85th train under CM Teerthyatra Scheme departs for Rameshwaram #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE REVENUE MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

30TH DECEMBER, 2023

*85th train under CM Teerthyatra Scheme departs for Rameshwaram, Revenue Minister Atishi meets elderly pilgrims* 

*Revenue Minister Atishi attends Bhajan Sandhya ahead of the journey, distributes tickets to elderly pilgrims* 

*CM Arvind Kejriwal ‘Shravan Kumar’ of modern day, has facilitated pilgrimages for approximately 81,000 elderly individuals in Delhi through 84 trains- Revenue Minister Atishi* 

*In their seven-day journey, pilgrims will visit various religious sites, including Rameswaram and the Meenakshi Temple-Revenue Minister Atishi* 

*Revenue Minister Atishi appeals to the elderly – During the journey, seek blessings and pray for the progress of the country and Delhi*

*Kejriwal government covers the entire cost of the journey, from the AC train to the hotel; during the pilgrimage, all necessary facilities are managed for the pilgrims- Revenue Minister Atishi* 

*NEW DELHI* 

On Saturday, under the CM Teerthyatra Scheme, the 85th train departed from Delhi to Rameswaram with 780 elderly pilgrims. Ahead of the journey, a devotional evening was organized at Thyagaraj Stadium for all pilgrims. Here, Revenue Minister Atishi interacted with the pilgrims, and distributed journey tickets and kits to them.

On this occasion, Revenue Minister Atishi said, “I would like to express my gratitude to Chief Minister Arvind Kejriwal on behalf of all elderly residents of Delhi, who regards all elderly citizens of Delhi as his own parents. He plays the role of a son, organizing pilgrimage trips for the elderly in Delhi.”

She mentioned that CM Arvind Kejriwal is no less than Shravan Kumar for the elderly in Delhi, and has so far sent over 81,000 elderly individuals on pilgrimage through 84 trains. He has pledged that regardless of any challenges, he will not allow the pilgrimage initiative for the elderly in Delhi to stop and will ensure that every elderly resident of Delhi gets the opportunity for a pilgrimage

Revenue Minister said, ‘I am delighted that more than 80% of the elderly individuals going on pilgrimage in the past several occasions have been women. This is a very positive development because, in our society, a woman dedicates her entire life to serving her family. Often, women put themselves behind and prioritize their families. For us, it is a matter of great joy that we are sending those mothers on a pilgrimage who have devoted their entire lives to the service of their families at this stage of life.'”

On this occasion, she extended best wishes to the pilgrims for their journey and appealed, ‘During the pilgrimage, may you all have a good darshan and pray to the Almighty for the progress of the country and Delhi.’ She urged the pilgrims, ‘When you reach Rameshwaram, along with your families, also wish for the happiness and prosperity of the people of the country and Delhi.

Under the CM Teerthyatra Scheme, the Delhi government has been organizing pilgrimages for its elderly citizens to various pilgrimage sites across the country for the past two to three years. In this series, on Saturday evening, a train departed from Safdarjung Railway Station to Rameswaram. Before this, a Bhajan Sandhya was organized at Thyagaraj Stadium by the Delhi government. The purpose was to provide an opportunity for pilgrimage-goers to connect with fellow travelers embarking on a spiritual journey and to attain inner peace.

Ms Atishi further added that under this scheme, the Kejriwal government sends travelers by AC trains, books AC hotels for them, arranges for timely meals, and ensures that there are no situations where the elderly face any issues during their journey. A team from the Delhi government will also travel with them to ensure that all the facilities are provided to elderly pilgrims from time to time.

The CM Teerthyatra Scheme facilitates journeys for senior citizens to Rameshwaram, Dwarkadhish, Somnath, Nageshwar, Jagannath Puri, Baba Mahakal in Ujjain, Shirdi Sai Baba, Tirupati Balaji, Ayodhya, Mata Vaishno Devi, Pushkar, Fatehpur Sikri, Golden Temple in Amritsar, Kartarpur Sahib, Mathura-Vrindavan, and Haridwar.

To participate in these pilgrimages, pilgrims apply through an online portal. The Delhi government arranges convenient train services, and transportation from home to the station, and back. They also provide accommodation, meals, and kits containing essentials for each pilgrim’s comfort and convenience during the journey.

———–

राजस्व मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

***

*मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत 85वीं ट्रेन चार धाम में से एक रामेश्वरम् के लिए रवाना, तीर्थ यात्रियों से मिली राजस्व मंत्री आतिशी*

*तीर्थयात्रा से पूर्व त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या के दौरान बुजुर्गों से मिली राजस्व मंत्री आतिशी सौंपी यात्रा की टिकटें*

*मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज के समय में दिल्ली के बुजुर्गों के श्रवण कुमार,अबतक 84 ट्रेनों के ज़रिए लगभग 81,000 से बुजुर्गों को करा चुके तीर्थ यात्रा-राजस्व मंत्री आतिशी*

*सात दिन की अपनी यात्रा में रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे तीर्थयात्री-राजस्व मंत्री आतिशी*

*राजस्व मंत्री आतिशी की बुजुर्गो से अपील- यात्रा के दौरान अच्छे से दर्शन करें और ईश्वर से करें देश और दिल्ली की तरक्की की कामना*

*एसी ट्रेन से एसी होटल तक यात्रा का पूरा खर्च उठाती है केजरीवाल सरकार, यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए हर ज़रूरी सुविधा का होता है प्रबंध-राजस्व मंत्री आतिशी*

*नई दिल्ली, 30 दिसंबर, 2023*

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत शनिवार को 780 बुजुर्गों को लेकर 85 वीं ट्रेन दिल्ली से रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। यात्रा से पूर्व सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। राजस्व मंत्री आतिशी ने यहाँ पहुंचकर तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट व किट सौंपा। 

इस मौक़े पर राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि, , मैं दिल्ली के सभी बुजुर्गों की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करना चाहती हूँ जो दिल्ली के सभी बुजुर्गों को अपने माता-पिता की तरह मानते है और बेटे की भूमिका निभाते हुए दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रहे है।  

उन्होंने कहा कि, दिल्ली के बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की भूमिका में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, अबतक दिल्ली से 84 ट्रेनों के माध्यम से 81 हजार से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेजा है और उनका वादा है कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाये लेकिन वो बुजुर्गों के लिए तीर्थ-यात्रा का सिलसिला रुकने नहीं देंगे और दिल्ली के हर बुजुर्ग की तीर्थ यात्रा करवाएंगे|  

राजस्व मंत्री ने कहा कि मुझे इस बात की ख़ुशी है कि पिछली कई बार से तीर्थ-यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों में 80% से अधिक महिलाएँ होती है। ये बेहद अच्छी बात है क्योंकि हमारे समाज में एक महिला अपनी पूरी ज़िंदगी अपने परिवार की सेवा में लगा देती है। और अक्सर महिलाएँ ख़ुद को पीछे रखकर अपने परिवार को आगे रखती है। ऐसे में हमारे लिये ये बेहद ख़ुशी कई बात है कि जिन माताओं ने अपना पूरा जीवन अपने परिवार की सेवा में लगा दिया हम ज़िंदगी के इस पड़ाव पर उन्हें तीर्थ-यात्रा पर भेज रहे है।

इस मौक़े पर उन्होंने तीर्थ-यात्रियों को उनके यात्रा के लिए मंगलकामनाएं दी और अपील करते हुए कहा कि, यात्रा के दौरान आप सभी अच्छे से दर्शन करें और ईश्वर से देश और दिल्ली की तरक्की की कामना जरुर करें| उन्होंने तीर्थ-यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी जब रामेश्वरम पहुंचे तो अपने परिवार के साथ-साथ देश और दिल्लीवालों की सुख समृधि की कामना भी ज़रूर करें।

बता दे कि, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार पिछले दो-तीन वर्षों से अपने बुजुर्गों को देश भर में विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाती है। इसी कड़ी में शनिवार शाम सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। इससे पहले, दिल्ली सरकार की ओर से त्यागराज स्टेडियम में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य तीर्थ यात्रियों को अंतरमन की शांति पाने और आध्यात्मिक यात्रा पर जा रहे साथी यात्रियों के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करना था।

राजस्व मंत्री ने कहा कि, दिल्लीवासियों का सौभाग्य है कि दिल्ली के हर बुजुर्ग को बेटे के रूप में अरविंद केजरीवाल मिले हैं, जिन्होंने जिम्मेदारी ली है कि मैं दिल्ली के हर बुजुर्ग को तीर्थयात्रा करवाउंगा। और वो श्रवण कुमार की भूमिका निभाते हुए अबतक लगभग 81,000 से  बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेज चुके है| 

उल्लेखनीय है कि, अपनी इस योजना के तहत केजरीवाल सरकार यात्रियों को एसी ट्रेन से भेजती है, उनके लिए एसी होटल  बुक करवाती है, समय से खाने-पीने और दर्शन की व्यवस्था करवाती है  और एक भी मौका ऐसा नहीं आने देती जहाँ बुजुर्गों को किसी भी समस्या का सामना करना पड़े| केजरीवाल सरकार सुनिश्चित करती है कि पूरी यात्रा के दौरान बुजुर्गों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त रहे|  

*इन तीर्थ स्थलों का दर्शन कराती है केजरीवाल सरकार*

दिल्ली सरकार रामेश्वरम्, द्वारकाधीश, सोमनाथ, नागेश्वरम्, जगन्नाथपुरी, बाबा महाकाल, शिरडी में तमकेश्वरम्, तिरुपति बालाजी, अयोध्या, माता वैष्णोदेवी, पुष्कर, फतेहपुर सिकरी, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, करतारपुर साहिब, मथुरा-वृंदावन और हरिद्वार के दर्शन अपने खर्चे पर करवाती है। पात्र यात्री अपनी मन पसंद यात्रा को चुन सकते हैं।

*दिल्ली सरकार तीर्थयात्रियों की पूरी यात्रा का उठाती है खर्च*

इन यात्राओं में भाग लेने के लिए सभी तीर्थ यात्रियों को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन करना होता है। आवेदनों की जांच पड़ताल के बाद दिल्ली सरकार इच्छित तीर्थ स्थलों तक उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए वातानुकूलित ट्रेनों की व्यवस्था करती है। दिल्ली सरकार तीर्थ यात्रियों के उनके घर से रेलवे स्टेशन तक और वापस घर पहुंचाने तक के लिए परिवहन की जिम्मेदारी लेती है। साथ ही, उनके होटल पहुंचने के बाद तीर्थ स्थलों तक और वहां से स्थानीय यात्रा की व्यवस्था भी करती है। यात्रा के दौरान सभी तीर्थयात्रियों को अच्छे होटलों में रहने के साथ भोजन और नाश्ते की व्यवस्था करती है। इसके अलावा, हर तीर्थयात्री को एक किट दी जाती है, जिसमें बेडशीट, छाता, कंबल, तौलिया और स्नान किट समेत अन्य जरूरी वस्तुएं होती हैं, ताकि उनको यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

*अब तक दिल्ली के लगभग 81 हजार बुजुर्ग कर चुके हैं यात्रा*

दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब तक 84 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 81 हजार तीर्थयात्री देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इसी योजना के तहत शनिवार को दिल्ली के 780 बुजुर्गों को लेकर 85वीं यात्रा ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई।

Delhi’s Registrar Cooperative Societies Minister convenes a review meeting with Registrar of Cooperative Societies #AAPatWork #DelhiGovernance

रजिस्ट्रार सहकारी समिति ऑफिस

दिल्ली सरकार

****

– *आज रजिस्ट्रार सहकारी समिति के सेक्रेटरी आरसीएस, जनरल मैनेजर DCCWS की महत्त्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की

*सहकारीता आंदोलन में महिलाओं के कौशल को शामिल करके उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा करना

*जनता के व्यापक हित सहकारी समिति के विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की और प्रदर्शन की समीक्षा की

*सहकारी दुकानों में विविधता लाने के लिए रणनीतिक पहल के सुझावों पर जोर दिया

*सहकारी समिति के अंतर्गत चलाए जाने वाले मौजूदा स्टोर्स की क्षमताओं को बढ़ाने और नए स्टोर्स को स्थापित करने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए

