Delhi Government making many efforts to reduce the city’s rising pollution levels #AAPatWork #CleanDelhi

OFFICE OF THE ENVIRONMENT MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

29TH OCTOBER 2022

*Appeal to the LG to not play politics over the lives of Delhiites; let them breathe clean air- Gopal Rai

*Delhi Government will resubmit the file of ‘Red Light On, Gaadi Off’ campaign to LG: Gopal Rai

NEW DELHI

The Delhi Government is making many efforts to reduce the city’s rising pollution levels. The GRAP System has been implemented by the Delhi Government, and an anti-dust campaign is being carried out. Bio decomposer is being sprayed on stubble to cope with it, and strict steps are being made to prevent biomass waste. Environment Minister Shri Gopal Rai said, “’Red Light, On Gadi Off’ campaign was being run by the Delhi government for the last two years to check vehicular pollution in Delhi. But it is unfortunate that this time the Lieutenant Governor of Delhi does not want to start this public awareness campaign at any cost. The Lieutenant Governor is doing politics with the breath of the people of Delhi.”

“The dates were excused yesterday, and it was claimed that a week was a holiday. However, LG wanted to put a halt to this campaign. It was claimed up until yesterday that this file included the date October 31. Today they sent it back and asked us to resubmit it. Simply put, this implies that the “Red Light On, Gaadi Off” campaign will not be able to launch on January 31st as originally planned. Today, the justification offered was that the campaign’s effects had not been researched when it was first released in previous years. When the Delhi government launched this campaign two years ago, it was conducted after fully comprehending everything”, he further added. 

Environment Minister Shri Gopal Rai said, “The Central Government oversees the CSIR as an institution. In a paper presented in 2019, researchers from the Central Road Research Institute (CRRI), a unit of the CSIR, calculated that every day, 9036 litres of petrol, diesel, LPG, and 5461 litres of compressed natural gas was wasted at Delhi’s 960 red light signals. Similar to this, Urban Abysson conducted a study on the pollution at traffic lights in Pune and found that red lights there release more than 17,000 tonnes of PM 10. Due to the fact that Delhi has four times as many automobiles as Pune, Delhi emits 60–70 thousand tonnes of PM10 when a red light is turned on. This campaign’s objective was to reduce the unnecessary 60–70,000 tonnes of PM 10 released within Delhi. In Delhi, we are conducting numerous campaigns. We are sprinkling Delhi with water. LG will now assert that in order for us to allow water to be sprayed, you must first describe the effect that it will have. Construction sites in Delhi are shut down when there is a serious condition. By Supreme Court order, Grap is put into effect. LG will now state that you must conduct research into the effects of stopping this construction before you can expect us to agree to do so. According to the Supreme Court, fireworks should be banned. LG would object, saying that I won’t sign the ban until I have studies demonstrating what the impact of the ban on firecrackers will be. We make every effort to reduce pollution inside Delhi. Whether it is an anti-dust campaign, biomass weaving, a truck on a construction site, or spraying of bio decomposer, the sole goal of these programs is to reduce the sources of pollution.”

He further said, “In addition, he claimed that breathing problems could arise if Civil Defense personnel were used in this campaign while deployed on red lights. On this I want to state that Civil defence volunteers are deployed with masks when they are stationed at junctions. Although Delhi Traffic Police officers are always on duty at these junctions, these volunteers are only stationed there for this campaign. I want to know whether the LG will remove these Traffic officers from redlights as a result of this. Returning this file by giving such an argument is proof that they are only doing politics. But we are concerned about the people of Delhi. We will put up this file again and we are sure that LG Sahab will not do politics on the issue of pollution in this critical time and will give his consent.”

———-

पर्यावरण मंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

***

*एलजी साहब से निवेदन है कि दिल्ली के लोगों की सांसों पर राजनीति ना करें- गोपाल राय

*-‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैम्पेन की फ़ाइल एलजी साहब को दोबारा प्रस्तुत करेगी सरकार- गोपाल राय

*नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022*

दिल्ली के अंदर बढ़ते प्रदूषण को रोकने के दिल्ली सरकार बहुत सारे कदम उठा रही है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अंदर ग्रेप सिस्टम को लागू किया है और एंटी डस्ट कैम्पेन चलाया जा रहा है। बायोमास वर्निग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और पराली से निपटने के लिए बायो डी-कम्पोजर का छिड़काव किया जा रहा है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में वाहन प्रदूषण को रोकने के लिए पिछले दो सालों से ‘रेड लाइट, आन गाड़ी आफ’ अभियान चलाया जा रहा था। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस बार दिल्ली के उपराज्यपाल इस जन जागरूकता अभियान को किसी भी कीमत पर शुरू नहीं करने देना चाहते हैं। उपराज्यपाल दिल्ली के लोगों के सांसों के साथ राजनीति कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि कल तारीखों का बहाना बनाया गया और कहा गया कि एक सप्ताह छुट्टीयां थीं। लेकिन एलजी साहब की मंसा तो इस अभियान को रोकने की थी। कल तक वे कह रहे थे कि इस फाइल में 31 अक्टूबर की तारीख लिखी हुई है। इसलिए फाइल अभी नहीं किया है, लेकिन आज उन्होंने फाइल वापस भेज दी और कहा है कि इसे फिर से सबमिट करिए। इसका सीधा सा मतलब है कि अब रेडलाईट आन गाड़ी आफ अभियान 31 तारीख से शुरू नहीं हो पाएगा। आज बहाना बनाया गया कि पिछले सालों में जब यह अभियान चलाया गया तब इस अभियान का क्या प्रभाव पड़ा, उसका अध्ययन नहीं कराया गया। जब दिल्ली सरकार ने इस अभियान को 2020 में पहली बार चलाया 21 अकटूबर से 21 नवम्बर तक, 2021 में 18 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक चलाया गया, तब सारी चीजों को समझकर ही इसको चलाया गया था। 

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केन्द्र सरकार के अंतर्गत सीएसआईआर एक संस्था आती है। सीएसआईआर के तहत आने वाली संस्था केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थानक (सीआरआरआई) के वैज्ञानिकों  ने 2019 में रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें यह अनुमान लगाया गया था कि दिल्ली में जो 960 रेड लाईट सिग्नल हैं, उस पर 9036 लीटर पेट्रोल/डीजल/एलपीजी और 5461 लीटर सीएनजी प्रतिदिन बर्बाद होता है। इसी प्रकार अर्बन एबीसन उसने पुणे के अंदर ट्रैफिक सिग्नल पर प्रदूषण का रिसर्च किया था और उनके अनुसार पुणे रेड लाईटों पर 17 हजार टन से ज्यादा पीएम 10 उत्सर्जित होता है। दिल्ली में तो पुणे से 4 गुना ज्यादा वाहन है और इस आधार पर देखे तो दिल्ली में रेडलाईट पर 60 से 70 हजार टन पीएम 10 उत्सर्जित होता है, जो हम बेवहज जलाते हैं।

इस अभियान का  उद्देश्य यह था कि दिल्ली के अंदर बेवजह जो 60 से 70 हजार टन पीएम 10 उत्सर्जित होता है उसे कम किया जाए। दिल्ली में हम बहुत से अभियान चला रहे हैं। हम पूरे दिल्ली में पानी का छिड़काव कर रहे हैं। अब एलजी साहब कहेंगे कि पहले यह बताओं कि छिड़काव का क्या प्रभाव होता है नहीं तो हम पानी का छिड़काव नहीं होने देंगे। दिल्ली के अंदर जब सीवियर कंडीशन होती है तो कंस्ट्रक्शन बंद किए जाते है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ग्रेप लागू किया जाता है। अब एलजी साहब कहेंगे कि पहले यह रिसर्च करों कि इस कंस्ट्रक्शन को बंद करने से क्या प्रभाव होता है नहीं तो हम कंस्ट्रक्शन बंद नहीं होने देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटाखों पर बैन लगाओं। एलजी साहब कहेंगे कि नहीं पहले रिसर्च दिखाओं कि पटाखों के बैन का क्या प्रभाव होता है, तभी मैं पटाखों के बैन पर साईन करूँगा। दिल्ली के अंदर हम वे सारे प्रयास करते हैं जिनसे प्रदूषण कम होता है। चाहे एंटी डस्ट कैम्पने हो, चाहें वायोमास वर्निग हो, चाहे कंस्ट्रक्शन पर वैन हो, चाहे बायो डी-कम्पोजर का छिड़काव हो। यह सारे प्रयास इसलिए ही किए जाते है कि जो प्रदूषण के स्रोत हैं उनको कम किया जाए। 

दूसरी बात उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस के लोगों को इस अभियान में रेड लाईट पर तैनाती की जाएगी तो उनके सांसों का खतरा है। यह केवल राजनीति है जो दिल्ली के लोगों के सांसों पर की जा रही है। चौराहों पर जब सिविल डिफेंस वालेंटियर लगते हैं तो वे मास्क के साथ तैनात होते हैं। सुरक्षा के साथ लगते हैं। ये वालेंटियर तो केवल इस अभियान के दौरान ही तैनात होते हैं, लेकिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवानों की ड्यूटी तो हमेशा इन चौराहों पर ही होती है, तो क्या एलजी साहब इन ट्रैफिक पुलिस के जवानों को रेडलाईटों से हटा लेंगे। इस तरह के तर्क को देकर इस फाइल को वापस करना इस बात का सूबूत है कि वे केवल राजनीति कर रहे हैं। लेकिन हमे तो दिल्ली वालों की चिंता है। हम पुन: इस फाईल को, पुटअप करेंगे और हमें विश्वास है कि एलजी साहब इस गंभीर समय में प्रदूषण के मसले पर राजनीति नहीं करेंगे और अपनी सहमति दे देंगे।

Team Delhi bags 12 gold and 9 silver medals participating in its first-ever Regional competitions of WorldSkills #AAPatWork

Delhi Skill and Entrepreneurship University*****

*Team Delhi bags 12 gold and 9 silver medals participating in its first-ever Regional competitions of WorldSkills*

*DSEU trained all 21 Delhi Skill Champions for participating North India Regional Round.*

*Delhi team wins the highest number of medals participating in its first-ever regionals for WorldSkills*

*21 skill champions make Delhi proud at regional competitions of WorldSkills; will now be trained by DSEU to participate at IndiaSkills National competitions*

New Delhi:  19 November  2021
The Delhi skill participant contingent wins 21 medals participating in its first-ever regional competitions of WorldSkills at Chandigarh from 15th to 18th November 2021 in skills such as cyber security, electrical installation, and fashion technology among many more. Delhi contingent consisted of 53 skill stars who participated in 28 skills. The stars had been trained by DSEU in collaboration with world-renowned training partners for more than 3800 hours.

Vice-Chancellor DSEU Prof. (Dr.) Neharika Vohra felicitated the champions at the closing ceremony in Panchkula on 18th November 2021 and congratulated the Delhi team. She said “I am delighted to see that the Delhi team performed so well while competing in its first-ever WorldSkills regional competition. I congratulate the entire team and the state of Delhi on this magnificent display. As a University we will focus on training for our skill champions and support them in their holistic development to increase their chances to secure an excellent performance at IndiaSkills and make Delhi and India proud.” She further added that “I would like to thank our training partners, various Sector Skill Councils (SSCs), jury members, and NSDC for their constant support and for establishing such a platform for the skilled enthusiasts of the country to showcase their expertise.”

Expressing their joy on winning gold medals in Cyber Security, skills stars Hardik Manocha and Ankit Kumar Sah said “We are thrilled to win the first prize in our skill. We trained rigorously over the last 2 months and put in a lot of hard work to excel. I am proud to have represented Delhi and be a part of the first Delhi contingent to have participated at WorldSkills regional competitions.” Delhi also bagged two gold medals in Fashion Technology. Winner from Fashion Technology Satyam Chandra Dey expressed his thoughts on competing at IndiaSkills and said “Qualifying for IndiaSkills fills me with extreme happiness and joy but regionals are just a step on the path to Worldskills. I’ll ensure to put in more training hours and practice to reach the final destination and finally succeed in my dream to be a WorldSkills champion.”

Gold medalist in Beauty Therapy, Bhavika Dhamija spoke about her training saying “DSEU has ensured the best training facilities for us. The entire DSEU team has constantly guided us and ensured all the facilities including travel and other amenities which were not provided by other states. This has boosted our confidence seeing their dedicated involvement in getting us ready for IndiaSkills.” Restaurant Service candidate Saloni Rawal added “It has been a great journey but it isn’t yet complete. I will train rigorously and come back stronger next year to make Delhi proud.”

Delhi WorldSkills team leader Ankita Arya said “Our team of young skill stars have showcased an excellent performance and made Delhi proud. It was a monumental task to map the training partners, arrange toolkits and manage the entire process of the IndiaSkills competitions for Delhi candidates but under the guidance of our VC and Hon’ble Dy. CM Delhi Sh. Manish Sisodia, we were able to execute the entire training with ease.” Team leader Vismit Gupta spoke about his experience of WorldSkills and said “Over the coming years, we will ensure the best set up for all our candidates and bring a bigger contingent next year. This is just a stepping stone for us and the experience has been exhilarating. We will plan an improved state-level competition in collaboration with SSCs and NSDC and equip the Delhi team better for WorldSkills.”

21 skill champions will now be trained by DSEU with notable training partners in collaboration with respective SSCs for IndiaSkills and represent Delhi at the competitions slated to be conducted in Bengaluru from 23rd to 27th December 2021. This will be the first time that Delhi will be participating in IndiaSkills.

