Deputy Chief Minister Manish Sisodia was awarded the Mahatma Award for Promoting Excellence in Education #AAPatWork

Deputy Chief Minister Office,NCT, Delhi Government…………………………………..

*Deputy Chief Minister Manish Sisodia was awarded the Mahatma Award for Promoting Excellence in Education*

*Mahatma Gandhi played a crucial role in the independence movement by involving the people with privilege in the service of disadvantaged people – Deputy CM Sisodia*

*As we mark the death anniversary of Mahatma Gandhi, we should recognize that even in today’s India, there are people who want to kill his ideology – Sisodia*

*Since independence, only 5% of our students could get access to quality education; rest 95% of the students couldn’t be provided with quality education – Deputy CM Sisodia*

*New Delhi : 30.01.2021*

Deputy Chief Minister Manish Sisodia was awarded the Mahatma Award for Promoting Excellence in Education. Deputy CM Sisodia said that Mahatma Gandhi played a crucial role in the independence movement by involving the people with privilege in the service of disadvantaged people. Today, that role is being played by the folks involved in Corporate Social Responsibility (CSR) following the Gandhian principles. He was speaking as the Chief Guest at the Mahatma Award ceremony held on 73rd death anniversary of Mahatma Gandhi.

Mahatma Award is instituted by Aditya Birla Group to celebrate the work of social impact leaders and change makers. Mrs. Rajashree Birla and Mr. Ratan N. Tata have been some of the recipients of this award in the past. The other awardees this year included Mr Azim H Premji, Founder Chairman of Wipro and Shabana Azmi, Indian actress among others.

Deputy CM Sisodia said that next year we will be celebrating 75th Independence Day. It’s unfortunate that the very next year we will have the 75th death anniversary of Mahatma Gandhi. What’s even more unfortunate is that even in today’s India there are people who are subscribing to the ideology which killed Mahatma Gandhi.

Deputy CM Sisodia acknowledged that quite a lot of work has happened in improving the education system since our independence. But he said that it’s unfortunate that the current education system caters to only 5% of our students. These students have become highly capable after passing out and earned accolades across the globe. However, we have still not been able to cater to the rest 95% of our students. We have not been able to set a minimum benchmark of quality education in our country because of which many of our students are deprived of quality education. Delhi government is working towards setting up a minimum benchmark for quality education for our schools.

Deputy CM said that Gandhiji had dreamed of a strong and prosperous India, and as per him education had to play an important role in shaping that dream. Today, Delhi government under the leadership of Chief Minister Arvind Kejriwal is working to fulfil that dream. In the last 4-5 years, we have worked a lot to establish strong foundation for education in Delhi. A lot of work is still to be done and Delhi government is committed to work for it.

Deputy CM said that today, Indian students dream of going to foreign universities like Harvard and Oxford. We should rather pledge to strengthen our education system in a way that students from countries like US, Japan and Britain aspire to study in India. The day we can do this, we will be able to fulfil the dreams of Mahatma Gandhi and India will become a true global leader.

——————————————-

उपमुख्यमंत्री कार्यालयएनसीटी, दिल्ली सरकार*****

*मनीष सिसोदिया को शिक्षा में उत्कृष्ट ‘महात्मा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया*

*महात्मा गांधी ने सक्षम लोगों को अक्षम लोगों की सेवा में लगाकर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया*

*आजादी के बाद शिक्षा का लाभ सिर्फ 5 प्रतिशत विद्यार्थियों को मिला, शेष 95 प्रतिशत बच्चे वंचित रह गए, सभी बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा पर काम कर रही दिल्ली सरकार : सिसोदिया*

*आज महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि के दिन ये याद रखना चाहिए कि आज भी हमारे देश में ऐसे लोग हैं जो गाँधी जी के विचारधारा को खत्म करना चाहते हैं : उपमुख्यमंत्री*

नई दिल्ली, 30 जनवरी 2021 
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मनाते वक्त हमें तीस जनवरी के इस दुर्भाग्यपूर्ण दिन को भी याद करना होगा। महात्मा गांधी की हत्या वाली विचारधारा को मानने वाले चंद लोग आज भी बापू की विचारधारा की हत्या निरंतर कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी  की 75वीं वर्षगांठ के अगले साल महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि भी है। हमें यह समझना होगा कि एक सपने के लोगों द्वारा दूसरे सपने की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है।

‘महात्मा पुरस्कार’ समारोह में मुख्य अतिथि के बतौर उपमुख्यमंत्री ने यह बात कही। इसमें उपमुख्यमंत्री को शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘महात्मा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्य और कोरोना काल में मानवीय प्रयासों के लिए ‘महात्मा पुरस्कार’ प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार की शुरुआत आदित्य बिड़ला समूह ने की है। इसका उद्देश्य अच्छे कार्य करके समाज में परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित करना है। महात्मा गांधी की 73 वीं पुण्यतिथि पर यह आयोजन हुआ।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने सक्षम लोगों को अक्षम लोगों की सेवा में लगाकर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज सीएसआर के तहत भी महात्मा गांधी के विचारों पर चलते हुए समाज में सक्षम व अक्षम लोगों के बीच की दूरी कम करने का काम होता है।

सिसोदिया ने कहा कि देश में आजादी के बाद शिक्षा पर कार्य हुए, लेकिन उसका लाभ सिर्फ 5 प्रतिशत विद्यार्थियों को मिला। लेकिन शेष 95 प्रतिशत बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाई। सरकारों की नीतियां और प्राथमिकता चाहे जो भी रही हों, लेकिन आउटकम पर नजर डालें तो यही दिखेगा कि 95 प्रतिशत बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह गए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने शुरू से ही सारे बच्चों को अच्छी शिक्षा का सपना देखा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शिक्षा का एक न्यूनतम मानदंड जरूर हो।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने देश के लिए जो सपने देखे थे, उन सपनों का एक अंश शिक्षा भी  था। दिल्ली सरकार इस पर  काम कर रही है। दिल्ली सरकार ने पिछले 4-5 पांच वर्षों में शिक्षा का आधार मज़बूत करने का काम किया है। लेकिन शिक्षा को आधार बनाकर राष्ट्र के ढांचे को मजबूत करने का काम अभी बाकी है। दिल्ली सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। आज भारतीय जनमानस का औसत सपना उच्च शिक्षा के लिए अपने बच्चों को हार्वर्ड, ऑक्सफ़ोर्ड जैसे विश्वविद्यालयों में भेजने का है। परंतु आज हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपनी शिक्षा पद्धति पर इतनी मजबूती से काम  करें कि भविष्य में अमेरिका, जापान, ब्रिटेन जैसे देश के अभिभावक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारत के किसी शहर में भेजने का सपना देखें। जिस दिन हम दुनिया के लोगों को यह सोचने के मजबूर कर देंगे, उस दिन वास्तव में महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा और भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा।

आज विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेम जी, अभिनेत्री शबाना आज़मी सहित अन्य प्रमुख लोगों को भी ‘महात्मा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
******

Delhi government announced the reopening of schools for classes 9th and 11th from February 5th, so that the students can be given counselling and guidance for their exams and prepare for their practicals #DelhiGovernance

Deputy Chief Minister Office,NCT, Delhi Government…………………………………..

*Delhi government announced the reopening of schools for classes 9th and 11th from February 5th, so that the students can be given counselling and guidance for their exams and prepare for their practicals*

*Degree colleges and diploma institutes (polytechnics and ITIs) will also be opened for the project work and practical exam*

*It is important to guide and counsel the students, so that they are better prepared for the exams – Dy CM Sisodia*

*Our primary focus is to reopen the schools and ensure safety for every child. All the concerned authorities are directed to ensure safety in school premises – Dy CM Sisodia*

*New Delhi : 29.01.2021*

Deputy Chief Minister Manish Sisodia said that the schools will be reopened for Class 9th and 11th students from February 5th, 2021. He announced reopening of degree colleges, polytechnics, and ITIs too. He directed the officials to ensure safety for the students and proper sanitization of the entire school premises. He was speaking at a press conference today.

Deputy CM said that schools and colleges are being reopened so that students can prepare better for their practicals and internal assessments. He said that masks and sanitisers should be available in the school premises and social distancing norms should be followed.

Deputy CM said that it is important to provide support and guidance to the students for them to prepare well for the exams. That is why the decision to reopen the schools was taken so that the students can attend the school with their parental consent and get gradually involved in the learning process. He said that it won’t be possible to compensate for the learning loss due to the pandemic, but it’s important to utilize the remaining time in this academic year.

Deputy CM Sisodia said that our primary focus is to reopen the schools and ensure safety for every child. He said that the schools were reopened for the students of Class 10th and 12th from January 18th, 2021. Initially, parents were unsure about sending their children due to the pandemic. Hence, schools saw poor attendance in the initial days. But now, parents have seen the preparedness by the schools and are convinced about their children’s safety. Hence, close to 80% of those who are called is being reported from the schools.

Keeping the school reopening in mind, Directorate of Education (DOE) issued examination instructions for Class 9th and 11th. For Class 11th, practicals, projects and internal assessments etc will be conducted at the school level from 1st March 2021. It is advised to the schools that they may conduct these assessments before the commencement of annual examinations. Midterm examinations may be conducted from 20th March to 15th April 2021, tentatively from 2:30 pm to 5:30 pm in all the schools. Assessment of internal grades should also be done prior to the commencement of annual examinations. Question papers for annual examinations will be set up covering all the reduced syllabus which is uploaded on DOE’s website.

For Class 9th, schools may conduct the first periodic assessment and second periodic assessment preferably in the 4th week of February and 3rd week of March respectively maintaining appropriate COVID appropriate behavior. Midterm examinations may be conducted from April 1st to April 15th, 2021, tentatively from 2:30 pm to 5:30 pm in all the schools. Projects and assignments which were given to the students as holiday homework or home assignments during the winter vacations will be considered as Subject Enrichment Activities.

—————————————-

उपमुख्यमंत्री कार्यालयएनसीटी, दिल्ली सरकार******

*प्रैक्टिकल की तैयारियों,कॉउंसलिंग गाइडेंस के लिए पांच फरवरी से नौवीं व ग्यारहवीं कक्षाओं को खोलने का निर्णय  दिल्ली सरकार नें लिया*

*प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट कार्यो की तैयारियों के लिए डिग्री कॉलेज व डिप्लोमा संस्थान (पॉलीटेक्निक व आईटीआई) संस्थान भी खोले जाएंगे*

*परीक्षा से पहले छात्रों की बेहतर तैयारी और काउंसलिंग जरूरी, कोरोना सुरक्षा संबंधी नियमों के पालन का निर्देश दिया : सिसोदिया*

*पहला फोकस स्कूलों व कॉलेजों को अच्छी तरह खोलने और कोरोना से सुरक्षा पर है।  : उपमुख्यमंत्री*

नई दिल्ली, 29 जनवरी 2021
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पांच फरवरी से नवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने डिग्री, पॉलीटेक्निक तथा आईटीआई संस्थाओं को भी खोलने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना से सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा पूरे परिसर में सफाई के बेहतर इंतज़ाम का निर्देश दिया। आज एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह घोषणा की।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दस महीने तक स्कूल व कॉलेज बंद होने के बाद अब परीक्षाओं व प्रैक्टिकल की तैयारियों के लिए खोला जा रहा है। इसलिए स्कूलों व कॉलेजों को दोबारा खोलने संबंधी पूरी व्यवस्था करना आवश्यक है। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्कूलों व कॉलेजों में जाकर कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर कक्षा में सामाजिक दूरी का पालन किया जाए, सैनिटाइजर की उपलब्धता हो, मास्क लगाना आवश्यक हो।

उपमुख्यमंत्री ने कहा परीक्षा से पहले छात्रों की बेहतर तैयारी और काउंसलिंग जरूरी है। इसलिए सतर्कता बरतते हुए स्कूलों व कॉलेजों को खोलने का निर्णय लिया गया है ताकि बच्चे अपने अभिभावकों की सहमति से विद्यालय आ सकें और परीक्षा से पहले वहां के माहौल में रम सकें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पिछले एक साल के दौरान पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं हो पाएगी, लेकिन बाकी बचे समय का सदुपयोग करना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पहला फोकस शिक्षा संस्थानों को अच्छी तरह खोलने और कोरोना से सुरक्षा पर है। इसके बाद हम रिजल्ट पर फोकस करेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दसवीं व बारहवीं की परीक्षा तैयारी के लिए 18 जनवरी को विद्यालयों को दोबारा खोल दिया गया। शुरुआत के दिनों में अभिभावकों के मन में कोरोना का भय था, इसलिए विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम रही। पर अब तैयारियों को देखकर अभिभावकों का आत्मविश्वास बढ़ा है। इससे विद्यालयों में जिन बच्चों को बुलाया जा रहा है, उनमे से लगभग 80% तक आ रहे हैं ।

शिक्षा विभाग नौंवी एवं ग्यारहवीं कक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किया।

कक्षा नौंवी के लिए निर्देश:
•1 मार्च से विद्यालयों में प्रैक्टिकल,प्रोजेक्ट कार्य व आंतरिक मूल्यांकन आयोजित किया जाएगा। 20 मार्च से 15 अप्रैल के मध्य मध्यावधि परीक्षाएं 02:00PM से 5:30PM के बीच आयोजित की जा सकती है।वार्षिक परीक्षा शुरू होने से  आंतरिक ग्रेड का मूल्यांकन पूर्ण हो जाना चाहिए।वार्षिक परीक्षा का प्रश्नपत्र कम किये गए पाठ्यक्रम के अनुसार होगा। पाठ्यक्रम शिक्षा विभाग के वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।

कक्षा ग्यारहवीं के लिए निर्देश:
• पीरियोडिक मूल्यांकन 1 व 2, फरवरी के अतिंम व मार्च के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जा सकती है।1 अप्रैल से 15 अप्रैल के दौरान मध्यावधि, परीक्षाएं 02:00PM से 5:30PM के बीच आयोजित की जा सकती है।
शीतकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों को दिए गए प्रोजेक्ट कार्यों व होम असाइनमेंट का सब्जेक्ट एनरिचमेंट गतिविधि के रूप मूल्यांकन किया जाएगा।
************

Corona warriors, sanitation workers, soldiers and farmers, we salute these heroes of the country on this Republic Day: CM Arvind Kejriwal #DelhiGovernance

OFFICE OF THE CHIEF MINISTERGOVT. OF NCT OF DELHI************

*Corona warriors, sanitation workers, soldiers and farmers, we salute these heroes of the country on this Republic Day: CM Arvind Kejriwal*

*In the last one year, we have witnessed glimpses of how great our Republic is and its strong unity on various occasions: CM Arvind Kejriwal*

*Today, the whole of India salutes these true servants of the country who have stood firmly in such difficult times: CM Arvind Kejriwal*

*CM Arvind Kejriwal unfurls National Flag at his residence; salutes the contributions made by Corona Warriors*

New Delhi : 26th January 2021: 
Chief Minister Shri Arvind Kejriwal marked the occasion of the nation’s 72nd Republic Day today by unfurling the National Flag at his residence today. Addressing the people on Republic Day, CM Shri Arvind Kejriwal saluted the contributions of the medical fraternity, soldiers, farmers, sanitation workers, etc. He said that despite such difficult circumstances, the entire nation has witnessed glimpses of bravery of such warriors, and nations’ strong unity on different occasions.

