CM meets students of Armed Forces Preparatory School who excelled in the NDA exam #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

30th September 2023

CM Arvind Kejriwal meets students of Armed Forces Preparatory School who excelled in the NDA exam; said, “This historic success on first attempt is unbelievable.”

Last year, we opened this school, which prepares children for entry into military – CM Arvind Kejriwal

This year, 32 children from this school have qualified NDA exam, and now these children will become officers – CM Arvind Kejriwal

Success stories within 1-2 years in a new institute are rare, but our children have shown remarkable progress in just a year – CM Arvind Kejriwal

To establish any institute, you usually need many SOPs, but all SOPs were created in such short time, and today, results are evident – CM Arvind Kejriwal

Previously, there was no institute in Delhi that sent good officers to Indian Army, but now, the system has been established – CM Arvind Kejriwal

This is your chance to do something for country, make the best of it; CM Kejriwal advised

Now you don’t have to be afraid of any difficulties; instead, you should always be prepared to do anything for country – CM Arvind Kejriwal

These Armed Forces Preparatory School students have delivered such splendid results within a year; we didn’t expect this – Education Minister Atishi

Students thanked CM Kejriwal and attributed this success to exceptional facilities provided by the school and hostel

Students state, “Education system of school that goes beyond our expectations and facilities for living and dining in hostel were exceptional”

CM Kejriwal congratulated and met 32 children from Armed Forces Preparatory School who passed NDA written exam at his residence

NEW DELHI: 

In the field of education, Delhi’s government schools are continuously achieving new heights. Now, the name of Shaheed Bhagat Singh Armed Forces Preparatory School has been added to these government schools. In the first batch of this school, 32 children passed the NDA written exam conducted by UPSC on their first attempt. On Saturday, CM Shri Arvind Kejriwal met all these children and teachers at the camp office and congratulated them, calling this historic success unbelievable. 

The Chief Minister said, “Last year, we opened this school. Here, children are prepared to join the armed forces. 32 children from this school have passed the NDA exam this year. Now, these children will become officers. “

The CM told the children that they have got a chance to do something for the country. Now, you don’t have to be afraid of any difficulties; instead, you have to always be prepared for the country. During this interaction, the students thanked CM Shri Arvind Kejriwal and shared their experience that this success was possible due to the exceptional facilities in the school and hostel. The education system of the school and the amenities for living and dining in the hostel exceeded our expectations.

After meeting the children of Shaheed Bhagat Singh Armed Forces Preparatory School, CM Shri Arvind Kejriwal said that for me, the achievement of these children is no less than a miracle. The Shaheed Bhagat Singh Armed Forces Preparatory School is completely new, and this is the first batch. Last year, on August 27, when I went to inaugurate the school, I was happy that we had created such a school. Whenever a new institute is established, success stories are rarely heard within a year or two. But our children have shown excellence in the very first year. All the children worked hard, and they should continue to do so. I think all the credit for this goes to the authorities, teachers, and trainers. When the children came to school, they were raw, and they moulded all the children into gems.

CM Shri Arvind Kejriwal said that to establish any institute, SOPs and curriculum need to be developed in every field. The UPSC course was taught, and separate trainers were brought in for that. The mock tests given by the children must have been designed. All the SOPs were prepared in such a short time, and they were all absolutely perfect, as the results show. Out of our 76 children, 32 passed. This is nothing less than magic. The authority deserves congratulations for this success. I have full confidence that all the children will do very well in the SSB exam as well. Your hard work over the past year has yielded results.

CM Arvind Kejriwal said that this school will give you an opportunity to serve the country in the armed forces. Some of you may see it as a career. NDA is a great career. There’s no doubt about it. But my appeal is that all of you should look at it differently from a career perspective. You all have a chance to do something for the country. Look at it from that perspective. Now that the hard work has begun, don’t be afraid of any difficulties. You have to be prepared to serve the country.

CM Arvind Kejriwal said that he doesn’t think children from Delhi used to go to NDA before. There was no institute for it, and there was no training program. But now, a system has been established in Delhi. Now, Delhi is also starting to send good officers to the country’s army.

CM Shri shared the clip from this interaction on the ‘X'(formerly Twitter). He tweeted, “Last year we opened a new school in which children are prepared to join the army. 32 children of that school have passed the NDA exam this year, these children will now become officers. Today I have invited all those children to my house for tea.”

We want to see all our children in Indian Armed Forces uniforms as soon as possible – Atishi

Meanwhile, Education Minister Ms. Atishi congratulated the students of Shaheed Bhagat Singh Armed Forces Preparatory School who passed the NDA written exam and said that we are proud of all the students for this achievement. A year ago, when we started this school, we hoped that our children would do well and Delhi’s children would also join the Armed Forces. Our children have given such a fantastic result in just one year; we didn’t expect this. This is the result of everyone’s dedication and hard work. Armed Forces Preparatory School is a means through which we can serve our country. I think there can be no bigger dream for a youth than this.

The Education Minister continued, “It is often seen that children of this age are interested in clothes, iPhones, and motorbikes, but all of you have left all that and come to this school. Children of this age are on their phones from morning till night. It is a significant achievement in itself that all the children have thought about doing something for the country and are willing to work hard to achieve it. She said that the preparation for the SSB is even more crucial. In the NDA written exam conducted by UPSC, 400 out of 7500 students passed. We want all our 32 children to pass the SSB and go to the NDA. We will provide full support from our side. We hope that all of you will work twice as hard as you did in the past year. Today, we are seeing all of you in the AFPS uniform, but we want to see you in the Indian Armed Forces uniform.

Achievements of the Delhi government’s Armed Forces Preparatory School

32 students from Shaheed Bhagat Singh Armed Forces Preparatory School have passed the written NDA (National Defence Academy) examination conducted by the UPSC (Union Public Service Commission). Among these 32 students, there are also 9 girls. A total of 76 students from this school appeared for the exam. This is the first batch of the Delhi government’s Armed Forces Preparatory School. CM Shri Arvind Kejriwal inaugurated this school on August 27, 2022. In terms of the total number of students who passed this exam, the Delhi government’s Armed Forces Preparatory School is ranked 3rd at the national level, along with the selection of 32 students. Meanwhile, the Sainik School established in Ghorakhal, Uttarakhand, in 1966 is ranked 1st with the selection of 37 students, while Maharana Ranjit Singh AFPI in Mohali is ranked second with 36 students.

UPSC conducts the written examination for the National Defence Academy (NDA) twice a year (in September and April). Eligible students are invited to appear before the Service Selection Board (SSB) for the final selection. During this process, eligible students are assessed on 19 criteria within 5 days for the final selection.

CM Kejriwal Talks to Students about Preparation

During this time, CM Shri Arvind Kejriwal also interacted with the students. The CM inquired about their choice. Several students mentioned that initially, they didn’t want to prepare for the exam, but the school environment was so conducive that they started their preparation and were successful. The students explained that this exam had 12 subjects, out of which 9 were external subjects. For this, they had to study these 9 subjects separately. The students told the CM that they used to study math and other subjects from 3:00 PM to 5:00 PM for this exam. Additionally, they also attended special classes.

Students Share Their Experiences with CM Arvind Kejriwal

Teachers and staff provided us with a lot of help – Aditi Gautam

Student Aditi Gautam shared, “We joined the school a year ago. In the initial days, I didn’t feel comfortable in the hostel because it was the first time. But slowly, we became friends with each other. All the staff members have helped us a lot. In the evening, we receive UPSC classes in which we prepare for the written exam. We worked hard with all staff members throughout the year, and we were all very happy to see the results.”

Decided to join NDA after seeing the Armed Forces Preparatory School of the Kejriwal government – Princy

Student Princy said, “I wanted to appear for the NDA exam, but when I saw this school built by the Kejriwal government, I decided to join NDA. In the beginning, following the school schedule was a bit difficult, but it became easier for us over time. All teachers and staff members have helped us and encouraged us to progress.”

Thanks to the Kejriwal government for opening the Armed Forces Preparatory School – Himanshu

Student Himanshu explained that about 18,000 children had applied for the exam. For this, we were prepared with a complete plan, including the entire syllabus, tests, and the assistance of teachers. I would like to thank the Delhi government for opening this school. Himanshu shared that he is interested in boxing and if he gets the opportunity, he would like to perform well in it.

I learnt time management and discipline at AFPS

Student Shiv Prahlad Mishra shared, “I learned time management and discipline here. In the initial days of preparation, my test scores were quite poor, but after preparing with time management and discipline, my results improved significantly.”

Before coming to this school, I lacked self-confidence – Mohit

Student Mohit mentioned that before coming to this school, he lacked self-confidence and didn’t have much knowledge about the Armed Forces. However, when I got the opportunity to come here, my self-confidence increased significantly. The support of teachers and this course helped me pass this exam.

I come from a middle-class background, and I didn’t expect to have such facilities – Ashutosh

Student Ashutosh Kumar explained, “I come from a middle-class family, and today I stand here with so much self-confidence, and credit for that goes to this school. Because of my middle-class background, I never expected to have such facilities. Many of my friends who studied in military schools told me that hostels weren’t good, and the food wasn’t great. But things were completely different here. We all had a passion to do something for the country, and this school gave us direction. I want our school to represent our country.”

Teachers have helped us a lot on this journey – Ruhani Sharma

Student Ruhani Sharma shared, “I always wanted to experience hostel life. Coming here, I made many good friends, and teachers have helped us a lot on this journey, for which I want to thank the Delhi government. I hope that in the future, we can also have NCC training in our school.”

I had heard bad things about hostels, but everything here is wonderful – Kartik Tiwari

Student Kartik explained, “I have been preparing for NDA since 2020. During the time of COVID, I took admission to a government school, where I got inspired to do something for my country after reading about freedom fighters. I had heard bad things about hostels, but everything here is wonderful. The teachers and staff here have provided us with great support.”

AFPS is spread over 14 acres and is equipped with state-of-the-art facilities

On December 20, 2021, in a meeting of the Delhi Cabinet chaired by Chief Minister Arvind Kejriwal, it was decided to establish a special school in Delhi where children would be given training for recruitment in the armed forces like the NDA, Navy, Air Force, etc. In less than a year, the Delhi government established this school, and it was inaugurated by Chief Minister Arvind Kejriwal on August 27, 2022.

This school is spread over 14 acres and is equipped with state-of-the-art facilities. It is part of the Delhi government’s School of Specialized Excellence and is recognized by the Delhi Board of School Education.

Residential facilities with free training in the school

This school is entirely free and residential. There are separate hostels for boys and girls. The school develops the qualities required to be officers in children who are admitted to the school. Children are prepared for the National Defence Academy (NDA) and other armed services. Specialized faculty, often retired Army or Air Force officers, are employed to provide training. Any child residing in Delhi can enroll in classes 9th and 11th.

Currently, there are a total of 237 students enrolled in classes 9th, 10th, and 12th in this school. In class 12, there are a total of 76 students, all of whom have taken the NDA examination, and out of these, 32 students have passed the written exam.

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

***

*पिछली साल खुले आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल के एनडीए में बाजी मारने वाले बच्चों से मिले सीएम केजरीवाल, बोले, ‘‘पहली बार में यह ऐतिहासिक सफलता अविश्वसनीय’’*

*- पिछले साल हमने यह स्कूल खोला था, जिसमें बच्चों को सेना में जाने के लिए तैयार किया जाता है- अरविंद केजरीवाल*

*- इस स्कूल के 32 बच्चों ने इस साल एनडीए की परीक्षा पास की है, अब ये बच्चे अफ़सर बनेंगे- अरविंद केजरीवाल*

*- नए इंस्टीट्यूट में एक-दो साल के अंदर सफलता की कहानी कम ही सुनने को मिलती है, पर हमारे बच्चों ने एक साल में ही कमाल कर दिखाया- अरविंद केजरीवाल*

*- किसी इंस्टीट्यूट को खड़ा करने के लिए कई एसओपी बनानी होती हैं, इतने कम समय में सारे एसओपी बन गए और आज रिजल्ट सामने है- अरविंद केजरीवाल*

*- देश की फौज में अच्छे ऑफिसर भेजने के लिए दिल्ली में पहले कोई इंस्टीट्यूट नहीं था, लेकिन अब एक सिस्टम बन गया है- अरविंद केजरीवाल*

*- आप सभी को देश के लिए कुछ कर गुजरने का एक मौका मिला है, इसलिए इसे करियर के नजरिए से मत देखना- अरविंद केजरीवाल*

*- अब आपको किसी मुश्किल से घबराना नहीं है, बल्कि देश के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए हमेशा तैयार रहना है- अरविंद केजरीवाल*

*- आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल के बच्चे एक साल में ही इतना शानदार रिजल्ट दे देंगे, हमें इतनी उम्मीद नहीं थी- आतिशी*

*- बच्चों ने सीएम केजरीवाल को कहा थैंक्स, स्कूल और हॉस्टल में अद्वितीय सुविधाओं की वजह से मिल सकी ये सफलता*

*- बच्चों ने कहा, ‘‘हमारी सोच से परे निकली स्कूल की शिक्षा व्यवस्था और हॉस्टल में रहने व खाने की सुविधाएं*

*- एनडीए की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल के 32 बच्चों से कैंप कार्यालय में मिले सीएम अरविंद केजरीवाल, दी बधाई*

*नई दिल्ली, 30 सितंबर 2023*

शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नया मुकाम हासिल कर रहे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल का नाम भी जुड़ गया है। इस स्कूल के पहले बैच के 32 बच्चों ने पहली बार में ही यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की लिखित परीक्षा पास कर ली है। शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैंप ऑफिस में इन सभी बच्चों व शिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और पहली बार में ही मिली इस ऐतिहासिक सफलता को अविश्वसनीय बताया। सीएम ने कहा कि पिछले साल हमने यह स्कूल खोला था। यहां बच्चों को सेना में जाने के लिए तैयार किया जाता है। इस स्कूल के 32 बच्चों ने इस साल एनडीए की परीक्षा पास की है। अब ये बच्चे अफ़सर बनेंगे। सीएम ने बच्चों से कहा कि देश के लिए कुछ कर गुजरने का आप सभी को एक मौका मिला है। अब आपको किसी मुश्किल से घबराना नहीं है, बल्कि देश के लि हमेशा तैयार रहना है। इस दौरान बच्चों ने सीएम अरविंद केजरीवाल को थैंक्स किया और कहा कि स्कूल और हॉस्टल में अद्वितीय सुविधाओं की वजह से ये सफलता मिल सकी है। स्कूल की शिक्षा व्यवस्था और हॉस्टल में रहने व खाने की सुविधाएं हमारी सोच से परे पाई गई।

शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल के बच्चों से मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे लिए बच्चों की यह उपलब्धि किसी चमत्कार से कम नहीं है। क्योंकि शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल बिल्कुल नया स्कूल है और यह पहला बैच है। पिछले साल 27 अगस्त को जब मैं स्कूल का उद्घाटन करने गया था, तब मुझे खुशी हुई कि हम लोगों ने ऐसा स्कूल बनाया। जब भी कोई नया इंस्टीट्यूट बनता है तो एक-दो साल के अंदर सफलता की कहानी सुनने को कम ही मिलती है। लेकिन हमारे बच्चों ने पहले ही साल में कमाल करके दिखा दिया है। सभी बच्चों की जबरदस्त तपस्या रही और रहनी भी चाहिए। मुझे लगता है कि इसका सारा श्रेय अथॉरिटी, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को जानी चाहिए। जब बच्चे स्कूल में आए तो तब कच्चे थे और इन्होंने सभी बच्चों को गढ़कर हीरा बनाया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी इंस्टीट्यूट को खड़ा करने के लिए हर क्षेत्र में एसओपी, करिकुलम बनाने पड़ते हैं। यूपीएससी का कोर्स पढ़ाया जाता था, उसके लिए अलग से ट्रेनर्स आते हैं। बच्चों के जो मॉक टेस्ट किए गए, उसे डिजाइन किया गया होगा। इतने कम समय के अंदर सारे एसओपी बनकर तैयार हो गए और वो सब बिल्कुल परफेक्ट था, क्योंकि उसका रिजल्ट सामने है। हमारे 76 में से 32 बच्चे पास हो गए। यह किसी जादू से कम नहीं है। इस सफलता के लिए अथॉरिटी बधाई के पात्र है। मुझे पूरी उम्मीद है कि एसएसबी की परीक्षा में भी सारे बच्चे बहुत अच्छा करेंगे। पिछले एक साल की आप सभी की तपस्या रही है और उसने परिणाम भी दिया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह स्कूल आपको आर्म्ड फोर्सेज में जाकर देश की सेवा करने का एक मौका देगा। हो सकता है कि इसमें कुछ बच्चे इसको करियर के रूप में देखेंगे। एनडीए बहुत अच्छा करियर है। इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन मेरी अपील है कि सभी बच्चे इसे करियर से अलग करके देखें। आप सभी को देश के लिए कुछ कर गुजरने का यह एक मौका मिला है। इसको इसी नजरिए से देखिएगा। जब यह तपस्या शुरू हो ही गई है तो कोई भी मुश्किल आए, उससे घबराना नहीं है। देश के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए अब आपको तैयार रहना है। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि दिल्ली से एनडीए में पहले कभी बच्चे जाया करते थे। इसके लिए कोई इंस्टीट्यूट भी नहीं था और कोई ट्रेनिंग प्रोग्राम भी नहीं था। लेकिन अब दिल्ली में एक सिस्टम बन गया है। अब दिल्ली भी देश के फौज में अच्छे ऑफिसर भेजना शुरू कर रही है। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पिछले साल हमने एक नया स्कूल खोला था, जिसमें बच्चों को सेना में जाने के लिए तैयार किया जाता है। उस स्कूल के 32 बच्चों ने इस साल एनडीए की परीक्षा पास की है। ये बच्चे अब अफ़सर बनेंगे। आज उन सभी बच्चों को मैंने अपने घर चाय पर बुलाया है।

*हम सभी बच्चों को जल्द से जल्द इंडियन आर्म फोर्सेज के यूनिफार्म में देखना चाहते हैं- आतिशी*

