India’s electronics industry leaders welcome Kejriwal Government’s move to develop a dedicated Electronic’s city #AAPatWork #DelhiGovernance

डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

—————————-

*केजरीवाल सरकार के इलेक्ट्रॉनिक शहर विकसित करने के फैसले का भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स जगत के उद्योगपतियों ने स्वागत किया

*डीडीसी ने इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन हब, कौशल मानव संसाधन,  इलेक्ट्रॉनिक उद्योग के लिए नियमों को आसान बनाने के साथ इलेक्ट्रॉनिक सिटी को लेकर केजरीवाल सरकार की भूमिका पर स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा की

*केजरीवाल सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन से लेकर निर्माण तक की श्रृंखला विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिस तरह से पिछले 7 वर्षों में सार्वजनिक शिक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में काम हुआ है, उसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के क्षेत्र में कार्य होगा- जस्मिन शाह

*बिजनेस को आगे बढ़ने के लिए सुविधाएं प्रदान करने का केजरीवाल सरकार का दिल्ली मॉडल, व्यवसायों को जल्द राजस्व उत्पन्न करने में बहुत मदद करता है- अजय चौधरी

नई दिल्ली, 30 जुलाई, 2022

डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) ने दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीएसआईआईडीसी) लिमिटेड और ईपीआईसी फाउंडेशन के सहयोग से शनिवार को भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगपतियों के साथ चर्चा का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों के लिए दिल्ली को पसंदीदा स्थान बनाने का रोडमैप तैयार करना था।

केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बुनियादी ढांचे, इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन और निर्माण के लिए एक अनुकूल नीति तैयार की जाएगी। जिसके जरिए दिल्ली को इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के लिए पसंदीदा स्थान के रूप में स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्णय का उद्योगपतियों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। 

केजरीवाल सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के ‘रोजगार बजट’ में आर्थिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक शहर की स्थापना की घोषणा की। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने बापरोला (उत्तर-पश्चिम दिल्ली) में करीब 80 एकड़ जमीन आवंटित की है। अर्बन एक्सटेंशन रोडवे-II के पूरा होने के बाद दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक सिटी की दूरी एनएच-44, एनएच-18, एनएच-9 आदि से 20 मिनट की होगी। प्रमुख उद्योग जगत के लोगों और विशेषज्ञों की ओर से चर्चा के दौरान दी गई सलाह दिल्ली की इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण नीति (ईएसडीएम नीति) को विशिष्ठ बनाने में मदद करेगी।

इस बैठक में डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह, डीएसआईआईडीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव मित्तल, डीएसआईआईडीसी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अमन गुप्ता, ईपीआईसी फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष अजय चौधरी को अलावा सैमसंग, डेकी, सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स, डीलिंक, साइबर मीडिया, ऑप्टिमस, यंत्र (फ्लिपकार्ट), 3 एस टच सर्विस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड, एल्कोमा, एल्किना सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को चर्चा में यह सुनिश्चित करने के लिए आमंत्रित किया कि आगामी नीति सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए हितकारी रहे। 

इस परामर्श बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीडीसी उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल का विजन है कि दिल्ली को देश के आर्थिक विकास इंजन के रूप में स्थापित किया जाए। दिल्ली में एक बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर रोजगार पैदा किए जाएं। दिल्ली का राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स खपत में 7.5 फीसदी हिस्सा है। दिल्ली में उत्कृष्ट परिवहन, लोजिस्टिक्स और वितरण नेटवर्क हैं। इसके अलावा दुकान के कर्मचारियों से लेकर   इंजीनियरों तक, प्रशिक्षित मानव संसाधन हैं। केजरीवाल सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को आवश्यक बुनियादी ढांचा और नीतिगत सहायता प्रदान करने की योजना है, ताकि व्यवसाय फले-फूले और बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा हों। केजरीवाल सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन से निर्माण की श्रृंखला विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिस तरह से पिछले 7 वर्षों में सार्वजनिक शिक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में काम हुआ है, उसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के क्षेत्र में कार्य होगा। 

चूंकि इलेक्ट्रॉनिक्स एक तेजी से बदलने वाला उद्योग है जो बाजार की लगातार बदलती मांगों को पूरा करता है। केजरीवाल सरकार को उम्मीद है कि प्लग एंड प्ले बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने से औद्योगिक इकाईयां तेजी से कार्य शुरू करेंगी। इसके जरिए सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे रेडी-बिल्ड शेड, बिजली और पानी के कनेक्शन, सामान्य सुविधाएं आदि प्रदान की जाएंगी।

ईपीआईसी फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष और एचसीएल टेक के सह-संस्थापक अजय चौधरी ने कहा कि केजरीवाल सरकार के दूरदर्शी नेतृत्व ने हर कदम पर आर्थिक नीति-निर्माण में औद्योगिक स्टेकहोल्डर्स की भागीदारी सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी है। भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के विकास में बाधा डालने वाले विभिन्न कारणों को दूर करने के लिए ऐसी राजनीतिक प्रतिबद्धता की आवश्यकता है। अन्य राज्य सरकारें उद्योगों के लिए रियायती भूमि की पेशकश करती हैं। वही दिल्ली मॉडल उद्योगों के लिए सुविधाएं प्रदान करता है। बिजनेस को आगे बढ़ने के लिए सुविधाएं प्रदान करने का केजरीवाल सरकार का दिल्ली मॉडल, व्यवसायों को जल्द राजस्व उत्पन्न करने में बहुत मदद करता है।

————-

DIALOGUE & DEVELOPMENT COMMISSION OF DELHI

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*India’s electronics industry leaders welcome Kejriwal Government’s move to develop a dedicated Electronic’s city

*DDC holds stakeholder consultation to discuss the potential role of Delhi Government in an Electronics City with plug & play infrastructure, an electronics design hub, skilling human resources, and easing regulations for the electronics industry

*We are committed to developing a value chain from electronics design to manufacturing, and delivering tangible results for the electronics industry the way we have transformed other sectors, like public education, primary healthcare, etc. in the last 7 years: Jasmine Shah, VC, DDC

*Delhi’s model of providing facilities that are ready for businesses to move into greatly helps the businesses reduce the time taken by businesses to generate revenue otherwise: Ajai Chowdhry, Chairman of EPIC Foundation and co-founder of HCL Tech

NEW DELHI:  30th July 2022

The Dialogue and Development Commission (DDC) of Delhi, in collaboration with the Delhi State Industrial and Infrastructure Development Corporation (DSIIDC) Limited and EPIC Foundation, convened a wide-ranging stakeholder consultation with electronics industry leaders across India on Saturday to seek their inputs for creating a roadmap to help establish Delhi as the preferred destination for various segments of the electronics industry.

The participants welcomed with enthusiasm the decision of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal to establish Delhi as the preferred destination for the electronics industry by offering globally competitive infrastructure and a favorable policy environment for electronics design and manufacturing. 

In the recent ‘Rozgar Budget’ for FY’ 2022-23, the Delhi Government announced its intent to establish Delhi’s Electronic City with the aim to drive economic growth and employment creation. In this regard, the Delhi Government has also allocated around 80 acre of land in Baprola (North-West Delhi). With the completion of the Urban Extension Roadway-II, Delhi’s Electronic City at Baprola will be 20 mins away from NH-44, NH-18, NH-9 etc. Insights from key industry leaders and experts gathered today will help ensure that the upcoming Delhi’s Electronic System Design and Manufacturing Policy (ESDM Policy) is unique with differentiating benefits to enable the development of long-term, sustainable and inclusive electronics and semiconductor ecosystems.

The meeting was held in the presence of Shri Jasmine Shah, Vice Chairperson, DDC Delhi, Shri Sanjeev Mittal, Managing Director, DSIIDC Ltd., Sh. Aman Gupta, Executive Director,  DSIIDC Ltd., Sh. Ajai Chowdhry, Founder and Chairman of EPIC Foundation, and was attended by representatives of various organizations like Samsung, Deiki, Sahasra Electronics, DLink, Cyber Media, Optiemus, Yaantra (Flipkart), 3S Touch Service Solutions Pvt Ltd, SG Corporate Mobility Pvt. Ltd., ELCOMA, ELCINA to discuss ways to ensure that the upcoming policy results in positive outcomes for all stakeholders. 

Chairing the consultation meeting, Shri Jasmine Shah, Vice Chairperson, DDC Delhi said, “ CM Shri Arvind Kejriwal is committed to the vision of establishing Delhi as the country’s economic growth engine and generating jobs by creating a large electronics ecosystem in Delhi. Delhi accounts for 7.5% of national electronics consumption, has excellent transport, logistics and distribution networks, and has access to skilled human resource, from shop floor workers to highly trained engineers. The Delhi Government intends to provide the required infrastructure and policy support to the electronics industry to tap into the factors that work in Delhi’s favour, so that the businesses flourish and generate large-scale direct and indirect employment. We are committed to developing a value chain from electronics design to manufacturing, and deliver tangible results for the electronics industry the way we have transformed other sectors, like public education, primary healthcare, etc., in the last 7 years.”

As electronics is a fast-paced industry servicing the ever-changing demands of the consumer market, the Delhi Govt. hopes to offer plug & play infrastructure directly to the industrial unit for rapid operational commencement. The facility will offer all basic facilities such as Ready-Built Sheds, electricity and water connection, common facilities, etc. to ensure maximum ease of doing business.

Shri Ajai Chowdhry, Founder and Chairman of EPIC Foundation and Co-founder, HCL Tech. said, “The visionary leadership of Delhi Government has prioritised ensuring the participation of industrial stakeholders in economic policy-making at every step of the way. Such political commitment is required to address the various disability factors that impede the growth of electronics manufacturing in India. Moving away from other state governments which may offer subsidised land to the industry players, Delhi’s model of providing facilities that are ready for businesses to move into greatly helps the businesses reduce the time taken businesses take in generating revenue otherwise.”

Dy CM rips apart all allegations made against Delhi’s New Excise Policy #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*Dy CM Manish Sisodia rips apart all allegations made against Delhi’s New Excise Policy; says BJP playing dirty politics to promote liquor mafia

*Like Gujarat, BJP wants  spurious liquor to kill innocent people in Delhi too; BJP is threatening shop owners and officials in the name of ED and CBI to promote its liquor mafia- Dy CM Manish Sisodia

*Will not let BJP sell even a drop of spurious liquor in Delhi; standing firm on our ground to fail BJP’s nefarious plans; liquor to only be sold through government shops for now – Dy CM Manish Sisodia

*Many private liquor shop owners in Delhi have shut their shops and government officials are not ready to issue new tenders for licenses because of ED & CBI’s threat upon them- Dy CM Manish Sisodia

*BJP wants to sell spurious liquor in Delhi too, this will lead to hooch tragedies like Gujarat; we will not let BJP play with the lives of Delhiites- Dy CM Manish Sisodia

*Dy CM Manish Sisodia directs Chief Secretary to ensure there is no corruption and no illegal sale of liquor in government shops

*There are two types of excise policies in the country, first in Gujarat, a dry state where people are dying by consuming spurious liquor; Second in Delhi, where the through the new excise policy, corruption & dominance of the illegal liquor mafia has been ended and the government’s revenue increased by 1.5 times- Dy CM Manish Sisodia

NEW DELHI: 30TH JULY 2022

Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia ripped apart all allegations made against Delhi’s New Excise Policy in a fiery address on Saturday. He accused the BJP of playing dirty politics to promote liquor mafia in Delhi, like it has in Gujarat. Rallying behind the merits of the New Excise Policy and condemning the BJP for playing mafia politics, Shri Manish Sisodia stated, “Like Gujarat, BJP wants  spurious liquor to kill innocent people in Delhi too. BJP is threatening shop owners and officials in the name of ED and CBI to promote its liquor mafia. We will not let BJP sell even a drop of spurious liquor in Delhi. We are standing firm on our ground to fail BJP’s nefarious plans. BJP wants to sell spurious liquor in Delhi too, this will lead to hooch tragedies like Gujarat; we will not let BJP play with the lives of Delhiites.”

Informing about a strong step the government is taking to protect the citizens of Delhi, he said, “for now, liquor will only be sold through government shops. Many private liquor shop owners in Delhi have shut their shops and government officials are not ready to issue new tenders for licenses because of ED & CBI’s threat upon them.”

Shri Manish Sisodia also drew parallels between the Gujarat and Delhi Models saying, “*There are two types of excise policies in the country, first in Gujarat, a dry state where people are dying by consuming spurious liquor; Second in Delhi, where the through the new excise policy, corruption & dominance of the illegal liquor mafia has been ended and the government’s revenue increased by 1.5 times.”

Meanwhile, the Deputy Chief Minister also directed the Chief Secretary to ensure that there is no corruption and no illegal sale of liquor in government shops.

Shri Manish Sisodia said that BJP leaders sitting in power are continuously threatening private liquor shop owners in the national capital and Delhi government officials with the inquiry of Enforcement Directorate (ED) and Central Bureau of Investigation (CBI). Due to this many of the shop owners are leaving the business and officials are not ready to do tender for allotting new licenses. “BJP’s business of illegal liquor sale and corruption was not able to flourish in Delhi because of the Kejriwal Government’s New Excise Policy so they hatched a plan to fail the policy by threatening liquor shop owners and Delhi government officials here,” said the Deputy Chief Minister. 

The Deputy Chief Minister further said that there are two kinds of Excise Policies in India currently. “First one is being implemented in Gujarat where the BJP government has banned the sale of liquor in Gujarat. But everyone knows that the illegal business of liquor in Gujarat is growing rapidly. Dealers, who are mostly aides of BJP leaders, are selling illegal spurious liquor worth lakhs and crores. Spurious liquor is being sold openly in Gujarat and everyday many people are dying by consuming the same. This is not the first time that death due to consumption of spurious and poisonous liquor is being reported in Gujarat. Earlier too, many such cases of hooch tragedies had been reported from Gujarat as well as other BJP led states. People are dying by consuming toxic liquor and whenever an inquiry is conducted it is BJP’s people who are involved in the business of manufacturing and selling of this spurious liquor,” he said.

He continued, “Unlike this, there is another model of the Kejriwal government in Delhi where the new excise policy 2021-2022 was introduced last year. Before the implementation of this policy in 2021-22, most of the liquor shops in Delhi were government shops and there was a lot of corruption in them. Along with them, there were a handful of private liquor shops of BJP leaders’ aides, which were charged very low license fees. Contrary to the laws, their fees were not increased annually. To end this corruption, The Delhi Government made a new policy and tendered the liquor shops in a transparent manner. Before the Excise Policy 2021-22, there were 850 liquor shops in Delhi. Thus, In the new policy too,  it was decided that no new liquor shops will be opened in Delhi.The government used to get Rs 6,000 crore revenue every year from the old policy, but if all the shops were opened after the new policy, the government’s revenue would have increased to Rs 9,500 crore in a year, which is 1.5 time of revenue as per previous policy,” said Shri Sisodia. 

He said that their business of spurious liquor was not flourishing in Delhi because of the new Excise policy, so they made a plan to stop it. “They started threatening private liquor shop owners and Delhi government officials in the name of ED and CBI. As a result many shop owners decided to shut their shops. Now, where Delhi was supposed to have 850 liquor shops, it only has 468 shops at present and from August 1 there will be even less liquor shops in Delhi because many shop owners have already shut their business and many will do it after August 1. By failing Delhi government’s liquor policy, BJP’s aim is to reestablish their illegal liquor business and increase its sale,” he said.

As per the latest stats on liquor shops in BJP led states, Gurgaon currently has one liquor shop on the population of 4,166 people, Noida has one liquor shop on the population of 1,390 people, Bengaluru has one liquor shop on population of 12,179 people and in Goa there is one liquor shop on every 761 people. Under Delhi’s New Excise Policy even if the maximum number of shops had been opened, then these numbers would have been one shop for a population of 22,707 people. Currently when Delhi has 468 shops, there is one shop on a population of 41,192 people,” said the Deputy Chief Minister. 

He added, “the case is very clear that BJP is using ED and CBI as a threat to shop owners and officials and is trying to fail the Delhi Government’s excise policy for its personal interests. They have threatened the officials upto an extent that they are now not ready to do the new tenders of liquor shop licenses.”

“Now that the excise policy of Delhi Government is expiring on July 31, officials are not ready to take this policy forward. Then there will be no excise policy in Delhi and this will allow BJP to reestablish their illegal liquor business like Gujarat. But this is not acceptable to the Kejriwal Government. The government will not let its people die for the sake of BJP’s illegal liquor business,” said the Deputy Chief Minister. 

To save the people from the hooch tragedies like Gujarat, government has decided to allow sale of liquor only through the government shops in Delhi from August 1. “I have ordered the department and Chief Secretary to ensure that no cases of corruption and sale of spurious liquor are reported in the city after this. If any such cases are reported then strict action should be taken against the culprits. We will not let Delhi become another Gujarat,” said Shri Sisodia. 

Government will ensure that these orders are implemented strictly from August 1 and only legal sale of liquor is allowed in the capital.