———————————

दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटीएनसीटी, दिल्ली सरकार————–
*टीम दिल्ली ने ‘वर्ल्डस्किल्स’ की क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 12 स्वर्ण और 9 रजत पदक जीते*

*- डीएसईयू ने उत्तर भारत क्षेत्रीय दौर में भाग लेने के लिए अपने सभी 21 दिल्ली स्किल चैंपियंस को किया था प्रशिक्षित*

*- दिल्ली की टीम ने अपने पहले वर्ल्डस्किल्स प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक जीते, डीएसईयू की वीसी ने चैंपियंस को किया सम्मानित*

*- 21 स्किल्स चैंपियंस ने वर्ल्डस्किल्स की क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में दिल्ली को गौरवान्वित किया है, अब डीएसईयू राष्ट्रीय प्रतियोगिता इंडियास्किल्स में भाग लेने के लिए इन्हें प्रशिक्षित करेगा*

नई दिल्ली, 19 नवंबर, 2021
दिल्ली स्किल दस्ता ने 15 से 18 नवंबर 2021 तक चंडीगढ़ में आयोजित ‘वर्ल्ड स्किल्स’ की अपनी पहली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 21 पदक जीते। इसमें साइबर सुरक्षा, विद्युत स्थापना और फैशन प्रौद्योगिकी जैसे कौशल आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दिल्ली के प्रतिभागियों में 53 स्किल सितारे शामिल थे, जिन्होंने 28 स्किल्स प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन प्रतिभागियों को दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) की ओर से विश्व प्रसिद्ध ट्रेनिंग पार्टनर्स के सहयोग से 3800 घंटे से अधिक समय तक प्रशिक्षण दिया गया था।

डीएसईयू की कुलपति प्रो. (डॉ.) नेहारिका वोहरा ने 18 नवंबर 2021 को पंचकूला में समापन समारोह में चैंपियनों को सम्मानित किया और दिल्ली की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि दिल्ली की टीम ने अपनी पहली ‘वर्ल्डस्किल्स’ क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करते हुए इतना अच्छा प्रदर्शन किया। मैं इस शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम और दिल्ली को बधाई देती हूं। एक विश्वविद्यालय के रूप में हम अपने स्किल चैंपियन के लिए प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करेंगे और ‘इंडिया स्किल्स’ में एक उत्कृष्ट प्रदर्शन को सुनिश्चित करने और दिल्ली व भारत को गौरवान्वित करने के लिए उनके समग्र विकास में उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने ट्रेनिंग पाटनर्स, विभिन्न क्षेत्र कौशल परिषदों (एसएससी), जूरी सदस्यों और एनएसडीसी को उनके लगातार सहयोग और देश के कुशल लोगों को अपनी विशेषज्ञता दिखाने के लिए इस तरह के मंच की स्थापना के लिए धन्यवाद देती हूं।

साइबर सुरक्षा में स्वर्ण पदक जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए स्किल्स सितारे हार्दिक मनोचा और अंकित कुमार साह ने कहा कि हम अपने कौशल में पहला पुरस्कार जीतने पर बहुत रोमांचित हैं। हमने पिछले दो महीनों में कड़ी मेहनत की है और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए कठोर परिश्रम किया है। मुझे दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने और वर्ल्डस्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली पहली दिल्ली दल का हिस्सा होने पर गर्व है। दिल्ली ने फैशन टेक्नोलॉजी में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। फैशन टेक्नोलॉजी के विजेता सत्यम चंद्र डे ने ‘इंडियास्किल्स’ में प्रतिस्पर्धा करने पर कहा कि ‘इंडियास्किल्स’ के लिए क्वालीफाई करना मुझे अत्यधिक खुशी का मौका है, लेकिन क्षेत्रीय प्रतियोगिता ‘वर्ल्डस्किल्स’ की राह पर सिर्फ एक कदम हैं। मैं अंतिम मुकाम तक पहुंचने के लिए और अधिक प्रशिक्षण व अभ्यास करूंगा और वर्ल्डस्किल्स चैंपियन बनने के अपने सपने में सफल होऊंगा।

ब्यूटी थेरेपी में स्वर्ण पदक विजेता भाविका धमीजा ने कहा कि डीएसईयू ने हमारे लिए अच्छी ट्रेनिंग सुविधाओं की व्यवस्था की हैं। डीएसईयू की पूरी टीम ने लगातार हमारा मार्गदर्शन किया और यात्रा सहित अन्य सभी सुविधाएं सुनिश्चित की हैं, जो अन्य राज्यों में नहीं दी गई थीं। ‘इंडियास्किल्स’ के लिए तैयार करने में उनकी समर्पित भागीदारी को देखकर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा। रेस्तरां सेवा की उम्मीदवार सलोनी रावल ने कहा कि यह एक शानदार यात्रा रही, लेकिन यह अभी पूरी नहीं हुई है। मैं कठोर प्रशिक्षण करूंगी और दिल्ली को गौरवान्वित करने के लिए अगले साल मजबूत के साथ वापसी करूंगी।

दिल्ली वर्ल्डस्किल्स टीम लीडर अंकिता आर्य ने कहा कि युवा स्किल्स सितारों की हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली को गौरवान्वित किया है। ट्रेनिंग पाटनर्स, टूलकिट की व्यवस्था करना और दिल्ली के प्रतिभागियों के लिए ‘इंडियास्किल्स’ प्रतियोगिताओं की पूरी प्रक्रिया का प्रबंधन करना, एक महत्वपूर्ण कार्य था, लेकिन अपने वीसी और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मार्गदर्शन में हम आसानी से पूरे प्रशिक्षण को अंजाम देने में सफल रहे। टीम लीडर विस्मित गुप्ता ने ‘वर्ल्डस्किल्स’ के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में, हम अपने सभी प्रतिभागियों के लिए सर्वश्रेष्ठ सेट-अप देंगे और अगले साल एक बड़ा दस्ता लेकर आएंगे। यह हमारे लिए पहला कदम था और इसका अनुभव उत्साहजनक रहा है। हम एसएससी और एनएसडीसी के सहयोग से एक बेहतर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की योजना बनाएंगे और दिल्ली की टीम को वर्ल्ड स्किल्स के लिए बेहतर तरीके से तैयार करेंगे।

डीएसईयू की तरफ से अब 21 कौशल चैंपियनों को इंडियास्किल्स के लिए ट्रेनिंग पाटनर्स एसएससी के सहयोग से प्रशिक्षित किया जाएगा और 23 से 27 दिसंबर 2021 तक बेंगलुरु में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेगा। यह पहला मौका होगा, जब दिल्ली इंडियास्किल्स में हिस्सा लेगी।

Kejriwal Government takes 10 essential decisions to further curb pollution levels in the city; one thousand private CNG buses to be hired to encourage public transport #AAPatWork

OFFICE OF THE ENVIRONMENT MINISTERGOVERNMENT OF NCT OF DELHI****
*Kejriwal Government not leaving a single stone unturned: takes 10 essential decisions to further curb pollution levels in the city; one thousand private CNG buses to be hired to encourage public transport*

*Extension of ban on construction and demolition activities, and work from home for Delhi Government offices till 21st November: Gopal Rai*

*Schools, colleges, institutes, training centres, libraries to remain closed until further orders: Gopal Rai*

*Instructions to police and transport department to ban entry of trucks, except for essential services: Gopal Rai*

*Metro and DTC have written to DDMA to reconsider allowing passengers to travel standing to increase capacity of public transport: Gopal Rai*

*Police instructed to take strict action if 10 year old diesel and 15 year old petrol vehicles hit the road: Gopal Rai*

*Pollution to be kept in check at 13 hotspots of Delhi by water sprinkling using Fire Brigade’s machinery: Gopal Rai*

*Immediate action will be taken against any industry that is found running on or emitting pollutants and violating the industrial fuel ban: Gopal Rai*

*Traffic will be monitored by a special task force that will ensure smooth movement of traffic on the roads: Gopal Rai*

*Detailed guidelines have been issued to implement all the decisions with immediate effect: Gopal Rai*

*Environment Minister Gopal Rai chairs a meeting with concerned departments over the pollution situation of Delhi*

NEW DELHI:  17th November 2021
Taking its fight against pollution to an even greater level, the Delhi Government has come out with a 10-point decision list in its latest joint meeting. The list includes some crucial and monumental decisions being taken, which Environment Minister Shri Gopal Rai elaborated on. He spoke about the introduction of a thousand private CNG buses on the road to embolden public transport in addition to having the DDMA reconsider its directions of seating-only arrangement in buses and metros. He also informed that the ban on construction/demolition activities and work from home in Delhi government departments has been extended till November 21 and all educational institutions including schools and colleges will remain closed till further orders. The Environment Minister said that the Delhi Police and the Transport Department have been instructed to stop the entry of trucks in Delhi, barring essential services. Police are instructed to take strict action against 10 year old diesel and 15 year old petrol vehicles and any industry found running on or emitting pollutants. Guidelines have been issued to implement all the decisions with immediate effect. He concluded by announcing a second phase of the ‘Red Light On Gaadi Off’ Campaign.

*Have taken some important decisions after joint meeting with different concerned departments: Gopal Rai*

Speaking about the major decisions taken to fight pollution in Delhi, Environment Minister Shri Gopal Rai said, “The Delhi Government has taken some emergency measures post the recent joint meeting presided over by Chief Minister Shri Arvind Kejriwal in order to curb the increasing levels of pollution in Delhi. Under this, all construction and demolition activities were halted till 17th November i.e. today. And hence we held a meeting with different departments of the government and took some crucial decisions building on previous initiatives and the directions given by the Commission for Air Quality Management in the joint meeting.”

*Extension of ban on construction activities, closing of schools and colleges, work from home for government departments etc; metro and buses write to DDMA to reconsider seating only arrangement: Gopal Rai*

He further elaborated, “The decisions taken include: One, banning all construction and demolition activities further till 21st November. Two, extension of 100 percent work from home in all Delhi Government offices. Three, all schools, colleges, institutes, libraries, and training centres will also remain closed until further orders are issued. Four, barring essential services, commercial vehicles will not be allowed to enter Delhi. Police and the transport department have been ordered to ensure this. Five, to encourage public transport in Delhi, one thousand private CNG buses will be hired, the process for which will begin tomorrow. So in addition to the existing bus transport, a thousand more will be added to enable more and more people to opt for public transport. Six: so far Covid norms only permit sitting in both metros and buses to prevent crowding, which restricts capacity. Metro and DTC have both written letters to the DDMA to reconsider this position as the metro sees a large percent of the commuters standing and travelling. Keeping this in mind letters have been written for the DDMA to issue new directions so that the capacity in both buses and metros can be increased by permitting standing.”

*Vehicular pollution to be curbed by PUC checking, banning old vehicles; fire brigade water tankers to be deployed in 13 hot spots in Delhi: Gopal Rai*

The Environment Minister continued, “Seven, a list of all 10 year old diesel vehicles and 15 year old petrol vehicles in Delhi has been handed over to the police by the transport department, following which the police will take necessary action to stop them. Eight, the initiative of checking of PUC certificates at petrol pumps will be reinforced to identify and deal with vehicles causing extra pollution in a more efficient manner. Nine, in addition to the current 372 water tankers that are operating throughout Delhi, fire brigade’s water tankers will be deployed at the 13 hot spots in Delhi to increase the spraying capacity where the pollution levels are relatively higher. Industries operating on and emitting pollutants are banned and any violation of these orders will ensure action against the industries. And the tenth and final decision taken today is that instructions have been given to the police to form a traffic police special task force for monitoring traffic congestion, to curb the pollution on the roads and to ensure smoother travels.”

*’Red Light On, Gaadi Off’ campaign has been extended for 15 days; phase 2 to begin on 19th November: Gopal Rai*

“So today, this 10-point decision has been taken which will be launched with immediate effect as we are issuing directions for implementing them throughout Delhi. Moreover, as stated earlier, the ‘Red Light On, Gaadi Off’ Campaign has also been extended for another 15 days, and so the second phase of this will be launched starting 19th November. This is how we will embolden our fight against pollution and conquer it.” he concluded.

—————————

पर्यावरण मंत्री कार्यालयएनसीटी, दिल्ली सरकार————–

*केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण को काबू करने के लिए उठाए 10 बड़े कदम, एक हजार प्राइवेट सीएनजी बसें हायर कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को देगी बढ़ावा*

*- दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध और दिल्ली सरकार के विभागों में वर्क फ्रॉम होम 21 नवंबर तक बढ़ाया गया- गोपाल राय*

*- दिल्ली में स्कूल-कॉलेज, इंस्टीट्यूट, ट्रेनिंग सेंटर और लाइब्रेरी आदि अगले आदेश तक बंद रहेंगे – गोपाल राय*

*- आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, बाहर से आने वाली ट्रक को दिल्ली में प्रवेश करने पर रोक लगाने के निर्देश- गोपाल राय*

*- मेट्रो और डीटीसी ने यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति देने पर पुनर्विचार करने के लिए डीडीएमए को पत्र लिखा है- गोपाल राय*

*- 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल की गाड़ियों को सड़क पर उतरने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी- गोपाल राय*

*- दिल्ली में चिंहित 13 हॉटस्पॉट पर फायर ब्रिगेड की मशीनों से पानी का छिड़काव किया जाएगा- गोपाल राय*

*- दिल्ली में गैस के अलावा प्रदूषित ईंधन से कोई इंडस्ट्री चलती पाई जाएगी, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी- गोपाल राय*

*- सड़कों पर ट्रैफिक जाम से मुक्ति और यातायात के निर्बाध आवागमन के लिए ट्रैफिक पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर निगरानी की जाएगी- गोपाल राय*

*- सभी निर्णयों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है- गोपाल राय*

*- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक कर लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय*

नई दिल्ली, 17 नवंबर, 2021
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण को काबू करने के लिए आज 10 बड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संबंधित विभागों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिए। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने के लिए एक हजार प्राइवेट सीएनजी बसों को हायर किया जाएगा। निर्माण/डिमोलिशन गतिविधियों पर प्रतिबंध और दिल्ली सरकार के विभागों में वर्क फ्रॉम होम 21 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है और स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, बाहर से आने वाली ट्रक को दिल्ली में प्रवेश करने पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मेट्रो और डीटीसी ने यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति देने पर पुनर्विचार करने के लिए डीडीएमए को पत्र लिखा है। 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और दिल्ली में गैस के अलावा प्रदूषित ईंधन से कोई इंडस्ट्री चलती पाई जाएगी, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सभी निर्णयों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

*हमने आज अलग-अलग विभागों के साथ बैठक कर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं- गोपाल राय*

पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली के अंदर बढ़े हुए प्रदूषण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने कुछ इमरजेंसी कदम उठाए थे। जिसके तहत 17 नवंबर तक दिल्ली के अंदर सभी निर्माण और ध्वस्तीकरण गतिविधियों को बंद कर दिया गया था। दिल्ली सरकार की ओर से पहले लिए निर्णय और कल एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन की हुई पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली की संयुक्त बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश के आधार पर आज हमने अलग-अलग विभागों के साथ बैठक की। इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। आज की बैठक में दिल्ली के अंदर निर्माण और ध्वस्तीकरण गतिविधियों पर प्रतिबंध बढ़ाकर 21 नवंबर तक करने का निर्णय लिया गया है। अब दिल्ली के अंदर निर्माण और ध्वस्तीकरण गतिविधियों पर 21 नवंबर तक प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली के अंदर 21 नवंबर तक 100 फीसद सरकारी विभागों में वर्क फ्रॉम होम रहेगा। इसके अलावा, दिल्ली में स्कूल-कॉलेज, इंस्टीट्यूट, ट्रेनिंग सेंटर और लाइब्रेसी आदि अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
*मेट्रो और डीटीसी ने खड़े होकर यात्रा करने पर लगे प्रतिबंध पर पुनर्विचार के लिए डीडीएमए को पत्र लिखा है- गोपाल राय*

पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के बाहर से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य ट्रक जो दिल्ली में प्रवेश करती हैं, उनको बंद करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस विभाग और ट्रसपोर्ट विभाग मिलकर इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराएगा। दिल्ली के अंदर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने के लिए एक हजार प्राइवेट सीएनजी बसों को हायर करने की प्रकिया कल से शुरू की जाएगी। हम एक हजार प्राइवेट सीएनजी बसों को हायर करके सड़क पर उतारेंगे, जिससे लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक से अधिक उपयोग करें। मेट्रो और डीटीसी की तरफ से डीडीएमए को पत्र लिखा गया है। अभी तक कोरोना की स्थिति की वजह से मेट्रो और डीटीसी बसों में केवल बैठ कर यात्रा करने की अनुमति है। बसों और मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर रोक है। इस संबंध में डीडीएम को पत्र लिख कर पुनर्विचार किया जाए और नया दिशा-निर्देश दिया जाए, जिससे कि इनमें यात्री क्षमता को बढ़ाया जा सके।
*‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैंपेन को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है- गोपाल राय*

पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय ने आगे कहा कि दिल्ली के अंदर 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल पुरानी पेट्रोल की गाड़ियों की सूची ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से पुलिस विभाग को सौंपा गया है, जिसके आधार पर पुलिस इन वाहनों को सड़क पर चलने पर रोक लगाएगी। पीयूसी का पेट्रोल पंपों पर जांच अभियान चल रहा था, उसे और सघन किया जाएगा, जिससे कि प्रदूषण पैदा करने वाली गाड़ियों को रोका जा सके। इसके अलावा, अभी दिल्ली के अंदर 372 वाटर स्प्रिंकलिंग के टैंकर काम कर रहे हैं। दिल्ली में चिंहित 13 हॉटस्पॉट पर फायर ब्रिगेड की मशीनों को लगाया जाएगा, जिससे कि वहां पर पानी का छिड़काव और ज्यादा किया जा सके। दिल्ली के अंदर गैस के अलावा, जो भी इंडस्ट्री चल रही है, उसे बंद किया जाएगा। टीमें इनका निरीक्षण करेंगी और अगर प्रदूषित ईंधन पर कोई भी इंडस्ट्री चलती पाई जाती है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दसवें बिंदु पर हमने निर्णय लिया है कि जो ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की स्पेशल टास्ट फोर्स बनाकर निगरानी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि निर्बाध यातायात का आवागमन किया जा सके और जाम की वजह से होने वाले गाड़ियों के प्रदूषण को रोका जा सके। आज हमने बैठक करके प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 10 बिंदुओं पर काम करने का निर्णय लिया है। दिल्ली के अंदर इन निर्णयों को तत्काल लागू करने के लिए आज हम विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। इसके अलावा, दिल्ली सरकार की ओर से चलाया जा रहा रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैंपेन को 15 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। 19 नवंबर से इस कैंपेन का दूसरा चरण हम शुरू कर देंगे।

European Ambassador to India meets CM Arvind Kejriwal; takes note of Delhi’s fight against COVID-19 and efforts to reduce pollution #CleanDelhi #DelhiFightsCorona

मुख्यमंत्री कार्यालयएनसीटी, दिल्ली सरकार————-

*भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, कोविड-19 के खिलाफ दिल्ली की लड़ाई और प्रदूषण को कम करने के प्रयासों पर हुई चर्चा*
*- दिल्ली ने कोविड को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाते हुए सीरो सर्वे किया, जिससे पता चलता है कि अगर लोग सावधानी बरतें और वायरस का कोई नया स्ट्रेन नहीं है, तो कोरोना से काफी हद तक सुरक्षित हैं- अरविंद केजरीवाल*
*- दिल्ली की पात्र आबादी में से 50 फीसद को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है और करीब 90 फीसद आबादी ने कम से कम एक डोज ले लिया है, सभी को टीका लगाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं- अरविंद केजरीवाल*
*- कोविड के नए ट्रेंड पर लगातार नजर रख रहे हैं और जहां पर भी कोरोना के मामले बढ़ते प्रतित हो रहे हैं, वहां पर नजर रखी जा रही है- अरविंद केजरीवाल*
*- दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अंदर प्रदूषण बढ़ाने वाले स्रोतों को कम करने में काफी प्रगति की है- अरविंद केजरीवाल*
*- वृक्षारोपण पॉलिसी, ईवी पॉलिसी, उद्योगों को पीएनजी से चलाने और कोयले के पावर प्लांटों को बंद करने से प्रदूषण को कम करने में मदद मिली है- अरविंद केजरीवाल*
*- दिल्ली उन चुनिंदा शहरों में से एक है, जहां विकास को बढ़ावा देने के बावजूद ग्रीन कवर क्षेत्र बढ़ रहा है- अरविंद केजरीवाल*
*- यूरोप भी प्रदूषण से लड़ने में इसी तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है और दिल्ली के सामने आने वाली मुश्किलों को समझता है- एच.ई. उगो अस्तुतो*
नई दिल्ली, 15 नवंबर, 2021
भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत उगो अस्तुतो ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की और कोविड-19 के खिलाफ दिल्ली की लड़ाई और प्रदूषण को कम करने के प्रयासों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने कोविड को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाते हुए सीरो सर्वे किया। इससे पता चलता है कि अगर लोग सावधानी बरतें और वायरस का कोई नया स्ट्रेन नहीं है, तो कोरोना से काफी हद तक सुरक्षित हैं। दिल्ली की पात्र आबादी में से 50 फीसद को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है और करीब 90 फीसद आबादी ने कम से कम एक डोज ले लिया है। सभी को टीका लगाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। साथ ही, कोविड के नए ट्रेंड पर लगातार नजर रख रहे हैं और जहां पर भी कोरोना के मामले बढ़ते प्रतित हो रहे हैं, वहां पर नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अंदर प्रदूषण बढ़ाने वाले स्रोतों को कम करने में काफी प्रगति की है। वृक्षारोपण पॉलिसी, ईवी पॉलिसी, उद्योगों को पीएनजी से चलाने और कोयले के पावर प्लांटों को बंद करने से प्रदूषण को कम करने में मदद मिली है। दिल्ली उन चुनिंदा शहरों में से एक है, जहां विकास को बढ़ावा देने के बावजूद ग्रीन कवर क्षेत्र बढ़ रहा है। वहीं, राजदूत उगो अस्तुतो ने कहा कि यूरोप भी प्रदूषण से लड़ने में इसी तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है और दिल्ली के सामने आने वाली मुश्किलों को समझता है।

भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत एच.ई. उगो अस्तुतो ने आज दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने दिल्ली में कोविड-19 से निपटने के साथ-साथ प्रदूषण की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।
इस दौरान यूरोपीय संघ के राजदूत उगो अस्तुतो ने दिल्ली में कोविड को नियंत्रण में रखने के केजरीवाल सरकार के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बताया कि किस तरह दिल्ली सरकार द्वारा कराए गए सीरो सर्वे से शानदार परिणाम आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने दिल्ली में कई सीरो सर्वे किए हैं। यह सीरो सर्वे हमें यह पहचानने में मदद किया कि दिल्ली में रह रहे कितने प्रतिशत नागरिकों ने कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित कर ली है। ताजा सर्वे में हमें सीरो सर्वे के शानदार नतीजे मिले हैं। हमने सर्वे में पाया कि दिल्ली के 96 फीसद लोगों ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एंटीबॉडी विकसित कर ली है। इसलिए अगर कोरोना का कोई नया स्ट्रेन नहीं आता है, तो दिल्ली के लोग कोरोना से सुरक्षित हैं। इसका मतलब यह भी है कि इस 96 फीसद में से कुछ लोग ऐसे भी रहे होंगे, जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे, लेकिन उन्हें इसके बारे में पता नहीं नहीं चला।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए गंभीर प्रयास किया है और हम अपने वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ एक बड़ी आबादी का हमने वैक्सीनेशन कर दिया है, जिसने कोविड-19 को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब तक दिल्ली में पात्र आबादी में से करीब 50 फीसद लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुका है, जबकि करीब 90 फीसद लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है।
यूरोपीय संघ के राजदूत ने कोविड की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की। इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बताया कि दिल्ली सरकार लगातार कोविड-19 मामलों पर नजर रख रही है और साथ ही कोविड के नए ट्रेंड पर भी नजर रख रही है। जहां पर भी कोरोना के मामले बढ़ते प्रतित हो रहे हैं, वहां पर भी नजर रखी जा रही है। 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 मामलों में हाल के दिनों में आए उछाल के साथ-साथ यूरोप के अनुभव को भी समझने के प्रयास किए और दिल्ली को उस तरह के परिदृश्य से बचाने के लिए राजदूत उगो अस्तुतो से जानकारी ली। इस पर यूरोपीय संघ के राजदूत ने बताया कि यह काफी हद तक वैक्सीनेशन की दर पर निर्भर करता है। अगर अधिकांश लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है, तो कोरोना को संभालना आसान हो जाता है। 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूरोपीय संघ के राजदूत उगो अस्तुतो ने दिल्ली पर वायु प्रदूषण के प्रभाव पर भी चर्चा की। इस पर उगो अस्तुतो ने कहा कि यूरोप भी वायु प्रदूषण से लड़ने में इसी तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है और दिल्ली के सामने आने वाली कठिनाइयों को समझता है। 
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने यूरोपीय संघ के राजदूत को दिल्ली में वायु प्रदूषण को पूरे साल नियंत्रित करने को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से उठाए गए कई अहम कदमों से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 5 से 6 हजार औद्योगिक इकाइयां हैं। इन सभी औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी पर स्विच कर दिया गया है। पहले, यह उद्योग अत्यधिक प्रदूषण पैदा करने वाले ईंधनों पर निर्भर थे और काफी प्रदूषण पैदा करते थे। इसके अलावा, हमने दिल्ली में वृक्षारोपण को बहुत बढ़ावा दिया है। विगत वर्षों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया है, जिसकी बदौलत दिल्ली के ग्रीन कवर क्षेत्र में काफी वृद्धि हुई है। अब दिल्ली में ग्रीन कवर क्षेत्र 20 फीसदी से बढ़कर 22 फीसदी हो गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में कोयला से चलने वाले दो पावर प्लांट थे, जिनकी वजह से दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित हो रही थी। इसलिए हमने दोनों ही पावर प्लांटों को बंद कर दिया है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए हम दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके लिए हमने ईवी पॉलिसी की घोषणा की है। 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने दिल्ली में एक वास्तविक समय पर प्रदूषण के स्रोतों की पहचान करने के लिए रियल टाइम आईडेंटिफिकेशन मैकेनिज्म विकसित करने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ समझौता किया है। इसकी मदद से हमें यह पता चल सकेगा कि किस स्थान पर, किस समय पर हो रहे प्रदूषण का स्रोत क्या है? जिसके बाद हम उस प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई कर पाएंगे। इसके अलावा, दिल्ली, देश का एकमात्र राज्य है, जो अपने सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से सीएनजी पर चला रहा है और प्रदूषण पैदा करने वाले वाहनों के उपयोग रोक लगा दी है।
———————
OFFICE OF THE CHIEF MINISTERGOVERNMENT OF NCT OF DELHI****
*European Ambassador to India meets CM Arvind Kejriwal; takes note of Delhi’s fight against COVID-19 and efforts to reduce pollution*
*Have done solid work in curbing the spread of COVID; sero-surveys suggest Delhi’s largely safe if people take precautions and there’s no new strain of the virus: CM Arvind Kejriwal*
*50% of the eligible population fully vaccinated; about 90% has taken at least one jab; working rapidly to vaccinate everyone: CM Arvind Kejriwal*
*Constantly monitoring the trends of COVID and keeping an eye out for any situation where the graphs may seem to increase: CM Arvind Kejriwal*
*Delhi Government has made great progress in reducing the state’s internal sources of pollution: CM Arvind Kejriwal*
*Tree transplantation policy, EV policy, making industries run on green fuel, shutting coal-dependant power plants have helped keep the pollution levels down: CM Arvind Kejriwal*
*Delhi one of the few cities where tree cover is rising despite the expansion of development: CM Arvind Kejriwal*
*Understand the difficulties Delhi’s facing; Europe seeing similar challenges in fighting pollution: H. E. Ugo Astuto* 

NEW DELHI: 15th November 2021
European Union Ambassador to India Shri Ugo Astuto met Chief Minister Shri Arvind Kejriwal today. The Ambassador took note of Delhi’s fight against COVID-19 and efforts to reduce pollution. The CM said that the Delhi Government has done solid work in curbing the spread of COVID; sero-surveys suggest Delhi’s largely safe if people take precautions and there’s no new strain of the virus.  He informed that 50% of Delhi’s eligible population is fully vaccinated and about 90% has taken at least one jab, and the government is working rapidly to vaccinate everyone. The CM said that he is personally monitoring the trends of COVID and keeping an eye out for any situation where the graphs may seem to increase. He talked about how the Delhi Government has made great progress in reducing the state’s internal sources of pollution. He said that Delhi is one of the few cities where tree cover is rising despite the expansion of development. The European Union to India Ambassador remarked that he understands the difficulties Delhi’s facing and Europe is seeing similar challenges in fighting pollution.
Ambassador of the European Union to India Shri Ugo Astuto called on Chief Minister Shri Arvind Kejriwal at the Delhi Secretariat today. Both the leaders had a healthy discussion over the handling of COVID-19 in Delhi as well as the prevailing situation of pollution. 
Shri Ugo Astuto appreciated the Kejriwal Government’s efforts in keeping COVID in control across Delhi. Chief Minister Shri Arvind Kejriwal took the opportunity to inform the Ambassador how Delhi’s Sero Surveys have shown great results. “We have done several Sero Surveys in Delhi. These Sero Surveys help us identify what percent of our population has developed antibodies against COVID-19. In the latest survey we got some fantastic results. We have found out that 96% of the people of Delhi have developed antibodies to fight the existing strains of COVID-19. So at a layman level, unless there’s a new strain of the Coronavirus heading towards us, Delhi appears to be safe. This also means that of this 96% there would have been quite a few people who would’ve caught the virus but were not consciously aware of it because of its mild or asymptomatic nature.”
The Chief Minister further went on to share how the Delhi Government is making great efforts in vaccinating its residents and said, “We have been actively working upon our vaccination programme as well. The seriousness that we’ve shown to raise awareness and vaccinate our population has contributed significantly in keeping COVID-19 at bay. Till now about 50% of our eligible population has been fully vaccinated whereas about 90% have received at least one dose of the vaccine.”
Shri Ugo Astuto took note of the current situation of COVID as well. In regard to this the CM informed him that the Delhi Government is constantly monitoring the cases as well as the trends of COVID and keeping an eye out for any situation where the graphs may seem to increase. 
The Chief Minister was keen to understand Europe’s experience with the recent surge in COVID-19 cases and asked the Ambassador for his inputs in protecting Delhi from a similar scenario. The Ambassador said that it largely depends on the rate of vaccination and ideally it should be easier to handle when most of the population has taken the jab. 
The CM and Shri Ugo Astuto further discussed the impact of air pollution on the state as well. Shri Ugo Astuto replied that the European Union is facing the same challenge as well with pollution and understands the difficulties that have come Delhi’s way. 
Chief Minister Shri Arvind Kejriwal also apprised the Ambassador of Delhi Government’s efforts towards controlling pollution throughout the year. “About 5,000 to 6,000 industrial units of Delhi were made to switch to Green Fuel in the form of PNG by the Delhi Government. Earlier, these industries relied on heavily polluting industrial fuels so it was our top priority to make them switch over to healthier practices. Beyond this, we gave a huge push to tree transplantation in Delhi. So when the common trend is of seeing the tree cover go down with expansion of development, Delhi’s green cover is actually increasing. We have gone from 20% to 22% of tree cover of late. There were two coal based power plants that were heavily polluting our air so we shut them down. We have also announced an electric vehicle policy to promote the use of EVs instead of fuel run vehicles.”
He added, “We have tied up with IIT-Kanpur to develop a real-time pollution identification mechanism which will help us know what source is causing pollution at what point of time so we can take immediate action over that information and put curbs. Additionally, Delhi is the only city which is running public transport completely on CNG and has stopped the use of polluting vehicles.”*****