वहीं, शिक्षा मंत्री आतिशी ने एनडीए की लिखित परीक्षा पास करने वाले शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल के छात्रों को बधाई दी और कहा कि छात्रों की इस सफलता पर हम सभी को गर्व है। एक साल पहले जब हमने इस स्कूल की शुरूआत की थी तब हमें इस बात की उम्मीद तो थी कि हमारे बच्चे भी अच्छा करेंगे और दिल्ली के बच्चे भी आर्म्ड फोर्सेज में जाएंगे। हमारे बच्चे एक साल में ही इतना शानदार रिजल्ट दे देंगे, हमें इतनी उम्मीद नहीं थी। यह सभी के लगन और मेहनत का परिणाम है। आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल एक माध्यम है, जिसके एक माध्यम है, जिससे हम देश की सेवा कर सकते हैं। मुझे लगता है कि किसी युवा का इससे बडा और कोई सपना नहीं हो सकता है। 

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि इस उम्र में बच्चों की रूचि कपड़ों, आईफोन और मोटर बाइक आदि में होता है, आप लोग ये सबकुछ छोड़कर इस स्कूल में आए। इस उम्र के बच्चे सुबह से रात तक फोन पर होते हैं। यह अपने आप में बहुत बड़ी चीज है कि सभी बच्चों ने फोकस तरीके से देश के लिए कुछ करने के लिए सोचा और उसको प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एसएसबी की तैयारी और भी ज्यादा जरूरी है। यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की लिखित परीक्षा में 7500 में 400 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। हम चाहेंगे कि हमारे सभी 32 बच्चे एसएसबी उत्तीर्ण करके एनडीए में जाएं। हमारी तरफ से पूरा सहयोग रहेगा। हमें सभी बच्चों से उम्मीद है कि आपने पिछले एक साल में जितनी मेहनत की है, उससे दोगुनी मेहनत करेंगे। आज हम आप सभी को एएफपीएस के यूनिफार्म में देख रहे हैं, लेकिन हम आपको इंडियन आर्म फोर्सेज के यूनिफार्म में देखें।

*केजरीवाल सरकार के आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल की उपलब्धियां*

शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन 32 छात्रों में 9 लड़कियां भी शामिल हैं। इस स्कूल से 76 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। यह दिल्ली सरकार के आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल का पहला बैच है। इस स्कूल का उद्घाटन 27 अगस्त 2022 को सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया था। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की कुल संख्या के मामले में दिल्ली सरकार का आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल 32 छात्रों के चयन के साथ राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर है। वहीं, 1966 में उत्तराखंड के घोड़ाखाल में स्थापित सैनिक स्कूल 37 छात्रों के चयन के साथ शीर्ष पर है, जबकि मोहाली में स्थित महाराणा रणजीत सिंह एएफपीआई 36 छात्रों के साथ दूसरे स्थान पर है।

यूपीएससी साल में दो बार (सितंबर और अप्रैल) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करता है। योग्य छात्रों को सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के समक्ष उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस दौरान योग्य छात्रों का अंतिम चयन के लिए 5 दिनों में 19 मापदंडों पर मूल्यांकन किया जाता है।

*सीएम केजरीवाल ने तैयारी को लेकर छात्रों से की बात*

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने छात्रों से बात भी की। सीएम ने छात्रों से उनके चयन के बारे में जाना। कई छात्रों ने बताया कि पहले वे परीक्षा की तैयारी नहीं करना चाहते थे, लेकिन स्कूल में माहौल इतना अच्छा मिला कि उन्होंने तैयारी शुरू कर दी और सफल भी हो गए। छात्रों ने बताया कि इस परीक्षा में 12 विषय थे जिसमें से 9 बाहरी विषय थे। इसके लिए उन्हें अलग से ये 9 विषय पढ़ने पड़े। छात्रों ने सीएम को बताया कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए शाम को तीन से पांच बजे तक मैथ और अन्य विषय पढ़ाए जाते थे। साथ ही उन्हें स्पेशल क्लास भी दी जाती थी। 

*छात्रों ने सीएम अरविंद केजरीवाल से साझा किए अनुभव*

*शिक्षकों और स्टाफ ने हमारी काफी मदद की- अदिति गौतम*

छात्रा अदिति गौतम ने बताया कि एक साल पहले हमने स्कूल ज्वाइन किया था। शुरुआती दिनों में हॉस्टल में अच्छा नहीं लगा, क्योंकि यह पहली बार था। लेकिन धीरे-धीरे हम आपस में दोस्त बनन गए। सभी स्टाफ मेंमबर्स ने हमारी काफी मदद की। शाम के समय हमें यूपीएससी की क्लास दी जाती है, जिसमें हम लोग लिखित परीक्षा की तैयारी करते हैं। हमने पूरे साल सभी स्टाफ मेंबर्स के साथ कड़ी मेहनत की और रिजल्ट देखकर हम सभी काफी खुश हुए। 

*केजरीवाल सरकार के आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल को देखकर एनडीए में जाने का फैसला किया- प्रिंसी*

छात्रा प्रिंसी ने बताया कि वो एनडीए की परीक्षा देना चाहती थीं लेकिन जब मैंने केजरीवाल सरकार द्वारा बनाए गए इस स्कूल को देखा, तब एनडीए ज्वाइन करने का मन बनाया। शुरुआती दिनों में स्कूल के सेड्यूल का पालन करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन यह समय के साथ हमारे लिए आसान होता गया। सभी टीचर्स और स्टाफ सदस्यों ने काफी मदद की और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

*आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल खोलने के लिए केजरीवाल सरकार का धन्यवाद- हिमांशु*

छात्र हिमांशु ने बताया कि करीब 18 हजार बच्चों ने इग्जाम के लिए आवेदन किया था। इसके लिए हमें पूरे प्लान के साथ तैयारी कराई गई, जिसमें सारा सिलेबस, टेस्ट के साथ हमें टीचर्स का सहयोग मिला। इस स्कूल को खोलने के लिए मैं दिल्ली सरकार का धन्यवाद करना चाहूंगा। हिमांशु मे बताया कि उन्हें बॉक्सिंग में दिलचस्पी है और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह उसमें भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

*मुझे यहां टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन सीखने को मिला- शिव प्रहलाद मिश्रा*

छात्र शिव प्रहलाद मिश्रा ने बताया कि मैंने यहां रहते हुए टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन सीखा। तैयारी के शुरुआती टेस्ट में मेरे काफी खराब अंक आते थे, लेकिन टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन के साथ तैयारी करने के बाद मेरे रिजल्ट में काफी सुधार हुआ।

*इस स्कूल में आने से पहले मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी थी- मोहित*

छात्र मोहित ने बताया कि इस स्कूल में आने से पहले मेरे अंदर आत्मविश्वास की काफी कमी थी। साथ ही आर्म्ड फोर्सेज के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं थी। लेकिन जब यहां आने का मौका मिला तो मेरा आत्म विश्वास काफी बढ़ गया। टीचर्स के सहयोग और इस कोर्स के साथ इस परीक्षा को पास करने में मदद मिली। 

*मैं मिडिल क्लास से हूं, मुझे इस तरह की सुविधाएं मिलने की उम्मीद नहीं थी- आशुतोष*

छात्र आशुतोष कुमार ने बताया कि मैं एक मिडिल क्लास परिवार से हूं। आज मैं सबके सामने इतने आत्मविश्वास के साथ खड़ा हूं तो इसका श्रेय इस स्कूल को जाता है। मीडिल क्लास से होने की वजह से मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि मुझे इस तरह की सुविधा मिल सकती है। मेरे कई दोस्त जो सैनिक स्कूलों में पढ़ चुके हैं, उन्होंने बताया था कि हॉस्टल अच्छा नहीं होता, खाना अच्छा नहीं होता है। लेकिन यहां आकर चीजे बिल्कुल अलग थीं। हम सबमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा था और इस स्कूल ने हमें उसके लिए दिशा दी। मैं चाहता हूं कि हमारा स्कूल हमारे देश का प्रतिनिधित्व करे।

*टीचर्स ने इस सफर में हमारी काफी मदद की- रूहानी शर्मा*

छात्रा रूहानी शर्मा ने बताया कि मैं हमेशा से ही हॉस्टल लाइफ का अनुभव करना चाहती थी। यहां आकर मैंने कई अच्छे दोस्त बनाए और टीचर्स ने इस सफर में हमारी काफी मदद की, जिसके लिए मैं दिल्ली सरकार को धन्यवाद कहना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि हमारे स्कूल में आगे चलकर एनसीसी भी कराई जाए।

*मैंने हॉस्टल के बारे में काफी बुरा सुना था लेकिन यहां सबकुछ शानदार मिला- कार्तिक तिवारी*

छात्र कार्तिक ने बताया कि मैं 2020 से एनडीए की तैयारी कर रहा था। कोरोना के समय में मैंने एक सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया, जहां फ्रीडम फाइटर्स के बारे पढ़ने के बाद मुझे अपने देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली। मैंने हॉस्टल के बारे में काफी बुरा सुना था लेकिन यहां सबकुछ शानदार है। यहां के टीचर्स और स्टाफ ने हमें काफी सपोर्ट दिया।

*आधुनिक सुविधाओं से लैस 14 एकड़ में फैला है ये स्कूल*

20 दिसंबर 2021 को सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में संपन्न दिल्ली कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि दिल्ली में एक ऐसा विशेष स्कूल बनाया जाए, जहां पर बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वो एनडीए, नेवी, एयरफोर्स जैसी सेना की सेवाओं में भर्ती हो सकें। एक साल से भी कम समय में दिल्ली सरकार द्वारा इस स्कूल को तैयार कर लिया गया और 27 अगस्त 2022 की सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका उद्घाटन किया। यह स्कूल 14 एकड़ में फैला है जो सभी सुविधाओं से लैस मॉडर्न स्कूल है। यह स्कूल दिल्ली सरकार के स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का हिस्सा और दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त है।

*आवासीय सुविधा के साथ स्कूल में मुफ्त ट्रेनिंग*

यह स्कूल पूरी तरह से निःशुल्क है और आवासीय है। लड़कों और लड़कियों का अलग-अलग हॉस्टल है। स्कूल में बच्चों अंदर फौज में ऑफिसर की जो क्वालिटी होती है, उस स्तर की क्वालिटी विकसित की जाती है। स्कूल में एनडीए समेत दूसरी आर्म्ड सर्विसेस के लिए बच्चों को तैयार किया जाता है। ट्रेनिंग देने के लिए विशेषज्ञ फैकल्टी खासकर सेवानिवृत्त आर्मी या एयरफोर्स ऑफिसर को रखा जाता है। दिल्ली में रहने वाला कोई भी बच्चा 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला ले सकता है। 

वर्तमान में इस स्कूल में कक्षा 9वीं, 10वीं व 12वीं में कुल 237 छात्र नामांकित हैं। कक्षा 12वीं में 76 बच्चे है जिनमे से सभी ने एनडीए की परीक्षा दी और इनमें से 32 बच्चों ने लिखित परीक्षा पास की है।

Images link :   https://we.tl/t-Kp9tZujGw4

Kejriwal Govt organizes grand Closing Ceremony for ‘Poshan Mah’ – promoting quality nutrition for women and children, at Nirmal Chhaya Complex #AAPatWork #DelhiGovernance

महिला एवं बाल विकास मंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

***

*केजरीवाल सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्मल छाया काम्प्लेक्स में धूमधाम से किया गया ‘पोषण माह’ के समापन समारोह का आयोजन*

*डब्ल्यूसीडी मंत्री आतिशी ने समापन समारोह में शामिल होकर आंगनवाड़ी वर्कर्स से पोषण पर चर्चा कर बढ़ाया उनका उत्साह*

*कुपोषण के ख़िलाफ़ जंग में अपनी आंगनवाड़ियों को सशक्त बना रही है केजरीवाल सरकार-डब्ल्यूसीडी मंत्री आतिशी*

*पिछले 1 महीने में हमारी आंगनवाड़ी वर्कर्स ने दिल्ली के लाखों परिवारों को ख़ान-पान संबंधित अच्छी आदतों के प्रति जागरूक किया, आगे भी जारी रहेगा ये मिशन-डब्ल्यूसीडी मंत्री आतिशी*

*समारोह में ‘पोषण मार्ट’ के ज़रिए आंगनवाड़ी वर्कर्स ने दिखाया कि कैसे स्वस्थ जीवनशैली के लिए महत्वपूर्ण ज्वार-बाजरा आधारित भोजन*

*भारत में कुपोषण का एक बड़ा कारण ख़ान-पान को लेकर जागरूकता की कमी,ऐसे में उच्च गुणवत्ता वाले मोटे अनाज आधारित खानपान की आदतों को बढ़ावा देकर लोगों को जागरूक कर रही हमारी आंगनवाड़ियाँ-डब्ल्यूसीडी मंत्री आतिशी*

*अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर पोषण के लिए हमें प्रोसेस्ड फ़ूड के बजाय ज्वार-बाजरा और मोटे अनाजों को अपनी थाली में शामिल करने की ज़रूरत-डब्ल्यूसीडी मंत्री आतिशी*

*अगर देश से कुपोषण की महामारी की ख़त्म करना है तो हमें अपने खाने में मोटे अनाजों को शामिल करने की ज़रूरत; अपने घरों से इस अच्छी आदत की शुरुआत कर स्वस्थ समाज के मिशन में भागीदार बनें लोग-डब्ल्यूसीडी मंत्री आतिशी*

*जितना ज़रूरी पोषण,उतना ज़रूरी एजुकेशन- बचपन को ज़रूरी पोषण और सही एजुकेशन देकर देश की नींव को मज़बूती दे रही केजरीवाल सरकार की आंगनवाड़ियाँ-महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी*

*30 सितंबर, नई दिल्ली*

केजरीवाल सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्मल छाया काम्प्लेक्स, जेल रोड में शनिवार को धूमधाम से ‘पोषण माह’ का समापन समारोह आयोजित किया गया। डब्ल्यूसीडी मंत्री कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। कुपोषण के ख़िलाफ़ जंग में केजरीवाल सरकार अपनी आंगनवाड़ियों को सशक्त बना रही है। इस दिशा में पोषण माह के अन्तर्गत पिछले एक महीने में केजरीवाल सरकार की आंगनवाड़ी वर्कर्स ने दिल्ली में लाखों परिवारों को ख़ान-पान संबंधित अच्छी आदतों को विकसित करने को लेकर जागरूक किया है और लोगों को अपने भोजन में मोटे  पौष्टिक अनाजों को शामिल करने को भी प्रेरित किया है। आज पोषण माह के समापन के अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने आंगनवाड़ी वर्कर्स से बातचीत की व उनका उत्साहवर्धन किया। 

इस मौक़े पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि, दिल्ली से कुपोषण को दूर करने की दिशा में केजरीवाल सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और कुपोषण को दूर करने के इस मिशन में हमारी आंगनवाड़ियाँ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस दिशा में पिछले 1 महीने में हमारी आंगनवाड़ी वर्कर्स ने दिल्ली के लाखों परिवारों को ख़ान-पान संबंधित अच्छी आदतों को विकसित करने के लिए जागरूक किया है। लोगों को ये बताया है कि कैसे अपने भोजन में छोटे बदलावों के साथ वो अपने परिवारों को बेहतर पोषण दे सकते है। साथ ही कैसे स्वस्थ जीवनशैली के लिए ज्वार-बाजरा जैसे मोटे अनाजों को ख़ान-पान की आदतों में शामिल किया जा सकता है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि, वर्तमान में देश में एक बड़ा तबका कुपोषण का शिकार है जबकि भारत खाद्यान उत्पादन करने वाले शीर्ष देशों में शामिल है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब हम खाद्यान उत्पादन में शीर्ष देशों में शामिल है उसके बावजूद भी देश में बहुत से लोग कुपोषित क्यों है? उन्होंने कहा कि, ग़रीबी और असमानता तो इसका कारण है ही लेकिन एक बड़ा कारण है लोगों में ख़ान-पान संबंधित जागरूकता की कमी।

उन्होंने कहा कि, जागरूकता की कमी के कारण ही आज बड़ी आबादी वो खाना खाती है जिसमें पौष्टिक तत्वों की कमी होती है। हम विज्ञापन देखकर उससे प्रभावित होकर बहुत सी खाने-पीने की चीजों को अपने भोजन में शामिल करते है लेकिन उससे हमें सही पोषण नहीं मिल पाता है। ऐसे में बेहद ज़रूरी है कि हम इसके प्रति जागरूक हो और ज़रूरी पोषण प्राप्त करने के लिए अपने ख़ान-पान की आदतों को बदले। उन्होंने कहा कि इस दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग और हमारी आंगनवाड़ी वर्कर्स ने उल्लेखनीय काम किया है और ये जागरूकता फैलाने का काम किया है कि हमें क्या खाना चाहिये जो पौष्टिक हो सकता है और परिवार को हर ज़रूरी पोषण प्रदान कर सकता है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने कहा कि, कुपोषण को ख़त्म करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है अपने भोजन में ज्वार-बाजरा आधारित मोटे अनाजों को शामिल करना। उन्होंने कहा कि भारत में सदियों तक भोजन में बाजरे ज्वार खाने की संस्कृति रही लेकिन अब प्रोसेस्ड खाने ने इसकी जगह ले ली है और इस कारण लोगों को सही पोषण नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर कुपोषण ख़त्म करना है तो हमें अपने ख़ानपान में मोटे अनाजों को अपनाने की ज़रूरत। और ये शुरुआत हमें अपने घरों से करने की ज़रूरत है। ऐसे में हमारी आंगनवाड़ी वर्कर्स लोगों की इस विषय में जागरूक करें।

महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वर्कर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, जितना ज़रूरी पोषण है उतना ही ज़रूरी एजुकेशन है। रिसर्च भी कहते है कि बच्चों का सबसे ज़्यादा मानसिक विकास 5 साल की उम्र तक होता है। ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि, इस उम्र में बच्चों को ज़रूरी पोषण और सही देखरेख मिल सके। और हमें ख़ुशी है कि, अपने आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ केजरीवाल सरकार की आंगनवाड़ियाँ बचपन को ज़रूरी पोषण और सही एजुकेशन देकर देश की नींव को मज़बूती दे रही है।

*’पोषण मार्ट’ के ज़रिए आंगनवाड़ी वर्कर्स ने दिखाया कि कैसे स्वस्थ जीवनशैली के लिए महत्वपूर्ण ज्वार-बाजरा आधारित भोजन*

आज कार्यक्रम में केजरीवाल सरकार की आंगनवाड़ी वर्कर्स ने ज्वार-बाजरा आधारित विभिन्न खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन भी किया और संदेश दिया कि कैसे सामान्य घरों में भी बेहतर पोषण के लिए मोटे अनाज आधारित खाने को भोजन शैली में शामिल किया जा सकता है।

——–

OFFICE OF THE WOMEN AND CHILD DEVELOPMENT MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

30TH SEPTEMBER, 2023

*Kejriwal Govt organizes grand Closing Ceremony for ‘Poshan Mah’ – promoting quality nutrition for women and children, at Nirmal Chhaya Complex*

*WCD Minister Atishi joins Anganwadi workers to celebrate nutritional awareness at ‘Poshan Mah’ Closing Ceremony, engages with Workers on the vitality of essential nutrition*

*Kejriwal Govt working relentlessly to empower Anganwadi Workers in the battle against malnutrition*

*Anganwadi Workers in Delhi leading awareness campaigns on quality nutrition for pregnant women, mothers and children across the city – WCD Minister Atishi*

*Kejriwal Govt’s Anganwadi workers organise a spectacular ‘Poshan Mart’, showcasing and promoting Millet-Based foods as the solution to malnutrition*

*Battling Malnutrition: Delhi’s anganwadi workers exhibit High-Quality whole grain delicacies to raise awareness*

*WCD Minister’s message for Delhi’s families: Choosing whole grains over processed foods the key for better health and nutrition at home*

*Education just as essential as Nutrition; Kejriwal Government’s Anganwadi Workers strengthening the Nation’s Foundation by spreading nutritional awareness amongst families – WCD Minister Atishi*

*NEW DELHI* 

The Kejriwal Govt’s Women and Child Welfare Department organized a grand closing ceremony of ‘Poshan Mah’ on Saturday. WCD Minister Atishi was the chief guest at the Closing Ceremony. In the battle against malnutrition, the Kejriwal government is empowering its Anganwadi workers to spread nutritional awareness amongst Delhi’s families. Under this initiative during the past month, the Kejriwal government’s Anganwadi workers have raised awareness among lakhs of families in Delhi about improving their dietary habits and encouraged them to include nutritious whole grains in their meals.