—–+++———

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

***

*भाजपा गुजरात की तरह दिल्ली में भी नकली शराब बेचना चाहती है इसलिए अफसरों और दुकान वालों को दे रही है ईडी-सीबीआई की धमकियाँ, डर से दुकान छोड़ रहे विक्रेता- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

*दिल्ली में अवैध शराब बेचने के भाजपा का प्लान होगा फेल, अब केवल वैध सरकारी दुकानों पर ही होगी शराब की बिक्री- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

*भाजपा द्वारा सीबीआई-ईडी की धमकी से विक्रेता छोड़ रहे अपनी दुकाने, डर के कारण सभी अधिकारी भी खाली पड़ी दुकानों की दोबारा नीलामी करने के लिए नहीं हो रहे तैयार – उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

*भाजपा गुजरात की तरह दिल्ली में भी नकली शराब बेचना चाहती है, इससे दिल्ली में भी गुजरात की तरह होंगी मौते, हम भाजपा के इस मकसद को कभी नहीं होने देंगे पूरा-उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 

*उपमुख्यमंत्री ने मुख्य-सचिव को दिए निर्देश, सुनिश्चित करे सरकारी शराब की दुकानों में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार न हो और वहां अवैध शराब न बिके

*देश में 2 तरीके की शराब नीति, पहली गुजरात में जहाँ शराबबंदी की आड़ में भाजपा नेता बीच रहे है नकली शराब, दूसरी दिल्ली सरकार की नीति जहाँ अवैध शराब माफिया और भ्रष्टाचार को खत्म करके नई एक्साइज पॉलिसी के माध्यम से 1.5 तक बढ़ा सरकार का राजस्व- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

30 जुलाई, नई दिल्ली

“ईडी-सीबीआई का डर दिखाकर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में शराब की वैध दुकानों को बंद करवाना चाहती है और यहां भी गुजरात की तरह अवैध नकली शराब बेचने का अपना धंधा शुरू करना चाहती है| भाजपा दुकानदारों को डरा-धमकाकर उन्हें अपनी दुकान छोड़ने को मजबूर कर रही है| भाजपा ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों को भी इतना डरा दिया है कि वो खाली दुकानों का टेंडर करने से डर रहे है| इन सब के पीछे भारतीय जनता पार्टी का केवल एक ही मकसद है दिल्ली में वैध शराब की इतनी कमी कर दी जाए ताकि यहां वो अवैध तरीके से नकली शराब का धंधा चला सकें|” उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक प्रेस-कांफ्रेंस के दौरान ये बातें कही| उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार भाजपा का ये मकसद पूरा नहीं होने देगी इसलिए दिल्ली में नई पॉलिसी को बंद कर 1 अगस्त से सरकारी दुकानों में ही शराब की बिक्री होगी| उपमुख्यमंत्री ने इस बाबत मुख्य-सचिव को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि सरकारी शराब की दुकानों में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार न हो और वहां अवैध शराब न बिके|

श्री सिसोदिया ने कहा कि आज देश में 2 तरीके की शराब नीति है| एक तरफ गुजरात जहाँ शराबबंदी के नाम पर भाजपा के लोग हजारों करोड़ों की नकली शराब बनाते-बेचते है, सरकार को चूना लगाते है| आज सभी मीडिया में यह खबर छाई हुई है कि किस तरह गुजरात में भाजपा के नेता अपने घरों में ही नकली शराब बना रहे है, बीच रहे है| और इस नकली जहरीली शराब को पीने से लोगों की मौत हो रही है| उन्होंने कहा  कि गुजरात में नकली शराब पीने से लोगों की मौत होने का यह पहला मामला नहीं है| यहां हर दूसरे-तीसरे साल कई ऐसे मामले सामने आते है जहाँ जहरीली शराब पीकर लोगों की मौत होती है| और पड़ताल में पता चलता है कि इस जहरीली शराब के बनाने और बेचने के पीछे भाजपा के लोगों ही होते है| उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में नकली शराब पीकर लोगों की जान जा रही है वही नकली शराब बेचकर भाजपा वालो का ये अवैध धंधा  दिन दोगुनी- रात चौगुनी तरक्की कर रहा है| 

इसके विपरीत दिल्ली का मॉडल है जहाँ सरकार ने पिछले साल एक नई एक्साइज पॉलिसी बनाई| उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 2021-22 में इस पॉलिसी के लागू होने से पहले दिल्ली में शराब की ज़्यादातर सरकारी दुकाने थी और इनमें खूब भ्रष्टाचार होता था| साथ ही यहां कुछ प्राइवेट दुकाने भी थी जिससे बहुत कम लाइसेंस फीस ली जाती थी और सालों से उनकी लाइसेंस फीस भी नहीं बढाई गई थी| उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली सरकार ने इस भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए नई पॉलिसी बनाई और पारदर्शी तरीके से शराब की दुकानों को टेंडर किया| एक्साइज पॉलिसी 2021-22 से पहले दिल्ली में शराब कि 850 दुकाने थी| नई पॉलिसी में भी यह निर्णय लिया गया कि इसमें भी शराब की 1 भी दुकान नहीं बढाई जाएगी| उन्होंने बताया कि पुरानी नीति से सरकार को हर साल 6,000 करोड़ का राजस्व मिलता था लेकिन नई पॉलिसी के बाद यदि सभी दुकाने खुल जाए तो पूरे साल में सरकार का राजस्व 1.5 गुणा से भी ज्यादा बढ़कर 9,500 करोड़ हो जाता|    

उन्होंने एक डेटा साझा करते हुए बताया कि आज भाजपा शासित गुरुग्राम में 4166 लोगों पर एक शराब की दुकान है, नोएडा में 1390 लोगों पर 1 शराब की दुकान है, बंगलौर में 12719 लोगों पर एक दुकान,गोवा में 761 लोगों पर 1 दुकान लेकिन दिल्ली में 41192 लोगों पर एक दुकान है और  यदि सभी 850 दुकाने खोल दी जाए तब भी ये डेटा 22707 लोगों पर एक दुकान का होगा|   

श्री सिसोदिया ने बताया कि नई एक्साइज पॉलिसी के आने से भ्रष्टाचार ख़त्म हुआ| लेकिन गुजरात के बाद अवैध शराब का अपना धंधा दिल्ली में भी चलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने इस पॉलिसी को फेल करने का प्लान बनाया है| अब दिल्ली में भाजपा प्राइवेट शराब की दुकानों को सीबीआई,ईडी की धमकी दे रही है डरा रही है| इस कारण प्राइवेट दुकान वाले अपनी दुकाने छोड़ने लगे है और 1 अगस्त से और कई अपनी दुकाने छोड़ कर जाने वाले है| साथ ही भाजपा ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों को भी  सीबीआई,ईडी की धमकी देकर इतना डरा दिया है कि वह खाली हो रही दुकानों को दोबारा नीलाम करने को तैयार नहीं हो रहे है | 

श्री सिसोदिया ने कहा कि इस सब के पीछे भाजपा का एक ही मकसद है कि दिल्ली में वैध तरीके से बिकने वाली शराब की बिक्री कम कर दी जाए ताकि यहां भी गुजरात की तरह भाजपा के लोग अवैध नकली शराब का अपना धंधा चला सकें| भाजपा दिल्ली में ऐसे हालात बनाना चाह रही है कि यहां वैध दुकानें बंद हो जाए और अवैध शराब का धंधा बढ़े| उन्होंने कहा कि ऐसे होने पर भ्रष्टाचार तो बढ़ेगा साथ ही अवैध नकली शराब के कारण गुजरात की तरह दिल्ली में भी नकली शराब से मौतें होने लगेंगी| लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे  ऐसा होने नहीं देगी| इसलिए सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में अब सरकारी दुकानों में ही शराब बेचीं जाएगी|

इस बाबत  उपमुख्यमंत्री ने मुख्य-सचिव को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि सरकारी शराब की दुकानों में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार न हो और वहां अवैध शराब न बिके|

***

Happiness Utsav comes to a close in a grand gala #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*Happiness Utsav comes to a close in a grand gala; CM Arvind Kejriwal reinforces faith in students; says students learning to be kattar deshbhakts in our schools, in the coming times these students will defeat hate and spread the message of love

*Delhi Government is teaching students to be better humans, devote themselves to the country and be capable enough to earn for their families: CM Arvind Kejriwal

*Children studying in Delhi Government’s schools will become the Prime Ministers and Chief Ministers of the future; they will become top-class doctors-engineers and lead the nation: CM Arvind Kejriwal

*Our students will give a positive and nourishing atmosphere to the society; they will help make the country the number one nation of the world: CM Arvind Kejriwal

*The kind of happiness children attain in Happiness Classes can not be attained even with all the riches of the world: CM Arvind Kejriwal

*Happiness Curriculum aims to make children happier, recognise their potential and become better humans: CM Arvind Kejriwal

*When students attend Happiness Classes and meditate they are able to recognise their underlying potential: CM Arvind Kejriwal

*Happiness and Entrepreneurship classes are alleviating stress and filling students with self-confidence: CM Arvind Kejriwal

*In the last 7 years, we have spent 90,000 crores on the education system; this is not an expense but an investment: CM Arvind Kejriwal

*This is the first time that a government is running a Happiness Curriculum; we all have to pledge to take the mission forward to the world: Sister BK Shivani

*We have had solutions to build better humans but those solutions were never brought to the mainstream of education: Dy CM Manish Sisodia

*We have taken the onus of making our students happier and better humans; Happiness Curriculum is the foundation of this process: Dy CM Manish Sisodia

*CM Arvind Kejriwal participates in the Closing Ceremony of Happiness Utsav 2022 to mark four years of the Happiness Curriculum

NEW DELHI: 29TH JULY 2022

Kejriwal Government’s Happiness Utsav 2022 came to a close in a grand ceremony on Friday. Chief Minister Shri Arvind Kejriwal presided over the closing ceremony held at the Thyagraj Stadium. The ceremony saw the presence of Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia besides an inspiring Rajyoga Meditation session by Sister BK Shivani. The closing ceremony was a unique confluence of exuberance and calm; where the CM led the students in an exhilarating participative drum performance; and the Deputy CM interacted with students and teachers about their experience of the curriculum. On this occasion, the CM said, “Delhi Government is teaching students to be better humans, devote themselves to the country and be capable enough to earn for their families. Children studying in Delhi Government’s schools will become the Prime Ministers and Chief Ministers of the future; they will become top-class doctors-engineers and lead the nation. Our students will give a positive and nourishing atmosphere to the society; they will help make the country the number one nation of the world. The Happiness Curriculum aims to make children happier, recognise their potential and become better humans. In the last 7 years, we have spent 90,000 crores on the education system; this is not an expense but an investment.”

At the same time, Sister BK Shivani said, “This is the first time that a government is running a Happiness Curriculum; we all have to pledge to take the mission forward to the world.” While Deputy CM Shri Manish Sisodia said, “We have taken the onus of making our students happier and better humans; the Happiness Curriculum is the foundation of this process.” 

The Delhi Government organised Happiness Utsav 2022 to mark four years of the successful implementation of the Happiness Curriculum this month. The Closing Ceremony of the Happiness Utsav was organised at the Thyagraj Stadium on Friday. Chief Minister Shri Arvind Kejriwal presided over the closing ceremony. As part of the closing ceremony, a special session on Rajyoga Meditation was held by Sister BK Shivani for the students. At the same time, Shri Somdev Tyagi, a Prabodhak (educator) of Jeevan Vidya taught students the philosophy of harmonious coexistence. Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia held an interactive session with students and teachers at the stadium seeking their feedback on implementation of the program. The ceremony began with lighting of the lamp by the guest, followed by a participative drum cafe performance where the CM led the gathering into a power-packed jamming session with drums in everyone’s hands. This was followed by special sessions of Sister Shivani who went ahead to administer a pledge of happiness and contentment upon the gathering. On the occasion, Chief Minister Shri Arvind Kejriwal also shared his personal anecdotes and his relationship with mindfulness and meditation as a practice at home.

CM Shri Arvind Kejriwal began his address by thanking the guests for gracing the occasion and sharing a personal anecdote. Hesaid, “We got an opportunity to hear a wonderful message given by Sister B K Shivani and I feel very happy. Previously, we listened to Som Bhaiji. I told Sister Shivani that everyone in my family is her fan. Whenever her program is airing on the television, we all get glued to the TV set, especially my parents. Even if the program is two hours long, we sit till the end. However, I have a small complaint with Sister Shivani. When I finish my day after attending all the meetings, I spend half-an-hour to forty-five minutes with my parents. It is not possible everyday. Yesterday itself, I worked till late as meetings got over at 11:30pm and my parents slept by then. However, I try my best to make myself available for them. But when I go to their room to talk to them and Sister Shivani’s program is airing, they make me sit and watch her program. I like her programs and watch them with complete attention but I feel jealous from inside because they love her more than they love me. 

He highlighted the role of meditation in his life. He added, “My bond with Som Bhai is very old. In the initial days of my activism, I used to go for Vipassana meditation. I was very fond of Vipassana meditation while Shri Manish Sisodia used to go for both Vipassana and Jeevan Vidya. He told me how much he has benefitted from Vipassana. I never got a chance to do Jeevan Vidya but I will definitely go one day. I welcome both of them from the bottom of my heart.”

He talked about the uninspiring state of education in government schools when his party came to power. He continued, “It’s been four years since we are running Happiness classes. As Shri Manish Sisodia told us about our journey of education revolution in Delhi, it has three phases. In the initial days of coming into power, the condition of government schools was just like schools in every part of the country. The infrastructure was very poor and the environment was not conducive for serious studies. Results were not satisfactory.  I  vividly remember a line said by a primary school child. When it was said to him that children are the future of the country, he said that this is applicable on children studying in private schools. We study in government schools, we are not the future of the country. This line shocked my conscience. The same students made a statement after five years. He said that now the students of government schools are also the future of the country.”

CM Shri Arvind Kejriwal shared the meticulous planning and dedicated efforts of his government to transform education in government schools of Delhi. He said, “First step in our journey was improving the infrastructure. Buildings were dilapidated and there were no toilets or drinking water facilities. The schools were unhygienic and there were security arrangements as well. We fixed everything and gave excellent schools to the people of Delhi. Like Shri Manish Sisodia said, we have increased the education budget to 25% of the total budget of Delhi. In the past 7 years, we have spent a total of Rs 90 thousand crore in Delhi. We don’t consider this as an expense but an investment.”

The Delhi CM expressed delight at the results of the government schools. “After upgrading the infrastructure, we gave a thought on why do parents send their kids to schools? So that they can score good marks which can get them a job. So we realised that there is no point in upgrading the infrastructure if the students are not scoring good marks. We started working on that aspect. We motivated and trained the teachers and headmasters. With our succinct efforts, the students started scoring excellent marks as well. This year, 99.7% students of government schools have passed the matriculation (Class 12th) exams and have set a record in the country. When students achieved such results, we considered this as actual success because it is easier to upgrade the infrastructure. All you need is money and you can call the contractor to get the job done. People started believing in us when the results were better than private schools,” Shri Arvind Kejriwal added.

The Delhi CM gave a proof of farsightedness and adaptability of his government. He continued, “Then we set our sights to see how education was imparted in the schools. The method of rote learning is quite prevalent in the country. The students are forced to mug up everything and vomit it on their answer sheets. This had no benefits and it only increased the tension of the students. We pledged to change this system. We have to prepare all the students passing out from the schools for three things. Firstly, we have to make them a good human being. Students live in extreme stress these days. They should have peace of mind and they should have a role to play in making others a better human being. They should do this selflessly. Secondly, they should be staunch deshbhakts. Students passing out from schools should be ready to serve the Motherland with body, mind and soul. Thirdly, the students should be able to earn bread and butter after completing education. It should not be the case that they have huge degrees up till doctorate but are still searching for a job. They should get immediately employed.”

Delhi CM Shri Arvind Kejriwal stated that modern education should cater to the needs of every child. He said, “We designed our courses by keeping these three things in mind. One of those courses was the Happiness Curriculum. We wanted to ensure that every student becomes a good human being. This course has transformed thousands of lives by now. The course aims to keep the children happy and peaceful along with becoming a good human being. Peace of mind is elementary for an individual to be a good human being. We also believe that God has given a unique talent to every individual. Some people are able to identify that and some people cannot identify that. Every individual who has taken birth on this planet has a purpose in life. Meditation in Happiness classes helps the children in identifying their talent.” 

He shared the instances of change brought in the lives of children through the Happiness Curriculum. He added, “I read statements of various children. One of them is a student named Tushant, an 11 year old child in 6th standard. Both of his parents are working professionals. His father is a teacher and mother is also employed. He has a younger sister. He has to take care of her after going home from school. He was a shy kid who used to sit at the back. Even in the house, he used to be quiet and did not participate in any activity. Happiness teacher noticed that one day, they conducted a dancing and singing activity, he opened up unexpectedly and he has been progressing very fast ever since. He is an extrovert child and he has developed extraordinary leadership qualities. He is the leader of his class.” 

The Delhi CM said that the curriculum is bringing a positive shift in the mindset. He added, “Under the Happiness Curriculum, 18 lakh students take part in happiness classes simultaneously. The schools start at the same time and the first period is of happiness classes. They start their day with happiness classes which are having a positive impact. The environment of the schools is filled with such positive vibrations which doesn’t remain confined within the boundary walls of the schools and spread over entire Delhi. Students have experienced a positive change in their lives and only the degree of happiness may differ.”

Shri Arvind Kejriwal expressed concern on rising pressure on the children at a tender age from all sides. He said, “In today’s time,  students face immense pressure, especially academic pressure. Parents have also put a lot of pressure if their results are not up to the mark. They even compare their performance with other students who score good marks. This pressure has resulted in suicides committed by students in such a young age. Happiness classes changed that as well.”

He said that happiness classes are making students confident about their future as well. “We also started entrepreneur classes which have done wonders in eliminating academic pressure. Earlier, the students were under extreme pressure that if they are unable to secure good marks, they won’t get a job or get admission in a good course. Now, the students have got so much confidence because of these classes that they say that they will start their business if they don’t score good marks. These classes have reduced academic pressure to a significant extent,” The Delhi CM added. 

CM Shri Arvind Kejriwal said “Students also face peer pressure as they are very conscious about what other students and their friends think about them. Sometimes, this peer pressure get increased to an extent that many students commit suicide because of it. Thirdly, there is a lot of family pressure on the children. Our students come from various backgrounds and some of them have a lot of problems in their home. I was listening to a girl named Upeksha, a 13 year old girl studying in 8th standard. Her father is a plumber and her mother is bedridden. She has four siblings. The entire responsibility of the house is on her. She finishes the entire work before coming to school, attends classes and again goes back to home to do household chores. She has to take care of her mother as well as her siblings. Such students have immersion stress because of the family and happiness classes help in eliminating this stress. We have observed that suicides are committed in entire country. I am extremely thankful to God that such incidents don’t take place in Delhi and its credit goes to happiness classes because it has strengthened the mental balance of the children.” 

He expressed satisfaction on the fact that the entire world is impressed with the inclusion of this course in the curriculum. “Happiness is of utmost importance in life, no matter what happens. Happiness classes are keeping the students happy which cannot be purchased by the entire wealth of the world. Wife of the US President and First lady of the US came to visit our happiness classes. She planned to spend half-an-hour but instead, she attended the classes for one and half hours. There is a saying that when we came to the world, we were crying and the entire world was laughing. When a newborn takes birth, they have to cry to ensure that lungs are working properly. The moment a newborn cries, everybody gets happy that the newborn is healthy. We have to do such work that when we die and leave the world, we should be laughing and the entire world should cry for us,” he said. 

CM Shri Arvind Kejriwal concluded, “We are inculcating such values in our students that they will give a bright future to the country. In future, one of those kids will become the Chief Minister of Delhi and the Prime Minister of the country. Some of them will become doctors and engineers. They will run the country. We have to give them such upbringing that they spread the message of love and not hate. They should give such an environment that India can become the best country in the world.”

Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia said that from the year 2015, Delhi Government started working on education and since then the education budget has been about 25% of the annual budget. “But it is not just about the budget but the work that is being done with this budget. We worked to change the infrastructure of our schools. Built new schools, classrooms and renovated the dilapidated old school buildings. Not only did our schools become great but the academic results also improved overtime. Children from poor families studying in our schools started getting selected for IIT, NEET,” he said.

Shri Manish Sisodia mentioned that all these changes were visible in only 3 years because the Chief Minister sets very high quality standards. “The CM believed after the schools become better, the results have to become great, but our entry into politics will be successful only if the children coming out of our schools will be good human beings.” 

The Deputy Chief Minister said that on the orders of the Chief Minister Shri Arvind Kejriwal, the government started working on it and started studying the global models of education to understand the work on social-emotional learning. “In our study, we found that the initiative in the form of the Happiness Curriculum, that has been taken in India to make people better human beings has not been done anywhere else before. He said that we have a solution to make people better human beings but we did not teach it to our children through education and always thought that these children would learn it on their own. We taught science, maths, language to children in schools, taught them to be scientists, taught them to be good doctor-engineers, but did not teach them to be a good person and to be happy. But we accepted this as a challenge and took the responsibility that we will teach the children coming out of our schools to be happy, make them good human beings, for this we made the basis of the Happiness Curriculum,” he said.

Shri Manish Sisodia said that the Delhi Government is not teaching any theory to children through Happiness classes. Here children are taught to be happy through discussions, stories, activities and most importantly mindfulness. He said, “I am proud and happy that every day 18 lakh children studying in Delhi government schools start their day with mindfulness. This has not only brought a change in the personality of children but also brought a positive change in the school environment. People from all over the world are coming to see it and learn from it.”

