Delhi government advises all the departments to prioritise the recruitment of the Person with Disabilities by identifying four percent posts #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF SOCIAL WELFARE MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

30TH SEPTEMBER 2022

*Delhi government advises all the departments to prioritise the recruitment of the Person with Disabilities by identifying four percent posts

*Construction work of Barrier-free building for PWD to be finished by December in Delhi

*Social Welfare Minister Rajendra Pal Gautam chairs review meeting of PWD State Advisory Board

*Required disability specialists to be empanelled to the hospitals for the convenience of differently abled people in getting certificates

*Officers for redressal of grievances of differently abled people to be appointed in all departments to raise awareness regarding the rights of differently abled and facilities provided to them by the Delhi Government

*We need to give special attention to differently abled children, be it in school, home or society: Rajendra Pal Gautam

NEW DELHI:

Social Welfare Minister Shri Rajendra Pal Gautam chaired a review meeting of the State Advisory Board for Persons with Disability (PWD). The State Advisory Board briefed the Shri Rajendra Pal Gautam about the work done in the past one year. The board advised to prioritise the recruitment of the differently abled persons by identifying four percent posts in all departments for the disabled. Moreover, the board suggested that the required disability specialists should be empanelled to the hospitals for the convenience of differently abled people in getting certificates, as this will make generating the UDID easier. The board also advised to complete the construction work of Barrier-free building for PWD by December in Delhi. Along with this, officers for redressal of grievances of differently abled people should be appointed in all departments to raise awareness regarding the rights of differently abled and facilities provided to them by the Delhi Government.

Social Welfare Minister Rajendra Pal Gautam welcomed all the government and non-official members who took part in the meeting of the PWD State Advisory Board and drew their attention to the major functions of the Board as per the provisions of the Rights of Persons with Disabilities Act, 2016. He said that, along with giving advice on issues related to PWD, the PWD State Advisory Board is also required to implement and review them in a timely manner. During this meeting, Social Welfare Department Secretary Garima Gupta presented an account of the work done in the past one year. At the same time, she advised to prioritise the recruitment of the differently abled persons by identifying four percent posts in all departments for the disabled. She also told that special courses have been developed for the differently abled students in the schools. The PWD Commissioner said officers for redressal of grievances of differently abled people should be appointed in all departments to raise awareness regarding the rights of differently abled and facilities provided to them by the Delhi Government. Hoardings should be put up in hospitals, government offices, railway stations, bus stops, and market areas so that information can be effectively communicated to them. The officer also emphasises the need to bring an Equal Opportunity Policy which enables the differently abled persons to get job opportunities in all the companies of the country.

Cabinet Minister Rajendra Pal Gautam conveyed displeasure in implementing the UDID to the Health Department. He said, “The Health Department needs to expedite the process of issuing UDID and Divyang certificates to the differently abled. Required disability specialists should be empanelled to the hospitals for the convenience of differently abled people in getting certificates as this will make generating the UDID easier.” At the same time, the Education Department suggested that dedicated camps should be organised by the Health Department to issue UDID and certificates for PWD students. A senior official of the Education Department informed that recruitment of PWD teachers have been completed in all government schools under the Delhi government. The department is also ensuring that lifts and other facilities for PWD in schools are fully functional.

Social Welfare Minister Shri Rajendra Pal Gautam said, “Delhi government is committed to providing the best possible facilities to all sections of the people under the leadership of CM Shri Arvind Kejriwal. PWD State Advisory Board came into existence so that better facilities can be provided to the differently abled. Today, the board has taken many significant decisions keeping in mind the interest of the disabled people which will be implemented soon. We need to give special attention to differently abled children, be it in school, home or society. The Delhi government is doing its best to serve the differently abled and we need to make people aware about the facilities we provide to the differently abled.”

—————

समाज कल्याण मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

***

*दिल्ली सरकार की पर्सन विद डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूडी) के लिए सभी विभागों में चार प्रतिशत पदों को चिन्हिंत कर नियुक्ति की प्रक्रिया पर जोर देने की सलाह

*दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के लिए दिसंबर तक सम्पन किया जाएगा बाधा रहित भवन का कार्य

*समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की अध्यक्षता में हुई पीडब्लूडी स्टेट एडवाइजरी बोर्ड की समीक्षा बैठक

*दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक विकांग्लता विषेज्ञयों को अनुबंधन पर अस्पतालों को कराई जाएगी मुहैया

*सभी विभागों में दिव्यांगजन शिकायत निवारण हेतू आधिकारी नियुक्ति कर जागरूकता प्रदान की जाएगी

*दिव्यांग बच्चों पर स्कूल से लेकर घर और समाज तक सभी जगह विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है-राजेंद्र पाल गौतम

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2022

दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की अध्यक्षता में पर्सन विद डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूडी) की स्टेट एडवाइजरी बोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान स्टेट एडवाइजरी बोर्ड ने पूरे एक साल के कार्यों का लेखा जोखा पेश किया। बोर्ड ने दिव्यांगों के लिए सभी विभागों में चार प्रतिशत पदों को चिन्हिंत कर नियुक्ति की प्रक्रिया पर जोर देने की सलाह दी। साथ ही बोर्ड ने यह भी कहा कि दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक विकांग्लता विषेज्ञयों को अनुबंधन पर अस्पतालों को मुहैया कराई जाए। जिससे यूडीआईडी बनाने की राह आसान हो जाएगी। बोर्ड ने दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के लिए बाधा रहित का कार्य दिसंबर तक सम्पन करने की बात कही। इसके साथ ही सभी विभागों में दिव्यांग शिकायत निवारण हेतू आधिकारी नियुक्ति कर जागरूकता प्रदान की जाए। दिव्यांगजनों के अधिकारों और सुविधाओं के प्रति जागरुकता को बढ़ाओं दी जाए।

समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने पीडब्लूडी स्टेट एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में आने वाले सभी सरकारी और गैर सरकारी मेंबर का स्वागत करते हुए आरपीडब्ल्यू एक्ट-2016 के तहत बोर्ड के प्रमुख मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि पीडब्लूडी स्टेट एडवाइजरी बोर्ड का काम केवल सलाह देना ही नहीं बल्कि उस पर कार्यावन्यन और समय-समय पर समीक्षा करना भी है। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के सचिव गरिमा गुप्ता ने पीछले एक साल के कार्यों का लेखा जोखा पेश किया। साथ ही उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए सभी विभागों में चार प्रतिशत पदों को चिन्हिंत कर नियुक्ति की प्रक्रिया पर जोर देने की सलाह दी। स्कूलों में दिव्यांगों के लिए अलग से कोर्स की व्यवस्था की गई है। वहीं पीडब्ल्यूडी कमिश्नर ने कहा कि सभी विभागों में दिव्यांग शिकायत निवारण हेतू आधिकारी नियुक्ति कर जागरूकता प्रदान की जाए। दिव्यांगजनों के अधिकारों और सुविधाओं के प्रति जागरुकता को बढ़ाओं दी जाए। जिसमें जगह-जगह अस्पताल, सरकारी दफ्तर, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, और मार्केट क्षेत्रों में होडिंग लगाई जाए। इसके साथ ही समान अवसर निति लाने की आवश्यकता है। जिससे कि दिव्यांगों को देश की सभी कंपनियों में जॉब का अवसर प्राप्त हो। 

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने यूडीआईडी को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट पर नराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हेल्थ डिपार्टमेंट में दिव्यांगों का यूडीआईडी और दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी करने में तेजी लाने की आवश्यकता है। दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक विकांग्लता विषेज्ञयों को अनुबंधन पर अस्पतालों को मुहैया कराई जाए। जिससे यूडीआईडी बनाने की राह आसान हो जाएगी। वहीं शिक्षा विभाग ने पीडब्ल्यूडी छात्रों के लिए यूडीआईडी और सर्टिफिकेट को लेकर हेल्थ विभाग को स्कूलों में  कैंप लगाकर जारी करने की सलाह दी। शिक्षा विभाग के वरिष्ट अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार के आधीन आने वाली सभी सरकारी स्कूलों में पीडब्ल्यूडी शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। स्कूलों में पीडब्ल्यूडी के लिए लिफ्ट और अन्य सुविधाओं का ध्यान बराबर रखा जा रहा है। 

समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सभी वर्ग के लोगों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। पीडब्ल्यूडी स्टेट एडवाइजरी बोर्ड का गठन दिव्यांगों को बेहतर सुविधा दिलाना के लिए किया गया है। दिव्यांगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने आज कई अहम फैसेले लिए है। जिसे जल्द लागू की जाएगी। बच्चों पर स्कूल से लेकर घर और समाज तक सभी जगह विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है। दिल्ली सरकार दिव्यांगों को बेहतर सुविधा दे रही है। हम सभी को इसको लेकर जागरूक होने की आवश्यकता है।

CM announces 15 point Winter Action Plan #AAPatWork #CleanDelhi

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*As Delhi gears up to fight against pollution, CM Arvind Kejriwal announces 15 point Winter Action Plan; says, “unity and public cooperation pillars of this fight”

*Delhi Government to spray bio decomposer for free to tackle stubble; coverage area to be increased from 4,000 acres to 5,000 acres this year: CM Arvind Kejriwal

*Anti-dust campaign to begin from October 6th; 586 teams formed for regular inspection of construction sites to ensure compliance: CM Arvind Kejriwal

*Ban on production, storage, distribution and purchase of firecrackers to continue this year as well, 210 teams formed for surveillance: CM Arvind Kejriwal

*Construction sites above 500 sq metres need to mandatorily register themselves on Delhi Government’s C&D portal: CM Arvind Kejriwal

*Mandatory for construction sites above 5000 sq mtrs to have anti-smog guns; 233 smog guns to be installed across Delhi: CM Arvind Kejriwal

*Delhi Government to deploy 80 road sweeping and 521 water sprinkling machines to curb pollution emerging from roads; 150 mobile anti-smog guns to go around the city: CM Arvind Kejriwal

*Delhi has 203 busy roads with heavy traffic; we have prepared alternative routes to divert traffic from such roads; 611 teams formed to penalise open-burning of garbage: CM Arvind Kejriwal

*Data from our Real-Time Source Apportionment study to come starting October 20th onwards, to reveal the type and source of pollution; IIT Kanpur to forecast pollution levels as well: CM Arvind Kejriwal

*3500 Paryavaran Mitras will raise awareness about environment protection; urge people to become Paryavaran Mitras by giving a missed call on 8448441758: CM Arvind Kejriwal

*A 20-acre E-waste Park is being developed in Holambi Kalan; e-waste will be processed scientifically at the park: CM Arvind Kejriwal

*Green War Room will be operational from October 3rd; will comprise of 9 experts who will analyse data and prepare future course of action: CM Arvind Kejriwal

*Requesting Delhiites to download ‘Green Delhi’ App to register complaints against garbage burning or vehicle pollution; we will take immediate action and resolve the problem: CM Arvind Kejriwal

*13 hotspots across Delhi to be put under strict surveillance; we will implement GRAP meticulously and coordinate with Central Government and NCR states to tighten noose on pollution: CM Arvind Kejriwal

*Appeal to neighbouring states — only allow CNG or Electric Vehicles to enter into Delhi, direct industries to switch to PNG and provide 24×7 electricity in NCR: CM Arvind Kejriwal 

*Delhi Government’s tireless efforts have started bearing fruits; PM 10 levels in 2021-22 down by 18.6% from 2017-18 levels: CM Arvind Kejriwal

*We reduced pollution by supplying electricity 24×7, shutting down thermal plants, inspecting construction sites regularly, getting industries to switch to PNG, increasing green cover, bringing EV Policy, adding Electric and CNG buses to public transport fleet and developing smog tower: CM Arvind Kejriwal  

*Fully optimistic that we will win the fight against pollution with cooperation of people of Delhi: CM Arvind Kejriwal

NEW DELHI: 30TH SEPTEMBER 2022

Over the years, the Delhi Government has made remarkable progress in curbing pollution levels in the national capital. As Delhi gears up to fight against pollution this year, Chief Minister Shri Arvind Kejriwal announced a 15 point Winter Action Plan. The Winter Action Plan will be the government’s blueprint in this fight. The CM exhorted confidence in the preparations made by the government and said that unity and public cooperation are pillars of this fight that shall help the government succeed this year.

Announcing the Winter Action Plan, CM Shri Arvind Kejriwal stated, “Delhi Government will spray bio decomposer for free to tackle stubble; coverage area will be increased from 4,000 acres to 5,000 acres this year. The Anti-dust campaign will begin from October 6th; 586 teams have been formed for regular inspection of construction sites to ensure compliance. Ban on production, storage, distribution and purchase of firecrackers to continue this year as well, 210 teams have been formed for surveillance.  Construction sites above 500 sq metres need to mandatorily register themselves on Delhi Government’s C&D portal. Mandatory for construction sites above 5000 sq mtrs to have anti-smog guns; 233 smog guns to be installed across Delhi. Delhi Government will deploy 80 road sweeping and 521 water sprinkling machines to curb pollution emerging from roads; 150 mobile anti-smog guns to go around the city. Delhi has 203 busy roads with heavy traffic; we have prepared alternative routes to divert traffic from such roads; 611 teams formed to penalise open-burning of garbage. Data from our Real-Time Source Apportionment study to come starting October 20th onwards. It will reveal the type and source of pollution. IIT Kanpur will forecast pollution levels as well. 3500 Paryavaran Mitras will raise awareness about environment protection. I urge people to become Paryavaran Mitras by giving a missed call on 8448441758. A 20-acre E-waste Park is being developed in Holambi Kalan where e-waste will be processed scientifically. A Green War Room will be operational from October 3rd. It will comprise 9 experts who will analyse data and prepare the future course of action. I am Requesting Delhiites to download ‘Green Delhi’ App to register complaints against garbage burning or vehicle pollution. We will take immediate action and resolve the problem. 13 hotspots across Delhi will be put under strict surveillance. We will implement GRAP meticulously and coordinate with Central Government and NCR states to tighten noose on pollution.”

Further talking about the Delhi Government’s approach this year, the CM said, “I am appealing to the neighbouring states to only allow CNG or Electric Vehicles to enter into Delhi. They should direct industries to switch to PNG and provide 24×7 electricity in NCR. Delhi Government’s tireless efforts have started bearing fruits. PM 10 levels in 2021-22 down by 18.6% from 2017-18 levels. We have reduced pollution by supplying electricity 24×7, shutting down thermal plants, inspecting construction sites regularly, getting industries to switch to PNG, increasing green cover, bringing EV Policy, adding Electric and CNG buses to public transport fleet and developing smog towers. I am fully optimistic that we will win the fight against pollution with the cooperation of the people of Delhi.”

*Have made unprecedented progress in the fight against pollution thanks to the 2 crore people of Delhi: CM Arvind Kejriwal

Gearing up for the upcoming winters and commending Delhi’s effort to reduce pollution so far, Chief Minister Shri Arvind Kejriwal said, “Winters are approaching and each year, we observe a rise in the pollution levels of Delhi in winters. Delhi Government has made all the arrangements to tighten a noose on pollution this winter. We held various meetings with all the agencies and prepared a comprehensive ‘Winter Action Plan.’ Before laying out the details of the plan, I want to commend the efforts of 2 crore people of Delhi to curb pollution ever since our government came to power 7 years ago. With our succinct efforts, there has been a significant improvement in air pollution of Delhi in 2021-22 as compared to the levels of 2017-18 as per the Central Government’s National Clean Air Program (NCAP) report. The PM10 level has reduced by 18.6% in the past four years.”

Enlisting the visionary steps which brought remarkable results, the CM continued, “Among all, the ten most important steps taken by us which resulted in a reduction of air pollution are: first, there were a lot of power cuts in Delhi earlier and people had to resort to using generators to get electricity. Those generators were being run on diesel and resulted in air pollution. Ever since we formed the government, we provide electricity 24×7 and generators have become obsolete in Delhi. This single move has brought down pollution levels drastically. Second, there were two thermal power plants in Delhi which used to emit dry ash. We have shut down both these plants and arranged for electricity from other sources. Now, Delhi is a modern state which does not have any coal-run thermal power plant.” 

Talking about measures taken to curb dust and industrial pollution, CM Shri Arvind Kejriwal added, “Third, we have dealt with dust pollution strictly. We imposed heavy fines on construction sites, like buildings and houses, which were not following the norms and causing dust pollution. And instead of just inspecting once, we created a web portal for real-time monitoring of all the new construction sites. Fourth, we directed all the registered industries, which were earlier using such fuels combustion of which was causing a lot of air pollution, to use Piped Natural Gas (PNG). It is a cleaner source of energy and does not cause pollution. All the industries cooperated a lot, which is commendable.” 

Lauding the efforts of each stakeholder in increasing the green cover and successful implementation of E-Vehicle Policy, Shri Arvind Kejriwal said, “Interestingly, the green cover of Delhi has increased ever since we came to power. This happened in the time when all the other cities had to cut trees, both legally & illegally, and reduce green cover to make space for development. Delhi has been an exception to this phenomenon as its green cover increased to 23.6% from 20%. People of Delhi took part in plantation drives enthusiastically and we have a greener Delhi today. We brought the Electric Vehicle Policy in Delhi in 2020 and we have already met the target of that policy in merely two years. People adopted this policy responsibly, which led to its massive success. They are switching to electric vehicles from petrol-diesel and CNG vehicles. Not just in the country, but Delhi has become that city in the world where the people have shown the maximum inclination towards having an electric vehicle.”  

He added, “We have also upgraded our fleet of public transport by inducting a lot of electric and CNG buses. Strong public transport has resulted in lesser use of personal vehicles. In 2021, we launched a pilot project of installing smog towers, which had a positive impact. We are also meticulously implementing the Graded Response Action Plan (GRAP) formulated by the Hon’ble Supreme Court. The Central Government gave us significant help by building peripheral express highways on both sides of Delhi. As a result, a large number of trucks need not enter Delhi anymore to travel further. This has reduced the pollution levels further.”

Laying down the details of ‘Winter Action Plan’, the Delhi CM said, “I am announcing a 15-point Winter Action Plan today to be implemented in the upcoming winter season. First, we have tackled the issue of stubble burning. PUSA institute has developed a bio-decomposer in liquid form, which we are distributing to the farmers of Delhi for free. They can spray it over the remaining stem of the crop and they soften. The farmers need not burn them anymore. We have been using this method for the past 2-3 years and it has shown great results. We sprayd the bio-decomposer over 4 thousand acres of agricultural land in the previous year. This year, we will spray over 5 thousand acres of land. We will make efforts to ensure that farmers need not burn their stubbles. We will also run an ‘anti-dust pollution’ from October 6th to curb dust pollution.” 

Giving an example of efficient resource and manpower allocation, CM Shri Arvind Kejriwal continued, “Construction sites with an area greater than 500 sq metres are mandatorily required to register themselves on our web portal so that we can monitor dust control in real time. We have formed 586 teams to monitor construction sites across Delhi and implement our anti-dust plan. Construction sites sized over 5000 sq metres are legally required to install anti-smog guns. Accordingly, there will be 233 anti-smog guns across Delhi. We have also roped in 80 road-sweeping machines to curb pollution emerging out of roads. 521 machines will spray water and 150 mobile anti-smog guns will be deployed to deal with road pollution.” 

Giving relief to Delhiites from traffic jams and pollution, the CM added, “Third, we are making stricter inspection of Pollution Under Control (PUC) certificates of diesel vehicles which are 10 years old and petrol vehicles which are 15 years old. We have formed 380 teams to implement this decision. We have observed 203 such roads which see a huge traffic and we have prepared alternate routes to decongest them. We have also used signs to inform the drivers to take alternative routes even before reaching those roads. Fourth, we have banned the burning of garbage in the open and we have formed 611 teams to ensure its implementation. Although all the registered industrial units have switched to PNG if there is any industrial unit which is using other pollution-causing fuels, they will be under the radar of 33 specialised teams which will ensure that they only use PNG.” 

Displaying the research-oriented approach of the Delhi Government, Shri Arvind Kejriwal said, “Sixth, we have also banned cracker burning like in the previous few years. We have also banned all types of production, storage, distribution or sale of crackers as well. Online delivery is also not permissible and 210 teams have been formed to monitor its implementation. We conducted a Real time source apportionment study in collaboration with IIT Kanpur to know the amount of pollution and its source at any given point of time. Samples of air can be taken to identify the source of pollution, if it is from vehicle, stubble burning, or industry. We have established a super site on Rouse Avenue for this purpose and deployed several mobile vans equipped with various instruments. We are expecting to receive the data from October 20th onwards. There will not only be source apportionment but source forecasting as well.” 

Encouraging the people to play an active role in this mission, he added, “Eight, we have appointed ‘Paryavaran Mitra’ and over 3.5 thousand volunteers have already registered for it. They will raise awareness in people of Delhi regarding environment protection. Everyone is eligible to become a Paryavaran Mitra. I urge people to come forward & become a Paryavaran Mitra for improvement in environment conditions. You can give a miss call on 8448441758 to become a Paryavaran Mitra. We are also creating an E-waste Park because they cause a lot of pollution. The size of the park is 20 acres and it will be located in Holambi Kalan. Once inaugurated, we will collect all the e-waste of Delhi to be taken to this Park and processed scientifically.” 

Giving details of the Second Phase of plantation drive, he continued, “Tenth, we kept a target of planting 42 lakh saplings to increase the green cover of Delhi. We have already planted 33 lakh saplings in the first phase and we will plant the remaining 9 lakh saplings in the second phase, which starts on October 15th. Eleventh, we are creating a green war room for even more efficient monitoring and it will be operational from October 3rd. It will comprise 9 scientific experts as members who will analyse the data and develop the future course of action. Twelfth, we launched the Green Delhi App two years ago, which received a great response from the people of Delhi. So far, we have received 53 lakh complaints on this application and we have resolved over 90% of those complaints. I urge everyone to download the App and report the incident of burning of garbage or if any vehicle is polluting the air. We will take immediate action on the same.”

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal said, “Thirteen, we have marked 13 hotspots across Delhi which are under a strict surveillance and we will implement various solutions to control pollution in those hotspots. Fourteenth, we will implement a modified GRAP which will give a forecast three days prior to deterioration of air quality and we will run the GRAP in a similar manner as we did last year. We all know that air is uniformly spread across the atmosphere and it can move from one place to another.” 

Urging for a coordinated effort between states, CM Shri Arvind Kejriwal concluded, “ We will work along with the Central Government, CAQM and other states to tighten a noose on pollution. I request all the neighbouring states to ensure that all those vehicles which enter Delhi are either CNG or electric vehicles. They can also stop the industrial units from using fuel, which causes pollution, and direct them to use PNG. Brick factories also cause a lot of pollution and they can order them to implement zig-zag techniques in manufacturing bricks. They should prohibit the use of diesel generators and at least the NCR should have 24 hour supply of electricity. I am completely optimistic that we will curb air pollution in winters with the cooperation of people of Delhi.”