Time to stop the blame game, pollution isn’t limited to Delhi-Punjab, whole of North India needs a concrete solution: CM #DelhiGovernance #CleanDelhi

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*Time to stop the blame game, pollution isn’t limited to Delhi-Punjab, whole of North India needs a concrete solution: CM Arvind Kejriwal*

*We got only six months to work on the problem in Punjab; despite all challenges Punjab Government made a concerted effort in a short while, the situation will be much better next year: CM Arvind Kejriwal*

*Primary schools to be closed in Delhi from tomorrow; exploring the need of Odd-Even as well: CM Arvind Kejriwal*

*Centre needs to hold joint meetings to work on the causes of pollution, this is the only way to save North India from the impact of pollution: CM Arvind Kejriwal*

*The AQI levels of the cities of UP, Haryana, Bihar and Rajasthan are as bad as Delhi: CM Arvind Kejriwal*

*The AQI level of all these cities isn’t worsening because of Kejriwal, if abusing Kejriwal can reduce pollution, go ahead and do it: CM Arvind Kejriwal*

*Yes, stubble is being burnt in Punjab, we take responsibility for it; the farmers can’t be blamed for it: CM Arvind Kejriwal*

*We deployed 1.20 lac machines to tackle stubble, developed Bio-Energy Plant, built an app amongst other targeted efforts for stubble management: Punjab CM Bhagwant Mann*

*We will solve the problem of stubble by November next year, take my word for it; Centre should also cooperate and work on it, this concerns the whole of North India: CM Bhagwant Mann*

*Filing FIRs is not an index for pollution, neither is it a solution; if someone isn’t filing FIRs in their state it doesn’t mean they aren’t burning stubble: CM Bhagwant Mann*

NEW DELHI: 4TH NOVEMBER 2022

In an unprecedented display of accountability and responsibility, Delhi CM Shri Arvind Kejriwal and Punjab CM Sardar Bhagwant Mann jointly addressed the menace of pollution on Friday. The two CM laid focus on how the problem concerns the larger landscape of North India and needs a concerted effort on part of the Centre. They also owned up their duties, saying stubble burning wasn’t the fault of the farmers, but a shortcoming on the side of the government which will not be allowed to be repeated in the future.

On the occasion, CM Shri Arvind Kejriwal said, “Time to stop the blame game, pollution isn’t limited to Delhi-Punjab, the whole of North India needs a concrete solution. We got only six months to work on the problem in Punjab; despite all challenges the Punjab Government made a concerted effort in a short while, the situation will be much better next year. Primary schools to be closed in Delhi from tomorrow; exploring the need of Odd-Even as well. Centre needs to hold joint meetings to work on the causes of pollution, this is the only way to save North India from the impact of pollution. The AQI levels of the cities of UP, Haryana, Bihar and Rajasthan are as bad as Delhi. The AQI level of all these cities isn’t worsening because of Kejriwal, if abusing Kejriwal can reduce pollution, go ahead and do it. Yes, stubble is being burnt in Punjab, we take responsibility for it; the farmers can’t be blamed for it.”

CM Sardar Bhagwant Mann said, “We deployed 1.20 lac machines to tackle stubble, developed Bio-Energy Plant, built an app amongst other targeted efforts for stubble management. We will solve the problem of stubble by November next year, take my word for it; Centre should also cooperate and work on it, this concerns the whole of North India. Filing FIRs is not an index for pollution, neither is it a solution; if someone isn’t filing FIRs in their state it doesn’t mean they aren’t burning stubble.”

*Problem of pollution is shared across the larger landscape of North India, obviously we can’t blame only Delhi and Punjab for it: CM Arvind Kejriwal*

Shri Arvind Kejriwal said, “The AQI of Delhi has worsened over time. Pollution levels have risen causing people to face respiratory problems. Prima facie the matter looks very simple to point fingers. But, there are many facets of this problem. This problem isn’t limited to Delhi alone. It concerns the whole of North India. Besides Delhi, Haryana’s Charkhi Dadri, Rohtak, Bhiwani, Gurgaon, Bahadurgarh, Jind, Manesar, UP’s Noida, Greater Noida, Ghaziabad, and Rajasthan’s Bhiwadi, all suffer from severe AQI levels. Beyond this, Haryana’s Dharuhera, Kaithal, Ballabgarh, Panipat, Faridabad, Sonipat, Narnaul, Kurukshetra, UP’s Baghpat, Meerut, Kanpur, and Bihar’s Motihari, Bettiah and Katihar suffer from very poor AQI. The problem of pollution is shared across the larger landscape of North India, so obviously we can’t blame only Delhi and Punjab for it. We can’t blame only the Aam Aadmi Party or Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann for it. The problem is much much more complex than it seems. There’s a variety of local factors, many regional and interstate factors.”

*We take responsibility for stubble burning in Punjab; this is not the time for politics; all states and Centre need to cooperate: CM Arvind Kejriwal*

He added, “Air and wind don’t see state boundaries. They can’t be curtailed inside a state. We have said time and again that the quantum of the problem is so huge that the Central Government needs to step up to the challenge of protecting the whole of North India. This is not the time to play the blame game. This is not the time for politics and abuse. Petty politics can’t solve this problem, these people can keep blaming Kejriwal and Mann, we can keep blaming them, but there’s nothing to be gained out of it. Our party runs the governments of Delhi and Punjab. Stubble burning is very evidently taking place in Punjab. We accept our shortcomings there. The farmers can’t be held responsible for it. The day farmers see a solution to this, they’d stop. The stubble smoke that reaches our homes in Delhi first hits these farmers themselves, it impacts their own children in their farmlands. We are at the helm of powers in Punjab, we take responsibility for it.”

*By next year stubble burning will be under control; it has been six months since AAP formed Punjab Government, time period not enough to implement solutions: CM Arvind Kejriwal*

The Delhi CM continued, “It has been six months since we formed the government in Punjab. Six months in governance is a very small time period to inflict change. Punjab has a long list of challenges. There were various nexuses of mafias operating in the state. The menace has now been controlled in the state. Mann Sahab’s government has taken some concrete steps to manage stubble, however the time period at hand for their implementation was very short, some steps bore fruit, some did not. As per our understanding, the whole situation of stubble burning would be largely under control by next year. We are implementing all necessary solutions to help our citizens. In Delhi, primary schools will be closed tomorrow onwards till the situation improves. We are exploring the need of Odd Even as well. I saw the concern of Adesh Gupta Ji as well. He was talking from the perspective of a grandfather to protect his grandchild. Please have faith in us. We are doing everything we can to protect the children of Delhi.” Replying to a media query the CM said, “We are stopping outdoor activities for classes above 5th standard. Sports and outdoor activities will not be allowed. This problem is the problem of the whole of North India. For this, the central government will have to come forward and work on the causes of pollution. Apart from this, there should be a joint meeting and there should be talks with experts. If the pollution of the whole country can end by abusing Kejriwal, then abuse me all you want. We have to find a solution and doing politics will not solve the problem.”

Shri Arvind Kejriwal tweeted a chart of AQI readings of various cities this morning and said, “See the pollution in North Indian towns. It’s not just Punjab and Delhi. Entire North India is suffering from severe pollution. Let’s stop the blame game. Let’s find solutions as a country. It is our first year in Punjab. Punjab Govt tried its best in a short time. By next year, we should see good results.”

*Farmers do not burn stubble out of choice, but necessity; there is only a gap of 10-12 days between the rice and the wheat crop: CM Bhagwant Mann*

Sardar Bhagwant Mann said, “I would like to reiterate that this is not an issue that only affects Delhi or Punjab, but it is an issue that affects all of northern India. The farmer does not burn stubble out of choice, but necessity. There is only a gap of 10-12 days between the rice and the wheat crop. There is no other way around for the farmer to remove the stubble within that short a period, except to use a matchstick and burn it down.” 

*We have distributed around 1.2 lakh machines to the farmers to destroy stubble without burning: CM Bhagwant Mann*

He said, “We have distributed around 1.2 lakh machines to the farmers that assist in destroying the crop residue without having to burn them down. Punjab Agricultural University also developed a mobile app, like the way you use an app to book an Uber  or an Ola vehicle, similarly this app will help you find out the machine that is the nearest to your location. Our aim has been to install a machine within a 2-3 kilometre radius of every farmer. This app helps you contact the person in-charge of the nearest machine. Their contact details will be made available to the farmer on the app.” 

*We are not a party that will run away from taking responsibility. But this is a problem that needs to be solved together: CM Bhagwant Mann*

He added, “At the Gurudwara Sahib that is there in various villages, we have made announcements over there to inform the residents that according to our holy books and according to Guru Nanak Sahib, ‘pavan’ or the ‘wind’ is given the role of our ‘guru’ or ‘guide’; ‘paani’ or ‘water’ plays the role of our father; and ‘dharti’ or the ‘earth’ plays the role of our mother, and we all have to do whatever it takes to keep them healthy. Besides this we have encouraged several panchayats to ensure that these three principles are followed. I have been informed that there have been several instances of different villages coming together and signing a resolution asking the farmers not to burn stubble. In one instance, as many as 124 villages came together and signed such a resolution. So, it is clear that the farmer also does not want to burn stubble. But I agree, if stubble is being burnt anywhere in the state and there is pollution because of it, it is the responsibility of the state government. We are not a party that will run away from taking responsibility. But this is a problem that needs to be solved together.” 

*No problem in procurement or lifting of rice crop; but record procurement of rice across states means higher stubble too: CM Bhagwant Mann*

He further said, “But in reality, like Arvind Ji informed you, we had very little time between the switching of the crops. On March 16, we had our swearing-in ceremony and just 15 days after that it was time for the wheat crop. Soon after that we had the rice crop. I can assure you that there are no problems in the procurement and lifting of the rice crop. There has also been no delay in giving farmers their money for the crops. We can say with a lot of pride that this year, taking the data into consideration from Haryana, Uttar Pradesh and all the other states, there will be a record procurement when it comes to rice. But we also need to understand that when you have a record procurement of rice, the number of instances of burning of crop waste or stubble will also increase. These two aspects of the crop are intertwined.”

*75 lac acres of land in Punjab harvest rice; stubble management requires a variety of very large scale solutions: CM Bhagwant Mann*

He added, “Although we had very little time to work with, we launched India’s first bio-energy plant in association with a German firm named Verbio Group. This was done at a cost of Rs 230 crore and Union Minister Hardeep Puri was present on the occasion. This one plant has the capacity to take the stubble from 47,000 acres of land. The company will also pay the farmers for the stubble taken from their land and it is responsible for its safe destruction. You also have to note that the rice crop is grown in Punjab in an area of 75 lakh acres. So just one such plant cannot solve our problems, we need multiple such plants and we are working on getting them. Recent technology shows that the stubble can be used to create electricity and even CNG, so we are working on such initiatives.” 

*Will explore crop diversification; will ensure stubble is curtailed by next year: CM Bhagwant Mann*

The Punjab CM said, “We can assure you that by November next year, we will be sitting in this same hall and talking to the mediapersons on a different topic from the air pollution in northern India. Punjab is such a blessed state and our soil is so fertile that we can grow almost anything over here. Over the years we will try and encourage crop diversification. The farmers also themselves say that they want to move away from growing paddy as the water levels in their fields have been depleting because of the crop. As the head of the state of Punjab, I assure you that we are currently doing everything in our capacity to curb the issue of air pollution and by next year we will do a lot more work and such an issue shall not arise. Out of 75 lakh acres of land that we have in Punjab, in at least 35 lakh acres, the issue of stubble does not arise. It is only in the remaining 40 lakh acres that this problem persists. We will find ways to stop this crop residue burning in these remaining 40 lakh acres by next year. We will see what incentives we can give to the farmers to diversify their crop and grow other crops such as mustard, millet, sunflower and so on. We are working on such proposals for next year.”

*Filing FIRs against farmers will not solve this problem; farmers feed the whole nation, can’t be labelled criminals for no fault: CM Bhagwant Mann*

He concluded, “But once again, I would like to reiterate that air pollution is a northern India issue and therefore there cannot be a solution to it without the various state governments and the Centre sitting together on the matter. We are still doing everything that is in our hands to ensure that the air in the region gets better. Shri Arvind Kejriwal just mentioned that the AQI levels in most cities in north India are on the higher side and some of these cities are not in Delhi or Punjab. But again, I do not want to indulge in any blame game. All I can say is that as the Chief Minister of Punjab I assure the people that we will do whatever it takes to not have to go through such a problem the following year. Also, I do not believe that filing FIRs against the farmers is going to solve this problem in any way. This cannot be our solution to this problem. The farmer of our nation feeds this large nation and we should not blame the farmer or make them feel as if they are criminals.”