He concluded, “on the basis of this curriculum and practices, we aim to prepare good professionals as well as good human beings. In Delhi, we have taken this responsibility, now the education system of the country and the world needs to take this responsibility. The day the whole world’s education system will take this responsibility, from that day every person in the world will learn to be happy.”

*CM Arvind Kejriwal seen in a musical avatar*

The closing ceremony began with a Drum Cafe performance. CM Shri Arvind Kejriwal and Deputy CM Shri Manish Sisodia also played drums with the Drum Cafe team. Chief Minister Shri Arvind Kejriwal appeared in a musical avatar for the first time. He had never been seen in such an avatar before. He was completely immersed in drum beats. Along with him, the dignitaries present in the stadium also played drums and gave full support to the drum team. Everyone had a look of joy on their faces while playing the drums.

*Teachers of Punjab Government became special guests of Happiness Utsav*

Many dignitaries participated in the Happiness Utsav organised at Thyagaraj Stadium. 170 teachers and officials of Punjab Government also participated in it. These teachers had attended the Happiness Utsav program as guests of the government.  

*Sister BK Shivani gave students the mantra to be happy*

There was also a meditation session during this. Rajyoga meditation teacher Sister BK Shivani taught meditation to all those present and asked them to spread the mantra of happiness. She mentioned that the Delhi Government is implementing this programme and taking the emotional wellbeing of the kids in consideration for the first time in the nation. “The Happiness programme is helping kids develop their mental fortitude and problem-solving skills. Since this is the first time a government has implemented the Happiness Program, we must try to establish it globally,” she said.

*Teachers and children share their experiences*

The kids who have been in the Happiness class for the past three to four years recounted their stories through this whole session. Anita, a student in the eighth grade, stated that because of the Happiness class, a lot has changed in her life. “Earlier I didn’t feel like doing any work, but now I feel like doing everything, and I do it all extremely well,” she said. Soni, a student in grade 8, stated that while she used to study in the past, there was anxiety, there is no such feeling now as being mindful is beneficial. Student Ridhima commented, “I feel like I am somewhere a part of the stories we learn in the classes. I use everything I’ve learnt from them in my daily life. I have gained a lot of knowledge to improve my life.” At the same time, Kiran, a teacher, stated that each activity and tale was highly fascinating. “I observed a lot of change in myself while teaching students. While instructing our kids, we too have gained a lot of knowledge,” she said. 

*Vision behind Happiness Utsav-2022*

The Happiness Utsav is a first-of-its-kind fiesta dedicated to celebrating happiness in one’s life. It marks four years of implementation of the Happiness Curriculum in Delhi. The Happiness Curriculum was launched in 2018 with the idea of teaching students to be happier beings. Under the Utsav, 8 lakh students took the teachings of happiness curriculum to 40 lakh Delhiites. Their aim was to create an atmosphere of joy in schools, opening post lockdown. The Utsav was celebrated in schools for 3 weeks where each week followed one key component of the curriculum, i.e, mindfulness, stories & activities.  There were special sessions for students on Happiness by Shri Gaur Gopal Das, Sister BK Shivani & Shri Somdev Tyagi The Happiness Utsav may be ending today, but students of Delhi Government Schools have accepted the mission of spreading Happiness with open-arms. With the society learning to live better lives, success of this curriculum will forever reflect in the lives of Delhiites

*About Sister BK Shivani*

BK Shivani has been a practitioner and a teacher of Rajyoga Meditation that is at the heart of the teachings of Brahma Kumaris World Spiritual Organisation, since 1996. She holds an Electronics Engineering degree from the Pune University, India. Her show Awakening With Brahma Kumaris, first aired in 2007, has empowered a diverse and global audience from all walks of life. Since 2017 she has been appointed as a Goodwill Ambassador by the World Psychiatric Association. In March 2019, BK Shivani was awarded the prestigious Nari Shakti Puraskaar, the highest civilian honour for women in India, for her role in transforming human behaviours. BK Shivani is an author of multiple books and regularly interacts with over 6 million followers on social media.

*About Somdev Tyagi*

Sri Somdev Tyagi has been a Prabodhak (educator) of Jeevan Vidya since 2000. Jeevan Vidya is a philosophy of harmonious coexistence based on Madhyasth Darshan, an existence based Human centred philosophy propounded by Shri A. Nagaraj ji. He is also the founding member of Abhyuday Sansthan, an institution based on Madhyasth Darshan, dedicated to establishing the tradition of eternal happiness and prosperity in every aspect of life through a humane education system. He has conducted more than 200 seven days workshops with diverse sections of the society across India. He has been closely associated with SCERT Delhi for the last 6 years and has conducted several workshops Jeevan Vidya Shivir, for Team Education including the Education Minister, Vice Chancellors, senior officials, Principals and teachers of Delhi Government.

—++——-

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

————

*हैप्पीनेस उत्सव का हुआ समापन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम स्कूलों में बच्चों को कट्टर देशभक्त बना रहे हैं, जो आने वाले समय में देश में नफरत नहीं, प्यार का पैगाम फैलाएंगे’’

*- स्कूलों में पढ़ रहे हमारे बच्चे देश का भविष्य हैं, कल देश का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, डॉक्टर और इंजीनियर इन्हीं बच्चों में से निकलेंगे- अरविंद केजरीवाल

*- हमारे स्कूलों से निकलने वाले बच्चे देश को एक अच्छा वातावरण दें, ताकि भारत दुनिया का नंबर वन देश बन सके- अरविंद केजरीवाल

*- हैप्पीनेस क्लास बच्चों को वह खुशी दे रही है, जिसे दुनिया की सारी दौलत मिलकर भी नहीं खरीद सकती है- अरविंद केजरीवाल

*- हैप्पीनेस करिकुलम के जरिए हमारा मकसद है कि बच्चे खुश रहें, अच्छा इंसान बनें और अपनी प्रतिभा को पहचानें- अरविंद केजरीवाल

*- जब बच्चे मेडिटेशन करते हैं और हैप्पीनेस क्लास मे जाते हैं, तो उनको अपनी प्रतिभा पहचानने में मदद मिलती है- अरविंद केजरीवाल

*- हैप्पीनेस और आंत्रप्रिन्योरशिप क्लास बच्चों के उपर से दबाव खत्म करने में मदद कर रहा है और उनको आत्मविश्वास दे रहा है – अरविंद केजरीवाल

*- पिछले सात साल में हम लोगों ने शिक्षा व्यवस्था पर 90 हजार करोड़ रुपए किया है, यह खर्चा नहीं, बल्कि बहुत बड़ा निवेश है- अरविंद केजरीवाल

*- यह पहली बार है कि कोई सरकार हैप्पीनेस कार्यक्रम चला रही है, हमें यह सकल्प लेना है कि इसको पूरे विश्व में लेकर जाना है- सिस्टर बीके शिवानी

*- हमारे पास लोगों को बेहतर इंसान बनाने का समाधान तो है, लेकिन उसे हमने शिक्षा के माध्यम से बच्चों को नहीं सिखाया- मनीष सिसोदिया

*- हमने अपने स्कूलों के बच्चों को खुश रहने और अच्छा इंसान बनाने की जिम्मेदारी ली है और इसके लिए हैप्पीनेस करिकुलम को आधार बनाया है- मनीष सिसोदिया

*- हैप्पीनेस करिकुलम को चार वर्ष पूरे होने पर त्यागराज स्टेडियम में आयोजित हैप्पीनेस उत्सव-2022 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 29 जुलाई, 2022

दिल्ली सरकार के हैप्पीनेस पाठ्यक्रम को चार वर्ष पूरे होने पर त्यागराज स्टेडियम में आयोजित हैप्पीनेस उत्सव का आज समापन हो गया। इस दौरान राजयोग मेटिटेशन की शिक्षिका बीके शिवानी ने सबको खुश रहने का मंत्र दिया। समारोह के मुख्य अतिथि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम स्कूलों में बच्चों को कट्टर देशभक्त बना रहे हैं, जो आने वाले समय में देश में नफरत नहीं, प्यार का पैगाम फैलाएंगे। हम अपने स्कूलों में बच्चों को अच्छा इंसान, कट्टर देशभक्त और कम से कम अपना पेट पालने के योग्य बनना सिखा रहे हैं। स्कूलों में पढ़ रहे हमारे बच्चे देश का भविष्य हैं। कल देश का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, डॉक्टर और इंजीनियर इन्हीं बच्चों में से निकलेंगे। हमारे स्कूलों से निकलने वाले बच्चे देश को एक अच्छा वातावरण दें, ताकि हमारा देश दुनिया का नंबर वन देश बन सके। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हैप्पीनेस क्लास बच्चों को वह खुशी दे रही है, जिसे दुनिया की सारी दौलत मिलकर भी नहीं खरीद सकती। आज बच्चों के उपर एकेडमिक, साथियों और परिवार का इतना दबाव होता है कि उस वजह से कई बच्चे आत्महत्या कर लेते हैं। हैप्पीनेस और आंत्रप्रिन्योरशिप क्लास बच्चों के उपर से दबाव खत्म करने में मदद कर रहा है और उनको आत्मविश्वास दे रहा है। वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने अपने स्कूलों के बच्चों को खुश रहने और अच्छा इंसान बनाने की जिम्मेदारी ली है और इसके लिए हैप्पीनेस करिकुलम को आधार बनाया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली सरकार के हैप्पीनेस पाठ्यक्रम को चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर हैप्पीनेस उत्सव-2022 के समापन समारोह में भाग लिया। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह का शुभारम्भ सुबह 11 बजे हुआ। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारम्भ किया।  कार्यक्रम की शुरूआत में एक इंपैक्ट वीडियो भी प्रदर्शित की गई, जिसमें बच्चे अपने अनुभवों को साझा करते दिखे। इस अवसर पर सेक्रेटरी (शिक्षा विभाग) अशोक कुमार, जीवन विद्या के प्रबोधक सोम त्यागी, राजयोग मेडिटेशन की शिक्षिका बीके शिवानी, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी थी, तब जैसे पूरे देश में सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है, वैसे ही दिल्ली में भी बुरा हाल था- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हैप्पीनेस कार्यक्रम चलाते हुए चार साल हो गए। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर हमारी शिक्षा क्रांति की जो यात्रा है, उसके मोटे तौर पर तीन चरण है। जब हमारी दिल्ली में सरकार बनी थी, तब जैसे पूरे देश भर में सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है, वैसे ही दिल्ली में भी बुरा हाल था। सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं। पढ़ाई का माहौल नहीं था। परिणाम भी अच्छे नहीं आते थे। मेरे को अभी भी एक सरकारी स्कूल के छोटे से बच्चे की बात याद है। जब उससे पूछा गया कि बच्चे तो देश का भविष्य होते हैं, तो वो बच्चा बोला कि वो तो प्राइवेट स्कूल वाले बच्चे होते हैं, हम तो सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। हम देश का भविष्य नहीं हैं। यह बड़ा मार्मिंक वाक्य था। उसी बच्चे का पांच साल के बाद हमने वक्तव्य देखा। जब वो बच्चा कह रहा था कि हम भी अब इस देश का भविष्य हैं। सरकारी स्कूलों के बच्चे भी इस देश के भविष्य हैं। 

*हम लोगों ने शिक्षकों को ट्रेनिंग दी और पिछले साल सरकारी स्कूलों के 12वीं के नतीजे 99.7 फीसद आए, जो देश में एक इतिहास है- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों ने शिक्षा क्रांति की यात्रा में सबसे पहले इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक किया। बिल्डिंग्स टूटी हुई थीं। टॉयलेट्स नहीं थे। पीने का पानी नहीं था, सफाई नहीं थी। स्कूलों में सुरक्षा नहीं था। हमने बिल्डिंग्स अच्छी बनाई। सुरक्षा को ठीक किया। पीने के पानी और टॉयलेट्स का इंतजाम किया। जबसे हमारी सरकार बनी है, तब से दिल्ली सरकार के कुल बजट का करीब 25 फीसद बजट हम शिक्षा पर खर्च कर रहे हैं। पिछले सात साल में अभी तक हम लोग दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था के उपर करीब 90 हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं। यह 90 हजार करोड़ रुपए खर्चा नहीं है, बल्कि यह बहुत बड़ा निवेश है। माता-पिता अपने बच्चे को स्कूल में इसलिए भेजते हैं कि उनके बच्चे का नंबर अच्छे आने चाहिए। नंबर अच्छे आएंगे तो कहीं अच्छी नौकरी मिल जाएगी। अगर हमने स्कूल अच्छा कर दिया और शिक्षकों का इंतजाम भी कर दिया, लेकिन बच्चों के नंबर अच्छे नहीं आएंगे, तो क्या फायदा हुआ। इसलिए हम लोगों ने शिक्षकों के उपर काम किया। शिक्षको को मोटिवेट किया, उनको ट्रेनिंग दी और नंबर भी अच्छे आने लगे। पिछले साल दिल्ली सरकार के स्कूलों के 12वीं के नतीजे 99.7 फीसद आए, जो देश के अंदर एक इतिहास है। जब बच्चों के नंबर अच्छे आने लगे और प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा नंबर आने लगे, तो लोगों को लगा कि ठीक है। 

*हैप्पीनेस क्लास की मदद से हम स्कूलों से निकलने वाले हर बच्चे को अच्छा इंसान बना रहे हैं और इससे हजारों जिंदगियां बदल रही हैं- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों ने समझने की कोशिश की कि हम स्कूलों के अंदर पढ़ा क्या रहे हैं? रट लो और परीक्षा में सारा उल्ला करके आ जाओ। इससे क्या फायदा है? हमें इस सिस्टम को बदलना है और यह रट्टा सिस्टम खत्म करना है। हमारे स्कूलों से जितने भी बच्चे निकल रहे हैं, उनको तीन चीजों के लिए तैयार करना है। पहला, अच्छा इंसान बनना है। आज हमारे स्कूलों से जो बच्चे निकलते हैं, वो इतनी टेंशन में जीते हैं। इसलिए पहली चीज कि बच्चों को अच्छा इंसान बनाना है। अपनी भी शांति रखनी है और दूसरों के लिए निःस्वार्स्थ भाव से काम करना है। दूसरा, कट्टर देशभक्त होना चाहिए। जो बच्चा स्कूल से निकले, उसे अपनी मातृभूमि के लिए तन-मन-धन सबकुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार होना चाहिए। तीसरा, शिक्षा पूरी करने के बाद बच्चा कम से कम अपना पेट पालने के लिए तो तैयार होना चाहिए। ऐसा न हो कि बीए, एमए, एलएलबी, एलएलएम, डॉक्टरेट और बड़ी-बड़ी डिग्री कर ली और उसके बाद नौकरी ढूढ रहे हैं और नौकरी मिल नहीं रही है। घर में सब नाराज और दुखी हैं। इन तीनों बातों को ध्यान में रखते हुए हमने कई कोर्स डिजाइन किया और उसमें से एक कोर्स हैप्पीनेस करिकुलम था कि हम स्कूल से निकलने वाले हर बच्चे को अच्छा इंसान बनाएंगे। हैप्पीनेस कोर्स की वजह से हजारों जिंदगियां बदल रही हैं।

*दिल्ली में प्रतिदिन एक ही वक्त में 18 लाख बच्चे हैप्पीनेस क्लास करते हैं, उन पर इसका कुछ तो अच्छा असर अवश्य पड़ेगा- अरविंद केजरीवाल*

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हैप्पीनेस करिकुलम का मकसद यह है कि बच्चे खुश रहें और अच्छा इंसान बनें। बच्चे की खुशी बहुत महत्वपूर्ण है। अगर वो अंदर से खुश हैं, तभी अच्छा इंसान बनेंगे। इसका यह भी मकसद है कि भगवान ने पृथ्वी पर जिसको भी बनाया है, हर एक के अंदर कुछ न कुछ प्रतिभा दी है। कुछ लोग उसको पहचान लेते हैं और कुछ लोग नहीं पहचान पाते हैं। इस पृथ्वी पर आने वाले हर इंसान का कुछ न कुछ तो मकसद है। मुझे लगता है कि जब बच्चे मेडिटेशन करते हैं और हैप्पीनेस क्लास मे जाते हैं, तो उनको अपनी प्रतिभा पहचानने में मदद मिलती है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने छठीं में पढ़ने वाले 11वर्षीय छात्र तुशांत का उदाहरण देते हुए कहा कि उसके माता-पिता दोनों कामकाजी हैं। उसके पिता कहीं शिक्षक हैं और मां भी कहीं काम करती हैं। घर में छोटी बहन है। वो स्कूल से जब घर जाता है, तो उसको अपनी बहन का ध्यान रखना पड़ता है। वो बहुत अपने में रहता था। बैकवेंचर था और पीछे बैठा करता था। उसके माता-पिता ने बताया कि घर में भी वो चुप-चुप रहता था और किसी चीज में भाग नहीं लेता था। हैप्पीनेस क्लास जब शुरू हुई, तो हैप्पीनेस शिक्षक ने लिखा है कि एक जब हम लोगों ने डांसिंग और सिंगिंग किया, तो अचानक उस बच्चे के अंदर कुछ हुआ और वो बच्चा उसके बाद से बहुत तेजी से विकास करने लगा। उसके अंदर एक गजब की लीडरशिप क्वालिटी निकल कर आई है और वो पूरी क्लास का लीडर बनता गया। सुबह-सुबह जब एक साथ सभी स्कूल खूलते हैं, तो एक ही वक्त में पहला पीरियड हैप्पीनेस का होता है। दिल्ली के अंदर 18 लाख बच्चे एक ही वक्त में प्रतिदिन हैप्पीनेस क्लास कर रहे होते हैं। उन पर कुछ तो अच्छा असर अवश्य पड़ेगा। यह हैप्पीनेस क्लास इन 18 लाख बच्चों की जिंदगी में कुछ न कुछ असर अवश्यक कर रही है। किसी को ज्यादा फायदा होता है, तो किसी को कम फायदा होता है।

*आंत्रप्रिन्योरशिप क्लास के जरिए बच्चों में आत्मविश्वास आ रहा है कि नंबर अच्छे नहीं आए, तो कोई बात नहीं, अपना बिजनेस कर लेंगे- अरविंद केजरीवाल*

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज एक बच्चे के उपर इतना ज्यादा दबाव है। खासकर एकेडमिक दवाब ज्यादा है। आज प्रतियोगिता अधिक हो गई है। मा-बाप का दबाव है। वो फेल हो गया या नंबर कम आते हैं। इस दवाब में कई बच्चे आत्महत्या कर लेते हैं। हमने आंत्रप्रिन्योरशिप क्लास शुरू की है। उसका भी एकेडमिक दबाव खत्म करने में बहुत अच्छा असर हो रहा है। पहले बच्चे बहुत टेंशन में होते थे कि नंबर अच्छे नहीं आए, तो नौकरी नहीं मिलेगी। अच्छे कोर्स में एडमिशन नहीं होगा, कहीं कालेज में एडमिशन नहीं मिलेगा। हमने कई बच्चों के वीडियो देखे हैं, जिसमें बच्चे कहते हैं कि नंबर कम आए, तो कोई बात नहीं, मैं अपना बिजनेस कर लूंगा। आंत्रप्रिन्योरशिप क्लास के जरिए बच्चों के अंदर आत्मविश्वास आ रहा है कि नंबर अच्छे नहीं आए, तो कोई बात नहीं, मैं अपना बिजनेस कर लूंगा। आंत्रप्रिन्योरशिप क्लास बच्चों के अंदर आत्मविश्वास दे रहा है। बच्चों के उपर साथियों का दबाव बहुत होता है कि मेरे दोस्ते मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं? कई बार वो दबाव इतना ज्यादा हो जाता है कि कई बच्चे उस वजह से आत्महत्या कर लेते हैं। तीसरा, परिवार का दवाब होता है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने 13 वर्षीय एक लड़की उपेक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि उपेक्षा 8वीं में पढ़ती है। उसके पिता प्लंबर का काम करते हैं। उसकी मां बहुत बीमार रहती है। वह पांच भाई-बहन हैं। घर का सारा काम करने की जिम्मेदारी उपेक्षा की है। फिर वो स्कूल आती है और फिर घर जाकर सारे काम करती है। उसको अपनी मां और भाई-बहनों का भी ध्यान रखना पड़ता है। इन स्कूलों के अंदर ऐसे पृष्ठभूमि के बच्चे आते हैं। उन पर परिवार की इतनी टेंशन होती है। इन सारी टेंशन को दूर करने में हैप्पीनेस क्लासेज मदद कर रही है। 