Today, on the occasion of the closing ceremony of ‘Poshan Mah’, Women and Child Development Minister Atishi interacted with Anganwadi workers and lauded them for their relentless efforts to combat malnutrition amongst women and children. She said “the Kejriwal government is working diligently to eradicate malnutrition in Delhi, and our Anganwadi workers play a crucial role in this mission.” In this regard, over the past month, our Anganwadi workers have raised awareness among lakhs of families in Delhi about developing good eating habits related to nutrition.

Women and Child Development Minister Atishi said that currently, a significant section of the country is affected by malnutrition despite India being one of the top food-producing nations. This raises the question of why many people in the country are malnourished despite our leadership in food production. She mentioned that poverty and inequality are certainly contributing factors, but a major reason is the lack of awareness about nutrition-related habits.

She emphasised that due to the lack of awareness, “a large population today consumes food that lacks essential nutrients. People are influenced by advertisements and include many food items in their diet that do not provide proper nutrition. Therefore, it is crucial for us to be aware and change our eating habits to obtain essential nutrition.” In this direction, the Women and Child Development Department and our Anganwadi workers have done groundbreaking work, spreading awareness about what we should eat, to provide proper nutrition to our families.

Women and Child Development Minister Atishi said that an important step in ending malnutrition is incorporating coarse grains like jowar and bajra into our diets. She mentioned that for centuries, the culture of consuming these grains existed in India, but processed foods have taken their place, leading to inadequate nutrition for people. Therefore, if we want to eliminate malnutrition, we must adopt coarse grains into our diet, and this change must begin from our homes. In this regard, our Anganwadi workers serve the indispensable role of educating people.

She also emphasized that as important as nutrition is, education is equally crucial. Research indicates that children’s mental development is most significant up to the age of 5. Hence, it is essential that during this age, children receive proper nutrition and care. She expressed her satisfaction that the Kejriwal government’s Anganwadi centers are providing information to the public about wuality nutrition, strengthening the foundation of the country.

Through the ‘Poshan Mart,’ Anganwadi workers of the Kejriwal government demonstrated how important a diet based on coarse grains like jowar and bajra is for a healthy lifestyle. In the program, the Anganwadi workers also displayed various food items and delicacies based on coarse grains and delivered the message that even in less economically privileged households, a diet centered on coarse grains can be incorporated for better nutrition.

Delhiites will soon be free of garbage mountains; CM inspects Bhalswa landfill site #AAPatWork #CleanDelhi

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

30th September 2023

*Delhiites will soon be free of garbage mountains; CM Arvind Kejriwal inspects Bhalswa landfill site*

*We promised Delhiites that we will remove these garbage mountains in Delhi, and we are working tirelessly on this task day and night – CM Arvind Kejriwal*

*Garbage is being removed from Bhalswa landfill site at faster pace than set target – CM Arvind Kejriwal*

*By September, we have cleared 18 lakh tonnes of garbage from the site, surpassing designated target of 14 lakh tonnes – CM Arvind Kejriwal*

*By May 15, 2024, will have removed 45 lakh tonnes of garbage from site, exceeding set target of 30 lakh tonnes – CM Arvind Kejriwal*

*Every day, around 2,000 tonnes of new garbage is dumped at Bhalswa landfill site, and another agency is being hired for its clearance – CM Arvind Kejriwal*

*After clearing 45 lakh tonnes of garbage by May 2024, 35 acres of land at Bhalswa landfill site will be available for use – CM Arvind Kejriwal*

*Work is being done at a rapid pace in the other landfill sites in Delhi; and next week, I will visit those sites – CM Arvind Kejriwal*

NEW DELHI:

Delhiites will get rid of all 3 landfill sites soon. Since the AAP government came to power in the MCD, there has been significant progress in the work of eliminating garbage from landfill sites, and trash is being removed at a faster pace than the set target. On Saturday, CM Shri Arvind Kejriwal visited the Bhalswa landfill site to assess the progress. During this visit, the CM found that garbage was being removed from the Bhalswa landfill site faster than the set target.

The Chief Minister said, “we had promised the people of Delhi that we would remove the garbage hills in Delhi. We are working day and night on this task. The target was set to remove 14 lakh tonnes of garbage from the Bhalswa landfill site by September 30th. It is a matter of joy that the agency has already removed more than 18 lakh tonnes of garbage from the site. With the speed at which garbage removal is underway at Bhalswa, it is expected that by May 15, 2024, instead of the designated target of 30 lakh tonnes, 45 lakh tonnes of garbage will be reduced from here.”

On this occasion, MCD Mayor Dr. Shelly Oberoi, MCD in-charge and MLA Durgesh Pathak, Deputy Mayor Aaley Mohammad Iqbal, and MCD Leader of the House Mukesh Goel, along with senior officers of the MCD, were present.

During his visit to the Bhalswa landfill site, CM Shri Arvind Kejriwal stated that the work of cleaning garbage from the Bhalswa landfill site began in November last year. The goal was to remove approximately 30 lakh tonnes of trash from the Bhalswa landfill site within the next 18 months. By September 30, 2023, the target was to remove around 14 lakh tonnes of garbage. I am delighted to report that the work of clearing trash is progressing much faster than the set target. Not only has the goal of removing 14 lakh tonnes of garbage by September been achieved, but more garbage has been cleared than the target specified. By September, the Bhalswa landfill site had cleared 18 lakh tonnes of garbage instead of the designated 14 lakh tonnes.

The Chief Minister mentioned that the agency responsible for garbage removal has been given a target to remove 30 lakh tonnes of garbage by May 15, 2024. The pace at which the agency is working is expected to result in the removal of 45 lakh tonnes of garbage by May 15, 2024, instead of the initially set 30 lakh tonnes. It is reported that approximately 60 to 65 lakh tonnes of garbage are at the Bhalswa landfill site. In addition to this, the site receives about 2,000 tonnes of new garbage daily. The process of hiring another agency is underway so that both agencies can work together to completely clear the Bhalswa landfill site.

CM Shri Arvind Kejriwal further explained that when the current agency clears 45 lakh tonnes of garbage by May 15 next year, approximately 35 acres of land here will be vacant. Once all the garbage is cleared, there will be a significant amount of available land. People coming to Delhi from Punjab and Haryana via the road next to the Bhalswa landfill site used to be greeted by the sight of a mountain of garbage. When this garbage mountain is cleared, this land can be used in various ways. The agency and engineers from the MCD deserve accolades for their work in removing garbage at a pace exceeding the set target.

The Chief Minister continued, “After removing 45 lakh tonnes of garbage by May 15, 2024, a second agency is being hired to handle the remaining garbage. The process for this is nearly complete. Currently, there is no standing committee in the MCD. We are waiting for the Supreme Court’s order regarding this. Once the Supreme Court’s order is received, elections for the standing committee will be held. Tenders cannot be issued without the recommendation of the standing committee, so this is stuck in a legal process. Efforts are being made to find a solution to this. The total area of the Bhalswa landfill site is 72 acres. After removing 45 tonnes of garbage, approximately 35 acres of land will be vacant.”

Updating on the progress of clearance of the Bhalswa landfill site, CM Shri Arvind Kejriwal shared a short clip on his ‘X'(previously Twitter) account. He tweeted, “We had promised the people of Delhi that we would remove the mountains of garbage present in Delhi. We are engaged in this work day and night. Today I personally visited the Bhalswa Landfill site and I am happy to report that the work is progressing faster than the target. 

“As per the target, we had to remove 14 lakh tonnes of garbage from here to date, till now we have removed 18 lakh tonnes of garbage. According to the target, we have to remove 30 lakh tonnes of garbage by May 2024, whereas by then we will remove 45 lakh tonnes of garbage. With its removal, 35 acres of land will become free. But the total here is 65 lakh tonnes of garbage. After a few days, they are also bringing another agency for this work. Work is also going on at a fast pace on other landfill sites in Delhi. I will visit there next week.”

*Delhi will be freed from garbage mountains way ahead of the set deadline – Dr. Shelly Oberoi*

Meanwhile, Delhi’s Mayor, Dr. Shelly Oberoi, stated that under the leadership of CM Shri Arvind Kejriwal, the removal of garbage mountains is progressing rapidly. Delhi will soon be free of garbage mountains. The process of appointing an additional agency for this is in its final stages. Delhi will be freed from garbage mountains ahead of schedule. She mentioned that since CM Arvind Kejriwal’s last inspection, the removal of garbage from the Bhalswa landfill site has accelerated significantly. The Bhalswa landfill site now appears quite empty. The dream of making Delhi garbage-free will soon become a reality.

——

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

***

*दिल्लीवालों को जल्द मिलेगी कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति, सीएम केजरीवाल भलस्वा लैंडफिल साइड का दौरा कर लिया जायजा*

*- हमने दिल्लीवालों से वादा किया था कि दिल्ली में मौजूद कूड़े के पहाड़ हटाएंगे, इस काम में हम दिन-रात लगे हुए हैं- अरविंद केजरीवाल*

*- भलस्वा लैंडफिल साइट से निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा गति से कूड़ा हटाया जा रहा है- अरविंद केजरीवाल*

*- सितंबर तक साइट से तय लक्ष्य 14 लाख टन के बजाय 18 लाख टन कूड़ा हटाया जा चुका है- अरविंद केजरीवाल*

*- 15 मई 2024 तक साइट से निर्धारित लक्ष्य 30 लाख टन के बजाय 45 लाख टन कूड़ा कम होने की उम्मीद है- अरविंद केजरीवाल*

*- भलस्वा लैंडफिल साइट पर रोजाना दो हजार टन नया कूड़ा आ रहा है, इसके निस्तारण के लिए एक और एजेंसी हायर की जा रही है- अरविंद केजरीवाल*

*- मई 2024 तक 45 लाख टन कूड़ा साफ होने के बाद भलस्वा लैंडफिल साइट पर उपयोग के लिए 35 एकड़ जमीन खाली हो जाएगी- अरविंद केजरीवाल*

*- दिल्ली की दूसरी लैंडफिल साइट्स पर भी काम तेज़ी से चल रहा है, अगले हफ़्ते मैं वहां का दौरा करूंगा- अरविंद केजरीवाल*

*नई दिल्ली, 30 सितंबर 2023*

दिल्लीवालों को बहुत जल्द तीनों कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। एमसीडी में ‘‘आप’’ की सरकार आने के बाद से लैंडफिल साइट से कूड़ा खत्म करने के काम में काफी तेजी आई है और तय लक्ष्य से अधिक गति से कूड़ा हटाया जा रहा है। शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा कर कार्य प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने पाया कि भलस्वा लैंडफिल साइट से तय लक्ष्य से अधिक गति से कूड़ा हटाया जा रहा है। 

इस पर खुशी व्यक्त करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्लीवालों से वादा किया था कि दिल्ली में मौजूद कूड़े के पहाड़ हटाएंगे। इस काम में हम दिन-रात लगे हुए हैं। भलस्वा लैंडफिल साइट से 30 सिंतबर तक 14 लाख टन कूड़ा हटाने का टारगेट रखा गया था। यह खुशी की बात है कि एजेंसी ने तय लक्ष्य से अधिक 18 लाख टन कूड़ा हटा दिया है। जिस तेजी के साथ भलस्वा से कूड़ा हटाने का कार्य चल रहा है, इससे उम्मीद है कि 15 मई 2024 तक यहां से निर्धारित लक्ष्य 30 लाख टन के बजाय 45 लाख टन कूड़ा कम हो जाएगा। इस अवसर पर एमसीडी की मेयर डॉ. शौली ओबरॉय, एमसीडी प्रभारी एवं विधायक दुर्गेश पाठक, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल समेत एमसीडी के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।

भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा कर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल मध्य नवंबर से भलस्वा लैंडफिल साइट से कूड़ा साफ करने का काम शुरू हुआ था। लक्ष्य रखा गया था कि अगले 18 महीने के अंदर भलस्वा लैंडफिल साइट से लगभग 30 लाख टन कूड़ा कम किया जाएगा। 30 सितंबर 2023 तक लगभग 14 लाख टन कूड़ा कम करने का लक्ष्य रखा गया था। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि लक्ष्य से कहीं अधिक गति से कूड़ा साफ करने का काम चल रहा है। 30 सितंबर तक 14 लाख टन कूड़ा हटाने का न केवल लक्ष्य पूरा किया गया है, बल्कि लक्ष्य से अधिक कूड़ा हटाया जा चुका है। सितंबर तक भलस्वा लैंडफिल साइट से तय लक्ष्य 14 लाख टन के बजाय 18 लाख टन कूड़ा कम किया जा चुका है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कूड़ा हटाने का काम कर रही एजेंसी को 15 मई 2024 तक 30 लाख टन कूड़ा कम करने का लक्ष्य दिया गया है। जिस गति से एजेंसी काम कर रही है, इससे उम्मीद की जा रही है कि 15 मई 2024 तक 30 लाख टन के बजाय 45 लाख टन कूड़ा कम हो जाएगा। बताया जा रहा है कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर करीब 60 से 65 लाख टन कूड़ा है। इसके अलावा इस लैंडफिल साइट पर प्रतिदिन 2 हजार टन नया कूड़ा भी आ रहा है। इसके लिए एक और एजेंसी हायर करने की प्रक्रिया चल रही है, ताकि दोनों एजेंसी मिल कर भलस्वा लैंडफिल साइट से सारा कूड़ा साफ कर सके। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मौजूदा एजेंसी जब अगले साल 15 मई तक 45 लाख टन कूड़ा साफ कर लेगी तब यहां पर 35 एकड़ जमीन खाली हो जाएगी। जब सारा कूड़ा साफ हो जाएगा, तो यहां पर काफी जमीन खाली हो जाएगी। भलस्वा लैंडफिल साइट के बगल से गुजर रही सड़क से पंजाब और हरियाणा से लोग दिल्ली आते हैं। दिल्ली में प्रवेश करते ही उनको कूड़े का पहाड़ दिखाई देता था। ये कूड़े का पहाड साफ हो जाएगा तो इस जमीन का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। तय टारगेट से अधिक गति से कूड़ा हटाने का काम रही एजेंसी और एमसीडी के इंजीनियर बधाई के पात्र हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 15 मई 2024 तक 45 लाख टन कूड़ा हटाने के बाद जो कूड़ा बचेगा, उसके लिए दूसरी एजेंसी हायर की जा रही है। इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। एमसीडी में अभी स्टैंडिंग कमेटी अस्तित्व में नहीं है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का आदेश आएगा, उसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव होंगे। स्टैंडिंग कमेटी के बिना सिफारिश के टेंडर नहीं किया जा सकता है। इसलिए यह कानूनी प्रक्रिया में फंसा हुआ है। इसका कुछ समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। भलस्वा लैंडफिल साइट की कुल 72 एकड़ जमीन है। 45 टन कूड़ा हटाने के बाद करीब 35 एकड़ जमीन खाली हो जाएगी। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हमने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि दिल्ली में मौजूद कूड़े के पहाड़ हटाएंगे। इस काम में हम दिन-रात लगे हुए हैं। आज मैंने खुद भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि ये काम अपने तय लक्ष्य से भी तेज़ गति से चल रहा है। लक्ष्य के मुताबिक, हमें आज तक यहां से 14 लाख टन कूड़ा हटाना था, हम अभी तक 18 लाख टन कूड़ा हटा चुके हैं। लक्ष्य के मुताबिक़ हमें मई 2024 तक 30 लाख टन कूड़ा हटाना है, जबकि तब तक हम 45 लाख टन कूड़ा हटा देंगे। इसके हटने से यहां 35 एकड़ ज़मीन फ्री हो जाएगी। पर यहां टोटल 65 लाख टन कूड़ा है। इस काम के लिए थोड़े दिन बाद एक दूसरी एजेंसी को भी लेकर आ रहे हैं। दिल्ली की दूसरी लैंडफिल साइट्स पर भी काम तेज़ी से चल रहा है। अगले हफ़्ते मैं वहां का दौरा करूंगा।’’

*दिल्ली को समय से पहले कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति मिल जाएगी- डॉ. शैली ओबरॉय*

वहीं, दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में तेजी से कूड़े के पहाड़ों का निस्तारण हो रहा है। दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से जल्द मुक्ति मिलेगी। इसके लिए अतिरिक्त एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। दिल्ली को समय से पहले कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पिछली बार निरीक्षण के बाद से भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े का निस्तारण काफी तेज हो गया है। भलस्वा लैंडफिल साइट अब काफी खाली-खाली नजर आने लगी है। दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने का सपना जल्द साकार होगा।

Kejriwal Govt’s colleges to nurture entrepreneurship culture; Higher Education Minister visits IIT Madras Research Park for inspiration #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE HIGHER EDUCATION MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*Kejriwal Govt’s colleges to nurture entrepreneurship culture; Higher Education Minister Atishi visits IIT Madras Research Park for inspiration 

*Visit to IIT Madras Research Park is attempt to understand how we can improve our colleges and universities in promoting entrepreneurship- Higher Education Minister Atishi

*Vision of Kejriwal Government is to make every youth of Delhi self-reliant and future job creator rather than job seeker- Higher Education Minister Atishi

*During visit Minister Atishi discusses ‘Business Blasters Program for Youth’ in Kejriwal Government’s higher education institutions with experts

*Objective of ‘Business Blasters for Delhi Youth’ is to develop entrepreneurial skills among youth and create conducive environment for future startups in India

*By learning from IIT Madras Incubation Center, we aim to nurture entrepreneurial talent nationwide- Higher Education Minister Atishi

*After empowering lakhs of children to become job providers in Delhi government schools, it’s now the turn of students of Delhi’s higher educational institutions- Higher Education Minister

*IIT Madras Research Park provides  opportunities for companies, organizations, and aspiring entrepreneurs to collaborate and enhance research and development in various fields

*IIT Madras incubation center nurtures over 300 startups in fields such as Automobile, Telecom, Health, Energy Management, Mechanical Engineering, and Design

NEW DELHI: 29th September, 2023

To foster the development of future entrepreneurs at Delhi colleges and universities, Higher Education Minister Atishi visited the Indian Institute of Technology (IIT) Madras Research Park on Friday. The IITM Research Park is an ecosystem where faculty, students, and industry professionals work in collaboration with the aim of boosting technological innovations and entrepreneurship through research and development.