*केजरीवाल सरकार समाज के समग्र कल्याण में योगदान देने वाले सहकारी मॉडल को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है : राज कुमार आनंद

नई दिल्ली 29/12/2023

– सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार (आरसीएस) मंत्री ने आज आरसीएस के सचिव और डीसीसीडब्ल्यूएस के महाप्रबंधक के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य मौजूदा सहकारी मॉडल के प्रदर्शन का आकलन करना और इसके विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा करना था।

चर्चा के दौरान, मंत्री ने सहकारीता होलसेल स्टोर्स में विविधता लाने के लिए एक रणनीतिक पहल का प्रस्ताव रखा, जिसमें जनता के व्यापक हित के लिए नए स्टोर्स स्थापित करने और मौजूदा स्टोर्स की क्षमताओं को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसके अलावा, मंत्री ने मासिक रिपोर्ट की अनुपस्थिति पर जोर दिया और एक समग्र सर्वेक्षण की सिफारिश की। सर्वेक्षण का उद्देश्य छोटे उद्योगों में अवसरों की पहचान करना है, विशेष रूप से उन पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना है जो महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं।

यह दूरदर्शी दृष्टिकोण आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। सहकारी भंडारों का परिकल्पित विस्तार और छोटे उद्योगों पर जोर समावेशी विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

इस पहल से, जनता के व्यापक हित के लिए नए स्टोर्स खोलने और मौजूदा स्टोर्स की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए उपयोगी योजना बनानी होगी। इसके अतिरिक्त, सर्वेक्षण के जरिए सहयोग और विकास के संभावित मार्गों की पहचान करने में महत्वपूर्ण उपयोगिता होगी। 

मंत्री ने बताया कि इस विस्तार और विविधीकरण का स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन और महिला सशक्तिकरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और केजरीवाल सरकार समाज के समग्र कल्याण में योगदान देने वाले सहकारी मॉडल को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।

————

OFFICE OF THE MINISTER OF THE REGISTRAR COOPERATIVE SOCIETIES

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*Delhi’s Registrar Cooperative Societies Minister convenes a review meeting with Registrar of Cooperative Societies

*Generate employment opportunities for women by inducting their skills into cooperative movement – Raaj Kumar Anand

*Discussed possibilities of expansion and reviewed performance; Suggested strategic initiative to diversify Cooperative Stores – Raaj Kumar Anand

*Explore possibilities to establish new stores and enhance capabilities of existing ones – Raaj Kumar Anand

*Kejriwal government remains steadfast in its commitment to nurturing cooperative models that contribute to holistic welfare of society – Raaj Kumar Anand

NEW DELHI: 29th December 2023

Delhi’s Minister of the Registrar Cooperative Societies (RCS), Shri Raaj Kumar Anand, chaired an important meeting today, with the Secretary of RCS and the General Manager of Delhi Consumer’s Cooperative Wholesale Store (DCCWS). The focus of the meeting was to assess the current cooperative model’s performance and discuss the possibilities for its expansion. 

During the discussions, Minister of Registrar Cooperative Societies Shri Raaj Kumar Anand proposed a strategic initiative to diversify Cooperative Stores, emphasizing the necessity to establish new stores and enhance the capabilities of existing ones to the larger interest of the public. Furthermore, the Minister highlighted the absence of monthly reports and recommended conducting a comprehensive survey. The survey aims to identify opportunities within small industries, particularly focusing on initiatives that can generate employment opportunities for women.

During this, the Minister shared, “This forward-looking approach aligns with the government’s commitment to fostering economic growth and empowering local communities. The envisioned expansion of cooperative stores and the emphasis on small industries reflect a dedication to inclusive development.”

Minister Shri Raaj Kumar Anand further added that as part of this initiative, meticulous planning will be undertaken to open new stores and augment the functionality of existing ones for the larger interest of the public. Additionally, the survey will play a pivotal role in identifying potential avenues for collaboration and growth.

The Minister expressed optimism regarding the positive impact this expansion and diversification would have on the local economy, job creation, and women’s empowerment. “The Kejriwal government remains steadfast in its commitment to nurturing cooperative models that contribute to the holistic welfare of society,” the Minister of Registrar Cooperative Societies concluded.

****

Central Govt has not accepted proposals of Delhi and Punjab governments’ tableaux on Republic Day: Saurabh Bharadwaj #DelhiGovernance #AAPatWork

OFFICE OF THE MINISTER OF ART, CULTURE, AND LANGUAGES

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*Central Govt has not accepted proposals of Delhi and Punjab governments’ tableaux on Republic Day, due to animosity towards AAP: Saurabh Bharadwaj

*For past 3 years, Central Govt has been rejecting proposals of tableaux by Delhi Govt without any basis: Saurabh Bharadwaj

*Despite Delhi being national capital and where Republic Day parade takes place, Delhi not permitted to present its tableaux in parade: Saurabh Bharadwaj

*BJP leaders spreading lies among public; subject of making the tableaux is given by Centre Govt: Saurabh Bharadwaj

*Even though we accepted changes suggested by Central Govt, Delhi government’s tableaux weren’t given a place in parade: Saurabh Bharadwaj

*Designing tableaux for Republic Day parade isn’t a competition because subject of making tableaux is provided by Central Govt to every state: Saurabh Bharadwaj

*Delhi Govt included Delhi’s schools and Mohalla Clinics in its tableaux; what better example of developed India could there be: Saurabh Bharadwaj

*Rejecting tableaux of the Delhi & Punjab governments by Centre is not mere coincidence: Saurabh Bharadwaj

NEW DELHI: 29th December 2023

Addressing a press conference at the Delhi Secretariat, Delhi’s Minister of Art, Culture, and Languages, Shri Saurabh Bharadwaj, expressed his deep disappointment on the fact that for the past 3 years, the Central Government has been rejecting proposals regarding Delhi’s tableaux in the Republic Day parade of January 26. The Minister of Art, Culture, and Languages mentioned that Delhi is the capital of this country, and all tableaux are prepared in Delhi. He found it astonishing that Delhi’s tableau has been excluded from January 26 parade for the past 3 years.

Delhi’s Minister of Art, Culture, and Languages, Shri Saurabh Bharadwaj, elaborated on the proposals put forth by the Delhi government over the past three years, extensively. “In 2022, we proposed ‘Resolve-75’ which was rejected in the second round. In 2023, we proposed ‘Nari-Shakti’ which was rejected again, and in 2024, ‘Viksit Bharat’ was the criteria, but again they rejected the Delhi Government’s idea for tableaux. Continuously for the past 3 years, the Central Government has been rejecting Delhi’s proposals for participation in the January 26 parade,” he said.

The Art, Culture, and Languages Minister pointed out the double standard of the BJP-led Central Government, stating, “On one hand, BJP leaders claim among the public that the acceptance of a Republic Day’s tableau depends on its subject matter. On the other hand, the topics for all states’ tableaux are provided solely by the Central Government. When the subject is provided by the Central Government and all states prepare their tableau accordingly, if the Central Government instructs changes or alterations in these floats, the states comply with those directives. Hence, on what basis are BJP leaders claiming that the approval of floats depends solely on their subject matter?”

Minister Shri Saurabh Bharadwaj stated that regarding this parade, it cannot be said at all that making these tableaux is a competition. This is because the subject for making the tableaux is provided solely by the Central Government, and based on that subject, all states prepare their respective 3-D designs. He mentioned that they too had prepared their tableaux proposal based on the subject provided by the Central Government. Suggestions for changes had been received from the Central Government regarding their proposal, which states accepted. If there were any further suggestions from the Central Government, the Delhi government would surely consider them. However, despite being in line with the subject provided by the Central Government and accepting suggested changes, the opportunity for Delhi’s tableau to participate in the January 26 parade held in Delhi has not been given.

Regarding the theme ‘Viksit Bharat’ provided by the Central Government for the January 26 parade in 2024, Minister Shri Saurabh Bharadwaj said, “Any state generally presents what aspects or items could represent the theme of a developed India in their tableau. India would develop through a good education system and better healthcare facilities. The Delhi government had included Delhi’s school system and Mohalla Clinics in their proposal. Despite this, the proposal for Delhi’s floats was rejected by the Central Government.”

Minister Shri Saurabh Bharadwaj raised questions about the intentions of the BJP-led Central Government, stating that the BJP government sitting in the centre is persistently exhibiting behaviour aimed solely at retaliating against the AAP.  “It’s not a coincidence that they not just reject the tableau proposals given by the Delhi government but also those given by the AAP-led Punjab government. He indicated that it can be clearly understood from the actions of the Central Government that the rejection of the tableaux proposals presented by the governments of Delhi and Punjab was not based on any deficiency or fault, but rather due to animosity toward the AAP,” he said.

———

कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कार्यालय

*एनसीटी, दिल्ली सरकार*

———————————————-

*आम आदमी पार्टी से दुर्भावना के चलते केंद्र सरकार ने दिल्ली और पंजाब सरकार की झांकी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है : सौरभ भारद्वाज

*पिछले 3 साल से केंद्र सरकार बिना किसी आधार के दिल्ली सरकार द्वारा दिए जा रहे झांकी के प्रस्ताव को अस्वीकार करती आ रही है : सौरभ भारद्वाज

*दिल्ली देश की राजधानी है और दिल्ली में ही 26 जनवरी की परेड होती है और दिल्ली को ही परेड में अपनी झांकी प्रस्तुत करने की अनुमति नहीं दी जा रही : सौरभ भारद्वाज

*भाजपा नेता जनता के बीच झूठ फैला रहे, झांकी को बनाने का विषय केंद्र सरकार की ओर से ही दिया जाता है : सौरभ भारद्वाज

*केंद्र सरकार द्वारा सुझाए गए बदलावों को भी हमने स्वीकार कर लिया, बावजूद उसके दिल्ली सरकार की झांकियों को परेड में जगह नहीं दी गई : सौरभ भारद्वाज

*परेड के लिए झांकी बनाना कोई प्रतियोगिता नहीं है, क्योंकि झांकी बनाने का विषय सभी को केंद्र सरकार की ओर से ही दिया जाता है : सौरभ भारद्वाज

*दिल्ली सरकार ने अपनी झांकी में दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक को रखा था, विकसित भारत का इससे अच्छा उदाहरण क्या होता : सौरभ भारद्वाज

*केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली और पंजाब सरकार की झांकियों को अस्वीकृत करना कोई इत्तेफाक नहीं है : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 29 दिसंबर 2023

दिल्ली सचिवालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कला,  संस्कृति एवं भाषा मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि यह बेहद ही अफसोजनक बात है, कि पिछले 3 साल से केंद्र सरकार 26 जनवरी को होने वाली झांकी परेड में दिल्ली की झांकियों के संबंध में दिए जाने वाले प्रस्ताव को ठुकरा रही है I उन्होंने कहा कि दिल्ली इस देश की राजधानी है और यह सभी झांकियां दिल्ली में ही निकाली जाती हैं और बड़े ही आश्चर्य की बात है, कि दिल्ली की झांकियों को ही इस 26 जनवरी की परेड में पिछले 3 साल से जगह नहीं दी जा रही है I 

पिछले 3 साल में दिल्ली सरकार की ओर से दिए गए प्रस्तावों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सन 2022 में हमने रिजॉल्व-75 नामक विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था, इसी प्रकार से 2023 में हमने नारी शक्ति नामक विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था और इस बार 2024 की झांकी परेड के लिए हमने विकसित भारत नामक विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था I लगातार पिछले 3 साल से केंद्र सरकार हमारे, दिल्ली की 26 जनवरी की परेड झांकी में शामिल होने के, प्रस्तावों को नकारती आ रही है, ठुकरा रही है I 

मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि केंद्र शासित भाजपा सरकार का यह दोहरा चरित्र समझ के बिल्कुल पर है, कि एक तरफ तो भाजपा नेता जनता के बीच इस बात को कह रहे हैं, कि किसी की झांकी का स्वीकृत होना उसके विषय पर निर्भर करता है और दूसरी तरफ सभी राज्यों को झांकी तैयार करने हेतु जो विषय दिया जाता है वह केंद्र सरकार की ओर से ही दिया जाता है I उन्होंने कहा कि जब विषय केंद्र सरकार की ओर से ही दिया जाता है और सभी राज्य उस विषय के अनुसार ही अपनी झांकियां की तैयारी करते हैं, साथ ही साथ केंद्र सरकार द्वारा यदि इन झांकियां में कुछ बदलाव करने, कुछ परिवर्तन करने के निर्देश दिए जाते हैं, तो राज्य केंद्र सरकार के आदेश अनुसार वह परिवर्तन भी कर लेते हैं, तो फिर किस आधार पर भाजपा के नेता इस बात को कह रहे हैं की झांकियों की स्वीकृति तो उसके विषय पर निर्भर करती है I 

मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस झांकी परेड के संबंध में यह बात तो कतई नहीं कहीं जा सकती, कि इन झांकियों का बनाना कोई प्रतियोगिता है I क्योंकि झांकी बनाने के लिए विषय तो केंद्र सरकार की ओर से ही मिलता है और उस  विषय के अनुसार ही सभी राज्य अपनी अपनी झांकियां तैयार करते हैं I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने भी केंद्र सरकार द्वारा दिए गए विषय के अनुसार ही अपना झांकी का प्रस्ताव तैयार किया था और हमारे प्रस्ताव के संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से कुछ बदलाव के सुझाव आए थे, जिसको हमने स्वीकार भी कर लिया था और यदि केंद्र सरकार के कुछ और भी सुझाव होते तो दिल्ली सरकार उन सुझाव पर भी अवश्य विचार करती I परंतु यह बड़ा ही दुखद है, कि केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए विषय पर झांकी का प्रस्ताव तैयार करने और केंद्र सरकार द्वारा सुझाए गए बदलाव को स्वीकृत करने के बावजूद भी दिल्ली सरकार की झांकियों को दिल्ली में होने वाली 26 जनवरी की परेड में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया I 

2024 में होने वाली 26 जनवरी की परेड के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए विषय “विकसित भारत” के संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि विकसित भारत के संबंध में कोई भी राज्य अपनी झांकियां में सामान्यतः क्या विषय वस्तु क्या चीज प्रस्तुत कर सकता है I उन्होंने कहा कि भारत किस प्रकार से विकसित होता है, उन्होंने कहा कि भारत अच्छी शिक्षा प्रणाली और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से विकसित होगा I उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने भी अपने प्रस्ताव में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली की बेहतर शिक्षा प्रणाली हेतु दिल्ली के स्कूलों को रखा था I परंतु उसके बावजूद भी केंद्र सरकार ने दिल्ली की ओर से झांकी के लिए दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया I 

मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की नियत पर प्रश्न उठाते हुए कहा, कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार केवल और केवल आम आदमी पार्टी से बदला लेने की नीयत से इस प्रकार का रवैया अपना रही है I उन्होंने अपनी बात को सत्यापित करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार ने सिर्फ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिए गए झांकी के प्रस्ताव को अस्वीकार किया है, बल्कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है I केंद्र सरकार के इस कृत्य से साफ तौर पर यह समझा जा सकता है, कि दिल्ली और पंजाब की सरकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए झांकी के प्रस्ताव को किसी त्रुटि या कमी के आधार पर नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के प्रति दुर्भावना के आधार पर अस्वीकार किया गया है I

Kejriwal’s governance model top choice to learn from for global leaders in making #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE EDUCATION MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

29TH DECEMBER, 2023

*Kejriwal’s governance model top choice to learn from for global leaders in making

*Education Minister Atishi interacts with 30 MBA students from The Wharton School, University of Pennsylvania

*Education Minister Atishi shares the story of the fastest growing political startup AAP and the transformation of Delhi under CM Arvind Kejriwal with The Wharton School students

*AAP is proof that with an unshakeable political will to improve the people’s life, even ‘a common man’ can bring major reforms- Education Minister Atishi

*Reason for Delhi’s trust in Kejriwal Government- Under CM Arvind Kejriwal, the govt has been able to touch upon crucial issues like education, health, power and water that impact the common people- Education Minister Atishi

*Major global transformation is possible only when a wave of educated individuals enters politics, committed to working for the people- Education Minister Atishi

*The Wharton School students met Education Minister Atishi under the Global Immersion Program, designed to provide an understanding of the economic, cultural, and geopolitical dynamics shaping the global economy

NEW DELHI

In a significant stride toward fostering global leadership and political innovation, Education Minister Atishi interacted with 30 MBA students from The Wharton School at the University of Pennsylvania. The focus of the interaction centered on the unique governance model employed by the Aam Aadmi Party (AAP) in Delhi, under the leadership of Chief Minister Arvind Kejriwal.

The Wharton School students met Education Minister Atishi under the Global Immersion Program, designed to provide them with an understanding of the economic, cultural, and geopolitical dynamics shaping the global economy.

Education Minister Atishi provided a captivating insight into the evolution of AAP and elaborated on the transformative journey of Delhi under Chief Minister Arvind Kejriwal, capturing the attention of the Wharton students.

During the interaction, Education Minister Atishi shared the profound impact of AAP’s unyielding political will to enhance the lives of the common man. She cited AAP as a compelling example that reaffirms the idea that even ‘a common man’ can alter the course of the world with an unwavering commitment to public welfare.

She said, “Despite various struggles and hindrances in governance, the welfare of people who voted for the government has always been the priority of Kejriwal Government. Over the past 9 years, the Delhi Government has ensured that children in the national capital get the best of the best education, people get hassle-free access to high-quality healthcare, free water and power supply round the clock. These are basic rights of people to lead a dignified life.” 

Education Minister added, “These successful transformations were made possible due to the unshakable political will of the government, which aimed to bring about change in Delhi. As a result, Delhi’s government schools have become a source of inspiration for numerous global reforms in the education system. The Mohalla Clinics are trusted as a highly impactful healthcare system, ensuring the accessibility of quality healthcare to people for free.” 

Minister Atishi further emphasized that major global transformation is possible when a surge of educated individuals enters politics with a resolute dedication to serving the people. This, she asserted, is the key to unlocking a new era of political leadership on a global scale.

During the interaction, Ms Atishi also shared her journey from a party volunteer to the only woman minister in the Delhi Cabinet with the students.

——————

शिक्षा मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

***

*शिक्षा मंत्री आतिशी ने व्हार्टन स्कूल,पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के 30 एमबीए स्टूडेंट्स के साथ की चर्चा

*शिक्षा मंत्री आतिशी ने व्हार्टन स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ भारत में सबसे तेजी से बढ़ते राजनीतिक स्टार्टअप ‘आप’ और सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में आए परिवर्तन की कहानी साझा की

*केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस भविष्य के लीडर्स के लिए सीखने का एक मौक़ा-शिक्षा मंत्री आतिशी

*’आप’ इस बात का सबूत कि आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने की मज़बूत इच्छाशक्ति के साथ, एक सामान्य व्यक्ति भी दुनिया को बदल सकता है- शिक्षा मंत्री आतिशी

*जब आम आदमी की बेहतरी की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध शिक्षित लोग राजनीति में आएँगे तभी बड़ा वैश्विक परिवर्तन संभव- शिक्षा मंत्री आतिशी

*सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर में लाया गया बड़ा बदलाव लोगों का सरकार पर भरोसे का कारण-शिक्षा मंत्री आतिशी

29 दिसंबर, नई दिल्ली

शिक्षा मंत्री आतिशी ने ग्लोबल इमर्सन प्रोग्राम के तहत व्हार्टन स्कूल, पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से आए 30 एमबीए स्टूडेंट्स के साथ चर्चा की। ग्लोबल लीडरशिप और पॉलिटिकल इनोवेशन को बढ़ावा देने के विषय में हुई इस चर्चा पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा अपनाए गए गवर्नेंस मॉडल मॉडल के विषय में साझा किया। 

चर्चा में शिक्षा मंत्री आतिशी ने आप के विकास के बारे में एक मनोरम जानकारी प्रदान की और व्हार्टन के छात्रों का ध्यान आकर्षित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की परिवर्तनकारी यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।

बातचीत के दौरान, शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और उसके सकारात्मक प्रभाव को साझा किया। उन्होंने ‘आप’ का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे एक सामान्य आदमी आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने की मज़बूत इच्छाशक्ति के साथ राजनीति और दुनिया की दिशा बदल सकता है।

उन्होंने कहा, “गवर्नेंस में आने वाली विभिन्न समस्याओं और बाधाओं के बावजूद, लोगों की बेहतरी के लिए काम करना हमेशा केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता रही है। पिछले 9 सालों में, दिल्ली सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि राजधानी में बच्चों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिले, लोगों को हाई क्वॉलिटी वाली स्वास्थ्य देखभाल, चौबीसों घंटे मुफ्त पानी और बिजली की परेशानी मुक्त पहुंच मिले क्योंकि ये सम्मानजनक जीवन जीने के लिए लोगों के बुनियादी अधिकार हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा, “दिल्ली में जो भी परिवर्तन आया ये सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण संभव हुआ। 

मंत्री आतिशी ने आगे चर्चा में इस बात पर जोर दिया कि बड़ा वैश्विक परिवर्तन तब संभव है जब बड़ी संख्या में शिक्षित व्यक्ति लोगों की बेहतरी के लिए काम करने को प्रतिबद्ध लोग राजनीति में प्रवेश करें। उन्होंने जोर देकर कहा, यह वैश्विक स्तर पर राजनीतिक नेतृत्व के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

बातचीत के दौरान, मंत्री आतिशी ने एक आम वालंटियर से  दिल्ली कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री के रूप में अपनी यात्रा भी साझा की।

Water Minister expresses severe displeasure over Delays in Establishing In-Situ Ammonia Treatment project at Wazirabad Pond #AAPatWork #CleanDelhi

जल मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

*****

*वज़ीराबाद रिज़र्वायर में इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने में हो रही देरी पर जल मंत्री आतिशी ने जताई नाराज़गी

*अमोनिया का स्तर बढ़ने पर भी न रुके पानी का उत्पादन ऐसे में बेहद महत्वपूर्ण ये प्रोजेक्ट, इसमें हो रही देरी से लाखों दिल्लीवासियों को हो रही समस्या-जल मंत्री आतिशी

*जलमंत्री का मुख्य सचिव से सवाल- मुख्यमंत्री, मिनिस्टर इंचार्ज की अध्यक्षता में मार्च में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद भी शुरू क्यों नहीं हुआ प्रोजेक्ट

*4-6 महीने के भीतर पूरा होना था प्रोजेक्ट, 9 महीने बीतने के बाद भी ज़मीनी स्तर पर क्यों शुरू नहीं हुआ कोई काम?

*यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से प्रभावित हुआ जल उत्पादन, दिल्ली की एक चौथाई आबादी हो रही प्रभावित; यदि वज़ीराबाद रिज़र्वायर में इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होता तो नहीं आती ये समस्या-जल मंत्री आतिशी

*वज़ीराबाद रिज़र्वायर में इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने में हो रही देरी पर जल मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश-

*-मुख्य सचिव 01 जनवरी तक दे रिपोर्ट, बताए वज़ीराबाद रिज़र्वायर में इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने में क्यों हुई इतनी देरी?

*-मुख्य सचिव टाइमलाइन तैयार कर बताए- वज़ीराबाद में इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट कब तक होगा तैयार? साथ ही वे व्यक्तिगत रूप से इस प्रोजेक्ट को करें मॉनिटर

*-मुख्य सचिव सुनिश्चित करें वज़ीराबाद रिज़र्वायर में इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 15 जनवरी तक जारी हो टेंडर

28 दिसंबर, नई दिल्ली

जल मंत्री आतिशी ने वज़ीराबाद रिज़र्वायर में इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई है। बता दें कि, यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने पर भी पानी का उत्पादन न रुके ऐसे में ये प्रोजेक्ट बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें हो रही देरी से लाखों दिल्लीवासियों को समस्या होती है। इस बाबत जलमंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को लिखित निर्देश देते हुए कहा कि, मुख्य सचिव 01 जनवरी तक रिपोर्ट दे कि, वज़ीराबाद रिज़र्वायर में इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने में इतनी देरी क्यों हुई है? मुख्य सचिव एक टाइमलाइन के साथ बताए कि, वज़ीराबाद में इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट कब तक तैयार होगा और वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से इस प्रोजेक्ट को मॉनिटर करें। मुख्य सचिव सुनिश्चित करें कि इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट के लिए टेंडर 15 जनवरी तक जारी हो जाए।

जल मंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री, मिनिस्टर इंचार्ज की अध्यक्षता में मार्च में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद भी प्रोजेक्ट शुरू क्यों नहीं हुआ? जो प्रोजेक्ट 4-6 महीने के भीतर पूरा होना था, 9 महीने बीतने के बाद भी उसपर ज़मीनी स्तर पर कोई काम क्यों शुरू नहीं हुआ?