———————

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

———–

*दिल्ली वालों के साथ मिलकर प्रदूषण से निजात पाने के लिए दिल्ली सरकार तैयार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने की 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा

*- पराली गलाने के लिए निःशुल्क बायो डी-कंपोजर घोल का छिड़काव किया जाएगा, पिछले साल 4 हजार एकड़ में किए थे, इस बार 5 हजार एकड़ में किया जाएगा- अरविंदकेजरीवाल

*- छह अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन चलेगा, इसके लिए 586 टीमें गठित की गई हैं, जो निर्माण साइट पर जाकर मॉनिटरिंग करेंगी- अरविंद केजरीवाल

*- दिल्ली में इस बार भी पटाखों के उत्पादन, भंडारण, खरीद व बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा, इसके लिए 210 टीमें गठित की गई हैं- अरविंद केजरीवाल

*- 500 वर्ग मीटर से अधिक एरिया वाले निर्माण साइट्स को सरकार के वेब पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा- अरविंद केजरीवाल

*- 5 हजार वर्ग मीटर से अधिक एरिया वाले निर्माण साइट्स पर एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य है, इसके तहत पूरी दिल्ली में 233 एंटी स्मॉग गन लगाए जा रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

*- दिल्ली में रोड स्वीपिंग की 80 व पानी छिड़काव के लिए 521 मशीनें लगेंगी और सड़क पर होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए 150 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाए जा रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

*- दिल्ली की 203 सड़कों पर ज्यादा भीड़ होती है, उसे कम करने के लिए वैकल्पिक रूट बनाए गए हैं और खुले में कूड़ा जलाने पर कार्रवाई के लिए 611 टीमें गठित की गई हैं- अरविंद केजरीवाल

*- 20 अक्टूबर से रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी का डेटा आना चालू होगा कि कहां पर क्या-क्या प्रदूषण है, आईआईटी कानपुर इसका फोरकास्टिंग भी करेगा- अरविंद केजरीवाल

*- दिल्ली में 3500 पर्यावरण मित्र लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे, आप भी 8448441758 पर मिस्ड कॉल कर पर्यावरण मित्र बन सकते हैं- अरविंद केजरीवाल

*- होलंबी कलां में 20 एकड़ में ई-वेस्ट पार्क बनाया जा रहा है, जहां वैज्ञानिक तरीके से इलेक्ट्रॉनिक कचरे का निस्तारण किया जाएगा- अरविंद केजरीवाल

*- तीन अक्टूबर से ग्रीन वॉर रूम चालू हो जाएगा, जहां 9 विशेषज्ञ प्रदूषण का विश्लेषण कर आगे की रणनीति बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल

*- ग्रीन दिल्ली एप पर कूड़ा जलाने या प्रदूषण पैदा करने वालों की शिकायत कर सकते हैं, दिल्लीवासी अपने मोबाइल में यह एप डाउनलोड कर लें- अरविंद केजरीवाल

*- दिल्ली में चिंहित 13 हॉटस्पॉट पर कड़ी नजर रहेगी, ग्रैप को सख्ती से लागू करेंगे और केंद व एनसीआर के राज्यों के साथ मिलकर प्रदूषण को रोकने की कोशिश करेंगे- अरविंद केजरीवाल

*- मेरी अपील है कि पड़ोसी राज्य दिल्ली में ज्यादातर सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहन ही आने दें, इंडस्ट्री को पीएनजी में बदलें और एनसीआर के इलाकों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करें- अरविंद केजरीवाल

*- दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निजात पाने के लिए कई उपाय किए हैं, जिसके चलते 2017-18 के मुकाबले 2021-22 में पीएम-10 का स्तर 18.6 फीसद नीचे आया है- अरविंद केजरीवाल

*- हमने 24 घंटे बिजली आपूर्ति, थर्मल प्लांट पर प्रतिबंध, निर्माण साइट्स पर सख्ती, इंडस्ट्रीज को पीएनजी में बदलकर, ग्रीन कवर बढ़ाकर, ईवी पॉलिसी, सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसें शामिल कर और स्मॉग टॉवर लगाने जैसे कदम उठाकर प्रदूषण को कम किया- अरविंद केजरीवाल

*- मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी दिल्ली वासियों के साथ मिलकर हम इस बार भी प्रदूषण पर काबू पाने में सफल होंगे- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 30 सितंबर, 2022

दिल्ली सरकार दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण से निजात पाने के लिए तैयार है। इसके लिए सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने आज 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी पराली गलाने के लिए निःशुल्क बायो डी-कंपोजर घोल का छिड़काव किया जाएगा। छह अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन चलाया जाएगा। दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, खरीद व बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा और इसके लिए 210 टीमें गठित की गई हैं। 5 हजार वर्ग मीटर से अधिक एरिया वाले निर्माण साइट्स पर एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य है। इसके तहत पूरी दिल्ली में 233 एंटी स्मॉग गन लगाए जा रहे हैं। रोड स्वीपिंग की 80 और पानी छिड़काव के लिए 521 मशीनें लगाई जा रही हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल कहा कि 20 अक्टूबर से रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी का डेटा आना चालू होगा कि कहां पर क्या-क्या प्रदूषण है। आईआईटी कानपुर इसका फोरकास्टिंग भी करेगा। होलंबी कलां में 20 एकड़ में ई-वेस्ट पार्क बनाया जा रहा है, जहां वैज्ञानिक तरीके से इलेक्ट्रॉनिक कचरे का निस्तारण किया जाएगा। दिल्ली में चिंहित 13 हॉटस्पॉट पर कड़ी नजर रहेगी। ग्रैप को सख्ती से लागू करेंगे और केंद व एनसीआर के राज्यों के साथ मिलकर प्रदूषण को रोकने की कोशिश करेंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली वासियों के साथ मिलकर हम इस बार भी प्रदूषण पर काबू पाने में सफल होंगे।

*दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निजात पाने के लिए कई उपाय किए हैं, जिसके चलते 2017-18 के मुकाबले 2021-22 में पीएम-10 का स्तर 18.6 फीसद नीचे आया है- अरविंद केजरीवाल*

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस वार्ता कर दिल्ली में प्रदूषण से निजात पाने को लेकर 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सर्दियां आने वाली हैं और हम देखते हैं कि सर्दियों में दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाता है। दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर तैयारी कर ली है। इसका पूरा प्लान तैयार हो चुका है। इससे संबंधित सभी एजेंसियों के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं। जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, पिछले सात साल से दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मिलकर दिल्ली में प्रदूषण से निजात पाने के लिए कई उपाय किए हैं और काफी मेहनत किए हैं। इसका नतीजा यह हुआ है कि भारत सरकार के नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) की रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 के मुकाबले 2021-22 में (पिछले चार साल में) दिल्ली के वायु प्रदूषण में काफी सुधार हुआ है। पीएम-10 का स्तर 18.6 फीसद नीचे आया है। दिल्ली वालों ने मिलकर पिछले सात साल में वायु प्रदूषण से निजात पाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें 10 प्रमुख कदमों से दिल्ली के वायु प्रदूषण पर सबसे अधिक असर पड़ा है। इसके लिए सभी दिल्लीवासी बधाई के पात्र हैं। 

*दिल्ली अब एक ऐसा मॉडल राज्य बन गया है, जहां कोई भी कोल आधारित थर्मल पावर प्लांट नहीं है- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री श्री  अरविंद केजरीवाल ने पहले उपाय का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में पहले बिजली खूब जाया करती थी। जब बिजली जाती थी, तो जनरेटर चलते थे और इससे डिजल का प्रदूषण होता था। जब से दिल्ली में हमारी सरकार बनी है, तब से हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति कर दी है। इसलिए दिल्ली में जनरेटर चलने बंद हो गए। इस एक कदम की वजह से दिल्ली का प्रदूषण बहुत कम हुआ है। दूसरा, दिल्ली में दो थर्मल पावर प्लांट थे। इन प्लांट से प्रदूषण के बहुत सूक्ष्म कण निकलते थे। इसके वजह से प्रदूषण होता था। हमने दोनों थर्मल पावर प्लांट बंद कर दिया और हमने कहीं और से बिजली का इंतजाम कर लिया। अब दिल्ली एक मॉडल राज्य बन गया है, जहां कोई भी कोल आधारित थर्मल पावर प्लांट नहीं है। इसकी वजह से भी प्रदूषण पर काफी असर पड़ा। तीसरा, हमने धूल से होने वाले प्रदूषण को भी काफी सख्ती के साथ निपटा है। जितने निर्माण साइट्स थे, वहां जांच की गई और जहां भी गड़बड़ पाई गई, वहां भारी जुर्माना किया गया। सभी नए निर्माण साइट्स पर रियल टाइम मॉनिटरिंग करने के लिए एक वेब पोर्टल बनाया, जिससे पता चलता रहता है कि उस साइट पर प्रदूषण हो रहा है या नहीं हो रहा है। चौथा, जितने भी पंजीकृत इंडस्ट्रीज हैं, वहां पर पहले बहुत प्रदूषण करने वाला ईंधन इस्तेमाल किया जाता था। हमने सारा बदल दिया और अब सभी पंजीकृत इंडस्ट्रीज में पीएनजी ईंधन का इस्तेमाल होता है। पीएनजी प्रदूषण नहीं करता है। इसके लिए मैं सभी इंडस्ट्री वालों को बधाई देता हूं। उनसे हम लोगों को सभी का बहुत सहयोग मिला। 

*जब हमारी सरकार बनी थी, तब दिल्ली का ग्रीन कवर 20 फीसद था, जो आज बढ़कर 23.6 फीसद हो गया है- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने पांचवें कदम का उल्लेख करते हुए कहा कि देश भर में हर शहर में पेड़ काटे जा रहे हैं। कहीं विकास हो रहा है, उसकी वजह से पेड़ काटे जा रहे हैं, तो कहीं अवैध तरीके से भी पेड़ काटे जा रहे हैं। जैसे-जैसे विकास होता जाता है और समय गुजरता जाता है, हर शहर का ग्रीन कवर कम होता जाता है। जब से हमारी सरकार बनी है, दिल्ली में यह उल्टा हो रहा है। दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ता जा रहा है। हमारी सरकार जब बनी थी, तब दिल्ली का ग्रीन कवर 20 फीसद था और आज ग्रीन कवर बढ़कर 23.6 फीसद हो गया है। यनि 3.6 फीसद दिल्ली का ग्रीन कवर बढ़ गया है। इसके लिए दिल्ली के लोगों ने बहुत सहयोग किया। छठां कदम, 2022 में हम लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पॉलिसी लाए थे। उस समय हमने जो लक्ष्य रखे थे, वो पूरे हो गए। दिल्ली की जनता ने ईवी पॉलिसी को जबरदस्त तरीके से अपनाई है। लोग अब डीजल, पेट्रोल और सीएनजी के वाहनों को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं। अपने देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के शहरों की अपेक्षा सबसे अधिक रूझान दिल्ली के अंदर देखा जा रहा है। पिछले एक साल में हमने सार्वजनिक परिवहन में भी कई नई इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को शामिल किया है। सार्वजनिक परिवहन मजबूत होगा, तो लोग अपनी गाड़ियां इस्तेमाल करना बंद करेंगे। सातवां, 2021 में हमने स्मॉग टावर बनाकर एक पायलट प्रोजेक्ट किया था। उसका भी अच्छा असर हुआ है। आठवां, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जो ग्रेडेड एक्शन प्लान लागू करने के लिए कहा है, उसको हम बड़ी सख्ती के साथ लागू कर रहे हैं। इसके अलावा हमें केंद्र सरकार से भी मदद मिली। केंद्र सरकार ने दिल्ली के दोनों ओर जो पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बनाए, उसकी वजह से काफी ट्रक समेत अन्य वाहन दिल्ली के बाहर से जाने लगे। जिससे प्रदूषण में काफी कमी आई है। यह वाहन पहले दिल्ली के अंदर से गुजरते थे, जिनकी वजह से काफी प्रदूषण होता था।

*10 साल पुराने डीजल व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को सड़क पर आने से रोकने के लिए 380 टीमें बनाई गई हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा करते हुए कहा कि आने वाली सर्दियों में हम 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान लागू करेंगे। पहला, पराली है। दिल्ली में पूसा इंस्टीट्यूट ने बायो डी-कंपोजर घोल तैयार किया है। इस बार भी घोल का मुफ्त में छिड़काव करेंगे। इस घोल को पराली के डंठल पर छिड़कते हैं। इससे डंठल नरम हो जाते हैं और किसानों को उसमें आग नहीं लगानी पड़ती है। हम लोग यह प्रयोग दो-तीन साल से कर रहे हैं और इसमें काफी सफलता भी मिली है। पिछले साल हमने करीब 4 हजार एकड़ पर किया था और इस बार हम करीब 5 हजार एकड़ पर करेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि दिल्ली में किसी भी किसान को पारली जलाने की जरूरत न पड़े। दूसरा, धूल का प्रदूषण रोकने के लिए छह अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन चलाया जाएगा। इसके तहत, हमने 500 वर्ग मीटर से अधिक वाले निर्माण साइट्स को दिल्ली सरकार के वेब पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य कर दिया है और वहां पर डस्ट का रियल टाइम मॉनिटरिंग किया जाएगा। इसके लिए हमने पूरी दिल्ली में 586 टीमें गठित की है, जो हर निर्माण साइट पर जाकर इनकी मॉनिटरिंग करेंगी और एंटी डस्ट के प्लान को लागू कराएंगी। 5 हजार वर्ग मीटर से अधिक एरिया वाले निर्माण साइट्स पर एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत पूरी दिल्ली में 233 एंटी स्मॉग गन लगाए जा रहे हैं। सड़क से जो प्रदूषण होता है, उसके लिए हमने 80 रोड स्वीपिंग मशीनें लगाई हैं, ताकि प्रदूषण न हो। पानी का छिड़काव करने के लिए 521 मशीने लगाई जा रही हैं और 150 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाए जा रहे हैं, ताकि सड़कों से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके। तीसरा, ट्रांसपोर्ट की वजह से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पीयूसी की सख्ती से जांच की जाएगी। 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन सड़क पर न उतरें, इसका सख्ती से पालन कराने के लिए 380 टीमें बनाई गई हैं। 203 ऐसी सड़कें हैं, जहां बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ होती है, जिसकी वजह से प्रदूषण हो सकता है। इन सड़कों पर भीड़ कम करने के लिए वैकल्पिक रूट तैयार किए गए हैं। चौथा, दिल्ली के अंदर खुले मे कूड़ा जलाना प्रतिबंधित है। इसको रोकने और इसको लागू करने के लिए 611 टीमो का गठन किया गया है।

*चोरी-छिपे प्रदूषण पैदा करने वाले ईंधन का उपयोग करने वाली इंडस्ट्री पर कार्रवाई के लिए 33 टीमें गठित की गई हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब सभी पंजीकृत इंडस्ट्रीज यूनिट पीएनजी का इस्तेमाल कर रही हैं। कोई इंडस्ट्री चोरी-छिपे प्रदूषण पैदा करने वाला ईंधन इस्तेमाल न करे, इसके लिए 33 टीमों का गठन किया गया है। छठां, पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, खरीद और बिक्री के उपर प्रतिबंध लगाया गया है। पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक है। इसको लागू कराने के लिए 210 टीमों का गठन किया गया है। सातवां, रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्डटी। हमने आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर स्टडी की है कि इस समय दिल्ली में कितना प्रदूषण है और वो प्रदूषण किस-किस वजह से है। इसके लिए राउस एवेन्यू रोड पर एक सुपर साइट बनाई गई है। एक मोबाइल वैन है, जिसके उपर कई उपकरण लगाए गए हैं। हमें उम्मीद है कि 20 अक्टूबर से पहली बार कुछ डेटा आना चालू हो जाएगा। इसमें एक मौजूदा सोर्स अपोर्शनमेंट होगा कि हवा में कहां-कहां से क्या-क्या प्रदूषण है और दूसरा, आईआईटी कानपुर के द्वारा प्रदूषण की फोरकास्टिंग भी की जाएगी। आठवां, पर्यावरण मित्र बनाए गए हैं। अभी तक करीब 3500 वालेंटियर्स पंजीकरण कर चुके हैं, वे समाज सेवा करना चाहते हैं। ये वालेंटियर्स जाकर दिल्ली के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे। इसमें कोई भी पर्यावरण मित्र बन सकता है। दिल्ली के सुधार के लिए कोई भी अपना योगदान दे सकता है। अगर आप पर्यावरण मित्र बनना चाहते हैं, तो मोबाइल नंबर 8448441758 पर मिस्ड कॉल कर पर्यावरण मित्र बन सकते हैं।

*ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए 42 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है, 33 लाख पौधे लग चुके हैं और 15 अक्टूबर से शेष 9 लाख पौधे लगाए जाएंगे- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम एक ई-वेस्ट पार्क बना रहे हैं। जो इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा निकलता है, यह बहुत ही खतरनाक होता है। ई-वेस्ट कूड़े से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए होलंबी कलां 20 एकड़ का ई-वेस्ट पार्क बनाया जा रहा है। इसकी स्थापनो के बाद दिल्ली से निकलने वाला सारा इलेक्ट्रॉनिक कचरा ई-वेस्ट पार्क में ले जाएंगे और वहां इसका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा। दसवां, हमने दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए 42 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था। पहले चरण में हम लोग 33 लाख पौधे लगा चुके हैं। अभी 9 लाख पौधे लगाने शेष हैं, जिसे 15 अक्टूबर से दूसरे चरण में लगाया जाएगा। 11वां बिन्दु, प्रदूषण की 24 घंटे मॉनिटरिंग करने के लिए ग्रीन वॉर रूम और बेहतर तरीके से बनाया जा रहा है और यह 3 अक्टूबर से चालू होगा। इसमें 9 सदस्य वैज्ञानिक विशेषज्ञ रहेंगे, जो प्रदूषण का लगातार विश्लेषण करेंगे और अगले दिन क्या करना है, इसका प्लान बनाएंगे। 12वीं, हमने दो साल पहले ग्रीन दिल्ली एप बनाया था और यह बहुत सफल हुआ था। जनता ने इसको बहुत सराहा और स्वीकार किया। अभी तक ग्रीन दिल्ली एप पर 53 हजार से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं और उसमें से 90 फीसद शिकायतों का समाधान हो चुका है। मेरी अपील है कि सभी दिल्ली वासी इसको अपने मोबाइल में स्टॉल कर लें। अगर आप कहीं जलता कूड़ा, प्रदूषण होते देखते हैं, तो इस एप पर शिकायत कर सकते हैं और तत्काल कार्रवाई की जाएगी। 

*दिल्ली में चिन्हित 13 हॉटस्पॉट वाले एरिया में प्रदूषण को कम करने के लिए कई उपाय किए जाएंगे- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 13वां, दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है। वहां पर कड़ी नजर रखी जाएगी और वहां प्रदूषण कम करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाएंगे। 14वां, संशोधित ग्रेडेड रिस्पॉस एक्शन प्लान (ग्रैप) को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसमें एयर क्वालिटी के तीन दिन का फोरकास्ट किया जाएगा और पिछले साल की तरह इस साल भी दिल्ली में ग्रैप का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जाएगा। हम सब जानते हैं कि ऐसा नहीं है कि दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब या जम्मू कश्मीर की हवा अलग है। हवा तो इधर से उधर चली जाती है और उधर से इधर चली आती है। जब तक हम सारे मिलकर कदम नहीं उठाएंगे, तब तक सफल नहीं होंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि हम भारत सरकार के सीएक्यूएम और एनसीआर के सभी राज्यो के साथ मिलकर प्रदूषण को कम करने की कोशिश करेंगे। मेरी सभी पड़ोसी राज्यों से अपील है कि उनके यहां बहुत से वाहन दिल्ली में आते हैं। वे कोशिश करें कि उनके यहां से दिल्ली में आने वाले वाहन ज्यादा से ज्यादा सीएनजी या इलेक्ट्रिक हों। पड़ोसी राज्य भी अपने-अपने इंडस्ट्रीयल यूनिट में प्रदूषण करने वाले ईंधन को रोक कर पीएनजी कर दें। साथ ही पड़ोसी राज्यों से यह भी निवेदन है कि उनके यहां जो ईंट के भट्ठे हैं, उससे भी काफी प्रदूषण होता है। उसकी जगह वो जिग-जैक तकनीक का इस्तेमाल करें और डीजल जनरेट पर प्रतिबंध लगाया जाए। एनसीआर के इलाके में कम से 24 घंटे बिजली का इंतजाम हो, ताकि लोगों को डीजल का उपयोग न करना पड़े। मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी दिल्ली वासियों के साथ मिलकर हम इस बार भी प्रदूषण पर काबू पाने में सफल होंगे।

Delhi Government gives in-principle approval to offer rebate on road tax for vehicles purchased after scrapping of old vehicles #AAPatWork #DelhiGovernance

परिवहन मंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

***

*दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों के स्क्रैप के बाद खरीदे गए वाहनों के लिए रोड टैक्स में छूट देने को दी सैद्धांतिक मंजूरी

*पुराने वाहन के स्क्रैपिंग के दौरान जारी ‘सर्टिफिकेशन ऑफ़ डिपॉज़िट’ प्रस्तुत करने पर नए वाहन खरीदार को गैर-परिवहन वाहनों के लिए अधिकतम 25% और परिवहन वाहनों के मामले में 15% की छूट प्रदान की जाएगी

*हमें पर्यावरण अनुकूल मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी- कैलाश गहलोत

*मुझे विश्वास है कि इस पहल से दिल्ली में वाहन मालिक अपने पुराने वाहनों को स्क्रैप कर उच्च उत्सर्जन मानकों वाले नए वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे – कैलाश गहलोत

नई दिल्ली, 30 सितम्बर 2022

दिल्ली सरकार ने आज नए वाहन खरीदारों को उनके पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के बाद रोड टैक्स में रियायत प्रदान करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह नीति दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा अंतिम अनुमोदन के बाद लागू होगी। इस नीति के लागु होने के बाद पुराने प्रदूषणकारी वाहनों को स्क्रैप कर उन्नत ईंधन मानकों के नए वाहनों को अपनाने में तेज़ी आएगी। दिल्ली सरकार पुराने वाहन के स्क्रैपिंग के दौरान जारी ‘सर्टिफिकेशन ऑफ़ डिपॉज़िट’ प्रस्तुत करने पर नए वाहन खरीदार को गैर-परिवहन वाहनों के लिए अधिकतम 25% और परिवहन वाहनों के मामले में 15% की छूट प्रदान करेगी। पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग होने पर सरकार द्वारा पंजीकृत स्क्रैपिंग सेंटर द्वारा  ‘सर्टिफिकेशन ऑफ़ डिपॉज़िट’ जारी किया जाएगा। 

