state has been successful in procuring vaccines: CM Arvind Kejriwal

*We are fighting a war against COVID, and the Centre cannot abdicate its responsibilities; it cannot leave it to the state governments: CM Arvind Kejriwal

*The Central Government is responsible for purchasing and supplying vaccines: CM Arvind Kejriwal

*Our country made the world’s first vaccine, and yet we are six months behind the whole world: CM Arvind Kejriwal

*India did not have a plan in place for vaccine distribution and mass-scale vaccination. We can see how several countries have successfully vaccinated a large population, and COVID seems to under control: CM Arvind Kejriwal

*As a country, we cannot lose this war against COVID; if the Central Government fails it is not BJP’s failure, but India’s failure. Similarly if the Delhi government fails, it is not AAP’s failure, but India’s failure: CM Arvind Kejriwal

NEW DELHI:  26TH MAY 2021

Delhi Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Wednesday said that in order to defeat COVID, all states, UTs, and the Central government should work as Team India. He assured the Prime Minister that all Chief Ministers are ready to take any responsibility, but the Central government should fulfill its responsibilities as states cannot fulfill those responsibilities. He added that the central government has put its responsibility of buying vaccines on states, yet not a single state had been successful in buying vaccines. CM Shri Kejriwal said that in this war against COVID-19, the Centre cannot abdicate its responsibilities and leave behind individual state governments. He said that the central government is responsible for purchasing and supplying vaccines. Shri Kejriwal said that as a country, India cannot lose this war against COVID; if the Central Government fails it is not BJP’s failure, but India’s failure, and similarly if the Delhi government fails, it is not AAP’s failure, but India’s failure.

CM Shri Arvind Kejriwal said, “Vaccines for those between 18-44 have gotten over in Delhi. For the past four days, vaccination centres for the young have been shut. Covaxin for the elderly has also gotten over. While we’ve written to the Central Government, the vaccines have not yet arrived. This is not just the case with Delhi but across the country. In a pandemic situation, we should ideally be opening new centres every day, but that’s not happening. We’re facing an acute shortage of vaccines in the country, and I think in the past few months certain huge mistakes have been committed. If the people in India had been vaccinated at the right time, then possibly the effect of the second wave could have been reduced, several lives could have been saved, several homes could have been saved from destruction.”

He said, “The second wave has proved to be extremely deadly for the country. Barely a single family has remained untouched by COVID. India got delayed by six months. Six months ago, many countries across the world had already begun vaccinating their people on a mass scale. We made a huge mistake at that time. Instead of vaccinating our own citizens, we began exporting vaccines to other nations.”  

He said, “The scientists of India made the world’s first vaccine. We should have started producing vaccines on a war footing right then, and begun vaccinating our citizens on a mass scale. Had we vaccinated the country at that time, we might have been saved from the wrath of the second wave. We cannot correct now whatever wrong has been done. I’m particularly saddened by the fact that we’re still not operating with a level of urgency. The second wave started in March, and we should’ve had vaccines from all over the world and should have administered them to the people, but at that time all states were told that they should look out for themselves, make arrangements for themselves, and states worked towards procuring vaccines.”

He added, “I’ve been in touch with Chief Ministers of several states, and none of them has left any stone unturned to procure vaccines. In the last two months, every state has been working towards arranging vaccines. From what I’ve learnt, not a single state has been able to arrange for even one extra dose of vaccine, leave alone the vaccines given by the Central Government. Apart from those, no state has been able to arrange vaccines for even a single dose from a single company, all of whom have clearly stated that they will not communicate with the state governments but will deal directly with the Centre. Many state governments issued global tenders and failed. Why is the country not buying vaccines? Currently, India is battling the COVID pandemic, and in such a situation, state governments cannot be asked to look out for themselves. If tomorrow , Pakistan declares war on India, states cannot be asked to look out for themselves – UP should buy its own tanks and Delhi should buy its own weapons.”