*जब हम पृथ्वी पर आए थे, तो हम रो रहे थे और सारी दुनिया हम पर हस रही थी, हम ऐसा काम करके जाएं कि हम हस रहे हों और सारी दुनिया हम पर रो रही हो- अरविंद केजरीवाल*

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पूरे देश में देख रहे हैं कि जगह-जगह आत्महत्या हो रहे हैं। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि दिल्ली के अंदर इस किस्म का कोई वाक्या नहीं सुना है। इसके लिए मैं इन हैप्पीनेस क्लास को बहुत बड़ा श्रेय देता हूं कि बच्चे मानसिक रूप से संतुलित हैं। जिंदगी में कुछ भी हो, लेकिन खुशी सबसे जरूरी है। मैं समझता हूं कि यह हैप्पीनेस क्लास बच्चों को जो खुशी दे रही है, दुनिया की सारी दौलत मिलकर भी इस खुशी को नहीं खरीद सकती। अमेरिका की तत्कालीन राष्ट्रपति की धर्मपत्नी भी हमारी हैप्पीनेस क्लास को अटेंड करने के लिए आई थीं। वो सिर्फ आधे घंटे के लिए आईं और डेढ़ घंटे तक क्लास को अटेंड करने के बाद गईं। वो भी कुछ हैप्पीनेस हमारे यहां से लेकर गई थीं। एक कहावत है, ‘‘जब हम इस पृथ्वी पर आए थे, तो हम रो रहे थे और सारी दुनिया हम पर हस रही थी।’’ जब बच्चा जन्म लेता है, तो सबसे पहले उसको रूलाना होता है। अगर वो न रोए तो फिर यह होता है कि उसका फेफड़ा चल रहा है कि नहीं चल रहा है। जैसे ही बच्चा जोर से रोता है, तो सारे लोग खुश होते हैं कि बच्चा ठीक है। इसलिए हम ऐसा काम करके जाएं कि हम हस रहे हों और सारी दुनिया हम पर रो रही हो। वो संस्कार इन हैप्पीनेस क्लास में दिए जा रहे हैं। आज हमारे स्कूलों में जो बच्चे पढ़ रहे हैं, ये देश का भविष्य हैं। कल दिल्ली का मुख्यमंत्री इन्हीं बच्चों में से निकलेगा। कल देश का प्रधानमंत्री इन्हीं बच्चों में से निकलेगा। कल मंत्री, डॉक्टर, इंजीनियर इन्हीं बच्चों में से निकलेगा। देश को इन्हीं बच्चों को संभालना है। हम ऐसे बच्चे तैयार करना चाहते हैं, जो आने वाले समय में देश में नफरत नहीं, प्यार और मोहब्बत का पैगाम फैलाएं। जो आने वाले समय में देश को एक अच्छा वातावरण दें, ताकि हमारा देश दुनिया का नंबर वन देश बन सके।

*2015 से हमने शिक्षा पर काम करना शुरू किया, आज हमारे स्कूल न सिर्फ शानदार हुए हैं, बल्कि रिजल्ट भी शानदार आ रहे हैं- मनीष सिसोदिया*

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि साल 2015 से हमने शिक्षा पर काम करना शुरू किया और पिछले 7 सालों से लगातार हमारा शिक्षा का बजट कुल बजट का लगभग 25 फीसद रहा है। लेकिन बात केवल बजट की नहीं, काम करने की भी है। हमनें अपने स्कूलों की रंगत को बदलने का काम किया। मकड़ी के जाल लगे जर्जर स्कूलों की इमारतों को शानदार बनाया। न केवल हमारे स्कूल शानदार हुए, बल्कि रिजल्ट भी शानदार हुए और हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब परिवारों के बच्चे भी आईआईटी, नीट के लिए चयनित होने लगे। उन्होंने कहा कि ये सब बदलाव तीन सालों में ही दिखने लगे, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री जी ने बेहद ऊंचे क्वालिटी स्टैंडर्डस स्थापित कर रखे है। उनका मानना है कि स्कूल बेहतर हो गए, रिजल्ट शानदार हो गए, लेकिन जबतक हमारे स्कूलों से बच्चे अच्छे इंसान बनकर न निकलें तब तक हमारा राजनीति में आना सफल नहीं होगा। मुख्यमंत्री जी के आदेश पर हमने इस पर काम करना शुरु कर दिया औऱ देश-दुनिया में जहां भी मेन्टल-इमोशनल वेल-बींग पर काम हो रहा है, उस पर स्टडी करना शुरू कर दिया। अपनी स्टडी में हमने पाया कि भारत में सदियों पहले लोगों को बेहतर इंसान बनाने का जो रिसर्च हुआ है, वो पहले कहीं और नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे पास लोगों को बेहतर इंसान बनाने का समाधान तो है लेकिन उसे हमें शिक्षा के माध्यम से बच्चों को नहीं सिखाया और हमेशा यही सोचा कि ये तो बच्चे अपने आप सीख जाएंगे।

*हम हैप्पीनेस के जरिए बच्चों को कोई थ्योरी नहीं पढ़ाते हैं, बल्कि चर्चाओं, कहानियों, गतिविधियों के माध्यम से उनको खुश रहना सिखाते हैं- मनीष सिसोदिया*

हमने स्कूलों में बच्चों को साइंस, मैथ, लैंग्वेज पढ़ाया, उन्हें वैज्ञानिक बनना सिखाया, अच्छे डॉक्टर- इंजीनियर बनना सिखाया, लेकिन खुश रहना, अच्छा इंसान बनना नहीं सिखाया। लेकिन हमने इसे शिक्षा पद्धति में स्वीकार्य बनाया और यह जिम्मेदारी ली कि अपने स्कूलों से निकलने वाले बच्चों को खुश रहना भी सिखाएंगे, उन्हें अच्छा इंसान बनाएंगे इसके लिए हमने हैप्पीनेस करिकुलम को आधार बनाया। उन्होंने कहा कि हम हैप्पीनेस के माध्यम से बच्चों को कोई थ्योरी नहीं पढ़ा रहे है। यहां चर्चाओं, कहानियों, एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चों को खुश रहना सिखाया जाता है और इसका एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माइंडफुलनेस है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व और खुशी है कि रोजाना दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले 18 लाख बच्चे माइंडफुलनेस के साथ अपने दिन की शुरुआत करते है। इससे न केवल बच्चों में बदलाव आया, बल्कि स्कूल के वातावरण में भी सकारात्मक बदलाव आया। इसे देखने और इससे सीखने के लिए देश-दुनिया से लोग आ रहे है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारा मकसद अच्छे प्रोफेशनल्स के साथ-साथ अच्छे इंसान भी बनाना है। दिल्ली में हमने यह जिम्मेदारी ली है, अब देश और दुनिया की शिक्षा व्यवस्था को इस जिम्मेदारी को लेने की जरूरत है। जिस दिन पूरे विश्व की शिक्षा व्यवस्था ने यह जिम्मेदारी लेगी, उस दिन से विश्व का हर व्यक्ति खुश रहना सीख जाएगा।

*म्युजिकल अवतार में दिखे सीएम अरविंद केजरीवाल* 

समापन समारोह की शुरूआत ड्रम कैफे परफार्मेंस के साथ हुई। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ड्रम कैफे टीम के साथ ड्रम बजाया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार म्युजिकल अवतार में दिखे। इससे पहले कभी उन्हें इस अवतार में नहीं देखा गया था। वो पूरी तरह से तल्लीन होकर ड्रम म्युजिक में डूब गए थे। उनके साथ स्टेडियम में मौजूद प्रमुख लोगों ने भी ड्रम बजाया और ड्रम टीम का पूरा साथ दिया। ड्रम बजाते वक्त सभी के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। 

*पंजाब सरकार के शिक्षक हैप्पीनेस उत्सव के बने विशेष मेहमान*

त्यागराज स्टेडियम में आयोजित हैप्पीनेस उत्सव में कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें पंजाब सरकार के 170 शिक्षकों और अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। यह शिक्षक हैप्पीनेस उत्सव कार्यक्रम में मेहमान के तौर पर शामिल हुए थे। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि कल मेरा पंजाब से आए शिक्षकों से संवाद हुआ था। आज इस हैप्पीनेस उत्सव में हमारे विशेष मेहमान हैं। उनका तहे दिल से स्वागत करता हूं।

*सिस्टर बीके शिवानी ने लोगों को दिया खुश रहने का मंत्र*

इस दौरान मेडिटेशन का भी एक सत्र हुआ। राजयोग मेडिटेशन की शिक्षिका सिस्टर बीके शिवानी ने सभी को मेडिटेशन सिखाया और खुश रहने का मंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में पहली बार दिल्ली सरकार इस तरह का कोई कायक्रम कर रही है और बच्चों के मानसिक उत्थान के बारे में सोच रही है। हैप्पीनेस कार्यक्रम की वजह से बच्चे समस्याओं से जूझना और मानसिक रूप से खुद को मजबूत होना सिख रहे हैं। यह पहली बार है कि कोई सरकार हैप्पीनेस कार्यक्रम चला रही है, हमें यह सकल्प लेना है कि इसको पूरे विश्व में लेकर जाना है। आखिर में उन्होंने सभी से संकल्प कराया, ‘‘मैं सदा खुश हूं। मैं सदा शांत हूं। शांति मेरा संस्कार है। मैं निडर हूं, निर्भय हूं। मैं सबको देने वाला हूं, देना मेरा संस्कार हैं। मेरा मन सदा स्वस्थ, शरीर सदा स्वस्थ, रिश्ते हमेशा मधुर, सफलता मेरे लिए निश्चित है। खुशी मेरा स्वभाव है। खुशी मेरा संस्कार है। खुशी मेरा संसार है।’’

*शिक्षकों और बच्चों ने साझा किए अपने अनुभव*

इस दौरान पिछले तीन-चार से हैप्पीनेस क्लास ले रहे बच्चों ने अपने अनुभवों को साझाा किया। 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अनीता ने बताया कि मैंने हैप्पीनेस क्लास की मदद से अपने जीवन में बहुत बदलाव देखा है। जैसे कि मेरा पहले किसी काम में मन नहीं लगता था, लेकिन अब लगता है और सारे काम बहुत अच्छे से करती हूं। 8वीं छात्रा सोनी ने बताया कि मैं पहले जब पढ़ाई करती थी, तो तनाव रहता था, लेकिन अब वो चीज नहीं है। माइंडफुल बहुत अच्छी चीज है। हैप्पीनेस क्लास से हम अपने बड़ों का सम्मान करना सीखते हैं। मैं हमेशा हैप्पीनेस क्लास का इंतजार करती हूं। 8वीं का छात्र मनीष ने बताया कि पहले मुझे मोटिवेटर बनने का सपना था, लेकिन मैं चिड़चिड़ापन और गुस्सेदार बच्चा था। उससे मैं तनाव में भी रहता था कि क्या मैं मोटिवेशनर बन पाउंगा। जब हैप्पीनेस किया, तो मुझ पर प्रभाव पड़ा। मैंने कई नई चीजें सीखीं और काफी प्रभाव हुआ। छात्रा रैधेमा ने कहा कि हैप्पीनेस के तहत जो स्टोरी होती है, मुझे ऐसा लगता है कि वो स्टोरी में मैं कहीं न कहीं हूं। उससे मिलने वाली सीख को अपनी जिंदगी में उतारती हूं। अपनी जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए बहुत सीख मिली। वहीं, शिक्षिका किरण ने बताया कि इसकी हर स्टोरी और गतिविधि बहुत रूचिकर है। पढ़ाते-पढ़ाते मैंने अपने अंदर भी बहुत बदलाव पाया। बच्चों को सिखाते-सिखाते हम भी बहुत कुछ सीख गए हैं।

*हैप्पीनेस उत्सव-2022 का विजन*

हैप्पीनेस करिकुलम-2018 में छात्रों को खुशहाल इंसान बनने के लिए सिखाने के विचार के साथ शुरू किया गया था। दिल्ली के 18 लाख छात्र हैप्पीनेस पाठ्यक्रम की शिक्षा को 40 लाख दिल्लीवासियों तक ले जाते हैं। लॉकडाउन के बाद अब पूरी क्षमता से फिर से साथ स्कूलों में खुशी का माहौल वापस लाने के लिए हैप्पीनेस क्लास शुरू की गई है। हैप्पीनेस उत्सव की शुरूआत 14 जुलाई को गौर गोपाल दास और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में की गई थी। यह उत्सव स्कूलों में तीन सप्ताह तक मनाया जाता था, जहां प्रत्येक सप्ताह पाठ्यक्रम के एक प्रमुख घटक का पालन किया गया। पहले सप्ताह, माइंडफुलनेस, दूसरे सप्ताह कहानियां और तिसरे सप्ताह गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके साथ, छात्रों ने अपनी शिक्षा को अपने परिवार, पड़ोसियों और पांच अन्य लोगों तक पहुंचाया। 

*सिस्टर बीके शिवानी के बारे में-*

राजयोग मेडिटेशन की शिक्षिका सिस्टर बीके शिवानी 1996 से राजयोग ध्यान की एक प्रैक्टिशनर और शिक्षिका रही हैं, जो ब्रह्मा कुमारियों के विश्व आध्यात्मिक संगठन की शिक्षाओं में से एक हैं। उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। 2007 में पहली बार प्रसारित उनके शो अवेकनिंग विद ब्रह्मा कुमारिज ने जीवन के सभी क्षेत्रों से विविध और वैश्विक दर्शकों को मजबूत बनाया है। 2017 से उन्हें वर्ल्ड साइकियाट्रिक एसोसिएशन द्वारा सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। मार्च 2019 में, बीके शिवानी को मानव व्यवहार को बदलने में उनकी भूमिका के लिए प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो भारत में महिलाओं के लिए सर्वाेच्च नागरिक सम्मान है। बीके शिवानी कई पुस्तकें लिख चुकी हैं और नियमित रूप से सोशल मीडिया पर 6 मिलियन से अधिक अनुयायियों के साथ बातचीत करती हैं।

*प्रबोधक सोमदेव त्यागी के बारे में-*

सोमदेव त्यागी 2000 से जीवन विद्या के प्रबोधक (शिक्षक) रहे हैं। जीवन विद्या मध्यस्थ दर्शन पर आधारित सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व का दर्शन है, जो ए. नागराज द्वारा प्रतिपादित मानव केंद्रित दर्शन है। वह मानव शिक्षा प्रणाली के माध्यम से जीवन के हर पहलू में शाश्वत सुख और समृद्धि की परंपरा को स्थापित करने के लिए समर्पित मध्यस्थ दर्शन पर आधारित अभ्युदय संस्थान के संस्थापक सदस्य भी हैं। उन्होंने पूरे भारत में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ सात दिवसीय 200 से अधिक कार्यशालाओं का आयोजन किया है। वह पिछले 6 वर्षों से एससीईआरटी दिल्ली के साथ जुड़े हैं और उन्होंने शिक्षा मंत्री, कुलपतियों, वरिष्ठ अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और दिल्ली सरकार के शिक्षकों सहित टीम शिक्षा के लिए जीवन विद्या शिविर का आयोजन किया है।

On 75th Independence Day, the Delhi Government to take celebrations on its own end a notch higher #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*Thousands of kids will come together in Delhi on August 4 to set the world-record of making the largest Tiranga ever, while 130 crore Indians pledge to make India the number one country of the world: CM Arvind Kejriwal

*It has been 75 years since independence, so many countries surpassed us in these years, why were we left behind: CM Arvind Kejriwal

*The Lord blessed India with abundance of rivers, mineral ores, mountains, herbs, crops, oceans and seas, Indians are the smartest and most hardworking in the world, yet why do we lack behind?: CM Arvind Kejriwal

*If we leave the country at the mercy of these leaders and their parties, then we’ll stay behind the world for another 75 years: Arvind Kejriwal

*On the occasion of 75 years of independence, let us 130 crore Indians come together and pledge to make India the greatest and the strongest nation of the world: CM Arvind Kejriwal

*75 years ago, when the whole country came together, we drove the British out, today, we all have to come together yet again to make India the greatest country of the world: CM Arvind Kejriwal

NEW DELHI: 28TH JULY 2022

As the country steps into celebrations of the 75th Independence Day, the Delhi Government is taking celebrations on its own end a notch higher. Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Thursday informed that thousands of kids will come together in Delhi on August 4 to set the world-record of making the largest Tiranga ever. While, 130 crore Indians will pledge to make India the number one country of the world, on the sidelines of the event. Talking about the development, CM Shri Arvind Kejriwal said, “It has been 75 years since independence, so many countries surpassed us in these years, why were we left behind. The Lord blessed India with abundance of rivers, mineral ores, mountains, herbs, crops, oceans and seas, Indians are the smartest and most hardworking in the world, yet why do we lack behind? If we leave the country at the mercy of these leaders and their parties, then we’ll stay behind the world for another 75 years. On the occasion of 75 years of independence, let us 130 crore Indians come together and pledge to make India the greatest and the strongest nation of the world. 75 years ago, when the whole country came together, we drove the British out. Today, we all have to come together yet again to make India the greatest country of the world.”

CM Shri Arvind Kejriwal informed that Delhi is about to set a world record of creating the largest Tiranga ever and called this an opportunity to introspect the reason why India is not world’s best country despite having every resource. He said, “Every citizen will be filled with deshbhakti as India celebrates its 75th year of independence. On August 4, thousands of kids will congregate in Delhi to form the largest Tiranga in the history of the world. While, we 130 crore citizens, pledge to make India the greatest nation on the planet. Although our country gained independence 75 years ago, the terrible truth is that many other countries have advanced ahead of us. We must ask ourselves, “Why did we stay behind?” We must be on par with any other nation in terms of resources. We have all we need thanks to God. Mountains, rivers, minerals, vegetation, crops, and oceans & seas. The world’s smartest and hardest-working people are Indians. We should reflect on this and ask ourselves why we lag behind other countries.”

Shri Arvind Kejriwal urged the countrymen to take control of the pursuit to make India the best country in the world in their own hands. He added, “In the ensuing 75 years, we will fall further behind if we allow politicians to steer the country as per their will. This responsibility should now fall to the nation’s 130 crore citizens. We 130 crore Indians should all pledge to work together to make India the greatest and most powerful nation in the world in this 75th year of independence.” 