The Chief Minister’s Office tweeted, “Hon’ble CM Shri @ArvindKejriwal hoisting the National Flag at his residence, as India gears up to celebrate its 72nd Republic Day. #HappyRepublicDay2021”

CM Shri Arvind Kejriwal also addressed the public through a video message. He tweeted, “Corona warriors, sanitation workers, soldiers and farmers, we salute these heroes of the country on this Republic Day. Happy Republic Day to all the people of the country. #HappyRepublicDay2021”

Addressing the people through a digital message, CM Shri Arvind Kejriwal said, “The nation is celebrating the 72nd Republic Day today. In the last one year, we have witnessed glimpses of our great Republic and its strong unity on different occasions. In the midst of the biggest epidemic that has hit humankind, we witnessed our doctors and nurses serving people by risking their own lives, witnessed sanitation workers ensuring cleanliness in the city, witnessed our brave soldiers protecting the country and serving the people of this great republic. We saw the dedication and struggle of our farmers.”

“Today, the whole of India salutes these true servants of the country who have stood firmly in such difficult times. With new hopes, I wish the people of the greatest republic in the world a very Happy 72nd Republic Day. Jai Hind,” he added.

——————————————

मुख्यमंत्री कार्यालय,एनसीटी, दिल्ली सरकार———-

*कोरोना योद्धाओं, सफ़ाई कर्मियों, जवानों और किसानों समेत देश के सभी नायकों को सलाम, सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- अरविंद केजरीवाल*

*- पिछले एक साल में हमने महामारी के बीच अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा करते डॉक्टर्स, नर्सेज, सफाई कर्मियों, वीर जवानों और अन्नदाताओं के समर्पण और उनके संघर्ष को देखा- अरविंद केजरीवाल*

*-मुश्किल वक्त में देश की सेवा करने वाले इन सच्चे सेवकों को आज पूरा भारत सलाम करता है- अरविंद केजरीवाल*

*- सीएम अरविंद केजरीवाल ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया*

*नई दिल्ली, 26 जनवरी, 2021*
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर  अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस अवसर पर सभी डॉटर्स, नर्सेज, बॉर्डर पर तैनात वीर जवानों और अन्नदाता किसानों समेत पूरे देश को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि पिछले एक साल में हमने दुनिया की सबसे बड़ी महामारी के बीच अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा करते डॉक्टर्स, नर्सेज, सफाई कर्मियों, वीर जवानों और अन्नदाताओं के समर्पणऔर उनके संघर्ष को देखा है। मुश्किल वक्त में देश की सेवा करने वाले इन सच्चे सेवकों को आज पूरा भारत सलाम करता है।

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्वीट कर कहा, “कोरोना वॉरियर, सफ़ाई कर्मचारी, जवान और किसान, गणतंत्र दिवस पर देश के इन नायकों को सलाम। सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।”

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को संबोधित अपने वीडियो संदेश में कहा कि आज हम 72वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। पिछले एक साल में हमने अलग-अलग मौकों पर अपने महान गणतंत्र और उसकी मजबूत एकता की झलक देखी है। मानव इतिहास के सबसे बड़ी महामारी के बीच अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा करते अपने डॉक्टर्स और नर्सेज को देखा। साफ-सफाई करते अपने कर्मचारियों को देखा, देश की रक्षा करते अपने वीर जवानों को देखा और अपने महान गणतंत्र के लोगों की सेवा करते अपने अन्नदाताओं के समर्पण और उनके संघर्ष को देखा। मुश्किल वक्त में देश की सेवा में मजबूती के साथ डांटे रहने वाले देश के इन सच्चे सेवकों को आज पूरा भारत सलाम करता है। नई उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ आप सभी को दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र की यह 72वीं सालगिरह मुबारक हो।*******

Chief Minister on Monday unveils the Ashoka Pillar on the eve of the 72nd Republic Day celebrations inside the premises of the Delhi Assembly #AAPatWork

DELHI LEGISLATIVE ASSEMBLY********

*Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Monday unveils the Ashoka Pillar on the eve of the 72nd Republic Day celebrations inside the premises of the Delhi Assembly*

*It is a moment of pride for the Delhi Assembly that the Ashoka Pillar, which is a symbol of national integrity, has been installed in the Vidhan Sabha: CM Arvind Kejriwal*

*Ashoka Pillar will bring back to the Ministers and MLAs the values of India as a democracy and a republic; we should remember that we have been chosen and elected by the people: CM Arvind Kejriwal*

*Every word that we say should be dedicated to the very people who have elected us, we are in service of those people, not their masters: CM Arvind Kejriwal*

*We dreamt of establishing the Ashoka Chakra Pillar in the Vidhan Sabha as it is our national symbol. I am glad that our dream has come true: Delhi Assembly Speaker Ram Niwas Goyal*

New Delhi: 25th January 2021
Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Monday unveiled the Ashoka Pillar on the eve of the 72nd Republic Day celebrations inside the premises of the Delhi Assembly. Marking the occasion of the 72nd Republic Day which will be celebrated tomorrow, CM Shri Arvind Kejriwal congratulated the people and said that it is a moment of pride for the Delhi Assembly that the Ashoka Pillar, which is a symbol of national integrity, has been installed in the Vidhan Sabha. He said that the Ashoka Chakra was adopted in the form of the national symbol of India on 26th January 1950. Now, when it is being installed in the Vidhan Sabha, it will bring back to the Ministers and MLAs the values of India as a democracy and a republic. When the Ministers and MLAs sit in the assembly, they should remember that they have been chosen and elected by the people, and every word that they say should be dedicated to those very people. The ministers are in service of those people, not their masters, he added. Delhi Assembly speaker Shri Ram Niwas Goyal and Deputy Speaker Rakhi Birla were also present at the occasion.

CM Shri Arvind Kejriwal said, “I want to congratulate you all on the occasion of 72nd Republic Day and Voter’s Day. It is a moment of pride for us that the Ashoka Pillar has been installed in the Delhi Assembly. I want to congratulate all of you, especially Speaker Shri Ram Niwas Goyal Ji. Since the time he has taken the seat of the speaker, he has done some commendable work to improve the infrastructure of the Delhi Legislative Assembly. For instance, the 73rd picture of Raja Nahar Singh ji has been set up in the gallery of the assembly. Many warriors, who fought the war and made sacrifices to make the country self-reliant, you will find their pictures installed in the gallery. You can also witness the courtyard which is full of lights of different colors every evening. It is his initiative that every festival of every religion, be it Hindu, Sikh, Muslim, or Christian is celebrated in the Vidhan Sabha. This is the beauty of this country, our country belongs to people of every religion and culture.”

“On 26th January 1950, the Ashoka Chakra was adopted in the form of the national symbol of India. Now, when it is being installed in the Vidhan Sabha, it will bring back to us, the Ministers and MLAs, the values of India as a democracy and a republic. When we sit in the assembly, we should remember that we have been chosen and elected by the people, and every word that we say should be dedicated to these very people. We are in service of those people, not their masters. I want to thank Hon’ble Assembly Speaker Shri Ram Niwas Goyal Ji, for decorating the Vidhan Sabha with his new ideas and enthusiasm,” he added.

Shri Ram Niwas Goyal said, “I want to welcome you all to the ceremony. For the last 4 years, we organized the constitution ceremony in the park on 26th November, and suddenly we realized there is no particular sign representing the constitution that inspires us. We decided to establish the Ashoka Chakra Pillar in the Vidhan Sabha as it is our national symbol. I am glad that our dream has come true. I also would like to welcome the people who have come from the village of Raja Nahar Singh Ji for their setting up of Raja Nahar Singh Ji’s painting in the Delhi Assembly. I also want to congratulate you all on the occasion of 72nd Republic Day. I would like to thank CM Shri Arvind Kejriwal for gracing the occasion with his presence.”

——————————————————-

दिल्ली विधानसभा——–

*हम जब भी विधानसभा में आएंगे और अशोक स्तंभ को देखेंगे, यह हमें अपनी जनतंत्र और संविधान की याद दिलाएगा- अरविंद केजरीवाल*

*- अपनी गतिविधियों से विधानसभा परिसर को लगातार नई ऊर्जा देने के लिए दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं- अरविंद केजरीवाल*

*- सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा परिसर में अशोक स्तंभ की स्थापना और चित्र गैलरी में राजा नाहर सिंह के चित्र का लोकार्पण किया*

*- हमने विधानसभा परिसर में अशोक स्तंभ को राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया था, मुझे खुशी है कि हमारा यह सपना सच हो गया- राम निवास गोयल*

*नई दिल्ली, 25 जनवरी, 2021*
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा परिसर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज अशोक स्तंभ की स्थापना और चित्र गैलरी में राजा नाहर सिंह के चित्र का लोकार्पण किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब हम जब भी विधानसभा में आएंगे और अशोक स्तंभ को देखेंगे, तो यह हमें अपनी जनतंत्र और संविधान की याद दिलाएगा। सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भी उनकी अलग-अलग गतिविधियों से विधानसभा परिसर को लगातार नई ऊर्जा देने के लिए शुक्रिया अदा किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि हमने विधानसभा परिसर में अशोक स्तंभ को राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया था। मुझे खुशी है कि हमारा यह सपना सच हो गया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर आज अशोक स्तंभ का अनावरण किया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल, दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्षा राखी बिड़लान, कानून मंत्री और वहां मौजूद सभी विधायकों समेत सभी को नए साल के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामानएं और बधाई दी। सीएम ने कहा कि आज वोटर्स डे है, उसकी भी आप सभी को बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली विधानसभा के लिए वाकई बहुत ही गौरव का दिन है। आज दिल्ली विधानसभा के परिसर में अशोक स्तंभ की स्थापना की जा रही है, इसके लिए मैं आप सभी लोगों को और दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं, खासकर दिल्ली विधानसभा के हमारे अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल जी को विशेष तौर पर बधाई देना चाहता हूं। श्री राम निवास गोयल जी जब से विधानसभा के अध्यक्ष बने हैं, तब से उन्होंने विधानसभा के अंदर कई नई-नई चीजें की हैं। जैसे अगर आप गैलरी में जाएंगे, तो वहां पर एक चित्र प्रदर्शनी मिलेगी। इस चित्र प्रदर्शनी में आज राजा नाहर सिंह जी का 73वां चित्र का लोकार्पण किया गया। देश की स्वाधीनता संग्राम में जिन लोगों ने हमारे देश के लिए कुर्बानी दी थी, लड़ाई लड़ी थी, उन लोगों की तस्वीरें आपको गैलरी में देखने को मिलेंगी। शाम होते ही पूरा विधानसभा का परिसर रंग-बिरंगी लाइट के साथ रोज शाम को जगमगाता है। इस तरह की नई-नई कई सारी चीजें विधानसभा अध्यक्ष महोदय श्री राम निवास गोयल जी ने जोड़े हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा पूरे साल इन्होंने एक नई प्रथा चालू की कि हर धर्म के त्यौहार अब विधानसभा में मनाए जाते हैं। चाहे वो हिंदू धर्म हो, चाहे वो सिख धर्म हो, चाहे वो मुस्लिम धर्म हो, चाहे वो ईसाई धर्म हो, हर धर्म के त्यौहार हम सब लोग मिलकर विधानसभा के परिसर में बनाते हैं। यही हमारे देश की खूबसूरती है कि हमारा देश सभी धर्म, सभी जातियों का देश है। सभी लोग यहां पर एक साथ प्यार और मोहब्बत से रहते हैं। आज जो यह स्तंभ लगाया गया है, 26 जनवरी 1950 को इसे राष्ट्रीय चिन्ह के रूप में देश ने अपनाया था। हम जितने भी विधायक दल हैं, मंत्री हैं, हम जब भी अब विधानसभा में आया करेंगे और इसको देखा करेंगे, तो यह हमें अपनी जनतंत्र की याद दिलाए, अपने संविधान की याद दिलाए। जब हम अपनी विधानसभा के अंदर बैठें, तो हमें यह याद रहे कि हमें उन लोगों ने चुन कर भेजा है और हमारा एक-एक काम और हमारा एक-एक शब्द उन लोगों के लिए समर्पित होना चाहिए, जिन लोगों ने हम लोगों को सुनकर के भेजा है। हम उनके सेवक हैं, न कि हम उनके मालिक हैं, यह स्तंभ हमें हर पल यह याद दिलाएगा। एक बार फिर मैं हमारे विधानसभा अध्यक्ष महोदय जी को बहुत बहुत बधाई देता हूं और उनका शुक्रिया अदा करता हूं, जिस तरह से वो अपने विचारों और अपनी अलग-अलग गतिविधियों से लगातार विधानसभा परिसर को नई ऊर्जा देते रहते हैं, उसके लिए मैं बहुत बहुत शुक्रिया अदा करता हूं।