जल मंत्री आतिशी ने कहा कि, बुधवार को यमुना नदी में अमोनिया का स्तर 2.8 पीपीएम तक पहुंच गया। यमुना में अमोनिया के बढ़े हुए स्तर ने चंद्रावल और वज़ीराबाद में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के उत्पादन क्षमता को प्रभावित किया। इस कारण वज़ीराबाद और चंद्रावल प्लांट की उत्पादन क्षमता उनकी कुल क्षमता से लगभग 50% तक कम हो गई। इस कारण पानी का उत्पादन भी औसतन लगभग 35-40% कम हो गया। 

उन्होंने कहा कि, इस बड़ी समस्या के कारण दिल्ली के लगभग एक चौथाई हिस्से पर प्रतिकूल प्रभाव हुआ है, जिससे सदर बाजार, सिविल लाइन्स, पुरानी दिल्ली, मुखर्जी नगर, बुराड़ी, पटेल नगर, राजिंदर नगर, करोल बाग, मजनू का टीला, आईएसबीटी, बरफखाना, बारा हिंदू राव, कमला नगर, रूप नगर जैसे घनी आबादी वाले इलाके प्रभावित हुए। 

जल मंत्री आतिशी ने कहा कि, यमुना नदी में अमोनिया का बढ़ता स्तर अब बार-बार होने वाली ऐसी समस्या बन गई है जो हर साल दिल्ली में रहने वाले लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि, हरियाणा द्वारा नदी में छोड़ा गया अपशिष्ट पदार्थ और हरियाणा द्वारा नदी के प्रवाह का मेंटेनेंस न करना दिल्ली में यमुना में अमोनिया के बढ़ने का प्रमुख कारण हैं। 

उन्होंने कहा कि, माननीय मुख्यमंत्री ने 15.03.2023 को डीजेबी की एक बैठक की अध्यक्षता की, जहां इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संकट का तत्काल समाधान वजीराबाद रिर्सवायर के अंदर अमोनिया का इन-सीटू ट्रीटमेंट है। इस प्रोजेक्ट को 4-6 महीने के अंदर लागू किया जाना था। लेकिन इतना समय बीत जाने में बावजूद, यह प्रोजेक्ट अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जिस कारण दिल्ली का एक बड़ा हिस्सा एक बार फिर जल संकट में फंस गया है।

जलमंत्री ने कहा कि, मुझे यह कहते हुए निराशा हो रही है कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए ज़मीनी स्तर पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है जो दिल्ली जल बोर्ड की ओर से एक गंभीर चूक है। 

उन्होंने कहा कि, यदि मुख्यमंत्री, मिनिस्टर इंचार्ज और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इन उच्च स्तरीय बैठकों में लिए गए निर्णयों का भी कार्यान्वयन नहीं किया जाता तो ये बेहद गंभीर मुद्दा है। 

केजरीवाल सरकार ने इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि ऐसे प्रमुख प्रोजैक्ट्स के कार्यान्वयन न होने से लाखों दिल्लीवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

उन्होंने कहा, जब जल बोर्ड द्वारा ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 4-6 महीने का समय तय किया गया था तो ऐसे में विभाग द्वारा इसका सख़्ती से पालन क्यों नहीं किया गया। जल मंत्री ने कहा की, सरकार और नौकरशाही यहां लोगों की सेवा करने के लिए है, न कि उन्हें कोई असुविधा पहुंचाने के लिए।

इस बाबत जल मंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि- 

1. मुख्य सचिव 01 जनवरी तक रिपोर्ट दे कि, वज़ीराबाद रिज़र्वायर में इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने में इतनी देरी क्यों हुई है?

2. मुख्य सचिव एक टाइमलाइन के साथ बताए कि, वज़ीराबाद में इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट कब तक तैयार होगा और वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से इस प्रोजेक्ट को मॉनिटर करें। 

3. मुख्य सचिव सुनिश्चित करें कि इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट के लिए टेंडर 15 जनवरी तक जारी हो जाए।

——–

Water Minister’s Office

Govt of NCT Delhi

*****

*Water Minister Atishi expresses severe displeasure over Delays in Establishing In-Situ Ammonia Treatment project at Wazirabad Pond

*Despite rising ammonia levels in Yamuna, the crucial treatment project faces significant delays, adversely impacting lives of lakhs of Delhiites – Water Minister Atishi

*Water Minister Atishi instructs Chief Secretary to submit report explaining the undue delay in Ammonia Treatment Plant’s implementation by January 1, asks – Why are decisions of Chief Minister and Minister In-Charge not being implemented by DJB?

*CM Kejriwal gave directions to set up Ammonia Plant in March; work was to be finished in 6 months but despite constant follow-ups, the DJB hasn’t even started the project – Water Minister Atishi

*Impact on Water Production due to Ammonia Levels affected a quarter of the National Capital; Crisis was avertible had the DJB set up the Treatment project on time – Water Minister Atishi

*Water Minister Atishi’s instructions to the Chief Secretary

*- Submit a report by January 1 explaining the delay in setting up the In-Situ Ammonia Treatment Plant at Wazirabad Reservoir

*- Prepare a timeline indicating when the In-Situ Ammonia Treatment Plant will be ready in Wazirabad, monitor personally

*- Ensure that the tender for the In-Situ Ammonia Treatment Plant at Wazirabad Reservoir is released by Jan 15

December 28, New Delhi

Water Minister Atishi expressed severe displeasure over delays in the establishment of in-situ ammonia treatment in Wazirabad Pond. In a written order to the Chief Secretary, she asked him to answer for the undue delay in the project’s implementation despite instructions by the Chief Minister Arvind Kejriwal and repeated follow-ups. While CM Arvind Kejriwal had issued directions to implement the in-situ treatment project in March, the DJB hasnt even begun the project after 9 months, while it was to be completed within 4-6 months post the order. The Chief Secretary has been instructed by the Water Minister to submit a report explaining the delay in the project’s implementation, and to produce a timeline which shows by when the in-situ project will be completed.

On Wednesday, the ammonia levels in Yamuna river touched 2.8 ppm. The increased levels of Ammonia impacted the production capacity of water treatment plants at Chandrawal and Wazirabad. In her order to the Chief Secretary, Minister Atishi observed, “I have been informed that the production capacity of Wazirabad and Chandrawal plants dipped by upto 50% of its capacity and the average production loss was around 35-40%. This crisis adversely impacted almost one fourth of the national capital affecting densely populated areas such as Sadar Bazar, Civil Lines, Old Delhi, Mukherjee Nagar, Burari, Patel Nagar, Rajinder Nagar, Karol Bagh, Majnu Ka Tilla, ISBT, Barafkhana, Bara Hindu Rao, Kamala Nagar, Roop Nagar to name a few. Several urgent measures had to be taken by the DJB to resolve the issue at hand.”

It is reported that the rising levels of ammonia in Yamuna river is now an annually recurring problem, impacting the lives of lakhs of people living in the national capital. Effluents released by Haryana coupled with non-maintenance of ecological flow of the river by Haryana are the major cause behind the rise in ammonia in Delhi.  However, no effective steps have been taken to resolve this persistent crisis. 

In her order, Minister Atishi specified that the Chief Minister chaired a meeting of the DJB on 15th March 2023, where the ammonia crisis was discussed at length. In the meeting, it was decided that the immediate solution to this crisis was in-situ treatment of ammonia inside Wazirabad pond. “The project was supposed to be implemented within 4-6 months. The Chief Secretary was himself present in the meeting. Despite this, the project is yet to take off, plunging a significant part of Delhi in water crises yet again.” The Water Minister said.

Expressing her disappointment over DJB’s failure to implement such a key project, Water Minister Atishi recalled the numerous meetings that had taken place after she became the Chairperson of the DJB regarding the issue of ammonia in the Yamuna, and how, despite these discussions and repeated follow-ups, no work has begun on the ground to implement the important in-situ treatment project in Wazirabad. “If decisions taken in High level meetings chaired by the Hon’ble Chief Minister, Ministers-in-charge and Chief Secretary are not implemented then it raises serious questions on the Government’s working machinery. This should not be tolerated because non-implementation of such key projects adversely impact the lives of lakhs of Delhiites.”

Pushing for accountability for the DJB’s delays in the implementation of the ammonia treatment project and the adverse impact caused by the same, the Water Minister has instructed the Chief Secretary to:

1. Put up a report by 1st January as to why the delay occurred

2. Submit a timeline by 1st January as to when the in-situ ammonia treatment plant will be functional, and to personally monitor the project’s swift implementation

3.  Ensure that tender for the in-situ ammonia treatment plant gets floated, latest by the 15th January.

Kejriwal Govt making swift preparations in all Delhi Govt hospitals to deal with COVID #AAPatWork #DelhiGovernance #DelhiFightsCorona

OFFICE OF THE HEALTH MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

28th December 2023

*Keeping a vigilant eye on new variant JN.1 of coronavirus; Kejriwal Govt making swift preparations in all Delhi Govt hospitals to deal with COVID*

*Delhi’s Health Minister Saurabh Bharadwaj visits Lok Nayak Hospital to assess COVID preparedness*

*20 beds reserved for COVID patients; all beds empty as there are no COVID patients: Saurabh Bharadwaj*

*Arrangements for a separate help desk for COVID patients; treatment will be initiated immediately upon confirmation: Saurabh Bharadwaj*

*Only one confirmed case of JN.1 variant in Delhi so far, and that person has recovered and returned home: Saurabh Bharadwaj*

*Separate testing centres set up in hospitals for COVID screening; RT-PCR test to be conducted immediately upon symptoms of COVID and flu: Saurabh Bharadwaj*

*Directives issued to all Delhi government hospitals to maintain full preparedness to tackle COVID: Saurabh Bharadwaj*

*Kejriwal Govt in action mode concerning COVID; Health Minister Bharadwaj to conduct surprise inspections regarding COVID preparedness at any hospital*

NEW DELHI:

Keeping a vigilant eye on the new variant JN.1 of the coronavirus, the Kejriwal government is in action mode, taking all the requisite steps. Delhi’s Health Minister Shri Saurabh Bharadwaj visited Lok Nayak Jai Prakash Narayan Hospital to assess the preparedness. The hospital has reserved 20 beds for COVID patients, but there hasn’t been a confirmed case in the hospital yet. Separate help desks have been set up for COVID patients, along with a dedicated testing centre in the hospital. Immediate treatment will be given upon confirmation of COVID. Directives have been issued to maintain readiness in all Delhi government hospitals. The Delhi Health Minister is continuously monitoring the situation.

As known, the country has been confronted once again by the new variant JN.1 of the coronavirus. In this context, the Delhi government has mobilized all arrangements in Delhi government’s hospitals to strengthen everything, ensuring readiness to handle any future situations. Today, Health Minister Shri Saurabh Bharadwaj inspected Lok Nayak Jai Prakash Hospital in Delhi. Upon arrival, the Minister assessed the preparations made for COVID patients, obtained information from the administration about all arrangements, and gave directives to maintain them. Additionally, assurance of every possible assistance from the government was also provided.

While discussing the preparations made in the hospital to tackle COVID, Delhi’s Health Minister Shri Saurabh Bharadwaj informed journalists that a separate ward has been set up for COVID patients, with approximately 20 beds arranged and all necessary facilities to address issues related to the COVID disease within that ward. The entire ward was assessed by him. The Delhi Health Minister mentioned, “Currently, the entire ward is empty as there hasn’t been any confirmed case of a COVID patient in the hospital yet. However, continuous screening of patients with COVID-related symptoms is ongoing. As soon as any COVID-related patient is confirmed, they will be immediately admitted and treatment will commence. Almost all preparations in the hospital have been completed, and further preparations will be made as per the evolving situation.”