He said, “India cannot lose this war at any cost, and no government can lose this war. If the Central Government loses, the Bharatiya Janata Party will not lose, India will lose. If the Delhi Government loses, the Aam Aadmi Party will not lose, India will. If the Maharashtra Government loses, the Shiv Sena would not lose, India will. This is the time for India to work harmoniously and not engage in competition with different state governments. This is the time when the governments of 36 states and Union Territories, along with the Central government should work together as Team India.”  

Shri Kejriwal said, “I’d like to assure the Prime Minister that all the Chief Ministers — rising above petty party politics — are working along with you like soldiers of the nation. You give us the responsibility, and we will fulfill all of them, but how can we execute the work that is not ours to do? The Central government has to execute its own work. You procure the needed vaccines and distribute them to each state — administering them is our duty, which we will fulfil. The country has lost six months. If we delay it any further then no one knows how many more homes will be destroyed and how many more lives will be lost. To defeat COVID-19, we need to work together as Team India.”

Food & Supplies Minister holds virtual meeting with officials to review the distribution of free ration in Delhi #AAPatWork

कार्यालयखाद्यएवंआपूर्तिमंत्रालय,

दिल्लीसरकार

***

*खाद्यएवंआपूर्तिमंत्रीनेदिल्लीमेंमुफ्तराशनवितरणकीसमीक्षाकेलिएअधिकारियोंकेसाथवर्चुअलबैठककी

*- इमरानहुसैननेखाद्यएवंआपूर्तिविभागकेसहायकआयुक्तों , खाद्यऔरआपूर्तिअधिकारियोंऔरनिरीक्षकोंकोनियमितरूपसेक्षेत्रकादौराकरनेकानिर्देशदिया

*- खाद्यमंत्रीनेफील्डअधिकारियोंकोयहसुनिश्चितकरनेकानिर्देशदियाकिउनकेक्षेत्रकेसभीएफपीएसनियमितरूपसेखुले

*- दिल्लीसरकारजल्दहीउनगैरपीडीएसलाभार्थियोंकोमईऔरजून 2021 केमहीनोंकेलिएप्रतिव्यक्ति 5 किलोखाद्यान्नकामुफ्तवितरणशुरूकरेगीजिनकेपासराशनकार्डनहींहैइमरानहुसैन

नईदिल्ली, 25 मई 2021

दिल्लीकेखाद्यऔरनागरिकआपूर्तिऔरउपभोक्तामामलोंकेमंत्री, श्रीइमरानहुसैननेवेबिनारकेमाध्यमसेकोविड-19 महामारीकेकारणलगाएगएलॉकडाउनकेदौरानराष्ट्रीयखाद्यसुरक्षाअधिनियमऔरपीएमजीकेएवाईकेतहतमईऔरजून 2021 केमहीनोंकेलिएएनएफएसएलाभार्थियोंकोमुफ्तराशनवितरणकीसमीक्षाकरनेकेलिएआयुक्त (एफएंडएस), अतिरिक्तआयुक्त (एफएंडएस), संयुक्तआयुक्त (एफएंडएस), सहायकआयुक्त (एफएंडएस), खाद्यऔरआपूर्तिअधिकारियोंऔरदिल्लीकेसभी 70 एफएंडएससर्किलनिरीक्षकोंकेसाथबैठककी।

श्रीइमरानहुसैननेखाद्यविभागकेसहायकआयुक्तों , खाद्यऔरआपूर्तिअधिकारियोंऔरनिरीक्षकोंकोनियमितरूपसेक्षेत्रकादौराकरनेकानिर्देशदिया।मंत्रीनेअधिकारियोंसेहालहीमेंदिल्लीकेशालीमारबाग, सुल्तानपुरीऔरमुस्तफाबादइलाकोंकादौराकरनेकेदौरानबंदपाईगईकईराशनदुकानोंकेबारेमेंअपनीनाराजगीव्यक्तकी।खाद्यमंत्रीनेकहाकिजबसरकारनेएनएफएसएकेतहतमई 2021 औरजून 2021 केमहीनोंकेलिएएनएफएसएलाभार्थियोंकोमुफ्तराशनप्रदानकरनेकेलिएबिनाकिसीसाप्ताहिकअवकाशकेरोजानासुबह 9 बजेसेदोपहर 1 बजेतकऔरदोपहर 3 बजेसेशाम 7 बजेतकएफपीएसखोलनेकाआदेशदियाहै, ऐसीस्थितिमेंराशनदुकानोंकाबंदरहनास्वीकार्यनहींहै।