*सरकार ने तीन वाहन श्रेणियों में नए खरीदारों को रियायत दी है:*

गैर-परिवहन वाहनों के लिए रियायत नए वाहन की कीमत और ईंधन के प्रकार के आधार पर 8% से 25% तक होगी, जैसा कि नीचे दिया गया है:

5 लाख रुपये तक के वाहनों की कीमत/लागत स्लैब में पेट्रोल / सीएनजी ईंधन के मामलों में मोटर वाहन कर में 25% तक की अधिकतम रियायत मिलेगी वहीं डीज़ल ईंधन  के मामलों में मोटर वाहन कर में 20% तक की अधिकतम रियायत मिलेगी।

5 लाख से ऊपर 10 लाख तक के वाहनों की कीमत/लागत स्लैब में पेट्रोल / सीएनजी ईंधन के मामलों में मोटर वाहन कर में 20% तक की अधिकतम रियायत मिलेगी वहीं डीज़ल ईंधन  के मामलों में मोटर वाहन कर में 15% तक की अधिकतम रियायत मिलेगी।

10 लाख से अधिक और 20 लाख तक के वाहनों की कीमत/लागत स्लैब में पेट्रोल / सीएनजी ईंधन के मामलों में मोटर वाहन कर में 15% तक की अधिकतम रियायत मिलेगी वहीं डीज़ल ईंधन के मामलों में मोटर वाहन कर में 10% तक की अधिकतम रियायत मिलेगी।

20 लाख से ऊपर के वाहनों की कीमत/लागत स्लैब में पेट्रोल / सीएनजी ईंधन के मामलों में मोटर वाहन कर में 12.5% तक की अधिकतम रियायत मिलेगी वहीं डीज़ल ईंधन के मामलों में मोटर वाहन कर में 8% तक की अधिकतम रियायत मिलेगी। 

बीएच (भारत) श्रृंखला के तहत पंजीकृत नए वाहन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार दो साल के लिए मोटर वाहन कर जमा करने के लिए उत्तरदायी हैं।बीएच सीरीज के वाहनों को मोटर वाहन कर रियायत नए वाहनों के पंजीकरण के समय प्रदान किए गए रोड टैक्स के संबंध में उपरोक्त तालिका में दिए गए स्लैब के अनुसार प्रदान की जाएगी।

सर्टिफिकेशन ऑफ़ डिपॉज़िट प्रस्तुत करने पर नए परिवहन (वाणिज्यिक) वाहनों की खरीद पर मोटर वाहन कर रियायत, नए वाहनों के पंजीकरण के समय भुगतान किए गए कुल मोटर वाहन कर का 15% होगा।

पॉलिसी के तहत दी गई रोड टैक्स में छूट केवल उन वाहनों की श्रेणी के लिए दी जाएगी जिनके लिए पंजीकरण प्राधिकरण को सर्टिफिकेशन ऑफ़ डिपॉज़िट प्रस्तुत किया जाएगा। परिवहन वाहनों के मामले में आठ साल तक और गैर-परिवहन वाहनों के मामले में पंद्रह साल तक रियायत उपलब्ध होगी और इन अवधि के बाद कोई रियायत उपलब्ध नहीं होगी।

नीति की शुरुआत के साथ, दिल्ली सरकार का लक्ष्य दिल्ली की सड़कों पर भीड़भाड़ को कम करना और प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों की संख्या को कम करना है। यह नीति पुराने वाहनों को त्याग करने और उन्नत प्रदूषण मानदंडों के साथ नए वाहनों को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। दिल्ली सरकार ने पहले ही दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलों को लागू किया है। उदाहरण के लिए इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2020 को लागू करना इत्यादि।

इस अवसर पर बोलते हुए, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आगे कहा, “हमें पर्यावरण अनुकूल मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी। दुनिया के बहुत सारे शहर कचरे के निपटान से जूझ रहे हैं और कुशल समाधान तलाश रहे हैं। मुझे विश्वास है कि यह  नीति दिल्ली में वाहन मालिकों को अपने पुराने वाहनों को उच्च उत्सर्जन मानकों के नए वाहनों से बदलने और स्क्रैप करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। मैं उनसे हमारे शहर को स्वच्छ बनाने में मदद करने के लिए किसी अन्य प्रकार के वाहन की तुलना में ईवी खरीदने का आग्रह करूंगा। ”

—————

OFFICE OF THE TRANSPORT MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

30TH SEPTEMBER 2022

*Delhi Government gives in-principle approval to offer rebate on road tax for vehicles purchased after scrapping of old vehicles

*A maximum concession of 25% in case of non-transport vehicles and 15% in the case of transport vehicles will be provided to new vehicle buyer upon production of ‘Certification of Deposit’ issued during scrapping of old vehicle

*We have to find every possible way to promote a circular economy and establish mobility infrastructure which is environmentally sustainable – Kailash Gahlot

*A lot of cities in the world are struggling with waste disposal and looking for efficient solutions; confident that the initiative will encourage vehicle owners in Delhi to scrap and replace their old vehicles with new vehicles of higher emission standards – Kailash Gahlot

NEW DELHI

Delhi Government led by Chief Minister Shri Arvind Kejriwal today gave in-principle approval to provide concession on road tax to new vehicle buyers after scrapping of their old vehicles. The policy will come into effect after its final approval by Lieutenant Governor of Delhi and promote scrapping and replacement of old polluting vehicles with new vehicles of upgraded fuel standards. The government has decided to offer a maximum concession of 25% in case of non-transport vehicles and 15% in case of transport vehicles upon production of certificate of scrapping (certification of deposit) by new vehicle buyers. The ‘certificate of deposit’ will be issued at the registered scrapping facilities of the government upon scrapping of old vehicles. 

The Government has introduced concession to new buyers in three vehicle categories:

A- For non-transport vehicles, the concession will range from 8% to 25% based on cost of new vehicle and fuel type, _as per table attached_

B- The new vehicles registered under BH (Bharat) series are liable to deposit the motor vehicle tax for two years as per the Ministry of Road Transport and Highway guidelines. The motor vehicle tax concession to BH series vehicles will be provided as per the slabs given in the table with respect to road tax provided at the time of registration of new vehicles. 

C- The motor vehicle tax concession on purchase of new transport (commercial) vehicles on production of certificate of deposit will be 15% of total motor vehicle tax paid at the time of registration of new vehicles. 

The concession in road tax granted under the policy will be allowed only for the same category of vehicles i.e. the category of vehicles for which the certificate of deposit will be produced to the registration authority. The concession will be available upto eight years in case of transport vehicles and upto fifteen years, in case of non-transport vehicles and there will be no concession available after these periods. 

With the introduction of the policy, the Delhi government aims to reduce congestion on Delhi’s roads and bring down the number of polluting aged vehicles. The policy will pave the way for scrapping of old vehicles and introduction of new vehicles with upgraded pollution norms. It will also help with establishment of a circular economy in the transportation sector, reducing the vehicle scrappage and those old vehicles which are lying unutilized. Delhi Government has already implemented various initiatives to curb air pollution and promote environmental sustainability in the capital such as adoption of Electric Vehicle Policy 2020. With an objective to electrify its city bus fleet, it has inducted 250 new electric buses under Delhi Transport Corporation (DTC). By 2023, Delhi will see 1550 more electric buses by 2023 and 6380 new electric buses will be introduced in Delhi’s urban transportation fleet by 2025. It also implemented an odd-even scheme to reduce ambient air pollution in the city. 

Speaking at the occasion, Delhi’s Transport Minister Shri Kailash Gahlot further stated, “We have to find every possible way to promote a circular economy and establish mobility infrastructure which is environmentally sustainable. A lot of cities in the world are struggling with waste disposal and looking for efficient solutions. I am confident that the policy will encourage vehicle owners in Delhi to replace and scrap their old vehicles with new vehicles of higher emission standards. I would rather urge them to buy an EV than any other type of vehicle to help our city become clean.”

Dy CM joins students of Sarvodaya Co-Ed School, IP Extension for morning assembly #AAPatWork #DelhiGovernance

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

****

*स्कूल विजिट की श्रृंखला को जारी रखते हुए शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने सर्वोदय को-एड स्कूल आई.पी.एक्स्टेंशन का दौरा किया

*शिक्षा मंत्री ने स्कूल की मोर्निंग असेंबली में शामिल होकर बच्चों के साथ उनके करियर को लेकर संवाद किया

*यह बेहद गर्व और ख़ुशी की बात कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने देखने शुरू कर दिए बड़े सपने; हार्ट सर्जन, स्पेस साइंटिस्ट, एथलीट, राजनेता, एंत्रप्रेन्योर,टीचर, आई.ए.एस ऑफिसर बनने का सपना देखते हुए उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है- शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया 

*केजरीवाल सरकार ने वर्ल्ड क्लास सुविधाएं दी शानदार स्कूल बनवाए , इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा, अब बच्चों में न सिर्फ अपने करियर के लिए बल्कि देश की तरक्की के लिए भी विज़न-शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

*स्टूडेंट्स ने कहा देशभक्ति पाठ्यक्रम से सीखा देशभक्ति का असल मायना, अब हमारे लिए देश की सरहद पर खड़े होकर देश की रक्षा के साथ-साथ बेरोजगारी का समाधान ढूँढना, निरक्षरता ख़त्म करना, गरीबी दूर करना भी देशभक्ति है

30 सितम्बर, नई दिल्ली

रोजाना सुबह स्कूल विजिट कर बच्चों व शिक्षकों से मिलकर अपने दिन की शुरुआत करने की श्रृंखला को जारी रखे हुए शिक्षामंत्री श्री  मनीष सिसोदिया ने सर्वोदय को-एड स्कूल, आई.पी. एक्सटेंशन में सुबह 8 बजे मोर्निंग असेंबली में शामिल होकर बच्चों के साथ संवाद किया| शिक्षा मंत्री ने बच्चों से उनके करियर को लेकर सवाल किए साथ ही केजरीवाल सरकार के तीनों फ्लैगशिप करिकुलम को लेकर बच्चों के अनुभवों को जाना| इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि पिछले 7 सालों में दिल्ली सरकार के स्कूल शानदार हो गए है और यहां बच्चों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है| जिससे पिछले कई वर्षों में हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है| 

श्री सिसोदिया ने कहा कि यह बेहद गर्व और ख़ुशी की बात कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने बड़े सपने देखने शुरू कर दिए है| हमारे बच्चे  हार्ट सर्जन, स्पेस साइंटिस्ट, एथलीट, राजनेता, एंत्रप्रेन्योर,टीचर, आई.ए.एस ऑफिसर बनने का न केवल सपना देख रहे है बल्कि उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे है|

करियर पर चर्चा के दौरान बच्चों ने शिक्षामंत्री के साथ साझा किया कि देशभक्ति करिकुलम से करियर को लेकर हमारे सोच में काफी बदलाव आया है| बच्चों ने बताया कि पहले हम करियर को लेकर हमारा विज़न केवल रोजगार प्राप्त करने को लेकर था लेकिन अब यह बदला है| अब हम करियर के बारे में सोचते है तो इस बात का भी ध्यान रखते है कि कैसे हमारा करियर देश को प्रभावित करेगा और जब देश ने हमें इतना कुछ दिया है तो कैसे हम देश को वापस कुछ दे सकते है|

इसपर श्री सिसोदिया ने कहा कि बच्चों के अंदर आया यह बदलाव दिखा रहा है कि मात्र 1 साल के अंदर देशभक्ति करिकुलम से कितना बच्चों के व्यवहार और सोच में कितना परिवर्तन आया आया है| अब हमारे स्टूडेंट्स में कहने और मानने लगे है कि, देशभक्ति देश की रक्षा और देश की सेवा सरहद पर खड़े होने के साथ-साथ बेरोजगारी का समाधान ढूंढने, निरक्षरता ख़त्म करने, गरीबी दूर करना भी है| 

*बच्चों ने शिक्षामंत्री से संवाद में कहा, “हैप्पीनेस करिकुलम से सीखा कैसे खुश रहने के लिए दिमाग से नकारात्मक बातों को दूर रखे*

संवाद के दौरान आठवीं के एक स्टूडेंट्स ने शिक्षामंत्री को बताया कि हैप्पीनेस करिकुलम और उसके तहत करवाए जाने वाली माइंडफुल की एक्टिविटी ने उसे तनाव से दूर रहकर खुश होना सिखाया है| बच्चे ने बताया कि माइंडफुलनेस की प्रैक्टिस से उसने ये सीखा है कि कैसे खुद को नकारात्मक बातों से दूर रखा जा सकता है|

इसपर श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा क्रांति की यही उपलब्धि है कि हमने न केवल स्कूलों के भौतिक ढांचे को वर्ल्ड क्लास बनाया है बल्कि हम माइंडसेट पर काम कर आने वाल पूरी पीढ़ी को सशक्त बना रहे है| और बच्चों के व्यवहार में आए परिवर्तन इसी क्रांति और टीम एजुकेशन की मेहनत का परिणाम है|

—————-

OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*Continuing the tradition of everyday school visits, Dy CM Manish Sisodia joins students of Sarvodaya Co-Ed School, IP Extension for morning assembly

*Dy CM Manish Sisodia interacts with the children about their career and experiences of mindset curricula

*It is a matter of great pride that the children studying in Delhi Government Schools have not only started dreaming big but working hard to fulfill those dreams- Dy CM Manish Sisodia

*Delhi government provided world-class education facilities and built excellent schools in Delhi; this increased the confidence of the children; along with their careers they are now also thinking about how it will impact their country – Dy CM Manish Sisodia

*Now our students have understood that, along with standing on the borders and serving the country, finding a solution to unemployment, eradicating illiteracy, and eradicating poverty is also a kind of patriotism- Dy CM Manish Sisodia

NEW DELHI:  30TH SEPTEMBER 2022

Continuing the tradition of starting his day by visiting a Delhi government school every morning and meeting the children regularly, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia visited Sarvodaya Co-Ed School, I.P.  Extension on Friday at 8am. During the visit, he interacted with the students in the morning assembly. The Education Minister asked the children about their career aspirations as well as their experiences of the three flagship curriculums of the Kejriwal government. While interacting with the students Shri Manish Sisodia said, “In the last 7 years, Delhi Government schools have become brilliant and world-class education facilities are being provided to the children here. This has boosted the confidence of our children significantly.” 

Shri Manish Sisodia said that it is a matter of great pride and happiness that the children studying in Delhi government schools have started dreaming big. “Our children are not only dreaming of becoming surgeons, space scientists, athletes, politicians, entrepreneurs, teachers, IAS officers but also working hard to fulfill it.”

During the discussion on careers, the children shared with the Deputy CM that the Deshbhakti Curriculum has brought a lot of change in their thinking about careers. Children said that earlier our vision regarding career was only about getting employment but now it has changed. Now when we think about a career with a perspective of how that will impact the future of the country. He added that Deshbhakti Curriculum has brought significant change in the mindset of children within just one year.  Now our students have understood that, along with standing on the border and serving the country, finding a solution to unemployment, eradicating illiteracy, eradicating poverty is also a kind of patriotism. 

*Students told that the “Happiness Curriculum” taught them to keep the negative thoughts away from their minds* 

During the interaction, a class VIII student told Shri Manish Sisodia that the Happiness Curriculum and the mindfulness activities conducted under it have taught him to be happy and keep the stress away. The student told that through the practice of mindfulness, he has learned how to keep himself away from negative thoughts. 

On this, Shri Manish Sisodia said that this is the achievement of the Delhi Education Revolution that not only have we made the physical infrastructure of the schools world-class, but have also empowered students with a strong growth mindset. This change has been made possible due to the hard work of the team education of Delhi.

Dy CM joins students of Sarvodaya Kanya Vidyalaya, Kheda Khurd for morning assembly #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

29TH SEPTEMBER, 2022

*Continuing his regular visits to schools, Dy CM Manish Sisodia joins students of Sarvodaya Kanya Vidyalaya, Kheda Khurd for morning assembly at 7 am

*The biggest achievement of the Delhi Education Revolution is that the confidence level of our children has increased, now children have a vision to improve their careers as well as contribute to the progress of the country – Dy CM Manish Sisodia

*The aspirations of the children studying in the Delhi government schools are not limited to just getting employment, the children are thinking of how they can contribute to the society and country- Dy CM Manish Sisodia

*Students told the Deputy Chief Minister that the transformation of schools in Delhi and world-class facilities like private schools in them has boosted their confidence; they dream big now and have the passion to fulfill it- Dy CM Manish Sisodia

*Children said that Deshbhakti Curriculum has taught them not to discriminate against anyone; learned how to keep negative things away from mind from Happiness Curriculum; Entrepreneurship Mindset Curriculum taught them life skills

*A Delhi government school student, Sejal has earned a profit worth lakhs within a year by becoming an entrepreneur from the Business Blasters program; also gave jobs to 20 people

NEW DELHI

Continuing his regular visits to Delhi government schools, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia joined the students of Sarvodaya Kanya Vidyalaya, Kheda Khurd during their morning assembly at 7 am, on Thursday. During the assembly, he interacted with students to know about their experiences of Happiness, Entrepreneurship Mindset and Deshbhakti Curriculums and their impact on the day-to-day lives of students. While interacting with the students, Shri Manish Sisodia said, “The biggest achievement of the Delhi Education Revolution is that the confidence of our children has increased and now they are not only dreaming of improving their career but also want to do something in future which will bring change in the country.” 

Shri Sisodia asked the students what has changed in their lives due to the construction of new school buildings, improved quality of teaching and the mindset curricula. Students said, “Our school now looks like a big private school and we feel more comfortable coming to school now. This has increased our confidence that children studying in government schools can also do very well in the future. We have started dreaming big and believe that we can fulfill it because we have all the facilities in schools which are required for it.” 

Reacting to this, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia said, “In Delhi, until 7-8 years ago, the children of government schools did not consider themselves the future of the country. Sharing an incident, he told how a child in a government school had replied to him that the children studying in government schools are not the future of the country, the future of the country are students studying in private schools. He said that in the last 7 years, Team Education of Delhi has worked diligently and round the clock to transform the education system of Delhi. Now the children of government schools not only consider themselves as the future of the country but have also started keeping the vision to contribute to the progress of the country by eradicating the problems of the society with their work. Now their vision is not limited to getting employment, but also to the impact of their work on society and the country. 

*Students said that Deshbhakti Curriculum has taught them not to discriminate*

During the conversation in the morning assembly, a student said that earlier she believed in the caste system but in the Deshbhakti class her belief was broken after reading the stories of freedom fighters who went beyond caste and religion for the freedom of the country and fought for freedom together. “If they can do it then why can’t we stay away from the discrimination”, she said. Another student shared that we learned to respect everyone in our Deshbhakti Classes and that doing our work well and keeping our surroundings clean is also patriotism.

*Students learned various life skills from Entrepreneurship Mindset Curriculum* 

During the interaction, a class 12 student shared her experiences of the Entrepreneurship Mindset Curriculum (EMC) and said that the EMC has not only inspired her to become a job provider rather than a job seeker but has also taught new age life skills. It has helped students improve skills in communication, teamwork and leadership.

*A Delhi government school student, Sejal has earned a profit worth lakhs within a year by becoming an entrepreneur from the Business Blasters program; also gave jobs to 20 people* 

During the visit, the Deputy Chief Minister met Sejal, a student of SKV Kheda Khurd. Sejal has passed class 12 this year and was also a part of the first year of the Delhi government’s Business Blasters program. Sejal started her own start-up of herbal products through this program and has earned a profit worth lakhs within a year. Sejal has also taken the GST number for her start-up business and through her business, she has provided employment to 20 people.