The Delhi Health Minister mentioned that a separate help desk has been arranged in the hospital for patients displaying symptoms similar to COVID. This arrangement is made to ensure that COVID patients do not face any inconvenience and simultaneously, other patients coming to the hospital are not exposed to any risks. Checking all patients in the same place significantly increases the risk of one patient transmitting COVID to another. Keeping these situations in mind, a separate help desk has been arranged for COVID patients.

Minister Shri Saurabh Bharadwaj stated that as soon as any patient with symptoms like COVID or flu is confirmed, an RT-PCR test will immediately be conducted. For this RT-PCR test, a separate testing centre has been arranged in the hospital. “A separate testing centre has been established for COVID patients so that they don’t have to wait for long periods and confirmation of the illness can be obtained quickly. This allows immediate initiation of treatment if any patient is confirmed positive for COVID. Having a separate testing centre also reduces the risk of COVID spread. With this cautious approach, the hospital administration has arranged a separate testing centre for patients showing symptoms like COVID.” The Minister added.

Delhi’s Health Minister provided information regarding patients affected by the new variant JN.1 of COVID, stating that in Delhi, there has been confirmation of only one patient with the JN.1 variant so far. He mentioned that this patient was admitted to a nearby hospital after confirmation. Minister Shri Saurabh Bharadwaj added, “The patient has now recovered and returned home. Although this variant is considered less dangerous than the previous ones, it’s crucial not to be negligent.”

Minister Saurabh Bharadwaj advised caution not only to the hospital administration but also to Delhiites, urging them to stay vigilant to prevent any risk of contracting the COVID disease and to ensure no personal harm occurs in Delhi.

The Health Minister, during this briefing, mentioned that directives have been issued to all hospitals under the Delhi government to maintain all preparations for dealing with COVID-19. “Although there isn’t any alarming situation in Delhi at the moment, as a precautionary measure, instructions have been given to all hospitals to ensure readiness. This is to handle any emergencies more effectively in the future. We hope that there won’t be any such issues, but it’s essential for us to remain vigilant and cautious. In this context, directives have been given to all hospitals to maintain their preparedness,” the minister stated.

The Delhi government now is in action mode concerning this new variant JN.1 of COVID. Directives have been issued to all hospitals under the Delhi government to maintain all COVID-related preparations. Additionally, it has been informed that Health Minister Shri Saurabh Bharadwaj is continuously inspecting all COVID-related arrangements in Delhi’s hospitals. All hospitals are instructed to maintain their respective preparedness. If any negligence is found in any hospital, strict action will be taken against the hospital administration. 

Minister Saurabh Bharadwaj said, “Although there isn’t any situation causing panic in Delhi presently, it doesn’t mean that hospital administrations should be lax. All hospitals must remain prepared to deal with COVID.”

————

स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

***

*कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के चलते दिल्ली सरकार सतर्क, दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में कोरोना से निपटने को लेकर तेज हुई तैयारियां*

*कोरोना से निपटने की तैयारीयों का जायजा लेने लोकनायक अस्पताल  पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज*

*कोरोना के मरीजों के लिए 20 बेड किए गए अरक्षित, कोरोना के मरीज ना होने के चलते सभी बेड पड़े हैं खाली : सौरभ भारद्वाज*

*कोरोना के मरीजों के लिए अलग हेल्प  डेस्क की व्यवस्था, पुष्टि होते ही तुरंत किया जाएगा इलाज : सौरभ भारद्वाज*

*दिल्ली में अब तक JN.1 से पीड़ित केवल एक मरीज़ की पुष्टि, वह भी स्वस्थ होकर पहुँचा अपने घर : सौरभ भारद्वाज*

*कोरोना की जांच हेतु अस्पताल में अलग जाँच केंद्र की व्यवस्था, कोरोना एवं फ्लू के लक्षण दिखते ही तुरंत किया जाएगा आरटीपीसीआर टैस्ट : सौरभ भारद्वाज*

*दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को दिए गए निर्देश, पूरी रखें कोरोना से निपटने की तैयारीयाँ : सौरभ भारद्वाज*

*कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार एक्शन मोड में, किसी भी अस्पताल में कोरोना की तैयारी की जांच हेतु औचक निरीक्षण कर सकते हैं स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज*

*नई दिल्ली, 28 दिसंबर 2023*

कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के चलते दिल्ली सरकार सतर्क, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में तैयारीयों का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए 20 बेड किए गए आरक्षित, अभी तक अस्पताल में एक भी मरीज की नहीं हुई है पुष्टि, कोरोना के मरीजों के लिए अस्पताल में अलग हेल्प डेस्क की व्यवस्था, कोरोना की जांच हेतु अस्पताल में बनाया गया अलग जांच केंद्र, कोरोना की पुष्टि होते ही तुरंत कोरोना के मरीज को दिया जाएगा उपचार, दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को तैयारी दुरुस्त रखने के दिए गए हैं निर्देश, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं I 

जैसा कि ज्ञात है देश में एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने दस्तक दी है I इसी संदर्भ में दिल्ली सरकार आने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की तैयारी में जुट गई है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके I इस संदर्भ में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल का निरीक्षण किया I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल में पहुंचकर कोरोना के मरीजों के लिए की गई तैयारी का जायजा लिया, प्रशासन से तमाम तैयारियां के बारे में जानकारी हासिल की और तमाम संबंधित व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए I साथ ही साथ सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया I 

अस्पताल द्वारा कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारी के संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए एक अलग ही वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें कोरोना के मरीजों के लिए लगभग 20 बेड की व्यवस्था की गई है और कोरोना बीमारी में मरीजों को होने वाली समस्याओं से निपटने की सभी व्यवस्थाएं भी उस वार्ड में मौजूद है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूरे वार्ड का जायजा लिया I उन्होंने बताया हालांकि अभी पूरा वार्ड खाली पड़ा हुआ है, क्योंकि अस्पताल में अभी तक एक भी कोरोना मरीज के होने की पुष्टि नहीं हुई है I परंतु लगातार अस्पताल में कोरोना के लक्षणों से संबंधित मरीजों की जांच की जा रही है, जैसे ही कोई भी कोरोना संबंधित मरीज की पुष्टि होती है, उसको तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया जाएगा I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है और परिस्थितियों को देखते हुए आगे भी जो जरूरत होगी उस हिसाब से तैयारी की जाएगी I 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग से हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है, ताकि कोरोना के मरीजों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और साथ ही साथ अस्पताल में आने वाले अन्य मरीजो को भी किसी प्रकार का खतरा न हो I क्योंकि यदि एक ही जगह पर सभी मरीजों की जांच की जाएगी तो उस स्थिति में एक मरीज से दूसरे मरीज को कोरोना होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है I इन सभी परिस्थितियों का ध्यान रखते हुए कोरोना के मरीजों के लिए अलग से हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है I 

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में जैसे ही कोई भी कोरोना या फ्लू जैसे लक्षण वाला मैरिज की पुष्टि होगी, तुरंत उसका आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा और इस आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए अस्पताल में अलग से एक जांच केंद्र की व्यवस्था की गई है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कोरोना के मरीजों के लिए अलग से यह जांच केंद्र बनाया गया है, ताकि कोरोना से पीड़ित मरीजों को लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े और जल्द से जल्द इस बीमारी की पुष्टि हो सके ताकि यदि किसी मरीज को कोरोना पॉजिटिव आता है तो तुरंत प्रभाव से उसे इलाज मुहैया कराया जा सके I अलग जांच केंद्र बनाने से कोरोना के फैलने के खतरे को भी कम किया जा सकता है I इसी सोच और सतर्कता के साथ अस्पताल प्रशासन ने कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीज के लिए अलग जांच केंद्र की व्यवस्था की है I 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से पीड़ित मरीजों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया, कि दिल्ली में अभी तक JN.1 के केवल एक ही मरीज की पुष्टि हुई थी I उन्होंने बताया कि वह मरीज पुष्टि होने के पश्चात नजदीकी किसी अस्पताल में भर्ती हुआ था I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि वह मरीज भी अब स्वस्थ हो चुका है और अपने घर लौट चुका है I उन्होंने बताया हालांकि यह वेरिएंट पहले वाले वेरिएंट से कम खतरनाक प्रकृति का है, परंतु हमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ दिल्ली की जनता को भी सावधान रहने की सलाह दी, ताकि दिल्ली में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोरोना बीमारी का खतरा नहीं हो और दिल्ली में किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत क्षति न हो I 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया, कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, कि अस्पताल में कोरोना से निपटने की सभी तैयारियों को दुरुस्त रखा जाए I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा हालांकि दिल्ली में अभी किसी प्रकार की कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है, परंतु सावधानी को ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों को पहले ही सभी तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यदि भविष्य में किसी प्रकार की आपदा जैसी परिस्थितियां आती हैं तो उस स्थिति से आसानी से निपटा जा सके I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं आशा करता हूं  ईश्वर इस प्रकार की कोई समस्या ना पैदा होने दे, परंतु हमें अपनी तरफ से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है और इस संदर्भ में सभी अस्पतालों को अपनी तैयारी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं I 

दिल्ली सरकार कोरोना के इस नए वेरिएंट JN.1 को लेकर अब एक्शन मोड में आ गई है I दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को कोरोना संबंधित सभी तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और साथ ही साथ इस बात की भी जानकारी दे दी गई है, कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज लगातार दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संबंधित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु औचक निरीक्षण कर रहे हैं I सभी अस्पताल अपनी अपनी तैयारीयों को दुरुस्त रखें I यदि किसी भी अस्पताल में किसी प्रकार की कोई लापरवाही पाई जाती है तो अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा हालांकि दिल्ली में अभी किसी प्रकार की घबराने वाली स्थिति नहीं है, परंतु इसका यह कतई मतलब नहीं है कि अस्पताल प्रशासन ढीला रवैया अपनाए I सभी अस्पतालों को कोरोना से निपटने हेतु तैयार रहना है I

School Management Committees to be recognised for their outstanding efforts in Delhi Government’s education revolution #AAPatWork #DelhiGovernance

Education Minister’s Office

Govt of NCT, Delhi

*****

*School Management Committees – the pillars of CM Kejriwal’s Education Revolution to be recognised for their outstanding efforts in Delhi Government’s education revolution

*Kejriwal Govt’s big decision to include ‘School with Best SMC Award’ under Annual Excellence in Education Awards

*SMCs formed under the Right to Education Act have worked tirelessly with schools to enhance parental participation, over years – Education Minister Atishi

*Evaluation criteria to award SMCs include impact on student attendance, judicious use of funds, counseling, making school a safe space for children, and community service

*SMCs are the pride of Kejriwal Govt’s Education System; they raise the benchmark of what Delhi Govt schools can offer to our kids – Education Minister Atishi

*The ‘Govt School with Best SMC Award’ uplifts morale of our Schools’ SMCs; Awards a recognition of their selfless contribution to Delhi’s schools – Education Minister Atishi

28th December 2023

School Management Committees (SMCs) of Delhi, regarded as the pillars of Chief Minister Arvind Kejriwal’s Education Revolution, would be recognised as ‘Govt School with Best SMC’ Awards under its Annual Excellence in Education Awards. 

This year, the Kejriwal Government has taken a key policy decision to integrate these awards with the Annual ‘Excellence in Education’ awards, so that best SMCs are recognised every year at district and state level.

This initiative underscores the commitment of the Kejriwal government to foster world-class education and highlights the pivotal role played by SMCs in transformation of more than a 1000 Delhi Govt schools, into world-class institutions.

The deadline for applications by the schools is 2nd January 2024, to be made through the Head of School. The application is to be verified by the Chairperson and Vice-chairperson of the SMC, post which it will be sent to the District Level Committee for further evaluation. They would be assessed based on their performance in the academic session 2022-23.