खाद्यमंत्रीनेफील्डअधिकारियोंकोयहसुनिश्चितकरनेकानिर्देशदियाकिउनकेक्षेत्रकेसभीएफपीएसनियमितरूपसेऔरसमयपरखुलेंऔरएफपीएसडीलरमईऔरजून 2021 केमहीनोंकेलिएलाभार्थियोंकोमुफ्तमेंखाद्यान्नकापूराकोटावितरितकरें।मंत्रीनेचेतावनीदीकियदिएफपीएसनिर्धारितकार्यघंटोंकेदौरानबंदपाएजातेहैं, तोकेवलगलतीकरनेवालेएफपीएसडीलरोंकेखिलाफबल्किसंबंधितएफएसआई, एफएसओऔरसहायकआयुक्तोंकेखिलाफभीसख्तकार्रवाईकीजाएगी।उन्होंनेआयुक्त (एफएंडएस) श्रीमतीपद्मिनीसिंगलाकोअवलोकनकेलिएराशनकेएफपीएसवारवितरणकेसंबंधमेंदैनिकरिपोर्टप्रस्तुतकरनेकानिर्देशदिया।

श्रीइमरानहुसैननेअधिकारियोंकोयहसुनिश्चितकरनेकाभीनिर्देशदियाकिएफपीएसडीलरअन्यकदाचारजैसेकिदुर्व्यवहार, खाद्यान्नकाडायवर्जन, जमाखोरी, कालाबाजारी, राशनकेकमवितरणआदिमेंलिप्तहोंऔरयदिकोईभीडीलरइसतरहकेकदाचारमेंलिप्तपायाजाताहैतोदोषीएफपीएसडीलरोंकेखिलाफसख्तऔरत्वरितक़ानूनीकार्रवाईकीजाए

दिल्लीसरकारजल्दहीउनगैरपीडीएसलाभार्थियोंकोजिनकेपासराशनकार्डनहींहैमईऔरजून 2021 केमहीनोंकेलिएप्रतिव्यक्ति 5 किलोखाद्यान्न  (4 किलोगेहूंऔर 1 किलोचावल) कामुफ्तवितरणशुरूकरेगीयहवितरणदिल्लीकेप्रत्येक 280 वार्डोंकेएकस्कूलसेकियाजाएगा।सीएफएसनेसभीएफएसओ/एफएसआईकोअपनेअपनेअधिकारक्षेत्रमेंआनेवालेशॉर्टलिस्टकिएगएस्कूलोंकीउपयुक्तताकीजांचकरनेऔरस्कूलप्रमुखोंकेविवरणसहितएकरिपोर्टशामतकमुख्यालयकोभेजनेकानिर्देशदिया।

——————-

OFFICE OF THE MINISTER OF FOOD AND CIVIL SUPPLY

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*Food & Supplies Minister holds virtual meeting with officials to review the distribution of free ration in Delhi

*- Imran Hussain directed the Assistant Commissioners (F&S), Food and Supplies Officers and Inspectors to make regular field visits

*- F&S Minister directed the field officers to ensure that all the FPSs under their jurisdiction open regularly

*-Delhi Government will shortly start distribution of 5 kg of foodgrains per person for the months of May and June 2021, to non-PDS beneficiaries who do not possess any ration card- Imran Hussain

NEW DELHI :  25-05-2021

Food & Civil Supplies and Consumer Affairs Minister of Delhi, Shri Imran Hussain held a meeting through webinar with Commissioner (F&S), Addl. Commissioner (F&S), Jt. Commissioner(F&S), Asstt. Commissioners (F&S), Food & Supplies Officers and Inspectors of all 70 F&S Circles of Delhi to review the distribution of ration free of cost to the NFSA beneficiaries under National Food Security Act and PMGKAY for the months of May and June 2021 during the lockdown imposed due to COVID 19 pandemic.