————

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

***

*स्कूल विजिट की श्रृंखला को जारी रखते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एसकेवी खेड़ा खुर्द का दौरा किया, सुबह 7 बजे मोर्निंग असेंबली में शामिल होकर बच्चों के साथ किया संवाद

*दिल्ली में आई शिक्षा क्रांति की सबसे बड़ी उपलब्धि हमारे बच्चों का बढ़ता आत्मविश्वास,अब बच्चों में अपने करियर को बेहतर बनाने के साथ-साथ देश की तरक्की के लिए भी विज़न-मनीष सिसोदिया

*केजरीवाल सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का विज़न अब केवल रोजगार पाने तक सीमित नहीं है, बच्चे यह सोचने लगे है कि कैसे वो देश की तरक्की के लिए काम कर सकते है और उनके काम से समाज व देश कैसे प्रभावित होगा-मनीष सिसोदिया

*संवाद के दौरान बच्चों ने उपमुख्यमंत्री से कहा, “हम अब बड़े सपने देखने लगे है, हमें विश्वास है कि हम उसे पूरा कर सकते है क्योंकि हमारे पास भी वो सभी सुविधाएं मौजूद है जो किसी अच्छे स्कूल में होती है

*बच्चों ने बताया देशभक्ति करिकुलम ने भेदभाव न करते हुए साथ रहना सिखाया, हैप्पीनेस करिकुलम से सीखा कैसे दिमाग से नकारात्मक बातों को दूर रखे तो एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम से सीखे लाइफ स्किल्स

*केजरीवाल सरकार के बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम से एंत्रप्रेन्योर बनकर निकली सेजल ने अपने हर्बल प्रोडक्ट्स से साल भर के भीतर लाखों का प्रॉफिट कमाया, नौकरी की लाइन में लगने के बजाय 20 लोगों को दी नौकरी

29 सितम्बर, नई दिल्ली

रोजाना सुबह स्कूल विजिट कर बच्चों व शिक्षकों से मिलकर अपने दिन की शुरुआत करने की श्रृंखला को जारी रखे हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एसकेवी खेड़ा खुर्द में सुबह 7 बजे मोर्निंग असेंबली में शामिल होकर बच्चों के साथ संवाद किया| हैप्पीनेस करिकुलम, एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम व देशभक्ति करिकुलम को लेकर उनके अनुभवों और उससे बच्चों की जिन्दगी में आए बदलावों को जाना| इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आई शिक्षा क्रांति की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हमारे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा है और अब बच्चे न केवल अपने करियर को बेहतर बनाने का सपना देख रहे है बल्कि भविष्य में कुछ ऐसा करना चाहते है जिससे देश में परिवर्तन आए और देश तरक्की की राह पर आगे बढ़े| 

श्री सिसोदिया ने संवाद के दौरान बच्चों से पूछा कि स्कूल की नई शानदार बिल्डिंग बनने, पढ़ने-पढ़ाने के तरीकों में आए बदलाव तथा तीनों माइंडसेट करिकुलम से उनकी जिन्दगी में क्या बदलाव आए है तो इसपर जबाव देते हुए बच्चों ने कहा कि, “हमारा स्कूल अब किसी बड़े प्राइवेट स्कूल जैसा दिखता है और हमें अब स्कूल आने में ज्यादा अच्छा लगता है| इससे हमारा कॉन्फिडेंस बढ़ा है कि हम सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी भविष्य में बहुत अच्छा कर सकते है| हम बड़े सपने देखने लगे है और विश्वास है कि हम उसे पूरा कर सकते है क्योंकि हमारे पास भी वो सभी सुविधाएं मौजूद है जो किसी अच्छे स्कूल में होती है|  

इसपर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में 7-8 साल पहले तक सरकारी स्कूल के बच्चे खुद को देश का भविष्य नहीं मानते थे| उन्होंने उस वाकया को साझा करते हुए बताया कि कैसे एक सरकारी स्कूल में बच्चे ने जबाव दिया था कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे देश का भविष्य नहीं होते बल्कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे देश का भविष्य होते है| उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में दिल्ली की टीम एजुकेशन ने शिक्षा सुधार के लिए इतनी मेहनत की है कि अब यह नजरिया बदल गया है| अब सरकारी स्कूल के बच्चे न केवल खुद को देश का भविष्य मानते है बल्कि यह विज़न भी रखने लगे है कि कैसे अपने काम की बदौलत समाज की समस्याओं को दूर कर देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकते है|  अब किसी काम के साथ उनका विज़न केवल रोजगार पाने तक सीमित नहीं है बल्कि बच्चे यह सोचने लगे है कि कैसे उनके काम से समाज व देश प्रभावित होगा|

*बच्चों ने बताया देशभक्ति करिकुलम ने भेदभाव न करना सिखाया*

मोर्निंग असेंबली में संवाद के दौरान एक छात्रा ने कहा कि पहले वह जातिगत भेदभाव में विश्वास रखती थी लेकिन देशभक्ति क्लास में उसकी यह धारणा टूटी कि जब देश की आजादी के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जाति-धर्म से परे जाकर एक साथ आजादी की लड़ाई लड़ी तो अब जब हम आजाद है तो इन भेदभाव को दूर रखते हुए साथ क्यों नही रह सकते| एक अन्य छात्रा ने कहा कि देशभक्ति क्लास से हमने सीखा कि सभी का सम्मान करना, अपने काम को अच्छे से करना,अपने आस-पास को साफ़ रखना भी देशभक्ति है|

*एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम से सीखे लाइफ स्किल्स*

संवाद के दौरान 12वीं की एक छात्रा ने एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम से उसे न केवल जॉब सीकर के बजाय जॉब प्रोवाइडर बनने की प्रेरणा मिली है बल्कि इस करिकुलम ने लाइफ स्किल्स भी सिखाए है| छात्रा ने बताया कि पहले वो किसी से बातचीत करने में हिचकती थी और लोगों से घुल मिल नहीं पाती थी| लेकिन ईएमसी और बिज़नेस ब्लास्टर्स ने उसके कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाया साथ ही इससे टीम के साथ मिलकर काम करना और लीडरशिप क्वालिटी भी डेवलप हुई है|   

*केजरीवाल सरकार के बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम से एंत्रप्रेन्योर बनकर निकली सेजल ने अपने हर्बल प्रोडक्ट्स से साल भर के भीतर लाखों का प्रॉफिट कमाया, नौकरी की लाइन में लगने के बजाय 20 लोगों को दी नौकरी*

विजिट के दौरान उपमुख्यमंत्री ने एसकेवी खेड़ा खुर्द की छात्रा रही सेजल से मुलाकात की| सेजल ने इसी वर्ष 12वीं कक्षा उतीर्ण की है और दिल्ली सरकार के बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के पहले साल का हिस्सा भी थी| सेजल ने इस प्रोग्राम के जरिये हर्बल प्रोडक्ट्स का अपना स्टार्ट-अप शुरू किया और सालभर में लाखों का बिज़नेस किया है| सेजल ने अपने स्टार्ट-अप कंपनी के लिए जीएसटी नंबर भी लिया है और अपने इस बिज़नेस के माध्यम से वो 20 लोगों को रोजगार दे रही है|

Dy CM lays the foundation stone for the doubling and expansion of the flyovers from Punjabi Bagh to Raja Garden #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

29TH SEPTEMBER 2022

*Under Kejriwal Government’s vision of making Delhi jam-free, Dy CM Manish Sisodia lays the foundation stone for the doubling and expansion of the flyovers from Punjabi Bagh to Raja Garden

*Under the project, both the flyovers located in Punjabi Bagh will be doubled to 6 lanes, and will be expanded by 1400 meters – Dy CM Manish Sisodia

*CM Arvind Kejriwal’s vision is to make the roads of Delhi look beautiful and provide a hassle-free commuting experience to people; the engineers of PWD are working round the clock to ensure this – Dy CM Manish Sisodia

*The construction of the flyover will reduce the carbon emission of 1.60 lakh tonnes annually, people will be able to save ₹ 200 crores per year and the cost of the project will be recovered in 1.5 years- Dy CM Manish Sisodia

*The upcoming flyovers will prove to be a game changer in the progress of Delhi by reducing the traffic load from the existing roads- Dy CM Manish Sisodia

*It is because of CM Arvind Kejriwal’s work that the roads of Delhi have started becoming world-class and beautiful; he always delivers what he promises- Dy CM Manish Sisodia

NEW DELHI:

The Delhi Government is determined to decongest city roads and provide a pleasant commuting experience. In this direction, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia laid the foundation stone for doubling and expansion of the existing flyovers from Punjabi Bagh to Raja Garden, on Thursday. The project will be carried out under the Corridor Development and Flyover Construction Scheme of PWD and costs Rs 352.3 crore. 

On this occasion, Shri Manish Sisodia, who holds the charge of the PWD as well, said, “With the expansion and doubling of the flyover, the traffic load on this part of the Ring Road Corridor will be reduced significantly. Along with saving time for the commuters, it will also reduce fuel consumption. This upcoming flyover will decongest the traffic in this part of Punjabi Bagh.” He added that the construction of this flyover will reduce the carbon emission of 1.60 lakh tonnes annually and save 18 lakh liters of fuel annually. Along with this people will be able to save Rs.200 crore annually and the total cost of the project will be recovered in just 1.5 years.

He shared that under this project both the single flyovers at Punjabi Bagh will be doubled. Here both the existing flyovers are of 2 lanes and both of them are one-way. Under this project, one lane will be added to both the existing flyovers and new flyovers of 3 lanes each will be constructed. After construction, two-way vehicle movement will be allowed on this route. 

It is to be noted that with the doubling of the flyover, it will be extended from Punjabi Bagh to Raja Garden by 1400 meters.

Shri Manish Sisodia said that Chief Minister Shri Arvind Kejriwal has a vision that the roads of Delhi should look beautiful and people should get smooth traffic when they come out of their homes. “In this direction, PWD and our engineers are working round the clock and by expanding the roads of Delhi, they are reducing the traffic load on the roads. In this direction, doubling and expanding the flyover at Punjabi Bagh will prove to be a game changer in the progress of Delhi.”

He said, “Today the Delhi model is being discussed all over the country. In the last 7 years, under the leadership of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal, great work has been done in Delhi. He not only shows dreams but also makes them come true. He is the only leader in the country whose dictionary does not have the word ‘impossible’ in it. He believes in making everything possible. He always delivers what he promises. It is because of his work that the roads of Delhi have started becoming world-class and working under his guidance, we will make the whole of Delhi beautiful.”

 It is to be noted that this corridor between Punjabi Bagh Flyover and Raja Garden Flyover is part of Ring Road and traffic load is very high because of vehicles plying from Haryana using Rohtak Road (NH-10). Along with this, it also works to connect North Delhi with South Delhi, Gurgaon and other parts of NCR. The existing one-way flyovers and low-capacity intersections are not sufficient for the current traffic load, which often leads to heavy traffic jams. With the construction of new flyovers and expansion of existing ones, lakhs of the people of Delhi NCR will benefit every day.

*Key Points of the Corridor Development and Flyover Construction Project between Punjabi Bagh Flyover and Raja Garden Flyover*

-> Construction of 6 lane elevated corridor from ESI Hospital to Punjabi Bagh Club Road

-> Construction of a 6-lane two-way flyover at Punjabi Bagh by increasing the capacity of both the existing 2-lane one-way flyovers.

-> Shifting of existing subway ramp near ESI Hospital towards service road on either side of carriageway

Apart from this, work of RCC drain, footpath, strengthening of existing road and art-work etc.

*Benefits to the public from the new flyovers*

-> 1.25 lakh vehicles will pass daily through these two flyovers

-> 18 lakh liters of fuel will be saved every year

-> 27,000 man-hours will be saved due to no jam

-> mission of 1.60 lakh tonnes of carbon gas will be reduced every year

-> Every year the public will save Rs 200 crore

-> Flyover cost will be fully recovered in 1.5 years

The inaugural event was attended by Moti Nagar MLA Shri Shiv Charan Goyal, MLA Madipur Shri Girish Soni, PWD Engineer in Chief Shri Anant Kumar and other senior officials of the Delhi government.

——————-

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

***

*दिल्ली सरकार के दिल्ली जाममुक्त बनाने के विजन के तहत, पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाबी बाग से राजा गार्डन तक के फ़्लाइओवर का दोहरीकरण व विस्तार के काम का किया  शिलान्यास

*इस प्रोजेक्ट के तहत पंजाबी बाग़ में स्थित दोनों सिंगल फ्लाईओवर को डबल कर 6 लेन का बनाया जाएगा साथ ही पंजाबी बाग़ से राजा गार्डन तक 1400 मीटर तक किया जाएगा फ्लाईओवर का विस्तार-पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया

*मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का विज़न दिल्ली की सड़कें सुंदर दिखे और जब लोग अपने घर से बाहर निकले तो उन्हें ट्रैफिक न मिले, इस दिशा में पीडब्ल्यूडी के इंजिनियर्स दिन-रात काम कर रहे है-मनीष सिसोदिया

*फ्लाईओवर के बनने से सालभर में 1.60 लाख टन कार्बन गैस का उत्सर्जन कम होगा, सालाना 18 लाख लीटर ईंधन की बचत के साथ प्रतिवर्ष जनता के ₹200 करोड़ बचाएगा, 1.5 साल में निकल जाएगी प्रोजेक्ट की कुल लागत -मनीष सिसोदिया

*फ्लाईओवर से रोजाना गुजरेंगे 1.25 लाख वाहन, मौजूदा सड़कों से ट्रैफिक का लोड कम कर दिल्ली की तरक्की में गेम चेंजर साबित होंगे ये फ्लाईओवर :पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया

*अरविंद केजरीवाल जी देश में एकमात्र ऐसे नेता,जिनकी डिक्शनरी में ‘नहीं हो सकता है’ नही, वह ‘सब कुछ हो सकता है’ पर यक़ीन करते है और यही उनकी पहचान-मनीष सिसोदिया*

*मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के काम की बदौलत ही दिल्ली की सड़के बनने लगी वर्ल्ड-क्लास, उनके मार्गदर्शन में काम करते हुए हम पूरी दिल्ली को सुंदर बनायेंगे-मनीष सिसोदिया

29 सितम्बर,नई दिल्ली

दिल्ली सरकार के शहर की सड़कों से भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों को बेहतर आवागमन प्रदान करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए गुरुवार को कॉरिडोर डेवलपमेंट और फ्लाईओवर निर्माण योजना के तहत पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 352.3 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे पंजाबी बाग से राजा गार्डन तक के फ़्लाइओवर का दोहरीकरण व विस्तार के कार्यों का शिलान्यास किया| इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि नए फ्लाईओवर के बनने से रिंग रोड कोरिडोर के इस हिस्से पर ट्रैफिक का लोड काफी कम होगा| इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और ईंधन की खपत भी कम होगी| फ्लाईओवर के बनने से पंजाबी बाग के इस हिस्से में यातायात सुगम होगा और प्रतिवर्ष 1.60 लाख टन कार्बन गैस का उत्सर्जन कम होगा और प्रत्वर्ष 18 लाख लीटर ईधन की बचत होगी| साथ ही इससे सालाना लोगों के 200 करोड़ रूपये को बचत होगी और प्रोजेक्ट की कुल लागत मात्र 1.5 सालों में निकल जाएगी| 

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने साझा कि इस प्रोजेक्ट के तहत पंजाबी बाग स्थित दोनों सिंगल फ्लाईओवर को डबल किया जाएगा| यहां मौजूदा दोनों फ्लाईओवर 2-2 लेन की है और दोनों फ्लाईओवर ही वन-वे है| प्रोजेक्ट में दोनों फ्लाईओवर की 1-1 लेन को बढ़ाकर 3 लेन का किया जाएगा और इसके साथ ही दोनों फ्लाईओवर के साथ 3-3 लेन के नए फ्लाईओवर तैयार किए जाएंगे जिससे फ्लाईओवर टू-वे हो जाएंगे| 

बता दे कि कि फ्लाईओवर के दोहरीकरण के साथ इसका पंजाबी बाग़ से राजा गार्डन तक 1400 मीटर तक विस्तार भी किया जाएगा|  

श्री सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का विज़न है कि दिल्ली की सड़कें सुंदर दिखे और जब लोग अपने घर से बाहर निकले तो उन्हें सुगम ट्रैफिक मिले| इस दिशा में पीडब्ल्यूडी और हमारे इंजिनियर्स दिन-रात काम कर रहे है और दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाने के साथ-साथ उनका विस्तार कर सड़कों से ट्रैफिक का लोड भी कम कर रहे है| इसी दिशा में पंजाबी बाग में फ्लाईओवर के दोहरीकरण व विस्तार का मौजूदा सड़क से ट्रैफिक का लोड कम कर दिल्ली की तरक्की में गेम चेंजर साबित होगा|  

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि आज दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है| पिछले 7 सालों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्त्व में दिल्ली में शानदार काम हुए है| वो न केवल सपने दिखाते है बल्कि उन्हें सच करके भी दिखाते है अरविंद केजरीवाल जी देश में एकमात्र ऐसे नेता है जिनकी डिक्शनरी में ‘नहीं हो सकता है’ शब्द तो है ही नही| केजरीवाल जी ‘सब कुछ हो सकता है’ पर यक़ीन करते है और यही उनकी पहचान है| उन्होंने जो कहा वो कर दिखाया है| उनके काम की बदौलत ही दिल्ली की सड़के वर्ल्ड-क्लास बनने लगी है और उनके मार्गदर्शन में काम करते हुए हम पूरी दिल्ली को सुंदर बनायेंगे|w

उल्लेखनीय है कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर और राजा गार्डन फ्लाईओवर के बीच का ये कॉरिडोर रिंग रोड का हिस्सा है और यहां ट्रैफिक का लोड काफी ज्यादा है क्योंकि यहां रोहतक रोड (एनएच -10) का उपयोग करके हरियाणा का ट्रैफिक आता है| साथ ही ये उत्तरी दिल्ली को दक्षिणी दिल्ली, गुडगाँव व एनसीआर के अन्य हिस्से से जोड़ने का भी काम करता है| यहां मौजूद वन- वे फ्लाईओवर और कम क्षमता वाले चौराहों वर्तमान के ट्रैफिक लोड के लिए पर्याप्त नहीं है जिससे यहां ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा होती है। इस कोरिडोर के निर्माण से मौजूदा रोड का ट्रैफिक एलिवेटेड रोड पर शिफ्ट हो जाएगा और इससे रोजाना दिल्ली एनसीआर के लाखों लोगों को फायदा होगा|

*पंजाबी बाग फ्लाईओवर और राजा गार्डन फ्लाईओवर के बीच कॉरिडोर डेवलपमेंट व स्ट्रीट नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के मुख्य बिंदु*

–  ईएसआई हॉस्पिटल से पंजाबी बाग क्लब रोड तक 6 लेन के एलिवेटेड कोरिडोर का निर्माण 

– पंजाबी बाग स्थित दोनों मौजूदा 2 लेन वाले वन-वे फ्लाईओवर की क्षमता बढ़ाकर वहां 6 लेन के टू-वे फ्लाईओवर का निर्माण 

-ईएसआई हॉस्पिटल के पास मौजूदा सबवे रैंप को कैरिजवे के दोनों ओर सर्विस रोड की ओर स्थानांतरित करना

-इनके अतिरिक्त आरसीसी ड्रेन, फूटपाथ, मौजूदा रोड का सुदृढ़ीकरण व आर्ट-वर्क आदि का कार्य

*नए फ्लाईओवरों से जनता को होने वाले लाभ*

-इस दोनों फ्लाईओवर से प्रतिदिन 1.25 लाख वाहन गुजरेंगे 

-प्रतिवर्ष 18 लाख लीटर ईधन की होगी बचत 

-जाम न लगने से 27,000 मैन-ऑवर की होगी बचत 

-हर साल 1.60 लाख टन कार्बन गैस का उत्सर्जन कम होगा 

-हर साल जनता के 200 करोड़ रूपये की बचत होगी 

-1.5 साल में पूरी तरह फ्लाईओवर की लागत की रिकवरी हो जाएगी  

ज्ञात हो की समारोह में मोती नगर के विधायक शिव चरण गोयल, मादीपुर के विधायक गिरीश सोनी, पीडब्ल्यूडी के इंजिनियर इन चीफ अनंत कुमार सहित पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे|

1st Industry Day at DSEU, 100+ industry leaders present to celebrate the day #AAPatWork #DelhiGovernance

DELHI SKILL AND ENTREPRENEURSHIP UNIVERSITY

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***  

29TH SEPTEMBER 2022

*1st Industry Day at DSEU, 100+ industry leaders present to celebrate the day

*Bringing in industry to higher education will address the gaps in employment for the youth, act as missing puzzle piece in the employment grid: Prof Neharika Vohra VC DSEU

*HDFC, JLL, Maruti Suzuki, and 60+ partners celebrate Industry Day at DSEU

NEW DELHI:

Celebrating the unique model of bringing in industry collaborations to the University, the Skill Varsity hosted the First Industry Day for DSEU. Established in August 2020, the University had placed immense emphasis on incorporating industry needs into the higher education system to skill youth and make them job ready as per market needs. 

Working towards the same, DSEU has partnered with over 70 companies in the last 2 years, ensuring each program is industry linked and designed in collaboration with experts from industry and academia. The Industry Day, celebrated by DSEU is the first of its kind event hosted to bring together experts from  industry and academia. 

Organised at India International Center on 28th September 2022, the event saw participation of more than  100 industry leaders from over 80 organisations such as JLL, Maruzti Suzuki, HDFC, Boston Consulting Group, Bank of Baroda, Macmillan, Metropolis etc. Welcoming all dignitaries, Industry partners, members of DSEU, Prof. (Dr.) Rihan Khan Suri, Pro Vice Chancellor, DSEU shared “It is only fair to say this day would not have been possible if not for our industry partners present here. We are immensely grateful that you recognised our vision and have been an indispensable part for the University to achieve its aim of empowering our students with skills that would make them job ready and not just give them a degree. Our Industry partners have been a strong driving force for enabling DSEU to impart an education that is prepped with real world experience through embedded apprenticeships, internships, and interactions with industry partners. Our students are not waiting for their degree to gain experience, thanks to the industry leaders, they already are learning the “it’s and bit’s’ of the real work environment ”.

The Vice Chancellor, DSEU, Prof. (Dr.) Neharika Vohra said “Let us all take a second to acknowledge the express need of making higher education a collaborative effort of the University, industry and community. If we as a University keep teaching with just books and do not prepare our students for the real world, and if the industry keeps complaining about lack of talent and trained workforce then both academia and industry need to accept responsibility and see how we can work together. It is the responsibility of the University to ensure that students are being taught what is relevant to the 21st century. I cannot think of a better way than providing them with the opportunity to engage with industry leaders and learn as per their needs”. 

She also shared “With industry linkages across all programs, our students are also focusing on holistic development as emphasised in the New Education Policy as well. I would like to extend gratitude to all our 80+ industry partners that share the vision of imparting relevant knowledge & skills to the youth and are supporting us in curriculum development, experiential learning, hands on learning, industry visits, and more”

The event started with a panel discussion on Future of Skilling – Engagement of Industry and Academia which saw participation from esteemed panelists Mr. Sanjeev Bikhchandani, Co-Founder, Info Edge, Dr. Alka Mittal, Former CMD, ONGC, Mr. Sanjeev Vashishta, MD & CEO, Path Kind Labs, Mr. Rajesh Pandit, MD, CBRE, Dr. Amit Karna, Professor of Strategy, IIM Ahmedabad. The panelists shared views on Universities as a talent hub and a catalyst for budding entrepreneurs, the role of industry in enriching academic inputs (co-innovation, joint research and product development), acceptance and expectations from diploma graduates and skilled graduates, the need of the University and Industry to train students in choice making, problem solving and readiness to invest in themselves. 

Dr. Neeta Pradhan Das, Head Partnerships delivered the vote of thanks to all the panelists and members of Industry and the University present for working shoulder to shoulder in making skilling aspirational for the youth of Delhi.