Delhi CM Shri Arvind Kejriwal emphasised that it has to be a collective effort and showed optimism that the days of India becoming the best country in the world are not far. He concluded, “Can India lead the world, some people ask me? Why not? is how I respond. I need to ask everyone. ‘What do you think? Why can’t India rise to become the world’s greatest country? But to accomplish this, we must all work together. There must be unity among the 130 crore Indians. Participation is required from entrepreneurs, farmers, industrialists, labourers, members of the service class, doctors, engineers, and lawyers. We drove the British out of our country 75 years ago when the entire nation came together. Teaming up now will help India become the greatest nation in the world.”

——–

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

————–

*चार अगस्त को दिल्ली के हजारों बच्चे इकट्ठे होकर बनाएंगे दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा और हम 130 करोड़ भारतवासी भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने के लिए लेंगे संकल्प- अरविंद केजरीवाल

*- देश को आजाद हुए 75 साल हो गए, इन 75 सालों में कई देश हमसे आगे निकल गए, हम पीछे क्यों रह गए?- अरविंद केजरीवाल

*- भगवान ने हमको नदियां, पहाड़, खनिज पदार्थ, जड़ी-बूटियां, फसलें, समुद्र सब कुछ दिया है और भारत के लोग दुनिया में सबसे बुद्धिमान और मेहनती हैं, फिर भी हम पीछे क्यों रहेंगे?- अरविंद केजरीवाल

*- अगर इन नेताओं और इन पार्टियों के भरोसे देश को छोड़ दिया, तो अगले और 75 साल देश पीछे रह जाएगा – अरविंद केजरीवाल

*- आइए, आजादी के 75वें वर्ष में हम प्रण लें कि हम 130 करोड़ भारतवासी एकजुट होकर भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल

*- 75 साल पहले जब सारा देश इकट्ठा हुआ था तो हमने अंग्रेजों को भगा दिया था, अब हम सब एक बार फिर इकट्ठे होकर भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 28 जुलाई, 2022

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि आगामी चार अगस्त को दिल्ली के हजारों बच्चे इकट्ठे होकर दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा बनाएंगे और हम 130 करोड़ भारतवासी भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने के लिए संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए। इन 75 सालों में कई देश हमसे आगे निकल गए, हम पीछे क्यों रह गए? अगर इन नेताओं और इन पार्टियों के भरोसे देश को छोड़ दिया, तो अगले और 75 साल देश पीछे रह जाएगा। इसलिए आइए, आजादी के 75वें वर्ष में हम प्रण लें कि हम 130 करोड़ भारतवासी एकजुट होकर भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनाएंगे। सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 75 साल पहले जब सारा देश इकट्ठा हुआ था तो हमने अंग्रेजों को भगा दिया था। अब हम सब एक बार फिर इकट्ठे होकर भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पूरा देश आजादी के 75 वर्ष बना रहा है। हर भारतवासी देश भक्ति में डूबा है। 4 अगस्त को दिल्ली में हजारों- हजार बच्चे इकट्ठे होंगे और दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा बनाएंगे और उस दिन संकल्प लेंगे कि अब भारत रुकेगा नहीं, अब भारत थमेगा नहीं, अब हम 130 करोड़ भारतवासी मिलकर भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाएंगे।

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए। इन 75 साल में कई देश हम से आगे निकल गए। हम पीछे क्यों रह गए? हम किसी से कम तो नहीं है। भगवान ने हमको सब कुछ दिया है। नदियां, पहाड़, खनिज पदार्थ, जड़ी बूटियां, फसलें, समुद्र सब कुछ भगवान ने दिया है। भारत के लोग दुनिया में सबसे बुद्धिमान हैं और सबसे मेहनती हैं। फिर भी हम पीछे क्यों रह गए हैं? अगर इन नेताओं और इन पार्टियों के भरोसे देश को छोड़ दिया तो अगले और 75 साल देश पीछे रह जाएगा।

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब देश के 130 करोड़ लोगों को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। आइए, आजादी के 75वें वर्ष में हम प्राण लें कि हम भारत के 130 करोड़ लोग एक साथ मिलकर, एकजुट होकर भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनाएंगे। कुछ लोग पूछते हैं कि कैन इंडिया लीड द वेल, क्यों नहीं। आपको क्या लगता है। क्यों नहीं भारत विश्व का नंबर वन बन सकता है। लेकिन इसके लिए आपको काम करना पड़ेगा। भारत के 130 करोड़ लोगों को साथ आना होगा। व्यापारी, किसान, उद्योगपति, मजदूर, नौकरी पेशा, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील सबको साथ आना होगा। 75 साल पहले जब सारा देश इकट्ठा हुआ था, तो हमने अंग्रेजों को भगा दिया था  अब हम सब एक बार फिर इकट्ठे होकर भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाएंगे।

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “पूरा देश आज़ादी के 75 वर्ष मना रहा है। 4 अगस्त को दिल्ली के हज़ारों बच्चे दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा बनाएंगे। अब हम 130 करोड़ भारतवासी मिलकर इंडिया को दुनिया का नंबर 1 देश बनाएंगे।”

New road markings to come up in the city as per global standards of street design #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*Kejriwal Government gears up to ensure lane driving across Delhi; new road markings to come up in the city as per global standards of street design

*Kejriwal Government’s pilot project to promote lane driving in Delhi with new road markings in collaboration with IIT Delhi successful

*Pilot project with IIT Delhi was implemented on 4.5 km road stretch between Raja Garden to Britannia Chowk, outcomes include 23% increase in speed of bus commutes and 54% drop in lane driving violation cases by buses

*Based on the experiences of this unique pilot project, road markings and lane driving practice will be implemented all across Delhi- Dy CM Manish Sisodia

*To promote lane driving in Delhi, global standards are being followed by the PWD; this practice will strengthen road safety in national capital- Dy CM Manish Sisodia

*NEW DELHI : 28TH JULY 2022

The Kejriwal Government is committed to ensure safe roads and smooth traffic across Delhi.  For this, the government is promoting lane driving and getting proper road markings done on roads under the PWD. In view of the same, a pilot project was implemented by the government in collaboration with IIT Delhi on a 4.5 km road stretch between Raja Garden to Britannia Chowk. On Thursday, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia, who also holds the portfolio of the PWD, and Transport Minister Shri Kailash Gahlot held a review meeting with the officials to know the outcomes of this pilot phase.

During the meeting, the officials said that in the pilot phase, road marking was done on a 4.5 km road stretch between Raja Garden to Britannia Chowk where bus lanes were properly demarcated and lane driving was also enforced. This led to an increase in bus commute speed by 17%–23% and a reduction in travel time after the new marking was applied to the full run. Cases of lane infringement while driving also decreased by 54%.

Responding to the latest findings, Deputy Chief Minister Shri Sisodia said, “Delhi Government is committed to provide safe roads and pleasant travel experience to all the commuters in the national capital. For this, the government is promoting lane driving and ensuring the road markings across the city as per global standards.” He added that along with all these efforts, a pilot project on unique road marking and lane driving was also implemented in collaboration with IIT Delhi. The pilot was successful and outcomes were excellent. Based on experiences gained from this pilot project, now the government will ensure lane driving and road marking on all roads of Delhi.

Shri Manish Sisodia further added that it is very important to follow lane driving to make the roads safe and avoid traffic jams. The government is working to implement the rules of lane driving with commitment in Delhi. He said that people have started becoming aware of it  now and are adopting it gradually. They will start following these rules completely soon. This practice will save commuters’ travel time significantly. 

It must be noted that the Delhi Transport Department has started enforcement drives for lane driving by the buses. Apart from this, the government is also ensuring that all the encroachments from the bus lane are removed immediately to avoid any inconvenience to the passengers travelling by city buses

———-

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

***

*केजरीवाल सरकार व आईआईटी दिल्ली द्वारा नए रोड मार्किंग के साथ लेन ड्राइविंग को बढ़ावा देने व सड़कों को सुरक्षित बनाने का पायलट प्रोजेक्ट रहा सफल

*राजा गार्डन से ब्रिटानिया चौक के बीच 4.5 किमी रोड स्ट्रेच पर चलाया गया यह पायलट प्रोजेक्ट, नई मार्किंग के बाद यहां बसों की रफ़्तार 23% तक बढ़ी, बसों द्वारा लेन उल्लंघन के मामलों में भी 54% तक आई कमी

*पायलट प्रोजेक्ट से मिले अनुभवों पर आगे काम करते हुए इसे पूरी दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के अधीन सड़कों पर लागू करने का करेंगे काम- पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया

*दिल्ली में लेन ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए अंतराष्ट्रीय मानकों का ध्यान रखते हुए सड़कों के मार्किंग का नए सिरे से किया जा रहा है काम, इससे लेन ड्राइविंग को प्रतिबद्धता से लागू करने में मिलेगी मदद- पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया

28 जुलाई, नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित व यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है| दिल्ली में सरकार द्वारा लेन ड्राइविंग को बढ़ावा दे रही है साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाली सभी सड़कों पर नए सिरे से मार्किंग करने का काम कर रही है| इस दिशा में पिछले दिनों सरकार द्वारा आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर राजा गार्डन से ब्रिटानिया चौक के बीच 4.5 किमी रोड स्ट्रेच पर एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया| गुरुवार को उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री मनीष सिसोदिया व परिवहन मंत्री श्री कैलाश गहलोत ने इस पायलट फेज के नतीजों को जानने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की| 

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पायलट फेज के नतीजे काफी शानदार रहे है| उन्होंने बताया कि पायलट फेज में राजा गार्डन से ब्रिटानिया चौक के बीच 4.5 किमी रोड स्ट्रेच पर नए तरीके से रोड मार्किंग की गई जहाँ बस लेन का अच्छे से निर्धारण किया गया व लेन ड्राइविंग को भी इनफोर्स किया गया| इसका नतीजा यह रहा कि इस पूरे स्ट्रेच में नई मार्किंग के बाद यहां चलने वाले बसों की रफ़्तार 17 से 23% तक बढ़ गई  और यात्रा में लगने वाले समय में कमी आई| साथ ही यहां यह भी देखा गया कि नई मार्किंग के साथ बसों लेन के उल्लंघन के मामलों में 54% तक कमी आई है| 

इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में लोगों को बेहतर व सुरक्षित सड़कें देने के लिए दिल्ली सरकार लेन ड्राइविंग को प्रतिबद्धता के साथ लागू कर रही है साथ ही लेन ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए अंतराष्ट्रीय मानकों का ध्यान रखते हुए सड़कों के मार्किंग का काम भी नए सिरे से किया जा रहा है| इस दिशा में आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर किया गया पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा है और उसके अच्छे नतीजें देखने को मिले है| उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट से मिले अनुभवों पर आगे काम करते हुए इसे पूरी दिल्ली की सड़कों पर लागू करने का काम किया जाएगा| 

लेन ड्राइविंग पर चर्चा करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सड़कों को सुरक्षित बनाने और ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए लेन ड्राइविंग का पालन करना बेहद जरूरी है| सरकार दिल्ली में भी लेन ड्राइविंग के नियमों को प्रतिबद्धता से लागू करने का काम कर रही है| उन्होंने कहा कि अपने लेन में ही ड्राइविंग करना अभी लोगों की आदतों में शामिल नहीं है लेकिन लोग इसके प्रति जागरूक होना शुरू हो चुके है और जल्द ही इन नियमों का पालन करना शुरू कर देंगे|

बता दे कि दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से बसों के लिए लेन इंफोर्समेंट ड्राइव की भी शुरुआत की गई है| साथ ही ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि बस लेन में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो|

Delhi Government to join hands with DISCOMS, MCD and NDMC to create a coordinated strategy for rapid expansion of EV charging infrastructure #AAPatWork #Sustainability

DIALOGUE & DEVELOPMENT COMMISSION OF DELHI

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*CM Arvind Kejriwal’s goal of making Delhi the EV Capital of India gaining pace; Delhi Government to join hands with DISCOMS, MCD and NDMC to create a coordinated strategy for rapid expansion of EV charging infrastructure

*Decision taken in the 5th meeting of the EV Charging Infrastructure Working Group chaired by DDCD Vice Chairperson Jasmine Shah

*In line with CM Arvind Kejriwal’s vision, the EV Charging Infrastructure Working Group has played a critical role in ensuring installation of 2300+ charging points in Delhi in the past 2 years: Jasmine Shah, Chairperson, EV Charging Infrastructure Working Group

*Delhi’s success shows that setting up an efficient, cost-effective, and equitable network of charging stations in Delhi requires coordination among multiple stakeholder departments: Jasmine Shah

*100 new EV charging stations to  come up at sites across Delhi soon through tender floated by DTL: Jasmine Shah

*Total 896 public charging points and 103 battery swapping stations are getting installed at these 100 stations: Jasmine Shah

*The innovative tender is the first of its kind in India to employ the PPP model to set up EV chargers, which resulted in the lowest charging rate in the world – INR 2 per unit. The first set of charging stations through the DTL tender will be inaugurated in August 2022: Jasmine Shah*

NEW DELHI: 28TH JULY 2022

Stakeholders across government agencies, DISCOMS and EV industry/think tanks came together to discuss the formulation and adoption of a coordinated strategy for leapfrogging Delhi’s emergence as India’s EV Capital at the 5th meeting of Delhi Government’s Electric Vehicle (EV) Charging Infrastructure Working Group. The Working Group, chaired by the Vice Chairperson, Dialogue and Development Commission (DDC) of Delhi, Shri Jasmine Shah, plays an important role in guiding the overall strategy for an accelerated roll-out of public and private EV charging infrastructure in Delhi. 

The meeting was attended by Shri Ashish Kundra, Principal Secretary-cum-Commissioner (Transport), senior officials from the Power Department, PWD, DISCOMs, MCD, NDMC as well as experts from EV industry.

Shri Jasmine Shah, Chairperson of the Working Group said, “The EV Charging Infrastructure Working Group has continuously innovated to create an enabling environment for Delhi’s emergence as the EV leader in India. Thanks to the efforts of the Working Group led by the vision of CM Shri Arvind Kejriwal of establishing Delhi as the EV capital of India, Delhi has led the country in establishing a wide network of EV charging points. There are a total of 2356 charging points and 234 battery-swapping stations currently operational at 1892 locations in Delhi. Setting up an efficient, cost-effective, and equitable network of charging stations in Delhi requires coordination among multiple stakeholder departments. The working group and a coordinated strategy encompassing all the relevant stakeholders ensure that EV charging is not planned in silos.”

The Working Group reviewed the status of a tender for setting up 100 EV charging/swapping stations on public land parcels floated by Delhi Transco Limited (DTL) and under which, the Letters of Acceptance of Tender (LOAs) were awarded to four successful concessionaires in March 2022. Currently, 896 public charging points and 103 battery swapping stations are getting installed under the DTL tender. The first set of charging stations are expected to be inaugurated in August 2022.

Shri Jasmine Shah, Chairperson of the Working Group, said, “The innovative tender is the first of its kind in India to employ the PPP model to set up EV chargers, which resulted in the lowest charging rate in the world – INR 2 per unit. Delhi Government’s model entailed the planned land aggregation from various agencies to rent out to private players on a concessional basis and offered a model conducive to business success, by defraying costs associated with upstream electrical infrastructure, linking lease rentals to revenue, offering flexibility in charger combination calls, etc. Most importantly, keeping service charge for the end consumer, and not revenue maximisation, as the bidding criterion resulted in strong competition among private players to quote such a low service charge.”

During the review, the Vice Chairperson (DDCD) also noted some delays in the operationalisation of a few sites caused by delays in laying upstream electrical infrastructure and he strictly directed the DISCOMs to expedite the processes so that the deployment at these sites can be completed on time.

The installation of public charging/swapping stations by DTL mentioned above is over and above the public chargers being set up in 20 bus depots by the Transport Department through CESL. Among the latter, 45 charging points for EV vehicles have already been inaugurated on Wednesday by Hon’ble Chief Minister Shri Arvind Kejriwal at 7 DTC depots (Rajghat, IP Estate, Kalkaji, Nehru Place, Mehrauli, Dwarka Sector-2, and Dwarka Sector-8).

The Working Group appreciated the efforts and progress made for the installations in Delhi’s semi-public/private spaces through the single-window mechanism set up by the Delhi Government by empanelling vendors through the DISCOMs for the installation of slow and moderate chargers. The facility offers smooth and hassle-free online installation of EV chargers by Delhi’s individuals, RWAs, and owners of malls/restaurants/commercial business on their premises within 7 working days of submitting the request.

The Vice Chairperson (DDC) encouraged the DISCOMs to sensitise and guide Delhi residents, RWAs and owners of semi-public/commercial spaces like shopping malls, theaters, etc. about installing EV charging points on their premises. EV dealerships were also encouraged to create awareness amongst their prospective customers about the eligibility, features and benefits of the private charging programme provided under Delhi Government’s EV Policy, so that they can make an informed choice.

The Working Group also discussed the need for a coordinated strategy that encompasses all relevant government entities to leapfrog the deployment of charging infrastructure in Delhi. Inputs from different agencies were discussed during the meeting and a plan for the same is set to be launched during the 4th Delhi EV Forum on 10 August, 2022, which will also mark the two year anniversary of Delhi’s landmark EV policy.