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष माननीय राम निवास गोयल जी ने इस मौके पर कहा है कि मैं आप सभी का समारोह में स्वागत करना चाहता हूं। पिछले 4 वर्षों से हम 26 नवंबर को पार्क में संविधान समारोह का आयोजन कर रहे हैं। हमें अचानक लगा कि संविधान का कोई विशेष संकेत नहीं है, जो हमें प्रेरित कर सके। हमने विधानसभा में अशोक चक्र स्तंभ को राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया। मुझे खुशी है कि हमारा सपना सच हो गया। मैं दिल्ली विधानसभा में राजा नाहर सिंह जी की पेंटिंग की स्थापना के लिए उनके गांव से आए लोगों का भी स्वागत करना चाहूंगा। मैं आप सभी को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं। मैं सीएम अरविंद केजरीवाल जी को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद प्रकट करता हूं।
************

Chief Minister addresses citizens of Delhi marking the occasion of 72nd Republic Day, recalls the contribution of Corona warriors in Delhi’s fight against COVID #AAPatWork

OFFICE OF THE CHIEF MINISTERGOVT. OF NCT OF DELHI***

*Chief Minister Arvind Kejriwal addresses citizens of Delhi marking the occasion of 72nd Republic Day, recalls the contribution of Corona warriors in Delhi’s fight against COVID
*The people of Delhi and the Delhi government have collectively strengthened the health infrastructure which is why our health system was intact even after a severe outbreak, unlike New York where the health system had collapsed completely: CM Arvind Kejriwal
*Till March this year, our dream initiative of providing door-step delivery of ration will be launched; this will be a revolutionary step in changing the ration system: CM Arvind Kejriwal
*The Delhi government is working on providing flats to people living in slums; the slum dwellers will be able to have their own pucca houses soon: CM Arvind Kejriwal
*Even after no tax collection during the pandemic, we continued to provide free electricity and free water schemes; around 38 lakh consumers got zero electricity bills and 14 lakh got zero water bills in the last billing cycle: CM Arvind Kejriwal
*We provide Rs 1 crore as honorary compensation to the families of police officials, army men, and fire service officials who lose their lives in the line of duty: CM Arvind Kejriwal
*Every person in Delhi will have an e-health card by the end of this year under our Health Information Management Scheme (HIMS), patients can also schedule telephonic/online appointments to avoid queues: CM Arvind Kejriwal
*Like 24×7 electricity, the Delhi govt is working to provide 24×7 safe and clean water to every household in Delhi: CM Arvind Kejriwal
*We provided dry ration to 1 crore people, cooked food to 10 lakh people daily, Rs 5000 to auto & taxi drivers, and Rs 10000 to construction workers despite no tax collection during Corona lockdown: CM Arvind Kejriwal
*Our doctors in Delhi initiated home isolation and have treated 3.12 lakh people, until now, which was started for the first time across the world in Delhi and was later adopted by several cities and countries across the globe: CM Arvind Kejriwal
New Delhi:  25th January 2021
Marking the occasion of 72nd Republic Day, CM Shri Arvind Kejriwal addressed the public at the Republic Day celebrations held at the Delhi secretariat. He commended the contributions and sacrifices made by the Corona warriors during the COVID pandemic and its successive lockdown. He said that the people of Delhi and the Delhi government have collectively strengthened the health infrastructure which is why Delhi’s health system was intact even after a severe Corona outbreak, unlike New York where the health system had collapsed completely during the peak. He said that till March this year, the Delhi govt’s dream initiative of providing door-step delivery of ration will be launched, which will be a revolutionary step in changing the ration system in Delhi. He said that the Delhi government is working on providing flats to people living in slums and the slum dwellers will be able to have their own pucca houses soon. Even after no tax collection during the pandemic, the Delhi govt continued to provide free electricity and free water schemes and around 38 lakh consumers got zero electricity bills, and 14 lakh consumers got zero water bills in the last billing cycle and like 24×7 electricity, the Delhi govt is working to provide 24×7 safe and clean water to every household in Delhi, he added. He said that every person in Delhi will have an e-health card by the end of this year under our Health Information Management Scheme (HIMS) and the patients will also be able to schedule telephonic/online appointments to avoid queues. He said that Delhi has provided Rs 1 crore as honorary compensation to the families of police officials, army men, and fire service officials who lose their lives in the line of duty.
CM Shri Arvind Kejriwal said, “Congratulations and best wishes to the people of Delhi and the country on the occasion of Republic Day. For the last year, the Delhiites and the people of the country and the world are grappling with Corona virus. And so, we are celebrating the occasion like this today, just like the way we celebrated Independence Day last year. If not for Corona, we would have celebrated the occasion at Chhatrasal Stadium along with our families and children. I hope that this year, we are relieved of the Corona pandemic.” 
He said, “The last year has been very struggling for the people and the governments. It was a lot more difficult for the Delhi government because Delhi saw a very advanced phase of the pandemic. On November 11, there were 8500 Corona cases in a single day, which were the highest in any city across the world. No city had witnessed these many cases in a day. However, there are various reasons attached to why this happened in Delhi, including how people come from other states to live in Delhi because it is the capital of the country. But the way the people of Delhi countered the situation successfully. In the first week of April in New York City, there were 6300 cases, and we had 8500 cases on November 11. Though the cases in New York were lesser than us, you all must have seen on social media how the entire health system of New York collapsed during the outbreak. The hospitals were fully equipped and patients were in queues outside hospitals. There was no space, the patients were lying in corridors as there was no space in the ICU. Not only New York, but you can also look at how the health systems of almost all major developed cities across the world collapsed. Even after witnessing 8500 cases in a single day, Delhi had 7000 vacant Corona beds in its hospitals. There were no patients lying in the hospitals or roads. The people of Delhi and the Delhi government have collectively strengthened the health infrastructure and services in Delhi, our doctors, officers, medical and para-medical staff have done a superior job in the management of the health system, this is the reason why our health system did not collapse even after a severe outbreak. I want to congratulate the doctors, nurses, officers, medical staff, Corona warriors for managing the system,” 
CM Shri Arvind Kejriwal said, “This was a tough phase, people lost their livelihoods, jobs, shops, markets, and factories were closed. Even the governments faced a tough time because there was no tax collection and without that, we were worried about how to pay our employees. But in such a difficult time, I am happy that Delhi handled the situation in a stable manner. At a time when people lost their livelihoods and they could not eat, the Delhi government paid their employees and arranged for money from various sources, and provided dry ration to 1 crore people every month. 10 lakh people were provided cooked food every day, the arrangements were made in schools. We deposited Rs 5000 each to the bank account of auto and taxi drivers during the lockdown. Around 1,56,000 auto and taxi drivers received this financial assistance, and no other state government did it. We deposited Rs 10000 each in the bank accounts of around 44000 construction workers. We arranged for food and medicines for anyone in need.” 
He said, “When the whole world was fighting the Corona pandemic while waiting for a vaccine to tackle it, our doctors took an initiative and gave plasma therapy to the world. In April 2020, plasma therapy trials were started in ILBS and other Delhi govt hospitals. I am extremely proud of my doctors when I say that Delhi’s first plasma bank was started on July 2. Since then, two more plasma banks, one in LNJP and the other in GTB have been started. Till today, 4929 people have been administered plasma, which means around 5000 lives have been saved by plasma therapy. We saw health systems collapsing in many developed countries, hospitals and ICUs were full, patients were lying in corridors and roads. When we studied the reason behind the massacre, we found out that every sick patient was taken to the hospital. As a result, hospitals were filled with patients with mild symptoms or who were asymptomatic and serious patients were lying on roads. Our doctors in Delhi initiated home isolation, which was started for the first time across the world in Delhi. We decided that asymptomatic and patients with mild patients will be treated at their homes. Our team of doctors visits the patients’ homes, provide them with kits and all necessary information. For the first time in the world, we had provided oxymeters to the patients in home isolation. Every morning and evening, our doctors would call the patients to inqui re about their health. He/she would ask the patients to measure their oxygen levels and on being at a lower side, the patient would be shifted to a hospital as soon as possible for treatment. As a result, only one-two patients in home isolation lost their lives. Until now, around 3,12,425 people have been treated under home isolation. Since Delhi started home isolation, the whole country and the whole world adopted it on the lines of Delhi. If we had not started home isolation, these 3.12 lakh patients would have gone to hospitals and our beds would have been full. It was due to the excellent management of our doctors and officers, that we had 7000 vacant beds at a time when we witnessed 8500 Corona cases in November. Not only did we launch home isolation, but we also provided treatment to the patients in the hospitals. Our government and private hospitals served the people collectively as a team. We learnt from the difficulties faced by other cities are countries across the world. We saw that at many places, the governments passed orders without taking people in confidence, many private hospitals shut their doors and refused to function. Their doctors and nurses refused to work. On the other hand, we passed every single order in Delhi after taking the people in confidence, we made them a part of decision making. The private hospitals supported us fully, I want to take the opportunity today to thank the private hospitals, and the doctors and nurses in those hospitals for being with us. Our government hospitals did a commendable job. A former minister from Uttarakhand, Shri Rajendra Singh Bhandari Ji came to Delhi for treatment and he was admitted to GTB hospital. He gave so many blessings when he was discharged, and left a message for me saying that the doctors and nurses in Delhi are the best and he could not have gotten better treatment.” 
“Our Corona Warriors did a commendable job during the pandemic. This pandemic poses a lot of questions like the implications of the infection, its seriousness, and the consequences it would have on our families. Our Corona warriors also had the same concerns, but they put their lives at stake to serve the people. To salute the contributions of our Corona warriors, the Delhi government launched a unique scheme wherein, if a Corona warrior, be it CDVs, police, doctors, sanitation workers, lose their lives to Corona, the Delhi government will provide their families with the financial assistance of Rs 1 crore. Around 9 Corona Warriors lost their lives and I personally went to their homes to provide honorary assistance of Rs 1 crore to their families,” he added. 
CM Shri Arvind Kejriwal said, “This was a difficult time for our government, we had no tax collection. People started having concerns about whether the free electricity scheme would continue, the free water scheme would continue, but with commending financial management, we continued providing free schemes to the people. Delhi has a total of 52 lakh domestic consumers of electricity, and around 38 lakh domestic consumers have received zero electricity bills in the last billing cycle, which equals 73%. In the summers of 2014 before our government was formed, there used to be power cuts for 7-8 hours. In the last 6 years, we have arranged for continuous electricity for the Delhiites, changed tattered cables and transformers. Today, the people of Delhi get 24×7 free electricity, which is like the 8th wonder of the world. Delhi is a state that gets electricity from other states which is expensive. Even after that, we provide free electricity to all. Many states manufacture their own electricity and yet, they have frequent power cuts and provide expensive electricity to their people.” 