Education Minister Atishi, sharing the vision behind the Awards and the key policy decision by the Kejriwal Government, said “SMCs have worked tirelessly with schools to enhance the parental participation over the years. Delhi SMCs are perhaps the only one in any state that Is truly the voice of parents. Their dedication is invaluable in shaping the future of education in Delhi, and our SMCs must continue striving to take their schools to the top.”

The evaluation criteria for Delhi’s SMCs is as per their roles in Govt schools. Namely, Student attendance, judicious use of funds, counseling services, making school a safe space, and active participation in community service are key aspects considered in recognizing the efforts of these committees and selecting the best SMC at district and state level. 

Education Minister Atishi said “SMCs raise the benchmark of what Delhi Govt schools can offer to our kids. They are instrumental in setting higher standards for education, ensuring that our schools provide the best possible learning environment. Even during COVID, their selfless effort allowed us to ensure that children continue to learn during the lockdown. These awards are a recognition to this dedication and hard work.”

It is noteworthy that SMCs have expanded and organised themselves significantly over past years, through the joint efforts of the school administration and parents. Today, Delhi’s 1000+ state govt schools have 16,000+ active SMC members AND 18,000+ active School Mitras working with them.

——-

शिक्षा मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

****

*केजरीवाल सरकार ने बेस्ट एसएमसी अवार्ड को एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड में शामिल करने का निर्णय लिया

*दिल्ली शिक्षा क्रांति में अतुलनीय योगदान देने वाली स्कूल मैनेजमेंट कमिटियों को ‘बेस्ट एसएमसी अवार्ड’ से सम्मानित करेगी केजरीवाल सरकार

*बेस्ट एसएमसी अवार्ड-2023 के तहत राज्य स्तर पर दिल्ली सरकार के स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ एसएमसी को किया जाएगा पुरस्कृत

*हर ज़िले से भी 1-1 सर्वश्रेष्ठ स्कूल मैनेजमेंट कमिटी का होगा चयन, अवार्ड के लिए 2 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगी कमेटियाँ

*पहले स्तर पर डिस्ट्रिक्ट लेवल कमिटी तो अंतिम स्तर पर स्टेट लेवल कमिटी करेगी अवार्डियो का चयन, चयन प्रक्रिया पूरी तरग होगी पारदर्शी

*एसएमसी दिल्ली के शिक्षा मॉडल का महत्वपूर्ण व मजबूत स्तंभ, एमएमसी सदस्यों ने काग़ज़ों के बजाय ज़मीनी स्तर पर प्रतिबद्धता के साथ काम करते हुए दिल्ली के शिक्षा मॉडल को सफल बनाया-शिक्षा मंत्री आतिशी

*दिल्ली के हर बच्चे तक वर्ल्ड क्लास शिक्षा पहुँचाने के मिशन में निस्वार्थ काम कर रही स्कूल मैनेजमेंट कमेटियाँ, ये अवार्ड उनके प्रयासों को मान्यता देने का एक कदम-शिक्षा मंत्री आतिशी

*दिल्ली की एसएमसी दुनियाभर में एजुकेशन में कम्युनिटी इन्वोल्वेमेंट के सबसे सफल प्रोग्राम्स में से एक; स्कूलों पैरेंट्स की भागीदारी सहित एनरोलमेंट और उपस्थिति बढ़ाने से लेकर महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रमों के आउटरीच में एसएमसी ने निभाई अपनी महत्वपूर्ण भूमिका-शिक्षा मंत्री आतिशी

28 दिसंबर, नई दिल्ली

दिल्ली के हर बच्चों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिले इस दिशा में केजरीवाल सरकार के स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमिटियों ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस बाबत केजरीवाल सरकार ने बेस्ट एसएमसी अवार्ड को एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड में शामिल करने का निर्णय लिया है।एसएएमसी के इन प्रयासों को मान्यता देने के लिए केजरीवाल सरकार ने ‘बेस्ट एसएमसी अवार्ड’ देगी। इसके तहत दिल्ली सरकार के 1000 से अधिक स्कूलों में कार्यरत एमएमसी में से 1 सर्वश्रेष्ठ एसएमसी का चयन किया जायेगा साथ ही सभी 15 ज़िलों में से भी 1-1 सर्वश्रेष्ठ एसएमसी का चयन किया जायेगा। 

अवार्ड के लिए कमेटियाँ 2 जनवरी तक आवेदन कर सकती है। कमिटियों के अनुमेदन पर ये आवेदन स्कूल प्रमुख द्वारा किया जायेगा और एसएमसी के चेयरपर्सन और वाईस-चेयरपर्सन द्वारा वेरिफिकेशन करने के पश्चात आवेदन को डीडीई(डिस्ट्रिक्ट) के पास 2 जनवरी तक भेजना होगा। 

आवेदनों की ज़िलावार ज़िला स्तरीय कमिटी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और राज्य लेवल कमिटी को भेजा जाएगा जो अंतिम स्तर पर अवार्डियों का चयन करेंगे। अवार्डियों के चयन की पूरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी होगी और तय रूब्रिक्स के आधार पर ही अंतिम चयन किया जायेगा। 

इस बाबत साझा करते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, दिल्ली सरकार के स्कूलों का एसएमसी मॉडल शायद देश का पहला ऐसा मॉडल है जो सिर्फ़ काग़ज़ों में नहीं बल्कि ज़मीनी स्तर पर काम करता है और उनके काम की बदौलत शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव आए है। आज दिल्ली के एसएमसी मॉडल जितना सफल है कोई और एसएमसी नहीं है|  

उन्होंने कहा कि आज देश में हर राज्य में एसएमसी का प्रावधान है लेकिन वो केवल कागजों तक सीमित है| लेकिन दिल्ली में ऐसा नहीं है| दिल्ली की एसएमसी ने जमीनी स्तर पर काम कर यहां की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम किया है| 2015 में एक जानी-मानी रिसर्च संस्था ने वैश्विक स्तर पर किए अपने रिसर्च में कहा था कि एजुकेशन में कम्युनिटी इन्वोल्वेमेंट प्रोग्राम चलाना मुश्किल है और ये सफल नहीं होते है लेकिन दिल्ली की एसएमसी ने इसे झुठला दिया है और दुनियाभर में  एजुकेशन में कम्युनिटी इन्वोल्वेमेंट के सबसे सफल प्रोग्राम्स में से एक है| ये सब हमारे एसएमसी मेंबर्स के निरंतर प्रयास व शिक्षा को लेकर उनकी प्रतिबद्धता का नतीजा है| 

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, दिल्ली की एसएमसी अपने नाम नहीं बल्कि अपने काम से जानी जाती है| दिल्ली के हर बच्चे तक वर्ल्ड क्लास शिक्षा पहुँचाने के मिशन में हमारी एसएमसी सदस्यों ने निस्वार्थ भाव से काम किया है। स्कूलों पैरेंट्स की भागीदारी बढ़ाना हो या बच्चों का एनरोलमेंट और उपस्थिति चाहे महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रमों के आउटरीच हो इन सभी में एसएमसी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोरोना के दौरान भी जिस प्रकार हमारे एसएमसी सदस्यों ने अपने प्रयासों से बच्चों की पढ़ाई को नहीं रुकने दिया वो बेहद सराहनीय था। ऐसे में ये अवार्ड उनके प्रयासों को मान्यता देने की एक पहल है। 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में एसएमसी एक बेहद संस्थागत रूप से मजबूत हुआ है और इसमें स्कूली प्रशासन में पेरेंट्स की भूमिका को बढ़ाने का काम किया है| आज दिल्ली के 1000+ सरकारी स्कूलों में एसएमसी के 16,000 से अधिक सक्रिय सदस्य है व 18,000+ सक्रिय स्कूल मित्र है|

Law Minister conducts inspection of Saket Court Complex, pulls up PWD officials for seepage in newly constructed blocks #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE LAW MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

26TH DECEMBER, 2023

*Law Minister Atishi conducts inspection of Saket Court Complex, pulls up PWD officials for seepage in newly constructed blocks*

*Law Minister Atishi orders PWD to take strict action against engineers and contractors responsible for poor condition of new buildings*

*Prepare detailed checklist for necessary maintenance and repairs, urgent intervention to be ensured to resolve all issues at the Saket Court Complex: Law Minister Atishi to PWD officials*

*PWD must live up to its’ responsibility to ensure comfort and convenience of visitors to Court Complexes: Law Minister Atishi*

*Thousands visit the court complex daily in pursuit of justice, stern action a must against those responsible for inconvenience caused to judges, lawyers and citizens: Law Minister Atishi*

*Kejriwal Government committed to enhancing Delhi’s judicial infrastructure and providing all facilities necessary: Law Minister Atishi*

*New Delhi*

Law Minister Atishi conducted an inspection of the Saket Court Complex on Tuesday morning with officials. During the inspection, she discovered issues of seepage in newly constructed blocks of the court complex. Upon observing the poor building maintenance, the Law Minister pulled up the Public Works Department officials and instructed them to urgently address all issues promptly. Immediate action has also been ordered to address the recent problems in the newly constructed building blocks, with strict instructions to take stringent action against the responsible engineers and contractors.

During the inspection, the Law Minister observed issues of seepage in newly constructed blocks of the court complex, leading to dampened walls. Moreover, severe concerns of dampened walls was also raised by the Judges and lawyers present at Court – indicating to basic architectural defects and improper construction.

Expressing deep dissatisfaction with the state of the court premises, the Law Minister emphasised that “the Saket Court Complex is regularly used by a large number of judges, lawyers, and their staff. It is the government’s responsibility to ensure that these individuals face no inconvenience while performing their duties here.”

She directed officials to swiftly resolve these issues and take strict action against responsible engineers and contractors. The Law Minister stressed that the “Court is a prestigious institution where thousands come in pursuit of justice every day, and negligence in the court’s maintenance will simply not be tolerated. Stern action must be taken for inconvenience caused to judges, lawyers and citizens.

She instructed officials to create a comprehensive checklist for necessary maintenance and repairs, addressing all issues promptly. The Law Minister stated that the government, under Chief Minister Kejriwal, is committed to improving the infrastructure of court premises and providing all necessary facilities, and lapses are absolutely unacceptable in pursuit of this cause.

——-

क़ानून मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

***

*क़ानून मंत्री आतिशी ने किया साकेत कोर्ट काम्प्लेक्स का निरीक्षण, नवनिर्मित बिल्डिंग ब्लॉक में सीलन की समस्या देख अधिकारियों को लगाई फटकार*

*कानून मंत्री आतिशी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को नई इमारतों की खराब हालत के लिए जिम्मेदार इंजीनियरों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया*

*क़ानून मंत्री ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों दिए निर्देश- *ज़रूरी मेंटेनेंस और रिपेयर की एक विस्तृत चेकलिस्ट तैयार करें,साकेत कोर्ट काम्प्लेक्स में सभी समस्याओं को हल करने के लिए तत्काल ज़रूरी कदम उठाए जाए*

*कोर्ट काम्प्लेक्स में आने वाले लोगों की न हो को कोई परेशानी इस दिशा में बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारी निभाए पीडब्ल्यूडी: कानून मंत्री आतिशी*

*न्याय की तलाश में रोजाना हजारों लोग कोर्ट आते हैं, ऐसे में जज, वकीलों और नागरिकों को हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी: कानून मंत्री आतिशी*

*कोर्ट परिसरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना और वहाँ सभी ज़रूरी सुविधाएँ प्रदान करना केजरीवाल सरकार की प्रतिबद्धता, इस दिशा में हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे-क़ानून मंत्री आतिशी*

*26 दिसंबर, नई दिल्ली*

क़ानून मंत्री आतिशी ने मंगलवार सुबह अधिकारियों के साथ साकेत कोर्ट काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कोर्ट काम्प्लेक्स के नए बने ब्लॉक्स में सीलन की समस्या आ रही है।ये देख क़ानून मंत्री ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द यहाँ मौजूद सभी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही नए बिल्डिंग ब्लॉक में इतनी जल्दी आई समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी को संबंधित इंजीनियर और कांट्रेक्टर पर सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान क़ानून मंत्री ने देखा कि कोर्ट कॉम्पलेक्स में हाल ही में बने कुछ ब्लॉक्स में सीलन की समस्या आ रही है, जिस कारण दीवारें नम हो गई है।