———

दिल्ली कौशल एवं  उद्यमिता विश्वविद्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

***

*”डीएसईयू में मनाया गया पहला उद्योग दिवस, 80 से अधिक कंपनियों ने लिया भाग

*उच्च शिक्षा में उद्योग को लाने से युवाओं के लिए रोजगार में अंतराल को दूर किया जाएगा- प्रो नेहारिका वोहरा

*रोज़गार बढ़ाने में यह एक महतवपूर्ण कड़ी है- प्रो नेहारिका वोहरा

*डीएसईयू में एचडीएफसी, जेएलएल, मारूति सुजुकी सहित कंपनियों ने उद्योग दिवस मनाया

नई दिल्ली, 29 सितंबर, 2022

कौशल विश्वविद्यालय में उद्योग जगत के सहयोग के अनूठे मॉडल का जश्न मनाते हुए डीएसईयू में पहले उद्योग दिवस का आयोजन किया गया। कौशल विश्वविद्यालय ने युवाओं को कौशल प्रदान करने और उच्च शिक्षा प्रणाली में उद्योग की जरूरतों को शामिल करने पर अत्यधिक जोर दिया है ।

इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए डीएसईयू ने पिछले 2 वर्षों में 70 से अधिक कंपनियों के साथ करार किया है। यह सुनिश्चित किया है कि विश्वविद्यालय का प्रत्येक कार्यक्रम उद्योग से जुड़ा हुआ हो। साथ ही उद्योग और शिक्षाविदों के विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार किया गया हो। डीएसईयू द्वारा मनाया गया उद्योग दिवस, उद्योग एवं शिक्षा जगत के विशेषज्ञों को एक साथ लाने के लिए आयोजित किया गया पहला कार्यक्रम है।

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में जेएलएल, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, बैंक ऑफ बड़ौदा, मैकमिलन, मेट्रोपोलिस आदि 80 से अधिक संगठनों के 100 से अधिक उद्योग जगत के सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए डीएसईयू के प्रो वाइस चांसलर‌ प्रो. रिहान खान सूरी ने कहा कि यह कहना उचित होगा कि यह दिन यहां मौजूद हमारे उद्योग भागीदारों के कारण ही संभव हो पाया है। हम बेहद आभारी हैं कि आपने हमारे दृष्टिकोण को मान्यता दी एवं विश्वविद्यालय के छात्रों को कौशल सशक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक अनिवार्य हिस्सा रहे हैं।  जिसके तहत छात्रों को सिर्फ डिग्री ही नहीं बल्की उन्हें नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा। हमारे उद्योग भागीदार डीएसईयू को एक ऐसी शिक्षा प्रदान करने में सहयोग दे रहे हैं जिसमें एम्बेडेड अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप एवं छात्रों को वास्तविक दुनिया के अनुभवों के साथ तैयार किया जा रहा है। हमारे छात्र अनुभव प्राप्त करने के लिए अपनी डिग्री की प्रतिक्षा नहीं कर रहे है। उद्योगों के सहयोग के साथ वे पहले से ही वास्तविक कार्य  सीख रहे हैं।

वाईस चांसलर प्रो नेहारिका वोहरा ने कहा कि हम सभी इस बात पर गौर करें की उच्च शिक्षा को विश्वविद्यालय, उद्योग एवं समुदाय का एक सहयोगी प्रयास बनाने की स्पष्ट आवश्यकता है। यदि हम विश्वविद्यालय में सिर्फ किताबों के साथ पढ़ाते रहें एवं अपने छात्रों को वास्तविक दुनिया के लिए तैयार न करें। ऐसे में उद्योग प्रतिभा एवं प्रशिक्षित कर्मचारियों की कमी के बारे में शिकायत करता रहता है। अकादमिक एवं उद्योग दोनों को जिम्मेदारी स्वीकार करने और यह देखने की जरूरत है कि हम एक साथ कैसे काम कर सकते हैं। यह विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करें कि छात्रों को वह पढ़ाया जा रहा है जो 21वीं सदी के लिए प्रासंगिक है। मैं छात्रों को उद्योग जगत के लोगों के साथ जोड़ने एवं उनकी जरूरतों के अनुसार सीखने का अवसर प्रदान करने से बेहतर तरीके के बारे में नहीं सोच सकती।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों में उद्योग के सहयोग के साथ, हमारे छात्र समग्र विकास पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जैसा कि नई शिक्षा नीति में भी जोर दिया गया है। मैं अपने सभी 80 से अधिक उद्योग भागीदारों का आभार व्यक्त करना चाहती हूँ जो युवाओं को प्रासंगिक ज्ञान एवं कौशल प्रदान करने के दृष्टिकोण को साझा करते हैं।‌ साथ ही पाठ्यक्रम विकास, अनुभवात्मक शिक्षा, उद्योग के दौरे आदि में हमारा समर्थन कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम की शुरुआत फ्यूचर ऑफ स्किलिंग – एंगेजमेंट ऑफ इंडस्ट्री एंड एकेडमिया पर एक पैनल चर्चा के साथ हुई। जिसमें सम्मानित पैनलिस्ट इन्फो एज के सह-संस्थापक संजीव बिखचंदानी, ओएनजीसी की पूर्व सीएमडी डॉ अलका मित्तल, पाथ काइंड लैब्स के एमडी और सीईओ संजीव वशिष्ठ, सीबीआरई के एमडी राजेश पंडित, आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर ऑफ़ स्ट्रेटेजी डॉ. अमित कर्ण ने भाग लिया। उन्होंने  विश्वविद्यालय और उद्योग को छात्रों को चोइस मेकिंग, समस्या समाधान और खुद में निवेश करने की तैयारी में प्रशिक्षित करने की आवश्यकता पर विचार साझा किए।

डॉ. नीता प्रधान दास ने दिल्ली के युवाओं के लिए कौशल को आकांक्षी बनाने में कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए सभी पैनलिस्टस, उद्योग जगत के सदस्यों एवं विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

Delhi Government recommends Centre to improve retail trade sector by simplifying registration laws and introducing innovative trade practices #AAPatWork #DelhiGovernance

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

***

*दिल्ली सरकार ने की केंद्र सरकार से सिफारिश, पंजीकरण कानूनों को सरल बनाते हुए इनोवेटिव ट्रेड प्रैक्टिस अपनाकर खुदरा व्यापार क्षेत्र में करें सुधार

*दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति पर केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ़ प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) को भेजी पांच सूत्री सिफारिशें

*भारत में खुदरा विक्रेता एक ऐसी राष्ट्रीय नीति चाहते हैं जो उन्हें अपने व्यापार को संगठित तरीके से संचालित करने और उसकी एक रूपरेखा तैयार करने में करें मदद – वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया

*राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति के माध्यम से उद्योग को सुव्यवस्थित करने के लिए सरकार को रणनीतिक रूप से सोचने की जरुरत क्योंकि महामारी के बाद उपभोक्ता व्यवहार में बड़ा बदलाव आया, इससे खुदरा उद्योग में कई बड़े बदलाव आए- वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया

*राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति में खुदरा व्यापार उद्योग को सुव्यवस्थित करने की काफी क्षमता, यह देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है- वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया

*केंद्र सरकार द्वारा खुदरा व्यापारियों के लिए पूरे देश में लाइसेंस और पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सिंगल आईडी सिस्टम शुरू करने की जरुरत- वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया

*निरीक्षणों में दोहराव तथा व्यापारियों पर दबाव को कम करने के लिए केंद्रीय निरीक्षण प्रणाली (सीआईएस) में सख्त मोनिटरिंग सिस्टम की जरुरत

*व्यापारियों की आसानी के लिए व्यापार लाइसेंस और पंजीकरण की वैधता अवधि को कम से कम पांच साल तक बढ़ाया जाना चाहिए तथा स्किल्ड वर्कफ़ोर्स तक पहुँच बढ़ाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के साथ राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल और रोजगार विनिमय पोर्टलों के एकीकरण को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए

28 सितम्बर,नई दिल्ली

भारत में खुदरा व्यापार के लिए एक अनुकूल कारोबारी माहौल बनाने, पंजीकरण कानूनों को सरल बनाने, व इनोवेटिव ट्रेड प्रैक्टिस अपनाते हुए खुदरा व्यापार क्षेत्र में सुधार करने को लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ़ प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) को राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति पांच सूत्री सिफारिशें भेजी है|

दिल्ली सरकार की इन सिफारिशों में व्यवसायों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सरल व समस्यामुक्त बनाने के लिए सिंगल आईडी सिस्टम की शुरुआत, निरीक्षणों में दोहराव तथा व्यापारियों पर दबाव को कम करने के लिए केंद्रीय निरीक्षण प्रणाली (सीआईएस) में सख्त मोनिटरिंग सिस्टम,लाइसेंस की वैधता 5 वर्ष तक की वृद्धि, स्किल्ड वर्कफ़ोर्स तक पहुँच बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल और रोजगार विनिमय पोर्टलों का सिंगल विंडो सिस्टम के साथ एकीकरण शामिल है|

केंद्र सरकार की राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति पर साझा करते हुए, उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “वर्तमान में, भारत में खुदरा विक्रेता एक राष्ट्रीय नीति चाहते है जो उन्हें अपने व्यवसाय को संगठित तरीके से संचालित करने और इस क्षेत्र को संगठित करने के लिए एक रूपरेखा तैयार करने में मदद कर सकता हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली स्तर पर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार ने व्यापार और खुदरा व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के लिए खुदरा क्षेत्र के लिए विभिन्न पहल की शुरुआत की है। इनमें से कुछ पहलों में लाइसेंस/पंजीकरण के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, स्किल्ड वर्कफ़ोर्स तक पहुंच बढ़ाना, महीने भर चलने वाले दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल के माध्यम से अधिक व्यापार के अवसर पैदा करना, व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने के लिए दिल्ली बाजार पोर्टल सहित और बहुत कुछ शामिल है। लेकिन भारत में खुदरा व्यापार के समग्र विकास के लिए, केंद्र सरकार को देश में खुदरा व्यापार के संचालन में शामिल प्रक्रिया के बारे में रणनीतिक रूप से सोचने की जरूरत है।”

श्री सिसोदिया ने कहा कि महामारी के बाद उपभोक्ता व्यवहार में एक नाटकीय बदलाव देखने को मिला है जिससे खुदरा उद्योग में कई रणनीतिक बदलाव हुए हैं। इसे देखते हुए राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति में उद्योग की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार संशोधित करने की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह नीति भारत के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने वाली हो सकती है। इस नीति पर दिल्ली सरकार की सिफारिशें भारत में खुदरा व्यापार क्षेत्र के समग्र विकास पर केंद्रित हैं। यदि इसे ध्यान में रखा जाए, तो यह ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को अपने व्यवसाय को स्वतंत्र रूप से स्थापित करने और देश की अर्थव्यवस्था में योगदान करने के लिए आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि  इनमें से कुछ सिफारिशें दिल्ली में पहले ही सफल हो चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि, दिल्ली सरकार ने पिछले 7 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में खुदरा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें से कुछ पहलों में व्यवसायों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, एक महीने तक चलने वाले दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल के माध्यम से अधिक व्यापार के अवसर पैदा करना, दिल्ली के व्यवसायों के लिए दिल्ली के आइकोनिक बाजारों को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करने और वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म दिल्ली बाजार की शुरुआत करना, अधिक रोजगार और व्यापार के अवसर पैदा करने के लिए प्रतिष्ठित खुदरा बाजारों और दिल्ली के फ़ूड हबो का पुनर्विकास शामिल है। 

*क्या है केंद्र सरकार की राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति?*

डिपार्टमेंट ऑफ़ प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने घरेलू व्यापार के विकास को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय खुदरा नीति तैयार करने का प्रस्ताव दिया है। यह नीति खुदरा व्यापार को सुव्यवस्थित करेगी और खुदरा व्यापार क्षेत्र में व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देगी। इसका प्रमुख उद्देश्य पूरे देश में ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने के साथ-साथ खुदरा व्यापार उद्योग को प्रभावित करने वाले मौजूदा बुनियादी ढांचे की कमी की पहचान करना और देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए खुदरा व्यापार का लाभ उठाना और अविकसित क्षेत्रों में निवेश प्रवाह में तेजी लाना है। 

*राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति पर दिल्ली सरकार का केंद्र सरकार को 5 सुझाव*

*केंद्र सरकार द्वारा खुदरा व्यापारियों के लिए पूरे देश में लाइसेंस और पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सिंगल आईडी सिस्टम शुरू करने की जरुरत*

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए व्यापारियों के लिए सिंगल आईडी सिस्टम शुरू करने का सुझाव दिया है। इससे व्यापारियों पर व्यापार पंजीकरण के लिए होने वाले कागजी कार्रवाई का भार कम होगा। सरकार पंजीकरण के लिए पैन और जीएसटी जैसे व्यवसायों के लिए मौजूदा आईडी पर भी विचार कर सकती है। सरकार ने राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति के तहत लाइसेंसों को सरल पंजीकरण प्रक्रिया से बदलने के लिए डीपीआईआईटी के कदम का स्वागत किया है।

*निरीक्षणों में दोहराव तथा व्यापारियों पर दबाव को कम करने के लिए केंद्रीय निरीक्षण प्रणाली (सीआईएस) में सख्त मोनिटरिंग सिस्टम की जरुरत*

राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति में दिए गए निरीक्षण सुधारों के जवाब में, दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को केंद्रीय निरीक्षण प्रणाली (सीआईएस) में एक सख्त मोनिटरिंग व असेसमेंट सिस्टम बनाने और अपनाने का सुझाव दिया है। इससे निरीक्षणों में अस्पष्टता और दोहराव को कम करने में मदद मिलेगी और व्यवसाय के मालिक तनाव मुक्त वातावरण में काम करने में सक्षम होंगे। वर्तमान में, बार-बार निरीक्षण के मौजूदा दबाव के कारण, वे अपने व्यवसायों के विकास पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते है|

*व्यापारियों की आसानी के लिए व्यापार लाइसेंस और पंजीकरण की वैधता अवधि को कम से कम पांच साल तक बढ़ाया जाना चाहिए*

एक उद्यमी को व्यवसाय करने के लिए कई लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता होती है जैसे व्यापार लाइसेंस, व्यवसाय संचालन लाइसेंस, वजन और माप का सत्यापन प्रमाण पत्र, और कई अन्य दवाओं के लिए लाइसेंस। इसपर दिल्ली सरकार ने सुझाव दिया है कि विभिन्न कानूनों को युक्तिसंगत बनाने और अनुपालन बोझ को कम करने से खुदरा व्यवसायों को सुविधा होगी और मालिकों को अपनी कंपनियों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही, दिल्ली सरकार ने सिफारिश की कि व्यापारियों को अपने व्यवसाय को आसानी से संचालित करने में सहायता करने के लिए, केंद्र सरकार को व्यापार लाइसेंस और पंजीकरण की वैधता को कम से कम पांच साल तक बढ़ाने पर भी विचार करना चाहिए।

*स्किल्ड वर्कफ़ोर्स तक पहुँच बढ़ाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के साथ राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल और रोजगार विनिमय पोर्टलों के एकीकरण को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए*

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के DPIIT को सुझाव दिया है कि नेशनल करियर सर्विस पोर्टल और एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज पोर्टल्स को सिंगल विंडो सिस्टम के साथ इंटीग्रेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। और इसके माध्यम से उद्यमियों को नौकरी चाहने वालों के डेटा तक सुविधाजनक पहुंच प्रदान की जानी चाहिए।

*व्यापार बंद करने की प्रक्रिया को भी सरल बनाया जाए*

दिल्ली सरकार ने सुझाव दिया है कि विभिन्न अधिनियमों के तहत नए लाइसेंस/पंजीकरण और नवीनीकरण की आवश्यकता को युक्तिसंगत बनाने के लिए तथा व्यवसाय को बंद करने के लिए नियामक प्रक्रिया भी शुरू की जानी। वर्तमान में, व्यवसाय के मालिक किसी व्यवसाय को बंद करने के लिए पालन किए जाने वाले विभिन्न चरणों की एक लंबी लिस्ट का पालन करने के लिए बाध्य होते हैं।

———-

OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

28TH SEPTEMBER 2022

*Delhi Government recommends Centre to improve retail trade sector by simplifying registration laws and introducing innovative trade practices

*Delhi Government bats for smooth and hassle-free business closure process for retail traders in India

*Delhi Government has sent five-point recommendations to the central government’s Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) on National Retail Trade Policy

*Currently, retailers in India are battling for a national policy that can help them with a framework for conducting their businesses in an organized manner and mobilizing the sector- Dy CM Manish Sisodia

*Post-pandemic era has seen a dramatic shift in consumer behaviour which has led to many strategic changes in the retail industry; government should think strategically to streamline the industry through National Retail Trade Policy- Dy CM Manish Sisodia

*National Retail Trade Policy has a great potential to streamline the retail trade industry and can be an accelerator for the socio-economic development of the country- Dy CM Manish Sisodia

*Single ID system should be introduced by the central government for retail traders, to simplify the licenses and registration process all over the country- Dy CM Manish Sisodia

*Strict monitoring framework is required in Central Inspection System (CIS) to minimize the duplication in inspections and stress on traders- Dy CM Manish Sisodia

*The validity period of business licenses and registrations should be extended to at least five years for ease of the entrepreneurs- Dy CM Manish Sisodia

*Integration of National Career Service Portal and Employment exchange portals with Single window System should be encouraged to enhance the access to skill workforce- Dy CM Manish Sisodia

NEW DELHI

To create a conducive business environment for retail trade in India by simplifying the relevant laws and introducing innovative trade practices, the Delhi Government has sent five-point recommendations to the central government’s Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) on the National Retail Trade Policy. 

These recommendations by the Government of Delhi include the introduction of a Single ID system for simplifying the registration process for businesses, implementation of strict monitoring and evaluation framework in the Central Inspection System (CIS) to minimize the duplication in inspections, increasing the validity of licenses/registrations to 5 years, integration of National Career Service Portal and Employment exchange portals with Single window System to enhance the access to a skilled workforce and introduction of a hassle-free process for closure of businesses. 

Speaking about the GoI’s National Retail Trade Policy, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia, who is also the Finance Minister of Delhi, said, “Currently, retailers in India are battling for a national policy that can help them with a framework for conducting their businesses in an organized manner and mobilizing the sector. At the Delhi level, the government under the leadership of CM Arvind Kejriwal has introduced various initiatives for the retail sector to promote ease of doing business and retail trade. Some of these initiatives include a Single Window System for licenses/registrations, extensive skill development programs, increasing access to a skilled workforce, creating more trade avenues through the month-long Delhi Shopping Festival, Dilli Bazaar- an e-commerce platform for businesses of Delhi and many more. But for the overall development of retail trade in India, the central government needs to think strategically about the process involved in conducting retail business in the country.” 

Shri Manish Sisodia added that the post-pandemic era has seen a dramatic shift in consumer behaviour which has led to many strategic changes in the retail industry. The National Retail Trade Policy has great potential to streamline this industry if modified according to the present requirements of the industry. This policy can be an accelerator for India’s economic growth. Recommendations from the Delhi Government on this policy are focused on the holistic development of the retail trade sector in India. If taken into consideration, this will attract more traders to set up their businesses freely and contribute to the economy of the country. Some of these recommendations have already been a success in Delhi. 

It is to be noted that the Delhi Government has taken various steps in the past 7 years to promote retail trade in the national capital. Some of these initiatives include Single Window System for businesses, creating more trade avenues through a month-long Delhi Shopping Festival, Dilli Bazaar- an e-commerce platform for businesses of Delhi to showcase Delhi’s unique markets on a virtual platform and enhance their presence globally, redevelopment of iconic retail markets and Food hubs of Delhi to generate more employment and trade opportunities. 

*What is GoI’s National Retail Trade Policy?*

The Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) has proposed to formulate a national retail policy to promote the growth of domestic trade. This policy will streamline the retail trade and promote ease of doing business in the retail trade sector. Its major objective is to identify and address existing infrastructure gaps affecting the retail trade industry along with the promotion of e-commerce all over the country, leveraging retail trade for the socio-economic development of the country and accelerating investment flow to underdeveloped regions across the country.

*Single ID system should be introduced by the central government for retail traders, to simplify the registration process* 

The Delhi government has suggested the central government to introduce a Single ID system for the traders to simplify the registration process. This will reduce the load of heavy paperwork on traders required for business registration. Government can also consider existing IDs for businesses such as PAN and GST for registration purposes, the recommendations added. The government has welcomed the move of DPIIT to replace the licenses with a simple registration process under the National Retail Trade Policy. 

*Strict monitoring framework is required in Central Inspection System (CIS) to minimize the duplication in inspections and stress on traders*

Responding to the inspection reforms inscribed in National Trade Policy, the Delhi government has suggested the central government to create and adopt a strict monitoring and evaluation framework in the Central Inspection System (CIS). This will help in minimizing the ambiguity and duplication in inspections and business owners will be able to work in a stress-free environment. Currently, due to the existing pressure of repetitive inspections, they are not able to focus on the growth of their businesses. 

*Central government should increase the validity of business licenses and registration to atleast five years for ease of the entrepreneurs*

An entrepreneur requires several licenses and registrations to carry out the business such as a trade license, business operation license, verification certificate of weights and measures, and license for drugs among many others. Rationalizing various laws and reducing the compliance burden will facilitate retail businesses and will help the owners to focus on the growth of their companies. Along with this, the Delhi government recommended that, in order to support traders in conducting their business at ease, the central government should also look into increasing the validity of business licenses and registrations to atleast five years. 

*To enhance access to the skilled workforce, integration of the National Career Service Portal and Employment exchange portals with a Single window System should be promoted*

Delhi government has suggested to the central government’s DPIIT that National Career Service Portal and Employment Exchange portals should be encouraged to integrate with Single Window System. Convenient access to job seekers’ data should be provided to entrepreneurs through this to facilitate seamless screening of skilled workforce. 

*Delhi government bats for hassle-free business closure process* 

Further to rationalizing the requirement of new licenses/registrations and renewal under various acts, the regulatory process for the closure of a business should also be introduced to enable hassle-free business closure. Currently, business owners are bound to follow a long list of various steps to be followed for closing down a business.

***

Delhi Government’s Deshbhakti curriculum completes one year #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

28TH SEPTEMBER 2022

*Delhi Government’s Deshbhakti curriculum completes one year; CM Arvind Kejriwal says, “inculcating the India First mindset in students the primary objective of curriculum”

*Celebrations galore as Deshbhakti curriculum turns one; Delhi Government’s gala at Thyagraj Stadium sees students and teachers share their learnings

*Deshbhakti Curriculum’s three main objectives: India First, recognising the sacrifice of freedom fighters and understanding responsibilities of a good citizen: CM Arvind Kejriwal

*This is also the time for evaluation of the Deshbhakti Curriculum for further enhancement and implementation: CM Arvind Kejriwal

*We have started three groundbreaking curriculums in Delhi Government Schools in the past few years: Happiness curriculum, Entrepreneurship curriculum and Deshbhakti curriculum have been widely loved by children: CM Arvind Kejriwal

*Happiness classes teach how to become good individuals; Deshbhakti classes teach how to become responsible citizens; Entrepreneurship classes enable students to stand on their own feet after passing out from school: CM Arvind Kejriwal

*These curriculum are a first of their kind experiment that the world is witnessing in Delhi; very soon, entire world with adopt them in their schools: CM Arvind Kejriwal

*Teachers should inculcate the thought of making India No 1 in every student so that every child passing out from school always carries the spirit in their mind: CM Arvind Kejriwal

*If 130 crore Indians start working with the spirit of making India No 1 then no force can stop India from becoming a superpower: CM Arvind Kejriwal

*Deshbhakti curriculum not only transformed the students but teachers as well; earlier they used to see them as students, now they see a deshbhakt in them: Dy CM Manish Sisodia

*Impact of Deshbhakti curriculum is that they are not only clearing the physical garbage around them but they are also wiping out rotten notions out of their minds: Manish Sisodia

NEW DELHI:

Delhi Government’s Deshbhakti Curriculum completed one year today. The curriculum was launched last year on the birth anniversary of Amar Shaheed Bhagat Singh by CM Shri Arvind Kejriwal. Talking about the curriculum today, the CM said, “Inculcating the India First mindset in students is the primary objective of the Deshbhakti Curriculum.” The world witnessed celebrations galore all across Delhi as the Deshbhakti curriculum turned one. The Delhi Government in specific held a special gala at the Thyagraj Stadium to mark the occasion. The full-house event was attended by students and teachers of Delhi Government Schools besides dignitaries and the team behind the curriculum. A special interactive session was held as part of the event where students and teachers shared their learnings with Chief Minister Shri Arvind Kejriwal and Deputy CM Shri Manish Sisodia.