“There are 25 lakh water consumers in Delhi, out of which 14 lakh water consumers have received zero bills in the last billing cycle, which is around 56% of consumers. I have had several meetings with the water department and the Delhi Jal Board is working in full swing to provide 24×7 safe and clean water in the next 5 years. The miracle that happened in the electricity sector will be repeated in the water sector,” he added. 
CM Shri Arvind Kejriwal said, “A few years back, we had launched a scheme for our brave police officials, brave soldiers, and brave fire department officials, who put their lives at stake daily for others. I have been told that many police officials continue with their duties for longer hours due to a dearth in numbers of police officials. They have to risk their lives to protect us. Our soldiers are protecting us by fighting with the enemies on the borders and risking their lives. Our Bravehearts of the Delhi Fire Services have to do their tough duty if there are fire mishaps, many lose their lives. These people were not paid heed to before our government was formed. I have been told that only a sewing machine was given to their families in case of compensation. We decided that Rs 1 crore would be given to their families as financial assistance in case our officials in police, army, and fire services lose their lives. There is no value of one’s life and our Bravehearts are like diamonds. But, their families should feel that they were respected for their services. Since the launch of the scheme, we have given honorary compensation of Rs 1 crore to the families of 19 Delhi Police officials, 6 fire service officials, and 3 soldiers belonging to Delhi.”
“A poor person in Delhi has to go to the ration shop, stand in queues, the shops are not open at times and the shopkeepers also behave badly with them. Sometimes, he doesn’t get his fair share of ration. I am glad that till March this year, our dream initiative of providing door-step delivery of ration will be launched. People will not be required to come to ration shops anymore. If you have to get 25 kgs of wheat and 10 kgs of rice included in the ration, these will be delivered with proper packing to your home and you will not have to go to the shops and stand in queues. I think this will be a revolutionary step in changing the entire ration system,” he added. 
CM Arvind Kejriwal said, “Our health department has done a commendable job in the last year. We are going to issue health cards for the people of Delhi this year. You can take this health card to any government hospital, you will have a health ID, you will not be required to carry any documents or medical slips because all your health record and history will be stored in that health card. You will also not be required to stand in queues in the hospitals, you can schedule an online/telephonic appointment with your doctor and you can reach your doctor on time, without having to wait in queues. We will start with government health infrastructure first, including hospitals, mohalla clinics, polyclinics, dispensaries, society hospitals, and later on private hospitals will be added. Our Health Information Management System (HIMS) will be completed this year.”
“The Delhi Jal Board is working to clean the Yamuna river. I have convened several meetings with the board and I hope that we will be able to fulfill all the dreams of the Delhiites. All the projects are running on time,” added the CM. 
CM Shri Arvind Kejriwal said, “The Delhi government is working on providing flats to people living in slums, and I need support from all. In some places, the people living in slums remain a bit hesitant in moving to the flats, I want to appeal to them that you and your family cannot have a bright future in the slums. The Delhi government is constructing flats for you. I have had several meetings with the officials and I hope that we will be able to provide flats to all slum dwellers in Delhi in the coming days.” 
“I pray that humankind gets relieved from the Corona pandemic so that we get back to our normal lives. The vaccination drive has started and I hope that we will get end the pandemic now that the vaccination has arrived. Our lives will be able to get back on track, and we will be able to work for the service of the people,” he added.
———-–——————————————–
मुख्यमंत्री कार्यालय,एनसीटी, दिल्ली सरकार।———
*दिल्ली में मार्च से राशन की डोर स्टेप डिलिवरी शुरू होगी, लोगों को लंबी लाइनें लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सरकार उनके घर राशन भेजेगी- अरविंद केजरीवाल
*-झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को घर देने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है, बहुत जल्द झुग्गियों में रहने वाले सभी लोगों को पक्का मकान मिलेगा- अरविंद केजरीवाल
*- कोरोना के मुश्किल हालातों में भी हमने दिल्ली की जनता को मिलने वाली सुविधाएं बंद नहीं होने दी और बिजली-पानी जैसी फ्री सुविधाएं जारी रखी- अरविंद केजरीवाल
*- हमारे पुलिसकर्मी, सेना के जवान और फायर सर्विस के लोग अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी सेवा करते हैं, हम उनके परिवारों को अकेला नहीं छोड़ते, बल्कि उन्हें एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देते हैं- अरविंद केजरीवाल
*- साल के अंत तक दिल्ली के हर नागरिक का अपना हेल्थ कार्ड होगा, लोग डाॅक्टर से मिलने का समय आॅनलाइन ले सकेंगे, सरकारी अस्पतालों से इसकी शुरूआत होगी – अरविंद केजरीवाल
*- दिल्ली के लोगों को आने वाले कुछ सालों के अंदर बिजली की तरह ही 24 घंटे साफ और फ्री में पानी मिलेगा, दिल्ली जल बोर्ड इस पर मुस्तैदी से काम कर रहा है- अरविंद केजरीवाल
*- हमने अपने हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया, एक दिन में 8.5 हजार कोरोना के केस आने पर भी हमारा हेल्थ सिस्टम ध्वस्त नहीं हुआ, जबकि कई विकसित देशों के हेल्थ सिस्टम ध्वस्त हो गए थे- अरविंद केजरीवाल
*- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में ध्वाजारोहण कर दिल्ली और देश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी
नई दिल्ली, 25 जनवरी, 2021
मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली सचिवालय में ध्वाजारोहण कर दिल्ली और देश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि दिल्ली में मार्च से राशन की डोर स्टेप डिलिवरी शुरू होने जा रही है। लोगों को लंबी लाइनें लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सरकार उनके घर राशन भेजेगी। झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को घर देने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। बहुत जल्द उन्हें पक्का मकान मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के मुश्किल हालातों में भी हमने दिल्ली की जनता को मिलने वाली सुविधाएं बंद नहीं होने दी। हमारे पुलिसकर्मी, सेना के जवान और फायर सर्विस के लोग अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी सेवा करते हैं। हम उनके परिवारों को अकेला नहीं छोड़ते, बल्कि उन्हें एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि साल के अंत तक दिल्ली के हर नागरिक का अपना हेल्थ कार्ड होगा और लोग डाॅक्टर से मिलने का समय आॅनलाइन ले सकेंगे। हमने अपने हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया। एक दिन में 8.5 हजार कोरोना के केस आने पर भी हमारा हेल्थ सिस्टम ध्वस्त नहीं हुआ, जबकि कई विकसित देशों के हेल्थ सिस्टम ध्वस्त हो गए थे। इस समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और विधायकों के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
*दिल्ली की जनता और सरकार ने मिल कर कोरोना महामारी का सफलता पूर्वक सामना किया- श्री  अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली सचिवालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण के उपरांत दिल्ली और देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पूरे देश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरा विश्व, पूरा देश और हम सब दिल्लीवासी, पिछले एक वर्ष से कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, संघर्ष कर रहे हैं। यही कारण है कि हमने अपना स्वाधीनता दिवस भी और आज गणतंत्र दिवस भी, हम लोग दिल्ली सचिवालय में मना रहे हैं, नहीं तो हम सब लोग छत्रसाल स्टेडियम में बड़े पैमाने पर अपने बच्चों के साथ मनाया करते थे। मैं उम्मीद करता हूं कि इस वर्ष हम सब लोगों को कोरोना की महामारी से छुटकारा मिलेगा पिछला एक साल सबके लिए बहुत मुश्किल रहा, जब हम सब लोग इस महामारी से जूझ रहे थे। दिल्लीवासियों के लिए खासकर यह एक साल और ज्यादा मुश्किल रहा, क्योंकि दिल्ली ने कोरोना की महामारी का बहुत प्रचंड रूप देखा। 11 नवंबर को दिल्ली में एक दिन में लगभग 8.5 हजार कोरोना के केस आए, जो प्रतिदिन केस आते हैं। कहा जाता है कि विश्व के किसी और शहर में इतने ज्यादा केस कहीं नहीं आए। दिल्ली में एक दिन में इतने सारे केस आने के कई सारे कारण हैं। दिल्ली देश की राजधानी है, पूरी दुनिया व देश भर से लोग यहां आते हैं, लेकिन अच्छी बात यह रही कि दिल्ली के लोगों ने और सरकार ने मिलकर इसका सफलतापूर्वक सामना किया। 
*हमने अपने हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया और एक दिन में 8.5 हजार केस आने पर भी हमारा हेल्थ सिस्टम ध्वस्त नहीं हुआ- श्री  अरविंद केजरीवाल
सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका केे शहर न्यूयार्क में अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में 6300 केस आए थे, न्यूयार्क में हमसे काफी कम किए थे, लेकिन सोशल मीडिया पर आप लोगों ने वीडियो देखे होंगे कि किस तरह से केवल 6300 केस में भी न्यूयार्क की पूरी स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त कर गई। वहां पर मरीजों की अस्पतालों के बाहर सड़कों पर लाइनें लगी हुई थी, अस्पताल भरे हुए थे, अस्पतालों में जगह नहीं थी, वहां पर अस्पतालों के काॅरिडोर में जगह नहीं थी। मरीज काॅरिडोर में पड़े हुए थे, वहां पर आईसीयू में जगह नहीं थी। केवल न्यूयार्क ही नहीं, आप दुनिया के अंदर जितने भी विकसित देश हैं, उसमें से किसी भी शहर को उठाकर देख लीजिए, जहां-जहां जहां कोरोना केस ज्यादा हुए, वहां पर उनका पूरा स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त कर गया, लेकिन दिल्ली के अंदर जब 11 नवंबर को सबसे ज्यादा 8.5 हजार केस आए, उस दिन भी दिल्ली के अस्पतालों में 7000 कोरोना के बेड खाली पड़े थे। हमारे किसी भी अस्पताल के अंदर कॉरिडोर में मरीज नहीं थे, हमारे किसी भी अस्पताल के बाहर सड़कों पर मरीज नहीं थे, हम सब दिल्ली वासियों ने मिलकर, दिल्ली सरकार ने मिलकर अपनी जो पिछले 5 साल के अंदर दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया है, उसको मजबूत किया है, हमारे डॉक्टर ने, हमारे मेडिकल स्टाफ ने, हमारे पैरामेडिकल स्टाफ ने, हमारे आधिकारियों ने मिलकर के, पूरे स्वास्थ्य प्रणाली को जो दुरुस्त किया और कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह से शानदार प्रबंधन किया, यह उसी का नतीजा है कि ऐसी महामारी के दौर में भी जब सबसे ज्यादा केस दिल्ली के अंदर आ रहे थे, हमारा हेल्थ सिस्टम ध्वस्त नहीं हुआ और हम उसका प्रबंधन करने में लगे हुए थे। इसके लिए मैं अपने सभी अधिकारियों को, सभी डॉक्टर को, सभी मेडिकल स्टाफ को, सभी कोरोना योद्धाओं को दिल से बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं।
*हमने कोरोना काल में हर महीने एक करोड़ लोगों को राशन दिया, 1.56 लाख चालकों को 5-5 हजार और निर्माण मजदूरों को 10-10 हजार रुपए दिए-  श्री अरविंद केजरीवाल*
सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत कठिन दौर था, जब लोगों की नौकरियां चली गई, रोजगार चले गए, दुकानें बंद हो गई, मार्केट बंद हो गए, फैक्ट्रियां बंद हो गईं। यह सरकारों के लिए भी बड़ा मुश्किल दौर था। सरकार का टैक्स आना बंद हो गया। बड़ी चिंता होने लगी कि तनख्वाह कैसे देंगे? लेकिन मुझे बेहद खुशी है कि ऐसे कठिन दौर में हम सब दिल्ली वासियों ने मिलकर स्थिति को संभाला। हमने न केवल अपनी सारी तनख्वाहें दीं, बल्कि ऐसे कठिन दौर के अंदर जब लोगों को रोटी के लाले पड़ रहे थे, लोगों के घर के अंदर चूल्हा जलना मुश्किल हो रहा था, ऐसे समय में दिल्ली सरकार ने एन-केन-प्रकारेण कहीं से भी व्यवस्था पैसे की करके दिल्ली की दो करोड़ आबादी में से एक करोड़ लोगों को कोरोना काल के दौरान हर महीने सूखा राशन दिया। 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से हर महीने लोगों को सूखा राशन दिया गया। 10 साल लोगों को हर रोज लंच और डिनर की व्यवस्था की गई। स्कूलों के अंदर रसोई की व्यवस्था की गई। हम नहीं चाहते थे कि लोग कोरोना से बच जाएं और भूख से मर जाएं। उस दौरान ऑटो और टैक्सी सब चलने बंद हो गए थे, हमने ऑटो और टैक्सी ड्राइवर को 5-5 हजार रुपए उनके बैंक खाते में जमा कराएं। हमने लगभग एक लाख 56 हजार ऑटो और टैक्सी ड्राइवर के बैंक खाते में 5-5 हजार रुपए जमा कराएं। पूरे देश में किसी भी राज्य सरकार ने अपने ऑटो और टैक्सी ड्राइवर वालों की सुध नहीं ली, लेकिन दिल्ली सरकार ने अपने ऑटो और टैक्सी ड्राइवर वालों की सुध ली। हमने लगभग 44 हजार कंस्ट्रक्शन वर्कर के खाते में 10-10 हजार रुपए जमा कराएं। पूरे देश में ऐसा करने वाली अकेली दिल्ली सरकार है, जिसने अपने मजदूरों के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपए जमा कराएं। पूरे दिल्ली में कहीं पर भी पता चला कि कोई मुसीबत में है, किसी को खाने की दिक्कत हो रही है, कहीं पता चला कि कोई बीमार है, उस तक दिल्ली सरकार पहुंची। उसके खाने और दवा की व्यवस्था की। 
*दिल्ली ने कोरोना काल के दौरान देश और दुनिया को होम आइसोलेशन व प्लाज्मा थेरेपी दी-  श्री अरविंद केजरीवाल