Imran Hussain directed the Assistant Commissioners (F&S), Food and Supplies Officers and Inspectors to make regular field visits.  He conveyed his displeasure about a number of Fair Price Shops found closed during working hours when the Minister recently visited Shalimar Bagh, Sultanpuri and Mustafabad areas of Delhi. F&S Minister observed that such a situation is not acceptable and tolerable when Government has already ordered opening of FPSs daily from 9am to 1pm and from 3pm to 7pm without any weekly off, in order to provide ration free of cost to the NFSA beneficiaries under NFSA and PMGKAY for the months of May 2021 and June 2021.

F&S Minister directed the field officers to ensure that all the FPSs under their jurisdiction open regularly and timely and that FPS dealers distribute full quota of foodgrains, free of cost to the beneficiaries for the months of May and June 2021. The Minister warned that in case FPSs are found closed during prescribed working hours, strict action will be taken against not only the erring FPS dealers but also against the concerned FSI, FSO and AC. Hon’ble Minister directed Commissioner (F&S) Mrs. Padmini Singla to submit daily report regarding FPS-wise distribution of ration also for his perusal.

Imran Hussain also directed the officers to ensure that FPS dealers do not indulge in other malpractices such as misbehaviour, diversion of foodgrains, hoarding, black-marketing, short dispensing of ration etc. and if any of the dealers is found indulged in such malpractices, strict and swift action shall be taken against the erring FPS dealers as per law.

Imran Hussain informed that Delhi Government will shortly start distribution of 5 kg of foodgrains (4kg wheat and 1kg rice) per person, free of cost, for the months of May and June 2021, to non-PDS beneficiaries who do not possess any ration card. This distribution will be carried out from one school in each of 280 Wards of Delhi. CFS directed all FSOs/FSIs to check the suitability of shortlisted schools falling in their respective jurisdiction and send a report including the requisite details of Heads of Schools, to headquarters by evening.

****

Imran Hussain conducts surprise inspection of Fair Price Shops in Mustafabad #AAPatWork

कार्यालय – खाद्य एवं आपूर्ति  मंत्रालय,

 दिल्ली सरकार

****

*खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने किया मुस्तफाबाद में राशन दुकानों का औचक निरीक्षण

*- निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ मुस्तफाबाद के विधायक हाजी यूनुस भी साथ थे

*- इमरान हुसैन ने निरीक्षण दल को दोषी एफपीएस डीलरों के विरुद्ध सख्त क़ानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए

*- इमरान हुसैन ने लाभार्थियों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टैन्सिंग बनाए रखने का आग्रह किया

*- लाभार्थी घबराएं नहीं , सभी के लिए पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध है -इमरान हुसैन

*- इमरान हुसैन ने बताया कि वो आने वाले दिनों में दिल्ली के अन्य इलाकों में और भी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे

नई दिल्ली, 24 मई 2021

दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री इमरान हुसैन ने आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) 2013 के तहत लाभार्थियों को NFSA और PMGKAY के तहत मई 2021 के महीने के लिए मुफ्त में राशन की उपलब्धता और वितरण की जांच के लिए मुस्तफाबाद  क्षेत्र में राशन  की दुकानों (एफपीएस) का औचक निरीक्षण किया। कुछ शिकायतें थीं कि क्षेत्र के कुछ एफपीएस डीलर नियमित रूप से और समय पर राशन की दुकानें नहीं खोल रहे हैं और वे अन्य कदाचार में भी लिप्त हैं। इस पूरे निरीक्षण के  दौरान मुस्तफाबाद के विधायक हाजी यूनुस, खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त और खाद्य इंस्पेक्टर भी मंत्री के साथ थे।