On the occasion, CM Shri Arvind Kejriwal said, “Deshbhakti Curriculum’s three main objectives: India First, recognising the sacrifice of freedom fighters and understanding responsibilities of a good citizen. This is also the time for evaluation of the Deshbhakti Curriculum for further enhancement and implementation. We have started three groundbreaking curriculums in Delhi Government Schools in the past few years: Happiness curriculum, Entrepreneurship curriculum and Deshbhakti curriculum have been widely loved by children. Happiness classes teach how to become good individuals; Deshbhakti classes teach how to become responsible citizens; Entrepreneurship classes enable students to stand on their own feet after passing out from school. These curriculum are a first of their kind experiment that the world is witnessing in Delhi; very soon, entire world with adopt them in their schools. Teachers should inculcate the thought of making India No 1 in every student so that every child passing out from school always carries the spirit in their mind. If 130 crore Indians start working with the spirit of making India No 1 then no force can stop India from becoming a superpower.”

At the same time, Deputy CM Shri Manish Sisodia said, “Deshbhakti curriculum not only transformed the students but teachers as well; earlier they used to see them as students, now they see a deshbhakt in them. The impact of the Deshbhakti curriculum is that students are not only clearing the physical garbage around them but they are also wiping out rotten notions out of their minds.”

*Taught the world that Deshbhakti can be taught to every citizen: CM Arvind Kejriwal*

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal said, “We started ‘deshbhakti curriculum’ exactly one year ago today. We have been brainstorming this idea in our minds for many years. There was a strong feeling that our students are being taught physics, chemistry and biology. But when it comes to the country, though they are being taught geography, we could not spark the spirit of patriotism in them. After so many years, I can barely recall the concept or theorem of Biology, physics or chemistry. I do not remember trigonometry either but what all is being taught to the students in deshbhakti classes, that spirit, that spark will always remain ignited in them.”

He continued, “Then another thought came to our minds: if deshbhakti can be taught? Consider an illiterate person who has never been to school, even they are deshbhakts. Nobody taught this to them but they also love the motherland. Is there a need to teach deshbhakti? All we need is to strengthen the spirit of deshbhakti and help every student in channelising it into the right direction. We have three objectives with this curriculum. Firstly, the students should have the feeling of ‘India first’ at all points of time. There are several instances where our self-interest is in conflict with the nation’s interest. If we act in self-interest, we will cause a loss to the country. We should work for the nation selflessly. There can also be moments of my family’s interest, be it my parents or children, conflicting with the nation’s interest and we have to keep the nation’s interest above it by completely sidelining it. Other interests should be secondary in front of national interest.”

Shri Arvind Kejriwal said, “Secondly, we realised that we are forgetting our freedom fighters and our freedom struggle. A short while ago, a girl took names of 100 freedom fighters one after the other and that is our goal. We have forgotten how we got independence. We forgot the sacrifices of so many peoples and the atrocities they suffered. So many fighters were sent to Kalapaani, they were lashed and many were hanged. They devoted their entire lives for our independence. Through this curriculum, we teach them about their lives and ensure that they remember them forever. It should remain in their conscience and they could have living experience of the same. This should stop them from indulging in any work deed.” 

“Thirdly, we ensure that students understand their civic responsibilities. They should be conscious that they are not littering garbage or breaking traffic rules or any other law. Deshbhakti has many facets. Students told me that earlier they used to think that those who fight at the border are deshbhakts but after this curriculum, they got to know that cleanliness is also a form of deshbhakti. Saving lives is also deshbhakti, if a doctor treats 10 poor patients for free, then it is also deshbhakti. Living life the right way, having a positive attitude towards people, doing the right honestly is deshbhakti in the truest sense in today’s time,” he continued.

He added, “Deshbhakti curriculum is not a course of rott learning where the students have to mug up a textbook, they will have to appear in an exam and they will be given marks. Nothing of that sort. I am happy that we have converted deshbhakti classes into a living experience. Only one year has passed since we brought this experience and I was happy to see the enthusiasm with which the students and teachers shared their experience. A student told that earlier his mother stopped him from talking to children belonging to other castes. Now, the student, his mother and their environment have changed at once with these classes. It was such a powerful message and I believe that if we could run deshbhakti classes across the country, we might put an end to casteism in the country.” 

The Delhi CM said, “And it is not the case that this lesson was taught with brute force or violence. The experience emerged from the intellect and it is highly sustainable & perennial. They will always remember that casteism is wrong and all humans are equal. Another student said that all the professions are noble, be it a cleaner, doctor or engineer. I completely agree and we should respect all professions equally. Poor people should also be seen from the lens of equality and dignity. Students are already feeling proud about the fact that they are also deshbhakts and this thought did not come across our minds a year ago or if there is a need to be a deshbhakt. A teacher told that his students said that his Tiranga will feel sad if he does anything wrong.”   

He continued, “This is also a time of introspection. I believe that for the first time, such types of classes are being held anywhere in the country. We will also evaluate how we can improve the curriculum further by inculcating more aspects and modifying the existing ones. We started three courses in the past few years in Delhi Government schools: Happiness classes, entrepreneurship classes and deshbhakti classes. Happiness classes help students in becoming good and calm individuals. Deshbhakti classes help them in becoming good and responsible citizens. Entrepreneurship classes help them in ensuring that they can stand on their own feet. These courses were run on an experimental basis for the first time in the country.” 

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal concluded, “I am certain that their success will spread across the globe. We have already kickstarted the process and they will keep on emerging in newer forms. It is because the intentions behind running these curricula are very pure and their development has seen a steady growth. Teachers present here who are nodal teachers of deshbhakti classes are requested to inculcate the thought of making India no. 1 in every student. India can become no 1. Neither politicians nor parties can make India no. 1, 130 crore Indians can. We have to prepare people to stand together for the country. The day they start doing their work with this feeling, nothing can stop India from becoming no. 1. Every child passing out from schools of Delhi Government should have the spirit of making India no. 1. We are proud of the efforts of our teachers. There cannot be a better gift to Shaheed-e-Azam Sardar Bhagat Singh that we are having a discussion on the deshbhakti curriculum on his birth anniversary.”   

Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia said, “Today we are celebrating the 115th birth anniversary of Shaheed Bhagat Singh. People across the nation are celebrating the anniversary of this great revolutionary by paying tributes to him in their own ways. We are doing that by celebrating the one year anniversary of our “Deshbhakti Curriculum”. Last year, on the same day we launched the “Deshbhakti Curriculum” in our Delhi government schools to instil the spirit of patriotism and nationhood among every child.” 

He added that, two years ago, Chief Minister Shri Arvind Kejriwal said that now that the buildings of our schools are good, we are able to provide the world-class educational facilities to all the children in Delhi government schools, teachers are being trained at national and international level for their professional enrichment, the academic results have improved from 80% pass percentage to 99%, we have introduced the curriculums like Happiness and Entrepreneurship Mindset Curriculum, and the students are cracking NEET/JEE with good ranks, it is time for us to ensure that every child coming out the Delhi Government schools should become a staunch patriot. 

“Following CM’s directions, the teams were formed by the Directorate of Education and SCERT Delhi. Teachers, principals and curriculum experts did their research and soon the Deshbhakti Curriculum was launched on September 28, 2021. When CM had first announced the Deshbhakti Curriculum for Delhi government schools in 2019, we had faced much criticism. People said that schools are for teaching science, maths, grammar, and patriotism can be taught by society. Whenever someone opposes and says that “the particular work is not possible” to CM Shri Arvind  Kejriwal, he comes back and says that “everything is possible” and today we have proved that,” said Shri Manish Sisodia. 

Shri Manish Sisodia added that the curriculum was prepared by the teachers and experts soon after the announcement, implemented in schools and today it has been completed a year too. He said, “The experiences of the curriculum shared by the students and teachers here today prove that CM’s vision has turned into reality. Teachers and principals have proved that if schools take the responsibility of instilling the spirit of patriotism in students, no one can stop any child from being a staunch patriot.” 

The Deputy Chief Minister said that our children remember the freedom fighters with the utmost respect and keep them close to their hearts. “So, they are true patriots. If a sanitation worker does his duty with dedication, he/she is a true patriot. If a security guard is taking care of the school with dedication, then he is a true patriot. Everyone in the country who does his/her duties with dedication and hardwork is a true patriot and students must learn various aspects of patriotism from everyone in their surroundings.”

Shri Manish Sisodia said, “Deshbhakti Curriculum is bringing very positive changes in the mindset of students as well as teachers. During my visit to schools, teachers told me that earlier they used to treat children at schools as students only, as a child of other parents, but now this has changed and they are seeing a staunch patriot in each one of them”. 

He added that a few days ago he visited a school in Palam constituency and interacted with students to know their experiences of Deshbhakti Curriculum. “A student from class 7 said that “Deshbhakti Dhyan” has not only helped inculcate the spirit of patriotism in them but has also cleared all the negative thoughts from their mind. The Deshbhakti Curriculum has this power that it can wipe away all the negative thoughts from the mind which are being imposed by society. Delhi government’s Deshbhakti curriculum will take this responsibility of clearing the negative and destructive thoughts from the minds of children.”

The Deputy Chief Minister concluded that during his visit to schools, he had asked the students of classes 11 and 12 whether the government should stop or continue with the Deshbhakti Classes for them, as it is a crucial time for them to prepare for exams and competitions. But it is a matter of great pride that students said “no”. They said that they want to continue with the Deshbhakti curriculum classes as it is helping them understand their country better and making them more focused on their goals. They are able to understand how their goals or careers will impact the country in the future. They want to continue with the Deshbhakti classes so that they can analyse how their career can be used for nation-building.

*Experience shared by students and teachers*

1. Vanshika, a student of class 10, said that I had a friend who belonged to a different caste. My parents did not allow me to talk to her and I thought that they were right. I stopped talking to him for a while. But when my teacher explained that casteism is a bad practice, I thought how can I be a patriot if I also follow this I shouldn’t do that. When I talked to my mother again, she did not listen initially. Then I told her why we believe in casteism when God made us alike. We should live in harmony with each other and treat them equally.

2. Student Tanisha Sharma said that we used to hear about the word deshbhakti but we never understood what it meant. But now we have come to know the true meaning of deshbhakti. We used to think that deshbhakti means holding a protest in college but now we have come to know that we can be a deshbhakt only by working for the betterment of society. If we keep our house and country clean and not litter garbage, we are deshbhakts already.

3. Student Shivani said that when the deshbhakti curriculum started, I did not know at all what deshbhakti was. When our teacher told us what deshbhakti is, then I got to know that I too am a deshbhakt, because I too have all those qualities which are in a deshbhakt. I keep the area around me clean and respect my elders. We have written names of 100 freedom fighters in my deshbhakti diary and I remember all those 100 names.

4. Student Vishal says that deshbhakti means to sacrifice and surrender yourself for the country. He explained the meaning of deshbhakti by reciting a poem by Shaheed Bhagat Singh that “Seene me jo jakhm diya hai, woh sab Phool ke guchche hai, Hume Pagal hi rehne do, hum Pagal hi achche hai.”

5. Neetu Gulati, the nodal in-charge of SKV Shankar Nagar class 9th to 12th, said that this curriculum has quite a very positive impact. We have developed a sense of respect in our students. They have become very responsible. A lot has changed even in young children. A girl had made Tiranga. When I asked her if I could see, the girl asked me to hold the Tiranga carefully, it should not fall. It is the pride of our country.

*First Anniversary Of Deshbhakti Curriculum In Delhi Govt Schools*

Deshbhakti curriculum was launched by Chief Minister of Delhi Shri Arvind Kejriwal on 28th September 2021- marking the birth anniversary of Shaheed Bhagat Singh

Deshbhakti Curriculum was developed by SCERT Delhi. It is being implemented in all schools of Delhi Government and some private schools from classes Nursery to 12.

Through this curriculum, our students get an opportunity to reflect upon their thoughts and behaviour and what would make them a responsible citizen committed to nation building. 

To celebrate the first anniversary of the launch of Deshbhakti curriculum and consolidate the learnings of the last one year, a series of activities were conducted in schools over the last fortnight.

The final event was organised at Thyagraj Stadium.

*About the curriculum*

It is divided into 4 cohorts – KG-2, 3-5, 6-8 and 9-12

Implemented in all 1047 Delhi Government schools, impacts 18 Lakh students 

Nearly 36,000 teachers take Deshbhakti classes 

It runs daily in Grades KG-8 and twice a week in Grades 9-12.

All schools have assigned Nodal teachers (coordinators) per cohort KG-5, 6-8 and 9- 12. 

Nodal Teachers have received a cumulative of 65 hours of training by SCERT from launch until now.

Curriculum is facilitator driven, for which Teacher Manuals are provided for each cohort. 

There are no student textbooks. Only a collection of 100 stories of freedom fighters.

It is activity and discussion-based where at the end of each lesson students reflect and introspect on their learning.

Students of Grades 6-12 maintain a Deshbhakti Diary where they note their reflections.

Each class begins with a Deshbhakti Dhyaan where mindfulness targeted towards remembering any 5 deshbhakts and expressing gratitude towards them for their service happens.

Content includes themes around exploring love and respect for the country, understanding patriotism, identifying strengths and challenges of India.

As a mindset curriculum – focus is on self-reflection and generating awareness to one’s own behaviour. This differs from traditional social-sciences which focuses on knowledge giving or moral sciences classes that preach values.

*TIMELINE*

• 15th Aug 2019: Vision announced by CM

• 12th Oct 2019: Committee Constituted by SCERT

• 9th Mar 2021: Dy CM announced introduction during Delhi “Deshbhakti” Budget

• 6th Aug 2021: Governing Council of SCERT Delhi adopted Deshbhakti Curriculum Framework

• 14th Aug 2021: Curriculum Framework approved by CM

• 28th Sep 2021: Curriculum Launched at Chattrasal Stadium including Teacher Manuals of Grades 6-8 and 9-12 and “Humare Deshbhakti Krantikari” A storybook of 100 freedom fighters 

• 17th Aug 2022: Teacher Manuals of Grades KG-2, 3-5 launched

——————–

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

***

*देशभक्ति करिकुलम की पहली वर्षगांठ पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, ‘‘बच्चों में हमेशा इंडिया फर्स्ट का भाव पैदा करना ही है इसका मकसद’’

*- त्यागराज स्टेडियम में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई देशभक्ति करिकुलम की पहली वर्षगांठ, छात्रों और शिक्षकों ने साझा किए अपने अनुभव

*- देशभक्ति करिकुलम के तीन उद्देश्य हमेशा इंडिया फर्स्ट, स्वतंत्रता सेनानियों को याद रखना और अपनी नागरिक जिम्मेदारियों को समझना है- अरविंद केजरीवाल

*- यह समय देशभक्ति करिकुलम का मूल्यांकन करने का भी है, हमें मूल्यांकन कर इसे और अच्छा व शानदार बनाना चाहिए- अरविंद केजरीवाल

*- पिछले कुछ वर्षों में हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में तीन नए कोर्स हैप्पीनेस, आंत्रप्रिन्योरशिप और देशभक्ति करिकुलम शुरू किए- अरविंद केजरीवाल

*- हैप्पीनेस क्लास में अच्छा इंसान, देशभक्ति में अच्छा नागरिक और आंत्रप्रिन्योरशिप में बच्चों को कम से कम अपना पेट पालने लायक बनना सिखाया जाता है- अरविंद केजरीवाल

*- मुूझे लगता है कि पूरी दुनिया में ये तीनों कोर्स पहली बार दिल्ली में प्रयोग किए जा रहे हैं और एक दिन यहां से निकल कर ये कोर्स पूरी दुनिया में फैलेंगे- अरविंद केजरीवाल

*- सभी शिक्षक हर बच्चे में भारत को नंबर वन बनाने का विचार अवश्य भरें, ताकि हर बच्चा इस भाव के साथ स्कूल से निकले कि मुझे भारत को नंबर बनाना है- अरविंद केजरीवाल

*- अगर 130 करोड़ लोग भारत को नंबर वन बनाने के भाव के साथ काम करने लग गए, तो भारत को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता- अरविंद केजरीवाल

*- देशभक्ति करिकुलम से बच्चों के साथ शिक्षकों में भी बदलाव आया है, पहले शिक्षकों को बच्चों में सिर्फ एक छात्र दिखता था, लेकिन अब उनमें एक देश और देशभक्त दिखाई देता है- मनीष सिसोदिया

*- देशभक्ति करिकुलम की यह ताकत है कि बच्चे बाहर से गिरे कचरे को साफ़ तो कर ही रहे हैं, साथ ही जो कचरा उनके दिमाग में गिराया जा रहा है, उसे भी साफ कर रहे हैं- मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 28 सितंबर, 2022

दिल्ली सरकार द्वारा त्यागराज स्टेडियम में देशभक्ति करिकुलम की पहली वर्षगांठ बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के अंदर हमेशा इंडिया फर्स्ट का भाव पैदा करना ही देशभक्ति करिकुलम का मकसद है। इस करिकुलम के तीन उद्देश्य हमेशा इंडिया फर्स्ट, स्वतंत्रता सेनानियों को याद रखना और अपनी नागरिक जिम्मेदारियों को समझना हैं। पिछले कुछ वर्षों में हमने सरकारी स्कूलों में तीन नए कोर्सेस हैप्पीनेस, आंत्रप्रिन्योरशिप और देशभक्ति क्लासेज शुरू किए। हैप्पीनेस क्लास में बच्चों को अच्छा इंसान और देशभक्ति क्लासेज में अच्छा नागरिक बनना सिखाया जाता है, जबकि आंत्रप्रिन्योरशिप क्लासेज में बच्चों को कम से कम अपना पेट पालने लायक बनना सिखाया जाता है। मुूझे लगता है कि पूरी दुनिया में ये तीनों कोर्स पहली बार दिल्ली में प्रयोग किए जा रहे हैं और एक दिन यहां से निकल कर ये कोर्स पूरी दुनिया में फैलेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी शिक्षक हर बच्चे में भारत को नंबर वन बनाने का विचार अवश्य भरें, ताकि हर बच्चा इस भाव के साथ स्कूल से निकले कि मुझे भारत को नंबर बनाना है। अगर 130 करोड़ लोग भारत को नंबर वन बनाने के भाव के साथ काम करने लग गए, तो भारत को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता।

दिल्ली सरकार द्वारा आज त्यागराज स्टेमियम में देशभक्ति करिकुलम के एक साल पूरे होने के अवसर पर पहली वर्षगांठ बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। प्रोग्राम की शुरुआत करीब चार बजे स्कूली बच्चों के बैंड के परफॉर्म साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य गणमान्यों के साथ दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम की औपचारिक शुरुआत की। इसके बाद देशभक्ति कोर टीम की सदस्य संगीता शर्मा ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह समेत अन्य देशभक्तों के बारे में देशभक्ति ध्यान कराया और शिक्षा विभाग की एडिशनल डायरेक्टर डॉ. रीता शर्मा ने देशभक्ति करिकुलम को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता, एससीईआरटी के निदेशक रजनीश कुमार समेत शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

*देशभक्ति क्लासेज में जो पढ़ाया जा रहा है, उसका भाव जिन्दगी भर बच्चों में रहेगी- अरविंद केजरीवाल*

इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साल पहले आज ही के दिन हम लोगों ने देशभक्ति करिकुलम को शुरू किया था। इसको लेकर कई साल से हमारे दिमाग में विचार चल रहा था। मन में एक भाव था कि स्कूलों में हम फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी और भूगोल पढ़ाते हैं, लेकिन हम स्कूल में बच्चों के अंदर देश के प्रति वो जज्बा पैदा नहीं करते हैं। इतने सालों के बाद मुझे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, ट्रिग्नामेट्री याद नहीं है, लेकिन आज स्कूलों में देशभक्ति क्लासेज के अंदर जो पढ़ाया जा रहा है, वो भाव बच्चों के अंदर जिन्दगी भर रहने वाली है। इसीलिए मेरे में एक भाव था कि ऐसा क्यों हैं कि हम अपने बच्चों को देशभक्ति नहीं सीखाते हैं। फिर एक भाव आया कि क्या देशभक्ति सिखाई जा सकती है। जो व्यक्ति पूरी तरह अनपढ़ है और कभी स्कूल नहीं गया है, वो भी देशभक्त होता है। तो फिर स्कूल में क्या पढ़ाना है। क्या उसी देशभक्ति के जज्बे को हर बच्चे के अंदर और गहरा करना है और एक दिशा देनी है। हमारे देशभक्ति करिकुलम के तीन मकसद हैं। पहला, बच्चे के अंदर हर क्षण इंडिया फर्स्ट का भाव होना चाहिए। हम देखते हैं, जब कई बार ऐसे मौके आते हैं कि कोई मुद्दा है, जिस पर मेरा खुद का हित है, जो देश के हित के साथ टकराव कर रहा है। अगर मैं स्वार्थी हूं, तो देश का नुकसान हो रहा है। इसमें हमें अपना स्वार्थ छोड़कर देश के लिए काम करना है। कई क्षण आते हैं, जब मेरे परिवार, मेरे बच्चों, मेरे माता-पिता का हित है, लेकिन वो देश के हित के साथ टकराव कर रहा है। उसमें हमें अपने परिवार के हित को छोड़कर अपने देश के लिए काम करना है। हर बच्चे के अंदर यह भाव पैदा करना है कि कभी भी कुछ भी हो, लेकिन हमेशा भारत माता को आगे रखना है। बाकी सारे हित बाद में होने चाहिए। 

*लोगों के प्रति इंसानियत दिखाना, सही और ईमानदारी से काम करना भी देशभक्ति ही है- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने करिकुलम का दूसरा उद्देश्य बताते हुए कहा कि कहीं न कहीं हम सारे लोग अपने स्वतंत्रता सेनानियों को भूल गए। हम लोग अपने स्वतंत्रता संग्राम को भूल गए। हम लोग भूल गए कि हमें आजादी कैसे मिली थी। हम लोग भूल गए कि कितने लोगों ने यातनाएं सही थी और कितने लोगों ने अपनी कुर्बानी दी थी। कितने लोग काला पानी गए थे, कितनों को कोड़े मारे गए थे और कितने लोग फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद दिलाना और हमेशा दिमाग में याद रहें, इस करिकुलम का दूसरा उद्देश्य है। जब कभी भी वो कोई गलत काम करेगा, तो सोचेगा कि भगत सिंह ने इसीलिए अपनी कुर्बानी दी थी। मैं गलत काम कर रहा हूं। मुझे यह नहीं करना चाहिए। तीसरा उद्देश्य अपनी नागरिक जिम्मेदारियों को समझना है। हर वक्त ख्याल रखना चाहिए कि कहीं मैं गलत जगह कचरा तो नहीं फेंक रहा हूं, ट्रैफिक नियमों का तो पालन रह रहा हूं, मैं कोई कानून तो नहीं तोड़ रहा हूं। यही तो देशभक्ति है। सिर्फ बॉर्डर पर जाकर लड़ाई करना ही देशभक्ति नहीं है। आज की तारीख में जिंदगी में लोगों के प्रति इंसानियत दिखाना, सही और ईमानदारी से काम करना भी देशभक्ति ही है। मुझे बहुत खुशी है कि हमने देशभक्ति करिकुलम को एक अनुभव के रूप में बदला है। बच्चों को यह अहसास कराया जा रहा है। अभी इसे लागू हुए एक साल ही हुआ है और शिक्षक व बच्चे अपने अनुभव बताने के लिए काफी उत्साहित दिखे। 