Ms. Atishi visited various specialized innovation and incubation centers at Research Park and engaged in discussions with experts to discuss how the efficiency of Delhi’s colleges and universities can be enhanced to promote entrepreneurship culture among students. 

Speaking about the visit, Higher Education Minister Atishi said, “The Delhi Government, under the leadership of CM Arvind Kejriwal, is working towards instilling an entrepreneurship culture in all its colleges. Today’s visit to IIT Madras Research Park is an attempt to understand how we can improve our colleges and universities in promoting entrepreneurship.”

She added, “The IIT Madras Research Park model provides an opportunity for companies, organizations, and aspiring entrepreneurs to collaborate and enhance research and development in various fields. This can serve as a great inspiration for our colleges, where we are striving to foster an entrepreneurship culture among students.”

The Higher Education Minister stated, “It is the vision of the Kejriwal Government to make every youth of Delhi self-reliant and future job creators rather than job seekers. With programs like Business Blasters, we provided a platform for school children to become entrepreneurs, and now it’s the turn of students in colleges and universities. During the visit, I had discussions with various experts to explore how we can establish innovative incubation centers at our colleges and make them successful.”

As part of her visit to IITM Research Park, Ms. Atishi toured the IIT Madras Research Park Incubation Cell, Healthcare Technology Innovation Centre, Centre for Battery Engineering and Electric Vehicles, Advanced Manufacturing Technology Development Centre, Pravartak – Centre of Excellence on Sensors, Networking, Actuators, and Control Systems, Centre of Excellence on Wireless Technology – 5G Lab, and the National Centre for Assistive Health Technologies. She also interacted with various entrepreneurs.

It is to be noted that currently, over 80 Research and Development companies/organizations are operating at the IITM Research Park, exploring theories and ideas in fields such as Auto and automotive Energy, Telecom and Networks, Mechanical Engineering and design, Power and Energy Management, Financial Services, Big Data and Analytics, Social Enterprises, Incubators, and Professional Bodies, among others. The Research Park is also home to the IITM Incubation Hub, spearheaded by the Incubation Cell, which has over 300 incubated companies that have created over 7,000+ jobs so far.

————–

उच्च शिक्षा मंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

***

*केजरीवाल सरकार के उच्च शिक्षण संस्थानों में भी युवाओं के लिए जल्द शुरू होगा बिज़नेस ब्लॉस्टर्स प्रोग्राम; कार्यक्रम के लिए इनोवेटीव सुझाव और एक्सपर्ट्स से बातचीत के लिए उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया आईआईटी मद्रास के रिसर्च पार्क का दौरा

*आईआईटी मद्रास के रिसर्च पार्क डेवलप हो रहे एंत्रप्रेन्योरशिप आइडियाज़ से सीखकर केजरीवाल सरकार के यंग एंत्रप्रेन्योरशिप प्रोग्राम को आकर देने में मदद मिलेगी- उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी

*आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क का दौरा यह समझने का प्रयास कि, कैसे अपने कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ को और बेहतर बनाकर हम एंत्रप्रेन्योरशिप को दे सकते है बढ़ावा- उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी

*केजरीवाल सरकार का विज़न- दिल्ली का हर युवा जॉब सीकर के बजाय आत्मनिर्भर और जॉब प्रोवाइडर बने और देश से बेरोज़गारी की महामारी को दूर करे- उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी

*आईआईटी के इनक्यूबेशन सेंटर के स्पेशलाइज़ेशन और अनुभव से सीखते हुए हमारा लक्ष्य दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थानों के युवाओं में एंत्रप्रेन्योरशिप के पोषण के लिए एक बेहतर मंच तैयार करना है-उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी

*केजरीवाल सरकार के स्कूलों के बाद अब हमारा अपने उच्च शिक्षण संस्थानों में युवाओं में एंत्रप्रेन्योर स्किल डेवलप कर भारत में भविष्य के स्टार्ट-अप के लिए तैयार करेंगे अनुकूल वातावरण- उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी*

*दिल्ली सरकार के स्कूलों में बिजनेस ब्लास्टर्स ने लाखों बच्चों को जॉब प्रोवाइडर बनने का हौसला देते हुए उन्हें सशक्त बनाया, अब केजरीवाल सरकार के उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों की बारी है- उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी

*ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, एनर्जी मैनेजमेंट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग व डिज़ाइन एंड इनोवेशन आदि क्षेत्र में 300 से अधिक स्टार्टअप्स को पोषित कर रहा आईआईटी मद्रास का रिसर्च पार्क व इनक्यूबेशन सेंटर

29 सितंबर, , नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार अपने उच्च शिक्षण संस्थानों में एंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इस दिशा में उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के रिसर्च पार्क का दौरा किया। आईआईटीएम रिसर्च पार्क एक पारिस्थितिकी तंत्र है जहां फैकल्टी, छात्र और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स रिसर्च व डेवलपमेंट के माध्यम से टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और एंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने की दिशा में काम करते है।

अपने विजिट के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने रिसर्च पार्क में विभिन्न स्पेशलाइज्ड इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर्स का दौरा किया और एक्सपर्ट्स के साथ चर्चा की, कि कैसे आवश्यक बदलावों के साथ दिल्ली सरकार के उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों के बीच एंत्रप्रेन्योरशिप की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सकता है।

इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार अपने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में एंत्रप्रेन्योरशिप को लेकर सकारात्मक वातावरण तैयार करने की दिशा में काम कर रही है। ऐसे में आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क का आज का दौरा यह समझने का प्रयास है कि हम एंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए अपने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को कैसे और बेहतर बना सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि, “आईआईटी मद्रास का रिसर्च पार्क मॉडल कंपनियों, संगठनों और इच्छुक उद्यमियों को विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च व डेवलपमेंट की दिशा में सपोर्ट करने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक बड़ी प्रेरणा के रूप में काम कर सकता है, जहां हम छात्रों के बीच एंत्रप्रेन्योरशिप की संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं।”

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि, “केजरीवाल सरकार का विज़न दिल्ली के प्रत्येक युवा को जॉब सीकर के बजाय आत्मनिर्भर व जॉब प्रोवाइडर बनाना है ताकि वो देश से बेरोज़गारी की महामारी को ख़त्म कर सके। ऐसे में हमने बिजनेस ब्लास्टर्स जैसे कार्यक्रमों के साथ, अपने स्कूली बच्चों को एंत्रप्रेन्योर बनने के लिए एक मंच प्रदान किया, और अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों की बारी है। इस बाबत उच्च शिक्षा मंत्री ने विभिन्न एक्सपर्ट्स से चर्चा कर यह जानने का प्रयास किया कि कैसे अपने संस्थानों में इनोवेटिव इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित कर सकते हैं और उन्हें सफल बना सकते हैं।”

आईआईटीएम रिसर्च पार्क की अपनी यात्रा के हिस्से के रूप में, उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क इनक्यूबेशन सेल, हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर, बैटरी इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल सेंटर,एडवांस मैन्यूफ़ैक्चरिंग टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर, प्रवर्तक – सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ऑन सेंसर्स, नेटवर्किंग  एक्चुएटर्स, कंट्रोल सिस्टम, स्पेशलाइज्ड सेंटर ऑफ़ वायरलेस टेक्नोलॉजी , 5जी लैब, और नेशनल सेंटर फॉर असिस्टेंट हेल्थ टेक्नोलॉजीज का भी दौरा किया। और इन क्षेत्रों में अपने स्टार्टअप्स पर काम कर रहे एंत्रप्रेन्योर्स के साथ लंबी बातचीत की।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में, 80 से अधिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनियां/संगठन आईआईटीएम रिसर्च पार्क में काम कर रहे हैं, जो ऑटो और ऑटोमोटिव एनर्जी, कम्युनिकेशन और नेटवर्क, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और डिजाइन, पावर और ऊर्जा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे है। रिसर्च पार्क आईआईटीएम इनक्यूबेशन हब का भी केंद्र है, जिसका नेतृत्व इनक्यूबेशन सेल करता है, जिसमें 300 से अधिक इनक्यूबेटेड कंपनियां हैं, जिन्होंने अब तक 7,000 से अधिक नौकरियां तैयार की हैं।

Delhi Prepared for Battle Against Air Pollution, CM Announces 15-Point Winter Action Plan #AAPatWork #CleanDelhi

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*Delhi Prepared for Battle Against Air Pollution, CM Arvind Kejriwal Announces 15-Point Winter Action Plan

*In past few years, due to the efforts of Delhiites, 30% reduction in air pollution levels – CM Arvind Kejriwal

*We have reduced pollution by increasing green cover, shutting down thermal power plants, imposing fines for dust pollution, shifting industries to PNG, and providing 24-hour electricity – CM Arvind Kejriwal

*Separate action plans will be in place for identified 13 hotspots, and free distribution of bio-decomposer will be done on stubble burning – CM Arvind Kejriwal

*We will monitor construction sites and use anti-dust machines, reduce vehicle pollution, and enforce ban on open waste burning – CM Arvind Kejriwal

*Industries will be closely monitored, ban on firecrackers will be in place, real-time monitoring will be conducted, and E-Waste Park will be established – CM Arvind Kejriwal

*Over 1 crore saplings will be planted, a Green War Room will be set up, and people can register complaints on the Green Delhi app – CM Arvind Kejriwal

*If pollution increases, we will implement ‘GRAP’ strictly, run public awareness campaigns, and collaborate with neighboring states – CM Arvind Kejriwal

*In 2014, the PM2.5 level was 149, which is now 103, while the PM10 level was 324, which is now 223 – CM Arvind Kejriwal

*In past 2-3 years, we have purchased a large number of buses, including 800 electric buses – CM Arvind Kejriwal

*Delhi’s EV policy is being discussed worldwide; 17% of vehicles purchased in Delhi are electric – CM Arvind Kejriwal

NEW DELHI: 29th September 2023

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal announced a 15-point Winter Action Plan on Friday to control air pollution in Delhi during the winter season. The Delhi government will implement it rigorously to protect Delhiites from pollution issues during the winter season. 

CM Shri Arvind Kejriwal stated that due to the efforts of Delhi residents in recent years, there has been a reduction of approximately 30% in pollution levels. Delhi is once again prepared for this battle against pollution, and the Delhi government has devised a Winter Action Plan. Under this plan, specific action plans have been formulated for 13 identified hotspots in Delhi. This year, over 5,000 acres of farmland in Delhi will receive free distribution of bio-decomposer. There will be strict monitoring of construction sites, the use of anti-dust machines, and efforts to reduce vehicular pollution. Additionally, there will be a ban on open waste burning. If pollution levels rise, the Graded Response will be implemented rigorously, and collaborative efforts with neighboring states will continue. During the Press Conference Delhi’s Environment Minister Shri Gopal Rai was also present.

CM Shri Arvind Kejriwal stated, “Since the AAP Government came into power, numerous steps have been taken to tackle the persistent issue of pollution. Within 8 years of the AAP Government in Delhi, the levels of pollution have decreased with the contributions of 2 crore people of Delhi, various government agencies, and the Central Government. I would refrain from saying that today’s situation is an ideal one but this shows that the path we’re marching ahead is the right one. In comparison to 2014, today the level of pollution has declined by 30%. It’s been observed that pollution has increased in other states with time along with developmental activities, but that’s not the case with Delhi.”

The Chief Minister further cited various official data by the Central Government on pollution. He stated, “In 2014, the level of PM2.5 was 149, today it’s 103. The PM10 used to be 324 in 2014, today it’s been reduced to 223. Approximately 30% reduction in the level of pollution, has been recorded. In 2016 there used to be only 109 days with ‘Good Air’ in terms of pollution levels, now this has increased to 163. In 2016, there were 26 days with ‘Severe Air,’ this number has been reduced to 6 days only.”

Emphasizing the steps taken by the Delhi Government to battle the problem of pollution Shri Arvind stated, “For 15 years new buses weren’t added to DTC’s fleet due to this public transport deteriorated and people switched to the private transport. But in the last 2-3 years Delhi Government has purchased new buses on a large scale. To make it more eco-friendly, we purchased electric buses. In the history of Delhi, today we have the most number of buses with the number 7135. Among these, 800 buses are electric. In 2020, the Delhi Government launched an electric vehicle policy for all vehicles be it private or public. This policy has been appreciated worldwide. Today, the largest number of electric vehicles are being purchased in Delhi which is the highest in the world. Approximately, 17% of newly purchased vehicles are e-vehicles in the national capital.” 

The Chief Minister further added that with the developmental activities, the number of trees was reduced because of the construction of roads and buildings. This phenomenon has been observed in other cities, but this is not happening in Delhi. In 2014 Delhi had 20% tree cover which has now increased to 23%. Amongst all the major Delhi boasts the highest green cover. We also formulated a ‘Tree Transplantation Policy.’ Many times we have to appropriate the cutting of trees for significant projects. There are trees which have been standing for 100-150 years, and have dense green cover, chopping down such trees is not just. So we have made a provision under the stated policy that such plants should transplanted to the other place. Delhi hosted two thermal power plants based on Coal. Delhi is the only city in the country which has zero Coal-fired Thermal Power Plant. The contributors to the dust pollution are being penalized heavily, and they’re being monitored through a web portal in real-time. There are 1727 registered industrial units in Delhi. Earlier these industrial units used to run polluting fuels, now they have been shifted to Piped Natural Gas(PNG). Before the AAP government in Delhi, people used to deal with long power cuts of 7-8 hours and people were forced to use generators which contributed to smoke and pollution. Now with 24*7 electricity facilities, there is no usage of generators. 

He continued, “The Central Government has constructed a peripheral expressway on the two sides of Delhi. With this, those vehicles which are not destined for Delhi, now opt for peripheral expressways. Earlier they used to cross Delhi before entering Delhi amounting to pollution in return, now they don’t enter Delhi which has contributed to the reduction in pollution levels.”

To tackle the problems of pollution during the coming Winter season CM Shri Arvind Kejriwal put forward a 15-point ‘Winter Action Plan.’ 

*1: For 13 hotspots, separate special action plans*

The Delhi Government has identified 13 hotspots which are major hubs of pollution. Each hotspot has its own Action Plan and for this, a war room and 13 special teams have been prepared. Each hotspot zone will be kept in intensive focus to down the pollution levels. 

*2: Parali (Stubble Burning)*

CM Shri Arvind Kejriwal mentioned that for the past 3 years, we have successfully promoted the free distribution of Pusa Bio-Decomposer in Delhi’s fields to prevent stubble burning. The results have been quite good. Last year, we distributed Bio-Decomposer on more than 4,400 acres of land. This year, it will be distributed for free on more than 5,000 acres of both Basmati and non-Basmati agricultural land.

*3: Dust Pollution*

CM Shri Arvind Kejriwal stated that several steps have been taken to reduce dust pollution. Multiple teams have been formed to monitor construction sites. Construction sites covering an area of more than 500 sq. meters need to be registered on a web portal for dust control. Additionally, anti-smog guns are mandatory for construction sites covering more than 5,000 sq. meters. To control dust during road cleaning, 82 mechanical road-sweeping machines have been deployed. Furthermore, 530 water sprinkling machines and 258 mobile anti-smog guns will be used for water spraying on roads.

*4: Vehicle Pollution*

CM Shri Arvind Kejriwal mentioned that the emissions from vehicles will be checked through the PUC (Pollution Under Control) certificate. Moreover, strict measures are being taken to ban 10-year-old diesel vehicles and 15-year-old petrol vehicles for this 385 teams have been made. Identification has been done for 90 roads in Delhi with excessive traffic, and alternative routes will be provided to reduce traffic on these roads. Promotion and awareness campaigns will be conducted for these alternative routes.

*5: Ban on Open Waste Burning*

Burning garbage in the open is completely banned within Delhi. For its monitoring, 611 teams have been formed.

*6: Industrial Pollution*

The CM stated that all 1,727 industrial units in Delhi are now operated using PNG (Piped Natural Gas). For its monitoring, 66 teams have been formed. These teams will ensure that these units are not using any unauthorized and polluting fuels. Additionally, action will be taken against illegally operating industrial units.

*7: Green War Room*

CM Arvind Kejriwal has established a Green War Room for round-the-clock monitoring. Here, an analysis of daily actions taken by all agencies will be conducted, and plans for the next day will be formulated.

*8: Green Delhi App*

CM Shri Arvind Kejriwal mentioned that the Green Delhi App launched 3 years ago, has become quite popular among the public. The app has received over 70,470 complaints so far. Out of these, 63,344 complaints have been resolved, which is 90%. We appeal to all residents of Delhi to download the Green Delhi App on their mobile phones and report any pollution-related activities anywhere in Delhi. We will take action based on those reports.

*9: Real-Time Source Apportionment Study*

The CM mentioned that a real-time source apportionment study is being conducted in collaboration with IIT Delhi and DPCC (Delhi Pollution Control Committee). For this purpose, a super site has been established at Sarvodaya Bal Vidyalaya on Rouse Avenue Road. The data from this study will be used to take focused actions in various areas.