———

मुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

———-

*प्रदूषण केवल पंजाब-दिल्ली की नहीं, पूरे उत्तर भारत की समस्या है, हमें आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद कर इसका समाधान तलाशना चाहिए- अरविंद केजरीवाल*

*- पंजाब में हमें सिर्फ छह महीने का समय मिला, पंजाब सरकार ने कम समय में पूरी कोशिश की, अगले साल तक हम अच्छे परिणाम देखेंगे- अरविंद केजरीवाल*

*- दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद किए जा रहे हैं और ऑड-ईवन लागू करने पर भी हम विचार कर रहे हैं- अरविंद केजरीवाल*

*- केंद्र सरकार को संयुक्त बैठक कर प्रदूषण के कारणों पर काम करना पड़ेगा, ताकि पूरे उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाया जा सके- अरविंद केजरीवाल*

*- दिल्ली की हवा जितनी ख़राब है, उतनी ही हवा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और राजस्थान के शहरों की भी ख़राब है- अरविंद केजरीवाल*

*- दूसरे शहरों में केजरीवाल की वजह से प्रदूषण नहीं हो रहा है, अगर केजरीवाल को गाली देने से प्रदूषण ख़त्म होता है, तो दे लो- अरविंद केजरीवाल*

*- पंजाब में पराली जल रही है, इसके लिए वहां के किसान जिम्मेदार नहीं हैं, हम ज़िम्मेदार हैं- अरविंद केजरीवाल*

*- हमने पराली की समस्या को ख़त्म करने के लिए 1.20 लाख मशीनें दी, एप बनाया और बॉयो एनर्जी का प्लांट लगाने समेत कई क़दम उठाए- भगवंत मान*

*- हमारा वादा है कि हम अगले साल नवंबर तक पराली की समस्या सुलझा लेंगे, केंद्र सरकार को भी मिलकर काम करना चाहिए, ये पूरे उत्तर भारत का मुद्दा है- भगवंत मान*

*- एफआईआर दर्ज़ करने से पराली जलने के इंडेक्स का पता नहीं चलता है, अगर किसी ने एफआईआर ही नहीं की तो इसका मतलब ये नहीं कि पराली जली ही नहीं है- भगवंत मान*

नई दिल्ली, 04 नवंबर, 2022

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रदूषण केवल पंजाब-दिल्ली की समस्या नहीं है, यह पूरे उत्तर भारत की समस्या है। हमें आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद कर इसका समाधान तलाशना चाहिए। पंजाब में हमें सिर्फ छह महीने का समय मिला। पंजाब सरकार ने कम समय में पूरी कोशिश की। मुझे उम्मीद है कि अगले साल तक हम अच्छे परिणाम देखेंगे। प्रदूषण को देखते हुए कल से दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे और ऑड-ईवन लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को संयुक्त बैठक कर प्रदूषण के कारणों पर काम करना पड़ेगा, ताकि पूरे उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाया जा सके। दिल्ली की हवा जितनी ख़राब है, उतनी ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और राजस्थान के शहरों की भी ख़राब है। दूसरे शहरों में केजरीवाल की वजह से प्रदूषण नहीं हो रहा है। पंजाब में पराली जल रही है, इसके लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं, हम ज़िम्मेदार हैं। वहीं, सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमने पराली की समस्या को ख़त्म करने के लिए 1.20 लाख मशीनें दी, एप बनाया और बॉयो एनर्जी का प्लांट लगाने समेत कई क़दम उठाए। हमारा वादा है कि हम अगले साल नवंबर तक पराली की समस्या सुलझा लेंगे। 

*प्रदूषण की समस्या पूरे उत्तर भारत की है, इसके लिए केवल दिल्ली-पंजाब की सरकार जिम्मेदार नहीं- अरविंद केजरीवाल*

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने आज पराली के मुद्दे पर संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। कैंप ऑफिस में मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हवा काफी खराब हो गई है और प्रदूषण काफी ज्यादा हो गया है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके कई सारे पहलू है। यह समस्या केवल दिल्ली की नहीं है, बल्कि यह पूरे उत्तर भारत की है। दिल्ली, चरखी दादरी, रोहतक, भिवानी, गुडगांव, बहादुरगढ़, जींद, मानेसर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और राजस्थान में भिवाड़ी, इन सभी शहरों में हवा सीवियर कैटेगरी में है। जितनी खराब हवा दिल्ली में है, उतनी ही खराब इन सभी शहरों में भी है। इसके अलावा, धारूहेड़ा, कैथल पानीपत, बल्लभगढ़, फरीदाबाद सोनीपत, नारनौल, कुरुक्षेत्र, बागपत, मेरठ, कानपुर और बिहार में मोतिहारी, बेतिया और कटिहार में हवा वेरी पुअर कैटेगरी में है। प्रदूषण की यह समस्या पूरे उत्तर भारत की है। जाहिर तौर पर इसके लिए सिर्फ आम आदमी पार्टी या केजरीवाल जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए दिल्ली और पंजाब की सरकार केवल जिम्मेदार नहीं है, बल्कि इसके कई सारे कारण है। कई स्थानीय कारण है तो कई क्षेत्रीय कारण है। एक राज्य की हवा उसी राज्य में नहीं रहती है। इधर से हवा उधर जाती है और उधर से हवा इधर आती है। इस मामले में केंद्र सरकार को आगे आकर इसके ऊपर विशेष कदम उठाने पड़ेंगे ताकि पूरे उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाया जा सके।

*यह वक्त एक-दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं है, बल्कि जनता को इसका समाधान देने का है- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है। यह वक्त एक-दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं है, एक-दूसरे को गाली देने का नहीं है। यह वक्त इतने संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने का नहीं है। इससे समाधान नहीं निकलता है। हम राजनीति करते रहे लेकिन इससे कोई समाधान तो नहीं निकलता है। जनता को तो समाधान चाहिए। हम मानते हैं कि पंजाब में पराली जल रही है। इसके लिए किसान जिम्मेदार नहीं है। किसानों को समाधान चाहिए। किसानों को जिस दिन समाधान मिल जाएगा, वो पराली जलाना बंद कर देंगे। क्योंकि जब तक दिल्ली पराली का धुंआ पहुंचता है, उससे पहले तो किसान के अपने घर में धुंआ जाता है। पंजाब में पराली जलने के लिए किसान जिम्मेदार नहीं है। पंजाब में हमारी सरकार है। अगर पंजाब में पराली जल रही है तो उसके लिए हमारी सरकार और हम जिम्मेदार हैं। हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। पंजाब में अभी हमारी सरकार को बने हुए 6 महीने हुए हैं। 6 महीने बहुत छोटा पीरियड होता है। पंजाब की बहुत सारी समस्याएं थीं। पंजाब में बहुत सारे माफिया काम कर रहे थे। उन सारे माफियाओं को कंट्रोल किया। पराली पर भी मान साहब की सरकार ने कई कदम उठाए हैं। यह पहला साल था। हमें कुछ महीने का चंद समय मिला। सरकार के उठाए गए कुछ कदमों में कुछ सफलता मिली है, हालांकि काफी सफलता नहीं मिली। मुझे उम्मीद है कि अगले साल तक पंजाब में पराली जलने की घटनाएं बहुत कम हो जाएगी। किसानों के साथ मिलकर कई सारे कठोर कदम उठाए जाएंगे। लेकिन हम इस पर किसी पर आरोप प्रत्यारोप नहीं करना चाहते हैं। पंजाब में पराली जल रही है, उसके लिए हम और हमारी सरकार जिम्मेदार है।

*मैं भरोसा दिलाता हूं कि हम सब मिलकर पूरी कोशिश करेंगे कि किसी भी बच्चे को तक़लीफ़ न हो- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम कल से प्राइमरी स्कूल बंद कर रहे हैं। जब तक स्थिति में सुधार नहीं हो जाता है, तब तक प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा, हम ऑड-ईवन पर भी विचार किया जा रहा है। अगर जरूरत होगी, तो ऑड-ईवन को भी लागू किया जाएगा। आज सुबह मैं देख रहा था कि आदेश गुप्ता कह रहे थे कि वो एक दादा के नाम बोल रहे हैं कि उनके पोते को दिक्कत हो रही है। तो मैं उनको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपका पोता मेरा भी पोता है। आप भरोसा रखिए। हम सब मिलकर पूरी कोशिश करेंगे कि किसी भी बच्चे को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 5वीं कक्षा से उपर की कक्षाओं की आउटडोर एक्टिविटीज बंद कर रहे हैं। स्पोर्ट्स और आउटडोर एक्टिविटीज की अनुमति नहीं होंगी। यह समस्या पूरे उत्तर भारत की समस्या है। इसके लिए केंद्र सरकार को सामने आकर प्रदूषण के कारणों के उपर काम करना पड़ेगा और जहां प्रदूषण है, वहां दिल्ली की तरह सारे कदम उठाने की जरूरत है। इसके अलावा संयुक्त बैठक होनी चाहिए और विशेषज्ञों से बातचीत होनी चाहिए। अगर केजरीवाल को गालियां देने से पूरे देश का प्रदूषण खत्म हो रहा है, तो गालियां दे लो। इससे समधान तो नहीं निकल रहा है। हमें सामधान तो निकालना पड़ेगा और राजनीति करने से समाधान नहीं निकलेगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर भारत के शहरों का प्रदूषण देखें। प्रदूषण सिर्फ पंजाब और दिल्ली में ही नहीं है, पूरा उत्तर भारत गंभीर प्रदूषण की चपेट में है। हमें दोषारोपण का खेल बंद करना चाहिए। आइए, हम एक देश के रूप में इसका समाधान खोजें। पंजाब में यह हमारा पहला साल है। पंजाब सरकार ने कम समय में पूरी कोशिश की। अगले साल तक हम अच्छे परिणाम देखेंगे।’’

*पंजाब में पराली जल रही है, तो हम उसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं, लेकिन हमें मिलकर इसका हल निकालना पड़ेगा- भगवंत मान*

वहीं, पंजाब के सीएम भगवान मान ने कहा कि यह पूरे उत्तर भारत की समस्या है। किसान खुद भी पराली नहीं जलाना चाहता है। चूंकि धान और गेहूं की फसल में सिर्फ 10 से 12 दिन का गैप होता है। इस दौरान किसान अपने खेत से पराली को कहीं इधर-उधर नहीं कर सकता। पराली खत्म करने के लिए उसके पास सिर्फ माचिस की तीली है। हमने करीब 1.20 लाख मशीनें दी हैं। यह मशीनें पराली को जमीन के बीच में खपत कर देती हैं। पीएयू ने ओला-उबर की तरह एक ऐप बनाई है। उस ऐप पर दो-तीन किलोमीटर के रेंज में उपलब्ध मशीनों की सारी जानकारी देख सकते हैं। हमने गांवों में स्थित गुरुद्वारा साहिब में कई बार घोषणा भी करवाई है। गुरु नानक साहब ने पवन को गुरु का, पानी को पिता का और और धरती को माता का दर्जा दिया है। हमें यह तीनों दर्जे में कायम रखने हैं। इसके अलावा भी हमने बहुत सी पंचायतों को प्रेरित किया है। 124, 120 या 90 गांव इकट्ठे होकर अपने गांव की पंचायत बुलाकर यह निर्णय लिया कि हम पराली नहीं जलाएंगे। हम अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग रहे हैं। पंजाब में पराली जल रही है, तो हम उसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं। लेकिन इसको मिल बैठकर हल करना पड़ेगा। हमारे पास बहुत कम समय था। 16 मार्च को हमने शपथ ली थी। 15 दिन बाद गेहूं आ गया। उसके बाद धान आ गया। धान की खरीद और उठान में कोई कमी नहीं है। किसान को पैसे मिलने में कोई कमी नहीं है, बल्कि घंटों में पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं। अगर हम शान से यह कहते हैं कि इस साल देश में इतने लाख मीट्रिक टन धान पैदा होगा और सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। हम इस बात को तो शान से कहते हैं, लेकिन उस समय सरकारों को यह भी याद रखने चाहिए कि अगर धान की पैदावार के रिकॉर्ड टूट रहे हैं, तो पराली के भी रिकॉर्ड टूटेंगे। उतनी ही पराली भी तो आएगी।

*मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि प्रदूषण के मसले पर केंद्र सरकार सबके साथ बैठक करे, यह पूरे उत्तर भारत की समस्या है- भगवंत मान*

सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारे पास समय कम था। फिर भी हमने पंजाब में भारत का पहला बायो एनर्जी प्लांट लगाया है। यह एक प्लांट 47000 एकड़ की पराली को उठा लेगा और पैसे भी देगा। पंजाब में करीब 75 लाख एकड़ में धान की बुवाई होती है। इसलिए सिर्फ एक कंपनी से काम नहीं चलेगा। हमें ऐसी कई कंपनियां चाहिए। हम आपसे यह वादा करते हैं कि अगले साल नवंबर में जब हम बैठेंगे, उस समय तक हम पराली की समस्या का हल कर चुके होंगे। पंजाब बहुत उपजाऊ भूमि है और बहुत सी फसलों की पैदावार हो सकती है। शर्त यह है कि किसानों को एमएसपी मिल जाए। हम फसलों की अदला-बदली में जा सकते हैं। किसान भी धान की फसल नहीं उगाना चाह रहा है, क्योंकि भूजल नीचे जा रहा है। मैं पंजाब का प्रमुख होने के नाते यह जिम्मेदारी लेते हुए कहना चाहता हूं कि हमने पराली जलने से रोकने के लिए पहुंच से प्रयास किए हैं और अभी भी कई प्रयास जारी हैं। हालांकि अभी भी पराली जल रही है, लेकिन इसके लिए सिर्फ एक आदमी जिम्मेदार नहीं है। यह पूरे उत्तर भारत की समस्या है। हम अगले साल तक पराली का समाधान निकाल लेंगे। इसमें हम अभी से लग गए हैं। पंजाब में 75 लाख एकड़ में से 35 लाख एकड़ के एरिया में पराली नहीं जलती है, सिर्फ 40 लाख एकड़ एरिया में जलती है। हम कोशिश करेंगे कि इस 40 लाख एकड़ एरिया में किसी और फसल का बदलाव हो जाए। किसान को धान के बराबर ही किसी और फसल से कमाई हो जाए। चाहे वो सरसों हो, बाजरा हो, सूरजमुखी हो, पापुलर या सब्जियां हो, लेकिन उसके लिए मार्केटिंग चाहिए। इसके लिए हमने अभी से काम शुरू कर दिया है। मैं केंद्र सरकार से अपील करना चाहता हूं कि इस मसले पर केंद्र सरकार को सबके साथ बैठना चाहिए। यह पूरे उत्तर भारत की समस्या है। मैं बतौर पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में आश्वासन देने के साथ जिम्मेदारी लेता हूं कि जो पराली जल रही है, वो अगले साल न जलें, इसके लिए किसानों के साथ बैठकर उसका समाधान निकालेंगे। इस साल पराली जलने की घटनाएं और कम हों, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। जहां तक पर्चे दर्ज करने की बात है, तो पर्चे दर्ज करने से किसी समस्या का समाधान नहीं होता है। अगर किसी ने पर्चे दर्ज नहीं किए तो इसका मतलब यह नहीं है कि पराली जल गई। मेरा मतलब यह है कि किसान को यह भी नहीं लगना चाहिए कि वो अपराधी है। किसान को अन्नदाता कहते हैं और अन्नदाता ही रखना है।

—–

*उत्तर भारतीय शहरों में हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई)*

——————

*राज्य       शहर     एक्यूआई (3-नवंबर)   श्रेणी*

दिल्ली      दिल्ली             450           गंभीर 

हरियाणा    चरखी दादरी    460           गंभीर

                रोहतक           437          गंभीर

                भिवानी           437          गंभीर

                 गुरुग्राम         430          गंभीर

                 बहादुरगढ़       429         गंभीर

                जींद               421         गंभीर

                 मानेसर          412         गंभीर

                 धारूहेड़ा        393        बहुत खराब

                 कैथल           392        बहुत खराब

                 बल्लभगढ़      377       बहुत खराब

                 पानीपत         373      बहुत खराब

                 फरीदाबाद      373       बहुत खराब

                 सोनीपत        358      बहुत खराब

                  नारनौल        343      बहुत खराब

                  कुरुक्षेत्र         329     बहुत खराब

उत्तर प्रदेश   नोएडा          423      गंभीर

               ग्रेटर नोएडा       418      गंभीर

                गाज़ियाबाद      416      गंभीर

                बागपत            352     बहुत खराब

                 मेरठ              346     बहुत खराब

                 कानपुर           311     बहुत खराब

राजस्थान     भिवाड़ी           402     गंभीर

बिहार       मोतिहारी          327     बहुत खराब

                 बेतिया            337      बहुत खराब

                 कटिहार           331     बहुत  खराब

———-

Delhi Pavilion at International Trade Fair to showcase Delhi as The City That Cares #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI 

***

*Delhi Pavilion at International Trade Fair to showcase Delhi as The City That Cares*

*Tourists will see a glimpse of all the initiatives undertaken by the Delhi Government under education, health, infrastructure, electricity, water, transport, tourism, EoDB in the Delhi Pavilion*

*The future of education, health, transport, & the public sector is materialising in the work being done in Delhi today, a glimpse of this work shall be seen in the Delhi Pavilion: Dy CM Manish Sisodia*

*This time the design of the Delhi Pavilion shall be based on the design of Delhi Govt’s novel e-buses, the rich cultural heritage and history of Delhi shall also be displayed in the Pavilion*

NEW DELHI : 3RD NOVEMBER 2022

The Pavilion of the Delhi Government at the 41st International Trade Fair being held at Pragati Maidan in Delhi this year will showcase Delhi as ‘The City That Cares’. From the Delhi Government’s initiatives for the welfare of the public – including education, health, infrastructure, electricity, water, transport, tourism;  to relief measures for the public – such as policies to reduce inflation & improve EoDB; the visitors & tourists coming to the Delhi Pavilion will see a glimpse of it all. On Thursday, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia reviewed preparations for the International Trade Fair after meeting with officials.