*सभी काम अच्छे हैं और हमें सबकी इज्जत करनी चाहिए, एक गरीब व्यक्ति को भी बराबरी की नजर से देखना चाहिए- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने छात्रा वंशिका के साझा किए गए अनुभवों पर कहा कि छात्रा ने बताया कि मेरी मां मुझसे कहती थी कि दूसरी जाति के बच्चे से बात नहीं करनी है। देशभक्ति करिकुलम से वो बच्चा भी बदला, मां भी बदली और आसपास का वातावरण भी बदला। यह बहुत ही ताकतवर संदेश था। मुझे लगता है कि अगर देशभक्ति करिकुलम को पूरे देश में लागू कर दिया जाए, तो हमारे देश से यह जाति-पात ही खत्म हो जाएगी। इसमें किसी ने किसी को मारा नहीं, किसी पर दबाव नहीं बनाया, बल्कि यह अहसास अंदर से निकल कर आया। जो अहसास अंदर से निकल कर आता है, तो स्थाई होता है। अब उस बच्ची और उसकी मां के लिए यह अहसास अब हमेशा के लिए रहेगा कि जाति-पात गलत बात है। कोई जाति-पात नहीं है। सब बराबर हैं। सब एक जैसे इंसान हैं। एक अन्य बच्चे के साझा किए गए अनुभवों पर सीएम ने कहा कि सभी काम अच्छे होते हैं। चाहे कोई झाड़ू लगाता है, वो काम भी अच्छा होता है। कोई डॉक्टर, इंजीनियर काम करता है, तो वो भी अच्छा है। सारे काम अच्छे हैं और हमको आपस में सबके काम की इज्जत करनी चाहिए। अगर कोई गरीब है, तो हमें उसको बराबरी की नजर से देखना चाहिए। हमें ये नहीं देखना चाहिए कि वो हमसे छोटा है। उसका भी सम्मान करना चाहिए। एक अन्य बच्चे के साझा अनुभवों पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक बच्चे बताया कि आज मुझे गर्व होता है कि मैं देशभक्त हूं। एक साल पहले तक मैं यह सोचता भी नहीं था कि मैं देशभक्त हूं या नहीं हूं। देशभक्त होने की जरूरत भी है या नहीं है। लेकिन आज हमें अपने अंदर गर्व महसूस हो रहा है कि मैं देशभक्त हूं। यह बहुत बड़ी बात है। सभी बच्चों को गर्व महसूस होना चाहिए। 

*हैप्पीनेस, देशभक्ति और आंत्रप्रिन्योरशिप क्लासेज की शुरूआत दिल्ली ने की है, लेकिन आने वाले दिनों में ये कोर्स पूरी दुनिया में फैलेंगे- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह समय मूल्यांकन करने का भी है। मुझे लगता है कि देश में पहली बार कहीं भी इस तरह की देशभक्ति की क्लासेज की शुरूआत की गई है। हम कौन सी और चीजें हैं, जो हम सीख सकते हैं और इसको और अच्छा बना कसते हैं। कौन की चीजें हैं, जिसे हम बदल सकते हैं। इसका हमें मूल्यांकन करके इस कोर्स को और अच्छा व शानदार बनाना चाहिए, ताकि यह और बेहतर होता रहे। हमने पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली के स्कूलों में हैप्पीनेस क्लासेज, आंत्रप्रिन्योरशिप क्लासेज और देशभक्ति क्लासेज, यह तीन कोर्सेस शुरू किए हैं। हैप्पीनेस क्लासेज बच्चे को अपने आप से शांत रहने और अच्छा इंसान बनाने के लिए शुरू किया गया। देशभक्ति क्लासेस बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने के लिए शुरू किया गया। आंत्रप्रिन्योरशिप क्लासेज की शुरूआत इसलिए की गई, ताकि बच्चा जब पढ़ कर स्कूल से बाहर निकले तो कम से कम वो अपना पेट पालने के लायक बने। यह तीनों कोर्स पहली बार देश में प्रयोग किए जा रहे हैं। मुूझे लगता है कि पूरी दुनिया के अंदर यह तीनों कोर्स पहली बार प्रयोग किए जा रहे हैं। मुझे लगता है कि यह कोर्स यहां से निकल कर एक दिन पूरी दुनिया में फैलेंगे। शुरूआत हमने की है, लेकिन आने वाले दिनों में यह तीनों कोर्स पूरी दुनिया में फैलेंगे और इसके नए-नए रूप निकल कर आएंगे। तीनों कोर्सेज के पीछे बहुत अच्छे विचार हैं। 

*भारत को नंबर केवल नेता और पार्टियां नहीं बना सकतीं, भारत को नंबर वन वहां के 130 करोड़ लोग मिलकर बनाएंगे – अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने देशभक्ति क्लासेज के नोडल शिक्षकों से निवेदन करते हुए कहा कि जब आप क्लास में बच्चों को देशभक्ति सीखा रहे हैं, उस दौरान हर बच्चे के अंदर एक विचार जरूरत भरने की कोशिश कीजिए कि हमें भारत को नंबर वन बनाना है और भारत नंबर वन बन सकता है। भारत को नंबर केवल नेता और पार्टियां नहीं बना सकतीं, भारत को नंबर वन वहां के 130 करोड़ लोग मिलकर बनाएंगे। हमें इंडिया को नंबर वन बनाने के लिए देश के लिए 130 करोड़ लोगों को तैयार करना है। जिस दिन सारे 130 करोड़ लोग तैयार हो गए और इंडिया को नंबर वन बनाने के भाव के साथ काम करने लग गए, तो इंडिया को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता। दिल्ली के सरकारी स्कूलों से जो भी बच्चा बाहर निकले, तो वो इस भाव के साथ निकले कि मेरी जिंदगी का एक ही मकसद है कि मुझे इंडिया को नंबर बनाना है। हमारे शिक्षक बहुत ही शानदार काम कर रहे हैं और हमें आप सभी पर बहुत गर्व है। मैं समझता हूं कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने का इससे ज्यादा अच्छा तरीका और नहीं हो सकता कि उनके जन्म दिवस पर हम देशभक्ति क्लासेज के उपर चर्चा कर रहे हैं। 

*मात्र एक साल के अंदर ही देशभक्ति पाठ्यक्रम से बच्चों में सकरात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है- मनीष सिसोदिया*

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले साल आज ही के दिन शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के जन्मदिन पर हमने दिल्ली सरकार के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत की थी और आज मात्र एक साल के अंदर देशभक्ति पाठ्यक्रम से बच्चों में सकरात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री जी के नेतृत्त्व में दिल्ली सरकार ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शानदार क्लास रूम -स्कूल बिल्डिंग बनवाए, शिक्षको को आईआईएम व फ़िनलैंड जैसे जगह पर ट्रेनिंग दिया और इसका सकारात्मक परिणाम यह आया कि आज मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में दिल्ली के सरकार के स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट शत प्रतिशत आने लगा है। आज दिल्ली सरकार के स्कूलों का वातावरण शानदार हो गया है। हमारे स्कूल बच्चे नीट व जेईई जैसे एग्जाम पास कर रहे है। हमने बच्चों को बेहतर व ख़ुश इंसान बनाने के लिए हैप्पीनेस माइंडसेट करिकुलम की शुरुआत की, बच्चे जॉब सीकर न बने जॉब प्रोवाइडर बने इसके लिए आंत्रप्रिन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम की शुरुआत की। इसके बाद मुख्यमंत्री जी ने विज़न दिया कि हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ कट्टर देशभक्त भी बनाया जाए। इस विज़न को पूरा करने के लिए हमने देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत की। 

*बच्चों व शिक्षकों के अनुभवों को सुनकर लग रहा है कि हमने जिस विजन के साथ देशभक्ति करिकुलम की शुरूआत की, वो सफल हो रहा है- मनीष सिसोदिया*

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब हम इस पाठ्यक्रम को लागू करने की योजना बना रहे थे, तब बहुत जगह से नेगेटिव कमेंट्स आ रहे थे कि क्या सच में देशभक्ति पाठ्यक्रम को स्कूल में पढ़ाया जा सकता है? स्कूल में तो साइंस, लैंग्वेज, गणित की पढ़ाई के लिए होते है। लेकिन हमलोगों ने यह ठान लिया था कि हम न केवल देशभक्ति पाठ्यक्रम को लागू करेंगे, बल्कि इसे सफल भी बनाएंगे। आज देशभक्ति पाठ्यक्रम के एक साल पूरे हो गए हैं और जब हमने यहां बैठे बच्चों और टीचर्स के अनुभवों के बारे में सुना तो लगा कि जिस विज़न पर के साथ हमने देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत की है, वो सफल होते दिख रहा है। जब स्कूल ठान ले और गारंटी ले तो देश का हरेक बच्चा कट्टर देशभक्त बन सकता है। उन्होंने कहा कि देशभक्ति पाठ्यक्रम से एक बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है कि जहां एक तरफ हमारे बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में सिख रहे है और उनके योगदान को याद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके मन में यह भाव पैदा हो रहा है कि हर इन्सान देशभक्त हैं, जो खुद से पहले इस देश के तरक्की के बारे में सोचते हैं। चाहे वो सफाई कर्मचारी हो या स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों के व्यवहार में भी बदलाव आया है। पहले शिक्षकों को बच्चों के अंदर एक सिर्फ एक स्टूडेंट दिखता था, लेकिन देशभक्ति पाठ्यक्रम से उन बच्चों के अंदर एक देश व देशभक्त दिखाई देता है। 

*देशभक्ति करिकुलम की यह ताकत है कि बच्चे बाहर से गिरे कचरे को साफ़ तो कर ही रहे हैं, साथ ही जो कचरा उनके दिमाग में गिराया जा रहा है, उसे भी साफ कर रहे हैं- मनीष सिसोदिया*

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने स्कूल विजिट के दौरान एक 7 क्लास की बच्ची के साथ हुई बातचीत को साझा करते हुए कहा कि जब मैंने उस बच्ची से देशभक्ति पाठ्यक्रम के बारे में पूछा तो उस बच्ची ने बताया कि देशभक्ति पाठ्यक्रम से उसके अंदर देश के प्रति भावना जगी और साथ-साथ दिमाग से नकारात्मक विचार भी साफ़ हो गए। उन्होंने कहा कि देशभक्ति पाठ्यक्रम की यह ताकत है कि बच्चे बाहर से गिरे कचरे को साफ़ तो कर ही रहे हैं, साथ ही जो कचरा उनके दिमाग में गिराया जा रहा है, उसे भी साफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों के दौरे के दौरान उन्होंने 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों से पूछा था कि क्या सरकार को उनके लिए देशभक्ति कक्षाएं बंद करनी चाहिए या जारी रखनी चाहिए, क्योंकि यह उनके लिए परीक्षा और प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण समय है। लेकिन यह बड़े गर्व की बात है कि छात्रों ने इसका जबाव नहीं में दिया। उन्होंने कहा कि वे देशभक्ति पाठ्यक्रम की कक्षाओं को जारी रखना चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें अपने देश को बेहतर ढंग से समझने और अपने लक्ष्यों के प्रति अधिक ध्यान केंद्रित करने में मदद मिल रही है। वे यह समझने में सक्षम हैं कि उनके लक्ष्य या करियर भविष्य में देश को कैसे प्रभावित करेंगे। वे देशभक्ति कक्षाओं को जारी रखना चाहते हैं, ताकि वे विश्लेषण कर सकें कि राष्ट्र निर्माण के लिए उनके करियर का उपयोग कैसे किया जा सकता है।

*छात्रों व शिक्षकों ने देशभक्ति करिकुलम के अनुभवों को किया साझा*

1- 10वीं की छात्रा वंशिका ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मेरी एक दोस्त थी, जो मेरी जाति की नहीं थी। मेरे पैरेंट्स ने उससे बात करने के लिए मना किया, तो मुझे लगा कि मेरे पैरेंट्स सही कह रहे हैं। इसलिए मैंने उससे बात करना थोड़ा कम कर दिया। लेकिन जब मेरे टीचर ने समझाया कि जाति-पात कुछ नहीं होता है, तब मुझे लगा कि मैं देशभक्त कैसे हो सकती हूं, मैं भी तो गलत कर रही हूं। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए। मैंने उससे दोबारा जब बात की, तब भी मेरी मां ने मुझे मना किया। फिर मैंने अपनी मां से कहा कि जाति-पात हमने ही मनाई है। भगवान ने हमें एक जैसा बनाया है। इसलिए हमें एक-दूसरे से मिलजुल कर रहना चाहिए।

2- छात्रा तनीषा शर्मा ने कहा कि देशभक्ति के बारे में हम पहले से सुनते आ रहे हैं कि क्या होती है। लेकिन अब हमें देशभक्ति का सही मतलब पता चल गया है। हम सोचते थे कि देशभक्ति का यही मतलब होता होगा कि कॉलेज में जाकर लड़ाई और विरोध कर रहे हैं, लेकिन अब हमें पता चला है कि हम जहां रहते हैं, अपनी सोसायटी में देशभक्ति कर सकते हैं। जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही हमें अपने देश को साफ रखना चाहिए। हमें कूड़े को फैलाना नहीं चाहिए, बल्कि उसको सही जगह रखना चाहिए।

3- छात्रा शिवानी ने कहा कि जब से देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू हुआ है, उससे पहले मुझे बिल्कुल पता नहीं था कि देशभक्ति होती क्या है? जब हमारे टीचर ने हमें बताया कि देशभक्ति क्या है, तब मैंने सोचा कि मैं भी एक देशभक्त हूं, क्योंकि मुझमें भी वो सारे गुण है, जो एक देशभक्त में है। मैं अपने आसपास का एरिया साफ रखती हूं। बड़ों की बहुत इज्जत करती हूं। हमें जो देशभक्ति डायरी मिली है, उसमें 100 नाम हैं। मुझे वो सारे 100 नाम याद हैं।

4- छात्र विशाल का कहना है कि देश के लिए बलिदान और खुद को समर्णण करना देशभक्ति होती है। उन्होंने शहीद भगत सिंह की एक शायरी कहकर देशभक्ति का मतलब समझाया कि सीने में जो जख्म दिया है, वो सब फूल के गुच्छे हैं, हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं।

5- एकेवी शंकर नगर 9वीं से 12वी कक्षा की नोडल इंचार्ज नीतू गुलाटी ने कहा कि इस करिकुलम से बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। बच्चो के अंदर सम्मान की भावना विकसित हो गई है। बच्चे अपनी ड्यूटी के प्रति बहुत ज्यादा जिम्मेदार हो गए हैं। छोटे बच्चों में भी बहुत बदलाव आया है। एक बच्ची ने तिरंगा बनाया था। उससे मैंने कहा कि क्या मैं देख सकती हूं, तो उस बच्ची ने कहा कि तिरंगे को ध्यान से पकड़िएगा, यह गिरना नहीं चाहिए। यह मेरे देश की शान है।

*दिल्ली सरकार के स्कूलों में देशभक्ति करिकुलम के एक साल पूरे*

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 28 सितंबर 2021 को शहीद भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर देशभक्ति करिकुलम शुरू किया गया था। देशभक्ति करिकुलम एससीईआरटी दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है। इसे दिल्ली सरकार के सभी नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों और कुछ निजी स्कूलों में लागू किया गया है। इस करिकुलम के माध्यम से छात्रों को अपने विचारों और व्यवहार को प्रतिबिंबित करने का अवसर मिलता है, जो उन्हें राष्ट्र निर्माण के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है। देशभक्ति करिकुलम के शुभारंभ की पहली वर्षगांठ का जश्न मनाने और पिछले एक साल की शिक्षा को समेकित करने के लिए पिछले एक पखवाड़े से स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया और इसका अखरी प्रोग्राम त्यागराज स्टेडियम में आज संपन्न हुआ।

*देशभक्ति करिकुलम के बारे में*

– इसे 4 ग्रुपों केजी-2, 3-5, 6-8 और 9-12 में बांटा गया है।

– यह करिकुलम दिल्ली के सभी 1047 सरकारी स्कूलों में लागू किया गया है और करीब 18 लाख विद्यार्थी लाभांवित हो रहे हैं।

– इन सरकारी स्कूलों में लगभग 36,000 शिक्षक देशभक्त कक्षाएं लेते हैं।

– यह ग्रेड केजी-8 में प्रतिदिन और ग्रेड 9-12 में सप्ताह में दो बार चलता है।

– सभी स्कूलों ने केजी-5, 6-8 और 9-12 के लिए नोडल शिक्षक (समन्वयक) नियुक्त किए हैं।

– नोडल शिक्षकों को एससीईआरटी द्वारा करिकुलम की शुरुआत से अब तक 65 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया है।

– करिकुलम को आसान बनाने के लिए हर ग्रुप को शिक्षक नियमावली दी गई है।

– यह करिकुलम छात्रों की टेक्स्टबुक नहीं है, बल्कि यह केवल स्वतंत्रता सेनानियों की 100 कहानियों का एक संग्रह है।

– यह करिकुलम गतिविधि और चर्चा पर आधारित है, जहां प्रत्येक पाठ के अंत में छात्र सीखने पर प्रतिबिंबित करते हैं और अपना आत्मनिरीक्षण करते हैं।

– कक्षा 6-12 के छात्र एक देशभक्ति डायरी रखते हैं जिसमें वे अपने प्रतिबिंबों को नोट करते हैं।

– प्रत्येक कक्षा की शुरुआत एक देशभक्ति ध्यान से होती है, जहां किसी भी 5 देशभक्तों को याद करने और उनकी सेवा के लिए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ध्यान केंद्रित किया जाता है।

– इस करिकुलम के कंटेंट में देश के लिए प्यार और सम्मान की भावना पैदा करना, देशभक्ति को समझना, भारत की ताकत और चुनौतियों की पहचान करना शामिल है।

– इसका माइंडसेट करिकुलम के रूप में आत्म चिंतन पर ध्यान केंद्रित करना और अपने स्वयं के व्यवहार के प्रति जागरूकता पैदा करना है। यह पारंपरिक सामाजिक विज्ञान से भिन्न है जो ज्ञान देने या नैतिक विज्ञान वर्गों पर केंद्रित है जो मूल्यों का प्रचार करते हैं।

*देशभक्ति करिकुलम लागू होने की टाइमलाइन*

– 15 अगस्त 2019 को सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा इसके विजन की घोषणा की गई।

– एससीईआरटी द्वारा 12 अक्टूबर 2019 को गठित समिति की गई।

– 9 मार्च 2021 को उप मुख्यमंत्री ने ‘देशभक्ति’ बजट की घोषणा की

– 6 अगस्त 2021 को एससीईआरटी दिल्ली की गार्वनिंग काउंसिल ने देशभक्ति करिकुलम की रूपरेखा को स्वीकार किया।

– 14 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री ने करिकुलम की रूपरेखा को अनुमोदित किया।

– 28 सितंबर 2021 को छत्रसाल स्टेडियम में कक्षा 6-8 और 9-12 में शिक्षक नियमावली और 100 स्वतंत्रता सेनानियों की ‘हमारी देशभक्ति क्रांतिकारी’ कहानी सहित करिकुलम का शुभारंभ हुआ। 

– 17 अगस्त 2022 को ग्रेड केजी-2 व 3-5 में शिक्षक नियमावली का शुभारंभ हुआ।

CM launches mega blood donation drive to mark Shaheed-e-Azam Bhagat Singh’s birth anniversary #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*CM Arvind Kejriwal launches mega blood donation drive to mark Shaheed-e-Azam Bhagat Singh’s birth anniversary; 73 camps organised across Delhi; heavy outpour of enthusiastic donors

*Shaheed-e-Azam Bhagat Singh committed the supreme sacrifice at a young age of 23; his life has been a constant source of inspiration for the youth ever since: CM Arvind Kejriwal

*We are starting a custom of organising blood donation camps on Shaheed-e-Azam Bhagat Singh’s birth anniversary; we will hold blood donation camps on an even bigger scale from next year: CM Arvind Kejriwal

*I was eager to donate blood but I cannot donate blood because I have diabetes: CM Arvind Kejriwal

*We will run blood donation campaigns throughout the year to motivate people to donate blood: CM Arvind Kejriwal

*If we succeed in transforming education and healthcare system across the country in next five years, we won’t need politicians or leaders anymore; people themselves will lead the country forward: CM Arvind Kejriwal

*If all the schools and hospitals of Delhi Government can be revamped in just five years then why not replicate the same across the country: CM Arvind Kejriwal

*130 crores Indians have to come together to create an India of Bhagat Singh’s dream & Make India No 1: CM Arvind Kejriwal

*23-year-old youths today think about shaping their careers; Bhagat Singh gave up his life for the country at the same age: Dy CM Manish Sisodia

*We can only give a real tribute to Shaheed-e-Azam Bhagat Singh when we are resolute that our blood will save a life: Dy CM Manish Sisodia Manish Sisodia

NEW DELHI: 28TH SEPTEMBER 2022

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal launched a mega blood donation drive to mark Shaheed-e-Azam Bhagat Singh’s birth anniversary on Wednesday. In line with the CM’s call 73 such camps were organised across Delhi which saw a heavy outpour of enthusiastic donors. The launch ceremony of the drive was held at the Maulana Azad Medical College, while the Lok Nayak Hospital and the State Blood Cell organised the drive. Besides the Chief Minister, Deputy CM Shri Manish Sisodia and senior officials of various departments were present at the event.

Shri Arvind Kejriwal said, “Shaheed-e-Azam Bhagat Singh committed the supreme sacrifice at a young age of 23; his life has been a constant source of inspiration for the youth ever since. We are starting a custom of organising blood donation camps on Shaheed-e-Azam Bhagat Singh’s birth anniversary; we will hold blood donation camps on an even bigger scale from next year. I was eager to donate blood but I cannot donate blood because I have diabetes. We will run blood donation campaigns throughout the year to motivate people to donate blood. If we succeed in transforming the education and healthcare system across the country in the next five years, we won’t need politicians or leaders anymore; people themselves will lead the country forward. If all the schools and hospitals of Delhi Government can be revamped in just five years then why not replicate the same across the country. 130 crores Indians have to come together to create an India of Bhagat Singh’s dream so we can Make India No 1.”