*10: Ban on Firecrackers*

CM Shri Arvind Kejriwal stated that, like in previous years, this year as well, the production, storage, sale, or purchase of firecrackers within Delhi will be completely banned.

*11: Increasing Green Cover*

To increase the green cover in Delhi, more than 1 crore new saplings will be planted, out of which the Delhi government will plant 52 lakh saplings.

*12: Eco E-Waste Park*

An Eco E-Waste Park is being established in Holambi Kalan. A consultant has been appointed to expedite the park’s construction.

*13: Public Awareness Campaign*

CM Arvind Kejriwal mentioned that various public awareness campaigns will be conducted to raise awareness about pollution. This includes campaigns like ‘Run Against Pollution,’ ‘Red Light On, Gaadi Off,’ and others.

*14: Dialogue with the Central Government and Neighboring States*

CM Shri Arvind Kejriwal stated that pollution knows no boundaries. The air from Haryana comes to Delhi, and Delhi’s air goes to Uttar Pradesh. Our effort is to work together with neighboring states to reduce pollution. Data from the Center for Science and Environment shows that 31% of pollution in Delhi is due to internal sources, while 69% is from external sources. We appeal to neighboring states to allow CNG-based vehicles to enter Delhi. Polluting industries running on dirty fuels in the vicinity of Delhi should shift to PNG (Piped Natural Gas). Brick kilns should be transformed with zig-zag technology. There should be 24-hour electricity supply to avoid the need for generators. There should be a complete ban on firecrackers in the NCR.

*15: GRAP (Graded Response Action Plan)*

CM Arvind Kejriwal mentioned that a Graded Response Action will be implemented in Delhi with strictness. Through the agencies of the Central Government and the CAQM (Commission for Air Quality Management), the advance forecast for 3 days ahead is determined. Based on this, the GRAP is implemented to control pollution.

———-

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

————-

*वायु प्रदूषण के खिलाफ जंग में दिल्ली तैयार, सीएम केजरीवाल ने किया 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान का एलान

*- पिछले कुछ सालों में दिल्लीवासियों की मेहनत से वायु प्रदूषण के स्तर में 30 फीसद की कमी आई है- अरविंद केजरीवाल

*- हमने ग्रीन कवर बढ़ाकर, थर्मल पावर प्लांट बंद कर, धूल प्रदूषण पर जुर्माना, इंडस्ट्री को पीएनजी में शिफ्ट कर और 24 घंटे बिजली देकर प्रदूषण को कम किया- अरविंद केजरीवाल

*- चिंहित 13 हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान होगा, पराली पर निःशुल्क बॉयो डी-कंपोटर का छिड़काव किया जाएगा- अरविंद केजरीवाल

*- निर्माण साइटों की निगरानी व एंटी डस्ट मशीन का प्रयोग करेंगे, व्हीकल्स पॉल्यूशन कम करेंगे और खुले में कूड़ा जलाने पर रोक रहेगी- अरविंद केजरीवाल

*- इंडस्ट्री पर कड़ी नजर रहेगी, पटाखों पर बैन रहेगा, रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी और ई-वेस्ट पार्क बनेगा- अरविंद केजरीवाल

*- एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, ग्रीन वॉर रूम बनेगा और लोग ग्रीन दिल्ली एप पर शिकायत कर सकेंगे- अरविंद केजरीवाल

*- प्रदूषण बढ़ने पर सख्ती से ग्रैप को लागू करेंगे, जन जागरूकता अभियान चलाएंगे और पडोसी राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे- अरविंद केजरीवाल

*- 2014 में पीएम-2.5 का स्तर 149 था, जो अब 103 है, जबकि पीएम-10 का स्तर 324 था, जो अब 223 है- अरविंद केजरीवाल

*- पिछले दो-तीन सालों में हमने बड़े स्तर पर बसें खरीदीं, जिसमें 800 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं- अरविंद केजरीवाल

*- दिल्ली की ईवी पॉलिसी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, दिल्ली में खरीदे जाने वाले वाहनों में 17 फीसद ईवी हैं- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 29 सितंबर 2023

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने सर्दी के मौसम में दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की। दिल्ली सरकार सख्ती से इसे लागू करेगी, ताकि ठंड के मौसम में दिल्लीवालों को प्रदूषण की समस्या से बचाया जा सके। सीएम ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दिल्लीवासियों की मेहनत से प्रदूषण के स्तर में करीब 30 फीसद की कमी आई है। प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में इस बार फिर से दिल्ली तैयार है और दिल्ली सरकार का विंटर एक्शन प्लान भी तैयार है। सीएम ने बताया कि विंटर एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में चिंहित 13 हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान बनाया गया है। इस बार दिल्ली के 5 हजार एकड़ से अधिक खेतों में बॉयो डी-कंपोजर का निःशुल्क छिड़काव किया जाएगा। निर्माण साइटों पर कड़ी नजर रहेगी, एंटी डस्ट मशीनों का इस्तेमाल करेंगे और वाहन प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ खुले में कूड़ा जलाने पर रोक रहेगी। वहीं, प्रदूषण बढ़ने पर सख्ती से ग्रैप को लागू किया जाएगा और पडोसी राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे।

*दूसरे राज्यों में विकास की गतिविधियां बढ़ने के साथ प्रदूषण भी बढ़ा है, लेकिन दिल्ली में कमी आई है- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस वार्ता कर दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की। सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली के दो करोड़ लोगों, अलग-अलग सरकारी एजेंसी और केंद्र सरकार के साथ मिलकर बहुत सारे कदम उठाए गए हैं, जिसकी वजह से दिल्ली में पिछले 8 सालों में प्रदूषण में काफी कमी आई है। मैं ये नहीं कहूंगा कि आज की स्थिति आदर्श स्थिति है लेकिन यह ये दिखाता है कि हम जिस रास्ते पर चल रहे हैं, वो रास्ता सही है। 2014 के मुकाबले आज 2023 में प्रदूषण में 30 फीसद कमी आई है। अमूमन देखने में आया है कि अन्य राज्यों या शहरों में विकास की गतिविधियों के साथ प्रदूषण बढ़ा है। लेकिन दिल्ली में 30 फीसद प्रदूषण की कमी आई है। 

*2016 में अच्छी हवा 109 दिन थी, अब यह 163 दिन हो गई है और सीवियर पॉल्यूशन 26 दिन होते थे, जो घटकर 6 दिन रह गए हैं- अरविंद केजरीवाल*

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने आंकड़ों के जरिए बताया कि 2014 में दिल्ली में पीएम-2.5 149 होता था, जबकि आज ये 103 है। इसी तरह 2014 में पीएम-10 324 होता था, आज ये 223 है। 2016 में प्रदूषण के हिसाब से 365 दिनों में 109 दिन अच्छी हवा होती थी, आज यह संख्या बढ़कर 163 हो गई है। अब साल में 136 दिन अच्छी हवा होती है। 2016 में सीवियर प्रदूषण के दिनों की संख्या 26 होते थे, अब ये घटकर केवल 6 दिन रह गए हैं। अब पूरे साल में केवल 6 दिन ही बहुत खराब होते हैं। इसी दिशा में हमने पिछले कई सालों से युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध कैंपेन चलाया। सर्दियों में प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम करने के लिए हमने 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाया है।

*15 साल तक बसों की खरीद न होने से लोग निजी वाहनों पर शिफ्ट होने लगे थे, हमने बड़े स्तर पर बसें खरीदी है- अरविंद केजरीवाल

इस दौरान सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले 8 सालों में दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी, जिनकी वजह से दिल्ली में 30 फीसद तक प्रदूषण को कम करने में मदद मिली। सीएम ने कहा कि दिल्ली में पिछले कई वर्षों से बसों की खरीद नहीं हुई थी। लगभग 15 साल तक दिल्ली में बसें नहीं खरीदी गई थी। इसकी वजह से दिल्ली में बसों की काफी कमी हो गई और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम काफी खराब हो गया और लोग अपने निजी साधनों पर शिफ्ट करने लगे थे। पिछले दो-तीन सालों में हम लोगों ने बहुत बड़े स्तर पर बसें खरीदी हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक बसें भी हैं। वर्तमान में दिल्ली में आजतक के इतिहास में सबसे ज्यादा 7135 बसें सड़कों पर हैं। पहले कभी भी दिल्ली में इतनी बसें नहीं थीं। इसमें से 800 इलेक्ट्रिक बसें हैं। 

*दिल्ली में 2013 में 20 फीसद हरित क्षेत्र था, जो अब बढ़कर 23 फीसद हो गया है- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2020 में हमने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पॉलिसी लांच की थी। यह पॉलिसी सरकारी के साथ प्राइवेक्ट सेक्टर के लिए भी है। इस पॉलिसी की देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। आज दिल्ली के अंदर बहुत बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदे जा रहे हैं, जो शायद पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। वर्तमान में दिल्ली में जितने नए वाहन खरीदे जाते हैं, उसमें से 17 फीसद इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जाते हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे विकास होता है, वैसे-वैसे पेड़ कटते हैं, सड़कें और बिल्डिंग बनती हैं। अलग-अलग शहरों में देखा गया है कि जैसे-जैसे विकास होता है, वहां हरित क्षेत्र में कमी आती है, लेकिन दिल्ली में उल्टा हो रहा है। दिल्ली में 2013 में 20 फीसद हरित क्षेत्र था, जो अब बढ़कर 23 फीसद हो गया हैं। हरित क्षेत्र कम होने की बजाय 3 फीसद तक बढ़ा है। देश के बड़े शहरों में आज सबसे ज्यादा ग्रीन कवर दिल्ली में हैं। 

*दिल्ली देश का अकेला शहर है, जहां कोयला आधारित कोई थर्मल पावर प्लांट नहीं है- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने ट्री ट्रांसप्लांटेंशन पॉलिसी बनाई थी। कई बार हमें बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए पेड़ काटने की अनुमति देनी पड़ती है। कई पेड़ 100-200 साल पुराने होते हैं, ऐसे पेड़ों को अगर काट दिया जाए तो बहुत गलत है। हमने पॉलिसी के अंदर यह अनिवार्य कर दिया कि ऐसे पेड़ों को काटा नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें जड़ों के साथ निकाल कर कहीं और ले जाकर लगा दिया जाएगा। इस पॉलिसी का भी बहुत अच्छा असर हुआ है। इसी तरह दिल्ली में स्थित दोनों थर्मल पावर प्लांट को बंद कर दिया गया। आज दिल्ली देश का अकेला शहर है, जहां पर कोयला आधारित कोई थर्मल पावर प्लांट नहीं है। 

*पहले दिल्ली में लंबे पावर कट लगते थे और लोगों को जेनरेटर चलाने पड़ते थे, अब 24 घंटे बिजली आती है- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि धूल प्रदूषण करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है और वेब पोर्टल के जरिए उनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। दिल्ली में 1727 पंजीकृत इंडस्ट्रीयल यूनिट्स हैं। पहले इन इंडस्ट्रीज में प्रदूषण पैदा करने वाले ईंधन का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अब इन इंडस्ट्रीज को पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) पर शिफ्ट कर दिया गया है। हमारी सरकार बनने से पहले दिल्ली में 7-8 घंटे के पावर कट लगा करते थे, लोगों को जेनरेटर चलाने पड़ते थे, जिससे धुंआ उठता था। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और अब जेनरेटर के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ती है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के दोनों तरफ पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बनाए हैं। पहले जो वाहन दिल्ली को पार करके यूपी जाया करते थे, अब ये वाहन पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली के बाहर से ही चले जाते हैं। इससे भी दिल्ली में प्रदूषण में कमी आई है।

*दिल्ली सरकार का 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान*

*1- 13 हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग विशेष एक्शन प्लान*

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की जानकारी देते हुए कहा कि हमने दिल्ली के अंदर 13 हॉटस्पॉट चिंहित किए हैं, जहां ज्यादा प्रदूषण होता है। हर हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान बनाया गया है। इसके लिए एक वॉर रूम बनाया गया है। 13 विशेष टीमें बनाई गई हैं। इन सभी हॉट स्पाट की सघन निगरानी ग्रीन वार रूम से की जाएगी।

*2- पराली*

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से हमने दिल्ली के खेतों में पराली गलाने के लिए पूसा बायो-डी-कंपोजर का मुफ्त में सफलता पूर्वक छिड़काव किया है। जिसके नतीजे काफी अच्छे आए हैं। पिछले साल हमने 4400 एकड़ खेत में बायो डीकंपोजर का छिड़काव किया था। इस साल 5000 एकड़ से अधिक बासमती और गैर-बासमती कृषि भूमि पर मुफ्त में बायो-डीकंपोजर का छिड़काव किया जाएगा।

*3- धूल प्रदूषण*

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि धूल प्रदूषण को कम करने के लिए कई सारे कदम उठाए गए हैं। निर्माण साइट्स पर निगरानी रखने के लिए कई टीमें बनाइ गई हैं। 500 वर्गमीटर से ज्यादा वाले निर्माण साइट को डस्ट कंट्रोल करने के लिए वेब पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। वहीं, 5 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा वाले निर्माण साइट पर एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य होगा। सड़कों पर सफाई के दौरान उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए 82 मैकेनिकल रोड स्पीपिंग मशीन लगाई गई हैं। इसके अलावा 530 वाटर स्प्रिंक्लिंग मशीनें और 258 मोबाइल एंटी स्मॉग गन सड़कों पर पानी छिड़काव के लिए लगाई जाएंगी।

*4- वाहन प्रदूषण*

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वाहन से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। साथ ही 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन के प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए 385 टीमें गठित की गई हैं। दिल्ली में अत्यधिक ट्रैफिक वाली 90 सड़कों की पहचान की गई है। इन सड़कों पर ट्रैफिक कम करने के लिए वैकल्पिक रूट उपलब्ध कराए जाएंगे। वैकल्पिक रूटों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। 

*5- खुले में कूड़ा जलाने पर रोक*

दिल्ली के अंदर खुले में कूड़ा जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसकी निगरानी के लिए 611 टीमों टीमों का गठन किया गया है। 

*6- औद्योगिक प्रदूषण*

सीएम ने बताया कि दिल्ली में स्थित सभी 1727 औद्योगिक इंडस्ट्रीज अब पीएनजी से संचालित होती हैं। इसकी निगरानी के लिए 66 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें सुनिश्चित करेंगी कि ये ईकाइयां किसी भी अनधिकृत और प्रदूषणकारी ईंधन का उपयोग तो नहीं कर रही हैं। साथ ही, अवैध रूप से चल रही औद्योगिक ईकाइयों पर भी कार्रवाई करेगी।

*7- ग्रीन वॉर रूम*

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने एक ग्रीन वॉर रूम बनाया गया है, जिसके जरिए 24 घंटे निगरानी की जाएगी। यहां सभी एजेंसियों द्वारा हर दिन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट का विश्लेषण करेगी और अगले दिन की योजना बनाएगी।

*8- ग्रीन दिल्ली एप*

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 3 साल पहले लॉन्च किया गया ग्रीन दिल्ली एप जनता के बीच काफी लाकप्रिय रहा है। एप पर अभी तक 70,470 से अधिक शिकायतें आईं। इसमें से 63,344 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है, जो कि 90 फीसद है।  दिल्ली के सभी लोगों से हमारी अपील है कि वे अपने मोबाइल में ग्रीन दिल्ली एप  डाउनलोड करें और दिल्ली में कहीं भी प्रदूषण करने वाली गतिविधि को देखें तो ग्रीन दिल्ली एप पर सूचना अवश्य दें। हम उसपर कार्रवाई करेंगे।

*9- रियल टाइम सोर्स अपोरशंमेंट स्टडी*

सीएम ने बताया कि आईआईटी दिल्ली और डीपीसीसी के साथ रियल टाइम सोर्स अपोरशंमेंट स्टडी की जा रही है। इसके लिए रॉउस एवेन्यू रोड पर स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में एक सुपरसाइट बनाई गई है। इसके डेटा का इस्तेमाल कर हम जगह-जगह फोकस तरीके से एक्शन कर पाएंगे।

*10- पटाखों पर प्रतिबंध*

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले सालों की तरह इस साल भी दिल्ली के अंदर पटाखों के उत्पादन, भण्डारण और किसी भी प्रकार की बिक्री या खरीद पर पूरी तरह प्रतिबन्ध रहेगा। 

*11- हरित क्षेत्र को बढ़ाना*

दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए एक करोड़ से ज्यादा नए पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें से 52 लाख पौधे दिल्ली सरकार लगाएगी।

*12- ईको ई-वेस्ट पार्क*

होलम्बी कलां में एक ई-वेस्ट पार्क बनाया जा रहा है। पार्क के निर्माण में तेजी लाने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति कर दी गई है। 

*13- जन जागरूकता अभियान*

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने बताया कि प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न जन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसमें रन अगेन्स्ट पॉल्यूशन, रेड लाइट ऑन, गाडी ऑफ समेत अन्य कैंपेन चलाए जाएंगे।

*14- केंद्र सरकार, सीएक्यूएम और पड़ोसी राज्यों से संवाद*

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण कोई बाउंड्री नहीं देखता है। हरियाणा की हवा दिल्ली आती है, दिल्ली की हवा यूपी जाती है। हमारी कोशिश है कि आसपास के राज्यों के साथ मिलकर प्रदूषण को कम करें। सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट का डेटा बताता है कि दिल्ली में 31 फीसद प्रदूषण दिल्ली के आंतरिक स्रोतों की वजह से होता है, जबकि 69 फीसद बाहरी स्रोतों की वजह से है। पड़ोसी राज्यों से हमारी अपील है कि वाहन सीएनजी आधारित वाहन भी दिल्ली में आने दें। दिल्ली के आसपास पॉल्यूटिंग ईंधन से चल रही इंडस्ट्री को पीएनजी में शिफ्ट किया जाए। ईंट भट्ठे को जिग-जैग तकनीक में बदला जाए। 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाए, ताकि जेनरेटर की जरूरत न पड़े। एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए। 

*15- ग्रैप का क्रियान्वयन*

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में ग्रैप को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। केंद्र सरकार की एजेंसी और सीएक्यूएम के जरिए तीन दिन बाद का पूर्वानुमान पता चल जाता है। इसके आधार पर ग्रैप को लागू किया जाता है। जिससे प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।

RO-ATM’s results are better, extend to other areas in Delhi – CM #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*RO-ATM’s results are better, extend to other areas in Delhi – CM Arvind Kejriwal

*CM Arvind Kejriwal directs DJB after success of RO-ATMs in JJ Colonies

*CM Arvind Kejriwal instructs DJB, “Install RO-ATMs in selected areas where water tankers are deployed”

*CM Arvind Kejriwal requests elaborate plan to completely clean Yamuna by June 2024

*Directions to expedite various tasks, including water supply, RO-ATMs, Yamuna Cleanup, Trunk, and Peripheral Sewer System cleaning

*CM Arvind Kejriwal Conducts Review Meeting with DJB Officials and Water Minister

NEW DELHI: 29th September 2023

CM Shri Arvind Kejriwal along with officials from the Delhi Jal Board(DJB) and Water Minister Shri Saurabh Bhardwaj, conducted a review meeting on Friday. This meeting was held to assess the adequate water supply within Delhi, RO-ATM, Yamuna cleanliness, and the cleaning of the trunk and peripheral sewer systems happening for the first time in Delhi. 