————

डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

——————————-

*केजरीवाल सरकार ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के तेजी से विस्तार के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के उद्देश्य से डिस्कॉम्स, एमसीडी और एनडीएमसी के साथ हाथ मिलाएगी

*ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की डीडीसी उपाध्यक्ष जस्मिन शाह की अध्यक्षता में हुई 5 वीं बैठक में निर्णय लिया गया

*दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी के रूप में स्थापित करने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन को पूरा करने के लिए पिछले 2 वर्षों में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप ने कई एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करने और दिल्ली में 2300 से अधिक चार्जिंग पॉइंट की स्थापना सुनिश्चित करने के लिए बेहतरीन मॉडल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है- जस्मिन शाह

*दिल्ली की सफलता से पता चलता है कि दिल्ली में चार्जिंग स्टेशनों का एक कुशल, लागत प्रभावी और न्यायसंगत नेटवर्क स्थापित करने के लिए विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता है- जस्म्मिन शाह

*डीटीएल द्वारा जारी निविदा के माध्यम से दिल्ली भर में 100 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, इन 100 स्टेशनों पर कुल 896 सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट और 103 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं- जस्मिन शाह

*यह पीपीपी मॉडल के तहत ईवी चार्जर्स स्थापित करने वाला भारत में अपनी तरह का पहला इनोवेटिव टेंडर है, जिसके परिणामस्वरूप दुनिया में सबसे कम चार्जिंग दर दो रुपए प्रति यूनिट है, डीटीएल टेंडर के माध्यम से चार्जिंग स्टेशनों के पहले सेट का अगस्त 2022 में उद्घाटन किया जाएगा- जस्मिन शाह

नई दिल्ली, 28 जुलाई, 2022

भारत की दिल्ली को ईवी कैपिटल बनाने के उद्देश्य से एक संयुक्त रणनीति तैयार करने पर चर्चा करने के लिए केजरीवाल सरकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की 5वीं बैठक में सरकारी एजेंसियां, ईवी उद्योग/थिंक टैंक सहित सभी साझेदारों ने भाग लिया। डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह की अध्यक्षता में कार्य समूह, दिल्ली में सार्वजनिक और निजी ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में समग्र रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बैठक में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव-सह-आयुक्त आशीष कुंद्रा के साथ बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी, डिस्कॉम, एमसीडी, एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी और ईवी उद्योग के विशेषज्ञ उपस्थित थे।

वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष श्री जस्मिन शाह ने कहा कि ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप ने भारत में ईवी लीडर के रूप में दिल्ली के उभरने के लिए एक सक्षम वातावरण बनाने के लिए लगातार कदम उठाए हैं। दिल्ली ने ईवी चार्जिंग पॉइंट्स के व्यापक नेटवर्क की स्थापना में देश का नेतृत्व किया है। वर्तमान में दिल्ली में 1892 स्थानों पर कुल 2356 चार्जिंग पॉइंट और 234 बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन चालू हैं। दिल्ली में चार्जिंग स्टेशनों का एक कुशल, लागत प्रभावी और न्यायसंगत नेटवर्क स्थापित करने के लिए विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता है। उन्होंने दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी के रूप में स्थापित करने के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन के नेतृत्व में कार्य समूह के प्रयासों के लिए सभी का आभार जताया।

दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) द्वारा जारी सार्वजनिक भूमि पार्सल पर 100 ईवी चार्जिंग/स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए कार्य समूह ने निविदा की स्थिति की भी समीक्षा की। जिसके तहत चार को निविदा के स्वीकृति पत्र (एलओए) प्रदान किए गए। वर्तमान में डीटीएल टेंडर के तहत 896 सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट और 103 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। चार्जिंग स्टेशनों के पहले सेट का उद्घाटन अगस्त 2022 में होने की उम्मीद है।

वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष जस्मिन शाह ने कहा कि यह पीपीपी मॉडल के तहत भारत में ईवी चार्जर्स स्थापित करने वाला अपनी तरह का पहला इनोवेटिव टेंडर है। जिसके परिणामस्वरूप दुनिया में सबसे कम चार्जिंग दर दो रुपए प्रति यूनिट है। केजरीवाल सरकार ने विभिन्न एजेंसियों की जमीन रियायती दरों पर निजी कंपनियों को किराए पर देने का मॉडल तैयार किया। इसके साथ इलेक्ट्रिकल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी लागतों, लीज रेंटल को राजस्व से जोड़ने सहित अन्य ‌कदम उठाकर व्यावसायिक सफलता के लिए अनुकूल मॉडल तैयार किया है। सबसे महत्वपूर्ण बात अंतिम उपभोक्ता के लिए सेवा शुल्क रखना न कि राजस्व अधिकतमकरण, इन बोली नियमों के परिणामस्वरूप निजी कंपनियों के बीच इतना कम सेवा शुल्क रखने के लिए मजबूत प्रतिस्पर्धा हुई है। 

समीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने अपस्ट्रीम इलेक्ट्रिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बिछाने में देरी के कारण कुछ साइटों के संचालन में देरी होने पर भी संज्ञान लिया। उन्होंने डिस्कॉम्स को कार्य प्रणाली में तेजी लाने के लिए सख्ती से निर्देश दिया, ताकि इन साइटों को समय पर पूरा किया जा सके।

परिवहन विभाग द्वारा सीईएसएल के माध्यम से 20 बस डिपो में डीटीएल द्वारा सार्वजनिक चार्जिंग/स्वैपिंग स्टेशनों स्थापित किए‌ जा रहे हैं। इनमें से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बुधवार को 7 डीटीसी डिपो (राजघाट, आईपी एस्टेट, कालकाजी, नेहरू प्लेस, महरौली, द्वारका सेक्टर -2 और द्वारका सेक्टर-8) में ईवी वाहनों के लिए 45 चार्जिंग पॉइंट का उद्घाटन किया जा चुका है।

इस दौरान वर्किंग ग्रुप ने धीमी और मध्यम चार्जर्स की स्थापना के लिए किए गए प्रयासों और प्रगति की सराहना की। इस सुविधा के तहत दिल्ली के लोगों, आरडब्ल्यूए और मॉल / रेस्तरां / वाणिज्यिक व्यवसाय के मालिकों द्वारा अपने परिसर में ईवी चार्जर्स की स्थापना के लिए आवेदन करने के 7 कार्य दिवसों के भीतर सहज और परेशानी मुक्त सुविधा प्रदान करती है।

डीडीसी उपाध्यक्ष ने डिस्कॉम को दिल्ली के निवासियों, आरडब्ल्यूए और अर्ध-सार्वजनिक / वाणिज्यिक स्थानों जैसे शॉपिंग मॉल, थिएटर आदि के मालिकों को उनके परिसर में ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के बारे में जागरूक और मार्गदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। ईवी डीलरशिप को दिल्ली सरकार की ईवी नीति के तहत प्रदान किए गए निजी चार्जिंग कार्यक्रम की पात्रता, सुविधाओं और लाभों के बारे में अपने संभावित ग्राहकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया‌।

वर्किंग ग्रुप दिल्ली में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने के लिए सभी संबंधित सरकारी संस्थाएं के साथ एक संयुक्त रणनीति की आवश्यकता पर भी चर्चा की। बैठक के दौरान विभिन्न एजेंसियों के इनपुट पर चर्चा की गई। इसके संबंध में योजना चौथे दिल्ली ईवी फोरम के दौरान 10 अगस्त, 2022 को पेश की जाएगी, जो दिल्ली की ऐतिहासिक ईवी नीति की दूसरी सालगिरह को भी चिह्नित करेगी।

****

Social Welfare Minister inspects Lady Noyce Senior Secondary School For The Deaf #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE SOCIAL WELFARE MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*Social Welfare Minister Rajendra Pal Gautam inspects Lady Noyce Senior Secondary School For The Deaf; takes stock of the facilities of the school

*Social Welfare Minister Rajendra Pal Gautam interacts with the students of Lady Noyce School, appreciates the projects and handicrafts made by students

*Efforts being made to eliminate the shortage of staff on priority, won’t stop till the children get the best possible facilities here: Rajendra Pal Gautam

*Delhi Government is working day and night to live up to Babasaheb’s dream of providing highest quality of education to all students under the leadership of CM Arvind Kejriwal- Rajendra Pal Gautam

New Delhi:  28TH JULY 2022

Social Welfare Minister Shri Rajendra Pal Gautam inspected Lady Noyce Senior Secondary School For The Deaf today. All senior officers including the Secretary of the Social Welfare Department were present during the inspection. At the same time, after the inspection, Social Welfare Minister Shri Rajendra Pal Gautam held a meeting with all the senior officers and inquired about the system and problems at the facility. The Cabinet Minister also interacted with the deaf students of the Lady Noyce Senior Secondary School, as well as, saw the projects and handicrafts made by them. Social Welfare Minister Shri Rajendra Pal Gautam said, “efforts are being made to remove the shortage of staff on priority. We won’t stop till the children get the best possible facilities here.” 

Social Welfare Minister Shri Rajendra Pal Gautam today inspected the Government Lady Noyce Senior Secondary School For The Deaf and took stock of the facilities being provided at the school. During the inspection, Social Welfare Minister Shri Rajendra Pal Gautam met all the students and interacted with the children of all the classes of the school. He also inquired about the subjects being taught by the teachers from children. The children informed him that the teachers were teaching them well.  Shri Rajendra Pal Gautam expressed satisfaction hearing the response of the children.

During this, the children of the school showed their projects and handicrafts to the Social Welfare Minister. He appreciated the children’s projects, praised them and encouraged them to do better. Thereafter, Shri Rajendra Pal Gautam held a meeting with the Secretary, Social Welfare Department and all other senior officers. During this, he inquired about the problems of the school and assured them to be resolved soon. He said, “efforts are being made to remove the shortage of staff in the department at the earliest, so that better facilities and quality education can be provided to the children. Senior officers of the Social Welfare Department have been directed to take necessary action for recruitment to the vacant posts of the department. Delhi Government is working day and night to realize the dream of Babasaheb under the leadership of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal, so that best possible quality of facilities can be provided to all Delhiites.”

———————

समाज कल्याण मंत्री कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

—————————–

*समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने लेडी नायस सीनियर सेंकेंड्री स्कूल का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

*समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने निरीक्षण के दौरान स्कूल के मूकबधिर बच्चों से किया संवाद, उनके बनाए गए प्रोजेक्ट व हस्तशिल्प को भी देखा

*विभाग में कर्मचारियों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बच्चों को और अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा सकें- राजेंद्र पाल गौतम

*केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बाबा साहब के विजन को साकार करने के लिए दिन-रात काम कर रही है– राजेंद्र पाल गौतम

नई दिल्ली, 28 जुलाई 2022

समाज कल्याण मंत्री श्री  राजेंद्र पाल गौतम ने आज लेडी नायस सीनियर सेंकेंड्री स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद समाज कल्याण मंत्री श्री  राजेंद्र पाल गौतम ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर वहां की व्यवस्था और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कैबिनेट मंत्री ने लेडी नायस सीनियर सेंकेंड्री स्कूल के मूकबधिर बच्चों से संवाद किया। साथ ही बच्चों के द्वार बनाए गए प्रोजेक्ट और हस्तशिल्प कार्य को भी देखा। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि विभाग में कर्मचारियों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बच्चों को और अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा सकें। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के सचिव सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री श्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज सरकार के लेडी नायस सीनियर सेंकेंड्री स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने स्कूल के सभी कक्षाओं के बच्चों से मिले। उन्होंने बच्चों से शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जा रहे विषय के बारे में भी जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि शिक्षक उनको अच्छी तरह से पढ़ा रहे हैं। बच्चों की प्रतिक्रिया के बाद समाज कल्याण मंत्री ने संतुष्टि जाहिर की।

इस दौरान स्कूल के मूकबधिर बच्चों ने खुद के प्रोजेक्ट और हस्तशिल्प को भी समाज कल्याण मंत्री को दिखाया। बच्चों के प्रोजेक्ट की समाज कल्याण मंत्री ने खूब सराहना की और उनको शाबाशी देते हुए आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया। इसके बाद समाज कल्याण मंत्री श्री राजेंद्र पाल गौतम ने समाज कल्याण विभाग के सचिव और अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्कूल की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनको जल्द दूर करने का अश्वासन दिया।

इस दौरान समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि विभाग में कर्मचारियों की कमी को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बच्चों को बेहतर सुविधाएं और गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जा सके। समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को विभाग के खाली पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बाबा साहब के विजन को साकार करने पर दिन-रात काम रही है, ताकि सभी दिल्लीवासियों को अच्छी और गुणवत्तायुक्त सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

Punjab Government’s educators take a page out of the Kejriwal Model; participate in Happiness Utsav in Delhi #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

*****

*Punjab Government’s educators take a page out of the Kejriwal Model; participate in Happiness Utsav in Delhi

*170 Punjab Government school teachers & educators visit Delhi government schools; take lessons on improving pedagogy

*Dy CM Manish Sisodia interacts with government school teachers of Punjab; motivates them to be the torchbearers of education revolution in Punjab

*Delhi Education Minister Manish Sisodia advises Punjab teachers to ‘think like education ministers themselves’ to help bring education revolution in Punjab

*If we want to see our nation develop then we need to study the role of educational institutions in the history of developed nations and design our policies accordingly- Dy CM Manish Sisodia

*We are implementing the entrepreneurship mindset curriculum now, but people of Punjab already have this mindset in them; they just need to inculcate this among students more meaningfully now- Dy CM Manish Sisodia

*Delhi and Punjab’s teachers can learn from each other to create world-class education model for both states: Dy CM Manish Sisodia

*Punjab’s teachers & educators will also be a part of the celebration of 4 years of “Happiness Curriculum” at the closing ceremony of Happiness Utsav on July 29

NEW DELHI:  28TH JULY, 2022

Over the past seven years, the government school education system in Delhi has undergone a major shift under the leadership of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal. Various education reforms implemented in Delhi Government Schools are now being discussed all over the world. A delegation of 170 government school teachers and educators of Punjab led by their SCERT Director visited Delhi Government Schools on Thursday to see the teaching-learning activities including Happiness Classes. They will attend the closing ceremony of Happiness Utsav on 29th July at Tyagraj stadium.

After their school visit, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia interacted with them and motivated them to be the torchbearers of the education revolution in Punjab. While interacting with the teachers, Shri Manish Sisodia said, “Whatever we do in the field of education today, our aim should be the upliftment of the nation. When we began working on education in Delhi, we used to have many interactions with the school teachers and they gave us ideas for development of the Delhi education system. Now, government school teachers of Punjab need to take this responsibility for their state and ‘think like education ministers’. This will help them move the wheel of change in the education system of Punjab.” 

He suggested the teachers to always be in touch with the Punjab Education Minister and keep sending him the suggestions for implementing various reforms. 

Shri Manish Sisodia further added that there are many countries like the UK, USA, Japan and Finland which are seen as inspiration all over the world. They all stand developed and tall today because of their strong education system. He said, “Over the years, there is one thing that has gone wrong in the education system here. We were always taught history of the nations with a political viewpoint, administrative viewpoint and entrepreneurial viewpoint but never with the viewpoint of education. We were never taught about the role of education in the history of any nation. If we want to see our nation developed then we need to study the role of educational institutions in the history of developed nations.” 

The Deputy Chief Minister further said that we are implementing the curriculum on entrepreneurship in Delhi government schools now to develop entrepreneurial mindset among children, but Punjab has a history of this mindset. Centuries back when there was no road or rail infrastructure they transported iron ore from Jharkhand and Chattisgarh, and made equipment in their factories in Punjab. Today Punjab just needs to inculcate this mindset more efficiently among students through education.

While further motivating them, Shri Manish Sisodia said, “Delhi government and its team studied the various education models across the world and created the Delhi Education Model. Delhi was not a cut and paste model neither would Punjab be. Teachers of Punjab need to work on state specific requirements and design their own education model for Punjab”. He added that this country will flourish only if education is the top priority of all the political parties. 

*Experience of Punjab Government School teachers* 

Punjab government school teachers were extremely happy with their visit to Delhi government schools. They visited 35 schools of Delhi government in small groups. During their visit they interacted with teachers and students and also attended the classes of Mindset Curricula. One of the teachers shared, “I was extremely impressed by the sense of ownership among teachers and students at Delhi government schools. They showed us around the school as if that was their own home. Students on the other hand were very proud of their school.” 

Another teacher added that the Happiness Curriculum and Entrepreneurship Mindset Curriculum are a revolution in the field of education. “I was amazed to see the confidence of students and their ability to speak up openly. They know what exactly they are being taught and how this education will help them in future, which means they are getting the right guidance. I would like to implement such practices of guidance and interaction in schools of Punjab too,” he said. 

It is to be noted that these teachers will also be a part of the celebration of 4 years of “Happiness Curriculum” at the closing ceremony of Happiness Utsav on July 29.

—————

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

****

*पंजाब सरकार के स्कूल के टीचर्स और एजुकेटर्स ने हैप्पीनेस उत्सव में भाग लेने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों का किया दौरा

*उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब सरकार के स्कूलों के शिक्षकों के साथ की बातचीत; उन्हें पंजाब में शिक्षा क्रांति का ध्वजवाहक बनने के लिए किया प्रेरित

*पंजाब सरकार के  स्कूलों के शिक्षकों को “शिक्षा मंत्री” की तरह सोचने की जरूरत; इससे उन्हें पंजाब में शिक्षा क्रांति लाने में मदद मिलेगी – उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

*भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें विकसित देशों के इतिहास में वहां के शिक्षण संस्थानों की भूमिका को स्टडी करने और उसके अनुसार अपनी नीतियां तैयार करने की जरुरत- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

*हम अभी एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम लेकर आए , लेकिन पंजाब के लोगों में पहले से ही है  यह माइंडसेट; उन्हें बस अब इसे और अधिक सार्थक रूप से स्टूडेंट्स के बीच डेवलप करने की जरुरत- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

*दिल्ली और पंजाब के टीचर्स दोनों राज्यों के शिक्षा मॉडल को वर्ल्ड-क्लास बनाने के लिए एक-दूसरे से सीख सकते हैं- शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

*पंजाब के टीचर्स व एजुकेटर्स भी 29 जुलाई को”हैप्पीनेस करिकुलम” के 4 साल का जश्न मनाने के लिए हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह का बनेंगे हिस्सा

28 जुलाई, नई दिल्ली

दिल्ली में पिछले सात सालों में मुख्यमंत्री श्री  अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकारी स्कूल की शिक्षा प्रणाली में एक बड़ा बदलाव आया है। पिछले 7 सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लागू किए गए विभिन्न शिक्षा सुधारों की चर्चा आज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है। गुरुवार को पंजाब सरकार के स्कूलों के 170 टीचर्स और एजुकेटर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने एससीईआरटी डायरेक्टर के नेतृत्व में गुरुवार को दिल्ली सरकार के स्कूलों का दौरा किया और हैप्पीनेस क्लास सहित विभिन्न टीचिंग-लर्निंग एक्टिविटीज को देखा। ये सभी 29 जुलाई को त्यागराज स्टेडियम में हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह में भी शामिल होंगे।

प्रतिनिधि मंडल के स्कूल विजिट के बाद गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री श्री  मनीष सिसोदिया ने कालकाजी स्थित वीर सावरकर सर्वोदय विद्यालय में मुलाकात की और उन्हें ध्वजवाहक के रूप में पंजाब की शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों के साथ बातचीत करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा, “आज हम शिक्षा के क्षेत्र में जो कुछ भी करते हैं, उसका उद्देश्य देश की तरक्की होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘जब दिल्ली में हमने शिक्षा पर काम करना शुरू किया, तो हमारी टीम ने स्कूलों में प्रमुखों और शिक्षकों के साथ लगातार बातचीत की। दिल्ली सरकार के स्कूलों में आए बदलाव और हमारे माइंडसेट करिकुलम हमारे स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के इनोवेटिव आइडियाज के कारण ही संभव हो सकें। 

श्री सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में हमारे स्कूल प्रमुख और शिक्षकों ने काम किया अब ठीक उसी तरह पंजाब सरकार के स्कूलों के टीचर्स  को एक “शिक्षा मंत्री” की तरह सोचने और पंजाब में शिक्षा क्रांति शुरू करने की जरुरत है। उन्होंने शिक्षकों को सुझाव दिया कि वे हमेशा पंजाब के शिक्षा मंत्री के संपर्क में रहें और उन्हें अपने इनोवेटिव आइडियाज भेजते रहें।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यूके, यूएसए, जापान और फिनलैंड जैसे कई देश हैं जो आज अपने मजबूत शिक्षा प्रणाली के काराव विकसित देशों की श्रेणी में है और पूरी दुनिया इनसे प्रेरणा लेती है| उन्होंने कहा कि हमें हमेशा इतिहास राजनीतिक के दृष्टिकोण से, प्रशासनिक दृष्टिकोण से, आर्थिक दृष्टिकोण से पढ़ाया जाता रहा लेकिन कभी भी इतिहास को शिक्षा के दृष्टिकोण से कभी नहीं पढ़ाया गया न ही इतिहास में ये पढ़ाया गया कि किसी भी देश के विकास में शिक्षा की क्या भूमिका रही| यदि हम अपने देश को विकसित देश के रूप में देखना चाहते हैं तो हमें विकसित देशों के इतिहास में वहां के शिक्षण संस्थानों की भूमिका को स्टडी करने की जरुरत है।”