On this occasion, Shri Manish said, “Delhi has initiated a new chapter for the development of India – through its transformative work in education, health, public transport, industry, environment etc. Several new initiatives have been introduced in Delhi, in such a way that the future of the field of technology, education, health, transport etc. is materialising in Delhi today. This time, a glimpse of all these initiatives shall be seen as part of the Delhi Pavilion in the trade fair – as an insight into our nation’s future.”

The e-vehicle policy of the Delhi Government has been an unprecedented success. The Government has also boosted the integration of electric vehicles in the city by including a fleet of e-buses in public transport. Hence, this time, the design of the Delhi Pavilion will be based on the design of e-buses of the Kejriwal government. Along with this, a glimpse of the rich cultural heritage and history of Delhi shall also be displayed in the design of the stalls present inside the pavilion.

In the pavilion, what will also be shown is how the roads, flyovers, bridges and many other infrastructural developments in Delhi have brought recognition to our city globally and people from abroad, as well as from different states of India have lauded this transformation.

The trade fair will also show how Delhi cares for the people who come to city by providing them with world-class educational and healthcare facilities. Delhi’s education model has undergone remarkable changes in the last few years – from the infrastructural developments of the schools and educational institutions, the introduction of its flagship Mindset curricula to the connections of the community with schools – all these initiatives are being acclaimed all over the world. These will also be a part of Delhi’s display at the International Trade Fair.

The revolutionary model of Mohalla Clinics in the Public Health sector of Delhi has provided excellent health facilities to lakhs of citizens of Delhi. This Health model shall also be put up as a part of Delhi Pavilion’s exhibition at the trade fair.

The Delhi Government has taken several important steps to increase employment opportunities through its e-film policy and the redevelopment of Delhi’s markets. People coming to the trade fair will get a chance to witness these transformative initiatives as well.

Along with these, our city’s culture, heritage and monuments will be exhibited in the fair. Various selfie points shall also be introduced for visitors to have an immersive, memorable experience of the Delhi Pavilion.

———-

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

***

*अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के दिल्ली पवेलियन में दिखेगी दिल्ली की सभी के केयर करने वाले शहर के रूप में झलक*

*दिल्ली पवेलियन में पर्यटकों को दिखेगी केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य,इंफ्रास्ट्रक्चर,बिजली,पानी,ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म,महंगाई कम करने, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों की झलक*

*भविष्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पब्लिक सेक्टर में जो काम होंगे वो दिल्ली में वर्तमान में हो रहा है, दिल्ली पवेलियन में दिखेगी इसकी झलक: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया*

*इस बार दिल्ली पवेलियन का डिजाईन केजरीवाल सरकार के ई-बसों के डिजाईन पर आधारित होगा, साथ ही पवेलियन में प्रदर्शित होगी दिल्ली की समृद्ध संस्कृति*

 नई दिल्ली ; 03 नवम्बर, 2022

दिल्ली के प्रगति मैदान में इस साल आयोजित हो रहे 41वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में केजरीवाल सरकार के पवेलियन में दिल्ली की सभी के केयर करने वाले शहर के रूप में झलक दिखेगी| दिल्ली पवेलियन के माध्यम से यहाँ आने वाले पर्यटकों को केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य,इंफ्रास्ट्रक्चर,बिजली,पानी,ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म,महंगाई कम कर जनता को राहत देने, व्यापार को बढ़ावा देने सहित जनता की बेहतरी के लिए किए जा रहे सरकार के तमाम प्रयासों की झलक मिलेगी| गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारीयों के साथ बैठक कर इसकी तैयारियों का जायजा लिया| 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देश की प्रगति में शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजानिक परिवहन, इंडस्ट्री, एनवायरनमेंट आदि के माध्यम से नया अध्याय लिख रही है| दिल्ली में बहुत से नए प्रयोग हुए है, देश में टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट आदि के क्षेत्र में जो भविष्य में होगा दिल्ली में वो आज ही हो रहा है| और इस बार इस सबकी झलक ट्रेड फेयर में दिल्ली के पवेलियन में देखने को मिलेगी और भविष्य के भारत की झलक देखने को मिलेगी| उन्होंने कहा कि दिल्ली पवेलियन में इस बार यह बखूबी प्रदर्शित होगा कि कैसे दिल्ली सभी की केयर करने वाला शहर है|

*कैसा होगा इस बार केजरीवाल सरकार का दिल्ली पवेलियन*

केजरीवाल सरकार की ई-व्हीकल पॉलिसी सुपरहिट रही है| सरकार ने सार्वजानिक परिवहन में भी ई-बसों के बेड़ों को शामिल कर इसे गति दी है| इसलिए इस बार दिल्ली पवेलियन का डिजाईन केजरीवाल सरकार के ई-बसों के डिजाईन पर आधारित होगा| इसके साथ ही पवेलियन के अंदर मौजूद स्टालों के डिजाईन में दिल्ली के समृद्ध संस्कृति व इतिहास की झलक भी देखने को मिलेगी| 

पवेलियन में दिखाया जायेगा कि कैसे दिल्ली में हुए रोड, फ्लाईओवर, ब्रिज व अन्य बहुत से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट ने दिल्ली को ग्लोबल मैप पर प्रदर्शित किया है और देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों से भी लोग दिल्ली की ओर आकर्षित हो रहे है| 

ट्रेड फेयर में यह भी दिखाया जायेगा कि कैसे दिल्ली यहाँ आने वाले लोगों की परवाह करती है और उन्हें शानदार शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया करवाती है| दिल्ली के एजुकेशन मॉडल में पिछले कुछ सालों में शानदार बदलाव आये है| चाहे वो स्कूलों व शैक्षणिक संस्थाओं का इंफ्रास्ट्रक्चर हो, फ्लैगशिप करिकुलम हो या फिर कम्युनिटी को स्कूलों से जोड़ना इन सभी प्रयासों को पुरे विश्व में सराहा जा रहा है| ट्रेड फेयर में इसे भी प्रदर्शित किया जायेगा|

दिल्ली के पब्लिक हेल्थ सेक्टर में मोहल्ला क्लिनिक के अनूठे मॉडल ने दिल्ली के लाखों नागरिकों को शानदार स्वास्थ्य सुविधाएँ दी है| मेले में मोहल्ला क्लिनिक के मॉडल को भी प्रदर्शित किया जायेगा| 

केजरीवाल सरकार ने ई-फिल्म पॉलिसी, दिल्ली के बाजारों के पुनरुत्थान के साथ-साथ रोजगार को बढाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण कदम उठाये है| ट्रेड फेयर में आने वाले लोगों को इनसे रूबरू होने का मौका मिलेगा| 

मेले में दिल्ली संस्कृति, विरासत और यहाँ की एतिहासिक इमारतों को भी प्रदर्शित किया जायेगा| साथ ही यहाँ लोगों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न सेल्फी पॉइंट्स भी बनाये जायेंगे|

****

Delhi Government extends electricity subsidy application window till 15th November #AAPatWork #DelhiGovernance

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

———–

*दिल्लीवालों की मांग पर केजरीवाल सरकार का फैसला, अब 15 नवंबर तक आवेदन करने वालों को भी एक अक्टूबर से मिलेगी बिजली पर सब्सिडी*

*- सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 15 नवंबर तक सब्सिडी के लिए आवेदन करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी*

*- दिल्ली में मुफ़्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख़ 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, जो दिल्लीवासी 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करेंगे, उन्हें योजना का फ़ायदा मिलता रहेगा- अरविंद केजरीवाल*

*- 31 अक्टूबर को सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अवधि समाप्त हो गई थी, इससे वंचित लोगों की मांग पर दिल्ली सरकार ने दी मोहलत*

*- दिल्ली में 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, इनमें से सब्सिडी पाने वाले 47 लाख उपभोक्ताओं में से 35 लाख उपभोक्ता अभी तक कर चुके हैं आवेदन*

नई दिल्ली, 03 नवंबर, 2022

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए अभी तक आवेदन करने में असफल रहे उपभोक्ताओं को आज बड़ी राहत दी है। दिल्लीवालों की मांग पर दिल्ली सरकार ने बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करने की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी है। अब 15 नवंबर तक आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को भी एक अक्टूबर से बिजली पर सब्सिडी मिलेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 15 नवंबर तक आवेदन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे पहले, 31 अक्टूबर को सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अवधि समाप्त हो गई थी। आवेदन करने से वंचित लोगों की मांग पर दिल्ली सरकार ने यह मोहलत दी है। वहीं, दिल्ली में करीब 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब 47 लाख उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलती है। इसमें से अब तक 35 लाख उपभोक्ता सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली में मुफ़्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख़ अब 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, जो दिल्लीवासी 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करेंगे, उन्हें मुफ़्त बिजली योजना का फ़ायदा मिलता रहेगा। अभी तक 35 लाख परिवार इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।’’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार दिल्ली में सभी निवासियों को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री देती है, जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट लिया जाता है। दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलु उपभोक्ता हैं। इसमें से 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है। वहीं, इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं, जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली के बिल आधे आते हैं।

दिल्ली में काफी लोग मांग कर रहे थे कि बिजली पर सब्सिडी उनको ही दी जाए, जो बिल देने में असमर्थ हैं। काफी लोग बिल देने में समर्थ हैं और उनसे बिल लिए जाएं। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तय किया कि एक अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो आवेदन कर इसकी मांग करेंगे। 15 सितंबर 2022 से बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन लिया जा रहा था। दिल्ली सरकार ने आवेदन करने के लिए सभी उपभोक्ताओं के पास बिल के साथ एक फार्म भेजा था। इसके अलावा, 7011311111 नंबर जारी किया गया है, जिस पर मिस्ड कॉल कर या वाट्सएप पर Hi भेजकर भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं और उस फार्म को भर कर सब्सिडी की मांग कर सकते हैं। आवेदन करने वालों को एसएमएस व ई-मेल भेजकर इसकी सूचना दी जा रही है कि आप पंजीकृत हो गए हैं और आपकी सब्सिडी जारी रहेगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। 

दिल्ली सरकार द्वारा दी गई समयावधि में करीब 35 उपभोक्ताओं ने बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन किया है। जबकि बिजली पर सब्सिडी लेने वालों की कुल संख्या करीब 47 लाख है। काफी उपभोक्ता ऐसे हैं, जो जागरूकता के अभाव में आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, जबकि कुछ तकनीकि कारणों से आवेदन नहीं कर पाए हैं। आवेदन करने की अवधि समाप्त होने पर इन उपभोक्ताओं की तरफ से थोड़ा और समय देने की मांग की जा रही थी, ताकि वे भी आवेदन कर सकें। सीएम अरविंद केजरीवाल भी चाहते हैं कि जानकारी के अभाव में सब्सिडी लेने की इच्छा रखने वाले उपभोक्ता आवेदन करने से वंचित नहीं रहने चाहिए। सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। उपभोक्ताओं की तरफ से की जा रही भारी मांग पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने आवेदन करने की अवधि 15 नवंबर तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री एवं बिजली मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद अब आवेदन करने से वंचित उपभोक्ता 15 नवंबर तक फार्म भर सकेंगे और उनको भी एक अक्टूबर 2022 से बिजली पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

*15 नवंबर के बाद आवेदन करने वालों को अक्टूबर महीने का देना होगा बिल*

वहीं, 15 नवंबर के बाद जो लोग आवेदन करेंगे, उनको फिर अक्टूबर महीने का बिल भरना पड़ेगा और उनको नवंबर महीने से बिजली पर सब्सिडी मिलेगी। इसी तरह दिसंबर में जो लोग आवेदन करेंगे, उनको अक्टूबर और नवंबर महीने का बिजली का बिल भरना पड़ेगा और दिसंबर से उनको सब्सिडी मिलेगी। 15 नवंबर के बाद बिजली उपभाक्ता जिस महीने में सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे, उनको उस महीने से सब्सिडी मिलेगी और उनको फार्म भरने से पहले के महीने का बिल देना होगा।

बिजली सब्सिडी के लिए इस तरह करें आवेदन

– दिल्ली सरकार ने 7011311111 नंबर जारी किया है।

– आप इस नंबर मिस्ड कॉल या फिर Hi लिखकर भेजें। 

– इसके तुरंत बाद एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक लिंक होगा। 

– उस लिंक पर क्लिक करने पर आपके वाट्सएप पर एक फार्म खुल जाएगा

– आप उस फार्म को भरकर भेज दें और आप सब्सिडी लेने की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

– जिनके मोबाइल नंबर बिजली के बिल के साथ पंजीकृत है, उनको दिल्ली सरकार भी मैसेज भेजेगी।

– आवेदन के तीन दिन बाद एसएमएस या ई-मेल से सूचना दी जाएगी कि आपकी सब्सिडी जारी है।

—————-

OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*Taking cognisance of the demand of Delhiites, Kejriwal Government extends electricity subsidy application window till 15th November*

*Applicants who opt-in for the subsidy by 15th November can avail the benefit from 1st October onwards*

*The last date for registration for the free electricity scheme in Delhi has now been extended till November 15; Delhiites who register till November 15 will continue to get the benefit of free electricity scheme: CM Arvind Kejriwal*

*On the instructions of CM Arvind Kejriwal, Dy CM Manish Sisodia approves proposal to extend application window till 15th November*

*Application window had closed on October 31; seeing requests of the people who missed the window, the Delhi government decided to extend the time period*

*There are 58 lakh electricity consumers in Delhi, out of which 47 lakh consumers received subsidy; 35 lakh consumers have opted-in so far*

NEW DELHI : 3RD NOVEMBER 2022

The Delhi government led by Chief Minister Shri Arvind Kejriwal has given a huge relief to the consumers who missed the electricity subsidy application window. Taking cognisance of the demand of Delhiites, the Delhi Government has extended the electricity subsidy application window till 15th November. The applicants who opt-in for the subsidy by 15th November can avail the benefit from 1st October onwards itself. Deputy CM Shri Manish Sisodia approved the proposal to extend the application window till 15th November today on the instructions of CM Shri Arvind Kejriwal. The application window had closed on October 31; seeing requests of the people who missed the window, the Delhi Government decided to extend the time period. There are 58 lakh electricity consumers in Delhi, out of which 47 lakh consumers received subsidy; 35 lakh consumers have opted-in so far.