सीएम  श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरा विश्व जब कोरोना की महामारी से लड़ रहा था, पूरा विश्व जब इसकी दवाई का इंतजार कर रहा था, तब हमारे डॉक्टरों पहल करके दुनिया को प्लाजमा थेरेपी दी। अप्रैल के महीने में दिल्ली के हमारे अस्पतालों के अंदर खासकर आईएलबीएस के अंदर प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल चालू हुए। आज मुझे अपने डाॅक्टरों पर यह कहते हुए बहुत गर्व है कि 2 जुलाई को दुनिया का सबसे पहला प्लाजमा बैंक दिल्ली के अंदर शुरू किया गया। उसके बाद एलएनजेपी अस्पताल और जीटीबी अस्पताल में दो और प्लाज्मा बैंक बने। अभी तक 4929 लोगों को प्लाज्मा दिया जा चुका है। करीब 5000 लोगों की प्लाज्मा के जरिए जान बचाई जा चुकी है। जैसा मैंने बताया कि कई सारे विकसित देशों के अंदर हमने देखा कि किस तरह से उनके पूरे अस्पतालों के सिस्टम ध्वस्त हो गए, अस्पताल भर गए, आईसीयू भर गए, कारिडोर में मरीज पड़े हुए थे, सड़कों पर मरीज पड़े हुए थे, तो हमने इसका अध्ययन किया कि ऐसा क्यों हो रहा है? हमने यह पाया कि जो कोई बीमार होता था, उसको अस्पताल लेकर जाते थे, नतीजा यह था कि जो हल्के लक्षण और और एसिम्टोमैटिक मरीज थे, जिनमें कोई लक्षण नहीं थे, जिनमें थोड़े बहुत लक्षण थे, ऐसे मरीजों से अस्पताल भर जाते थे और गंभीर मरीज सड़कों पर थे। अध्ययन के बाद दिल्ली के हमारे डॉक्टर ने मिलकर होम आइसोलेशन का इजाद किया। दुनिया में सबसे पहले होम आइसोलेशन की शुरूआत दिल्ली में की गई। होम आइसोलेशन में हमने यह तय किया कि जो कम लक्षण वाले मरीज हैं, जो जो एसिम्टोमेटिक मरीज है, जिनको डॉक्टर की जरूरत नहीं है, उनका घर में इलाज किया जाएगा। सबसे पहले दिन, जैसे ही उनकी टेस्ट रिपोर्ट आती है, टेस्ट रिपोर्ट आने के अगले दिन हमारे दिल्ली सरकार के डॉक्टर्स की टीम उनके घर जाती है, उनको किट देकर आती है, सब कुछ समझा कर आती है, उनको एक आॅक्सीमीटर देकर आती है। पूरी दुनिया में यह पहली बार हुआ कि जितने भी बीमार मरीज होम आइसोलेशन में है, उनके घर एक ऑक्सीमीटर दे दिया जाता है और फिर प्रतिदिन सुबह-शाम एक डॉक्टर मरीजों को फोन करके पूछता है कि आप ठीक हैं, कोई तकलीफ तो नहीं है। ऑक्सीजन नापो, कितनी ऑक्सीजन आई, अगर उसकी आॅक्सीजन कम हो, तो तुरंत एंबुलेंस भेज कर उसको अस्पताल के अंदर शिफ्ट कर दिया जाता है। नतीजा यह हुआ कि हमारे होमआइसोलेशन में मुश्किल से कुछ-एक मौत हुई और अभी तक 312425 मरीज हमारे होम आइसोलेशन के अंदर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली ने जबसे होम आइसोलेशन की प्रक्रिया शुरू की, देश भर में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में इस होम आइसोलेशन की प्रक्रिया को दिल्ली से सीख कर इसको अपनाया। आप सोच कर देखिए कि अगर हमारे डॉक्टर यह होम आइसोलेशन शुरू नहीं करते, तो यह 3.12 लाख मरीज अस्पताल में जाते और अस्पतालों के अंदर बेड नहीं मिलते, बेड की कमी पड़ जाती। जब दिल्ली में 8.5 हजार केस आए और 7 हजार बेड खाली पड़े हुए थे, तो बेड इसीलिए खाली पड़े हुए थे, क्योंकि हमारा प्रबंधन बहुत शानदार था। अगर हमारे अधिकारी, डाॅक्टर मिलकर नहीं करते तो हमारी भी वही हालत हुई होती, जो पश्चिम के कई अन्य देशों की हुई। 
*हमने निजी अस्पतालों को भरोसे में लेकर आदेश जारी किए और सबने मिल कर दिल्ली के लोगों की सेवा की- श्री अरविंद केजरीवाल
सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने न केवल होम आइसोलेशन अच्छा किया, बल्कि अपने अस्पतालों के अंदर भी मरीजों के इलाज का बहुत अच्छा इंतजाम किया। इसमें प्राइवेट अस्पताल और सरकारी अस्पताल ने मिलकर एक टीम की तरह काम किया। हमने यह नहीं किया कि तुम प्राइवेट हो, हम सरकारी हैं, बल्कि हम सबने मिलकर एक टीम की तरह दिल्ली के लोगों की सेवा की। हमने दूसरों से सीखा, अपने देश और दुनिया के दूसरे शहरों में किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं। हमने देखा कि कई जगह जब सरकारों ने बिना लोगों को भरोसे में लिए ऊपर से आदेश जारी कर दिए, तो कई प्राइवेट अस्पताल वाले अपने अस्पताल पर ताला लगा कर घर चले गए। कई प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर और नर्स अपने- अपने घर चले गए कि हम नहीं करेंगे। लेकिन दिल्ली के अंदर हम लोगों ने उनके साथ बैठकर एक-एक आदेश जारी किया, उन को भरोसे में लेकर के एक-एक आदेश जारी किया। उनको फैसले लेने वाली टीम का हिस्सा बनाया, इसीलिए प्राइवेट अस्पताल वालों ने हमारा कदम-कदम पर सहयोग किया, इसके लिए आज मैं प्राइवेट अस्पतालों का भी बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, उसमें भी काम करने वाले सभी डॉक्टर और नर्सेज का भी शुक्रिया अदा करता हूं। हमारे सरकारी अस्पतालों ने बहुत शानदार काम किया। मैं उनका मुख्यमंत्री हूं। अगर मैं कहूं कि उन्होंने अच्छा काम किया, तो यकीन नहीं होगा, लेकिन हमारे जीटीबी अस्पताल ने उत्तराखंड के एक पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी जी इलाज कराने आए और जाते समय उन्होंने इतनी दुआएं और आशीर्वाद डॉक्टर और नर्स को देकर गए और मेरे लिए संदेश छोड़कर गए कि मुख्यमंत्री जी को बोलना कि आपके डॉक्टर और नर्स बहुत अच्छे हैं। इससे बड़ा सर्टिफिकेट हमारे लिए और नहीं हो सकता है। 
*दिल्ली सरकार ने कोरोना योद्धाओं को एक-एक करोड़ रुपए की सहयोग राशि दी-  श्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे कोरोना योद्धओं ने इस दौरान बहुत अच्छा काम किया, लेकिन यह ऐसी महामारी थी, जिसमें सब का दिल धक-धक कर रहा था, अगर मुझे यह बीमारी हो गई, तो क्या होगा, अगर मेरे को कुछ हो गया, तो क्या होगा, अगर मेरी मौत हो गई तो क्या होगा, मेरे बाद मेरे परिवार का क्या होगा? कोरोना योद्धाओं के दिल में भी यह डर तो था, सबको अपनी जिंदगी और परिवार प्यारा है, लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की और जिम्मेदार सरकार होने के नाते और हमारे पूरे समाज ने मिलकर कोरोना योद्धाओं को एक तरह से एक सहयोग करने के लिए एक अलग तरह की स्कीम निकाली कि अगर किसी कोरोना योद्धा को लोगों की सेवा करने के दौरान, चाहे वे पुलिस में काम करते हो, चाहे वे अस्पताल में काम करते हों, चाहे वे सफाई कर्मी का काम करते हों, सिविल डिफेंस वालंटियर का काम करते हों, जो भी हमारे कोरोना योद्धा अगर लोगों की सेवा करते हुए कोरोना की ड्यूटी करते हुए, उनको कोरोना हो जाता है और भगवान न करें, उनकी कोरोना की वजह से मौत हो जाती है, तो सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सहयोग राशि देगी। इस दौरान 9 कोरोना योद्धाओं की मौत हुई और सरकार ने उन 9 कोरोना योद्धाओं के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी। मैं खुद उनके घर गया, उनके परिवार के लोगों से मिला और उनके परिवार के लोगों को हमने एक-एक करोड़ रुपए की सहयोग राशि दी। जैसा मैंने बताया कि यह सरकार के लिए बहुत कठिन समय था। 
*दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में भी पानी और बिजली मुफ्त देना बंद नहीं किया-  श्री अरविंद केजरीवाल
सीएम  श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा टैक्स आना बंद हो गया था, लोगों को चिंता लगने लगी कि यह जो बिजली फ्री मिलती है, यह बंद तो नहीं हो जाएगी, जो पानी फ्री मिलता है, वह बंद तो नहीं हो जाएगा, लोग अखबार में पढ़ते थे कि सरकार के पास टैक्स नहीं आ रहा है। लेकिन अच्छा आर्थिक प्रबंधन करके हमने सुनिश्चित किया कि लोगों की बिजली और पानी जो दिल्ली के अंदर फ्री मिलता है, वह फ्री मिलता रहा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि दिल्ली में कुल 52 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। इन 52 लाख उपभोक्ताओं में से 38 लाख परिवारों के जीरो बिजली के बिल आए हैं। दिल्ली में रहने वाले 73 प्रतिशत परिवारों के बिजली के बिल जीरो आए हैं। हमारी सरकार बनने के पहले मुझे याद है कि 2014 की गर्मियों में 7 से 8 घंटे तक की पावर कट होते थे। पिछले 6 साल में दिल्ली के लोगों के लिए समुचित बिजली का इंतजाम किया, जितने खराब ट्रांसफार्मर और केबल थे, उनको बदले। मैं खुद खड़ा होकर उनको बदलाव आया। आज दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है और फ्री बिजली मिलती है। यह दुनिया के आठवें अजूबे जैसा है। देश में ऐसे कई राज्य हैं, जो अपनी बिजली बनाते हैं। दिल्ली तो अपनी बिजली भी नहीं बनाती है, हम दूसरे राज्यों से बिजली खरीदते हैं, महंगी बिजली खरीदने हैं, फिर भी अपने लोगों के लिए 24 घंटे बिजली का इंतजाम कर दिया और फ्री बिजली दे दी। देश के अंदर ऐसे कितने राज्य हैं, जो अपनी बिजली बनाते हैं, फिर भी उनके यहां पावर कट होते हैं, फिर भी उनके पास बिजली की कमी है, फिर भी उनके यहां बिजली इतनी महंगी की है। दिल्ली में 25 लाख पानी के घरेलू उपभोक्ता हैं। पिछली बिलिंग साइकिल में इसमें से 14 लाख लोगों के पानी के बिल जीरो आए हैं, लगभग 56 प्रतिशत लोगों के पानी के बिल जीरो आए हैं। सीएम अरंिवंद केजरीवाल ने कहा कि जल बोर्ड के साथ हमारी कई बैठकें हो चुकी हैं। पूरी मुस्तैदी के साथ हमारा जल बोर्ड काम कर रहा है और उन्होंने पूरा खाका तैयार किया है कि जैसे दिल्ली में बिजली का 24 घंटे इंतजाम किया है, अब पानी का भी 24 घंटे का इंतजाम करना है और आने वाले सालों के अंदर हम अपना यह लक्ष्य पूरा करेंगे, जब हम दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी देंगे। जैसा मैंने बताया कि 56 प्रतिशत लोगों को जीरो बिल पर पानी मिल रहा है, जो चमत्कार बिजली के क्षेत्र में हुआ, वहीं चमत्कार पानी के क्षेत्र में भी होगा, लोगों को 24 घंटे पानी मिलेगा और फ्री में पानी मिलेगा।
*हमारी सरकार ने पुलिस और जवानों की शहादत पर एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने का फैसला किया, पहले की सरकारों ने इन पर ध्यान नहीं दिया-  श्री अरविंद केजरीवाल
सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ साल पहले हम लोगों ने अपने जांबाज पुलिस वालों के लिए, अपने जांबाज सैनिकों के लिए, अपने जांबाज फायर सर्विस के जवानों के लिए, एक योजना चालू की थी। हमारे दिल्ली पुलिस के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर हम दिल्ली वालों की रक्षा करते हैं। मुझे बताया गया कि पुलिस में लोगों की कमी है। कई पुलिसवाले तो लगातार बिना सोए 24 घंटे और 36 घंटे की ड्यूटी करते हैं और कई ऐसे कई मौके आते हैं, जब उनको हम लोगों की रक्षा करने के लिए अपनी जान की बाजी लगानी पड़ती है। हमारे सैनिक बॉर्डर के ऊपर दुश्मन के साथ लड़ रहे हैं और दुश्मन के साथ लड़ते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर हमारे देश की रक्षा करते हैं। हमारे दिल्ली सर्विस के जांबाज हमारे दिल्ली में कहीं भी आग लग जाए, उस आग में घुस कर उसे बुझाने की कोशिश करते हैं और कितने लोग शहीद हो जाते हैं। हमारी सरकारी बनने से पहले इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता था। मुझे बताया गया है कि कोई योजना होती थी, जिसमें उनके परिवार को एक सिलाई मशीन दी जाती थी। हमें तय किया कि ऐसे परिवारों को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। वैसे तो किसी की जान चली जाती है, तो उसकी कोई कीमत नहीं होती है और हमारा एक- एक जवान हीरे के समान है, उसकी कोई कीमत नहीं होती है, लेकिन उसके परिवार को यह लगना चाहिए कि यह देश और समाज उनका सम्मान करता है। इसलिए सरकार ने एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने का फैसला किया। पिछले कुछ सालों के अंदर जबसे यह स्कीम लागू हुई है, हम दिल्ली पुलिस के 19 जवानों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दे चुके हैं। फायर सर्विस के छह जवानों को यह राशि दी जा चुकी है और दिल्ली के रहने वाले तीन जवानों को बॉर्डर के ऊपर शहादत के बाद सम्मान राशि दी जा चुकी है। 
*अब दिल्ली के लोगों के घर पहुंचेगा राशन, मार्च से शुरू होगा राशन की डोर स्टेप डिलिवरी- श्री अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे कहते हुए बड़ी खुशी है कि मार्च के महीने तक एक बहुत बड़ी योजना शुरू होने जा रही है। हमारा एक सपना था कि गरीब लोगों को सरकार जो राशन देती है, गरीब आदमी को राशन की दुकान पर जाना पड़ता है, लाइनों में लगाना पड़ता है, कई बार राशन की दुकान खुलती नहीं है, कभी-कभी राशन की दुकान वाला बदतमीजी करता है, कभी-कभी उसको पूरा राशन नहीं मिलता है, उसके सामने 100 तरह की समस्याएं होती हैं। मुझे खुशी है कि मार्च के महीने तक डोर स्टेप डिलिवरी आॅफ राशन चालू कर दिया जाएगा, जिसमें अब लोगों को राशन की दुकान पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपको 25 किलो गेहूं और 10 किलो चावल मिलना है, तो 25 किलो की एक शानदार पैकिंग में साफ-सुथरा गेहूं या आटा और 10 किलो चावल की एक बोरी बनाकर आपके घर पहुंचा दिया जाएगा। आपको किसी दुकानदार के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। कहीं पर लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि पूरी शासन व्यवस्था को बदलने के लिए यह अपने आप में बहुत ही बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा। 
*दिल्ली सरकार का हेल्थ मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम इस साल के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगा-  श्री अरविंद केजरीवाल
सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य विभाग ने खासकर पिछले एक साल के दौरान काफी गजब का काम किया है और आने वाले साल में दिल्ली में रहने वाले हर एक नागरिक के लिए हम हेल्थ कार्ड जारी करने जा रहे हैं। इसकी शुरूआत सबसे पहले हम सरकारी अस्पतालों से करेंगे। यह हेल्थ कार्ड ऐसा होगा कि आप किसी भी अस्पताल में उस कार्ड को लेकर जाइए, आपका एक हेल्थ आईडी होगा, आपको कोई पर्ची ले जाने की जरूरत नहीं है। आपका सारा पुराना रिकॉर्ड उस हेल्थ कार्ड के अंदर होगा। आपके जितने टेस्ट हुए, जितनी एक्सरे हुए, आपको जितनी बीमारियां हैं, उन सबकी हिस्ट्री उस कार्ड के अंदर होगी। जब आप अस्पताल में जाएंगे, तो आपको लाइनों में खड़ा होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप डॉक्टर से ऑनलाइन या फोन पर मिलने का ले सकते हैं। आप अपने मिलने के समय पर जाइए और आपको लाइन में खड़े होने की कोई जरूरत नहीं है। अस्पताल में आपको डॉक्टर इंतजार करता हुआ मिलेगा। पहले हम इसकी शुरुआत सरकारी अस्पतालों से करेंगे, उसमें सारे अस्पताल, सभी मोहल्ला क्लीनिक, सभी पॉलीक्लिनिक, सारी डिस्पेंसरी और सारे सोसाइटी वाले अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। उसके बाद सारे निजी अस्पतालों को भी इसमें जोड़ा जाएगा। हमारा हेल्थ मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा।
*हमें उम्मीद है कि हम आने वाले कुछ वर्षों के अंदर सभी झुग्गी वालों को फ्लैट देने में कामयाब होंगे- श्री अरविंद केजरीवाल
सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना की सफाई के लिए दिल्ली जल बोर्ड पूरी मशक्कत के साथ लगा हुआ है। उनके साथ कई सारी हमारी कई बैठकें हुई है और मुझे पूरी उम्मीद है कि जो सपना दिल्ली के लोगों का कई सालों से था, वह सपना अगले कुछ सालों के अंदर जरूर पूरा होगा। इसके अंदर जो भी प्रोजेक्ट हैं, वह सारे समय से चल रहे हैं। झुग्गी वालों को मकान देने की हमारी योजना बहुत तेजी से चल रही है। उनके लिए कई मकान बन चुके हैं। इसमें मैं सब लोगों से सहयोग चाहता हूं, कहीं-कहीं पर झुग्गी में रहने वाले लोग फ्लैट में शिफ्ट होने से थोड़ा कतराते हैं, उन लोगों से मैं निवेदन करना चाहता हूं कि झुग्गी में आपकी जिंदगी, कोई अच्छी जिंदगी नहीं है। आपके बच्चों की अच्छी जिंदगी नहीं है। दिल्ली सरकार आपको अच्छे फ्लैट बनाकर दे रही है। सब लोग फ्लैट में शिफ्ट हों, कई सारे फ्लैट बन चुके हैं और पिछले दिनों में हमारी कई सारी बैठकें हुई हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले कुछ वर्षों के अंदर सभी झुग्गी वालों को हम फ्लैट देने में कामयाब होंगे। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि पिछला साल जो महामारी का गुजरा,  उस महामारी से सारी मानव जाति को मुक्ति मिले और यह साल फिर से हम लोग अपनी सामान्य जिंदगी शुरु कर सके। वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो चुका है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस वैक्सीन के आने से अब कोरोना महामारी से हम सब लोगों को मुक्ति मिलेगी और फिर से जिंदगी पटरी पर आएगी और फिर से हम सब लोग अपने परिवार के लिए, देश के लिए, दिल्ली के लिए, पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर सकेंगे।
****