श्री सिसोदिया ने कहा कि हम बच्चों में एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट विकसित करने के लिए अब दिल्ली के स्कूलों में एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम लागू कर रहे हैं, लेकिन पंजाब के लोगों में एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट बहुत पहले से ही है। वे उस समय में भी व्यापार करते थे जब सड़क और परिवहन आदि जैसी बुनियादी ढांचागत सुविधाएं नहीं थीं। वे झारखंड और छत्तीसगढ़ से लौह अयस्क ले जाते थे और पंजाब में अपने कारखानों में उपकरण बनाते थे। आज के दौर में भी पंजाब को बस शिक्षा के माध्यम से स्टूडेंट्स में ग्रोथ माइंडसेट को कुशलता से डेवलप करने की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि, “दिल्ली सरकार की टीम एजुकेशन ने दुनिया भर में शिक्षा के विभिन्न मॉडलों को स्टडी किया दिल्ली में शिक्षा की जमीनी जरूरतों को समझा और फिर दिल्ली का शिक्षा मॉडल तैयार किया किया। दिल्ली कट एंड पेस्ट मॉडल नहीं था और न ही पंजाब होगा। पंजाब के शिक्षकों को राज्य की विशिष्ट आवश्यकताओं पर काम करने और पंजाब के लिए अपने स्वयं के शिक्षा मॉडल को डिजाइन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह देश तभी समृद्ध होगा जब “शिक्षा” सभी राजनीतिक दलों की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

*कैसा रहा दिल्ली सरकार के स्कूलों में पंजाब सरकार के स्कूल के शिक्षकों का अनुभव

पंजाब सरकार के स्कूल के शिक्षक दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अपने दौरे से बेहद खुश थे। उन्होंने छोटे समूहों में दिल्ली सरकार के 35 स्कूलों का दौरा किया। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने शिक्षकों और छात्रों के साथ बातचीत की और माइंडसेट पाठ्यक्रम की कक्षाओं में भी भाग लिया। शिक्षकों में से एक ने साझा किया, “मैं दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों के बीच स्कूल को लेकर  ओनरशिप की जो भावना है उस से बेहद प्रभावित हुआ। दिल्ली के स्कूल के टीचर्स ने हमें अपना स्कूल ऐसे दिखाया जैसे यह उनका अपना घर हो। दूसरी ओर यहां छात्रों को भी अपने स्कूल पर बहुत गर्व है।”

एक अन्य शिक्षक ने कहा कि हैप्पीनेस करिकुलम और एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति है। “मैं छात्रों के आत्मविश्वास और उनकी खुलकर बात करने की क्षमता को देखकर चकित रह गया। वे जानते हैं कि वास्तव में उन्हें क्या सिखाया जा रहा है और यह शिक्षा भविष्य में उनकी मदद कैसे करेगी क्योंकि उन्हें सही मार्गदर्शन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि “मैं पंजाब के स्कूलों में भी गाइडेंस और बातचीत की ऐसी प्रथाओं को शुरू करना चाहूँगा|”

उल्लेखनीय है कि पंजाब से आया ये प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को “हैप्पीनेस करिकुलम” के 4 साल पूरे होने के जश्न के रूप में त्यागराज स्टेडियम में हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह का हिस्सा भी बनेंगे।

****

Kejriwal Government working on a war footing to implement the schemes announced in “Rozgaar Budget”; Dy CM #AAPatWork #DelhiGovernance

OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

***

*Kejriwal Government working on a war footing to implement the schemes announced in “Rozgaar Budget”; Dy CM Manish Sisodia holds chairs high-level review meeting

*Through the schemes announced under “Rozgaar Budget”, Kejriwal Government’s aim is to boost the economy of the national capital and create 20 lakh  job opportunities in the next 5 years: Dy CM Manish Sisodia

*Individual action plan is being prepared for each of the 5 retail markets that have been chosen for redevelopment; this work by Kejriwal Government will be done in a phased manner: Dy CM Manish Sisodia

*Kejriwal Government will hold a design competition for redevelopment of food hubs in Delhi; best design will be chosen for these food hubs

NEW DELHI  27TH JULY, 2022

The Kejriwal Government is working on a war footing for the successful implementation of the schemes announced in “Rozgaar Budget” to give a boost to the economy of Delhi and creating 20 lakh employment opportunities in next five years. In this direction, on Wednesday, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia reviewed the progress of various ongoing projects related to Delhi Shopping Festival, redevelopment of retail markets, development of food hubs of Delhi and food truck policy.

While reviewing the projects, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia said, “Several meetings have been conducted with the stakeholders to understand the needs of the markets. Work on each of the schemes announced in the “Rozgaar Budget” is going on in a phased manner. These projects will be a major catalyst for Delhi’s economy.” He said that through redevelopment of retail markets and food hubs, we aim to give global recognition to iconic markets of Delhi. Also, through the Delhi Shopping Festival, we want to provide a world-class shopping experience to the people of Delhi and the country. The government is working on a war footing to complete all these projects.”

The government is working to give a new look to the iconic retail markets of Delhi. Five markets- Kamla Nagar, Khari Baoli, Lajpat Nagar, Sarojini Nagar and Kirti Nagar have been selected for the first phase of the redevelopment. In the meeting, the officials said that, keeping in mind the requirements of the five markets selected for redevelopment, an action plan is being prepared for each of them and the work of redevelopment of these markets will be done in a phased manner accordingly. 

The Delhi government is also working on the redevelopment of Delhi’s iconic food markets. In this direction, Chief Minister Shri Arvind Kejriwal had announced the makeover of Majnu Ka Tila and Chandni Chowk as food hubs for the first phase of redevelopment. During the review meeting on Wednesday, the officials informed the Deputy Chief Minister that at present the basic and physical needs of these two markets are being identified, after which a design competition will be organised in the coming days for the redevelopment of these two markets. Post selection of the best design, the re-development work of these food hubs will start.

In order to further strengthen the night economy of Delhi and to provide better nightlife to the citizens, the Delhi Government is soon going to come up with Delhi’s first food truck policy. In this direction, the officials said that for the Delhi Food Truck Policy, the government has studied the food truck model of US and European cities and accordingly this policy will be adopted in Delhi also keeping in mind the food safety and hygiene. At present, the concerned agencies of the government are identifying the places to set up food truck hubs at various places in Delhi.

During the meeting, the Deputy Chief Minister also reviewed the “Delhi Shopping Festival” which is scheduled to be held from January 28- February 26, 2023. The key components of this month-long festival are unlimited shopping, entertainment and food. People from all over the world will be invited to experience the culture and heritage of Delhi during this time. This annual festival is expected to increase the number of tourists including domestic and foreign, which will benefit hotels, restaurants, and other businesses in a big way. It will have an impact on the lives of more than 10 lakh people employed in these sectors and will give a major boost to Delhi’s economy. During the review, the officials said that all the concerned agencies are working diligently on decking up Delhi and coordinating with various markets for this festival.

——

उपमुख्यमंत्री कार्यालय

एनसीटी,दिल्ली सरकार

****

*रोजगार बजट में शामिल योजनाओं को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है केजरीवाल सरकार, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की समीक्षा बैठक

*रोजगार बजट के अंतर्गत आने वाले सभी प्रोजेक्ट्स के माध्यम से हमारा फोकस शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ-साथ अगले 5 सालों में रोजगार के 20 लाख नए अवसर सृजित करना- वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया

*पुनर्विकास के लिए चयनित 5 रिटेल बाजारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उसके लिए तैयार किया जा रहा है प्लान ,चरणबद्ध तरीके से इन बाजारों के पुनर्विकास का किया जाएगा काम- वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया

*डिज़ाइन प्रतियोगिता के साथ फ़ूड हबों के पुनर्विकास के लिए किया जाएगा सबसे शानदार डिज़ाइन का चयन, डिज़ाइन को चयनित कर इन फ़ूड हबों के रि-डेवलपमेंट का काम जल्द कर दिया जाएगा शुरू

27 जुलाई, नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और 20 लाख रोजगार के अवसर तैयार करने के अपने विज़न के साथ ‘रोजगार बजट’ में शामिल योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है| इस दिशा में बुधवार को उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने  संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल, रिटेल मार्केटों के पुनर्विकास, दिल्ली के फ़ूड हबों का विकास व फ़ूड ट्रक पॉलिसी संबंधी चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के प्रगति की समीक्षा की और सभी एजेंसीज को समय रहते सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के निर्देश दिए|

इस मौके पर वित्तमंत्री श्री  मनीष सिसोदिया ने कहा कि रोजगार बजट के अंतर्गत आने वाले इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से हमारा फोकस शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ-साथ नए रोजगार सृजित करना है| उन्होंने कहा कि रिटेल बाज़ारों व फ़ूड हबों के पुनर्विकास के माध्यम से हमारा उद्देश्य इन मार्केटों को वैश्विक पहचान देना है| साथ ही दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल के द्वारा हम दिल्ली व देश के लोगों को शॉपिंग का विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करना चाहते है| सरकार इन सभी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है| 

सरकार दिल्ली के प्रतिष्ठित रिटेल बाजरों को नया रूप देने के काम कर रही है, इसके लिए कई बार मार्केट एसोसिएशन सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक  की गई व उसके पश्चात पहले फेज के लिए 5 बाजारों का चयन किया गया| बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में पुनर्विकास के लिए चयनित 5 बाजारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है व चरणबद्ध तरीके से इन बाजारों के पुनर्विकास का काम किया जाएगा| 

दिल्ली सरकार दिल्ली के आइकोनिक फ़ूड मार्केटों के पुनर्विकास पर भी काम कर रही है| इस दिशा में मुख्यमंत्री श्री  अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले सप्ताह पुनर्विकास के पहले चरण के लिए मजनूं का टीला व चांदनी चौक को फ़ूड हब के रूप में विकसित करने की घोषणा की| बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि फ़िलहाल में इन दोनों मार्केटों की बुनियादी व भौतिक जरूरतों की पहचान की जा रही है इसके बाद इन दोनों मार्केटों के पुनर्विकास के लिए आने वाले दिनों में एक डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद सबसे बेहतरीन डिज़ाइन को चयनित कर इन फ़ूड हबों के रि-डेवलपमेंट का काम शुरू कर दिया जाएगा| 

दिल्ली की रात्रि की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने व नागरिकों को बेहतर नाईटलाइफ देने की दिशा में दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली की पहली फ़ूड ट्रक पॉलिसी लेकर आने वाली है| इस दिशा में अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली फ़ूड ट्रक पॉलिसी के लिए सरकार ने अमेरिका व यूरोपियन शहरों के फ़ूड ट्रक मॉडल को स्टडी किया है और उसके अनुरूप दिल्ली में भी फ़ूड सेफ्टी व हाइजीन का ध्यान रखते हुए इस पॉलिसी को अपनाया जाएगा| अभी वर्तमान में दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर फ़ूड ट्रक की शुरूआत करने के लिए सरकार की संबंधित एजेंसी जगहों को चिन्हित कर रही है| 

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने बहुचर्चित दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल के प्रगति की भी समीक्षा की| 28 जनवरी से 26 फरवरी 2023 तक चलने वाले विश्वस्तरीय “दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल” के तहत दिल्ली के लोगों और दिल्ली की संस्कृति का अनुभव करने के साथ-साथ शॉपिंग करने के लिए देश और दुनिया भर के लोगों को निमंत्रित किया जाएगा। पूरे फेस्टिवल के दौरान लोगों को शॉपिंग के लिए आकर्षक ऑफर व डिस्काउंट दिया जाएगा| शोप्पिन्फ़ फेस्टिवल से घरेलू और विदेशी सहित भारी संख्या में पर्यटकों आकर्षित होंगे| जिससे होटल, रेस्तरां और अन्य व्यवसायों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। इससे इन क्षेत्रों में कार्यरत 10 लाख से अधिक लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा। समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल के लिए सभी संबंधित एजेंसियां शहर के सौन्दर्यकरण करने और विभिन्न बाजारों से समन्वय स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही हैं|

*****

CM inaugurates 7 best-in-class EV charging stations across Delhi #AAPatWork #Sustainability

OFFICE OF THE CHIEF MINISTER

GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

****

*CM Arvind Kejriwal inaugurates 7 best-in-class EV charging stations across Delhi; Delhi’s already boasts a tally of over 2,000 charging points

*New charging stations developed at DTC’s Rajghat, IP Estate, Kalkaji, Nehru Place, Mehrauli, Dwarka Sector-2 & Dwarka Sector-8 bus depots; will be open for all EV owners with low-cost slow & fast charging setups

*Delhiites have started adopting electric vehicles now; Delhi is rapidly emerging as the EV Capital of India: CM Arvind Kejriwal

*Rs 3 per unit tariff fixed for slow chargers while Rs 10 per unit for fast chargers: CM Arvind Kejriwal

*With the help of One Delhi App, EV owners will be able to locate and track queues at EV charging stations around them: CM Arvind Kejriwal

*60,846 electric vehicles have been bought in Delhi since the implementation of the Delhi EV Policy in 2020: CM Arvind Kejriwal

*We did not expect such an overwhelming response when we had made the EV Policy in 2020: CM Arvind Kejriwal

*25,809 EVs were bought last year while 28,848 EVs have already been bought in the last 7 months: CM Arvind Kejriwal

*Two-wheeler EVs are attracting the most number of buyers, there has been a 57% jump in the sales of electric two wheelers since last year: CM Arvind Kejriwal

*EVs have contributed to 9.3% of all vehicles bought in Delhi in 2022: CM Arvind Kejriwal

*Delhi Government has already launched over 150 electric buses, by the end of 2023, another two thousand buses will be there in our fleet: CM Arvind Kejriwal

NEW DELHI: 27TH JULY 2022

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal inaugurated 7 EV charging stations across Delhi, adding more charging points to Delhi’s tally of over 2,000. Equipped with the most advanced facilities, the stations have been termed best-in-class. The new charging stations have been developed at DTC’s Rajghat, IP Estate, Kalkaji, Nehru Place, Mehrauli, Dwarka Sector-2 & Dwarka Sector-8 bus depots. They will be open for all EV owners with low-cost slow & fast charging setups. CM Shri Arvind Kejriwal said, “Delhiites have started adopting electric vehicles now; Delhi is rapidly emerging as the EV Capital of India. Rs 3 per unit tariff fixed for slow chargers while Rs 10 per unit for fast chargers. With the help of One Delhi App, EV owners will be able to locate and track queues at EV charging stations around them. 60,846 electric vehicles have been bought in Delhi since the implementation of the Delhi EV Policy in 2020. We did not expect such an overwhelming response when we had made the EV Policy in 2020. 25,809 EVs were bought last year while 28,848 EVs have already been bought in the last 7 months. Two-wheeler EVs are attracting the most number of buyers, there has been a 57% jump in the sales of electric two wheelers since last year. EVs have contributed to 9.3% of all vehicles bought in Delhi in 2022. Delhi Government has already launched over 150 electric buses, by the end of 2023, another two thousand buses will be there in our fleet.”

CM Shri Arvind Kejriwal inaugurated electric charging stations across 7 bus depots in Delhi. The CM dedicated these charging stations to the public at an event held at the Rajghat Depot, from where he virtually inaugurated charging stations at the rest of the depots. Notably, these charging stations would be open to use for all the citizens of Delhi and would offer low-cost EV charging. The citizens will be able to locate EV charging stations and track queues through the One Delhi app developed by the government. 

At the inauguration ceremony, the CM inspected the entire charging station facility and went ahead to charge an EV himself. By his side, Transport Minister Shri Kailash Gahlot, carefully explained the functioning of the whole process and briefed the CM of how a citizen would benefit from the charging station. Dialogue and Development Commission Vice Chairperson Shri Jasmine Shah was also present on the occasion besides senior officials of the government. 

CM Shri Arvind Kejriwal expressed happiness on inauguration of charging stations and enlisted the points indicating towards the success of Electric Vehicle Policy of his government.  He said, “I am delighted to share that we are inaugurating charging stations for electric vehicles at 7 depots in Delhi. I was briefed about the working of these charging stations to charge the electric vehicle. In 2020, we implemented Electric Vehicle Policy in Delhi and at that time, we were not expecting such a huge response which we have received. In the past 2 years, 60,846 electric vehicles have been purchased in Delhi. Last year, 25,809 were purchased and this year, only seven months have passed and yet 29,845 vehicles have been sold already. This means that there has been an increase of 115% and we’re anticipating that this will further increase by the end of the year. People of Delhi have started to accept electric vehicles as a mode of transportation. Once the people accept anything, cultural change sets in as they are replacing their older vehicles with electric vehicles.”

The CM gave information on services which will be provided at the charging stations for the knowledge of the citizens. He said, “Out of all the vehicles purchased in 2022, 9.3% were electric vehicles. Mostly, these vehicles are two-wheelers as there has been an increase of 57% in the purchase of two-wheeler electric vehicles. We have already purchased 150 electric buses and we will procure 2 thousand more such buses by the end of 2023. Today, 7 charging stations are being inaugurated in DTC bus depots. Already, 2 thousand charging points are operational in Delhi. The charging stations we have inaugurated today are an addition to that infrastructure. These charging stations have two types of facilities: fast charging and slow charging. The tariff for slow charging is Rs 3 per unit and for fast charging, it is Rs 10 per unit.” 

He mentioned the One Delhi App which is coming handy for the Delhiites in finding a charging station. He continued, “We have developed the One Delhi app which will display nearby charging stations in case you need to charge your vehicle. I request every electric vehicle owner to download this App. The App also displays which charging station is fully occupied and which charging station can accommodate a user at any point of time. The App is very efficient and people are benefiting from its services.” 

CM Shri Arvind Kejriwal showed optimism in progressive change which is about to come with rapid increase in usage of electric vehicles and took pride in saying that Delhi is leading this change. He added, “The charging station at which we are present is first-of-its-kind in the country. It is a modern charging station with all the facilities. Delhi is becoming the EV capital of the country. The growth in purchase of electric vehicles in Delhi is the highest in the country.  We have already surpassed the target for this year as people are buying the vehicles in a huge number. We will receive 75 electric buses next month. Impact of switching to electric vehicles will be huge in the near future.” 

At the same time, Transport Minister Shri Kailash Gahlot stated, “Under the leadership of CM Shri Arvind Kejriwal, Delhi has achieved two new milestones today, first, launching of EV charging facilities at our Bus depots. Second, providing EV charging for its e-2W, e-3W and Electric auto owners at a price of less than Rs 3 per unit from the slow chargers, which is the lowest available price in India as against average price of Rs 10 per unit. The step will make EV charging more convenient and affordable for the citizens of Delhi.”

*60,846 electric vehicles bought in Delhi after EV policy implementation*

The Delhi Electric Vehicle Policy came into force on 7 August 2020. Delhi is about to complete two years of the implementation of the EV policy and in these two years, about 60,846 electric vehicles have been sold in Delhi. This includes bus – 281 (0.5 percent), e-rickshaw – 20819 (34.2 percent), e-rickshaw with cart – 6283 (10.3 percent), goods carrier – 20, motor cycle/scooter – 25346 (41.7), motor cycle/scooter with side car – 8, moped – 3, motor cab – 1726 (2.8), motor car – 3215 (5.3), three wheeler goods carrier – 2850 (4.7), three wheeler passenger vehicle – 293 (0.5), adapted vehicle – one and motorised cycle – one. In this way, a total of 60,846 electric vehicles are running on the roads in Delhi so far.