निरीक्षण के दौरान, खाद्य मंत्री ने दो राशन दुकानों को बंद पाया। एफपीएस डीलरों ने दूकान तभी खोला जब उन्हें मंत्री के साथ गई प्रवर्तन टीम द्वारा मौके पर बुलाया गया। मंत्री ने एफपीएस डीलरों को बिना किसी साप्ताहिक अवकाश  के रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 3 बजे से शाम 7 बजे तक एफपीएस खोलने के संबंध में खाद्य  विभाग के निर्देशों का पालन करने तथा  खाद्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए अन्य निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया । उन्होंने एफपीएस डीलरों को चेतावनी भी दी कि विभाग के निर्देशों का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य मंत्री के साथ गए एफ एंड एस विभाग की टीम ने एक अन्य एफपीएस डीलर द्वारा स्टॉक और निर्धारित रिकॉर्ड के रखरखाव में कुछ अनियमितताएं पाईं। खाद्य विभाग की  टीम द्वारा निर्देशित किए जाने पर FPS डीलर प्रासंगिक रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर सका। इमरान हुसैन ने मामले को गंभीरता से लिया और निरीक्षण दल को निर्देश दिया कि यदि आवश्यक हो तो रिकॉर्ड को जब्त करने सहित एफपीएस डीलर के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति आयुक्त को एफपीएस डीलर के खिलाफ विभाग की निरीक्षण टीम द्वारा की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

खाद्य मंत्री ने NFSA और PMGKAY के तहत तीन अन्य दुकानों को खुला हुआ और राशन वितरित करते हुए पाया। लाभार्थी अधिकतर मास्क पहने और सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए देखे गए। कुछ स्थानों पर मंत्री ने स्वयं लाभार्थियों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया। मंत्री ने कई लाभार्थियों के साथ बातचीत भी  की जिन्होंने पुष्टि की कि एफपीएस डीलरों द्वारा दो योजनाओं एनएफएसए और पीएमजीकेएवाई के तहत राशन प्राप्त करने के लिए उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। । एफपीएस डीलरों को राशन दुकानों के बाहर श्रेणी-वार पात्रता, स्टॉक की स्थिति, लाभार्थियों की कुल संख्या आदि के बारे में अनिवार्य जानकारी प्रदर्शित करते हुए भी पाया गया।

इमरान हुसैन ने लाभार्थियों को आश्वासन दिया कि पर्याप्त राशन उपलब्ध है और राशन प्राप्त करने में घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि लाभार्थी को उपरोक्त दोनों राशन (NFSA और PMGKAY) एक बार मे नहीं मिलता है, तो वह  दुबारा राशन दुकान पर आकर बचा हुआ राशन अवश्य प्राप्त कर लें, एफपीएस डीलर शेष राशन के वितरण से इनकार नहीं करेंगे।

दिल्ली सरकार ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान मई 2021 और जून 2021 के महीनों के लिए NFS लाभार्थियों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

दिल्ली में, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत, पीआर और पीआरएस श्रेणी में  एनएफएस लाभार्थियों को  हर महीने 5 किलो खाद्यान्न प्रदान किया जाता है, जिसमें 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल शामिल हैं। एएवाई श्रेणी के तहत नियमित रूप से पात्रता प्रति घर 25 किलोग्राम गेहूं, 10 किलो चावल प्रति घर और 1 किलो चीनी प्रति घर है। एनएफएस योजना के अंतर्गत गेहूं  2 रूपये प्रति किलो , चावल 3 रूपये प्रति किलो और  चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाता है  , जो कि मई 2021 और जून 2021 के महीनों के लिए राशन प्राप्त करते समय एनएफएस लाभार्थियों (एएवाई लाभार्थियों सहित) से नहीं लिया जाएगा।