Shri Manish Sisodia said, “23-year-old youths today think about shaping their careers; Bhagat Singh gave up his life for the country at the same age. We can only give a real tribute to Shaheed-e-Azam Bhagat Singh when we are resolute that our blood will save a life.”

*130 crores Indians have to come together to create an India of Bhagat Singh’s dreams & Make India No 1: CM Arvind Kejriwal*

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal said, “The entire team of LNJP Hospital did a commendable job during COVID-19 pandemic. There were various parameters and statistics on which LNJP Hospital not only topped the Delhi charts but stood no. 1 in the country as well. We handled the most number of patients, and conducted the highest numbers of deliveries of pregnant women. We made arrangements for dialysis. Whenever there is a need, the team here has spearheaded the fight with grit and determination. COVID-19 was a deadly disease but the doctors, nurses and paramedic staff were resolute to serve the patients by putting their own lives at risk. Entire Delhi is indebted and thankful for your remarkable service during troubled times.”

He continued, “We are celebrating the birth anniversary of Sardar Bhagat Singh and his entire life has been thoroughly inspiring. He was hanged at the young age of 23 for the country’s independence. Since then, he has inspired the youth of this country. If you ask the youth which freedom fighter has inspired you the most, majority of them will answer that it is Sardar Bhagat Singh. When asked why they feel inspired from his journey, they say that his sacrifices give goosebumps. We had several ideas to celebrate the birth anniversary of such a legendary personality and we came to the common census that blood donation is a pious as well as a patriotic deed.”

He added, “We are starting a custom of organising blood donation camps on his birth anniversary every year. 70 camps have been organised across Delhi and this is merely a start. We will organise the camps on an even larger scale. When I was entering, Dr Suresh told me that people are quite motivated to donate blood and there is a huge crowd of donors across all the camps. This is really commendable and blood donation should have been promoted in the country more enthusiastically.” 

Shri Arvind Kejriwal said, “When we started promoting blood donation, we felt that everybody is ready to donate blood and all they need is a push. Or else people remain busy in their daily lives. As the Deputy CM Shri Manish Sisodia said that around 2 thousand people donate blood on a regular basis and they are mostly those who have to give blood to a patient. We can make this a part of culture in Delhi by holding blood donation drives on a massive scale regularly. Merely donating blood on a particular day won’t suffice. We should run a campaign to motivate people to donate blood throughout the year. As Dr Suresh said that every person can donate blood every three months and a donor gets normal within 15 minutes of donating blood. There is not much weakness and it is prescribed to donate blood every three months so that the body can generate fresh blood. It is beneficial for health as well. Every person can donate blood four times a year. We should take a pledge to donate blood at least twice a year and those who donate blood four times a year, would be doing an exceptionally noble deed.” 

He added, “Deputy CM Shri Manish Sisodia would be donating his blood today. I asked Dr Suresh if I can donate blood since I am a diabetic person and I have a high blood sugar level. He told me that I cannot donate blood because of my medical condition. I was really eager to donate blood but I cannot do so keeping in mind the health and well-being of the receiver who will get my blood. It is unfortunate that I cannot donate blood but as many people should donate blood.” 

The Delhi CM said, “Today is Sardar Bhagat Singh’s birth anniversary and those who have read about his life and his principles, they know that he was not concerned about when the British would leave the country because he was certain that that day would come soon. He was more bothered about the condition of our country after the British left and what type of country we would create. It was his dream that every child should get an excellent education. Every person taking birth in this country should get quality treatment. Every farmer should get the right price for their crop and every labourer should get the right wage for their hard work.”

He continued, “It’s been 75 years since India became independent. We achieved a lot of milestones but a lot is yet to be achieved. It is my firm belief that 130 crore Indians are our most valuable assets. They are hardworking and intelligent. They have a huge potential. If we could provide excellent education to every child and give quality healthcare to every individual, the country can reach unprecedented heights. 75 years have passed and all the government and people should unite to create an excellent system of education in the next five years.” 

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal concluded, “We transformed government schools, hospitals in Delhi and built mohalla clinics in five years. The same can be replicated across the country within the next five years if the entire country takes a pledge and starts working on a war footing. If we succeed in transforming the education and healthcare system across the country in the next five years, we would not need leaders anymore. People themselves will take the country forward.”

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal also tweeted, “Deepest tributes to the immortal Shaheed-e-Azam Sardar Bhagat Singh on his birth anniversary. 130 crore Indians have to come to create an India of Bhagat Singh’s dreams and make India no. 1 country in the world.”

Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia said, “Today, we are celebrating the birth anniversary of the charismatic Indian revolutionary Shaheed-e-Azam Bhagat Singh, who bravely sacrificed his life for the country at the young age of 23 years. In the present times, even the thought of his great sacrifice for the freedom of the country exhilarates us. How a boy of only 23 years of age, when others look for first or second jobs and think of settling down, went beyond everything and embraced death for the country.” He added that at the age of 23 years he had embraced death for the sake of the country, so imagine when Sardar Bhagat Singh would have started fighting for the country. 

Shri Manish Sisodia said, “Whenever I read about him, listen to his stories of sacrifice and try to understand him, I feel proud that I am born in a country where Sardar Bhagat Singh was born. Today, on the occasion of his birth anniversary, this is a moment for us to show our respect towards his sacrifice for the nation and our country. For this, CM Arvind Kejriwal gave a vision that Delhi government should organise blood donation camps all over the capital to mark this day. Following which, Health Department officials worked diligently and in the present date blood donation camps are being organised at nearly 70 places across the capital.” 

He added that whenever a common man gets admitted for treatment in a hospital and needs blood urgently, his relatives or attendants run from pillar to post to arrange the blood donors. A family which is suffering and has a critically ill person in the family admitted in hospital, asking that family to arrange for a donor in such a situation is no less than adding more to their trauma. So, it is the vision of CM Arvind Kejriwal that we can reduce their trauma by donating blood. Doing this bit will make our tribute to Bhagat Singh meaningful. For this, CM Arvind Kejriwal thought that every person who is medically fit to donate blood and wants to contribute to the society, should be given an opportunity and motivated to donate the blood. 

The Deputy Chief Minister said that Delhi requires 6 lakh units of blood every year for patients in the hospitals, whereas on an average the blood donation in the capital is nearly 2 thousand units every day. Among the donors are mostly patients’ relatives or acquaintances or the people who do it for records. But there is a need for more people to come forward for this noble cause. Every person who is medically fit should come forward and donate blood to save lives. Their effort will ensure availability of blood whenever it is needed. 

He said that God has given blood in our body by nature and it has given this system which generates a sufficient amount of blood regularly. So by accepting this creation of God, every person who can donate blood should come forward and donate. 

Shri Manish Sisodia said that remembering our Shaheed-e-Azam Sardar Bhagat Singh on his birthday will be meaningful only when we can mentally prepare ourselves for donating blood with the thought of helping someone. Shaheed-e-Azam Sardar Bhagat Singh shed his blood for the freedom of the country, freedom fighters put their whole life, then we can definitely give one unit of blood for saving lives of people of our country.

*CM & Dy CM reach LNJP’s blood donation camp; Dy CM Manish Sisodia donates blood*

After attending the program organised at Maulana Azad Medical College, CM Shri Arvind Kejriwal and Deputy Shri CM Manish Sisodia reached the LNJP Hospital and took stock of the ongoing blood donation camp there. Deputy CM Shri Manish Sisodia also donated blood in the camp and motivated more people to donate blood. Doctors did not permit CM Shri Arvind Kejriwal to donate blood because he is suffering from diabetes.

*Great response to CM’s appeal; Delhiites come out to donate blood in huge numbers*

Delhi Government organised a mega blood donation camp on the birth anniversary of Shaheed-e-Azam Sardar Bhagat Singh. CM Arvind Kejriwal appealed to the people of Delhi to donate blood in the nearest blood donation camp organised by the Delhi Government and contribute in this noble initiative. Delhiites enthusiastically responded to his appeal. Blood donation camps were at more than 73 places in Delhi which saw a massive outpour of blood donors.

————-

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

***

*सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप की शुरूआत की, दिल्ली में 73 जगहों पर लगे कैंप, लोगों में दिखा उत्साह

*- शहीद भगत सिंह 23 साल की उम्र में फांसी पर लटक गए, तब से लेकर आज तक उन्होंने युवाओं को खूब प्रेरित किया है- अरविंद केजरीवाल

*- हम लोगों ने पहली बार ब्लड डोनेशन कैंप से शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मनाने की शुरूआत की है, अगले साल और भव्य तरीके से मनाया जाएगा- अरविंद केजरीवाल

*- मेरा भी रक्तदान करने का मन था, लेकिन मुझे डायबटिज है, इसलिए मैं रक्तदान नहीं कर सका- अरविंद केजरीवाल

*- हम लोगों को इस तरह का कैंपेने चलाना चाहिए जिससे कि लगातार पूरे साल लोग रक्तदान करने के लिए प्रेरित होते रहें- अरविंद केजरीवाल

*- अगर हमने अगले पांच साल में शिक्षा और स्वास्थ्य को अच्छा कर दिया, तो नेताओं की जरूरत नहीं पड़ेगी, लोग ही अपने देश को बहुत आगे ले जाएंगे- अरविंद केजरीवाल

*- दिल्ली में पांच साल में स्कूल और अस्पताल ठीक हो गए, तो देश भर में भी ठीक हो सकते हैं- अरविंद केजरीवाल

*- हम सब 130 करोड़ भारतीयों को एक साथ मिलकर भगत सिंह के सपनों का भारत बनाना है और भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाना है- अरविंद केजरीवाल

*- 23 साल की उम्र में एक युवा अपना करियर बनाने की सोच रहा होता है, उस उम्र भगत सिंह देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी पर झूल गए- मनीष सिसोदिया

*- हमारा शहीद भगत सिंह को याद करना तभी सार्थक होगा जब हम मानसिक रूप से तैयार हों कि हमारा खून किसी के काम आएगा- मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 28 सितंबर, 2022

मुख्यमंत्री श्री  अरविंद केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर आज ब्लड डोनेशन कैंप की शुरूआत की। इस अवसर पर दिल्ली में 73 जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए गए, जहां लोगों में भारी उत्साह देखा गया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहीद भगत सिंह 23 साल की उम्र में फांसी पर लटक गए। तब से लेकर आज तक उन्होंने युवाओं को खूब प्रेरित किया। हम लोगों ने पहली बार ब्लड डोनेशन कैंप से शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मनाने की शुरूआत की है। हम लोगों को इस तरह का कैंपेने चलाना चाहिए जिससे कि लगातार पूरे साल लोग रक्तदान के लिए प्रेरित होते रहें। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमने अगले पांच साल में शिक्षा व स्वास्थ्य को अच्छा कर दिया, तो नेताओं की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग ही अपने देश को बहुत आगे ले जाएंगे। दिल्ली में पांच साल में स्कूल और अस्पताल ठीक हो गए, तो देश भर में भी ठीक हो सकते हैं। हम सब 130 करोड़ भारतीयों को एक साथ मिलकर भगत सिंह के सपनों का भारत बनाना है और भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाना है।

दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आज शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने दीप जलाकर इसकी विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर दिल्ली सरकार की तरफ से पूरी दिल्ली में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। स्टेट ब्लड सेल की सीमा कपूर ने ब्लड डोनेशन कैंप अभियान का संक्षिप्त परिचय दिया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, विधायक आतिशी, स्वास्थ्य सचिव अमित सिंगला समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्लड डोनेशन पुण्य का काम भी है और देशभक्ति भी है- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिवस की देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि एलएनजेपी की पूरी टीम को कोरोना काल के दौरान बेहद शानदार काम किया। कई सारे ऐसे क्षेत्र हैं, जिसमें एलएनजेपी अस्पताल दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में नंबर वन था। कोरोना काल के दौरान एलएनजेपी ने प्रेग्नेंसी भी सबसे ज्यादा हैंडल की थी। साथ ही, डॉयलसिस की जरूरत पड़ने पर उसका भी इंतजाम किया। कोरोना के दौरान सभी डॉक्टर, नर्सेंज और पैरामेडिक्स स्टॉफ ने अपनी जान दांव पर लगाकर शानदार काम किया। उन्होंने कहा कि आज हम लोग शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मना रहे हैं। उनका जीवन बहुत प्रेरणादायी है। मात्र 23 साल की उम्र में वो फांसी पर लटक गए। तब से लेकर आज तक उन्होंने इस देश के युवाओं को खूब प्रेरित किया। जब हम शहीद भगत सिंह की शहादत के बारे में पढ़ते और सुनते हैं, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ब्लड डोनेशन पुण्य का काम भी है और देशभक्ति भी है। हम लोगों ने पहली बार ब्लड डोनेशन कैंप से शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मनाने की शुरूआत की है। पूरी दिल्ली में करीब 73 जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए हैं। यह एक शुरूआत है। अगले साल इसको और भव्य तरीके से किया जाएगा। 

*दिल्ली में ब्लड डोनेशन को एक कल्चर के रूप में शुरू कर सकते हैं, हम केवल एक दिन ब्लड डोनेट करें, ऐसा नहीं होना चाहिए- अरविंद केजरीवाल*

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रक्तदान करने को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। जानकारी मिल रही है कि रक्तदान शिविर में लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है। यह बहुत अच्छी बात है। हमने कभी रक्तदान को बढ़ावा नहीं दिया। अब जब हम लोग इसको बढ़ावा दे रहे हैं और लोगों से कह रहे हैं, तो ऐसा लगता है कि लोग रक्तदान के लिए तैयार है। सिर्फ लोगों को एक बार कहने की जरूरत है। वरना तो भागदौड़ की जिंदगी में किसी को ध्यान ही नहीं रहता है कि रक्तदान भी करना है। डिप्टी सीएम का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन एक से डेढ़ हजार लोग ही ब्लड डोनेट करते हैं। इनमें से भी कई ऐसे लोग होते हैं, जिनके मरीज हैं। मुझे लगता है कि अपनी दिल्ली में ब्लड डोनेशन को एक कल्चर के रूप में शुरू कर सकते हैं। हम केवल एक दिन ब्लड डोनेट कर रहे हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। एक मुहिम की तरह लगातार साल भर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहें, इस तरह का अब हम लोगों को कैंपेन चलाना है।

*सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने स्वस्थ्य लोगों से साल में कम से कम दो बार रक्तदान करने की अपील की*

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर तीन महीने में एक व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने के 15 मिनट बाद आप समान्य हो जाते हैं। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है। कहा जाता है कि हर तीन महीने में रक्तदान करने से शरीर में ताजा ब्लड बनता है, जो सेहत के लिए अच्छा होता है। इस तरह एक स्वस्थ्य व्यक्ति साल भर में चार बार रक्तदान कर सकता है। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी स्वस्थ्य लोगों से साल में कम से कम दो बार अवश्य रक्तदान करने का प्रण लेने की अपील की। मेरा भी रक्तदान करने का मन था, लेकिन मुझे डायबटिज है, इसलिए मेरी मजबूरी है कि मैं रक्तदान नहीं कर सकता। मुझे काफी ज्यादा सुगर रहती है। मेरा ब्लड किसी के काम नहीं आएगा। मैं अपने आप को इस मामले में अभागा मानता हूं। मेरी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें।

*शहीद भगत सिंह को इस बात की चिंता थी कि अंग्रेजों के जाने के बाद हम कैसा देश बनाएंगे?- अरविंद केजरीवाल*

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन-जिन लोगों ने भगत सिंह के विचार और उनके जीवन को पढ़ा होगा, तो वे सब जानते हैं कि भगत सिंह जी को इस बात की चिंता नहीं थी कि अंग्रेज भारत को छोड़कर जाएंगे या नहीं जाएंगे। उनको यकीन था कि एक न एक दिन अंग्रेज जरूर भारत छोड़कर जाएंगे। उनको इस बात की ज्यादा चिंता थी कि अंग्रेजों के जाने के बाद हमारे देश में कैसी परिस्थिति होगी। अंग्रेजों के जाने के बाद हम कैसा अपना देश बनाएंगे? हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। भारत में पैदा होने वाले हर व्यक्ति के इलाज का इंतजाम होना चाहिए। हमारे देश के हर मजदूर और किसान को उसकी मेहनत का पूरा दाम मिलना चाहिए। यह कुछ बातें हैं, जो शहीद भगत सिंह जी के विचारों में पढ़ने को मिलती हैं। 

*अगर हम सभी के लिए अच्छी शिक्षा और इलाज का इंतजाम कर दें, तो 130 करोड़ लोग मिलकर भारत को बहुत उंचाइयों पर लेकर जा सकते हैं- अरविंद केजरीवाल*

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं। इन 75 वर्षों में हमने कई सारी चीजें हासिल की, लेकिन कई सारी चीजें रह गई हैं। मुझे लगता है कि हमारे देश की सबसे बड़ी धरोहर हमारे देश के 130 करोड़ लोग हैं। हमारे देश के लोग बहुत ही प्रतिभाशाली और बुद्धिमान हैं और हमारे में बहुत क्षमता है। अगर हम सब लोगों को अच्छी शिक्षा और इलाज का इंतजाम कर दें, तो 130 करोड़ लोग मिलकर भारत को बहुत उंचाइयों पर लेकर जा सकते हैं। यह मेरा दिल कहता है। 75 साल तो बीत गए। अब देश की सारी सरकारें और सारे लोग मिलकर यह ठान लें कि हमें अगले 5 साल में अपने देश के अंदर शिक्षा का एक अच्छा सिस्टम बनाना है। दिल्ली में पांच साल में स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक ठीक हो गए। दिल्ली की तरह पूरे देश में भी स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक ठीक हो सकते हैं। अगर हम एक देश के तौर पर यह तय कर लें कि युद्ध स्तर पर देश के सारे स्कूल ठीक कर शिक्षा अच्छी करनी है। अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा और अपने लोगों को अच्छा इलाज मुहैया कराना है, तो मुझे लगता है कि हम अगले पांच साल में यह कर सकते हैं। अगर हमने पांच साल में शिक्षा और स्वास्थ्य को अच्छा कर लिया तो मैं समझता हूं कि नेताओं की जरूरत नहीं पड़ेगी, लोग ही अपने देश को बहुत आगे ले जाएंगे।

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अमर बलिदानी शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। हम सब 130 करोड़ भारतीयों को एक साथ मिलकर भगत सिंह जी के सपनों का भारत बनाना है, भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाना है।’’

*किसी मरीज को ब्लड की जरूरत हो और उसके परिवार की हम कुछ मदद कर सकें, तभी हमारा शहीद भगत सिंह को नमन करना सार्थक होगा- मनीष सिसोदिया*

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के जन्म दिवस पर उन्हें याद करते हुए मन रोमांचित हो उठता है कि आज 23 साल की उम्र में जब एक युवा नौकरी ढूंढ रहा होता है, अपना करियर बनाने की सोचता है, उस दौर में देश की आजादी के लिए भगत सिंह हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। मैं जब भी भगत सिंह जी के बारे में पढ़ता व सोचता हूं तो गर्व होता है कि हम उस भारत में पैदा हुए, जहां कभी भगत सिंह जैसे महान लोग पैदा हुए थे। उन्होंने कहा कि हम सभी में देशभक्ति की प्रेरणा जागे और उसका एक अंश योगदान करें, इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विज़न दिया कि पूरी दिल्ली में रक्तदान शिविर लगाया जाए। इस विज़न के क्रियान्वयन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने शानदार भूमिका निभाई है और आज दिल्ली में लगभग 73 जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए गए है जहां सैकड़ों लोग रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सामान्य तौर पर जब रक्तदान की बात आती है और किसी मरीज को खून की जरुरत होती है तो उसके परिवार-रिश्तेदार डोनर ढूंढते हैं। ऐसी स्थिति में एक ऐसा परिवार जिसका कोई अपना संकट में हो, मरीज को रक्त की जरुरत हो और उस स्थिति में उसके परिवार को डोनर ढूंढने में लगाया जाए, तो ऐसे में हमारी भूमिका बनती है कि उस परिवार को इस तनाव से निकालने में हम कुछ मदद कर सकें तो मुझे लगता है कि हमारा भगत सिंह को नमन करना सार्थक होगा। इसलिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने विज़न दिया कि देश का हर एक नागरिक जो रक्तदान कर सकता है, उसे भगत सिंह जी के जन्म दिवस पर रक्तदान करने का अवसर दिया जाए और उसे प्रेरित किया जाए।  

*भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपना खून बहाया, तो हम देश के लोगों के लिए एक यूनिट खून अवश्य दे सकते हैं- मनीष सिसोदिया*

उपमुख्यमंत्री श्री  मनीष सिसोदिया ने साझा किया कि दिल्ली में हर साल करीब 6 लाख यूनिट ब्लड की जरुरत होती है और सामान्यतः प्रतिदिन लोग लगभग 2 हजार यूनिट ब्लड डोनेट करते है। इसमें ज्यादातर मरीजों के रिश्तेदार या परिवार वाले होते हैं और कुछ वालंटियर डोनर भी होते हैं। ये वालंटियर डोनर रूटीन में ब्लड डोनेट करते हैं। पर सिर्फ इससे काम नहं चलेगा, हर वो व्यक्ति जो इस स्थिति में है कि वो ब्लड डोनेट कर सकता है, उसे ब्लड देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में खून भगवन ने प्रकृति ने दिया है और इसमें यह व्यवस्था दी है कि यहां लगातार खून बनता रहता है। इस सच को स्वीकार करते हुए, भगवन की रचना को स्वीकार करते हुए हर वो व्यक्ति रक्तदान करें जो रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमारा शहीद भगत सिंह जी को याद करना तभी सार्थक होगा जब हम मानसिक रूप से अपने आप को इसके लिए तैयार कर सकें की हमारा खून किसी के काम आएगा। भगत सिंह जी ने देश की आजादी के लिए अपना खून बहाया। स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना पूरा जीवन लगाया तो हम देश के लोगो के लिए एक यूनिट खून जरुर दे सकते है।

*सीएम के साथ एलएनजेपी अस्पताल पहुंच डिप्टी सीएम ने किया रक्तदान*

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सीएम श्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम श्री  मनीष सिसोदिया एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और यहां चल रहे रक्तदान शिविर का जायजा लिया। इस दौरान डिप्टी सीएम श्री मनीष सिसोदिया ने रक्तदान भी किया और लोगों को भी आगे आकर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। वहीं, डायबटिज की वजह से डॉक्टरों ने सीएम श्री अरविंद केजरीवाल को रक्तदान करने से मना कर दिया, जिसके चलते वे रक्तदान नहीं कर सके।

*रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर दिल्लीवालों ने लिया हिस्सा*

दिल्ली सरकार ने शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से शाहिद भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप का हिस्सा बनने की अपील की थी। मुख्यमंत्री की अपील का असर भी देखने को मिला। दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली में 73 से अधिक जगहों पर सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।