During this meeting, the Chief Minister issued instructions to expedite all tasks. Additionally, he directed the installation of RO-ATMs at locations where water supply is provided by tankers, apart from JJ clusters, to completely eliminate water supply through tankers in Delhi. Furthermore, CM Shri Arvind Kejriwal has requested a detailed plan from the Delhi Jal Board to completely clean the Yamuna by June 2024.

So far, RO plants have been installed in Hari Nagar’s Khajan Basti, Shakurbasti, Deshbandhu Apartments in Kalkaji, and Jharoda, with 30 more RO plants being installed. There is a plan to install approximately 500 RO plants in Delhi. The results of these RO plants have been quite promising, and people have been provided with Water ATMs (cards) for this purpose. With the help of these Water ATMs, each person can take 20 liters of water per day.

Shri Arvind Kejriwal, upon witnessing the enthusiastic results of RO-ATMs, has instructed officials from DJB to expedite the identification of other areas for RO-ATM installations. For areas where water supply is provided through tankers, RO-ATMs will be deployed, allowing people to access water through Water ATMs. After this, the need to send tankers to these areas will be only during emergencies. The Chief Minister has also directed all relevant agencies to acquire land for the installation of RO-ATMs.

During the review meeting, DJB officials informed CM Shri Arvind Kejriwal that the DJB is currently producing 990 MGD (Million Gallons per Day) of water, with plans to increase it to 1222.65 MGD. Groundwater extraction through tube wells is in progress, with 224 tube wells already awarded for the task. In areas where the water table is significantly low, 441 tube wells will be installed. Additionally, water will be extracted from lakes in 7 locations through groundwater recharge, and after treatment through RO plants, it will be supplied. The establishment of a centralized ammonia removal treatment plant is also underway in East Delhi (P-6 and Mandawali), with successful implementation in Mandawali and ongoing trials in P-6. Officials noted that 145 tube wells are currently extracting water from various parts of Delhi, producing 18 MGD of water, with an expected increase to 27 MGD in the coming days.

During this, CM Shri Arvind Kejriwal stated that even central agencies agree with Delhi Government’s assessment that the water needs of Delhi can be met through groundwater. The Chief Minister directed DJB officials to conduct a survey of all existing tube wells in Delhi. Based on this, estimates and clusters will be formed. Additionally, a survey of places where tube wells will be installed should also be conducted. The Chief Minister instructed that a complete report detailing how many tube wells have been installed so far, how many are operational, and how many need to be installed should be provided within a week. A team led by a senior engineer will be formed for the survey.

CM Shri Arvind Kejriwal further suggested the formation of teams for the 7 lakes and STPs (Sewage Treatment Plants). Teams for water recharge and recycling should also be established. He directed the quick installation of RO plants in all 7 lakes. Lakes and STPs should be included in the recycling process. The Chief Minister emphasized that the government is deeply committed to providing 24-hour water supply to the people of Delhi. The tender process for 24-hour water supply in East and North-East Delhi is already underway, which is a positive development. Similar tender processes should be initiated in other areas as well.

Meanwhile, CM Shri Arvind Kejriwal, while reviewing the wastewater treatment, emphasized that work on wastewater treatment should be carried out based on timelines. Weekly meetings will be held to monitor progress against these timelines. It should be noted that flow meters have been installed on both the primary and secondary users of the water treatment plant to ensure that not a single drop of water is wasted. The DJB has already installed flow meters on the primary network, and they are being installed on secondary users. The Chief Minister gave instructions to expedite this work. Additionally, he instructed that flow meters should be installed on all tube wells. This will help prevent water wastage.

During the review meeting, CM Shri Arvind Kejriwal noted that progress in sewage treatment work is not as fast as expected. He directed to speed up this work and emphasized that dirty water should no longer be accepted in the Yamuna. A comprehensive plan should be developed for all the necessary steps to achieve this goal. We are deeply committed to completely clean the Yamuna by June 2024. A detailed plan should be prepared for this purpose. During this, the Chief Minister also assessed the condition of 18 drains in Delhi. He expressed satisfaction with the progress of desilting work on the trunk and peripheral sewer systems, stating that desilting work is going well. It’s noteworthy that desilting is being carried out for the first time on the trunk and peripheral sewer system in Delhi.

——–

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

———-

*आरओ एटीएम के नतीजे बेहतर, दिल्ली के अन्य इलाकों में भी लगाएं – अरविंद केजरीवाल

*- सीएम केजरीवाल ने जेजे कॉलोनियों में आरओ एटीएम की सफलता को देखते हुए डीजेबी को दिए निर्देश

*- सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, जिन चुनिंदा क्षेत्रों में वाटर टैंकर जा रहा, वहां लगाए आरओ एटीएम

*- सीएम अरविंद केजरीवाल ने यमुना को जून 2024 तक पूरी तरह से साफ करने को लेकर मांगा विस्तृत प्लान

*- पानी की आपूर्ति, आरओ एटीएम, यमुना की सफाई, ट्रंक सीवर व पेरिफेरल सीवर सिस्टम की सफाई समेत अन्य कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

*- सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीजेबी के अफसरों और मंत्री के साथ दिल्ली जल बोर्ड के कामों की समीक्षा बैठक की

नई दिल्ली, 29 सितंबर 2023

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों और जल मंत्री श्री  सौरभ भारद्वाज के साथ पूरी दिल्ली में पानी की पर्याप्त आपूर्ति, आरओ एटीएम, यमुना की सफाई और दिल्ली में पहली बार हो रही ट्रंक व पेरिफेलर सीवर सिस्टम की सफाई की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लगाए गए आरओ एटीएम के आए अच्छे नतीजे को देखते हुए जेजे क्लस्टर्स के अलावा जहां भी टैंकर से पानी की आपूर्ति होती है, उन जगहों को चिंहित कर वहां भी आरओ एटीएम लगाने के निर्देश दिए, जिससे कि दिल्ली में टैंकर से पानी की सप्लाई को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। इसके अलावा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने यमुना को जून 2024 तक पूरी तरह से साफ करने को लेकर दिल्ली जल बोर्ड से विस्तृत प्लान मांगा है। 

 अभी तक दिल्ली में हरिनगर के खजान बस्ती, शकूरबस्ती, कालका जी के देशबंधु अपार्टमेंट और झरोदा में आरओ प्लांट लग चुका है, जबकि 30 आरओ प्लांट लगाए जा रहे है। दिल्ली में करीब 500 आओ प्लांट लगाने की योजना है। इन आरओ प्लांट के नतीजे काफी बेहतर आए हैं। इसके लिए लोगों को वाटर एटीएम (कार्ड) दिया गया है। इस वाटर एटीएम की मदद से प्रति व्यक्ति 20 लीटर पानी प्रतिदिन ले सकता है। 

सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने आरओ एटीएम के उत्साहजनक नतीजों को देखते हुए अन्य ऐसे क्षेत्रों में भी आरओ एटीएम लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए डीजेबी के अफसरों को स्थान चिंहित करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिन क्षेत्रों में टैंकर से पानी की आपूर्ति होती है, वहां आरओ एटीएम लगाए जाएंगे और लोग वाटर एटीएम से पानी ले सकेंगे। इसके बाद इमरजेंसी में ही उन इलाकों में टैंकर भेजने की जरूरत पडेगी। सीएम ने आरओ एटीएम लगाने के लिए जमीन प्राप्त करने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों से मदद लेने के निर्देश दिए हैं।

समीक्षा बैठक में डीजेबी के अफसरों ने सीएम अरविंद केजरीवाल को अवगत कराया कि दिल्ली जल बोर्ड अभी 990 एमजीडी पानी का उत्पादन कर रहा है। इसे 1222.65 एमजीडी तक लेकर जाने की योजना है। ट्यूबवेल के माध्यम से ग्राउंड वाटर निकालने को लेकर कार्य चल रहा हैं। इसके लिए 224 ट्यूबवेल का कार्य अवॉर्ड कर दिया गया है। जहां पर पानी की स्तर काफी नीचे हैं, वहां के लिए 441 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। इसके अलावा सात जगहों पर झीलों में भूजल रिचार्ज करके अच्छी गुणवत्ता का पानी निकाला जाएगा, जिसे आरओ प्लांट के जरिए साफ करके सप्लाई किए जाने पर काम चल रहा है। पूर्वी दिल्ली में विकेंद्रीकृत अमोनिया निष्कासन उपचार संयंत्र (पी-6 और मंडावली) स्थापित किया जा रहा है। मंडावली में सफलता पूर्वक स्थापित कर दिया गया है। जबकि पी-6 में इसका ट्रॉयल चल रहा है। अफसरों ने बताया कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 145 ट्यूबवेल्स से पानी निकाला जा रहा हैं। इनसे अभी 18 एमजीडी पानी का उत्पादन किया जा रहा है, जबकि आने वाले दिनों में इससे 27 एमजीडी पानी का उत्पादन किया जाएगा। 

इस दौरान सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी बात से केंद्रीय एजेंसियां भी सहमत है कि ग्राउंड वाटर से ही दिल्ली में पानी की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने डीजेबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली में लग चुके सभी ट्यूबवेल्स का सर्वे किया जाए। इसके आधार पर एस्टीमेट और क्लस्टर बनाया जाएगा। साथ ही उन जगहों का भी सर्वे किया जाए, जहां ट्यूबवेल्स लगाए जाएंगे। सीएम ने निर्देश दिए कि अभी तक कितने ट्यूबवेल्स लगे हैं, कितने काम कर रहे हैं और कितने लगाए जाने हैं, इसकी पूरी डिटेल एक सप्ताह के अंदर दिया जाए। सर्वे के लिए एक वरिष्ठ इंजीनियर के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाए। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि सात झीलों और एसटीपी की एक टीम बनाई जाए। साथ ही वाटर रिचार्ज और रि-साइकिल की भी एक टीम बने। सीएम ने सातों झीलों में जल्द से जल्द आरओ प्लांट लगाने के निर्देश दिए। रि-साइकिल में झीलों और एसटीपी शामिल किया जाए। सीएम ने कहा कि दिल्लीवालों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है, यह अच्छी बात है। ऐसे ही अन्य जगहों पर जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू किया जाए।

वहीं, सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट की समीक्षा करते हुए कहा कि वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट पर टाइम लाइन के आधार पर काम किया जाए। टाइम लाइन को लेकर हर सप्ताह मीटिंग की जाएगी। बता दें कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के प्राइमरी और सेकेंड्री यूजीआर पर फ्लोमीटर लगाए जाने हैं, ताकि पानी की एक बूंद भी बर्बाद न हो सके। डीजेबी ने प्राइमरी नेटवर्क पर फ्लोमीटर लगा दिया है, जबकि सेकेंडरी यूजीआर पर लगाए जा रहे हैं। सीएम ने इस काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही सारे ट्यूबवेल्स पर भी फ्लोमीटर लगाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि एक टीम बनाई जाए जो सारे काम करे। फ्लो मीटर लगने से पानी की बर्बादी को रोका जा सकेगा। 

समीक्षा बैठक में सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने पाया कि सीवरेज ट्रीटमेंट के कार्य में उतनी तेजी नहीं है, जितनी आपेक्षित है। सीएम ने इसके काम में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि यमुना में अब गंदा पानी जाना स्वीकार्य नहीं है। इसके लिए और क्या-क्या कदम उठाए जाएं, इसका पूरा प्लांट बनाएं। हम जून 2024 तक यमुना को पूरी तरह साफ करने को लेकर बेहद गंभीर हैं। इसके लिए और क्या करना चाहिए, इसका पूरा प्लान बनाकर दें। इस दौरान सीएम ने दिल्ली के 18 ड्रेन की स्थिति की भी समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने ट्रंक और पेरिफेरल सीवर सिस्टम की डि-सिल्टिंग के काम पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि डिसिल्टिंग काम अच्छा है। दिल्ली में पहली बार ट्रंक और पेरिफेरल सीवर सिस्टम की डिसिल्टिंग की जा रही है।

Under Mukhyamantri Teerth Yatra Scheme, 78th train departs for Ayodhya #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

28th September 2023

*Under Mukhyamantri Teerth Yatra Scheme, 78th train departs for Ayodhya, CM Arvind Kejriwal bids happy journey to pilgrims*

*This 78th train is heading to Ayodhya for the Ram Lalla darshan carrying elderly of Delhi, and all pilgrims are very happy – CM Arvind Kejriwal*

*So far, more than 75,000 elderly from Delhi have undertaken journeys to important pilgrimage sites – CM Arvind Kejriwal*

*Till now, 4,000 pilgrims from Delhi have visited Ayodhya for darshan of Ram Lalla – CM Arvind Kejriwal*

*We have made every effort to provide all facilities to pilgrims, and we hope the journey will be memorable – CM Arvind Kejriwal*

*CM Arvind Kejriwal treats every elderly as his own parents and considers serving them as his responsibility – Revenue Minister Atishi*

*CM Arvind Kejriwal participated in the devotional evening organized at Thyagraj Stadium for pilgrims traveling to Ayodhya*

NEW DELHI: 

Under the Mukhyamantri Teerth Yatra Scheme, on Thursday, the 78th train departed from Delhi to Ayodhya, carrying 780 pilgrims for the darshan of ‘Ram Lalla.’ Prior to this, a bhajan sandhya (devotional evening) was organized for pilgrims at Thyagraj Stadium, in the presence of CM Shri Arvind Kejriwal as well. The CM met the pilgrims, inquired about their well-being, and wished them a successful journey. During this time, the pilgrims blessed Shri Arvind Kejriwal with their good wishes. 

CM Shri Arvind Kejriwal stated that this 78th train is going to Ayodhya carrying the elderly of Delhi for the ‘darshan’ of Lord Ram. All the pilgrims are very happy. So far, more than 75,000 elderly residents from Delhi have undertaken pilgrimage journeys, while 4,000 pilgrims have already visited Ram Lalla for darshan from Delhi. On this occasion, Delhi’s Revenue Minister Atishi also addressed the pilgrims.

For the pilgrims traveling to Ayodhya for darshan, a bhajan sandhya was organized at Thyagaraj Stadium. The Chief Minister lit the ceremonial lamp to start the bhajan sandhya program. During this event, some female pilgrims welcomed CM Shri Arvind Kejriwal by presenting him with a shawl with the name of Lord Shri Ram, expressing gratitude, and the Chief Minister handed out symbolic tickets to the pilgrims.

Amidst warm reception from the crowd CM Shri Arvind Kejriwal started his address with preliminary blessings of the elderly. 

“Every week, our train goes on a pilgrimage journey. It travels to various places, including Rameswaram, Shirdi Baba, Mathura-Vrindavan, Dwarkadhish, and Ayodhya, among others, and I bid farewell to the pilgrims. The Mukhyamantri Teerth Yatra Scheme has been running for the past few years, where we take Delhi’s elderly on pilgrimage journeys. Some people have never had the opportunity to go on a pilgrimage, as God did not provide them with the means. Then some have the means but are so entangled in worldly affairs that they never find the time for a pilgrimage. Some also have the means but lack a companion for the journey. Everyone has their unique challenges. This plan provides an opportunity for everyone to go on a pilgrimage. Pilgrimage not only brings spiritual merit but also the act of organizing pilgrimages is considered virtuous. Blessings of the elderly of Delhi will be plentiful for funding this journey.

CM Shri Arvind Kejriwal mentioned that under the Mukhyamantri Teerth Yatra Scheme, more than 75,000 elderly from Delhi have already been on pilgrimage journeys. This is the 78th pilgrimage train departing. Nearly 4,000 people from Delhi have gone to Ayodhya for pilgrimage so far. By January, the Ayodhya temple will be ready. By tomorrow morning, everyone will have reached Ayodhya, and they will have the opportunity to visit the temple for 2 days. In Ayodhya, there is a famous temple dedicated to Lord Hanuman along with Ram Lalla. A train will depart from Ayodhya back to Delhi at 8 PM the day after tomorrow. This journey will be very memorable. These pilgrims go on singing bhajans throughout the journey. This pilgrimage will serve life-lasting memories to the pilgrims. We have made every effort to provide all the required facilities to the pilgrims. If there are still any shortcomings, please let us know so that we can address them next time.

Addressing the elderly leaving for the pilgrimage today, Revenue Minister Atishi said, “I am extremely happy to see the enthusiasm of the elderly during this Bhajan Sandhya. Under ‘Mukhyamantri Teerth Yatra Scheme’ today the 78th train is departing for Ayodhya, and so far, more than 75,000 elderly people have visited various pilgrimages across the country under this  scheme, such as Dwarkadhish, Rameshwaram, and Ayodhya.”

She expressed her gratitude towards Delhi’s beloved CM Shri Arvind Kejriwal, saying that Shri Arvind Kejriwal is taking care of Delhi’s elderly like their son just as an obedient child thinks about his parents when they reach a certain age and wish to go on a pilgrimage. In the same way, CM Shri Arvind Kejriwal also believes that every elderly person in Delhi is like his parents, and he considers it his responsibility to serve them. 

Ms. Atishi mentioned that under the Mukhyamantri Teerth Yatra Scheme, the Delhi government flags off one train for elderly people every week, and whenever the train departs from here, the love that is visible in the eyes of the elderly, that moment brings peace to our hearts.

The Revenue Minister continued, “80 % of the women on the pilgrimage trains are our elderly mothers, and this fact brings even more joy to me. A woman spends her entire life taking care of her home and family, working 365 days a year, and when a woman reaches the age of 60 to 70, she also has a desire in her heart that her wishes should be fulfilled.”