इसके अलावा, PMGKAY  के तहत प्रत्येक पीडीएस लाभार्थी (पीआर, पीआरएस और एएवाई) को प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न जिसमें  4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल शामिल है , मई 2021 और जून 2021 के महीनों में मुफ्त दिया जायेगा। इस प्रकार, पीआर और पीआरएस श्रेणी के तहत प्रत्येक लाभार्थी को मई 2021 और जून 2021 के लिए प्रति माह कुल 10 किलो खाद्यान्न यानी 8 किलो गेहूं और 2 किलोग्राम चावल मुफ्त मिलेगा। प्रत्येक AAY परिवार को मई 2021 और जून 2021 के लिए दोनो महीनों में मुफ्त में  25 किलोग्राम गेहूं और 10 किलो चावल प्रति माह  के साथ अतिरिक्त 4 kg गेहूं और 1 kg प्रति माह चावल भी मिलेगा।

इस निर्णय से लगभग 17,78,632 परिवारों के 72,77,995 लाभार्थियों को लाभ पहुंचेगा , जिसमें 2,81,006 लाभार्थियों वाले 68,732 अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) परिवार भी शामिल हैं।

यदि लाभार्थियों को FPS पर राशन मुफ्त में प्राप्त करने में किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वे तत्काल निवारण के लिए खाद्य  विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। लाभार्थी संबंधित सहायक आयुक्त, खाद्य आपूर्ति अधिकारी (FSO) या खाद्य आपूर्ति निरीक्षक (FSI) को शिकायत कर सकते हैं। वे हेल्पलाइन नंबर 1967 और पीजीएमएस सहित अन्य शिकायत निवारण पोर्टल पर भी शिकायत कर सकते हैं।

खाद्य मंत्री ने  चेतावनी दी कि वैसे सभी राशन डीलरों के खिलाफ  सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी जो नियमित रूप से दुकानें नहीं खोलते हैं या जो अवैध रूप से खाद्यान्न  एकत्र करते हैं या जो निर्धारित मात्रा से कम राशन वितरित करते हैं या जमाखोरी, कालाबाजारी, राशन का कम वितरण, लाभार्थियों के साथ दुर्व्यवहार आदि अन्य कदाचार में लिप्त हैं।

श्री  इमरान हुसैन ने बताया कि वो आने वाले दिनों में दिल्ली के अन्य इलाकों में और भी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे।  विधायक और सतर्कता समिति के सदस्य भी अपने-अपने क्षेत्रों में इस तरह का निरीक्षण कर रहे हैं।  उन्होंने खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को एफपीएस का निरीक्षण करने, दोषी एफपीएस डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने और  की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है।

————————————

Office of Food & Civil Supply Minister,

 Government of Delhi

***

*Imran Hussain conducts surprise inspection of Fair Price Shops in Mustafabad

*MLA of Mustafabad, Haji Yunus accompanied the Minister during the inspection

*Imran Hussain directed the inspecting team to take strict action as per law against the erring FPS dealers

*The Minister urged beneficiaries to wear masks and maintain social distancing

*Sufficient ration is available and there is no need to panic in obtaining the ration-Imran Hussain

*Imran Hussain also informed that he will conduct more surprise inspections of the FPSs in other areas of Delhi in the coming days

New Delhi:  24-05-2021  

Food & Civil Supplies and Consumer Affairs Minister of Delhi, Shri Imran Hussain conducted surprise inspections of six Fair Price Shops (FPSs) in Mustafabad area to check availability and distribution of ration free of cost to National Food Security Act (NFSA) 2013 beneficiaries under NFSA and under PMGKAY for the month of May 2021. There were certain complaints that some of the FPS dealers of the area are not opening their FPS regularly and timely and also indulging in some other malpractices. MLA of Mustafabad Haji Yunus, Assistant Commissioner (F&S) and Food & Supplies Inspector also accompanied the Minister during the visit.

During the inspection, F&S Minister found two FPSs closed. FPS dealers opened the FPS only when they were called on the spot by the Enforcement team accompanying the Minister. The Minister directed the FPS dealers to scrupulously follow the F&S Department’s directions regarding opening of FPS daily from 9am to 1pm and 3pm to 7pm, without any weekly off and other directions issued from time to time. He also warned the FPS dealers that failure to comply with directions of the Department will invite strict actions against them, as per law.