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal tweeted, “The last date for registration for the free electricity scheme in Delhi has now been extended till November 15; Delhiites who register till November 15 will continue to get the benefit of free electricity scheme.”

It is noteworthy that the Delhi Government provides 200 units of electricity absolutely free to all the residents in Delhi, while from 201 to 400 units, half the rate is charged. There are about 58 lakh domestic consumers in Delhi.  Out of this 47 lakh electricity consumers get subsidy. At the same time, out of these 47 lakh consumers, there are about 30 lakh consumers whose electricity bills come to zero, while the electricity bills of 16 to 17 lakh consumers come as per half rates.

Many people in Delhi were demanding that subsidies on electricity should be given only to those who are unable to pay the bills. They said that many people are capable of paying bills and they should be allowed to pay them.  In view of this, the Delhi Government had decided that from October 1, only those consumers will get subsidy on electricity, who will apply and opt in for it.  Applications for the subsidy on electricity were being taken from 15 September 2022.  The Delhi Government had sent a form along with the bill to all the consumers to apply.  Apart from this, a number 70113111111 has been issued, on which one can also get the form by giving a missed call or sending a message on WhatsApp. The applicants are being informed by SMS and email that they have been registered and their subsidy will continue. The last date to apply for this was 31 October.

About 35 lakh consumers had applied for the subsidy in the given time period by the Delhi Government. Whereas the total number of people getting subsidy on electricity was about 47 lakhs. There are many consumers who have missed the window of applying due to lack of awareness, while some have not been able to apply due to technical reasons.  After the end of the application period, there was a demand from these consumers to give some more time, so that they too can apply.  CM Shri Arvind Kejriwal took cognisance of the demand and noted that consumers who want to take subsidy should not be deprived of applying due to lack of information. An awareness program is also being run on the instructions of CM Shri Arvind Kejriwal.  Thus it was decided to extend the application period till November 15. On the instructions of the CM, Deputy Chief Minister and Power Minister Shri Manish Sisodia approved this proposal today.  After this decision the deprived consumers will be able to fill the form till November 15 and they will also get the benefit of subsidy on electricity from October 1, 2022.

*Those applying after November 15 will have to pay the bill for the month of October*

Those who apply for the subsidy after November 15, will have to pay the bill for the month of October and they will get a subsidy on electricity from the month of November.  Similarly, those who apply in December will have to pay electricity bills for the months of October and November and they will get a subsidy from December. All in all, after November 15, the month in which the electricity consumers will apply for subsidy, they will get the subsidy from that month itself and they will have to pay the bill for the previous month before filling the form.

*How to apply*

Method One –

The Delhi Government will send a form to you along with the electricity bill.

Fill the form and submit it where you pay the electricity bill.

Method Two –

The Delhi Government has issued the number 70113111111 for applying.

– You can apply by giving a missed call or by sending Hi on WhatsApp.

– Soon after this an SMS will be sent, containing a link.

– Upon clicking that link a form will open 

– You fill that form and submit it and you will be included in the list of subsidy holders.

The Delhi government will also send messages to those consumers whose mobile number is linked with their electricity bill.

– Three days after the application, you will be informed by SMS or e-mail that your subsidy is in progress.

*****

Dy CM interacts with the students of ITI Khichripur #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*Dy CM Manish Sisodia interacts with the students of ITI Khichripur, discusses the importance of ITI’s professional courses*

*Students of ITI tell Dy CM Manish Sisodia how ITI’s professional courses have raised their confidence far more than that after graduation*

*Our country will become developed only when every youth of the country is skilled, Delhi Govt’s ITIs are playing a vital role in the mission to upskill India’s youth- Dy CM Manish Sisodia*

*Advanced professional courses of ITI help students build the conviction to achieve their career aspirations, gives them clarity about their future goals – Dy CM Manish Sisodia*

*Crucial to encourage students to adopt professional courses in a society where it is believed that if a student doesn’t pursue graduation, there is a huge gap in the education of the child – Dy CM Manish Sisodia*

*ITI course recognised to be at par with 11th-12th grade in Delhi Government’s Skill University, students having studied from ITI can take admission in degree, diploma course here*

NEW DELHI: 3RD NOVEMBER 2022

 Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia on Thursday interacted with the students of ITI Khichripur. He discussed the importance of ITI courses and their career aspirations after ITI. During the discussion, students shared that ITI’s professional courses have raised their confidence immensely, and strengthened their belief in their ability to fulfil their aspirations far more than that after graduation. They no longer hold the fear that they may have to wander endlessly for employment opportunities after studying. The Deputy Chief Minister said that the talented students emerging from training institutes like ITI will initiate a new chapter for the development of India with their ability. He said that our country will become developed only when every single youth of our country is empowered with skills.

It is noteworthy that in the past few years, many advanced courses have been started in the Delhi Government’s ITI keeping in mind the needs of the industry and the market. Almost 100% of the children studying in these ITIs are placed with firms, and others are skilled enough to begin their own ventures. Today, during the ITI visit, the Deputy Chief Minister saw that many children present here are studying at ITI after 12th and graduation.

The Education Minister asked the students why they are pursuing professional courses which they can do after 10th, even after completing studies in 11th – 12th, and after graduation. Responding to this, every student said that their ITI course is giving them far more confidence than their studies in 11th & 12th or graduation. The students said that when they were in school, they did not have the confidence to believe that they could fulfil their career aspirations, and that they would be able to achieve something in the future.  But ever since they came to ITI, they have found the much needed clarity to pursue their professional dreams and also the conviction to fulfil them.

The ITI course is recognised to be at par with the 11th-12th class qualification in Delhi Govt’s Delhi Skill and Entrepreneurship University, and ITI’s students can directly enrol in a degree or diploma course there after completing ITI. This removes the fear amongst students that if they come directly to ITI after 10th, they will lose out on the sought-after qualification of 11th and 12th grade. The Delhi Skill and Entrepreneurship University has worked relentlessly to remove this fear from the minds of ITI students.

Shri Manish Sisodia said that across the world, the focus is centred on professional courses. “But even today, in India, as well as in several other developing countries, children are unfairly made to believe that unless they complete their graduation, they would not be able to achieve much professionally. However, on the contrary, in developed countries – the focus lies on technical education and skill building.”

The Deputy Chief Minister added that today thousands of graduates are lining up for jobs in the market for which those who have cleared the 8th grade are also eligible. In such a situation, what is the use of a graduate degree which cannot empower students to find suitable employment?

He continued, “this mindset is now changing across many countries. Perspectives have shifted away from traditional belief systems in education and the emphasis has shifted towards technical education. In India as well, this is the mindset and policy perspective we need to move forward with.”

Shri Manish Sisodia exhorted the students of ITI to become the catalysts of change in our society where it is believed that if a student does not pursue graduation, then there is a huge gap in the education of the said child. “We have to empower children to adopt professional courses, and the students of our ITIs must inspire school students to adopt this route for education. He said that a program will be designed in which students and graduates of ITI can interact with school students, share their experiences and encourage children to pursue professional courses in ITIs.”

——–

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

***

*छात्रों ने शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया को बताया- आईटीआई जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज दे रहे है ग्रेजुएशन से ज्यादा आत्मविश्वास*

*उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आईटीआई खिचड़ीपुर के छात्रों से किया संवाद, आईटीआई के कोर्सज के महत्त्व पर की चर्चा*

*हमारा देश विकसित तभी बनेगा जब देश का हर युवा स्किल्ड हो, युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए केजरीवाल सरकार के आईटीआई अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे- मनीष सिसोदिया*

*आईटीआई के आधुनिक प्रोफेशनल कोर्सेज ने छात्रो को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए दिया आत्मविश्वास, इससे छात्रों को अपने भविष्य की तस्वीर हुई बिलकुल साफ-मनीष सिसोदिया*

*ऐसे समाज में जहाँ यह माना जाता है कि ग्रेजुएशन नहीं कि तो बच्चे की पढाई में रह गई  बहुत बड़ी कमी, ऐसे में तरक्की के लिए बच्चों को प्रोफेशनल कोर्स की ओर मोड़ना बेहद जरूरी-मनीष सिसोदिया* 

*केजरीवाल सरकार के स्किल यूनिवर्सिटी में आईटीआई कोर्स को मिलती है 11वीं-12वीं की मान्यता, आईटीआई करने वाले छात्र यहाँ डिग्री,डिप्लोमा कोर्स में ले सकते है दाखिला*

नई दिल्ली : 03 नवम्बर, 2022

उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को केजरीवाल सरकार के खिचड़ीपुर, आईटीआई में छात्रों के साथ संवाद कर आईटीआई के कोर्सेज के महत्त्व पर चर्चा की और इस बात पर चर्चा की, कि वे आईटीआई के बाद अपना क्या भविष्य देखते है|  संवाद के दौरान छात्रों ने बताया आईटीआई के प्रोफेशनल कोर्सेज से उन्हें ग्रेजुएशन से ज्यादा आत्मविश्वास मिल रहा है| और अब उन्हें इस बात का डर नहीं है कि कोर्स के बाद उन्हें नौकरी के लिए भटकना पड़ेगा| इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आईटीआई जैसी संस्थानों से ट्रेनिंग लेकर निकलने वाले हुनरमंद छात्र भविष्य की नई इबारत लिखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा देश विकसित तभी बनेगा जब देश का हर युवा स्किल्ड हो, इसलिए डिग्री हासिल करने के साथ-साथ युवाओं को हुनरमंद बनना होगा|  

बता दे कि केजरीवाल सरकार के आईटीआई में पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री व बाजार कि जरूरतों को देखते हुए बहुत से आधुनिक कोर्सेज कि शुरुआत कि गई है| इन आईटीआई में पढने वाले लगभग शत प्रतिशत बच्चों का प्लेसमेंट हो जाता है या फिर वे अपना खुद का काम शुरू कर देते है| आज आईटीआई विजिट के दौरान उपमुख्यमंत्री ने देखा कि यहाँ मौजूद बहुत से बच्चे 12वीं व ग्रेजुएशन के बाद आईटीआई कर रहे है| 

शिक्षामंत्री ने छात्रों से पूछा कि ऐसा क्यों है कि 11वीं-12वीं व ग्रेजुएशन के बाद भी युवा वो कोर्स कर रहे है जो वे 10वीं के बाद बही कर सकते है| इसपर हर छात्र ने इस बात को बहुत अच्छे से बताया कि आईटीआई का उनका कोर्स से उन्हें 11वीं-12वीं या ग्रेजुएशन की पढाई से ज्यादा आत्मविश्वास दे रहा है| छात्रों ने बताया कि जब वे 11वीं-12वीं में में थे तो उनमे आत्मविश्वास नहीं था, यह समझ नहीं थी कि वे आगे क्या करेंगे|  लेकिन जबसे आईटीआई में आये तबसे उन्हें अपने भविष्य की तस्वीर साफ़ हो गई है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है| 

साथ ही केजरीवाल सरकार कि स्किल यूनिवर्सिटी में जिन छात्रों ने आईटीआई की है उनके आईटीआई कोर्स को 11वीं-12वीं की मान्यता मिलती है, और वे सीधे डिग्री,डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले सकते है| इससे छात्रों का यह डर दूर हो जाता है कि अगर दसवी के बाद सीधे आईटीआई में आ गये तो उनकी 11वीं-12वीं का क्या होगा| दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने आईटीआई के छात्रों के इस डर को दूर करने का काम किया है|  

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे विश्व में प्रोफेशनल कोर्सेज पर फोकस किया जा रहा है| लेकिन आज भी भारत के साथ-साथ कई विकासशील देशों में बच्चों के मन में चाहे-अनचाहे ये बात डाली जाती है कि यदि उन्होंने ग्रेजुएशन नहीं किया तो कुछ नहीं किया| उसके विपरीत विकसित देशों में टेक्निकल एजुकेशन पर फोकस किया जाता है| उन्होंने कहा कि आज जब 8वीं क्लास की एलिजिबिलिटी की कोई नौकरी निकलती है तो उस नौकरी को पाने के लिए हजारों की संख्या में ग्रेजुएट बच्चे लाइन में लगे होते है| ऐसे में उस ग्रेजुएशन की डिग्री का क्या फायदा जो आपको नौकरी न दिला सकें| 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के बहुत से देशों में अब ये मानसिकता बदलने लगी है और उन्होंने शिक्षा को लेकर अपनी परम्परागत मान्यताओं से दूर जाना शुरू कर दिया है और टेक्निकल एजुकेशन पर फोकस किया है| भारत में भी हमें इस सोच के साथ आगे बढ़ने की जरुरत है| 

श्री सिसोदिया ने आईटीआई के छात्रों से आह्वान किया कि एक ऐसे समाज में जहाँ यह माना  जाता है कि यदि ग्रेजुएशन नहीं कि तो बच्चे की पढाई में बहुत बड़ी कमी रह गई| वैसे समाज में हमें बच्चों को प्रोफेशनल कोर्स की ओर मोड़ना है तो हमारे आईटीआई के बच्चों को हमारे स्कूलों के बच्चों को इंस्पायर करना होगा| उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही एक कार्यक्रम डिजाईन करेंगे जिसमें ईटीआई के बच्चों को स्कूलों में आईटीआई के लिए संभावित बच्चों से संवाद करवाया जायेगा और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए प्रेरित किया जायेगा|

****

Dy CM conducts on-ground inspection of Khichripur’s Basti Vikas Kendra #DelhiGovernance #AAPatWork

OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*Dy CM Manish Sisodia conducts on-ground inspection of Khichripur’s Basti Vikas Kendra*

*Dy CM Manish Sisodia directs officials to renovate Basti Vikas Kendra, Khichripur and open it out for public use within a week*

*Citizens overjoyed with the decision to renovate and re-open Basti Vikas Kendra, eager to host community events at the facility located so close to their locality*

NEW DELHI:  3RD NOVEMBER 2022

Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia conducted an on-ground inspection of the Basti Vikas Kendra located in Block 6, Khichripur on Thursday. Upon inspecting the facility, the Deputy Chief Minister found that the Basti Vikas Kendra had remained closed for a long time and the locals of the area were not able to utilise it for their events. During the inspection, Shri Manish Sisodia found that the centre also required renovation. He directed officials to work immediately on all aspects of the Centre’s repair and open it out for the general public within a week, so that citizens can use it as they did before and organise various community events & programs in the facility.