Ms. Atishi expressed her happiness that through the Teerth Yatra scheme, the wishes of elderly women are being fulfilled.

She further added, “During your visit to Lord Shri Ram’s birthplace, high-quality arrangements have been made for all, including train facilities, accommodations in AC hotels, and provisions for meals throughout the journey. During the trip, the government will take care of all the arrangements and provide the best of the best facilities.”

Ms. Atishi requested that when the elderly people return from the journey, they should share their experiences with the Delhi government. She urged the senior citizens to pray for the progress and prosperity of the country and Delhi people during their visit to Ayodhya. 

*CM Kejriwal presented with a photo frame with the word ‘Shriram’ written with rice grains*

During the devotional evening, Delhi’s Om Prakash Lakhotiya presented a photo frame to CM Shri Arvind Kejriwal with the w ord ‘Shriram’ written with rice grains. Om Prakash Lakhotiya had crafted this during the departure of the 75th pilgrimage train. It was beautifully done with rice grains spelling out ‘Shriram,’ which greatly impressed CM Shri Arvind Kejriwal. During this time, Om Prakash Lakhotiya also praised the Chief Minister’s work extensively.

*Mukhyamantri Teerth Yatra Scheme* 

Following the successful completion of 77 trains as part of the Mukhyamantri Teerth-Yatra Yojna, nearly 75,000 pilgrims traveled to various destinations in India. This is the 78th pilgrimage train to journey to Ayodhya. This ‘Yatra’ accommodates an additional 780 passengers. 

As part of the 78th Mukhyamantri Teerth-Yatra Yojna, an evening of soulful devotion and unity unfolded at the Tyagraj Stadium as happened in the earlier journeys. This Bhajan Sandhya serves as a prelude to the upcoming pilgrimage, offering pilgrims an opportunity to seek blessings, find inner peace, and connect with fellow travelers on a spiritual journey. It aims to facilitate a deeper connection with the divine, enabling pilgrims to gather strength, tranquility, and emotional readiness for their sacred journey. Distribution of Tickets and basic kits for the pilgrims will also take place at the Bhajan Sandhya Venue which helps in last-minute rush and stress.

The Bhajan Sandhya encapsulates the essence of the Mukhyamantri Teerth-Yatra Yojna. It symbolizes the unity, compassion, and care that the Delhi Government extends to its citizens, especially its senior members.

*Arrangements:*

All pilgrims will get transportation from their residences to the railway station and back, as well as local travel arrangements to and from the pilgrimage sites once they reach their hotels. 

During the yatra, all pilgrims are provided with a comfortable stay in well-appointed hotels, where all meals and snacks will be served.  

Additionally, each pilgrim will receive a kit containing essential items like a bedsheet, umbrella, blanket, towel, and bath kit, ensuring their convenience and comfort throughout the journey. 

*Itinerary Ayodhya*

Day 01  : Departure of Train from the origination station at 7 PM from Safdarjung Railway Station, New Delhi. 

Day 02 : Arrival at Ayodhya Station in the Morning. Temple visit after getting fresh at the Hotel, followed by a night stay. 

Day 03 : Temple visit at Ayodhya. Departure from Ayodhya to Delhi at 8 PM. 

Day 04 : Arrival at Delhi at 10 AM.

——–

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

***

*मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत 78वीं ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना, बुजुर्गों के बीच पहुंच सीएम केजरीवाल ने लिया हालचाल*

*- यह 78वीं ट्रेन दिल्ली के हमारे बुजुर्गों को लेकर श्री राम जी के दर्शन कराने अयोध्या जा रही है, सभी तीर्थयात्री बहुत खुश हैं- अरविंद केजरीवाल*

*- अभी तक 75 हजार से ज्यादा दिल्ली के बुजुर्ग विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं- अरविंद केजरीवाल*

*- रामलला के दर्शन करने के लिए दिल्ली से अभी तक 4 हजार तीर्थ यात्री जा चुके हैं- अरविंद केजरीवाल*

*- हमने तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की है, उम्मीद है यात्रा यादगार रहेगी- अरविंद केजरीवाल*

*- सीएम अरविंद केजरीवाल हर बुजुर्ग को अपने माता-पिता की तरह मानते हैं और उनकी सेवा करना अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं- आतिशी*

*- अयोध्या रवाना हुए तीर्थ यात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या में सीएम अरविंद केजरीवाल हुए शामिल*

*नई दिल्ली, 28 सितंबर 2023*

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत गुरुवार को 780 तीर्थ यात्रियों को लेकर 78वीं ट्रेन दिल्ली से आयोध्या स्थित रामलला के दर्शन कराने के लिए रवाना हुई। इससे पहले त्यागराज स्टेडियम में तीर्थ यात्रियों के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। सीएम ने तीर्थ यात्रियों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया और उन्हें सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान तीर्थ यात्रियों ने सीएम को ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह 78वीं ट्रेन दिल्ली के हमारे बुजुर्गों को लेकर श्री राम जी के दर्शन कराने अयोध्या जा रही है। सभी तीर्थयात्री बहुत खुश हैं। अब तक दिल्ली के 75 हजार से ज्यादा बुजुर्ग तीर्थ यात्रा कर चुके हैं। जबकि रामलला के दर्शन के लिए दिल्ली से अब तक 4 हजार तीर्थ यात्री जा चुके हैं। इस अवसर पर दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने भी तीर्थ यात्रियों को संबोधित किया।

अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हुए तीर्थ यात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। सीएम ने दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान कुछ महिला तीर्थ यात्रियों ने सीएम अरविंद केजरीवाल को श्रीराम नाम का पट्टा पहनाकर स्वागत और आभार प्रकट किया और सीएम ने तीर्थ यात्रियों को प्रतिकात्मक टिकट भेंट किया। 

इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर सप्ताह हमारी ट्रेन तीर्थ या़त्रा पर जाती है। रामेश्वरम्, शिरडी बाबा, मथुरा-वृंदावन, द्वारकाधीश और अयोध्या समेत अन्य स्थानों के लिए हर सप्ताह ट्रेन जाती है और मैं तीर्थ यात्रियों को विदा करने के लिए आता हूं। पिछले कुछ वर्षों से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना चल रही है। इसके अंतर्गत हम दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाने ले जाते हैं। कई लोग ऐसे हैं, जिनको भगवान ने साधन नहीं दिए, उनको पूरी जिंदगी में कभी तीर्थ यात्रा करने का मौका नहीं मिला। उनको तीर्थ यात्रा करने का मौका मिल जाता है। कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास साधन तो हैं, लेकिन मोह-माया में इतने फंसे हुए कि तीर्थ यात्रा के लिए कभी समय ही नहीं निकाला। कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास साधन है लेकिन उनके साथ कोई जाने वाला नहीं है। सबकी अलग-अलग परेशानियां हैं। यह योजना सभी लोगों को तीर्थ यात्रा करने का एक मौका प्रदान करती है। तीर्थ यात्रा करने से भी पुण्य मिलता है और तीर्थ यात्रा करवाने का भी पुण्य मिलता है। दिल्लीवालों को खूब सारा आशीर्वाद मिलेगा, जिनके पैसे से आप सभी ये यात्रा करने जा रहे हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अभी तक 75 हजार से ज्यादा दिल्ली के बजुर्ग तीर्थ यात्रा कर चुके हैं। यह 78वीं यात्रा ट्रेन जा रही है। दिल्ली से तीर्थ यात्रा पर करीब 4 हजार लोग अभी तक अयोध्या जा चुके हैं। जनवरी में आयोध्या मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। कल सुबह तक सभी लोग अयोध्या पहुंच जाएंगे और दो दिन मंदिर देखने का मौका मिलेगा। अयोध्या में रामलला के साथ हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है। परसो शाम 8 बजे दिल्ली वापसी के लिए अयोध्या से ट्रेन है। यह यात्रा बहुत यादगार रहने वाली है। पूरी यात्रा भजन करते हुए जाएंगे। यह यात्रा पूरी जिंदगी याद रहेगी। हम लोगों ने तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हर संभव कोशिश की है। फिर भी अगर कोई कमी रह जाए तो उसे बता देना, ताकि अगली बार उसे पूरा कर सकें।

*हमने तीर्थ यात्रियों की पूरी यात्रा के लिए बेहतर इंतजाम किया है- आतिशी*

इस दौरान मौजूद राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री योजना के तहत यह 78वीं ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हो रही है। अभी तक 75 हज़ार से अधिक बुजुर्ग द्वारकाधीश, रामेश्वरम, अयोध्या समेत अन्य तीर्थ स्थालों के दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक बेटे की तरह सोचा कि उन्हें दिल्ली के बुजुर्गों का ध्यान रखना है। उन्होंने सोचा कि जैसे एक बच्चा अपने माता-पिता के बारे में सोचता है कि उनकी उम्र हो गई है, वो तीर्थ यात्रा पर जाना चाहेंगे, उसी तरह सीएम अरविंद केजरीवाल भी मानते है कि दिल्ली का हर बुजुर्ग उनके माता-पिता कि तरह है और उन सभी की सेवा करना वो अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं। 

राजस्व मंत्री आतिशी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि तीर्थ यात्रा पर जाने वाली ट्रेनों में 80 फ़ीसदी हमारी बुजुर्ग माताएं हैं। एक महिला पूरी ज़िंदगी अपने घर परिवार को संवारने में लगा देती है। जब महिला 60 से 70 साल में बुजुर्ग हो जाती है तो उनके मन में एक विचार आता है कि उनकी भी तीर्थ यात्रा करने की मनोकामना पूरी होनी चाहिए। मुझे ख़ुशी है कि तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से हमारी माताओं की मनोकामना पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के अनुसार सभी के लिए एसी ट्रेन, एसी होटल की व्यवस्था की गई है। पूरी यात्रा के दौरान सभी के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब आप अयोध्या के पावन भूमि पर जाएं तो अपने परिवार के साथ ही दिल्लीवालों और देशवासियों की सुख, समृद्धि के लिए भी मनोकामना कीजिएगा। 

*सीएम केजरीवाल को चावल से श्रीराम लिखा फोटो फ्रेम किया भेंट*

भजन संध्या के दौरान दिल्ली के ओम प्रकाश लखोटिया ने चावल से ‘श्रीराम’ लिखा एक फोटो फ्रेम सीएम अरविंद केजरीवाल को भेंट किया। ओम प्रकाश लखोटिया इसे 75वीं यात्रा ट्रेन रवाना होेने के दौरान से बना रहे थे। बहुत ही खूबसूरत तरीके से चावल से श्रीराम लिखा हुआ है। जिसे देखकर सीएम अरविंद केजरीवाल काफी प्रभावित हुए। इस दौरान ओम प्रकाश लखोटिया ने मुख्यमंत्री के काम की जमकर तारीफ भी की। 

*अब तक दिल्ली के 75 हजार बुजुर्ग कर चुके हैं यात्रा*

दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब तक 77 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 75 हजार तीर्थयात्री देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इसी योजना के तहत गुरुवार को दिल्ली के 780 बुजुर्गों को लेकर 78वीं यात्रा ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई। 

*तीर्थ यात्रियों के लिए आयोजित हुई भजन संध्या*

वहीं, त्यागराज स्टेडियम में तीर्थ यात्रियों के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया, ताकि सभी तीर्थयात्री ईश्वर का आशीर्वाद लेकर शांत और सहज मन से इस यात्रा की शुरुआत कर सकें और सफर में एक-दूसरे से जुड़ सकें। इस भजन संध्या का उद्देश्य ईश्वर के साथ गहरा संबंध बनाना और तीर्थयात्रियों को उनकी पवित्र यात्रा के लिए शक्ति, शांति, और आत्मिक रूप से तैयार करना था। भजन संध्या स्थल पर तीर्थ यात्रियों को टिकट और जरूरी सामग्री दी गई।

*यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं का इंतजाम*

अयोध्या की यात्रा पर गए सभी तीर्थयात्रियों को उनके घर से रेलवे स्टेशन तक ले जाने और वापसी के लिए परिवहन सुविधा की व्यवस्था की गई। साथ ही उनके होटल पहुंचने पर तीर्थ स्थलों तक और वहां से वापस आने का भी इंतेजाम किया गया है। यात्रा के दौरान सभी तीर्थयात्रियों को अच्छे होटलों में ठहराने और भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, हर तीर्थयात्री को एक किट दी गई है, जिसमें बेडशीट, छाता, कंबल, तौलिया और स्नान किट समेत अन्य आवश्यक वस्तुएं हैं।

Images link :  https://we.tl/t-FvtPjGVHZC

Kejriwal government launches DoE Nirikshan App for quick complaints and queries redressal in Delhi Govt Schools #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE EDUCATION MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

28th September, 2023 

*Kejriwal government launches DoE Nirikshan App for quick complaints and queries redressal in Delhi Govt Schools*

*Innovative app will empower students and teachers to raise school-related concerns and ensure their prompt redressal by school administration*

*DoE Nirikshan app will expedite complaint resolution, reducing delays in redressal of issues by both schools and Directorate of Education – Education Minister Atishi* 

*Students and teachers will not have to wait longer for their concerns to be addressed, they can also track the status of their issues raised – Education Minister Atishi* 

*Manual redressal of complaints and queries takes time, but DoE Nirikshan App will prove to be game changer in this – Education Minister Atishi*

*App will streamline and digitalize inspection of essential attributes such as infrastructure, supplies, midday meals, stationary, and uniform-related issues*

*NEW DELHI* 

In a pioneering move aimed at enhancing the educational experience for students and teachers in Delhi Government Schools, the Kejriwal Government has launched the DoE Nirikshan App. This innovative application is designed to empower students and teachers to raise school-related concerns and ensure their prompt redressal by the school administration. The app, which can be easily accessed using student and teacher IDs, promises to revolutionize the way issues in Delhi Government schools are addressed.

The DoE Nirikshan App serves as a dynamic platform for instant communication, enabling users to submit requests concerning various school-related matters to the administration directly. It also plays a crucial role in disseminating information and streamlining and digitizing the inspection of essential attributes such as infrastructure, supplies, midday meals, stationary, uniform-related issues etc.

Speaking about this unique app by DoE, Education Minister Atishi said, “This technological intervention by the Department of Education (DoE) will prove to be extremely helpful in quickly addressing the needs of students and teachers at school. It will also decrease the duration of complaint redressal by the school administration and the Directorate of Education.”

The Education Minister emphasized that the Delhi Government under the leadership of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal,  is committed to introducing various technological interventions to make the lives of students and teachers easier. With the DoE Nirikshan App, students facing challenges such as inadequate desks, benches, or blackboards can easily bring these issues to the notice of their principal. Students and teachers will not have to wait longer to have their concerns resolved.

Students and teachers alike can utilize the app to submit queries and complaints of any nature related to their schools. Once their concerns are submitted, they can track the status of their requests within the app. The entire process of handling complaints and queries is closely monitored by Deputy District Education Officers (DDE) at the zonal, district, and headquarters levels. Exclusive access to changing the status of complaints and queries is reserved for the Heads of the School (HoS) as they manage and address these issues.

Accessing the DoE Nirikshan App is hassle-free, as it can be downloaded from the Google Play store. Upon installation, users need to choose their ‘Login Type’ from a dropdown list that includes options such as Student, Teacher, School, DDE, and Headquarters. Users can then proceed by entering their respective student or teacher ID, following which an OTP will be sent to the registered and linked mobile number for authentication. The app presents a user-friendly Dashboard with options for ‘New Issue’ and ‘Previous Issue.’ Students and teachers can select ‘New Issue’ to register a complaint or query, providing a brief description of the issue and even attaching up to six images for better clarity.

The DoE Nirikshan App by the Delhi Government will ensure transparency, accountability, and efficiency within the education system. By fostering direct communication between stakeholders, it marks a significant step towards improving the overall educational environment in Delhi.

*How to use the DoE Nirikshan App* 

-> Download the app from the Google Play store. 

-> Open the App. 

-> Register using Student or Teacher ID. 

-> Click Login Type from the dropdown to select the user type. 

-> Enter the OTP sent on the registered Mobile Number. 

-> A Dashboard will appear. 

-> Click on New Issue to register a new complaint or query. 

-> Enter Title and Description along with picture and submit.

-> Click on Previous Issue to view the status of complaints and past complaints/queries.