Dy CM and Minister Counselor for Public Affairs jointly launch 10 week long online English teaching program for 700  Pre Service Teacher Development Program from 9 all women colleges of Delhi #AAPatWork

उपमुख्यमंत्री कार्यालयएनसीटी, दिल्ली सरकार*****

*उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अमेरिकी मिनिस्टर काउंसलर फ़ॉर पब्लिक अफेयर्स डेविड कैनेडी के साथ संयुक्त रूप से दिल्ली के नौ महिला कॉलेज के 700 पूर्व सेवा शिक्षकों के लिए प्री-सर्विस टीचर डेवेलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की*

*प्रोग्राम में दिल्ली के शिक्षा निदेशक, शिक्षा निदेशक के प्रमुख सलाहकार व अमेरिकी दूतावास के पदाधिकारी भी शामिल, अमेरिकी दूतावास के क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय द्वारा संचालित है यह प्रोग्राम*

*हम भविष्य के शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करके वे हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकेंगे :  उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया*

*हम दिल्ली सरकार के स्कूलों में  संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति और पहली महिला को आमंत्रित करते हैं ताकि हमारे छात्रों को उनके साथ बातचीत करने का मौका मिले – मनीष सिसोदिया*

*जब हमारे शिक्षक बेहतर भाषा ज्ञान और 21 वीं सदी के कौशल से लैस होंगे, तो हमारे छात्रों को भी उन्नत शिक्षा देंगे : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया*

*संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला, जिल बिडेन का मानना है कि शिक्षा समानता लाने का बेहतरीन जरिया है, हमें गर्व है कि हम दिल्ली सरकार के साथ काम कर रहे है जो शिक्षा के क्षेत्र में समानता लाने में एक बेहतरीन काम कर रही है – रीजनल इंग्लिश लैंग्वेज ऑफिसर रुथ गुड*

*विश्व दृष्टिकोण विकसित करने में अंग्रेजी महत्वपूर्ण भाषा है, हमारे शिक्षकों, छात्रों को इसका अच्छा ज्ञान जरूरी : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया*

*आर्थिक विकास और छात्रों के बेहतर शिक्षा के लिए अंग्रेजी एक महत्वपूर्ण भाषा है, दिल्ली सरकार और अमरीकी दूतावास को इसके विकास के लिए साथ में काम करते हुए देखना गर्व का विषय – अमेरिकी मिनिस्टर काउंसलर फ़ॉर पब्लिक अफेयर्स डेविड कैनेडी*

नई दिल्ली, 25.01.2021 :
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली के पूर्व-सेवा अध्यापक प्रशिक्षुओं के लिए ‘टीचिंग इंग्लिश फ़ॉर 21st सेंचुरी’ तथा ‘कॉन्टेंट-लैंग्वेज इंटीग्रेटेड लर्निंग स्किल्स’ नामक सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च किया। इस मौके पर भारत स्थित अमेरिकी दूतावास के मिनिस्टर काउंसलर फॉर पब्लिक अफेयर्स  डेविड कैनेडी  व दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय भी मौजूद थे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिकी दूतावास और दिल्ली सरकार पिछले 5 सालों से अध्यापक शिक्षण के क्षेत्र में काम कर रही है। अब हमें भविष्य के शिक्षकों को तैयार करना है, जो 21वीं शताब्दी के कौशलों से लैस हो।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अंग्रेजी अब वैश्विक स्तर पर एक जरूरी भाषा बन चुकी है। हम शिक्षकों को और अधिक रचनात्मक तरीके से छात्रों को पढ़ाने में मदद करना चाहते हैं। इस पाठ्यक्रम के जरिए हम शिक्षण के नए तरीके सीखने के लिए पूर्व-सेवा प्रशिक्षु अध्यापकों को हर तरह की सहायता एवं प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिकी की पूर्व प्रथम महिला मेलियाना ट्रम्प ने दिल्ली के विद्यालय का दौरा कर दिल्ली के शिक्षा मॉडल व हैप्पीनेस करिकुलम की सराहना की थी। दिल्ली सरकार अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति व प्रथम महिला को भी दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के दौरे के लिए आमंत्रित करती है।

 इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पूर्व-सेवा अध्यापक प्रशिक्षुओं की अंग्रेजी भाषा शिक्षण क्षमता बढ़ाकर अंग्रेजी की उत्कृष्ट पढ़ाई सुनिश्चित करना एवं 21वीं शताब्दी के शिक्षण कौशलों का विकास करना है। इस प्रोग्राम में 700 पूर्व-सेवा अध्यापक प्रशिक्षुओं को शामिल किया गया है।

लॉन्च के दौरान भारत स्थित अमेरिकी दूतावास के क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा अधिकारी रूथ ने दिल्ली सरकार के साथ अमेरिकी दूतावास के लंबे अरसे से जारी सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षकों के उत्कृष्ट प्रशिक्षण की दिशा में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के साथ हमारे संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं। दिल्ली सरकार के साथ मिलकर भविष्य में और ऐसे प्रशिक्षण जारी रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी दूतावास के क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय (RELO) द्वारा पूर्व-सेवाकालीन अध्यापक प्रशिक्षुओं के लिए डिज़ाइन ‘टीचिंग इंग्लिश फ़ॉर 21st सेंचुरी’ तथा ‘कॉन्टेंट-लैंग्वेज इंटीग्रेटेड लर्निंग स्किल्स’ कोर्स की अवधि 10 सप्ताह की है।
अमेरिकी दूतावास के क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय(RELO) ने यह कोर्सेज 3 सप्ताह के पायलट प्रोग्राम के रूप में एसपी मुखर्जी कॉलेज फ़ॉर वुमन में 50 पूर्व-सेवाकालीन अध्यापक प्रशिक्षुओं के साथ किया। पायलट प्रोग्राम की सफलता को देखते हुए दिल्ली व एनसीआर के 9 महिला कॉलेजों के 700 प्रशिक्षुओं के साथ इस प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है। यह प्रोग्राम 12 अप्रैल 2021 तक चलेगा।

———————————————————-

Deputy Chief Minister OfficeNCT, Delhi Government…………………………………..

*Deputy Chief Minister Manish Sisodia and Minister Counselor for Public Affairs David H. Kennedy jointly launched 10 week long online English teaching program for 700  Pre Service Teacher Development Program from 9 all women colleges of Delhi*

*Director Education, Pr Advisor to Director Education alongwith senior officials from US Embassy were present for the launch, the program is conducted by US Embassy’s Regional English Language Office*

*First Lady of United States, Dr. Jill Biden believes that education is a great equaliser, fortunate to have partnership with Delhi government which is working to build an equitable education system – Regional English Language Officer Ruth Goode*

*We invite the First Lady, a great teacher and the President of the United States to visit Delhi government schools and interact with our students – Dy CM Sisodia*

*We are training future teachers, they are getting quality training in advance so that they work for the best of our children – Dy CM Sisodia*

*English is a key language in developing global perspectives, it’s important that our teachers and students are well-equipped with it – Dy CM Sisodia*

*English is an important language for the economic development and student mobility, great to see Delhi government and US embassy jointly working actively on it – Minister Counselor for Public Affairs David H. Kennedy*

*New Delhi : 25.01.2021*

Deputy Chief Minister Manish Sisodia and Minister Counselor for Public Affairs David H. Kennedy jointly launched English teaching program for 700 Pre -service teachers from nine all women colleges of Delhi in the presence of senior officials of Education department of Delhi Govt. and dignitaries from US Embassy.

The Regional English Language Office (RELO) of the U.S. Embassy in New Delhi which has been running virtual teacher training courses successfully for Delhi government school educators, is the host of this pre-service teachers.

The program will have online courses on Teaching English for 21st Century and Content-Language Integrated Learning Skills. Twenty U.S. Department of State-funded Virtual English Language Fellows will lead the ten-week online courses until April 12, 2021.

Minister Counselor for Public Affairs David H. Kennedy acknowledged long association of US Embassy with Delhi Government and appreciated the efforts taken by Deputy CM in ensuring that teachers in Delhi learn from the best.

The courses are designed to address some of the objectives outlined in India’s new National Education Policy (NEP) and will help teachers teach English as well as teach in English. The courses will promote reflective and learner-centered pedagogy as mandated in the NEP, and will enhance teachers’ abilities to support the development of students’ English language proficiency in all subject areas, as well as critical thinking, creativity, collaboration, and other 21st Century skills. This new initiative will also incorporate hands-on experience with new classroom technologies, supporting teachers in addressing some of the pandemic-related challenges they currently face. Graduates will use the skills they learn in the program to benefit tens of thousands of students over the course of their careers.

Regional English Language Office of US Embassy has trained around 800 teachers from Delhi government schools since 2017. They have worked on creating a pool of master trainers who have subsequently trained primary and secondary school teachers on innovative English teaching in classrooms.
*************

Universities will play the lead role in generating employment, their role will be crucial in this fight against unemployment – Deputy CM #AAPatWork #DelhiGovernance

Deputy Chief Minister Office,

NCT, Delhi Government

……………………………

Universities will play the lead role in generating employment, their role will be crucial in this fight against unemployment – Deputy CM Sisodia

Netaji Subhas University of Technology is the only technological university in India named after Netaji – Deputy CM Sisodia

Biggest tribute to the great leader would be to keep aside the differences and work towards creating a strong future of the nation through better education – Deputy CM Sisodia

Netaji’s dreams would be fulfilled when the children of our country would be skilled enough to contribute to its growth and development, this would embody true patriotism – Deputy CM Sisodia

New Delhi : 23.01.2021

Deputy CM Sisodia said that the pandemic has led to massive unemployment across the globe and universities will play the lead role in generating employment. Their role will be crucial in this fight against unemployment. Delhi government’s goal is to inculcate entrepreneurship mindset in the students, and it has taken several steps in this direction. Deputy CM Sisodia was speaking on 125th birth anniversary of Netaji Subhas Chandra Bose. He inaugurated Dr APJ Abdul Kalam lecture hall complex at Netaji Subhas University of Technology. A 50 meter high national flag was also established at the university campus.

Deputy CM Manish Sisodia said that the biggest tribute to Netaji would be to keep aside differences and work towards creating a strong future of the nation through better education. Netaji’s dreams would be fulfilled when the children of the country would be skilled enough to contribute to its growth and development. This would embody true patriotism. He said that the Netaji Subhas University of Technology is the only technological university in India named after Netaji.

Deputy CM Sisodia lauded the University students saying that it is due to their performance that the University’s name is taken all over the country with a sense of pride. This is a matter of pride for Delhi government. Students of Delhi Government schools are making the country proud with their exceptional performance in international Olympiads. This is the result of concerted and honest efforts by the students, teachers and officials of the Delhi Government. This has also been recognised by the NITI Aayog which ranked Delhi Government schools at the top in its recently released report. It is the dream of the Delhi Government to make Delhi’s higher education the best performing in India and the world. Along with renewed vision, continuous and determined efforts are required to make this dream a reality.

There are 11 halls in the new lecture complex with a capacity to house 1500 students. A new computer centre was also started at the University which can have 400 computers. 14 graduate and 12 post-graduate courses have been started in the University, due to which the enrolment has risen. Two new campuses – Geeta Colony in the east and Jaffarpur in the west, have been added to the University. Netaji Subhas University of Technology is ranked at fifth place in the Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements.