On this occasion, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia said, “this Basti Vikas Kendra had remained closed for a long time and there was public demand for it to be opened for community events & programs and for the use of citizens living nearby so that the facility could be utilised to its full potential. Taking immediate cognizance of this demand, the Basti Vikas Kendra is being opened again. In this regard, officials have been directed to renovate the facility, make all necessary repairs and open it out for the use of the general public within a week.”

The citizens of the locality were overjoyed with the decision to reopen and renovate the BVK. People said that the Basti Vikas Kendra had remained closed for a long time but it is a matter of great joy that the Deputy Chief Minister took cognizance of this issue, and instructed officials to open it out by taking necessary and prompt action. People said that they will benefit a lot from its opening and there will be no need to go far for organising community events & programs.

It is noteworthy that this Basti Vikas Kendra in Khichripur was allocated to an NGO for operations and maintenance. It was not being run properly and with due care by the NGO, due to which the facility had remained closed for a long time.

*What is Basti Vikas Kendra*

Basti Vikas Kendras have been set up by the Delhi government in various slum clusters of Delhi. The objective of the government through these centres is to provide space for various social events as well as facilities for the people living in localities nearby. Various Upskilling initiatives for slum clusters also run through partnerships at several Basti Vikas Kendras.

———

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

***

*उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खिचड़ीपुर स्थित बस्ती विकास केंद्र का किया निरिक्षण*

*उपमुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को दिए निर्देश, बस्ती विकास केंद्र में जरुरी मरम्मत करते हुए सप्ताह भर के भीतर इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाए*

*बस्ती विकास केंद्र के दोबारा खुलने से आसपास कि जनता खुश, कहा अब कार्यक्रमों के आयोजन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा* 

 नई दिल्ली :  03 नवम्बर, 2022

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया में गुरुवार को खिचड़ीपुर, 6 ब्लॉक स्थित बस्ती विकास केंद्र का निरीक्षण किया| यहाँ उपमुख्यमंत्री ने पाया कि बस्ती विकास केंद्र लम्बे समय से बंद है और स्थानीय लोग अपने आयोजनों के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है| निरीक्षण के दौरान श्री सिसोदिया ने पाया कि इस केंद्र को मरम्मत की भी जरुरत है| इसपर उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि केंद्र के मरम्मत के सभी पहलुओं पर तुरंत काम करते हुए 1 सप्ताह के भीतर इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाये ताकि लोग पहले कि तरह इसका उपयोग कर सके और विभिन्न आयोजन कर सकें|

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि,ये बस्ती विकास केंद्र काफी समय से बंद था और जनता की मांग थी कि सामुदायिक-सार्वजानिक कार्यक्रमों व आस-पास के नागरिकों के उपयोग के लिए इसे खोला जाये ताकि जनता इसका बेहतर ढंग से उपयोग कर सकें| उन्होंने कहा कि जनता कि इस मांग पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बस्ती विकास केंद्र को वापिस खोला जा रहा है| इस बाबत अधिकारीयों को निर्देश दिए गये है कि जरुरी मरम्मत करते हुए सप्ताह भर के भीतर इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाए|

आसपास की जनता इससे काफी खुश है| लोगों ने बताया कि लम्बे समय से यह बस्ती विकास केंद्र बंद रहा है लेकिन ख़ुशी कि बात है कि उपमुख्यमंत्री ने इसपर संज्ञान लेते हुए अधिकारीयों को त्वरित कारवाई करते हुए इसे खोलने के निर्देश दिए है| लोगों ने कहा कि इसके खुलने से हमें बहुत फायदा होगा और कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कहीं दूर जाने कि जरुरत नहीं होगी| 

बता दे कि खिचड़ीपुर स्थित ये बस्ती विकास केंद्र पहले यह एक एनजीओ को संचालित करने के लिए दिया गया था| एनजीओ द्वारा इसका सही से संचालन नहीं किया जा रहा था और जिस कारण यह बस्ती विकास केंद्र काफी समय से बंद था|

*क्या होता है बस्ती विकास केंद्र*

दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के विभिन्न स्लम क्लस्टर में बस्ती विकास केन्द्र बनाये गये है| इन केन्द्रों के माध्यम से सरकार का उद्देश्य यहाँ रहने वाले लोगों को विभिन्न आयोजनों के साथ-साथ सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए स्थान प्रदान करना है| कई बस्ती विकास केन्द्रों पर विभिन्न साझेदारियों के माध्यम से स्लम क्लस्टर में लोगों के अपस्किलिंग का काम भी किया जाता है|

*****

Delhi Government developing new IP University campus in East Delhi #AAPatWork #DelhiGovernance

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

***

*दिल्ली सरकार करा रही है आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस का निर्माण*

*विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस 18.75 एकड़ का कैंपस का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में,उपमुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, जल्द बनकर तैयार होगा कैंपस*

*नए कैंपस के तैयार होने के बाद यहाँ 2400 छात्रों को मिल सकेगी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन- मनीष सिसोदिया*

*कैंपस में वर्तमान कि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, डिजाईन एंड इनोवेशन, फायर-मैनेजमेंट, लिबरल आर्ट सहित बनाये जा रहे है 5 स्पेशलाइज्ड सेंटर-मनीष सिसोदिया*

*मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में हमने दिल्ली सरकार के सभी विश्वविद्यालयों के बुनियादी ढांचे को बनाया बेहतर, आधुनिक सुविधाओं से लैस कर अपने विश्वविद्यालयों में बढाई 25,000 से ज्यादा सीटें- मनीष सिसोदिया*

*यूनिवर्सिटी अपने पूर्वी कैंपस में छात्रों को बीटेक इन ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग आदि जैसे शानदार कोर्स ऑफर करेगी*

*5 स्टार रेटिंग के मानकों के साथ हुआ हाईटेक परिसर का निर्माण, नेट जीरो एनर्जी कंसम्पशन के साथ कैंपस बिजली की जरूरतों को खुद करेगा पूरा*

 नई दिल्ली : 02 नवम्बर, 2022

केजरीवाल सरकार दिल्ली में छात्रों को वर्ल्ड-क्लास उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के क्रम में सूरजमल विहार,पूर्वी दिल्ली में गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के 18.75 एकड़ के क्षेत्र में एक नए कैंपस का निर्माण करवा रही है| पूर्वी दिल्ली में आईपी यूनिवर्सिटी का नया कैंपस लगभग बनकर तैयार है| उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने आज इसके निर्माण के अंतिम चरण का जायजा लिया| बता दे कि इस नए व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कैंपस में लगभग 2400 छात्रों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मिलेगी| 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस नए कैंपस के तैयार होने के बाद यहाँ लगभग 2400 छात्रों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मिल सकेगी| इस कैंपस में वर्तमान कि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, डिजाईन एंड इनोवेशन, फायर-मैनेजमेंट, लिबरल आर्ट सहित 5 स्पेशलाइज्ड सेंटर बनाये जा रहे है| साथ ही यहाँ एक वर्ल्ड-क्लास सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण भी किया गया है| उन्होंने कहा कि कैंपस का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है और जल्द ही ये पूरा हो जायेगा| 

श्री सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में हम दिल्ली की शिक्षा को नई ऊँचाइयों पर लेकर जा रहे है| पिछले 8 सालों में हमने दिल्ली सरकार के स्कूलों को शानदार बनाने का काम किया है और आज इसकी चर्चा पुरे विश्व में है| सरकार में आने के बाद उच्च शिक्षा को शानदार बनाना भी हमारी प्राथमिकता थी और इसी का नतीजा है कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में हमने दिल्ली सरकार के सभी विश्वविद्यालयों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाया, उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया और 25,000 से ज्यादा सीट बढ़ाने का काम किया है| 

उन्होंने कहा कि किसी भी देश के स्कूल वहां कि बुनियाद को मजबूत बनाने के काम करते है और देश कितनी ऊँचाइयों तक जायेगा ये उसके विश्वविद्यालय तय करते है| अरविन्द केजरीवाल सरकार शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाते हुए बुनियाद को मजबूत करने के साथ-साथ देश को नंबर.1 बनाने के क्रम में अपनी यूनिवर्सिटीज के माध्यम से देश को ऊँचाइयों तक ले जाने का काम भी कर रही है| 

*आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस की विशेषताएं*

1. 5 स्टार रेटिंग के मानकों के साथ हुआ हाईटेक परिसर का निर्माण 

2. नेट जीरो एनर्जी कंसम्पशन के साथ कैंपस बिजली की जरूरतों को खुद करेगा पूरा 

3. भूजल संचयन के साथ जीरो सीवेज डिस्चार्ज की व्यवस्था

4. तापमान कम करने के लिए फ्लाइएश से बनी ईंट का हुआ प्रयोग 

5. सौर ऊर्जा से जगमगाएगा पूरा कैंपस, हर बिल्डिंग के ऊपर सोलर पैनल की व्यवस्था 

बता दे कि आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस में प्रशासनिक खंड, ऑडिटोरियम, शिक्षण खंड एवं खेल खंड शामिल है। इसके अतिरिक्त परिसर में अलग से लाइब्रेरी ब्लॉक भी बनाया गया है। 

यहाँ 9 मंजिले 2 व 7 मंजिला 1 अकादमिक ब्लाक बनाया गया है| परिसर में 4 लेक्चर हॉल है, जिनमें प्रत्येक कि क्षमता 120 लोगों की है| साथ ही 100 लोगों की क्षमता वाले 24 क्लासरूम भी मौजूद है| यहाँ 300 लोगों कि क्षमता वाला स्पोर्ट्स हॉल भी बनाया गया है साथ ही 5 मंजिला ऑडिटोरियम ब्लॉक भी बनाया गया है जिसकी कुल क्षमता 650 है| 

कैंपस में छात्रों के लिए हॉस्टल व रेजिडेंशियल ब्लाक का निर्माण भी किया गया है| यहाँ मौजूद अलग-अलग बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल में लगभग 500 छात्र रह सकते है| साथ ही स्टाफ से लिए 48 क्वार्टर भी मौजूद है| 

खेल सुविधाओं का ध्यान रखते हुए स्पोर्ट्स हॉल के साथ-साथ कैंपस में 2 टेनिस कोर्ट व एक फुटबॉल फील्ड का निर्माण भी किया जा रहा है|   

*आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस में स्टूडेंट्स को मिलेंगे फ्लैगशिप कोर्स*

यूनिवर्सिटी अपने पूर्वी कैंपस में छात्रों को बीटेक इन ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग आदि जैसे शानदार कोर्स ऑफर करेगी|

———–

OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*Kejriwal Government developing new IP University campus in East Delhi, thousands of students set to benefit*

*Construction of IP University’s Eastern Campus going on in full swing; Dy CM Manish Sisodia conducts inspection*

*The construction work of the 18.75 acre campus equipped with world class facilities is in its final phase, to be ready soon*

*After the new campus is ready, 2400 students will be provided with world class higher education here – Dy CM Manish Sisodia*

*As per the skill requirements of the 21st Century, 5 Specialised Centres including Robotics & Automation, Design & Innovation, Fire-Management, Liberal Arts are being built here- Dy CM Manish Sisodia*

*Under the guidance of CM Arvind Kejriwal, we have made the infrastructure of all Delhi Govt universities world class, equipped them with modern facilities and increased their capacity by more than 25,000 seats – Dy CM Manish Sisodia*

*IP University will offer new courses like B.Tech in Automation and Robotics, B.Tech in Artificial Intelligence and Data Science, B.Tech in Artificial Intelligence and Machine Learning etc. to students in its Eastern Campus*

*Construction of hi-tech campus as per 5-star standards, with net zero energy consumption, campus will meet its own electricity demand*

NEW DELHI : 2ND NOVEMBER 2022

In order to provide world-class higher education to the students of Delhi, the Delhi Government led by CM Shri Arvind Kejriwal is constructing a new campus under Guru Gobind Singh Indraprastha University in Surajmal Vihar, East Delhi, spanning over 18.75 acres. The construction of the new campus of IP University in East Delhi is almost complete. Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia conducted an on-ground inspection of the final phase of its construction today. It is noteworthy that about 2400 students will get world class education in this new and state-of-the-art campus equipped with world-class facilities.

Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia said that after the completion of this new campus, about 2400 students would get world class education here. Keeping in mind the present needs, 5 specialised centres including Robotics & Automation, Design & Innovation, Fire-Management, Liberal Arts are being set up in this campus. Furthermore, a world-class central library has been constructed in the premises of the campus. He said that the construction work of the campus is currently in its last phase and it will be completed soon.

He added, “under the leadership of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal, we are taking education in Delhi to greater heights of excellence. In the last 8 years, we have worked relentlessly to make Delhi government schools world class and today, Delhi’s Education Model is lauded all over the world. After forming the government, it has also been our priority to raise higher education to be at par with world standards and as a result of this, under the guidance of Chief Minister, we have vastly improved the infrastructure of all the universities under Delhi government, equipped them with modern facilities and increased the capacity of these universities by more than 25,000 seats.”

He said, “the schools of any country serve the role of strengthening the foundation of the nation, and its universities determine the heights of excellence that the country achieves. The Delhi Government has made education its top priority – strengthening the nation’s foundation through its schools, as well as taking the nation to greater heights through its universities, with the objective of making India No.1.”

*Features of IP University Eastern Campus*

1. Hi-tech campus constructed as per 5 star standards

2. Net Zero Energy Consumption, the campus will meet its own electricity demand

3. Provisions for Zero Sewage Discharge with Ground Water Harvesting

4. Use of brick made of flyash to keep temperatures low

5. The entire campus will utilise solar energy, solar panels will be placed on top of every building.

It is also noteworthy that the Eastern Campus of IP University consists of an Administrative Section, Auditorium, Teaching Section and Sports Section. Apart from this, a separate library block has also been built in the premises of the campus.

An academic block consisting of two 9-storey buildings and one 7-storey building has been constructed here. The campus has 4 lecture halls, each with a capacity of 120 people. There are 24 classrooms with a capacity of 100 students each. A sports hall with a capacity of 300 people has also been built here, along with a 5-storey auditorium block – which has a total capacity of 650.

Hostels and residential blocks have also been constructed for the students in the campus. Approximately 500 students can stay in the various boys and girls hostels present in the campus. There are also 48 quarters that have been made available for the staff.

Keeping in mind the growing sporting potential of our youth, along with the sports hall, 2 tennis courts and a football field are also being constructed in the campus.

*Students to be offered Flagship Courses in the Eastern Campus of IP University*

The university will offer new courses such as B.Tech in Automation and Robotics, B.Tech in Artificial Intelligence and Data Science, B.Tech in Artificial Intelligence and Machine Learning etc. to the students in its eastern campus.

*****