कोर्ट परिसर की इस स्थिति को देखकर क़ानून मंत्री बेहद नाराज़ हुई। उन्होंने कहा कि, साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स का उपयोग बड़ी संख्या में जजो, वकीलों और उनके कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। ऐसे में यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि इन लोगों को यहाँ अपना काम करने के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर किया जाए और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों पर सख़्त एक्शन लिया जाए। 

क़ानून मंत्री ने कहा कि कोर्ट एक महत्वपूर्ण संस्थान होता है, जहां रोज़ हज़ारों की संख्या में लोग न्याय की तलाश में आते है। ऐसे में यहाँ मेंटेनेंस करने में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, पीडब्ल्यूडी यहाँ ज़रूरी मैंटेनेस और रिपेयर के काम की एक विस्तृत चेकलिस्ट बनाये और उसके अनुसार सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करें। 

क़ानून मंत्री ने कहा कि, कोर्ट परिसरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना और वहाँ सभी ज़रूरी सुविधाएँ प्रदान करना केजरीवाल सरकार की प्रतिबद्धता है और इस दिशा में हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

Major decision of Kejriwal Govt- City roads to shine bright for Republic Day #AAPatWork #DelhiGovernance

पीडब्ल्यूडी मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

*****

*गणतंत्र दिवस को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फ़ैसला- शहर भर में चमकेगी पीडब्ल्यूडी की सड़कें

*गणतंत्र दिवस देश के लिए महत्वपूर्ण दिन, हम सभी भारतीयों का गर्व, इस दिन की भव्यता को और बढ़ाने के लिए दिल्ली की सड़कों को बनायेंगे बेहतर-पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी

*पीडब्ल्यूडी मंत्री का अधिकारियों को निर्देश- पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों का युद्धस्तर पर किया जाए मेंटेनेंस

*पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी का अधिकारियों को निर्देश

*-फुटपाथों और सेंट्रल वर्ज की सभी छोटी-मोटी टूट-फूट की हो मरम्मत

*-रोड मार्किंग, फुटपाथ, कर्व स्टोन, सेंट्रल वर्ज, ग्रिल की जाए पेंट

*सड़कों की सुंदरता बढ़ाने के लिए सेंट्रल वर्ज और फुटपाथ पर लगे हार्टिकल्चर की हो छँटाई

*गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली की सड़कों को चमकाने के काम के प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार सौंपे अधिकारी-पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी

23 दिसंबर, नई दिल्ली

गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनज़र केजरीवाल सरकार ने बड़ा फ़ैसला लिया है। गणतंत्र दिवस की भव्यता को और बढ़ाने के लिए केजरीवाल दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों को चमकाने का काम करेगी। इस बाबत पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विभाग को निर्देश दिए है कि युद्धस्तर पर शहर में पीडब्ल्यूडी के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों का मेंटेनेंस किया जाए। 

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि,  गणतंत्र दिवस देश के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। यह देश के सभी नागरिकों के लिए गर्व का दिन है। ऐसे में यह सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है कि दिल्ली के निवासी अपने शहर पर गर्व महसूस करें। 

उन्होंने कहा कि, पीडब्ल्यूडी दिल्ली के प्रमुख सड़कों के बुनियादी ढांचे के मेंटेनेंस की इंचार्ज है। ऐसे में ये जरूरी है कि पीडब्ल्यूडी युद्धस्तर पर इन सड़कों के मरम्मत और मेंटेनेंस का काम शुरू कर दे, ताकि 26 जनवरी तक पूरे शहर को चमकाया जा सके।

इस बाबत उन्होंने विभाग को निर्देश दिए है कि- 

1. फुटपाथों की सभी छोटी-मोटी टूट-फूट की मरम्मत की जाए।

2. सेंट्रल वर्ज में सभी छोटी-मोटी टूट-फूट की मरम्मत की जाए।

3. सभी रोड मार्किंग की पेंटिंग की जाए

4. फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज, कर्व स्टोन और सभी ग्रिलों की पेंटिंग की जाए

5. सेंट्रल वर्ज और फुटपाथों पर हेजेज की छंटाई की जाए। 

साथ ही पीडब्ल्यूडी मंत्री ने निर्देश दिए है कि, इस काम की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार उन्हें सौंपी जाए।

———

OFFICE OF THE PWD MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

*****

*Major decision of Kejriwal Govt- City roads to shine bright for Republic Day

*Republic Day is, important day for country, source of pride for all Indians; To enhance grandeur of this day, we will make roads of Delhi even better- Atishi

*PWD Minister Atishi directs department to ensure prompt maintenance of roads under its jurisdiction

*Officials must submit weekly progress reports on repair & maintenance work of Delhi’s roads before Republic Day every Monday- Atishi

NEW DELHI: 23rd December, 2023

In view of the preparations for Republic Day, the Kejriwal government has taken a significant decision. To enhance the grandeur of Republic Day, the government will undertake the task of enhancing the aesthetics and maintenance of all roads under PWD across the city. In this regard, PWD Minister Atishi has instructed the department to ensure maintenance at a war footing level for all roads falling under PWD in the city.

In a written communication addressed to the Principal Secretary (PWD), directing the department, the PWD Atishi Minister stated that Republic Day is an extremely important day in the history of the country. It is a day of pride for all citizens of the country. In this regard, it is also crucial to ensure that the residents of Delhi feel proud of their city too. 

The Delhi PWD Minister, “The PWD is in charge of the maintenance of the fundamental infrastructure of major roads in Delhi. Therefore, it is crucial for PWD to initiate the work of repair and maintenance of these roads at a war footing level ahead of January 26.”

Minister Atishi instructed the officials to ensure the repair and maintenance of the footpath and central verge. Painting of road markings should be done again along with footpaths, central verges, kerbstone and grills. Officials have also been asked to focus on enhancing the aesthetics with horticulture on central verges and sidewalks to increase the beauty of the roads across the city. 

At the same time, the PWD Minister has instructed that a weekly progress report on this work be submitted to her every Monday.

*PWD Minister Atishi’s directives to officials:

*-> Repair all small damages on sidewalks and central verges.

*-> Ensure maintenance of road markings, sidewalks, curb stones, central verges, and grills.

*-> Enhance aesthetics with horticulture on central verges and sidewalks to increase road beauty.

Why hasn’t CBI probe been ordered into purchases from centrally governed agency GEM: Saurabh Bharadwaj #AAPatWork #DelhiGovernance

स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय

एनसीटी दिल्ली सरकार

—————————————

*भ्रष्टाचार की जांच में दोहरा रवैया अपना रही केंद्र सरकार, केंद्र शासित एजेंसी GEM के खिलाफ क्यों नहीं दिए CBI जांच के आदेश : सौरभ भारद्वाज

*9 मार्च को मंत्री पद की शपथ लेने के पाश्चात्य 21 मार्च को स्वास्थ्य सचिव को दिए सभी दवाइयों के ऑडिट के आदेश आज तक आदेश पर नहीं हुआ अमल : सौरभ भारद्वाज

*बार-बार लिखित और मौखिक निर्देश देने के बावजूद स्वास्थ्य सचिव एसबी कुमार ने निर्देशों का पालन नहीं किया : सौरभ भारद्वाज

*जब अधिकारियों की जवाबदेही चुनी हुई सरकार और मंत्रियों के प्रति है ही नहीं तो कैसे चलेगा प्रशासन : सौरभ भारद्वाज

*2 महीने पहले ही उपराज्यपाल महोदय से की थी स्वास्थ्य सचिव और डीएचएस को बर्खास्त करने की सिफारिश : सौरभ भारद्वाज

*जब अपराज्यपाल महोदय को शिकायत की जा चुकी है, तो अब तक क्यों नहीं इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हुई : सौरभ भारद्वाज

*अलग अलग अस्पताल के ऑफ़िसर्स के साथ मैंने क़रीब तीन दर्जन मीटिंग ली, स्वास्थ्य सचिव एक भी मीटिंग में नहीं आये – सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 23 दिसंबर 2023

दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस वार्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जुलाई-अगस्त के महीने में कुछ दवाइयां एवं अस्पताल में इस्तेमाल होने वाली अन्य उपभोग्य वस्तुओं जैसे पट्टी, रुई आदि के लगभग 43 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे I उन्होंने कहा कि आज कुछ न्यूज चैनलों पर यह खबर देखने को मिली कि जाँच रिपोर्ट आ गई है और उनकी जांच में 43 में से  5 के सैंपल तय मानकों के अनुसार सही नही पाई गए I स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब यह सैंपल जांच के लिए भेजे गए तो उसके लगभग एक से डेढ़ महीने बाद एक बैठक में चर्चा के दौरान मुझे इसकी जानकारी मिली I आज न्यूज़ चैनलों पर सैंपलों की जांच मामले में सीबीआई जांच की खबर देखकर मुझे लगा कि शायद दवाइयां और अन्य उपभोग्य वस्तुओं के मामले में जांच की जाएगी I परंतु यह बेहद ही हैरान करने वाली बात है कि LG  साब की ओर से केवल दवाइयां के विषय में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं I भ्रष्टाचार की जांच में यह दोहरा रवैया उनके नेक नियत पर प्रश्न चिन्ह लगता है I 

केंद्र सरकार की नियत पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए मंत्री श्री सौरव भारद्वाज ने कहा कि एक समय पर दिए गए अलग-अलग वस्तुओं के सैंपलों में पाई गई अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई जांच मामले में यह दोहरा व्यवहार केवल और केवल इस कारण से है, क्योंकि अस्पतालों के लिए जो अन्य उपभोग्य वस्तुएं खरीदी गई थी, वह केंद्र सरकार की वेबसाइट GEM (गवर्नमेंट ई मार्केटिंग) के जरिए खरीदी गई थी I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा क्योंकि यदि दोनों ही प्रकार की वस्तुओं के संबंध में सीबीआई जांच के आदेश दिए जाते तो सीधे तौर पर उंगली केंद्र सरकार पर उठ रही थी, इसीलिए यह दोहरा रवैया अपनाते हुए केवल और केवल दवाइयां के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए I 

पत्रकारों के समक्ष तथ्य प्रस्तुत करते हुए मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जिस दिन से मैंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाला है, तब से लेकर अब तक लगभग 40 से 50 बैठक में स्वास्थ्य सचिव, डीएचएस एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कर चुका हूं I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा इन सभी बैठकों में लिए गए फैसलों के तहत हर बार स्वास्थ्य सचिव को यूओ नोट्स भेजे गए, मीटिंग में लिए गए फैसलों के मिनट्स भेजे गए और स्वास्थ्य सचिव को उन बैठक में लिए गए फैसलों को क्रियान्वित करने के निर्देश भी दिए गए I साथ ही साथ कई बार अलग से पत्र व्यवहार किया गया, कि जो आदेश आपको दिए गए थे, उस पर अब तक क्या कार्यवाही की गई है, उसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करें I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि आपको जानकर हैरानी होगी कि न तो स्वास्थ्य सचिव की ओर से अब तक किसी भी संबंध में कोई कार्यवाही की गई और न ही मेरे किसी भी पत्र द्वारा मांगी गई रिपोर्ट का जवाब स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार की ओर से आज तक मिला है I इस संबंध में एक और जानकारी देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 9 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री बनने के तुरंत बाद 21 मार्च 2023 को एक बैठक कर मैंने यह आदेश जारी किया था, कि जो भी दवाइयां और अन्य उपभोग्य वस्तुएं दिल्ली सरकार के अस्पतालों में खरीदी गई है शीघ्र अति शीघ्र उनकी ऑडिट की जाए I आपको जानकर हैरानी होगी की स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार ने उस डायरेक्शन को भी आज तक नहीं माना है I 