F&S Department team accompanying the Minister found some irregularities in maintenance of stock and prescribed record on the part of another FPS dealer. FPS dealer could not produce relevant record when directed by the F&S team. Imran Hussain took serious view in the matter and directed the inspecting team to take strict warranted action as per law against the FPS dealer including seizing of record, if required. He directed Commissioner (Food and Supplies) to submit report on the action taken by the inspecting team of Department against FPS dealer. Further action as per law against the erring FPS dealer will be taken.

F&S Minister found three other FPSs opened and distributing ration under NFSA and PMGKAY. Beneficiaries were seen largely wearing masks and maintaining social distancing. However, at some places the Minister urged beneficiaries to wear masks and maintain social distancing. The Minister also interacted with beneficiaries who confirmed that no cost is being charged from them by the FPS dealers for obtaining ration under the two schemes viz. NFSA and PMGKAY. FPS dealers were also found displaying mandatory information outside their FPS premises regarding category-wise entitlement, stock position, total number of beneficiaries etc.

Shri Imran Hussain assured the beneficiaries that sufficient ration is available and there is no need to panic in obtaining the ration. He also informed that FPS dealers have been directed to distribute full entitlement under NFSA and PMGKAY, in one go to the NFSA beneficiaries. However, if for some reason, the beneficiaries are not able to get the full entitled ration under NFS and PMGKAY together, they should visit FPS again for obtaining the remaining ration. Strict action will be taken against those FPS dealers who refuse distribution of complete ration.

The Government of NCT of Delhi has already taken the decision to provide ration free of cost to the NFS beneficiaries for the months of May 2021 and June 2021 during the lockdown imposed in Delhi for containing the spread of COVID-19.

In Delhi, under the Public Distribution System (PDS) covered by the National Food Security Act 2013, NFS beneficiaries under the PR and PRS category are provided with 5kg of foodgrain every month under regular entitlement, including 4 kg of wheat and 1 kg of rice. Regular entitlement under the AAY category is 25 kg wheat per household, 10 kg rice per household and 1 kg sugar per household. Cost fixed for entitlement is @ Rs.2 per kg for wheat, Rs.3 per kg for rice and Rs. 13.50 per kg for sugar, which is not being charged from the NFS beneficiaries (including AAY beneficiaries) while obtaining the ration for the months of May 2021 and June 2021.

In addition to this, each PDS beneficiary (PR, PRS and AAY) is entitled for 5 kg of foodgrain per month including 4 kg of wheat and 1 kg of rice free of cost for May 2021 and June 2021 under PMGKAY. Thus, each beneficiary under PR and PRS category is getting a total of 10 kg foodgrain i.e. 8 kg wheat and 2 kg rice free of cost per month for May 2021 and June 2021. Each AAY household, in addition to the regular entitlement of 25 kg wheat and 10 kg rice per month is additionally getting 4 kg wheat and 1 kg rice per member of the AAY household, free of cost per month for May 2021 and June 2021.

This decision is benefitting about 17,78,632 households covering 72,77,995 beneficiaries which include 68,732 Antodya Anna Yojna (AAY) households having 2,81,006 beneficiaries.

In case beneficiaries face any problem in receiving ration free of cost at FPS, they may contact officers of the F&S Department for immediate redressal. The beneficiaries can make a complaint to the respective Assistant Commissioner, Food Supplies Officer (FSO) or Food Supplies Inspector (FSI). They may also complain about their grievances on the Helpline number 1967 and other grievance redressal portals including PGMS.

F&S Minister also warned that strict action as per law shall be taken against the ration dealers who do not open shops regularly, who collect the cost of foodgrains illegally, who distribute less than stipulated quantity of ration or who indulge in other malpractices viz. diversion of foodgrains, hoarding, black-marketing, short dispensing of ration, misbehaving with beneficiaries etc.

Shri Imran Hussain also informed that he will conduct more surprise inspections of the FPSs in other areas of Delhi in the coming days.  MLAs and Vigilance Committee members are also conducting similar inspections in their respective areas. He has also directed senior officers of F&S Department to conduct inspections of FPSs, take action against the erring FPS dealers and submit action taken reports to him.