——-

शिक्षा मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

***

*’डीओई निरीक्षण’ ऐप द्वारा अब केजरीवाल सरकार के स्कूलों के स्टूडेंट्स व टीचर्स सीधे विभाग को भेज सकेंगे अपनी शिकायतें व सुझाव*

*शिक्षा मंत्री आतिशी ने लॉंच किया ‘डीओई निरीक्षण’ ऐप*

*ये इनोवेटिव ऐप छात्रों और शिक्षकों को स्कूल से संबंधित विभिन्न समस्याओं को विभाग के संज्ञान में लाने और स्कूल प्रशासन द्वारा उसके त्वरित समाधान में बनेगा मददगार-शिक्षा मंत्री आतिशी*

*छात्रों और शिक्षकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नहीं करना होगा इंतजार, ऐप द्वारा अपनी शिकायत की स्थिति भी ट्रैक कर सकेंगे टीचर्स-स्टूडेंट्स- शिक्षा मंत्री आतिशी*

*शिकायतों और प्रश्नों के मैन्युअल समाधान में समय लगता है, लेकिन डीओई निरीक्षण ऐप इसमें गेम चेंजर साबित होगा- शिक्षा मंत्री आतिशी*

*ऐप बुनियादी ढांचे,मिड डे मील, स्टेशनरी, ड्रेस सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को व्यवस्थित व डिजिटलाइज़्ड करने में भी बनेगा मददगार*

*28 सितंबर, नई दिल्ली*

अब केजरीवाल सरकार के स्कूलों में बच्चे व शिक्षक मोबाइल एप्लिक्शन के माध्यम से सीधे विभाग को स्कूल व पढ़ाई-लिखाई से जुड़े सुझाव व शिकायत भेज सकेंगे। इस बाबत शिक्षा निदेशालय ने ‘डीओई निरीक्षण’ एप की शुरुआत की है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस मोबाइल एप्लीकेशन को लॉंच किया। यह इनोवेटिव एप्लिकेशन छात्रों और शिक्षकों को स्कूल से संबंधित समस्याओं को उठाने और स्कूल प्रशासन द्वारा उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

निदेशालय द्वारा डेवलपड इस अनूठे ऐप के बारे में बोलते हुए, शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, “शिक्षा विभाग  का यह तकनीकी हस्तक्षेप स्कूल में छात्रों और शिक्षकों की जरूरतों को तेज़ी से पूरा करने में बेहद मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि, डीओई निरीक्षण एप हमारे स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जहां शिक्षक व विद्यार्थी जो स्कूल में महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर के रूप में भूमिका निभाते है, सीधे विभाग तक अपने सुझावों और शिकायतों को भेज सकते है। उन्होंने कहा कि इनके सुझावों के साथ हमें अपने स्कूलों में ज़रूरी बदलाव लाने में मदद मिलेगी। और इनकी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लिया जा सकेगा।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार छात्रों और शिक्षकों के जीवन को आसान बनाने के लिए विभिन्न तकनीकी हस्तक्षेप शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है। डीओई निरीक्षण ऐप के साथ रोज़मर्रा में स्कूल में आने वाली चुनौतियों का सामना करने वाले छात्र इन मुद्दों को आसानी से अपने प्रिंसिपल के ध्यान में ला सकते हैं। छात्रों और शिक्षकों को अपनी चिंताओं के समाधान के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

छात्र और शिक्षक समान रूप से अपने स्कूलों से संबंधित किसी भी प्रकृति के प्रश्न और शिकायत दर्ज करने के लिए ऐप का उपयोग कर सकते हैं। एक बार जब उनकी समस्याएँ सबमिट हो जाती हैं, तो वे ऐप के भीतर अपने शिकायत की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। शिकायतों और प्रश्नों से निपटने की पूरी प्रक्रिया की क्षेत्रीय, जिला और मुख्यालय स्तर पर डीडीई द्वारा बारीकी से निगरानी की जाती है। 

छात्र व शिक्षक इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इंस्टालेशन पर, उपयोगकर्ताओं को ड्रॉपडाउन सूची से अपना ‘लॉगिन प्रकार’ चुनना होगा जिसमें छात्र, शिक्षक, स्कूल, डीडीई और मुख्यालय जैसे विकल्प शामिल हैं। इसके बाद उपयोगकर्ता अपने संबंधित छात्र या शिक्षक आईडी दर्ज करके आगे बढ़ सकते हैं। और डैश बोर्ड पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। साथ ही वो समस्या से जुड़ी फोटो भी ऐप पर अपलोड कर सकते है।

दिल्ली सरकार का डीआई निरीक्षण ऐप शिक्षा प्रणाली के भीतर पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता सुनिश्चित करेगा। स्टेकहोल्डर्स के बीच सीधे संचार को बढ़ावा देकर, यह दिल्ली में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

*डीओई निरीक्षण ऐप का उपयोग कैसे करें*

-> गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।

-> ऐप खोलें.

-> छात्र या शिक्षक आईडी का उपयोग करके पंजीकरण करें।

-> उपयोगकर्ता के प्रकार का चयन करने के लिए ड्रॉपडाउन से लॉगिन प्रकार पर क्लिक करें।

-> पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें।

-> एक डैशबोर्ड दिखाई देगा.

-> नई शिकायत या प्रश्न दर्ज करने के लिए नए मुद्दे पर क्लिक करें।

-> फोटो के साथ शीर्षक और विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।

-> शिकायतों की स्थिति और पिछली शिकायतों/प्रश्नों को देखने के लिए पिछले अंक पर क्लिक करें।

Education Minister conducts surprise inspection at MCD school in Nizamuddin, exposes 15 years of BJP’s maladministration in MCD #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE EDUCATION MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

28th September, 2023

*Education Minister Atishi conducts surprise inspection at MCD school in Nizamuddin, exposes 15 years of BJP’s maladministration in MCD*

*During inspection, Education Minister finds school in deplorable condition having walls, classrooms and floors covered with dust and cobwebs*

*Upon seeing deplorable state of MCD school, Education Minister Atishi gives a one-week ultimatum to principal to fix all issues* 

*15 years of BJP’s maladministration has left MCD schools in deplorable condition, students forced to sit in crummy classrooms- Atishi* 

*Get every corner of school cleaned in one week or face suspension- Atishi* 

*Education Minister directs officials to issue show cause notice to school inspector, who is also accountable for unhygienic state of school* 

*Just because children from poor families come to MCD schools does not mean they should be compelled to study in deplorable conditions- Atishi* 

*Parents send their children to government schools with trust, but such a condition of school jeopardizes future of children- Atishi* 

*Kejriwal Govt’s top priority is quality education and a conducive learning environment for all children in Delhi, we have zero tolerance for negligence- Atishi*

*NEW DELHI* 

Education Minister Atishi conducted a surprise inspection of the MCD School in Nizamuddin. During the inspection, she found that due to poor cleanliness, the school was in a deplorable state. There was dirt everywhere in the school, and the walls and floors were covered in dust. Teachers were absent from the classrooms. Taking cognizance of the school’s condition, Atishi reprimanded the school principal and gave her an ultimatum of one week to fix all issues.

The Education Minister stated that poor sanitation and cleanliness in the school premises reflect the insensitive attitude of the school administration towards the future of the children studying here. This is not tolerable in the Kejriwal Government. Pointing out negligence and dirt in the school’s maintenance, she issued an ultimatum to the school principal, giving her one week to address the school’s issues or be prepared for suspension.

During the inspection, the Education Minister found that there was a heap of dirt in every corner of the school, and garbage was scattered all around. Due to a prolonged lack of cleanliness, dust had accumulated on the walls and floors. Spiderwebs were hanging around. The school had piles of broken desks as if they were discarded, and there was insufficient provision of drinking water for the children. 

Upon seeing the deplorable condition of the school, Atishi issued a one-week ultimatum to the school principal to ensure proper maintenance of the school and improved cleanliness. She warned the principal that failure to do so would result in suspension. She emphasized that such a state of the school is unacceptable. It is the principal’s duty to ensure that all children receive quality education in a clean and safe environment. However, the condition of the school suggests that the school administration is insensitive to the future of the children studying here

She mentioned that the indifferent attitude towards the education of the children studying here is the reason for the school’s current state. She held both the school principal and the school inspector responsible for this. In this regard, she directed the officials to immediately issue a show-causee notice to the school inspector to provide reasons for the situation. She stressed that the school administration and officials should take this matter seriously and work towards ensuring that all children in MCD schools receive the education they deserve. 

The Education Minister further stated that the poor condition of MCD schools is the result of the BJP’s 15 years of maladministration in the MCD. The BJP has only worked to deteriorate schools during its entire tenure in the MCD. The deplorable condition of the schools makes it clear that for so many years, the MCD played with the future of children and never paid attention to education. But now, under the leadership of CM Shri Arvind Kejriwal, MCD schools will be improved, and every child will get access to quality education.

————–

शिक्षा मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

***

*शिक्षा मंत्री आतिशी ने निज़ामुद्दीन स्थित एमसीडी स्कूल का किया औचक निरीक्षण, एमसीडी में भाजपा के 15 सालों के कुशासन को किया एक्सपोज़*

*निरीक्षण के दौरान, स्कूल के हर कोने में मिला गंदगी का अंबार, मकड़ी के जाले और धूल से भरी हुई थी दीवारें*

*खस्ताहाल पड़े निगम स्कूल को देखकर शिक्षा मंत्री ने लगाई स्कूल प्रमुख को फटकार, सफ़ाई को लेकर दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम*

*एमसीडी में भाजपा के 15 सालों के शासन की विरासत ये खस्ताहाल स्कूल, गंदे क्लासरूम में बैठने को मजबूर छात्र, पूरा स्कूल बना हुआ है कबाड़घर-शिक्षा मंत्री आतिशी*

*एक सप्ताह के भीतर स्कूल का कोना-कोना साफ़ करवाए स्कूल प्रमुख वर्ना सस्पेंड होने के लिए रहे तैयार-शिक्षा मंत्री आतिशी*

*शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश- साफ़-सफ़ाई को लेकर लापरवाही के लिए स्कूल इंस्पेक्टर भी ज़िम्मेदार, कारण बताओ नोटिस जारी कर लिया जाए एक्शन*

*एमसीडी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चे आते है इसका ये मतलब नहीं की उन्हें बदहाल स्थिति में पढ़ने को मजबूर किया जाए-शिक्षा मंत्री आतिशी* 

*पैरेंट्स भरोसे के साथ सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते है, ऐसे में स्कूल की ऐसी हालत बच्चों के भविष्य से खिलवाड़-शिक्षा मंत्री आतिशी*

*मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली के सभी बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन और सीखने का बेहतर माहौल देना हमारी प्राथमिकता है, इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-शिक्षा मंत्री आतिशी*

*28 सितंबर, नई दिल्ली*

स्कूल निरीक्षण की श्रृंखला को जारी रखते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने निज़ामुद्दीन स्थित एमसीडी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सफाई ठीक से न होने के कारण स्कूल बदहाल है, स्कूल में हर जगह गंदगी का अंबार है, दीवारें और फ़र्श धूल से अटी पड़ी है। क्लासरूम से शिक्षक नदारद है। स्कूल की इस दशा की देखकर शिक्षा मंत्री आतिशी  ने स्कूल स्कूल प्रमुख को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल में साफ़-सफाई से जुडी सभी समस्याओं को सप्ताह भर में ठीक किया जाए।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में सफाई की बदतर स्थिति यहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के प्रति स्कूल प्रशासन के असंवेदनशील रवैये को दर्शाती है जिसकी हमारी सरकार में कोई जगह नहीं है| उन्होंने  स्कूल के रखरखाव में लापरवाही और गंदगी को लेकर स्कूल प्रमुख को एक सप्ताह का अल्टीमेट देते हुए कहा कि वो स्कूल की समस्याओं को दूर करे वरना निलंबन के लिए तैयार रहे|

*निरीक्षण के दौरान क्लासरूम से नदारद दिखे शिक्षक, स्कूल के हर कोने में था गंदगी का अंबार*

निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने पाया कि स्कूल के हर कोने में गंदगी का अंबार है, चारों ओर कूड़ा फैला हुआ है। लंबे समय से सफ़ाई न होने के कारण दीवारों व फ़र्श पर धूल जमी पड़ी है। मकड़ी के जाले लगे हुए है। स्कूल में टूटी डेस्कों का कबाड़ खाने की तरह ढेर लगा हुआ है, बच्चों के लिए पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।

*स्कूल में साफ़-सफाई की बदतर स्थिति देख स्कूल प्रमुख को मिला अल्टीमेटम, स्कूल का बेहतर ढंग से किया जाए रखरखाव वर्ना निलंबन के लिए रहो तैयार*

स्कूल की बदतर स्थिति को देखकर शिक्षा मंत्री आतिशी  ने स्कूल प्रमुख को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया कि स्कूल का बेहतर ढंग से रखरखाव किया जाए, अच्छे से साफ़-सफाई की जाये और अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो निलंबन के लिए तैयार रहे| उन्होंने कहा कि स्कूल की ऐसी स्थिति अस्वीकार्य है। स्कूल में यह सुनिश्चित करना प्रिंसिपल का कर्तव्य है कि सभी बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में क्वालिटी एजुकेशन मिले। लेकिन स्कूल की ऐसी स्थिति देखकर ये साफ़ हो रहा है कि स्कूल प्रशासन यहाँ पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के असंवेदनशील है|

उन्होंने कहा कि, स्कूल की यह स्थिति यहां पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा के प्रति दिखाई गई उदासीनता का कारण है। और इसके लिए स्कूल प्रमुख के साथ-साथ स्कूल इंस्पेक्टर भी ज़िम्मेदार है। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत स्कूल इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन और अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहिए कि एमसीडी स्कूलों में सभी बच्चों को वह शिक्षा मिले जिसके वे हकदार हैं|  इसलिए साफ़-सफाई पर तुरंत ध्यान दिया जाए बच्चों कि शिक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

*ये स्कूल एमसीडी में 15 सालों के भाजपा शासन की विरासत*

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये एमसीडी स्कूल एमसीडी में भाजपा के पिछले 15 सालों के शासन का परिणाम है| भाजपा ने एमसीडी के अपने पूरे शासन में सिर्फ स्कूलों को बर्बाद करने का काम किया है| स्कूल की बदहाल हालत से साफ़ है कि इतने सालों तक एमसीडी में सिर्फ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया और कभी भी पढ़ाई को लेकर ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन अब मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में एमसीडी के स्कूलों को बेहतरीन बनाया जायेगा और हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी|

CM Arvind Kejriwal to announce Winter Action Plan on 29th September: Gopal Rai #AAPatWork #CleanDelhi

OFFICE OF THE ENVIRONMENT MINISTER

GOVT OF NCT OF DELHI

***

*Delhi Government to tighten grip on pollution, CM Arvind Kejriwal to announce Winter Action Plan on 29th September: Gopal Rai

*Winter Action Plan is being prepared to keep problem of winter pollution in check on the basis of reports given by the departments: Gopal Rai

*Instructions issued to all construction agencies to strictly follow the norms related to dust pollution: Gopal Rai

 *Dedicated action plans will be prepared to reduce pollution in hotspots: Gopal Rai

*Environment Minister Gopal Rai chaired a joint meeting of all the 28 concerned departments on September 14 in Delhi Secretariat to assign different responsibilities to each department

NEW DELHI — 26TH SEPTEMBER 2023

Delhi Government is tightening its grip on air pollution by intensifying its efforts towards implementing a comprehensive plan to combat winter pollution. CM Shri Arvind Kejriwal will announce the Winter Action Plan on 29th September. Providing further information, Environment Minister Shri Gopal Rai said, “We are preparing a Winter Action Plan to curb winter pollution in Delhi on the basis of reports given by the departments. A joint meeting regarding the Winter Action Plan of all the 28 concerned departments was held on September 14 in the Delhi Secretariat and different responsibilities were assigned to the departments. Instructions have been issued to all construction agencies to strictly follow the norms related to dust pollution.” In the meeting, officers from Environment Department, DPCC, Development Department, Delhi Cantonment Board, CPWD, DDA, Delhi Police, DTC, Revenue Department, DSIIDC, Education Department, DMRC, PWD, Transport Department, NHAI, Delhi Jal Board, DUSIB, NDMC were present. All departments were instructed to submit detailed action plans under the Winter Action Plan to the Environment Department by September 25.

Environment Minister Shri Gopal Rai said, “Keeping in mind the phenomenon of rising pollution in Delhi during winters, the Delhi Government is preparing a ‘Winter Action Plan’. We conducted a high-level meeting of 28 government departments on September 14th in this respect. In that meeting, all the departments were given a unique goal, to be included in the Winter Action Plan. 

He continued, “Chief Minister Shri Arvind Kejriwal will present this Winter Action Plan in front of the citizens of Delhi on September 29th, 2023. All the government departments will act in unison in the implementation of the Winter Action Plan to curb the rise of pollution in ensuing winters. 

Environment Minister Shri Gopal Rai said, “Last year, we worked together with all the agencies involved in the construction business in Delhi to keep a noose on pollution. Today, I am appealing to them to follow the norms related to dust pollution.  Action would be taken against all those agencies who violate the law. CM Shri Arvind Kejriwal will announce the Winter Action Plan on September 29th after which we will start implementing it on the ground.” He further added that separate action plans will be made for 13 hotspots to reduce pollution. This time special monitoring will be done on hotspots to reduce pollution.

——-

पर्यावरण मंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

————

*सीएम अरविंद केजरीवाल 29 सितम्बर को विंटर एक्शन प्लान की करेंगे घोषणा- गोपाल राय

*— सर्दियों में होने वाली प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए विभागों से मिली रिपोर्ट के आधार पर तैयार हो रहा है विंटर एक्शन प्लान – गोपाल राय

*- सभी निर्माण कार्य से संबंधित एजेंसियों को धूल प्रदूषण रोकने के लिए जारी नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश- गोपाल राय

*- प्रदूषण को कम करने के लिए हॉट स्पॉट के लिए अलग-अलग विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी- गोपाल राय

*- विंटर एक्शन प्लान को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 14 सितंबर को दिल्ली सचिवालय में 28 विभागों के साथ संयुक्त बैठक कर सौंपी थी अलग-अलग जिम्मेदारी

नई दिल्ली,  26 सितंबर, 2023

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री श्री  गोपाल राय ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री श्री  अरविंद केजरीवाल 29 सितम्बर को विंटर एक्शन प्लान की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि सर्दियों में होने वाली प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार 15 फोकस बिंदुओं पर विंटर एक्शन प्लान बना रही है ।इसके लिए दिल्ली सचिवलाय में संबंधित 28 विभागों के साथ 14 सितम्बर को संयुक्त बैठक की गई। बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी , विकास विभाग, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, सीपीडब्लूडी, डीडीए, दिल्ली पुलिस, डीटीसी, राजस्व विभाग, डीएसआईआईडीसी , शिक्षा विभाग , डीएमआरसी , पीडब्लूडी , ट्रांसपोर्ट विभाग , एनएचएआई , दिल्ली जल बोर्ड, डूसिब, एनडीएमसी आदि विभागों के अधिकारी शामिल थे। सभी विभागों को 25 सितम्बर तक पर्यावरण विभाग को विंटर एक्शन प्लान के तहत विस्तृत कार्ययोजना सौंपने के निर्देश दिए गए थे। 

पर्यावरण मंत्री श्री  गोपाल राय ने बताया कि सुझावों एवं रिपोर्ट के आधार विंटर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इस विंटर एक्शन प्लान को मुख्यमंत्री श्री  अरविंद केजरीवाल 29 सितम्बर को दिल्ली के लोगों के सामने रखेंगे। उसके बाद सभी विभागों के साथ सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए काम करेंगे। 

मंत्री श्री  गोपाल राय ने कहा कि सभी निर्माण कार्य सें संबंधित एजेंसियों को धूल प्रदूषण से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। पिछले बार निर्माण कार्य से जुड़ी सभी एजेंसियों के साथ मिलकर धूल प्रदूषण को कम करने के लिए काम किया था। इस बार भी हम सभी एजेंसियों से अपील करते हैं कि धूल प्रदूषण से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करें। निर्माण कार्य से संबंधित जो एजेंसी नियमों का पालन नहीं करेंगी उन पर कार्रवाई की जाएगी। 

पर्यावरण मंत्री श्री  गोपाल राय ने आगे बताया कि इस बार प्रदूषण को कम करने के लिए हॉटस्पॉट  पर विशेष निगरानी की जाएगी और 13 हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग कार्ययोजना बनाई जाएगी।