दवाइयों की खरीद फरोख्त से संबंधित जानकारी देते हुए मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने बताया की दिल्ली में भी और शायद अन्य राज्यों में भी अस्पतालों में जो दवाई की खरीद फरोख्त होती है, वह सीपीए ( सेंट्रल प्रोक्योरमेंट एजेंसी) द्वारा की जाती है I उन्होंने बताया कि इस सीपीए की जिम्मेदारी डीएचएस की होती है, तथा सर्वोच्च जिम्मेदारी स्वास्थ्य सचिव की होती है I केंद्र सरकार से प्रश्न पूछते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि जब केंद्र सरकार को इस बात का साक्ष्य मिला है, कि दिल्ली के अस्पतालों में दवाई की खरीद फरोख्त में धांधली हो रही है, भ्रष्टाचार किया जा रहा है, और केंद्र सरकार के पास सभी जांच एजेंसियां उनके अधीनस्थ हैं और चूँकि दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग में सर्वोच्च पद स्वास्थ्य सचिव के पद पर एसबी दीपक कुमार तैनात हैं, तो क्यों नहीं केंद्र सरकार स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार और तत्कालीन डीएचएस के खिलाफ कोई कार्यवाही कर रही है I 

पत्रकारों को एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, आज से लगभग दो महीने पहले 23 अक्टूबर 2023 को हमने दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के जरिए उपराज्यपाल महोदय को यह शिकायत की थी, कि स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार और तत्कालीन डीएचएस नूतन मुंडेजा को बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाए I केंद्र सरकार से प्रश्न पूछते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब खुद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने इन दोनों अधिकारियों को बर्खास्त करने एवं उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की सिफारिश की है तो क्यों नहीं केंद्र सरकार ने अब तक इन अधिकारियों के खिलाफ कोई कठोर कदम उठाया है I मीडिया के माध्यम से एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार से यह अपील की, कि अब तो आपकी जांच में भी यह पाया गया है कि दवाइयां की खरीद फरोख्त में धांधली की जा रही है तो तुरंत प्रभाव से इन दोनों जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए I 

केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज इस प्रकार की जो घटनाएं सामने आ रही हैं, इन सब के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है I मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज कोई भी अधिकारी दिल्ली की चुनी हुई सरकार के प्रति या सरकार में चुने गए जनता के प्रतिनिधियों के प्रति जवाबदेह नहीं है और इन अधिकारियों की यह जवाबदेही केंद्र में बैठी सरकार ने ही खत्म की है I उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार की शय की बदौलत अधिकारी इतने लापरवाह हो गए हैं, कि मंत्री उन्हें निर्देश तो देते हैं परंतु अधिकारी उनके निर्देशों को मानते ही नहीं है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार का यह कहना कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भ्रष्टाचार हो रहा है और मंत्री मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं, यह बड़ा ही हास्य पद है I क्योंकि जो अधिकारी मंत्री के निर्देशों का पालन ही नहीं कर रहे हैं वह मंत्री के साथ मिलकर भ्रष्टाचार क्या करेंगे I 

अधिकारियों के इस अड़ियल रवैया का एक और साक्ष्य मीडिया के समक्ष रखते हुए मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप सभी को ज्ञात होगा के पिछले दो हफ्तों से मैं लगातार दिल्ली सरकार के अस्पतालों में औचक निरीक्षण करने जा रहा हूं और इन सभी औचक निरिक्षणो की जानकारी आपको ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी मिल रही होगी I आप उन सभी वीडियो में देख सकते हैं की एक भी औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार मौजूद नहीं है I उन्होंने कहा कि लगातार उनका औचक निरीक्षण में आने के लिए आमंत्रित किया जाता है, परंतु किसी भी औचक निरीक्षण में एसबी दीपक कुमार नहीं आते I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि कुछ समय पहले मैंने दिल्ली के सभी अस्पतालों के प्रशासन के साथ एक-एक कर बैठक की I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली सरकार के अधीन लगभग 32 सरकारी अस्पताल हैं और मैंने सभी अस्पतालों के अलग-अलग विभागों के सर्वोच्च पदाधिकारी के साथ बैठक की I उन्होंने बताया कि सभी बैठकों के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार को निमंत्रण दिया गया, परंतु आप सभी को जानकर हैरानी होगी, कि एक भी अस्पताल की किसी भी मीटिंग में स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार नहीं आए I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि केंद्र सरकार ने इन अधिकारियों की जवाबदेही दिल्ली की चुनी हुई सरकार के प्रति और मंत्रियों के प्रति खत्म कर दी है I अधिकारी जानते हैं कि मंत्री केवल उन्हें बुला ही सकता है और कुछ नहीं कर सकता I इसलिए यह अधिकारी दिल्ली की चुनी सरकार और सरकार में बैठे जनता के प्रतिनिधियों, मंत्रियों की बात नहीं सुनते I 

मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने उपराज्यपाल महोदय को पहले भी लिखित में दिया है, कि यह अधिकारी ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाए, परंतु हमारे निवेदन पर उपराज्यपाल महोदय की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम आज एक बार फिर से केंद्र सरकार और उपराज्यपाल महोदय से इस बात का निवेदन कर रहे हैं कि यदि आपकी जांच में ऐसा पाया गया है, कि दिल्ली के अस्पतालों में दवाइयां की खरीद फरोख्त में भ्रष्टाचार हो रहा है, तो तुरंत प्रभाव से इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार और तत्कालीन डीएचएस के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और तुरंत प्रभाव से इनको इनके पद से बर्खास्त किया जाए I

——

OFFICE OF THE HEALTH MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

*****

*Why hasn’t CBI probe been ordered into purchases from   centrally governed agency GEM: Saurabh Bharadwaj

*After taking oath as minister, I had  ordered the audit of purchases of all medicines, equipment and other consumables. Had given orders to Health Secretary on March 21 yet to be implemented: Saurabh Bharadwaj

*Despite repeated written and verbal instructions, Health Secretary SB Deepak Kumar didn’t comply with directives: Saurabh Bharadwaj

*If officials aren’t accountable to elected government and ministers, how will administration function: Saurabh Bharadwaj

*Only 2 months ago, I recommended to Lieutenant Governor to dismiss Health Secretary & DGHS: Saurabh Bharadwaj

*When complaint already lodged with LG, why no action taken against these officials: Saurabh Bharadwaj

*Held 36 meetings with officers from various hospitals, Health Secretary never attended a single meeting: Saurabh Bharadwaj

NEW DELHI:-23rd December 2023

The Lieutenant Government of Delhi has adopted double standards in ordering probe in purchase of medicines and consumables supplied in Delhi government  hospitals, Delhi Minister Saurabh Bharadwaj has said despite bringing inaction in the matter by the health secretary, ignoring the elected government, no action was taken against him. 

Addressing a press conference at the Delhi Secretariat, Delhi’s Health Minister Shri Saurabh Bharadwaj stated that in the months of July-August,  samples were sent for testing, including some medicines and other consumables used in hospitals like bandages, cotton, etc. He mentioned that today, news channels reported that the investigation report has come out, and of the 43 samples, five did not meet the prescribed standards. 

Delhi’s Health Minister stated that he was informed about this during a meeting almost one and half months after these samples were sent for testing. Upon seeing news about CBI investigation orders regarding sample testing on news channels today, he felt that perhaps an investigation would be conducted regarding medicines and other consumables. However, it is quite surprising that orders for a CBI investigation have been issued only regarding medicines, as per the orders from LG. This double standard in investigating corruption is questionable, the minister said.

Questioning the intentions of the Central Government, Minister Shri Saurabh Bharadwaj stated, “The reason for this dual approach in the CBI investigation case regarding irregularities found in samples of various items purchased at different times is solely because the other consumables for hospitals were procured through the Central Government’s GEM (Government e-Marketing) website.” 

The Delhi Health Minister mentioned that if orders for a CBI investigation had been issued for both types of items, it would have directly pointed fingers at the Central Government. Therefore, adopting this dual approach, orders for a CBI investigation were issued only regarding medicines.

Shri Saurabh Bharadwaj said that from the day he assumed the position of Health Minister of Delhi until now, approximately 40-50 meetings have been held with the Health Secretary, Directorate of Health Services (DHS), and other health officials. In all these meetings, the Health Secretary was sent UO notes for the decisions taken, minutes of the meetings were sent for decisions made during the meetings, and directions were given to the Health Secretary to implement the decisions made in those meetings. Along with this, several separate communications were made, asking for a report on the actions taken based on the orders given, to be presented before the Health Minister.

“Surprisingly, neither any action has been taken by the Health Secretary so far, nor has there been any response from Health Secretary S.B. Deepak Kumar to any of my letters requesting reports. After taking over as the Health Minister on March 9, 2023, I issued an order on March 21, 2023 that all medicines, consumables and equipment purchased in Delhi government hospitals should be audited promptly. It would surprise you to know that Health Secretary S.B. Deepak Kumar has not adhered to that direction to date,” the Delhi Health Minister added.

Providing information related to the procurement of medicines, Minister Shri Saurabh Bharadwaj mentioned, “In Delhi and perhaps in other states as well, the procurement of medicines in hospitals is done through the Central Procurement Agency (CPA). The responsibility for this CPA lies with the DGHS, and the ultimate responsibility rests with the Health Secretary. When the central government was informed that there was corruption happening in the procurement of medicines in Delhi hospitals, and since all investigation agencies are under their control, and because in the Health Department in Delhi, the highest position, the Health Secretary’s position, is held by S.B. Deepak Kumar, then why isn’t the central government taking any action against Health Secretary S.B. Deepak Kumar and the immediate former DGHS?

Providing journalists with crucial information, Shri Saurabh Bharadwaj said, “Around two months ago, on October 23, 2023, we submitted a complaint through Delhi’s CM Shri Arvind Kejriwal to the Lieutenant Governor, requesting the removal of Health Secretary S.B. Deepak Kumar and the immediate former DGHS, Dr Nutan Mundeja, and calling for departmental action against them.”

Questioning the central government, the Delhi Health Minister asked, “When the Health Minister of Delhi himself has recommended the dismissal of these two officials and departmental action against them, then why hasn’t the central government taken any strict action against these officials?’ 

Minister Shri Saurabh Bharadwaj once again appealed to the central government to take immediate and stern action against these responsible officials now that even their investigation has revealed corruption in the procurement of medicines.

Shri Saurabh Bharadwaj, while accusing the central government, said that for the incidents emerging today, the responsibility for all of these lies with the central government. He mentioned that today, any official is not answerable either to the elected government of Delhi or to the representatives chosen by the public in the government. The responsibility of these officials has been terminated by the central government. Due to the audacity created by the Centre, the officials have become so negligent that while the Minister provides them with directions, they don’t adhere to them. The Center’s statement that corruption is happening in Delhi government hospitals and that ministers are colluding in corruption is quite a whimsical position. How will officials collude in corruption when they don’t even follow the Minister’s directives?

Highlighting this arrogant behaviour of the officials in front of the media, the Minister said, “You all must be aware that for the past 2 weeks, I have been consistently conducting surprise inspections in Delhi government hospitals, and you can find information about all these surprise inspections on Twitter and other social media platforms. You can see in all those videos that Health Secretary S.B. Deepak Kumar is not present in a single surprise inspection.” 

He mentioned that although he regularly invites S.B. Deepak Kumar for these surprise inspections, he never shows up for any of them. Some time ago, he held individual meetings with the administrations of all Delhi hospitals. He explained that there are approximately 32 government hospitals under the Delhi government, and he conducted meetings with the top officials of different departments in all these hospitals. He mentioned that invitations were extended to Health Secretary S.B. Deepak Kumar for all these meetings, but surprisingly, in any meeting at any hospital, Health Secretary S.B. Deepak Kumar never attended.

Shri Saurabh Bharadwaj remarked that this is happening because the central government has relieved these officials of their responsibilities towards the elected government of Delhi and the ministers. The officials know that the Minister can only call them but can’t do anything else. Therefore, these officials don’t listen to the representatives of Delhi’s elected government, the public representatives in the government, or the ministers.

Minister Shri Saurabh Bharadwaj shared, “We have previously communicated in writing to the Lieutenant Governor that these officials are not performing their duties correctly, and departmental action should be taken against them. However, despite our request, no action has been taken by the Lieutenant Governor. Today, once again, we are requesting the Central Government and the Lieutenant Governor that if your investigation finds that corruption is occurring in the procurement of medicines in Delhi hospitals, then immediate strict action should be taken against responsible officials – Health Secretary S.B. Deepak Kumar and the former DGHS, and they should be immediately dismissed from their positions.”