Vice Chancellor of Netaji Subhas University of Technology, Prof. JP Saini thanked Delhi government for its continuous cooperation to the University. Secretary Education H Rajesh Prasad, Director Higher Education Azimul Haque, Vice Chancellor of Delhi Technical University Prof. Yogesh Singh, Vice Chancellor of Ambedkar University Prof. Anu Singh Lather and Vice Chancellor of Delhi Skills and Entrepreneurship University Prof Neharika Vohra were also present at the function.
————————————-/—-//———-
*

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार


बेरोजगारी से युद्ध लड़ने के लिए हमें विश्वविद्यालयों को रोजगार की गंगोत्री बनाना होगा : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नेताजी के नाम पर भारत का एकमात्र प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय है एनएसयूटी : सिसोदिया

आपस के भेदभाव को भुलाकर, बेहतर शिक्षा के माध्यम से भारत के भविष्य को संवारना नेताजी को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि : उपमुख्यमंत्री

नेताजी के सपने का भारत तब बनेगा, जब बच्चे कुशल बनकर देश के विकास में योगदान दें। यही सच्ची देशभक्ति है : उपमुख्यमंत्री

नई दिल्ली, 23 जनवरी 2021

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बेरोजगारी से युद्ध लड़ने के लिए हमें विश्वविद्यालयों को रोजगार की गंगोत्री बनाना होगा। दिल्ली सरकार का लक्ष्य विद्यार्थियों में उद्यमिता की सोच विकसित करना है। इसके लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सारे विश्व में बेरोजगारी एक चुनौती के रूप में सामने आई है।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने आज यह बात कही। उन्होंने आज नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में 50 मीटर ऊंचे राष्ट्रध्वज भी स्थापित किया गया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपस के भेदभाव को भुलाकर, बेहतर शिक्षा के माध्यम से भारत के भविष्य को संवारना नेताजी को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। नेताजी के सपने का भारत तब साकार होगा, जब देश के बच्चे कुशल बनकर देश के विकास में अपना योगदान दें। यही सच्ची देशभक्ति है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी के नाम पर यह भारत का एकमात्र प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय है। इस संस्थान के स्टूडेंट्स के शानदार प्रदर्शन के कारण देश भर में नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नाम बहुत गर्व से लिया जाता है। यह दिल्ली सरकार के लिए गौरव की बात है। आज दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के छात्र अंतरराष्ट्रीय ओलिंपियाड में भारत का परचम लहरा रहे हैं। यह विद्यार्थियों, शिक्षकों व दिल्ली के ईमानदार सरकार के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। यही कारण रहा है कि केंद्र सरकार के नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली के सरकारी विद्यालयों को प्रथम स्थान दिया है। अब दिल्ली सरकार का यह सपना है कि उच्च शिक्षा में भी दिल्ली के संस्थान भारत एवं विश्व में अव्वल स्थान प्राप्त करें। इसके लिए नई सोच के साथ निरंतर मेहनत करने की आवश्यकता है।

उल्लेखनीय है कि नए लेक्चर कॉम्प्लेक्स में ग्यारह हॉल है जिसमें 1500 विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता है। विश्वविद्यालय में 400 कंप्यूटर क्षमता के कंप्यूटर सेंटर की शुरुआत हुई है। विश्वविद्यालय में 14 नए स्नातक व 12 नए स्नातकोत्तर कोर्स शुरू किए गए हैं। इससे विश्वविद्यालय में नामांकन बढ़ा है। गौरतलब है कि एनएसयूटी में गीता कॉलोनी में पूर्वी व जाफरपुर में पश्चिमी कैंपस जोड़े गए हैं। नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टिट्यूट की सूची में पांचवे पायदान पर है।

नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. जेपी सैनी ने दिल्ली सरकार को विश्वविद्यालय को निरंतर सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। समारोह में शिक्षा सचिव एच. राजेश प्रसाद, तकनीकी शिक्षा निदेशक अजीमुल हक़, उपकुलपति डीटीयू प्रो. योगेश सिंह, उपकुलपति अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रो.अनु लाथर, उपकुलपति कौशल विश्वविद्यालय प्रो. निहारिका वोहरा उपस्थित थे।


I appeal to the children to come forward with their suggestions regarding improvements in the Child Care Institutions: Shri Rajendra Pal Gautam #AAPatWork

महिला एवं बाल विकास मंत्री कार्यालय,एनसीटी, दिल्ली सरकार—————-
*

*मैं बच्चों से अपील करता हूं कि वे बाल देखभाल संस्थानों में सुधार को लेकर अपने सुझावों बताएं, हम उसे लागू करेंगे- राजेंद्र पाल गौतम*

*- हम पूरे देश के लिए बाल देखभाल संस्थानों के संदर्भ में दिल्ली को एक मॉडल राज्य बनाएंगे- राजेंद्र पाल गौतम*

*- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दिल्ली सरकार की ओर से हस्ताक्षर अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए*

*नई दिल्ली, 23 जनवरी, 2021।*
दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शनिवार को कहा कि मैं बच्चों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाल देखभाल संस्थानों में सुधार के बारे में अपने सुझावों बताएं। हम पूरे देश के लिए चाइल्ड केयर संस्थानों के मामले में दिल्ली को एक आदर्श राज्य बनाएंगे। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दिल्ली सरकार ने हस्ताक्षर अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया।

महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने डीडब्ल्यूसीडी मुख्यालय से डिजिटल बाल संवाद करते हुए बाल देखभाल संस्थानों में रहने वाले बच्चों को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों ने कविताएं सुनायीं, गीत गाए और मंत्री से संवाद किया। इस अवसर पर राजेंद्र पाल गौतम ने डीडब्ल्यूसीडी के प्रोजेक्ट श्रीजन का उद्घाटन भी किया। यह प्रोजेक्ट बाल देखभाल और महिला संस्थानों के बीच रचनात्मक गतिविधियों और हस्तक्षेपों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के दौरान चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशंस के बच्चों ने पोस्टर तैयार किए। साथ ही इस विषय पर अपनी भावनाओं और विचारों को व्यक्त करते हुए नारे लिखे। बच्चों के रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी डीडब्ल्यूसीडी मुख्यालय में लगाई गई थी। इसका उद्घाटन मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डब्ल्यूसीडी निदेशक डॉ. रश्मि सिंह ने डीडब्ल्यूसीडी के अध्यक्ष अनुराग कुंडू सहित अन्य अधिकारियों का स्वागत किया।

डिजिटल बाल संवाद को संबोधित करते हुए राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि मैं बच्चों से अपील करता हूं कि वे बाल देखभाल संस्थानों में सुधार के बारे में अपने सुझावों आगे आकर हमें बताएं। हम पूरे देश के लिए बाल देखभाल संस्थानों के संदर्भ में दिल्ली को एक मॉडल राज्य बनाएंगे।

इस दौरान राजेंद्र पाल गौतम ने बाल देखभाल संस्थानों में सुधार को लेकर बच्चों से आगे आकर सुझाव बताने की अपील की। साथ ही प्रोजेक्ट श्रीजन के रूप में रचनात्मक मंच की कल्पना करने के लिए डीडब्ल्यूसीडी निदेशालय की भूमिका की सराहना की। पूरे देश के लिए बाल देखभाल संस्थानों के संदर्भ में दिल्ली को एक मॉडल राज्य बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम में मंत्री सहित सभी अतिथियों ने एक विशेष संदेश और हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। मंत्री ने हस्ताक्षर अभियान में संदेश लिखा कि उनके माता-पिता के लिए लड़कियों की देखभाल।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं की स्थिति को बेहतर बनाना है। इसके अलावा बच्चों के बीच असमानता मिटाने के लिए सरकार के बाल देखभाल संस्थानों को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटियों को सशक्त बनाओं’ के आधार पर चलाएं।

————————————-/—///———

OFFICE OF THE WOMEN AND CHILD DEVELOPMENT MINISTERGOVERNMENT OF NCT OF DELHI*************

*National Girl Child Day Celebrations*

*I appeal to the children to come forward with their suggestions regarding improvements in the Child Care Institutions: Shri Rajendra Pal Gautam*

*We will make Delhi a model state in terms of Child Care Institutions for the entire country: Shri Rajendra Pal Gautam*

*On the occasion of National Girl Child Day Delhi Govt holds signature campaign and cultural programs*

 NEW DELHI :  23rd January 2021 
Delhi Women and Child Welfare Minister Shri Rajendra Pal Gautam on Saturday said that I appeal to the children to come forward with their suggestions regarding improvements in the Child Care Institutions. He said that we will make Delhi a model state in terms of Child Care Institutions for the entire country. On the occasion of National Girl Child Day Delhi Govt holds signature campaign and cultural programs.

Shri Gautam said, “I appeal to the children to come forward with their suggestions regarding improvements in the Child Care Institutions. We will make Delhi a model state in terms of Child Care Institutions for the entire country.”

The Department of Women and Child Development (DWCD) of the Delhi government celebrated National Girl Child Day with Shri Rajender Pal Gautam, Minister of Women and Child Development having a ‘Bal Samvad’ or virtual interactive session from the headquarters of DWCD with the children residing in Child Care Institution. The children recited poems, sang songs and directly conversed with the minister. On the occasion, the minister inaugurated DWCD’s Project Srijan which promotes the exchange of creative activities and interventions by all the Child Care and Women Institutions. With this, the department kicks off regular monthly ‘Bal Samvads’ to be held with the child care institutions.

To celebrate National Girl Child Day the children of Govt. run Child Care Institutions prepared posters and wrote slogans expressing their feelings and views on the subject. An exhibition of their work was put up at the DWCD headquarters where it was inaugurated by the Minister with the lighting of diyas. Director, WCD Dr. Rashmi Singh welcomed all the distinguished guests and the other members present, namely- Shri Anurag Kundu, Chairperson, along with all officials of DWCD, Member Secretary & Member, DCPCR, and Chairpersons of all Child Welfare Committees (CWCs).

Shri Gautam urged the children to come forward with their suggestions regarding improvements in the Child Care Institutions. In his address, the Minister appreciated the role of the Directorate of DWCD for conceiving a creative platform in the name of Project Srijan and gave his commitment towards making Delhi a model state in terms of Child Care Institutions for the entire country.

All the guests participated in a special messaging and signature campaign. The minister also participated in the signature campaign, writing the message “Only Girls Care for Their Parents.”
The event aimed at uplifting the status of the Girl Child and highlighting the flagship campaign to eradicate inequalities amongst the Children residing in Govt. run Child Care Institutions with the theme “Beti Bachao, Beti Padhao, Betiyon Ko Sashakt Banao.”
*************

The Rani Khera IT Park construction project should be completed within the stipulated deadline: CM #AAPatWork