*Delhi offers cheapest EV charging*

DTC and CESL have entered into an agreement to provide charging facilities for EV vehicles to the people at DTC depots. The Delhi Government has set up charging for EV vehicles at seven DTC depots (Rajghat, IP Estate, Kalkaji, Nehru Place, Mehrauli, Dwarka Sector-2 and Dwarka Sector-8). Also, the government will provide infrastructure for EV charging at all bus depots wherever it is convenient. Here one will be able to charge their EV vehicles with a slow charger (AC-001) by paying less than Rs 3 per unit, while the charging fee is not less than Rs 10 per unit anywhere in the country except Delhi.

*115 percent increase in sales of EV vehicles in the current year*

According to the Transport Department, there has been an increase in the sale of electric vehicles in Delhi from the year 2022. In the year 2022, the sales of EV vehicles have registered a growth of about 115 percent. So far this year, 29848 EV vehicles have been bought in Delhi. Whereas a total of 25809 electric vehicles were sold in 2021. EV sales accounted for 9.3 per cent of the total vehicles sold so far in the year 2022. A total of 3,18,760 vehicles have been sold in Delhi in the year 2022, of which 29848 are electric vehicles. If we talk at the state level, then the share of EV vehicles in the total vehicle sales is 7.5 percent in Assam, 5.7 percent in Karnataka, 4.9 percent in Maharashtra, 4.3 percent in UP and 4.2 percent in Gujarat. In the year 2022, the share of electric two wheelers in Delhi is 57 per cent of the total EVs sold. Similarly, electric four wheelers account for 9 per cent of the total electric vehicles sold. Delhi is now moving towards becoming a hot market for two wheeler and four wheeler electric vehicles. EV vehicles accounted for around 12.5 per cent of the total vehicles sold in Delhi in March 2022. This achievement of sales of EV vehicles is the highest compared to any other state in the country.

*500 charging points and battery swapping stations to be set up in Delhi in next three months*

The Delhi Government has also inducted electric buses into its fleet of public transport. At present, there are more than 150 electric buses running in Delhi and by the end of 2023, two thousand more electric buses will be added. To promote the purchase and usage of electric vehicles, the Delhi Government is also increasing the charging points. At present there are around 2000 charging points and battery swapping points in Delhi. At the same time, 500 charging points have been installed so far under the single window facility. In addition, the public charging infrastructure is being further upgraded for the convenience of EV vehicle owners. For this, 100 charging stations will be built in the next three months to cover every corner of Delhi. T in which 500 charging points and battery swapping stations will be set up.

— —

CM Shri Arvind Kejriwal also shared the information about a new proposal with a blueprint of curbing the phenomenon of stubble burning. He said, “The Punjab Government has sent a proposal to the Air Quality Commission as per which the farmers will be provided a cash incentive of Rs 2.5 thousands per acre for not burning their paddy stubble. They are free to use technology of their choice. The Punjab Government has proposed that it will give Rs 500, Delhi Government will give Rs 500 and the Central Government can give Rs 1.5 thousand. Whenever the Air Quality Commission will take decision, the Delhi Government will implement the same. We are ready to do everything possible to protect the environment as we are committed to provide a healthy environment to the people of Delhi.”

——

मुख्यमंत्री कार्यालय,

एनसीटी, दिल्ली सरकार।

————–

*सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सभी सुविधाओं से लैस देश के पहले सात ईवी चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन, दो हजार चार्जिंग प्वाइंट्स पहले से मौजूद

*- डीटीसी के राजघाट, आईपी एस्टेट, कालकाजी, नेहरू प्लेस, महरौली, द्वारका सेक्टर-2 और द्वारका सेक्टर-8 डिपो में चालू हुआ ईवी चार्जिंग स्टेशन

*- दिल्लीवालों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपनाना शुरू कर दिया है, दिल्ली बड़ी तेज़ी से देश की ईवी कैपिटल बन रही है- अरविंद केजरीवाल

*- स्लो चार्जिंग पर तीन रुपए प्रति यूनिट और फास्ट चार्जिंग पर 10 रुपए प्रति यूनिट शुल्क लिया जाएगा- अरविंद केजरीवाल

*- एक एप भी बनाया गया है, इसकी मदद से लोगों को अपने आसपास स्थित ईवी चार्जिंग स्टेशन को तलाशने में मदद मिलेगी- अरविंद केजरीवाल

*- इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पॉलिसी लागू होने के बाद पिछले दो साल में दिल्ली में 60846 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा चुके हैं- अरविंद केजरीवाल

*- 2020 में जब हम लोगों ने ईवी पॉलिसी बनाई थी, तब हमें उम्मीद नहीं थी कि इतना जबरदस्त रिस्पॉस मिलेगा- अरविंद केजरीवाल

*- पिछले साल 25809 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए थे और इस साल बीते सात महीने में ही 29848 ईवी खरीदे जा चुके हैं- अरविंद केजरीवाल

*- सबसे ज्यादा दो पहिया ईवी खरीदे जा रहे हैं, पिछले साल के मुकाबले इस साल दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में 57 फीसद की वृद्धि हुई- अरविंद केजरीवाल

*- 2022 में दिल्ली में कुल खरीदे गए वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 9.3 फीसद रही है- अरविंद केजरीवाल

*- हम लोग पहले ही 150 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें खरीद चुके हैं और 2023 के अंत के दो हजार इलेक्ट्रिक बसें और आ जाएंगी- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 27 जुलाई, 2022

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में सभी सुविधाओं से लैस देश के पहले सात ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। यह चार्जिंग स्टेशन डीटीसी के राजघाट डिपो के अलावा आईपी एस्टेट, कालकाजी, नेहरू प्लेस, महरौली, द्वारका सेक्टर-2 और द्वारका सेक्टर-8 में चालू किए गए हैं, जबकि पहले से ही दो हजार चार्जिंग प्वाइंट्स चालू हैं। राजघाट डिपो में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवालों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपनाना शुरू कर दिया है। दिल्ली बड़ी तेज़ी से देश की ईवी कैपिटल बन रही है। उन्होंने कहा कि स्लो चार्जिंग पर तीन रुपए और फास्ट चार्जिंग पर 10 रुपए प्रति यूनिट शुल्क लिया जाएगा। लोगों की सहूलियत के लिए एक एप भी बनाया गया है। इसकी मदद से लोगों को अपने आसपास स्थित चार्जिंग स्टेशन को तलाशने में मदद मिलेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले दो साल में दिल्ली में 60846 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा चुके हैं। 2020 में जब हम लोगों ने ईवी पॉलिसी बनाई थी, तब हमें उम्मीद नहीं थी कि इतना जबरदस्त रिस्पॉस मिलेगा। पिछले साल 25809 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए थे, जबकि इस साल बीते सात महीने में ही 29848 ईवी खरीदे जा चुके हैं। 

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने ‘‘स्वीच दिल्ली’’ अभियान के अंतर्गत आज राजघाट बस डिपो से दिल्ली में स्थित डीटीसी के सात डिपो के अंदर स्थापित चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया। यह चार्जिंग स्टेशन राजघाट के अलावा आईपी एस्टेट, कालकाजी, नेहरू प्लेस, महरौली, द्वारका सेक्टर-2 और द्वारका सेक्टर-8 में स्थापित किए गए हैं। इसमें तीन तरह से चार्जिंग शामिल हैं। जिसमें भारत एसी001, भारत डीसी001 और फास्ट कंबो चार्जिंग स्टेशन हैं। तीनों चार्जिंग स्टेशन के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं, जहां दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज किए जा सकेंगे। इस दौरान सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल को परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने चार्जिंग स्टेशनों की विशेषताओं और तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ईवी वाहन कैसे चार्ज होते हैं और एक ईवी चार्ज होने में कितना समय लेता है। साथ ही, परिवहन मंत्री श्री  कैलाश गहलोत ने सीएम श्री  अरविंद केजरीवाल को एक इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करके दिखाया। इस अवसर पर दिल्ली डीडीसी के उपाध्यक्ष श्री  जैस्मीन शाह और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

*अब लोग धीरे-धीरे अपने पुराने वाहनों को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली में डीटीसी के सात डिपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जा रहे हैं। इनमें से एक चार्जिंग स्टेशन राजघाट डिपो है। हम सब ने यह देखा कि किस तरह से चार्जिंग स्टेशन काम करते हैं और किस तरह यहां इलेक्ट्रिक वाहन यहां चार्ज हो पाएंगे। हम लोगों ने 2020 में दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पॉलिसी बनाई थी। जब हमने पॉलिसी बनाई थी, तब हमें उम्मीद नहीं थी कि हम लोगों को इतना जबरदस्त रिस्पॉस मिलेगा। पिछले दो साल में 60846 इलेक्ट्रिक वाहन दिल्ली में खरीदे जा चुके हैं। पिछले साल 25809 ईवी वाहन खरीदे गए थे और इस साल अभी सात महीने ही हुए और इन सात महीनों में 29848 वाहन खरीदे गए हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 115 फीसद की वृद्धि हुई है। साल के अंत तक और ज्यादा वृद्धि हो जाएगी। दिल्ली के लोगों ने अब इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना शुरू कर दिया है। एक बार जब जनता अपनाना शुरू कर देती है, तो उसके बाद अपने आप बदलाव आना शुरू हो जाता है। अब लोग धीरे-धीरे अपने पुराने वाहनों को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं।

*पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पहले से ईवी के लिए दो हजार चार्जिंग प्वाइंट चालू हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2022 में दिल्ली में जितने वाहन खरीदे गए हैं, उनमें 9.3 फीसद इलेक्ट्रिक वाहन थे। इसमें सबसे ज्यादा दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में 57 फीसद की वृद्धि हुई है। जैसा कि सभी जानते हैं कि हम लोग करीब 150 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें भी खरीद चुके हैं और अगले हफ्ते 75 इलेक्ट्रिक बसे ंऔर आ रही हैं। इसके अलावा, 2023 के अंत के दो हजार और इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में आ जाएंगी। आज यह डीटीसी के सात डिपो के अंदर चार्जिंग स्टेशन शुरू हो रहे हैं। पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पहले ही दो हजार ईवी चार्जिंग प्वाइंट चालू हैं। इसके अलावा, इसके अलावा आज यह सात चार्जिंग स्टेशन शुरू हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमने देखा कि एक फास्ट चार्जिंग और एक स्लो चार्जिंग है। स्लो चार्जिंग पर तीन रुपए प्रति यूनिट चार्जिंग शुल्क लिया जाएगा और फास्ट चार्जिंग पर 10 रुपए प्रति यूनिट शुल्क लिया जाएगा। 

*दिल्ली अब इलेक्ट्रिक वाहनों की राजधानी बनती जा रही है- अरविंद केजरीवाल

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों की सुविधा के लिए एक एप भी बनाया गया है। अगर आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन है, तो आप वो एप डाउनलोड कर लें। अगर आपको अचानक ईवी को चार्ज करने की जरूरत है, तो पूरी दिल्ली में आपके आसपास जो चार्जिंग स्टेशन होगा, एप बता देगा। एप पर यह भी दिखेगा कि किस चार्जिंग स्टेशन पर अभी गाड़ियां चार्ज हो रही हैं और कौन सा स्टेशन अभी खाली है। यह एप बहुत ही अच्छा है और जनता को इससे सुविधा हो रही है। मैं समझता हूं कि पूरे देश में दिल्ली में इस किस्म का पहला चार्जिंग स्टेशन है। इतनी सारी सुविधाओं से लैस और इतना मॉडर्न चार्जिंग स्टेशन देश में और कहीं नहीं हैं। अब एक तरह से दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहनों की राजधानी बनती जा रही है। जो मैंने आंकडे दिए कि पिछले एक साल में दिल्ली में भारी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए हैं। पूरे देश में, दिल्ली में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए हैं। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितना हमने उम्मीद की थी, उससे कहीं ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं। अगर दिल्ली में कुल वाहनों में करीब 68 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या ज्यादा नहीं है। यह संख्या अभी कम है। लेकिन नई तकनीक है, नए वाहन हैं। लोग इसको बहुत तेजी से अपनाते जा रहे हैं। मैं समझता हूं कि आने वाले समय के अंदर इसका प्रभाव काफी ज्यादा होगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ दिल्लीवालों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपनाना शुरू कर दिया है। पिछले 2 साल में देश में सबसे ज्यादा 60,846 ईवी दिल्ली में बिके। आज देश में अपनी तरह के पहले सात चार्जिंग स्टेशन शुरू हुए। 2000 चार्जिंग प्वाइंट ्स पहले से हैं। दिल्ली बड़ी तेज़ी से देश की ईवी कैपिटल बन रही है।’’

*लोग अब स्लो चार्जर से तीन रुपए प्रति यूनिट कीमत देकर अपने ईवी को चार्ज कर सकेंगे, जो भारत में सबसे कम कीमत है- कैलाश गहलोत*

दिल्ली के परिवहन मंत्री श्री कैलाश गहलोत का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुआई में दिल्ली ने आज दो नई उपलब्धि हासिल की है। पहला, आज से हमारे बस डिपो के अंदर ईवी चार्जिंग की सुविधाएं शुरू हो रही है और दूसरा, दिल्ली में दो पहिया व तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रिक ऑटो मालिकों के लिए स्लो चार्जर से 3 रुपए प्रति यूनिट से कम कीमत पर ईवी चार्जिंग की सुविधा दी जा रही है, जो भारत में सबसे कम कीमत है। देश के अन्य राज्यों में औसतन 10 रुपए प्रति यूनिट की दर से ईवी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है। दिल्ली सरकार का यह कदम दिल्ली के लोगों के लिए ईवी चार्जिंग को अधिक सुविधाजनक और किफायती बना देगा।

*ईवी पॉलिसी आने के बाद दिल्ली में खरीदे गए 60,846 इलेक्ट्रिक वाहन*

दिल्ली में 7 अगस्त 2020 को दिल्ली ईलेक्ट्रिक व्हीकल्स पॉलिसी लागू हुई थी। दिल्ली में ईवी पॉलिसी को लागू हुए दो वर्ष पूरे होने वाले हैं और इन दो वर्षों में दिल्ली में करीब 60,846 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है। इसमें बस 281 (0.5 फीसद), ई-रिक्शा 20819 (34.2 फीसद), कार्ट के साथ ई-रिक्शा 6283 (10.3 फीसद), माल वाहक 20, मोटर साइकिल/स्कूटर 25346 (41.7), साइड कार के साथ मोटर साइकिल/ स्कूटर 8, मोपेड 3, मोटर कैब 1726 (2.8), मोटर कार 3215 (5.3), तीन पहिया माल वाहक 2850 (4.7), तीन पहिया सवारी वाहन 293 (0.5), अनुकूलित वाहन एक और मोटराइज्ड साइकिल एक शामिल हैं। इस तरह दिल्ली में अभी तक कुल 60,846 इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

*दिल्ली देश का इकलौता राज्य, जहां सबसे कम कीमत देकर कर सकेंगे ईवी को चार्ज*

डीटीसी डिपो में लोगों को ईवी वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए डीटीसी और सीईएसएल ने समझौता किया है। दिल्ली सरकार ने सात डीटीसी डिपो (राजघाट, आईपी एस्टेट, कालकाजी, नेहरू प्लेस, महरौली, द्वारका सेक्टर-2 और द्वारका सेक्टर-8) ईवी वाहनों के लिए चार्जिंग स्थापित की है। साथ ही, सरकार उन सभी बस डिपो पर, जहां सुविधाजनक होगा, वहां ईवी चार्जिंग के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज सात डीटीसी डिपो में इलेक्ट्रिक ऑटो सहित दो पहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधाओं का उद्घाटन किया। यहां कोई भी अपने ईवी वाहनों को स्लो चार्जर (एसी-001) से 3 रुपए प्रति यूनिट से कम शुल्क देकर चार्ज कर सकेगा, जबकि दिल्ली के अलावा देश भर में कहीं भी चार्जिंग शुल्क 10 रुपए प्रति यूनिट कम नहीं है।

*मौजूदा वर्ष में ईवी वाहनों की बिक्री में 115 फीसद की आई तेजी*

परिवहन विभाग का कहना है कि वर्ष 2022 से दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2022 में ईवी वाहनों की बिक्री में करीब 115 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। इस साल अब तक 29848 ईवी वाहनों की खरीद हुई है। जबकि 2021 में कुल 25809 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थी। वर्ष 2022 में अब तक कुल बिकने वाले वाहनों में ईवी की बिक्री का योगदान 9.3 फीसद रहा है। वर्ष 2022 में दिल्ली में कुल 3,18,760 वाहनों की बिक्री हुई है, जिसमें 29848 इलेक्ट्रिक वाहन हैं। अगर हम राज्य स्तर पर बात करें, तो कुल बिक्री के वाहनों में ईवी वाहनों की हिस्सेदारी असम में 7.5 फीसद, कर्नाटक में 5.7 फीसद, महाराष्ट्र में 4.9 फीसद, यूपी में 4.3 फीसद और गुजरात में 4.2 फीसद रही है। वर्ष 2022 में, दिल्ली में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की हिस्सेदारी कुल बेचे गए ईवी का 57 फीसद है। इसी तरह, बेचे गए कुल इलेक्ट्रिक वाहन में इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों की हिस्सेदारी 9 फीसद है। दिल्ली अब दो पहिया और चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मार्च 2022 में दिल्ली में कुल बिक्री के वाहनों में ईवी वाहनों की हिस्सेदारी करीब 12.5 प्रतिशत रही है। ईवी वाहनों की बिक्री की यह उपलब्धि देश के किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे अधिक है।

*दिल्ली में अगले तीन महीने में 500 चार्जिंग प्वाइंट और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन होंगे स्थापित*

दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन में भी इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया है। अभी दिल्ली में 150 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं और 2023 के अंत तक दो हजार और इलेक्ट्रिक बसें जुड़ जाएंगी। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार चार्जिंग प्वाइंट को भी बढ़ा रही है। अभी दिल्ली में करीब 2000 चार्जिंग पॉइंट और बैटरी स्वैपिंग पॉइंट हैं। वहीं, सिंगल विंडो सुविधा के तहत अब तक 500 चार्जिंग प्वाइंट लगाए हैं। इसके अलावा, ईवी वाहन मालिकों की सुविधा के लिए सार्वजनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को और बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली के हर कोने में अगले तीन महीने में 100 चार्जिंग स्टेशन बनने हैं, जिसमें 500 चार्जिंग प्वाइंट और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

*पंजाब सरकार ने पराली न जलाने के लिए किसानों को 2500 रुपए प्रति एकड़ देने का प्रस्ताव एयर क्वालिटी कमीशन को भेजा है- अरविंद केजरीवाल*

मीडिया के एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार ने एयर क्वालिटी कमीशन को एक प्रस्ताव भेजा है। उस प्रस्ताव के मुताबिक, 2500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को अपनी पराली न जलाने के लिए कैस इंसेंटिव देने की बात कही गई है कि हम किसान को 2500 रुपए दे दें। इसके बाद किसान जो भी तकनीक इस्तेमाल करे और पराली न जलाए। पंजाब सरकार ने प्रस्ताव रखा है कि 500 रुपए पंजाब सरकार और 500 रुपए दिल्ली सरकार दे दे। बाकी के 1500 रुपए केंद्र सरकार दे दे। एयर क्वालिटी कमीशन इस पर जब भी निर्णय ले। दिल्ली सरकार को प्रदूषण कम करने के लिए जो भी करना पड़ेगा, वो करेगी।