मुख्यमंत्री कार्यालय,एनसीटी, दिल्ली सरकार———–

*रानीखेड़ा टेक्नोलाॅजी पार्क का जल्द शुरू होगा विकास कार्य, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार*
*- पहले चरण का विकास कार्य मई 2023 और दूसरे चरण का कार्य मई 2025 तक पूरा किए जाने की तय की गई समय सीमा*
*- टेक्नोलाॅजी पार्क के विकसित होने के बाद 1.5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 13.5 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तरीके से रोजगार मिलेगा*
*- जिन औद्योगिक क्षेत्रों में अभी ड्रेनेज और सड़क आदि का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है, उसे भी समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए-अरविंद केजरीवाल*
*- सीएम अरविंद केजरीवाल ने उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन और डीएसआईआईडीसी के साथ रानीखेड़ा टेक्नोलाॅजी पार्क को विकसित करने और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहे पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की*
*नई दिल्ली, 22 जनवरी, 2021*
अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा मुंडका के रानीखेड़ा में प्रस्तावित टेक्नोलाॅजी पार्क को विकसित करने का कार्य मई-2021 में शुरू हो जाएगा। दो चरणों में विकसित किए जा रहे इस पार्क के पहले चरण कार्य 2023 और दूसरे चरण का कार्य 2025 में पूरा कर लिया जाएगा। डीएसआईआईडीसी का कहना है कि पार्क के विकसित होने के बाद 1.5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 13.5 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तरीके से रोजगार मिलेगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीएसआईआईडीसी अधिकारियों को रानीखेड़ा टेक्नोलाॅजी पार्क को विकास करने कार्य तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है और इससे संबंधित टेंडर आदि प्रक्रिया की कार्रवाई भी यथाशीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सीएम ने डीएसआईआईडीसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन औद्योगिक क्षेत्रों में ड्रेनेज और सड़क आदि का पुनर्विकास कार्य चल रहा है, उसे भी समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज अपने आवास पर रानीखेड़ा टेक्नोलाॅजी पार्क को विकसित करने और औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहे पुनर्विकास कार्य की समीक्षा के लिए आयोजित उच्च स्तरीय बैठक के दौरान डीएसआईआईडीसी के अधिकारियों को यह दिशा-निर्देशा दिए। इस दौरान दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे।
*रानीखेड़ा टेक्नोलाॅजी पार्क के पहले चरण का मई 2021 में शुरू होगा विकास कार्य*
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने आवास पर नई औद्योगिक पाॅलिसी के तहत बनाए जा रहे रानीखेड़ा टेक्नोलाॅजी पार्क को विकसित करने और डीएसआईआईडीसी में चल रहे पुनर्विकास कार्य को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन और डीएसआईआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। डीएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष टेक्नोलाॅजी पार्क और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में किए जा रहे पुनर्विकास कार्यों को लेकर विस्तार से प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन दिया। अधिकारियों ने सबसे पहले रानीखेड़ा टेक्नोलाॅजी पार्क को विकसित करने को लेकर प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने सीएम को बताया कि रानीखेड़ा टेक्नोलाॅजी पार्क बनाने के लिए संबंधित सरकारी विभागों से सभी जरूरी एनओसी मिल चुकी है, जिसमें बिल्डिंग की उंचाई, फायर, निर्माण कार्य, ड्रेनेज, सीवेज आदि का एनओसी शामिल है। 
डीएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि नई औद्योगिक पाॅलिसी के तहत रानीखेड़ा टेक्नोलाॅजी पार्क अपनी तरह का यह इकलौता पार्क होगा। यह टेक्नोलाॅजी पार्क दो चरणों में बनाया जाना है। इसकेे पहले चरण का निर्माण कार्य आगामी मई 2021 में शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। निर्माण कार्य शुरू करने से संबंधित सभी तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं और पहले चरण का कार्य मई 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी तरह, टेक्नोलाॅजी पार्क के दूसरे चरण का कार्य मई 2023 में शुरू होगा और इसका कार्य मई 2025 में पूरा कर लिया जाएगा। 
*औद्योगिक क्षेत्रों में सभी लंबित पुनर्विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश*
सीएम अरविंद केजरीवाल को डीएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने दिल्ली के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में किए जा रहे पुनर्विकास कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कई औद्योगिक क्षेत्रों में पुनर्विकास और रख-रखाव का कार्य चल रहा है। इसमें ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेस-2, मंगोलपुरी औद्योगिक एरिया, मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र, उद्योग नगर औद्योगिक क्षेत्र, पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र, झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र, झंडेवालान औद्योगिक क्षेत्र, लाॅरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र, कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र, जीटीके रोड औद्योगिक क्षेत्र और भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र बवाना फेस-2 शामिल है। इन औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज और रोड की मरम्मत आदि कार्य किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोविड के चलने औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहे पुनर्विकास कार्य प्रभावित हुए थे। बाद में इन विकास कार्यों को पूरा करने के लिए नई समय सीमा निर्धारित की गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई डेड लाइन के अंदर सभी विकास कार्य को पूरा करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों में जो भी विकास कार्य लंबित हैं, उन्हें नई डेडलाइन के अंदर अवश्य पूरा कर लिया जाए। 
*रानीखेड़ा टेक्नोलाॅजी पार्क में प्रदूषण रहित औद्वद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी*
दिल्ली सरकार के निर्देश पर डीएसआईआईडीसी रानीखेड़ा में 147 एकड़ भूमि पर करीब 5 हजार करोड़ रुपए की लागत से एक स्मार्ट एकीकृत आईटी पार्क विकसित कर रहा है। इस पार्क में करीब 30 बिल्डिंग ब्लाॅक होंगे। पूरी तरह से प्रदूषण रहित यह पार्क आधुनिक, उच्च मूल्य, ज्ञान आधारित औद्योगिक इकाइयों जैसे आईटी, आईटीईएस, मीडिया, बायोटेक्नोलॉजी, मेडिकल, बिजनेस सर्विस एंटरप्राइजेज, रिसर्च एंड इनोवेशन हब की स्थापना, फाइनेंशियल सर्विस हब, डिजाइन हब को समायोजित करने के लिए विकसित किया जा रहा है। एमपीडी-2021 के अनुसार, प्रोजेक्ट का लेआउट प्लान पहले ही स्थानीय अधिकारियों से अनुमोदित हो चुका है। उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद करीब 1.5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा, जबकि अप्रत्यक्ष तरीके से 13.5 लाख लोगों रोजगार मिलेगा। यह पार्क रानीखेड़ा के बीच आगामी शहरी विस्तार रोड -2 के करीब स्थित है। प्रोजेक्ट स्थल वर्तमान में एनएच-9 और मुंडका मेट्रो स्टेशन से रोड के जरिए जुड़ा हुआ है, जो रानीखेड़ा से दिल्ली-रोहतक रोड और मुंडका रेलवे स्टेशन को जोड़ता है। यूईआर-2, आईजीआई हवाई अड्डे और डीएसआईआईडीसी प्रौद्योगिकी पार्क से लोगों, वस्तुओं और सेवाओं के तेज और बाधा मुक्त आवागमन के लिए प्रदान करेगा।———————————————————-

OFFICE OF THE CHIEF MINISTERGOVT. OF NCT OF DELHI********

*The Rani Khera IT Park construction project should be completed within the stipulated deadline: CM Shri Arvind Kejriwal*
*Rani Khera Park to be constructed in phases with construction commencing in May 2021; first phase to be constructed by May 2023, second phase to be completed by May 2025*
*CM Shri Arvind Kejriwal directed the officials to complete the pending and on-going redevelopment and maintenance works in DSIIDC industrial areas within the revised deadlines*
*CM Arvind Kejriwal convenes meeting with DSIIDC officials to review development of Rani Khera IT Park and on-going maintenance projects in DSIIDC industrial areas*
NEW DELHI:  22nd January 2021
Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Friday convened a meeting with the Delhi State Industrial and Infrastructure Development Corporation Ltd (DSIIDC) officials to review the development work on the new Rani Khera Technology Park, a new IT business park to be constructed in Delhi. The DSIIDC officials gave a presentation to the CM on the construction work, which will commence from May 2021 onwards. CM Shri Arvind Kejriwal also reviewed the status of the on-going maintenance works in the industrial areas of DSIIDC. 
Delhi Minister of Industries Shri Satyendar Jain and other senior officials were also present in the meeting.
In the meeting chaired by CM Shri Arvind Kejriwal, the officials of the DSIIDC presented the detailed plan for the construction of the business park. The Delhi government will develop this first-of-its-kind business park in seven different phases. The first phase of the Rani Khera Business Park development project is expected to be completed by May 2023 and the second phase of the project is expected to be completed by May 2025. The CM was also apprised that all necessary approvals of the concerned government departments have been duly completed. 
CM Kejriwal has directed the officials to conclude all the works in a time-bound manner. He said, “The entire construction of the project should be completed within the stipulated timeline. It should be done in a time-bound manner.”
CM Shri Arvind Kejriwal also reviewed the status of the on-going maintenance works in the industrial areas of DSIIDC. The new deadlines of the on-going maintenance works have been set up by the departments due to the outbreak of COVID-19. CM Shri Arvind Kejriwal directed the officials to complete the pending and on-going redevelopment and maintenance works in DSIIDC industrial areas as per revised deadlines. 
*Re-development/maintenance works in Industrial Areas of DSIIDC*
Okhla industrial area Phase III Mangolpuri Industrial Area Mayapuri Industrial Area Udyog Nagar Industrial Area Patparganj Industrial Area Jhilmil Industrial Area Jhandewalan Industrial Area Lawrence Road Industrial Area Kirti Nagar Industrial Area GTK Road Industrial Area bhorgarh Industrial Area Bawana Phase 2***************

Deputy CM Sisodia distributed cheques worth INR 7.48 crore as financial assistance to 307 sportspersons #AAPatWork

Deputy Chief Minister Office,NCT, Delhi Government…………………………………

*Deputy CM Sisodia distributed cheques worth INR 7.48 crore as financial assistance to 307 sportspersons*

*NITI Aayog, a central government agency, ranked Delhi government schools highest in the country, a proud achievement for Delhi – Deputy CM Sisodia*

*Sports unite people. When a sportsperson wins medal for the country, it is a matter of pride for the entire nation – Deputy CM Sisodia*

*It is Chief Minister Arvind Kejriwal’s dream that every student plays at least one sport, and every talented sportsperson gets all kind of assistance from the government to excel – Deputy CM Sisodia*

New Delhi : 21.01.2021
Deputy Chief Minister Manish Sisodia urged the sportspersons from Delhi to achieve big and make Delhi and the entire nation proud. In a function organized at Chhatrasal Stadium, he distributed cheques worth INR 7.48 crore as financial assistance to 307 sportspersons.

Deputy CM Sisodia said that Delhi government is ensuring world-class training as well as nutritional requirements of the young sportspersons. He said, “Sports play a crucial role in education. On one hand, Delhi has been at the top position in School Games for last three years. On the other hand, it is receiving accolades for its improved education system. NITI Aayog, a central government agency, ranked Delhi government schools highest in the country. This is a proud achievement for Delhi.”

Deputy CM Sisodia said, “Other governments pay attention to their sportspersons only after they win medals. But, Delhi government is helping the sportspersons during their struggle phase and enabling them to win medals by providing all possible assistance.” Sisodia said that under Delhi government’s Play and Progress scheme, financial assistance of INR 2 lakh for under 14 category and INR 3 lakh for under 17 category is provided. Delhi government provides assistance of upto INR 16 lakhs to talented sportspersons from Delhi. He said that it is Chief Minister Arvind Kejriwal’s dream to that every student plays at least one sport, and every talented sportsperson gets all kind of assistance from the government to excel. That is why Delhi government is running different schemes to promote sports and prepare sportspersons to win medals.

Sports branch at the Directorate of Education, Government of NCT of Delhi has taken several steps to promote sports at the grassroots level to achieve holistic development of students. Delhi is on the top of the medal tally in the National School Games in its 2019-20 edition, bagging close to 1000 medals. Delhi players have also won 39 gold, 36 silver and 47 bronze medals in the third edition of Khelo India Youth Games-2020. Different schemes like Play and Progress, Mission Excellence and Cash incentive to the medal winning sportspersons provide financial assistance to the sports talents from a young age.

Delhi government has done a lot of work to improve the sports infrastructure in the city. There are 17 operational swimming pools under the Sports branch and 8 are under construction. There are many synthetic athletic tracks, synthetic hockey turfs, archery fields and other sports facilities which are already operational. Two sports hostels with training facilities have also been sanctioned at the cost of approximately 100 crores.

The function was attended by Olympic medalist Sushil Kumar along with Secretary Education H Rajesh Prasad, Director Education Udit Prakash Rai and sports nutritionist Ruchika Sodhi.
——————————————————-

उपमुख्यमंत्री कार्यालयएनसीटी, दिल्ली सरकार******

*उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 307 खिलाड़ियों को 7.48 करोड़ रु. की प्रोत्साहन राशि दी*

*केंद्र सरकार के नीति आयोग ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देश में सबसे अव्वल बताया, यह पूरी दिल्ली के लिए गर्व की बात : सिसोदिया*

*खेल के माध्यम से देश में एकजुटता आती है। खिलाड़ी जब देश के लिए पदक लाता है तो सारे देश का सर गर्व से उठ जाता है : उपमुख्यमंत्री*

*मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सपना है कि हर स्टूडेंट किसी एक खेल से जरूर जुड़े, हर प्रतिभावान खिलाड़ी को सहायता मिले : सिसोदिया*

नई दिल्ली, 21 जनवरी 2021
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली की खेल प्रतिभाओं से स्पोर्ट्स में बड़ी कामयाबी हासिल करके दिल्ली और देश का नाम ऊंचा करने का आह्वान किया। छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में उन्होंने 307 खिलाड़ियों के बीच 7.48 करोड़ रु. की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रशिक्षण के साथ ही उनके अच्छे पोषण का भी ध्यान रख रही है। शिक्षा का महत्वपूर्ण घटक खेल भी है, तथा पिछले 3 सालों से दिल्ली ‘स्कूल गेम्स’ में प्रथम स्थान पर कायम है। यही कारण रहा है कि केंद्र सरकार के नीति आयोग ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देश में सबसे अव्वल बताया है। यह पूरी दिल्ली के लिए गर्व की बात है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य सरकारें मेडल लाने के बाद खिलाड़ियों पर ध्यान देती हैं, जबकि दिल्ली सरकार अपने होनहार खिलाड़ियों के संघर्ष के समय उनकी जरूरतों को पूरा कर उन्हें मेडल जीतने लायक बनाने में मदद करती है।

सिसोदिया ने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली सरकार अंडर-14 के खिलाड़ियों को 2 लाख रुपये तथा अंडर-17 के खिलाड़ियों को 3 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करती है। अंडर-17 के बाद खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सालाना 16 लाख रुपए की आर्थिक मदद करती है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का सपना है कि हर स्टूडेंट किसी एक खेल से जरूर जुड़े। उनका यह भी सपना है कि हर प्रतिभावान खिलाड़ी को सरकार की तरफ से जरूरी सहायता मिले। इसीलिए हमने खिलाड़ियों को मैडल जीतकर लाने लायक बनाने वाली यह अनोखी योजना शुरू की है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के माध्यम से देश में एकजुटता आती है। कोई खिलाड़ी जब देश के लिए पदक लाता है तो सारे देश का सर गर्व से उठ जाता है।

उल्लेखनीय है दिल्ली सरकार ने राज्य स्तर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए स्कूल के खिलाड़ियों के लिए ‘प्ले एंड प्रोग्रेस’ योजना चला रखी है। इसमें अंडर-14 से अंडर-17 तक के खिलाड़ियों को आज 2 से 3 लाख रुपये तक की प्रोत्साहित राशि दी गई। इस योजना के तहत क्रिकेट, बैडमिंटन, जूडो, टेनिस व कबड्डी सहित 18 खेलों के खिलाड़ियों को लाभ दिया जाता है। वर्ष 2018-19 में इस योजना के तहत 357 स्कूली खिलाड़ियों को 8.72 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी गई थी।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की स्पोर्ट्स ब्रांच  ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद को काफी महत्व दिया है। इसके कारण राष्ट्रीय स्कूली खेलों में दिल्ली के स्कूलों को सर्वाधिक मैडल मिलते हैं। वर्ष 2017-18 में 508 गोल्ड, 303 सिल्वर, 273 ब्रॉन्ज, कुल 1084 पदक मिले। वर्ष 2018-19 में 484 गोल्ड, 306 सिल्वर, 286 ब्रॉन्ज, कुल 1076 पदक मिले। वर्ष 2019-20 में 408 गोल्ड, 285 सिल्वर, 302 ब्रॉन्ज, कुल 995 पदक मिले। साथ ही, ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020’ थर्ड एडिशन में दिल्ली के खिलाड़ियों ने 39 गोल्ड, 36 सिल्वर, 47 ब्रॉन्ज मैडल लाए।

समारोह में ओलिंपिक विजेता सुशील कुमार के साथ ही एच. राजेंद्र प्रसाद (सचिव, शिक्षा विभाग), उदित प्रकाश (निदेशक, खेल एवं शिक्षा) तथा न्यूट्रिशनिस्ट रूचिका सोढ़ी भी मौजूद थे।
************